कैसे एंड्रॉइड पर स्मार्ट व्यू (smart view) का प्रयोग करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

ये लेख आपको सैमसंग की स्मार्ट व्यू (Smart View) एप्प का किसी भी एंड्रॉइड फ़ोन या टेबलेट पर प्रयोग कर किसी भी मीडिया को आपके सैमसंग स्मार्ट टीवी पर चलाना और फ़ोन से अपने टीवी को भी कण्ट्रोल करना सिखाएगा |

विधि 1
विधि 1 का 3:

स्मार्ट व्यू को सेट अप करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने सैमसंग स्मार्ट...
    अपने सैमसंग स्मार्ट टीवी और एंड्रॉइड फ़ोन को एक ही वाई फाई नेटवर्क से कनेक्ट करें: इससे ये सुनिश्चित होगा की दोनों डिवाइस आपस में कनेक्ट हो सकते हैं |[१]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 स्मार्ट व्यू एप्प अपने फ़ोन पर इनस्टॉल करें:
    उसे ऐसे पाएं:
    • Play Store
      How.com.vn हिन्द: Android Google Play
      खोलें |
    • सर्च बार में samsung smart view टाइप करें |
    • Samsung Smart View एप्प को टैप करें |
    • INSTALL टैप करें |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 सैमसंग स्मार्ट व्यू को खोलें:
    ये एक टीवी आइकॉन होगा जिसके नीचे 4 घुमावदार रेखाएं बनी होंगी | इसे आप अपने एंड्रॉइड फ़ोन के एप्प ड्राअर में पाएंगे |
    • अगर आपने प्लेस्टोर से एप्प पहले ही इनस्टॉल करली है, तो आप एप्प को लॉन्च करने के लिए सीधा हरा "OPEN" बटन टैप कर सकते हैं |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 जब कहा जाये तो Allow को टैप करें:
    पहली बार जब आप इसको रन करेंगे तो आपको एप्प पर्मीशंस देनी होंगी |
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अगर कहा जाए तो सैमसंग टीवी का चुनाव करें:
    अगर आपके वाई फाई नेटवर्क में एक से ज्यादा टीवी है, तो जिस टीवी को कनेक्ट करना है उसका चुनाव करें | टीवी पर एक मेसेज आएगा | अगर आपके पास एक ही सैमसंग टीवी है, तो वो अपने आप ही कनेक्ट हो जायेगा |
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 टीवी पर Allow सेलेक्ट करें:
    ये विकल्प टीवी स्क्रीन के ऊपर दिखाई देगा | आप टीवी के लिए जो रिमोट इस्तेमाल करते हैं उसका प्रयोग करें और फिर "Allow" बटन को सेलेक्ट करें |
    • कुछ सैमसंग गैलेक्सी फ़ोन्स अपने आप ही कनेक्ट हो जाते हैं |
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 प्ले करने के...
    प्ले करने के लिए कोई टीवी एप्प या मीडिया सेलेक्ट करें: एक बार कनेक्ट हो गए तो, आपको जो भी अपने एंड्रॉइड फ़ोन पर से टीवी पर देखना है आप उसे सेलेक्ट कर सकते हैं | आपको स्मार्ट व्यू एप्प में उन सभी स्मार्ट टीवी एप्पस के आइकॉन दिखेंगे जो आपके सैमसंग टीवी पर इन्सटाल्ड हैं | टीवी पर खोलने के लिए किसी भी एप्प को टैप करें |
    • आप अपने टीवी को सैमसंग रिमोट की तरह से कण्ट्रोल करने के लिए भी फ़ोन का प्रयोग कर सकते हैं | उसके लिए टॉप राईट कार्नर में मोजूद रिमोट आइकॉन को टैप करें |
विधि 2
विधि 2 का 3:

स्क्रीन मिर्ररिंग (Screen Mirroring) / स्क्रीन को कास्ट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपनी होम स्क्रीन...
    अपनी होम स्क्रीन को ऊपर से नीचे को स्वाइप डाउन करें: इससे नोटिफिकेशन पैनल का हिस्सा खुलेगा और साथ ही स्क्रीन के ऊपर मोजूद कई सारे क्विक सेटिंग टाइलस भी खुलेंगे (उदहारण के तौर पर, वाई फाई, ब्लूटूथ इत्यादि आइकॉन्स के बटन्स) |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 फिर से नीचे स्वाइप करें:
    अब पूरा पैनल खुल गया है जिससे और क्विक सेटिंग टाइल्स भी सामने आ जाएँगी |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 SmartView
    या Cast टैप करें: इससे पॉप अप में उन डिवाइसेज की सूची सामने आएगी जिनसे आप कनेक्ट कर सकते हैं | कुछ अन्य एंड्रॉइड फ़ोन्स में, ये विकल्प इसके बजाय "Screen Mirroring" के नाम से दिख सकता है |
    • अगर आपको इनमें से कोई भी विकल्प नहीं दिखे तो, आपको राईट में स्वाइप करके नोटिफिकेशन टाइल्स के दूसरे पेज पर जाना होगा |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने टीवी को सेलेक्ट करें:
    आपके एंड्रॉइड की स्क्रीन टीवी पर आ जाएगी | आपके फ़ोन पर जो भी मोजूद है वो टीवी पर भी दिखाई देगा |
    • कुछ एप्पस के लिए आप अपने फ़ोन को तिरछा कर के फ़ोन की स्क्रीन को लैंडस्केप मोड में देख सकते हैं |
विधि 3
विधि 3 का 3:

मीडिया एप्प से कास्टिंग करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 उस एप्प को...
    उस एप्प को खोलें जिसे आप स्मार्ट टीवी के साथ कास्ट करना चाहते हैं: ये युटयूब, नेटफ्लिक्स, हुलु, और अन्य कई एप्पस हो सकती हैं |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एप्प में कास्ट आइकॉन को टैप करें:
    आइकॉन का स्थान हर एप्प के लिए अलग होता है, पर अधिकतर आप इसे एप्प के टॉप राईट कार्नर में पाएंगे | उसके बॉटम लेफ्ट कार्नर में मोजूद वाई फाई वेव्स के साथ बने रेक्टेंगल को ढूँढें | इससे एक पॉप अप विंडो खुलेगा जिस पर आप जिन डिवाइस से कनेक्ट हो सकते हैं उनकी सूची मोजूद होगी |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 स्मार्ट टीवी सेलेक्ट करें:
    इसे फ़ोन पर मोजूद एप्प आपके टीवी से कनेक्ट हो जाएगी |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 प्ले करने के लिए कुछ सेलेक्ट करें:
    आपने जो भी विडियो या गाना चुना है वो टीवी पर बजेगा लेकिन फ़ोन पर नहीं, जिसका मतलब है की इस दौरान आप अपना फ़ोन भी इस्तेमाल कर सकते हैं |


संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: एंड्रॉयड मोबाइल में से कोई कॉन्टेक्ट डिलीट करें (Delete an Android Contact)एंड्रॉयड मोबाइल में से कोई कॉन्टेक्ट डिलीट करें (Delete an Android Contact)
How.com.vn हिन्द: एंड्रॉयड में कॉल हिस्ट्री डिलीट करें (Android mein call history delete karen)एंड्रॉयड में कॉल हिस्ट्री डिलीट करें (Android mein call history delete karen)
How.com.vn हिन्द: एंड्रॉइड फ़ोन या टैबलेट को अपडेट करें (Android ko Update Kaise Kare)एंड्रॉइड फ़ोन या टैबलेट को अपडेट करें (Android ko Update Kaise Kare)
How.com.vn हिन्द: एंड्रॉयड पर इमोजी (Emoji) पाएँएंड्रॉयड पर इमोजी (Emoji) पाएँ
How.com.vn हिन्द: एंड्रॉइड में आ रहे इनसफशियेन्ट स्टोरेज के एरर को ठीक करेंएंड्रॉइड में आ रहे इनसफशियेन्ट स्टोरेज के एरर को ठीक करें
How.com.vn हिन्द: सैमसंग गैलेक्सी पर सैमसंग अकाउंट को डिलीट करेंसैमसंग गैलेक्सी पर सैमसंग अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: अपने सैमसंग गैलेक्सी पर डिलीट किये फोटो रिकवर करें (Recover Deleted Photos on Your Samsung Galaxy)अपने सैमसंग गैलेक्सी पर डिलीट किये फोटो रिकवर करें (Recover Deleted Photos on Your Samsung Galaxy)
How.com.vn हिन्द: एंड्रॉयड पर पोर्ट्रेट या लैंडस्केप मोड में स्विच करेंएंड्रॉयड पर पोर्ट्रेट या लैंडस्केप मोड में स्विच करें
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में डाटा यूसेज की चेतावनी ऑफ करेंएंड्राइड में डाटा यूसेज की चेतावनी ऑफ करें
How.com.vn हिन्द: चेक करें कि आपके पास एंड्रॉयड का कौन सा वर्जन है (Check karen ki aapke paas Android ka kaun sa version hai)चेक करें कि आपके पास एंड्रॉयड का कौन सा वर्जन है (Check karen ki aapke paas Android ka kaun sa version hai)
How.com.vn हिन्द: सैमसंग अकाउंट बनाएंसैमसंग अकाउंट बनाएं
How.com.vn हिन्द: एंड्रॉयड टैबलेट को अनलॉक करेंएंड्रॉयड टैबलेट को अनलॉक करें

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल ५,४०३ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५,४०३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?