कैसे किसी को ढूँढें (Find Someone)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

आज के इन्फोर्मेशन के दौर में, हर कोई अपने पीछे खुद तक पहुँचने लिए एक डिजिटल राह छोड़ता है। और अगर उस इंसान ने ऐसा तरीका नहीं नहीं छोड़ा है, तो फिर ज्यादा ज़ोर लगाकर उसकी तलाश करें। गूगल (Google), फेसबुक (Facebook), टंबलर (Tumblr), लिंकेडिन (LinkedIn) और ऐसी न जाने कितनी दूसरी सोशल मीडिया साइट्स हैं, जिन पर आप जिसकी भी तलाश कर रहे हैं, उससे जुड़ी कोई न कोई ऑनलाइन इन्फोर्मेशन आपको मिल जाएगी। हालांकि, कभी-कभी थोड़ा मुश्किल होता है, लेकिन आप जिस इंसान की तलाश कर रहे हैं, आप उस तरह पहुँचने के रास्ते को निकाल सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

ऑनलाइन किसी की तलाश करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 आपको उस इंसान...
    आपको उस इंसान के बारे में जो भी जरूरी जानकारी मालूम हैं, उन्हें लिख लें: किसी को केवल उसके नाम के साथ ढूँढने की कोशिश करना शायद अंधेरे में तीर चलाने जैसा हो सकता है। अपनी खोज को सीधे एक टार्गेट के साथ में जोड़ने के लिए, आपको इस तरह की इन्फोर्मेशन की जरूरत पड़ेगी:
    • पूरा नाम और निकनेम
    • उम्र और डेट ऑफ बर्थ
    • स्कूल/कॉलेज की जानकारी
    • उसके शौक, पसंद और नापसंद, टीम स्पोर्ट्स (खासतौर से स्कूल/कॉलेज में)
    • कहाँ-कहाँ काम किया है
    • पुराने एड्रेस और फोन नंबर
    • फ्रेंड्स, फैमिली मेंबर्स और पड़ोसी
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 उस इंसान के...
    उस इंसान के नाम और/या निकनेम में वेरिएशन या बदलाव के लिए खोज करें: हर बार आपको ऐसा एक पेज या कोई क्लू मिलने पर, जो उसकी प्रोफ़ाइल के किसी हिस्से को दर्शाए, उसे प्रोफ़ाइल में लिख लें। जैसे कि आप शायद दिल्ली के एक कॉलेज में "बीना मिश्रा" लिखा देख सकते हैं, वहीं पटना के एक ब्रोशर में “बीना पी. मिश्रा” लिखा देख सकते हैं। प्रोफ़ाइल में इन दोनों ही लोकेशन को क्वेश्चन मार्क्स के साथ में लिख लें। अगर आपको ऐसा कोई इंडिकेशन या संकेत मिलता है, जिसमें इनमें से किसी लोकेशन के साथ में उसी नाम का कोई इंसान है, तो हर बार उस लोकेशन के ऊपर एक टिकमार्क लगा दें।
    • केवल सटीक मेल पाने के लिए, उनके नाम के हर के वर्जन के ऊपर कोटेशन मार्क्स लगा लें। (अगर आप उनके नाम की स्पेलिंग को लेकर श्योर नहीं हैं, तो कोटेशन मार्क्स का यूज मत करें।) उसे कुछ बड़े सर्च इंजन (Google, Yahoo, बगैरह) में डालें; आप जितने ज्यादा अलग-अलग तरह के सर्च इंजन का यूज करेंगे, आपको उतनी ही ज्यादा जानकारी मिलने की उम्मीद रहेगी।
    • अगर आपको ऐसा शक है कि वो इंसान किसी दूसरे देश का है, खासकर जहां पर दूसरी भाषा बोली जाती है, तो फिर एक विदेशी सर्च इंजन का यूज करें। कई सारे सर्च इंजन्स में अलग-अलग देशों (जैसे कि ऑस्ट्रेलिया, चाइना बगैरह के लिए) अलग-अलग वर्जन होते हैं। उन्हीं को ट्राय करें।
    • जब किसी ऐसी महिला की तलाश करें, जिसकी शायद शादी हो चुकी हो और जिसने अपना नाम बदल लिया हो, तो सर्च बॉक्स में नाम के हर एक वेरिएशन के साथ "né" भी (née एक ऐसा शब्द है जो दर्शाता है कि इंसान उसके पिछले या विवाह के पहले के नाम का यूज कर रहा है) एड करके देखें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 उस इंसान के...
    उस इंसान के बारे में दूसरी जानकारी शामिल करके अपनी सर्च को बढ़ा लें: जब आप उस इंसान के फुल नेम और निकनेम के ऊपर पूरी खोज कर चुके हों, फिर उनके होमटाउन, उम्र, हाइ स्कूल, पिछले ऑफिस बगैरह के साथ में एक सर्च करके देखें। जरूरत के अनुसार इसे दोहराते रहें।
    • अगर आप किसी खास वेबसाइट के बारे में जानते हैं, जिसके साथ में शायद ये इंसान जुड़ा हो सकता है, तो आप गूगल पर "site: stanford.edu Beena Mishra" जैसा कुछ लिखकर, उसके बारे में फोकस रिजल्ट्स पाने के लिए सर्च कर सकते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 एक ऐसे सर्च...
    एक ऐसे सर्च इंजन का इस्तेमाल करें, जिसे खासतौर से लोगों की तलाश करने के लिए डिजाइन किया गया हो: ये किसी को भी लोगों की तलाश करने देते हैं। उदाहरण के लिए ZabaSearch.com या Pipl.com ट्राय करें। जब भी मुमकिन हो, तो अपने रिजल्ट्स को कम करने के लिए फिल्टर्स का यूज करें।
    • Lost Trekkers लोगों की तलाश करने की एक और अच्छी जगह है। देश, मोड ऑफ ट्रांसपोर्ट या और कोई ऑप्शन चुनें और डिटेल्स को उससे जुड़े फोरम में छोड़ दें। आपको एक एड डालने के लिए रजिस्टर करने की जरूरत पड़ेगी। आप चाहें तो मौजूदा पोस्ट में देखकर कि कोई शायद आपके लिए सर्च कर रहा है या और कोई भी है, जो उस इंसान की तलाश में है, सर्च कर सकते हैं।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 उस इंसान के पिछले सेल फोन नंबर के लिए सर्च करें:
    क्योंकि सेल भी मोबाइल हैं और उनके नंबर्स को किसी और फोन या प्रोवाइडर पर ट्रांसफर किया जा सकता है, इसलिए लोगों के सेल नंबर्स के बदले जाने की उम्मीद कम होती है। हालांकि किसी सेल नंबर की रिवर्स-ट्रेकिंग करने में आमतौर पर कुछ पैसे का खर्च पड़ता है, आप शायद उनके नंबर को अलग-अलग सर्च इंजन के ऊपर डालकर भी शायद उन्हें सर्च कर सकते हैं। अगर उस इंसान ने उसके फोन नंबर को इन्टरनेट पर कहीं भी लिस्ट किया या फिर दर्शाया होगा, तो इससे उसके चालू होने की भी उम्मीद रहेगी। पूरे फोन नंबर को कोट्स में रखें और संख्याओं को अलग करने के लिए हाइफ़न, पीरियड्स और ब्रैकेट्स के साथ प्रयोग करें।
    • वैसे तो फोन की पहली तीन डिजिट से उसके एरिया कोड को देखकर उस लोकेशन को ट्रेस किया जा सकता है, जहां पर फोन शुरू किया गया था, जो भी आपको उस एरिया के बारे में जानकारी दे सकता है, जहां पर वो इंसान रह चुका या काम कर चुका है। फोन में अगली तीन डिजिट एक्सचेंज एरिया होती हैं; ज़्यादातर एक्सचेंज एरिया छोटे टाउन या फिर शहर के अंदर के छोटे सेक्शन मान लेते हैं, 10 x 10 ब्लॉक एरिया को कवर करते हैं। आप उन एरिया की फोन कंपनी को कांटैक्ट कर सकते हैं या फिर उस एरिया की फोन बुक पा सकते हैं और बुक में दिए एक्सचेंजेस के अनुसार एक्सचेंज एरिया का मैप बना सकते हैं। अगर आपके पास में एक फोन नंबर और ज़िप कोड (ZIP code) है, तो आप मैप पर क्रॉस कर सकते हैं और फिर खोजने के लिए छोटे एरिया पा सकते हैं।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 ऑनलाइन व्हाइट पेजेस सर्च करें:
    उस इंसान का नाम और उससे जुड़ी किसी भी डिटेल को टाइप करके, उससे जुड़ी तलाश करें। हालांकि, अगर आप लोकेशन नहीं दर्शाते हैं, तो आपको पूरे देश के अंदर से रिजल्ट्स मिलेंगे, जो केवल तभी आपके लिए उपयोगी होंगे, जब वो इंसान कहीं और चला गया हो।
    • कभी-कभी, केवल लास्ट नेम से सर्च करके भी आपके सामने ऐसे फैमिली मेंबर्स आ जाते हैं, जिन्हें आप पहचानते हों। अगर व्हाइट पेज उससे जुड़े लोगों की लिस्ट दिखा रहा है, तो आप शायद उस इंसान के नाम को वहाँ पर लिस्ट में देख सकते हैं। ये ऐसे मामले में आपके लिए मददगार हो सकता है, जब उस इंसान ने, जैसे कि शादी के बाद उसके लास्ट नेम को बदल लिया हो।
    • अगर आपको मालूम हो, तो उस इंसान के ज़िप कोड के लिए सर्च करें। अगर आपके पास में उस इंसान का ज़िप कोड है, तो इससे सिटी या टाउन के उस ब्लॉक की तलाश की जा सकती है। अब आप इस इंसान के लिए उन एरिया की डाइरैक्टरी में सर्च कर सकते हैं। अगर ये डाइरैक्टरी में नहीं हैं, तो उस एरिया के डाइरैक्टरी असिस्टेंस को कॉल करें। ज़्यादातर समय लोगों ने नंबर को अनलिस्ट कर लिया होगा, जो कि बुक में नहीं होगा, लेकिन ये अक्सर डाइरैक्टरी असिस्टेंस में जरूर होगा।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर सर्च करें:
    कुछ लोग ऐसा करते हैं कि वो उनकी प्रोफ़ाइल को सर्च इंजन्स पर नहीं दिखने देना चाहते हैं, ऐसे मामले में, आपको सीधे सोर्स पर जाना होगा। Myspace, Facebook, LinkedIn, और Google प्रोफ़ाइल जैसी चीजें सर्च करके देखें। अगर ऑप्शन दिया हो, तो रिजल्ट्स को होमटाउन या स्कूल/कॉलेज के जरिए कम करने की भी कोशिश करें। एक साथ सभी मेजर सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर सर्च करने के लिए Wink.com जैसे किसी सर्च इंजन का इस्तेमाल करें।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 कुछ ज्यादा नॉन-ट्रेडीशनल...
    कुछ ज्यादा नॉन-ट्रेडीशनल सर्च के बारे में सोचें: कभी-कभी, फेसबुक और गूगल आपको ठीक वैसी इन्फोर्मेशन नहीं देते हैं, जैसी आप उनसे पाना चाहते हैं। अगर वहाँ पर...ऐसे कुछ स्पेशल सिनारियो हैं, जिसमें ये इंसान शायद हो सकता है, तो आप फिर हर एक वेबसाइट से मिलने वाली जनरल इन्फोर्मेशन की बजाय, उन्हीं के ऊपर फोकस कर सकते हैं।
    • ज़्यादातर स्टेट्स में कोर्ट सर्च वेबसाइट होती हैं, जहां पर आपको केवल (बेशक, इस्तेमाल करने के नियमों और शर्तों का पालन करने के साथ) एक अच्छी लिस्ट में उस इंसान के नाम को और उसके काम के बारे में लिखना होता है। अगर कुछ नहीं हुआ, तो भी इससे आपको उनकी लोकेशन (अगर वो स्टेट में हुए) का पता मिल सकता है।
    • अगर आपके उस इंसान को देखे बहुत समय हो गया है या उसके बारे में कुछ भी नहीं मिल रहा है, तो फिर SSDI -- the Social Security Death Index चेक करके देखें।
    • भले ही इसकी कोई नेशनल वेबसाइट नहीं है, लेकिन कई सारे स्टेट्स उनके रहने वाले लोगों की जानकारी का रिकॉर्ड रखते हैं। इन्टरनेट के ऊपर एक जल्दी सी की गई सर्च आपको आपकी स्टेट की साइट (बस इतना ध्यान रखें कि वो एक .gov साइट है) का पता दे देगी।
    • नेशनल पर्सनेल रिकॉर्डड्स सेंटर पर ज़्यादातर मिलिट्री रिकॉर्ड्स रहते हैं।[१]
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 एक एड पोस्ट करें:
    अगर आपको पता है कि वो इंसान कहाँ पर है, तो आप लोकल ऑनलाइन बुलेटिन बोर्ड में में उसके लिए एक एड पोस्ट कर सकते हैं। एक्सप्लेन करें कि आप किसे ढूंढ रहे हैं और क्यों। आप से कांटैक्ट करने के एक ऐसे जरिए (जैसे कि केवल इसी मकसद के लिए तैयार किए एक ईमेल एड्रेस) को छोड़ने की पुष्टि कर लें, जिस पर ढेर सारे स्पैम आने से आपको कोई दिक्कत नहीं।
    • अगर आप एक लंबी एड चाहते हैं, तो अपनी खुद की एक सिम्पल वेबसाइट बनाने के बारे में सोचें। अगर वो कभी भी खुद के नाम के लिए सर्च करते हैं, तो आपकी साइट शायद उनके सामने आ जाएगी।
    • अगर आप उस इंसान की लोकेशन तो नहीं जानते हैं, लेकिन आपको पता है कि वो किस कॉलेज में था, उसका करियर क्या है या फिर उसके शौक/इंट्रेस्ट्स क्या हैं, तो उन्हीं को फोरम और ईमेल लिस्ट्स ("listservs") में पोस्ट करें। उस इंसान की प्राइवेसि का भी ध्यान रखें; उसके बारे में मालूम हर एक अंदर की बात को पोस्ट मत कर दें।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 बहुत ध्यान से...
    बहुत ध्यान से एक फ्रेंड-फाइंडर फोरम में पोस्ट करें: फ्रेंड-फाइंडर फोरम भी उपलब्ध हैं और इन्हें ऐसे "सर्च एंजल्स" या वॉलंटियर्स के द्वारा मोडरेट किया जाता है, जो स्पेशल पीपल सर्च टूल्स का यूज करते हैं। हालांकि, ऐसा भी हो सकता है कि आप जिस इंसान की तलाश कर रहे हैं, वो आपके द्वारा उसकी पर्सनल डिटेल को ऐसे ऑनलाइन मौजूद किसी भी अजनबी के साथ में शेयर करने को पसंद करें – खासतौर से ऐसा कोई इंसान, जिसने शायद अभी तक अपने बारे में इस तरह से कभी भी कुछ पोस्ट न किया हो।
विधि 2
विधि 2 का 3:

वैकल्पिक तरीके से किसी की तलाश करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 आसपास पूछें:
    ऐसे लोगों के संपर्क में आ जाएँ, जो आपको मालूम है कि उस इंसान को जानते हैं (या फिर उसे जानने वाले लोगों के बारे में बता सकते हैं), जिसे आप ढूंढ रहे हैं। उनसे सवाल पूछें कि उन्होने कब उसे आखिरी बात देखा, बात की या फिर उसके बारे में कोई भी पर्सनल इन्फोर्मेशन जैसे कि उसका पिछला ईमेल एड्रेस या फोन नंबर दे सके।
    • उन्हें ये बताना न भूलें कि आखिर आप क्यों इस इंसान की तलाश कर रहे हैं। हो सकता है कि वो भी उस इंसान की प्राइवेसि को प्रोटेक्ट करने के लिए आपको कुछ नहीं बता रहे हों, लेकिन शायद वो उस इंसान को ये जरूर बता सकते हैं कि आप उनकी तलाशकर रहे हैं और फिर हो सकता है कि वो इंसान खुद ही आप से कांटैक्ट कर ले। उस मकसद के पीछे अपना नाम और फोन नंबर भी लिखकर छोड़ दें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 उन ओर्गेनाइजेशन में...
    उन ओर्गेनाइजेशन में तलाशने की कोशिश करें, शायद जहां से वो इंसान जुड़ा हो सकता है: ये कोई हॉब, नॉन-प्रॉफ़िट या प्रोफेशनल ओर्गेनाइजेशन भी हो सकता है। उनकी मेम्बरशिप डाइरेक्टरी के बारे में पूछें और फिर उसमें उस इंसान के नाम की तलाश करें।
    • ये ऐसे लोगों की तलाश करने की भी एक अच्छी जगह है, जो शायद कुछ जानते हों। अगर वो आपको उस इंसान की लोकेशन का पता दे सकते हैं, तो फिर आप एक स्टेप करीब पहुँच सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 थोड़ा खर्च करने के लिए भी तैयार रहें:
    अगर आपको इस इंसान की तलाश करने में बहुत मुश्किल जा रही है, तो कहीं कुछ खर्च करने से भी आपको मदद मिल सकती है। www.intelius.com (जिसे असल में zabasearch.com के द्वारा यूज किया गया) जैस साइट अक्सर बहुत अच्छी जानकारी दे सकती हैं, लेकिन उनके डेटा के लिए चार्ज भी करते हैं। अगर आप ऐसा करने को तैयार हैं, तो इससे आपकी परेशानी हल हो सकती है।
    • अगर इन्टरनेट ऐसा नहीं करता या नहीं कर पा रहा है, तो फिर एक प्राइवेट इंवेस्टिगेटर हायर करने के बारे में सोचें। अगर आपकी किस्मत अच्छी नहीं हुई या फिर आपके पास में उसकी तलाश करने के लिए काफी समय नहीं हैं, तो फिर अच्छा होगा अगर आप किसी प्रोफेशनल को इसके लिए हायर कर लें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 फोन कॉल करें:
    भले ही ये थोड़ा मुश्किल हो सकता है, ऐसे में किसी की भी तलाश करने का सबसे अच्छा तरीका यही है कि आप उसे उसके नेटवर्क से खोजें। आपको उनके बारे में आखिरी जो भी बात मालूम रही है, उन लोगों को फोन पर अपने सर्कल में ले आएँ। फिर चाहे ये बॉस, एक पुरानी गर्लफ्रेंड या फिर पड़ोसी रहा हो, कॉल करें। ये आपको किसी न किसी तरह से उनका पता दे सकता है।
    • फ्रेंडली रहने और एक सभ्य इंसान की तरह पेश आने की पुष्टि कर लें। आजकल पूरी दुनिया में बहुत कुछ नेगेटिव चल रहा है, जिसकी वजह से हम से किसी फ्रेंड या किसी के बारे में पूछताछ करने वाला इंसान आखिर में एक बुरा इंसान निकलता है। हो सकता है कि आपको पहले कुछ अजीब रिस्पोंस मिलें, लेकिन आपको कुछ अच्छे लोग भी मिलेंगे।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 कोर्टहाउस जाएँ:
    वैसे तो एक ऑनलाइन सर्च से भी आपको इसी तरह के रिजल्ट्स मिलने की उम्मीद तहती है, कभी-कभी, अपने लोकल कोर्टहाउस (या फिर उस इंसान के एरिया में आने वाले कोर्टहाउस) में जाना भी कुछ नई जानकारी दे सकता है। एक पब्लिक रिकॉर्ड्स ऑफिस की तलाश करें और क्लर्क के साथ में बात करें। किस मालूम? हो सकता है कि वहाँ पर ऐसा कुछ हो, जो आपको सही दिशा में ले जाए।
    • एक चेतावनी, इसके लिए भी आपको भुगतान करना पड़ सकता है। ये भले बहुत थोड़ा हो। लेकिन आप भी इस बात को लेकर खुश होंगे कि वो आपके पब्लिक रिकॉर्ड को यूं ही सबको नहीं बाँट रहे हैं।
विधि 3
विधि 3 का 3:

खोये इंसान की तलाश करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 पुलिस को कॉल करें:
    जब आप श्योर हो जाएँ कि ये इंसान खो गया है, फिर अपने लोकल लॉं एंफोर्समेंट (law enforcement) को इसकी जानकारी दें। एक बुरी बात ये है कि हर दिन बहुत लोग खोते हैं और ये तो एक रूटीन जैसा बन गया है।
    • उस इंसान की सारी जानकारी: उम्र, ऊंचाई, वजन, बालों का कलर, आँखों का कलर, स्किन कलर, अलग करने वाले कुछ गुण, गायब होने के समय उन्होने क्या पहना था बगैरह देना न भूलें। उन्हें उनकी हाल में निकाली फोटो और उनके फिंगरप्रिंट्स (अगर आपके पास में हों, तो) भी दें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 ऑनलाइन एक नोटिस फ़ाइल करें:
    NMAUPS (नेशनल मिसिंग एंड अनआइडेंटिफ़ाइड पर्सन्स सिस्टम) को गायब हुए लोगों के लिए काफी बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जाता है।[२] ऑनलाइन एक नोटिस बना लें, ताकि हर किसी को, लॉं एंफोर्समेंट भी शामिल है, को इस इन्फोर्मेशन पर एक्सेस हो। आप इसे अपने हिसाब से अपडेट कर सकेंगे और देख सकेंगे अगर किसी और ने भी कोई इन्फोर्मेशन पोस्ट की हो।
    • गायब हुए लोगों और एक्सप्लोइटेड बच्चों, दिमागी रूप से बीमार लोगों के लिए भी नेशनल सेंटर हैं, अगर आप जिसे ढूंढ रहे हैं, वो भी इन्हीं में से किसी केटेगरी में आता है, तो फिर उनके बारे में उनसे जुड़ी साइट पर या फिर उनसे जुड़े ऑफिस में रिपोर्ट करने के बारे में सोचें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 उनकी सोशल प्रोफ़ाइल को अच्छे से सर्च कर लें:
    फिर चाहे वो एक बच्चा हो, एक टीन या फिर एक जवान या एडल्ट ही क्यों न हो, उनकी सोशल प्रोफाइल (Facebook, Twitter, बगैरह) पर ऐसे क्लू की तलाश करने की कोशिश करें, जिनसे उनके बारे में कुछ पता चल सके। हो सकता है कि उन्होने ऐसा कुछ पोस्ट किया हो, जो किसी ऐसी चीज की ओर इशारा करता हो, जिसके बारे में आपको कोई जानकारी ही नहीं।
    • उनके फ्रेंड्स की प्रोफ़ाइल भी देखें -- हो सकता है कि उन पर भी कोई जानकारी मिल जाए। अगर आपको लगता है कि आप ऐसा कर सकते हैं, तो आप उनके फ्रेंड्स को कांटैक्ट करके, उनके बारे में कुछ पता करने की कोशिश कर सकते हैं। कभी-कभी लोग किसी से सामने जाकर मिलने से बचने के लिए बहाने की तलाश में रहते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 पूरे शहर में तस्वीर लगा दें:
    उम्मीद है कि वो इंसान शायद अभी भी आसपास ही कहीं होगा -- और अगर वो हुआ, तो पूरे शहर में तस्वीर लगाकर ही आप उन्हें आपकी मौजूदगी का अहसास करा सकेंगे। दूसरे लोग भी नजर रखने लगेंगे और अगर उन्हें कुछ दिखा तो वो आपको कांटैक्ट भी करेंगे।
    • सभी जरूरी जानकारी (जैसे कि आपने पुलिस को क्या दिया) शामिल करें और उसमें कई अलग-अलग कांटैक्ट नंबर भी शामिल करना न भूलें। कम से कम अपना फर्स्ट नेम दें और ये भी लिखें कि आपको दिन या रात में भी कॉल किया जा सकता है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपने घर, आसपास...
    अपने घर, आसपास के एरिया और लोकल हॉस्पिटल में सर्च करें: इस तरह के मामलों में, घर पर बैठना और हर एक चीज में किसी और का मदद करना लगभग नामुमकिन होता है। जब आप अपने घर (या उनके घर) के कोने-कोने की तलाश कर चुके हों, फिर पड़ोस में सर्च को बढ़ा लें, फिर टाउन और आखिर में हॉस्पिटल में कांटैक्ट करें। ये कोई खुशी वाला काम नहीं है, लेकिन ये भी जरूरी है।
    • जब हॉस्पिटल में कांटैक्ट करें, तब आप जिसकी तलाश में हैं, उसके बारे में डिस्क्राइब करने की पुष्टि करने की पुष्टि कर लें। हो सकता है कि उनका असली नाम किसी को न मालूम न हो। इस प्रोसेस को ज्यादा तेज बनाने के लिए उनकी हाल ही में निकाली फोटो ले जाएँ।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 फ्रेंड्स, फैमिली  और पड़ोसियों को अलर्ट कर दें:
    उनकी तलाश में जितने ज्यादा लोग लगेंगे, उतना ही ज्यादा बेहतर रहेगा। न केवल आपको अपने अकेले के नेटवर्क को शामिल करना है, बल्कि उनके को भी करना है। फिर चाहे ये वो कॉफी शॉप हो, जिसे वो मंडे से फ्राइडे सुबह या शाम को देखे जाते थे, उन्हें भी इस सबके बारे में बताएं।
    • अगर हो सके, तो इन लोगों को भी इन्फोर्मेशन और तस्वीर के साथ में संपर्क करें। उनसे मिलने वाले लोगों को शायद अपना दिमाग चलाने के लिए उनकी तस्वीर की जरूरत पड़े।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 मीडिया को अलर्ट कर दें:
    जैसे ही आप आपके एरिया की जमीनी स्तर पर पड़ताल कर लें, फिर मीडिया को अलर्ट कर दें। लोकल टीवी स्टेशन, न्यूज़पेपर और दूसरे पब्लिकेशन का इस्तेमाल करना भारी मात्रा में लोगों से मिलने का एक जरिया होता है। उम्मीद है कि किसी न किसी ने कहीं तो उन्हें देखा ही होगा।
    • याद रखें कि कोई भी आपकी तरह मुसीबत में पड़ सकता है। अपनी इस परिस्थिति के बारे में शर्माने, झिझकने या फिर गिल्टी फील करने की कोई जरूरत नहीं है। आप इस इंसान को सुरक्षित घर वापस लेकर आने के लिए अपनी ओर से हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं।

सलाह

  • अगर आपको लगता है कि दूसरों को शामिल करना ठीक रहेगा, तो फिर एक भरोसे के लायक इंसान के पास में मदद के लिए जाएँ। साथ में इस काम को अकेले करने के नुकसान और फ़ायदों के बारे में भी अवगत रहें।
  • अगर आपको वो इंसान मिल जाता है, तो ईमानदार रहें। अगर आप किसी की तलाश कर लेते हैं, तो ऐसे मत दिखाएँ कि आप बस यूं ही शहर में आ गए हैं। अपनी तलाश की मेहनत को लेकर खुलकर बोलें। ये थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन वो इंसान शायद इससे खुश होगा। अगर इससे वो अनकम्फ़र्टेबल हो जाते हैं, तो उनकी भी स्थिति को समझें और फिर उन्हें कभी दोबारा कांटैक्ट मत करें। अगर आप इस इंसान के साथ में फिर से अपनी दोस्ती को शुरु कर देंगे और आगे भी बढ़ाने लगेंगे, तो ये बहुत बदतर मामला हो जाएगा, उन्हें पता चल जाएगा कि आपने उन्हें खोजने के लिए दिन रात एक कर दिए। ये उनके लिए शायद थोड़ा डिस्टर्बिंग हो जाएगा, खासकर कि तब, जब आपने उनसे इस बात को छिपाया हो।
  • अपनी सोच को बदल दें। वो इंसान शायद अब वैसा नहीं होगा, जैसा आप पहले उसे जानते थे। उनके अपीयरेंस, प्रेफरेंस, लाइफ़स्टाइल और आदतें शायद अब बहुत कम टाइम के बाद भी बहुत ज्यादा बदल चुकी होंगी। आपके पास में मौजूद सारी जानकारी शायद अब पुरानी हो चुकी होंगी। बस उनकी किसी इन्फोर्मेशन को इसी वजह से मत छोड़ दें, क्योंकि आपको लगता है कि "वो कभी वहाँ नहीं गई" या "उसने ऐसा कभी नहीं किया।" आपको उस इंसान की मृत्यु या फिर जेल में जाने की संभावना को भी लेकर चलना होगा।

चेतावनी

  • ऐसी ऑनलाइन सर्विस पर खर्च करने के लिए तैयार रहें, जो किसी को ढूंढने में आपकी मदद करने का वादा करती हैं।
  • ठीक इन्हीं स्टेप्स को किसी के द्वारा आपको ढूँढने के लिए भी यूज किया जा सकता है।
  • अगर आप नहीं चाहते कि कोई आपको ढूंढ पाए, तो ऑनलाइन अपनी पर्सनल इन्फोर्मेशन मत डालें। ज़्यादातर बार तो आपको आपके घर के एड्रेस को डालने की जरूरत नहीं पड़ती है, इसलिए आपको ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं।
  • हमेशा याद रखें कि ऐसा भी हो सकता है कि ये इंसान ही शायद आप से मिलना न चाहता हो।
  • लोगों से जानकारी पाने के लिए उनसे झूठ मत बोलें। ये न केवल अनैतिक है, बल्कि आप जिसे ढूंढ रहे हैं, उस इंसान को भी पता चल सकता है कि आप क्या कर रहे हैं और आप शक के घेरे में आ सकते हैं, जिसकी वजह से आप पर कानूनी कार्यवाही भी हो सकती है।
  • किसी के ऊपर नजर रखने के लिए ऐसा करना (जिसमें केवल उन्हें देखना भी शामिल है) आपके खिलाफ रिस्ट्रेनिंग ऑर्डर निकलवा सकता है और आखिर में आपको अरेस्ट भी करा सकता है।

विकीहाउ के बारे में

विकीहाउ एक "विकी" है जिसका मतलब होता है कि यहाँ एक आर्टिकल कई सहायक लेखकों द्वारा लिखा गया है। इस आर्टिकल को पूरा करने में और इसकी गुणवत्ता को सुधारने में समय समय पर, 108 लोगों ने और कुछ गुमनाम लोगों ने कार्य किया। यह आर्टिकल २,०६२ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: क़ानून | रिश्ते
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,०६२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?