आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

एप्पल के आईफोन 7 में ट्रेडिशनल 3.5 मिमी हेडफोन जैक नहीं होता है, आपके पास फिर भी कुछ अलग तरह के हेडफोन के ऑप्शन होते हैं। आप एप्पल के दिए गए स्टैंडर्ड हेडफोन्स को अपने फोन के चार्जिंग पोर्ट में लगाकर यूज कर सकते हैं, या स्टैंडर्ड हेडफोन यूज करने के लिए एक डिजिटल-टू-ऐनलॉग कन्वर्टर (DAC) खरीद सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

लाइटनिंग हेडफोन्स यूज करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने आईफोन के लाइटनिंग पोर्ट को ढूढ़ें:
    वैसे तो 3.5 मिमी हेडफोन जैक हटा दिया गया है, ट्रेडिशनल चार्जिंग पोर्ट--जिसे लाइटनिंग पोर्ट भी कहते हैं--अभी भी आपके फोन के बॉटम पर होता है। आप अपने लाइटनिंग हेडफोन्स की केबल को इस स्लॉट में प्लग करेंगे।[१]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने हेडफोन्स को लाइटनिंग पोर्ट में लगाएँ:
    ये लाइटनिंग पोर्ट में उसी तरह फिट होना चाहिए जैसे आपके आईफोन 5 या 6 का चार्जर फिट होता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने हेडफोन्स को अपने कानों में लगाएँ:
    चूँकि एप्पल के हर आईफोन के साथ हेडफ़ोन्स का एक सेट आता है, तो वे सही से काम करते हैं सुनिश्चित करने के लिए आप अपने हेडफोन्स को चेक करना चाहेंगे।
    • अच्छे ऑडियो के लिए, दाएँ हेडफोन ("R" मार्क वाला) को अपने दाहिने कान में, और बाएँ हेडफोन को अपने बाएँ कान में लगाना सुनिश्चित करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने फोन को...
    अपने फोन को अनलॉक करें, फिर अपनी "Music" ऐप पर टैप करें: इससे आपकी आईट्यूंस की लाइब्रेरी ओपन हो जाएगी।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 सॉंग पर टैप करें:
    इससे प्लेबैक शुरू हो जाना चाहिए; अगर आप अपना म्यूज़िक सुन सकते हैं, तो आपने अपने आइफोन 7 में हेडफोन्स को सफलतापूर्वक यूज कर लिया है!
    • अगर आपको अपने हेडफोन्स में कुछ भी सुनाई नहीं देता है, अपने हेडफोन्स के वॉल्यूम को एडजस्ट करने की कोशिश करें। हेडफोन कॉर्ड पर भी वॉल्यूम को एडजस्ट करने का पैनल हो सकता है।
विधि 2
विधि 2 का 2:

डिजिटल-टू-ऐनलॉग कन्वर्टर यूज करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 डिजिटल-टू-ऐनलॉग कन्वर्टर के...
    डिजिटल-टू-ऐनलॉग कन्वर्टर के ऑप्शन्स को सर्च करें: DACs आपके फोन के डिजिटल साउंड को ऐनलॉग में कन्वर्ट करते हैं; वैसे तो हर फोन में बिल्ट-इन DAC होता है, परंतु एक एक्सटर्नल DAC खरीदना ऐनलॉग साउंड की पॉवर बूस्ट कर देगा और आपको इनकम्पेटिबल हार्डवेयर--इस केस में, 3.5 मिमी के स्टैंडर्ड हेडफोन्स को लगाने देगा। कुछ पोपुलर DAC के ऑप्शन्स में निम्नलिखित शामिल हैं:[२]
    • Chord Mojo - एक सेकेंडरी फोन इनपुट वाला बड़ा DAC जो आपके फोन में USB केबल ($599 USD) से लग जाता है। वैसे तो हाई-क्वालिटी का होता है, पर यूनिट के साइज़ और ओवरऑल प्राइस की कॉमन शिकायतें आती हैं।[३]
    • AudioQuest Dragonfly - एक हेड फोन जैक वाला USB DAC। यह स्टैंडर्ड ब्लैक ($100 USD) या हाई-क्वालिटी रेड ($198 USD) मॉडल में आता है। बेकार वॉल्यूम कंट्रोल और महँगे होने के बावजूद अच्छा ऑडियो न मिलने की कॉमन शिकायतें शामिल हैं।[४]
    • Arcam MusicBoost S - आईफोन 6 और 6S के केस ($190 USD) में आने वाला DAC। इसकी लिमिटेड कम्पेटिबिलिटी (वह 6 प्लस या 6 SE में काम नहीं करता है), जरूरी चार्जिंग और साउंड क्वालिटी में सीमित इम्प्रूवमेंट की कॉमन शिकायतें शामिल हैं।[५]
    • अपने DAC को ख़रीदने से पहले सुनिश्चित करें कि यह 3.5 मिमी वाले हेडफ़ोन्स को सपोर्ट करता है-- वैसे तो ज्यादातर सपोर्ट करते हैं, आप एक महँगा हार्डवेयर केवल यह देखने के लिए ऑर्डर नहीं करना चाहते हैं कि यह आपकी टेक्नॉलॉजी के साथ काम नहीं करता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने पसंदीदा DAC को खरीदें:
    अगर आप ऑनलाइन ऑर्डर करने की सोच रहे हैं, तो Amazon टेक्नॉलॉजी को खरीदने का एक भरोसेमंद सोर्स है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 DAC केबल के...
    DAC केबल के लाइटनिंग वाले हिस्से को अपने आईफोन में प्लग करें: यह आपके फोन के बॉटम पर लाइटनिंग पोर्ट में फिट हो जाना चाहिए।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 DAC केबल के USB वाले हिस्से को अपने DAC में प्लग करें:
    आपके मॉडल के अनुसार, आपको अपने आईफोन की स्क्रीन पर इंस्टॉलेशन को पूरा करना पड़ सकता है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपने स्टैंडर्ड हेडफोन्स...
    अपने स्टैंडर्ड हेडफोन्स को DAC की दूसरी तरफ़ प्लग करें: आपके DAC मॉडल के अनुसार हेडफोन जैक की लोकेशन अलग अलग होगी।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपने हेडफोन्स को अपने कानों में लगाएँ:
    आपको DAC की वॉल्यूम को फाइन ट्यून करना पड़ेगा क्योंकि DAC में स्टैंडर्ड 3.5 मिलीमीटर पोर्ट की तुलना में अच्छी क्वालिटी की ऑडियो आउटपुट होती है।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 अपने फोन को...
    अपने फोन को अनलॉक करें, फिर अपनी "Music" ऐप को टैप करें: यह आपकी आईट्यूंस लाइब्रेरी को ओपन कर देगा।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 सॉंग पर टैप करें:
    इससे प्लेबैक शुरू हो जाना चाहिए; अगर आप म्यूज़िक सुन पाते हैं, तो आपने अपने आईफोन 7 पर हेडफोन्स को एक DAC के साथ सफलतापूर्वक यूज़ कर लिया है!
    • अगर आपको अपने हेडफोन्स में कुछ भी सुनाई नहीं देता है, तो अपने फोन के वॉल्यूम को एडजस्ट करने की कोशिश करें। आपको DAC से अपने हेडफोन के कनेक्शन को, अपने फोन से DAC के कनेक्शन को, या DAC पर दिए वॉल्यूम ऑप्शन को भी चेक करना लेना चाहिए।

सलाह

  • एप्पल आईफोन 7 के साथ वायरलेस हेडफोन ऑप्शन "AirPods" भी लॉन्च करने वाला है।[६]
  • अगर आप लाइटनिंग पोर्ट या एक DAC यूज़ नहीं करना चाहते हैं तो आप हमेशा ट्रेडिशनल ब्लूटूथ हेडफोन्स यूज़ कर सकते हैं।

चेतावनी

  • थर्ड-पार्टी हार्डवेयर को अपने आईफोन 7 में इंस्टॉल करने पर सावधान रहें। अपने चुने हुए DAC को ख़रीदने से पहले आप सुनिश्चित करना चाहेंगे कि यह आपके फोन को नुक़सान नहीं पहुँचाएगा।

संबंधित लेखों

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ९४५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?