कैसे एयरपोर्ट या हवाई अड्डे पर अपना बोर्डिंग पास प्राप्त करें (Get Your Boarding Pass at the Airport)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

यदि आप पहली बार फ्लाइट से कहीं जा रहे हैं या लंबे समय पश्चात आप एयरपोर्ट आएं हैं, तो एयरपोर्ट पर बोर्डिंग पास को लेकर शुरू में आप थोड़ा कन्फ्यूज्ड हो सकते हैं। परंतु, यदि आप समय से पूर्व चेक-इन कर लेते हैं, तो आपको अधिक सोचने की आवश्यकता नहीं हैं। एक बार आप अपने एयरलाइन के काउंटर पर पहुँच जाएं, तो स्टाफ द्वारा आपको बोर्डिंग पास प्रिंट करके मिलेगा या समय बचाने के लिए आप एयरपोर्ट पर बने सुविधाजनक सेल्फ चेक-इन कियोस्क (kiosks) मशीन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

एयरलाइन के चेक-इन काउंटर से बोर्डिंग पास प्राप्त करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 फ्लाइट टाइमिंग के...
    फ्लाइट टाइमिंग के 2 से 3 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुँच जाएं: डोमेस्टिक फ्लाइट के लिए, चेक-इन करने के लिए और गेट पर सेक्युरिटी चेकिंग के लिए 2 घंटे का समय काफी होता है। और इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए, अपने फ्लाइट के समय से 3 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुँच जाएं।[१]
    • 2 से 3 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुँचना यह जनरल जानकारी है। आपको एयरपोर्ट पहुँचने के निर्धारित समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए अपने एयरलाइन से संपर्क करना आवश्यक है।[२]
    • एयरपोर्ट पर चेक-इन करने में कितना समय लगेगा यह एयरपोर्ट के साइज पर, सप्ताह का कौन सा दिन है, ट्रैवल सिज़न, और अन्य फैक्टर्स पर निर्भर करता है। समय से पहले एयरपोर्ट पहुँचना अच्छा विचार है![३]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने एयरलाइन का...
    अपने एयरलाइन का चेक-इन काउंटर ढूँढें और लाइन में लग जाएं: अधिकतर एयरलाइन्स में अलग-अलग तरह के यात्रियों के लिए अलग-अलग लाइन होती है, उदाहरण के लिए रिवार्ड प्रोग्राम के मेंबर्स के लिए एक लाइन और वहीं प्रथम-श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए सुविधापूर्ण चेक-इन सर्विस होती है। सुनिश्चित कर लें कि अपने बुकिंग के हिसाब से आप सही लाइन में खड़े हैं।[४]
    • यदि आपके पास चेक-इन बैग हैं, तो भले ही आपके पास बोर्डिंग पास है, फिर भी बैगेज ड्रॉप करने के लिए आपको चेक-इन काउंटर की तरफ जाना अनिवार्य है।[५]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 चेक-इन एजेंट को...
    चेक-इन एजेंट को अपने आइडेंटिफिकेशन के साथ फ्लाइट की जानकारी बताएं: आपके एयरलाइन और आप कहाँ उड़ान भरने वाले हैं इस आधार पर एजेंट आपको फ्लाइट नंबर या टिकट बुकिंग नंबर पुछ सकते हैं, या केवल आपके ID से आपका चेक-इन करा सकते हैं। इसलिए एजेंट को दिखाने के लिए टिकट की जानकारी और आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपने पास ही रखें।[६]
    • यदि आपने अपने फ्लाइट की टिकट ऑनलाइन बुक की है, तो उसका कन्फर्मेशन ईमेल का प्रिंटऑउट निकाल लें ताकि चेक-इन करते समय चेक-इन एजेंट को अपने फ्लाइट की इनफार्मेशन दे सकें।
    • इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए सुनिश्चित कर लें कि आपके पास पासपोर्ट है!
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 बोर्डिंग पास प्राप्त...
    बोर्डिंग पास प्राप्त करें और चेक-इन बैग को वहीं ड्रॉप करें: एयरलाइन स्टाफ जब आपका बोर्डिंग पास प्रिंट करेंगे अधिकतर उसी समय वह आपके बैगेज भी चेक करेंगे। याद से अपने बैगेज के लिए टैग रिसीप्ट कलेक्ट करें ताकि डेस्टिनेशन पर पहुँचने पर आप अपने बैगेज को आसानी से प्राप्त कर सकें।[७]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 बोर्डिंग पास पर...
    बोर्डिंग पास पर लिखे गेट नंबर को पढ़ें और सेक्युरिटी चेक के लिए आगे बढ़ें: एयरपोर्ट पर लगे साइन बोर्ड को फॉलो करें ताकि आप सही गेट नंबर की सेक्यरिटी लाइन पर खड़े हो सकें। अपना पासपोर्ट या ID और बोर्डिंग पास हाथ में ही रखें ताकि आप उसे TSA एजेंट को दिखा सकें।[८]
    • सेक्युरिटी चेकिंग के दौरान अपने जूते और अन्य मेटल से बने वस्तुएं निकालकर चेकिंग ट्रे में रखें और सुनिश्चित कर लें कि आपके केबिन लगेज में कोई भी वर्जित वस्तुएं (prohibited items) नहीं है।
विधि 2
विधि 2 का 2:

सेल्फ चेक-इन के लिए कियोस्क मशीन का इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 फ्लाइट टाइमिंग के...
    फ्लाइट टाइमिंग के 2 से 3 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुँच जाएं: स्टाफ द्वारा होने वाले चेक-इन काउंटर लाइन के मुकाबले सेल्फ-चेक करने वाली लाइन अक्सर छोटी होती है, लेकिन सेक्युरिटी चेकिंग या अप्रत्याशित देरी के लिए अपने आप को पर्याप्त समय दें। एयरपोर्ट पहुँचने के निर्धारित समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए अपने एयरलाइन से संपर्क करें।[९]
    • याद रखें कि यदि आपके पास चेक इन के लिए बैगेज हैं, तो बैगेज चेक इन के लिए आपको एयरलाइन काउंटर की लाइन में लगना अनिवार्य है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एयरपोर्ट पर एयरलाइन...
    एयरपोर्ट पर एयरलाइन के सेल्फ चेक-इन कियोस्क कहाँ है देखें: खाली कियोस्क (kiosks) मशीन के पास जाएं या यदि सारे मशीन व्यस्त हैं, तो लाइन में लग जाएं। कियोस्क मशीन एयरलाइन चेक-इन काउंटर के पास ही रखे होते हैं। सेल्फ चेक-इन कियोस्क के इस्तेमाल का फायदा यह है कि आमतौर पर आपको लंबी लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ेगा।[१०]
    • कियोस्क (kiosks) मशीन में जानकारी एंटर करने के लिए अपना ID और फ्लाइट की जानकारी हैंडी रखें। यदि आप देश के बाहर सफर करने वाले हैं, तो आपको पासपोर्ट की आवश्यकता होगी।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपना बोर्डिंग पास...
    अपना बोर्डिंग पास प्रिंट करने के लिए कियोस्क मशीन के स्क्रीन पर आने वाले इंस्ट्रक्शन को फॉलो करें: चेक-इन कियोस्क आपको फ्लाइट की जानकारी दर्ज करने या अपनी आईडी स्कैन करने के लिए निर्देश देगा। कभी-कभी चेक इन करने के लिए फ्लाइट टिकट बुक करते समय आपके द्वारा इस्तेमाल किए गए क्रेडिट कार्ड की जानकारी भी डालने की आवश्यकता हो सकती है।[११]
    • इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए आपके पासपोर्ट की आवश्यकता होगी। कियोस्क मशीन पासपोर्ट स्कैन करने के निर्देश देगा।
    • यदि आपने अपना टिकट ऑनलाइन बुक किया है, तो कन्फर्मेशन इमेल का प्रिंट आउट अपने साथ रखें ताकि आपके पास फ्लाइट की सारी जानकारी मौजूद हो।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 बोर्डिंग पास पर...
    बोर्डिंग पास पर लिखें गेट नंबर को पढ़ें और सेक्युरिटी चेक के लिए आगे बढ़ें: सेक्युरिटी एजंट को दिखाने के लिए अपना ID और बोर्डिंग पास रखें। सुनिश्चित कर लें कि आपके केबिन लगेज में कोई भी वर्जित वस्तुएं (prohibited items) नहीं है अर्थात एयरलाइन के सारे गाइडलाइन्स का आपने पालन किया है।[१२]
    • एयरपोर्ट आने से पहले ही TSA की सेक्यरिटी गाइडलाइन्स के बारे में पढ़ लें ताकि आप जान सकें कि केबिन बैगेज में आप क्या ले जा सकते हैं और क्या नहीं।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल २६,१४४ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २६,१४४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?