कैसे अपने एंड्रॉयड पर स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन को चेंज करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकिहाउ आर्टिकल आपको सिखाता है कि एंड्रॉयड फोन या टैबलेट पर अपने स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन के साइज़ को कैसे चेंज करना है। कुछ एंड्रॉयड डिवाइस आपको सेटिंग्स में डिस्प्ले मेनू में स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन चेंज करने देते हैं। जिन एंड्रॉयड डिवाइस में यह फीचर नहीं है, उनमें आप डवलपर मोड का यूज करके अपना स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन चेंज कर सकते हैं। चेतावनी: डवलपर मोड की सेटिंग्स चेंज करने से आपके फोन में परमानेंट डैमेज हो सकता है।

विधि 1
विधि 1 का 2:

डवलपर मोड का यूज करके

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने एंड्रॉयड की icon सेटिंग्स को खोलें:
    सेटिंग्स आइकन को टैप करें, जो रंग-बिरंगे गियर जैसा दिखता है, ऐसा करने के लिए:
    • आप स्क्रीन पर ऊपर से नीचे स्वाइप और फिर आने वाले ड्रॉप-डाउन मेनू में गियर आइकन को टैप भी कर सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 नीचे स्क्रॉल करें और About phone को टैप करें:
    आपको यह सेटिंग्स मेनू के बॉटम पर मिलेगा।
  3. Step 3 "Build number" हैडिंग तक नीचे स्क्रॉल करें:
    यह "About phone" मेनू के बॉटम के पास है।
    • अगर आपको यह ऑप्शन नहीं दिखता है, तो ऊपरी-दाएँ कोने में मैग्नीफ़ाइंग ग्लास जैसे दिखने वाले आइकन को टैप करें। सर्च बार में "Build Model" टाइप करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 7 बार Build number को टैप करें:
    इससे Developer options मेनू के आइटम अनलॉक हो जाते हैं। आप अपने एंड्रॉयड के रिज़ॉल्यूशन को चेंज करने के लिए डवलपर ऑप्शन का यूज कर सकते हैं।
    • जब डवलपर मोड इनेबल हो जाता है आपको "You are now a developer!" मैसेज आता हुआ दिखाई देना चाहिए।
  5. Step 5 "Back" बटन को टैप करें:
    यह आपको वापिस सेटिंग्स पेज पर ले जाएगा।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 Developer options
    को टैप करें: यह ऑप्शन About phone ऑप्शन के पास होना चाहिए।
    • कुछ एंड्रॉयड फोन पर, आपको यह ऑप्शन खोजने के लिए ऊपर या नीचे स्क्रॉल करना पड़ सकता है।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 नीचे स्क्रॉल करें और Smallest width या Minimum Width को टैप करें:
    आपको यह ऑप्शन पेज के बॉटम पर मिलेगा।[१]
    • यह ऑप्शन डवलपर ऑप्शन पेज पर सबसे नीचे है, इसलिए उस तक पहुँचने के लिए आपको थोड़ा नीचे स्क्रॉल करना पड़ सकता है।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 नई विड्थ डालें:
    पॉप-अप विंडो के मिडिल में टेक्स्ट फील्ड को टैप करें, फिर अपनी प्रेफरेड रिज़ॉल्यूशन विड्थ टाइप करें।
    • एंड्राइड रिज़ॉल्यूशन कम से कम 120 या ज्यादा से ज्यादा 640 हो सकता है। जितने बड़े नंबर, उतने ही छोटे ऑन-स्क्रीन आइटम्स (टेक्स्ट, आइकन, आदि।) दिखाई देंगे।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 OK
    को टैप करें: यह पॉप-अप विंडो के बॉटम पर है। इससे आपके एंड्राइड का रिजोल्यूशन एडजस्ट हो जाएगा।
विधि 2
विधि 2 का 2:

डिस्पले सैटिंग्स मेनू का यूज करके

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने एंड्रॉयड की icon सेटिंग्स को खोलें:
    यह गियर जैसा दिखने वाला आइकन है। सेटिंग्स खोलने के लिए अपने ऐप मेनू में या होम स्क्रीन पर आइकन को टैप करें।
    • आप स्क्रीन पर ऊपर से नीचे स्वाइप और फिर आने वाले ड्रॉप-डाउन मेनू में गियर आइकन को टैप भी कर सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 Display
    को टैप करें: यह सैटिंग्स मेनू में सूर्य जैसे देखने वाले आइकन के बगल में है।
    • अगर आपको अपने सेटिंग्स मेनू में डिस्पले ऑप्शन नहीं दिखता है, तो ऊपरी-दाएँ कोने में मैग्नीफ़ाइंग ग्लास जैसे देखने वाले ऑप्शन को टैप करें और डिस्प्ले सेटिंग सर्च करने के लिए सर्च बार में "Display" टाइप करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 Screen Resolution
    को टैप करें: यह डिस्प्ले मेनू के बीच में है।
    • सभी एंड्रॉयड फोन में अपनी स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन चेंज करने का ऑप्शन नहीं होता है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 HD
    , FHD, या WQHD को टैप करें: HD लगभग 1280 x 720 पिक्सल प्रति वर्ग इंच (PPI) का लोवेस्ट रिज़ॉल्यूशन होता है। FHD 1920 x 1080 PPI का मिड-रेंज रिज़ॉल्यूशन है। WQHD 2560×1440 PPI का हाईएस्ट स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 Apply
    को टैप करें: यह आपकी नई स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन सेटिंग्स को अप्लाई कर देता है।

सलाह

  • कुछ ऐप से आप अपने फोन की DPI बदल सकते हैं, लेकिन इन ऐप्स के काम करने के लिए आपका एंड्रॉयड रूटेड (rooted ) होना चाहिए।
  • रिज़ॉल्यूशन चेंज करने के बाद आप अपने एंड्रॉयड के ऑन-स्क्रीन कीबोर्ड में बदलाव देख सकते हैं। इस इशू को ठीक करने के लिए आप उस DPI (जैसे GBoard) वाले कीबोर्ड को इंस्टॉल कर सकते हैं।

चेतावनी

  • कुछ केस में, अपनी DPI को चेंज करने से गूगल प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड करते समय कम्पेटिबिलिटी इशू पैदा होंगे। अगर आपको यह समस्या आती है, तो आप अपनी DPI को ऑरिजिनल सेटिंग में चेंज कर सकते हैं, तो ऐप डाउनलोड करें और फिर DPI को फिर से चेंज करें।
  • आप स्क्रीन पर चीजों के साइज़ को बढ़ाने या घटाने के लिए अपने फोन के रिज़ॉल्यूशन को ऊपर या नीचे कर सकते हैं, पर आप अपने एंड्रॉयड के रिज़ॉल्यूशन को हायर डेफिनिशन (जैसे, 720p से 1080p) में नहीं बढ़ा सकते हैं क्योंकि डेफिनिशन फिजिकल स्क्रीन से निर्धारित होती है।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: एंड्रॉयड मोबाइल में से कोई कॉन्टेक्ट डिलीट करें (Delete an Android Contact)एंड्रॉयड मोबाइल में से कोई कॉन्टेक्ट डिलीट करें (Delete an Android Contact)
How.com.vn हिन्द: एंड्रॉयड में कॉल हिस्ट्री डिलीट करें (Android mein call history delete karen)एंड्रॉयड में कॉल हिस्ट्री डिलीट करें (Android mein call history delete karen)
How.com.vn हिन्द: एंड्रॉइड फ़ोन या टैबलेट को अपडेट करें (Android ko Update Kaise Kare)एंड्रॉइड फ़ोन या टैबलेट को अपडेट करें (Android ko Update Kaise Kare)
How.com.vn हिन्द: एंड्रॉइड में आ रहे इनसफशियेन्ट स्टोरेज के एरर को ठीक करेंएंड्रॉइड में आ रहे इनसफशियेन्ट स्टोरेज के एरर को ठीक करें
How.com.vn हिन्द: एंड्रॉयड पर इमोजी (Emoji) पाएँएंड्रॉयड पर इमोजी (Emoji) पाएँ
How.com.vn हिन्द: अपने सैमसंग गैलेक्सी पर डिलीट किये फोटो रिकवर करें (Recover Deleted Photos on Your Samsung Galaxy)अपने सैमसंग गैलेक्सी पर डिलीट किये फोटो रिकवर करें (Recover Deleted Photos on Your Samsung Galaxy)
How.com.vn हिन्द: सैमसंग गैलेक्सी पर सैमसंग अकाउंट को डिलीट करेंसैमसंग गैलेक्सी पर सैमसंग अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: एंड्रॉयड पर पोर्ट्रेट या लैंडस्केप मोड में स्विच करेंएंड्रॉयड पर पोर्ट्रेट या लैंडस्केप मोड में स्विच करें
How.com.vn हिन्द: चेक करें कि आपके पास एंड्रॉयड का कौन सा वर्जन है (Check karen ki aapke paas Android ka kaun sa version hai)चेक करें कि आपके पास एंड्रॉयड का कौन सा वर्जन है (Check karen ki aapke paas Android ka kaun sa version hai)
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में डाटा यूसेज की चेतावनी ऑफ करेंएंड्राइड में डाटा यूसेज की चेतावनी ऑफ करें
How.com.vn हिन्द: सैमसंग अकाउंट बनाएंसैमसंग अकाउंट बनाएं
How.com.vn हिन्द: एंड्रॉयड टैबलेट को अनलॉक करेंएंड्रॉयड टैबलेट को अनलॉक करें

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल १,६१० बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,६१० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?