कैसे अपने शिक्षक को प्रभावित करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

अपने टीचर को इम्प्रेस करना, एक अच्छा स्टूडेंट होने का एक जरूरी हिस्सा होता है। क्लास में एक्टिव और इंगेज रहें। जब भी मुमकिन हो या उचित लगे, तब सवाल का जवाब दें और सवाल करें और अपने टीचर की डाइरैक्शन को बहुत सावधानी के साथ फॉलो करें। स्कूल में हमेशा अपना बेस्ट देने की कोशिश करें और आपके टीचर निश्चित रूप से आप से इम्प्रेस हो जाएँगे।

विधि 1
विधि 1 का 3:

क्लास में फोकस करना (Focusing in Class)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने टीचर की...
    अपने टीचर की डाइरैक्शन (दिशानिर्देशों) को फॉलो करें: अपने होमवर्क के लिए और किसी भी असाइनमेंट के लिए सभी डाइरैक्शन्स को सावधानी के साथ पढ़ लें। अगर डाइरैक्शन्स को अगर बोलकर बताया जा रहा है, तो उन्हें लिख लें और अगर आप डाइरैक्शन्स को भूल जाते हैं, तो फिर अपने टीचर या आपके क्लासमेट से हेल्प की मांग करें।[१]
    • जैसे कि, अगर आपके एसे (निबंध) के असाइनमेंट में आपको 12-पॉइंट Times New Roman फॉन्ट में ही लिखना है, तो फिर 13-पॉइंट Helvetica में मत लिखें।
    • अगर आपको आपके टीचर से किसी डाइरैक्शन को क्लेरिफ़ाई करने का पूछना है, तो फिर उनके ऑफिस अवर के दौरान उनके पास जाएँ या फिर क्लास के पूरे होने का इंतज़ार करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने टीचर्स के लिए पोलाइट और रिस्पेक्टफुल रहें:
    जब आप हॉल में उनके सामने से गुजरें, तब उन्हें हेलो बोलकर और उनसे उनके बारे में पूछकर उन्हें रिस्पेक्ट दिखाएँ। अगर आपके टीचर आपको "गुड मॉर्निंग!" कहते हैं, तो आप भी उनकी ग्रीटिंग का जवाब दें। अपने टीचर्स के साथ में बात करते समय हमेशा पोलाइट लेंग्वेज का इस्तेमाल करें।[२]
    • अपने टीचर्स से ऐसे बात न करें, जैसे कि वो आपके फ्रेंड हैं। स्लैंग या बोलचाल की आम भाषा का उपयोग न करें।
    एक्सपर्ट टिप
    How.com.vn हिन्द: Ashley Pritchard, MA

    Ashley Pritchard, MA

    मास्टर्स डिग्री, स्कूल कौंसेलिंग, Caldwell यूनिवर्सिटी
    एश्ले प्रिटचार्ड फ्रेंचटाउन, न्यू जर्सी के Delaware Valley Regional High School में एक एकैडमिक और स्कूल काउनसेलर हैं। एश्ले के पास हाइ स्कूल, कॉलेज, और कैरियर काउनसेलिंग का 3 वर्ष से अधिक का अनुभव है। उनके पास, Caldwell University की School Counselling में MA की डिग्री है जिसमे mental health में उनका स्पेशलाइजेशन है तथा वह University of California, Irvine द्वारा Independent Education Consultant के लिए प्रमाणित हैं।
    How.com.vn हिन्द: Ashley Pritchard, MA
    Ashley Pritchard, MA
    मास्टर्स डिग्री, स्कूल कौंसेलिंग, Caldwell यूनिवर्सिटी

    हमारे एक्सपर्ट इस बात से सहमति जताती हैं: अगर आप आपके टीचर को इम्प्रेस करना चाहते हैं, तो अपना काम करें, अपने टास्क के ऊपर ही ध्यान रखें और पोलाइट और रिस्पेक्टफुल रहें। इसके अलावा, क्लास में बीच में दखल न डालें या न ही दूसरे स्टूडेंट्स या आपके टीचर के साथ रूड रहें।

  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 क्लास में टाइम पर जाने की कोशिश करें:
    अगर आपका डॉक्टर का अपोइंटमेंट है, कोई स्पोर्टिंग इवेंट है या फिर ऐसा कोई कमिटमेंट है, जिसके लिए आपको क्लास मिस करना पड़ेगी, तो फिर टाइम से पहले ही अपने टीचर को कांटैक्ट कर लें और उन्हें इसके बारे में बता दें। उस दिन में दिए जाने वाले होमवर्क और रीडिंग्स के बारे में पूछ लें।[३]
    • अगर आप लगातार लेट होते हैं (या और भी बदतर, क्लास में दिखते ही नहीं हैं), तो आपके टीचर आप से थोड़ा निराश रहेंगे।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने टीचर के लेसन (या सीख) के ऊपर फोकस करें:
    जब आपके टीचर बोल रहे हों, तब उन्हें देखें और उनकी बातें सुनें। अगर वो बोर्ड पर कुछ लिखते हैं, तो बोर्ड पर देखें और फिर चाहे आप से नोट्स लेने को न भी बोला गया हो, आप नोट्स बना लें। इससे ऐसा नजर आएगा कि आप लर्निंग प्रोसेस में एक्टिव तरीके से इंगेज हैं।[४]
    • भले ही लैपटॉप्स इस्तेमाल करने के कई सारे फायदे हैं (जैसे कि नोट्स लेना), लेकिन फिर भी क्लास के दौरान लैपटॉप इस्तेमाल न करें या फिर फ्रेंड्स से फोन पर चैट या सोशल मीडिया ब्राउज़ न करें।
    • अगर आपके फ्रेंड्स आपको डिसट्रेक्ट कर रहे हैं, तो फिर उनसे एक सीट आगे जाकर बैठ जाएँ। अगर क्लास में असाइन की गई सीट पर ही बैठना होता है, तो फिर अपने टीचर से पूछें, अगर आप मूव हो सकें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपना होमवर्क करें:
    इससे आपके टीचर को पता चलेगा कि आप असल में क्लास को सीरियसली लेते हैं और आप अच्छा परफ़ोर्म भी करना चाहते हैं। होमवर्क आपके ओवलऑल स्कोर में भी बहुत बड़ी भूमिका अदा करता है, इसलिए आप भी आपके होमवर्क को क्लास में बेहतर बनने के लिए इस्तेमाल करेंगे।[५]
    • कभी-कभी, होमवर्क करने में आपकी सोच से भी ज्यादा समय लग जाता है। आपके पास में आपके होमवर्क को पूरा करने का भरपूर टाइम होने की पुष्टि करने के लिए, अपने होमवर्क को जितना हो सके, उतना जल्दी कंप्लीट करने की कोशिश करें।
    • अगर आप होमवर्क करना भूल गए हैं, तो इसके लिए बहाने मत बनाएँ। जिम्मेदार बनें और सच्चाई बता दें। हो सकता है कि आपको अभी भी असाइनमेंट में 0 मार्क्स ही मिलें, लेकिन आपके टीचर आपकी इस ईमानदारी की तारीफ करेंगे।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपने टीचर को फीडबैक दें:
    पॉज़िटिव बढ़ावा देना, सबसे अच्छी तरह का फीडबैक होता है। अगर, उदाहरण के लिए, आपको कोई लेक्चर बहुत पसंद आया या फिर आपके टीचर ने किसी मुश्किल टॉपिक को बेहतर तरीके से समझने में आपकी मदद की है, तो उन्हें बता दें। पॉज़िटिव फीडबैक मिलना, आपके टीचर को ये जानने में मदद करेगा कि वो अच्छा काम कर रहे हैं और उन्हें सराहे जाने का अहसास कराएगा।[६]
    • आप चाहें तो आपके टीचर को सुधार करने के लायक जगहों को बताने के लिए कुछ कंस्ट्रक्टिव फीडबैक भी दे सकते हैं।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 मौके के हिसाब से ड्रेस करें:
    ज़्यादातर मामलों में, आप किस तरह से ड्रेस करते हैं, इसका आपके क्लास के ऊपर इंट्रेस्ट से कोई लेना-देना नहीं होता है। हालांकि, अगर आप प्रेजेंटेशन देने वाले हैं या फिर स्पीच दे रहे हैं और स्कूल या कॉलेज में कोई पहले से तय यूनिफ़ोर्म नहीं पहना जाता है, तो आपके टीचर शायद आपको फॉर्मल कपड़ों में ड्रेस करने का रिकमेंड कर सकते हैं। इस तरह के मामलों में अपने टीचर की सलाह मानें और प्रोफेशनल तरीके से ड्रेस करें।[७]
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 क्लास मटेरियल से ज्यादा जानकारी रखें:
    आपके टीचर के द्वारा प्रजेंट किए जा रहे मटेरियल के ऊपर अच्छी पकड़ रखने के लिए, अपनी तरफ से एक्सट्रा मटेरियल पढ़ने पर टाइम स्पेंड करें। उदाहरण के लिए, अगर आप आपके जर्मन टीचर को इंप्रेस करना चाहते हैं, तो खुद को कुछ एक्सट्रा वर्ड्स और फ्रेज सिखा लें, जिन्हें आप आपके होमवर्क में या क्लास में यूज कर सकें। इस तरह से, आप दिखा देंगे कि सब्जेक्ट के लिए आपके अंदर सच में बहुत पैशन है।[८]
    • दिए हुए टॉपिक के बारे में ज्यादा सीखे के लिए बुक्स, पॉडकास्ट, वीडियो या आर्टिकल्स का यूज करें। ऑनलाइन और आपकी लोकल लाइब्रेरी में एडिशनल सोर्स की तलाश करें।
    • आप चाहें तो आपके टीचर से भो सीधे एडिशनल मटेरियल के बारे में पूछ सकते हैं। उदाहरण के लिए, आप आपके टीचर से किसी ऐसे टॉपिक के लिए दूसरी बुक्स के बारे में पूछ सकते हैं, जिसे आपने एंजॉय किया।
विधि 2
विधि 2 का 3:

अपनी भागीदारी को बढ़ाना (Increasing Your Participation)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 क्लास में सवाल करें:
    अगर आप कुछ अच्छे सवाल करेंगे, तो आपके टीचर आप से इंप्रेस हो जाएँगे। इस तरह के सवाल, आपके द्वारा अटेण्ड की जा रही किसी खास क्लास के ऊपर निर्भर करेगा। आपको दिए हुए लेक्चर या मटेरियल के ऊपर विचार करें, फिर उन इन्फोर्मेशन को पहचानने की कोशिश करें, जिन्हें अच्छी तरह से (या बिलकुल भी) एक्सप्लेन नहीं किया गया है।[९]
    • उदाहरण के लिए, अगर आपने पढ़ा कि कोई विशेष नेशनल क्राइसिस एक नए टैक्स के जरिए हल हो गई है, तो आप आपके टीचर से पूछ सकते हैं, कि टैक्स किसने तैयार किया या फिर ये कितने समय तक प्रभाव में रहा था।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने टीचर के सवालों का जवाब दें:
    अगर आपको आपके टीचर के सवाल का जवाब मालूम है (या फिर आपको ऐसा लगता है कि शायद आप इसका जवाब दे सकेंगे), तो अपना हाथ खड़ा करें और उसका जवाब दें।[१०]
    • अपने जवाब के गलत होने को लेकर मत घबराएँ; आपके टीचर आपके गलत जवाब देने पर भी आपकी तरफ से की इस कोशिश की तारीफ करेंगे।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 क्लास डिस्कसन में शामिल हो जाएँ:
    हो सकता है कि आपके टीचर कभी-कभी उनके द्वारा लेक्चर दिए जा रहे किसी खास टॉपिक या प्रॉब्लम के ऊपर आप से और आपके क्लासमेट्स से कमेंट्स की मांग करें। इस ओपन कमेन्ट और एक्सचेंज के पीरियड के दौरान, अपने विचारों को और फीलिंग्स को ओपन और ऑनेस्ट तरीके से शेयर कर दें। अपने साथी स्टूडेंट्स की तरफ से आए रिस्पोंस का और साथ ही क्लास मटेरियल का इस्तेमाल करके, अपने विचारों और कमेंट्स को तैयार करें।[११]
    • क्लास डिस्कसन में शामिल होना, क्लास में भागीदारी लेने में मायने रखता है और आपके ओवरऑल ग्रेड को भी बढ़ा सकता है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 क्लास डिस्कसन को नजरअंदाज न करें:
    अगर आप सारी अटेन्शन को अपनी ओर खींचेंगे, तो इससे आपके टीचर आप से इंप्रेस नहीं हो जाएँगे। बस कुछ स्मार्ट पॉइंट रखें और दूसरों को भी भाग लेने दें।
    • हर एक क्लास या हर डिस्कसन के दौरान कम से कम एक बार हिस्सा लेने की कोशिश करें। दूसरे स्टूडेंट्स के लिए भी विनम्र रहें और उन्हें भी बात करने का मौका दें।
    • अगर आपकी क्लास बड़ी है या आपके टीचर कमेंट्स या क्वेश्चन के लिए इन्वाइट नहीं करते हैं, तो फिर आप किसी दिन भाग नहीं ले सकेंगे।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 क्लास में अपने टीचर की मदद करें:
    अगर आपके टीचर क्लास में डेस्क को अरेंज कर रहे हैं या फिर पोस्टर लगा रहे हैं, तो उनसे पूछें, अगर उन्हें आपकी मदद की जरूरत हो। आपकी ये सोच और आपकी ये विनम्रता, उन्हें इंप्रेस कर देगी।[१२]
    • अपने फ्रेंड्स को भी हेल्प करने के लिए प्रेरित करें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

सबसे आगे और परे जाना (Going Above and Beyond)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने स्कूल के आसपास सुधार को बढ़ावा दें:
    अपने स्कूल या कॉलेज के लिए कुछ पॉज़िटिव कमेंट्स का लेटर खोलें, फिर सुधार के लिए कुछ सलाह दें। सही स्पेलिंग और ग्रामर के साथ, क्लियर और एकदम सही लेंग्वेज का यूज करें।[१३]
    • अगर आपको समझ नहीं आ रहा कि अपने स्कूल या कॉलेज को किस तरह बेहतर बनाया जाए, तो अपने क्लासमेट्स से उनके विचार बांटने को कहें। डिसेबल्ड (या विकलांग) स्टूडेंट्स के लिए अच्छा एक्सेस प्रोवाइड करना, इसी का एक अच्छा उदाहरण हो सकता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 कम्यूनिटी एक्टिविज़्म में...
    कम्यूनिटी एक्टिविज़्म में शामिल हों और अपने एक्सपीरियंस के बारे में लिखें: अपनी सिटी की गरीब या अभावग्रस्त समुदाय की मदद के लिए वॉलंटियर करना, पब्लिक सेफ़्टी के लिए पेटीशन लॉंच करना या पब्लिक पार्क बनाने के लिए आपके सिटी काउंसिल के लिए प्रपोज़ल लेक आना, ये सभी ऐसी पॉज़िटिव एक्सट्राकरिकुलर एक्टिविटी हैं, जो आपके टीचर को इम्प्रेस कर सकती हैं।[१४]
    • इस तरह के एक्सपीरियंस को मैथ और साइंस टीचर्स के साथ में शेयर करना थोड़ा मुश्किल होगा, जिनकी क्लास में ज्यादा लिखने की जरूरत नहीं होती, लेकिन ये इंग्लिश, सोशियोलॉजी और हिस्ट्री जैसी क्लासेस के लिए उपयोगी मटेरियल जरूर प्रोवाइड कर सकेंगे।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 दूसरे स्टूडेंट्स के...
    दूसरे स्टूडेंट्स के लिए एक ट्यूटर की तरह एक्ट करें: अगर आपको किसी क्लास में अच्छी समझ है, तो आप एक ट्यूटर की तरह वॉलंटियर (या काम) कर सकते हैं। ऑफिशियल चैनल्स (जैसे कि आपके आपके स्कूल में ऑर्गेनाइज़ होने वाले ट्यूटरिंग प्रोग्राम के जरिए) या फिर आपके फ्रेंड्स के नेटवर्क के जरिए दूसरों को ट्यूटर करने के मौकों की तलाश करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अलग-अलग ग्रेड्स के...
    अलग-अलग ग्रेड्स के लिए एक इन-स्कूल मेंटॉरशिप प्रोग्राम शुरू करें: जैसे कि, आपका मेंटॉरशिप प्रोग्राम पढ़ने के लिए सलाह और कुछ ट्रिक्स में मदद के लिए पुराने स्टूडेंट्स को नए स्टूडेंट्स के साथ में पेयर करना शामिल हो सकता है। या, आप ऐसा मेंटॉरशिप प्रोग्राम शुरू कर सकते हैं, जो नए स्टूडेंट्स को अपने फ्रेंड्स के प्रैशर को रोकने में मदद कर सके।[१५]
    • आपके प्रोग्राम के लिए लक्ष्य और तरीके बनाने के बाद, दूसरे स्टूडेंट्स से मदद मांगने की कोशिश करें, जो मेंटॉर की तरह काम करना चाहते हैं।
    • इंट्रेस्ट रखने वाले यंग स्टूडेंट्स को अट्रेक्ट करने के लिए इस प्रोग्राम को ऑनलाइन प्रमोट करें और स्कूल के आसपास इसके फिलर्स पोस्ट करके, प्रमोट करें।
    • मेंटॉरशिप प्रोग्राम्स बहुत फ्लेक्सिबल होते हैं। ये आपका प्रोग्राम है, इसे इसी तरह से बनाएँ कि ये आपके स्कूल के लिए अच्छा काम करें और साथ ही आपके टीचर्स को भी इम्प्रेस कर सकें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 हॉलिडे सेशन के...
    हॉलिडे सेशन के दौरान एक फूड ड्राइव (canned food drive) ऑर्गेनाइज़ करें: क्रिसमस या और किसी छुट्टी के कुछ हफ्ते पहले, अपने टीचर से उनके क्लासरूम में बिन या बॉक्स रखने की पर्मिशन मांगें। अपने क्लासमेट्स को स्कूल में ऐसे केन वाले या बॉक्स वाले खाने को लेकर आने का कहें, जिन्हें आप बिन में डाल सकें। फिर छुट्टियाँ शुरू होने से पहले फूड ड्राइव के इस कंटेन्ट को आपके नजदीक मौजूद फूड बैंक में डोनेट कर दें।[१६]
    • पार्टीसिपेशन बढ़ाने के लिए, अपने टीचर्स से पूछें, अगर वो भी केन वाला खाना डोनेट करने वाले स्टूडेंट्स की कोई मदद कर सकें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 स्टूडेंट गवर्नमेंट में शामिल होकर एक लीडर बनें:
    स्टूडेंट काउंसिल में या किसी दूसरी लीडरशिप काउंसिल में एक रोल लेने का, आपके टीचर्स के मन में आपके लिए मौजूद सोच के ऊपर मुश्किल से ही कोई असर पड़ता है। स्टूडेंट काउंसिल या इसी तरह के किसी ऑर्गेनाइजेशन में शामिल होने की स्पेसिफिक प्रोसेस आपके कॉलेज या स्कूल के हिसाब से अलग हो सकती है।[१७]
    • ज़्यादातर मामलों में, आपको कैम्पेन शुरू करना होता है, आपके साथियों के लिए सपोर्ट बनाना होता है और फिर इलेक्शन के दौरान अपने राइवल्स (प्रतिद्विंदियों) का सामना करना होता है।
    • स्कूल की लीडरशिप पोजीशन में शायद ज्यादा कोम्पटीशन नहीं होता। आप जिस क्लब में इंट्रेस्टेड हैं, उसमें अभी मौजूद लीडर्स से उसमें अपनी भागीदारी देने के तरीके बारे में पूछें।

सलाह

  • जब दूसरे स्टूडेंट्स बात कर रहे हों, तब उन्हें टोके नहीं।
  • लेक्चर के दौरान दूसरे बच्चों से बात न करें। हमेशा लेक्चर को बहुत सावधानी के साथ सुनें, क्योंकि इससे टीचर के ऊपर अच्छा इंप्रेसन पड़ता है।
  • टीचर्स को टोके बिना उन्हें उनकी एक्सप्लेनेशन को पूरा करने दें।
  • आपके एरिया में मौजूद किसी भी तरह के डिसट्रेक्शन को कम करना, एक अच्छा फोकस रखना, आपके टीचर को इम्प्रेस कर सकता है।
  • अपने टीचर्स के साथ रूड या अशिष्टता से पेश मत आएँ। हमेशा उनकी रिस्पेक्ट करें और अगर आप उन्हें रिस्पेक्ट देंगे, तो वो भी आपकी रिस्पेक्ट करेंगे।
  • उनकी तारीफ करना शायद उनका दिन बना सकता है और आपके लेसन को भी शायद थोड़ा कम बोरिंग बना सकता है।
  • अगर आप कर सकें, तो होमवर्क को दोबारा करने की कोशिश करें, ये बहुत अच्छा हो सकता है और उस होमवर्क को पूरा करने की कोशिश करें, जिसे आपने नहीं किया है।
  • अगर आप कोई सवाल करना चाहते हैं, तो अपना हाथ खड़ा करें। सीधे खड़े होकर या बैठकर ही, अपना सवाल मत कर लें।
  • जब आपके टीचर बोल रहे हों, तब उन्हें टोके नहीं। केवल उन्हें सुनें।
  • जब आपके टीचर बोलना खत्म करें, तब अपना साल करें, क्योंकि जब वो बोल रहे होते हैं, तब शायद वो आपके सवाल का जवाब भी दे सकते हैं।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Ashley Pritchard, MA
सहयोगी लेखक द्वारा:
मास्टर्स डिग्री, स्कूल कौंसेलिंग, Caldwell यूनिवर्सिटी
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Ashley Pritchard, MA. एश्ले प्रिटचार्ड फ्रेंचटाउन, न्यू जर्सी के Delaware Valley Regional High School में एक एकैडमिक और स्कूल काउनसेलर हैं। एश्ले के पास हाइ स्कूल, कॉलेज, और कैरियर काउनसेलिंग का 3 वर्ष से अधिक का अनुभव है। उनके पास, Caldwell University की School Counselling में MA की डिग्री है जिसमे mental health में उनका स्पेशलाइजेशन है तथा वह University of California, Irvine द्वारा Independent Education Consultant के लिए प्रमाणित हैं। यह आर्टिकल ६५,५४२ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ६५,५४२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?