कैसे कानों में बालियाँ डालें (Put Earrings In)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

एक बार आपको कानों में बालियाँ डालना आ जाए, उसके बाद से ये काम आपको आसान और बिना किसी दर्द वाला लगना शुरू हो जाएगा। एक बात का ख्याल रखें कि ज्वेलरी को अपने शरीर में डालने से पहले, उसे डिसइन्फेक्ट (disinfect) करना न भूलें। फिर, बाली को हल्का सा घुमाकर, एक-एक करके अपने दोनों कानों में डालें। बाली के पीछे के हिस्से को अपने कानों के पीछे क्लेस्प (Clasp) करें या लगा लें। सुनिश्चित करें कि दोनों रिंग मैच होना चाहिए!

विधि 1
विधि 1 का 3:

बालियों को तैयार करना (Preparing Earrings)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कानों में बालियाँ डालें (Put Earrings In)
    एक कॉटन बॉल को रबिंग अल्कोहल (rubbing alcohol) से गीला करें: किसी भी तरह की ज्वेलरी को अपने शरीर में डालने या इस्तेमाल करने से पहले उसे सैनिटाइज़ करना बहुत जरूरी होता है। फिर चाहे आपको बाली साफ भी क्यों न लग रही हो, फिर भी उनमें कहीं न कहीं बैक्टीरिया के जमा होने का खतरा रहता है। बाद में जाकर दर्दभरा इन्फेक्शन होने से तो अच्छा है कि आप पहले ही इसकी सफाई में अपना थोड़ा सा टाइम दे दें!
    • अगर आपके पास में कॉटन बॉल नहीं है, तो आप टिशू, टॉइलेट पेपर या फिर कोई भी दूसरा कॉटन का साफ पीस यूज कर सकते हैं। आप जिस भी फेब्रिक से सफाई कर रहे हैं, उसे रबिंग अल्कोहल को एब्जोर्ब करने के लायक रहना चाहिए।
    • अगर आपके पास में रबिंग अल्कोहल नहीं है, तो फिर हाइड्रोजन पैराक्साइड का या फिर किसी दूसरे स्किन के लिए सेफ डिसइन्फेक्टेंट का यूज करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कानों में बालियाँ डालें (Put Earrings In)
    अपनी दोनों बालियों को एक-एक करके उनके सामने और पीछे के पीस को साफ करें और उन्हें रबिंग अल्कोहल में डाल दें। बालियों को करीब 30 सेकंड के लिए डिसइन्फेक्टेंट में ही सोखने दें। फिर, इयरिंग को बाहर निकालें और एक साफ कपड़े या टिशू से उसे पोंछकर अच्छी तरह से साफ करें।
    • बालियों को अपने कानों में डालने से पहले हर बार उन्हें इसी तरह से साफ करने की पुष्टि करें। आपको क्या मालूम कब आपकी किसी ज्वेलरी पर कोई नुकसानदेह बैक्टीरिया जमा हो जाए।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कानों में बालियाँ डालें (Put Earrings In)
    हर एक बाली के नुकीले वाले सिरे पर वेसलिन (Vaseline) या और दूसरी पेट्रोलियम जेली लगाकर उन्हें चिकना करें। इस तरह से, आप उन्हें और भी आसानी से अपने कानों में अंदर डाल पाएंगे।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने कानों को...
    अपने कानों को छेदें! कानों में बालियाँ डालने से पहले सुनिश्चित करें कि आपके कान छेदे हुए हैं। अगर हो सके, तो मॉल में या फिर किसी टैटू पार्लर में एक प्रोफेशनल पियर्सर के पास जाएँ। इयरिंग तब और भी आसानी से कान में अंदर जाएगी, जब आपके कानों को पहले से छेदा गया हो।
    • ध्यान रखें कि आप जिस भी गेज से कान छेद रहे हैं, वो आपके रिंग के गेज के साथ में मैच हो रही है।
    • अगर आप थोड़ा ज्यादा बोल्ड फील कर रहे हैं, तो आप खुद अपने घर पर अपने कानों को छेद सकते हैं। हर एक इक्विपमेंट को स्टेरलाइज करने का ध्यान रखें। हो सके तो मदद के लिए किसी ज्यादा अनुभवी फ्रेंड से मदद मांगें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

बालियाँ कान में डालना (Putting Earrings In)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कानों में बालियाँ डालें (Put Earrings In)
    सबसे पहले सिरे को पॉइंट करके अपने कान के ऊपर रखें, फिर जब बाली अंदर जाने लगे, तब उसे हल्का सा ट्विस्ट करें। आपको इसे थोड़ा सा हिलाकर छेद तक पहुंचाना और उसे छेद में अंदर डालना होगा। कभी-कभी ये एक अजीब ही एंगल पर होता है! जब तक कि इयरिंग्स आपके कान के साथ में नहीं लग जाती या जब तक कि इयरिंग वहाँ तक नहीं पहुँच जताई, जहां आप उसे रखना चाहते हैं – तब तक उसे धकेलें।[१]
    • पहली इयरिंग्स के लिए ईयरलोब (कान के नीचे का हिस्सा) कॉमन लोकेशन होता है। ये एक मोटा हिस्सा होता है, लेकिन इसमें कार्टिलिज (कान की हड्डी) नहीं रहती, इसलिए ये एक लटकने वाली बाली को रखने की एक सही जगह होती है और यहाँ पर इयरिंग्स डालने में बाकी की जगहों के मुक़ाबले ज्यादा दर्द भी नहीं होता।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कानों में बालियाँ डालें (Put Earrings In)
    अगर आपको अपनी बाली अंदर डालने में मुश्किल हो रही है, तो अपने ईयरलोब को थोड़ा सा खींचें: ऐसा करने से कान का छेद थोड़ी देर के लिए, हल्का सा बड़ा हो जाएगा, जिसके बाद आपके लिए उसमें ज्वेलरी डालना आसान बन जाएगा। आप जब अपनी बालियाँ पहनें, तब छेद को गेज के चारों ओर हल्का सा बड़ा होना चाहिए।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कानों में बालियाँ डालें (Put Earrings In)
    जैसे ही इयरिंग का सामने का आधा हिस्सा अंदर चला जाए, तब इसे बिछे वाले मेटल हुक पोर्शन में स्लाइड करें। आराम से और बहुत नरमी के साथ इयरिंग के बीच के हिस्से को उसकी जगह पर सील करें। आपकी इयरिंग्स अब कहीं भी पहनने के लिए तैयार हो जाएंगी!
    • कुछ इयरिंग्स में शायद "पीछे का आधा हिस्सा" नहीं होगा। अगर इयरिंग में केवल मेटल हुक ही है, तो फिर उस हुक को अपने कान में से सिक्योरली खिसकाने की पुष्टि करें।
    • अगर आप एक हूप इयरिंग (hoop earring) पहन रहे हैं, तो क्लेप्स—अगर हुआ तो—वो प्रोपरली हूप में ही लोकेटेड रहेगा। हूप को अपने कानों में स्लाइड करें, ताकि इसका स्मूद, न टूटने वाला हिस्सा आपके कानों के संपर्क में रहे। फिर, रिंग को बंद करें और उसे इस तरह से अरेंज करें कि ये आपके कानों के पीछे रहे।
विधि 3
विधि 3 का 3:

अपनी बालियों को पहनना और उनका ख्याल रखना (Wearing and Caring for Your Earrings)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ध्यान रखें कि हर इयरिंग पूरी अंदर तक पहुँच गई है:
    उसके साथ में कम्फ़र्टेबल होने की पुष्टि के लिए, उसे थोड़ा सा पीछे और आगे हिलाएँ। आईने में देखकर चेक करें कि आपकी बालियाँ आप जैसा चाहते थे, ठीक वैसी ही दिख रही हैं या नहीं।[२]
    • ध्यान रखें कि इयरिंग्स सही तरफ फेस किए रहनी चाहिए। अगर आप एक बड़ी, डेकोरेटिव इयरिंग्स पहन रही हैं, तो उनमें "आगे" और "पीछे" का हिस्सा अलग दिखाई देगा। चेक करके देखें कि इयरिंग्स मैच हो रही हैं या नहीं।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कानों में बालियाँ डालें (Put Earrings In)
    अगर आप पहली बार ये काम कर रहे हैं, तो आईने में देखें। अपने कान के पीछे से बालियों के क्लेस्प को खोलें और इसे सामने से हल्का सा खींचें। फिर, थोड़ा सा ट्विस्ट करके, बालियों को अपने कान के सामने से खींचें। हुक को आराम से आपकी स्किन से बाहर आने दें।
    • बालियों को निकालने के बाद भी उन्हें उसी तरह से डिसइन्फेक्ट करें, जैसा आपने उन्हें पहनने के पहले किया था।
    • अगर आप अपने कानों में लंबे समय तक बालियाँ नहीं पहनते हैं, तो इससे आपके कानों के छेद भर जाएंगे। अपने कानों को दोबारा छिदवाने की झंझट से बचने के लिए, अपनी बालियों को नियमित रूप से पहने रखा करें![३]
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कानों में बालियाँ डालें (Put Earrings In)
    हो सकता है कि आपको सस्ती बालियों के मेटल से अपनी स्किन में इरिटेशन फील होती हो। अपनी स्किन को प्रोटेक्ट करने के लिए अपनी इयरिंग्स के पीछे क्लियर नेलपॉलिश की एक परत लगाएँ। कुछ समय तक यूज करने के बाद शायद आपको इसे फिर से लगाने की जरूरत पड़ेगी।[४]
    • मेनुफ़ेक्चरर से पूछें कि इयरिंग्स में किस तरह के मेटल का इस्तेमाल हुआ है। बहुत से लोगों को निकेल (nickel) से एलर्जी होती है, और सस्ती बालियों में इसके पाए जाने की संभावना ज्यादा हो सकती है।

सलाह

  • जब आप अपनी नई बालियों को अंदर डालने की कोशिश करें, तब अपने कानों को नीचे से हल्का सा खींचें। ऐसा करने से कान का छेद थोड़ा सा बड़ा हो जाएगा और फिर आपके लिए बालियों को अंदर डालना आसान हो जाएगा।
  • ये बीच में कहीं पर अटकने वाली बालियों को वापस वापस पीछे खींचने से तो कम ही तकलीफ देगा।
  • अगर आप अपनी बालियों को अंदर नहीं डाल पा रहे हैं, तो उसे बाहर निकालें और एक दूसरे एंगल से ट्राई करें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • कॉटन बॉल
  • रबिंग अल्कोहल
  • बालियाँ (Earrings)
  • बालियों के पीछे लगाने वाला हिस्सा (Earring backings)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Stephanie Anders
सहयोगी लेखक द्वारा:
Royal Heritage Tattoo और Piercing की ऑनर
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Stephanie Anders. स्टेफ़नी एंडर्स रॉयल हेरिटेज टैटू की मालिक और इसकी हेड पियर्सर हैं, यह लॉस एंजलिस, केलिफोर्निया में स्थित एक टैटू एंड पियर्सिंग स्टूडियो है। स्टेफ़नी को 10 वर्षों से भी अधिक का पियर्सिंग एक्सपीरियंस है और इनके क्लाइंट्स में जाने-माने सितारे जैसे जेनिफर एनिस्टन, जेसिका अल्बा, कैमरोन डियाज़, निकोल रिची, ग्वेनेथ पाल्ट्रो और शेरोन ओस्बॉर्न शामिल हैं। यह आर्टिकल १,८३४ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: टैटू
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,८३४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?