कैसे अपने आईफोन पर इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आपने ये किसी भी वजह से फैसला ले लिया है-की आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं- तो आपको ये जानकर गुस्सा आया होगा की ऐसा इंस्टाग्राम की ऍप से करने का कोई आसान तरीका नहीं है | एक बात ये अच्छी है, की आप हेल्प सेंटर विकल्प से इंस्टाग्राम ऍप से अपना अकाउंट डिलीट कर सकते हैं, और ऐसा करने के बाद अपने आईफोन पर इंस्टाग्राम को डिलीट करना ऍप हटाने जितना ही आसान है | ये ध्यान रखें की अकाउंट डिलीट करने के बाद आप अपने इंस्टाग्राम का डाटा फिर से वापस नहीं पा सकेंगे |

विधि 1
विधि 1 का 2:

अपना अकाउंट डिलीट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने इंस्टाग्राम ऍप...
    अपने इंस्टाग्राम ऍप को टैप कर इंस्टाग्राम को खोलें: आप अपने सेटिंग मेनू के "Help Center" विकल्प में जाकर इंस्टाग्राम को डिलीट कर सकते हैं |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपना अकाउंट पेज खोलें:
    आप इसके लिए स्क्रीन के बॉटम राइट कॉर्नर में आदमी जैसे बने आइकॉन को टैप कर सकते हैं |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 सेटिंग्स गियर को टैप करें:
    ये आपकी स्क्रीन के टॉप राइट कॉर्नर में होगा |
  4. Step 4 "Help Center" विकल्प को टैप करें:
    ये सेटिंग्स मेनू में नीचे स्थित सेटिंग्स विकल्पों के "Support" श्रेणी में होगा |[१]
  5. Step 5 "Managing Your Account" टैप करें:
    ये फ़ोन स्क्रीन के ऊपरी हिस्से में होगा |
  6. Step 6 "Delete Your Account" लिंक टैप करें:
    ये आपको अकाउंट को डिलीट करने से जुड़े हेल्प पेज पर ले जायेगा जहाँ सारी जानकारी मौजूद होगी |
  7. Step 7 "How do I delete my account?"
    टैप करें: आपको इस पेज पर मौजूद सारी जानकारी पढ़ने की ज़रुरत नहीं है, क्योंकि इंस्टाग्राम आपको पहले अंक के चरण में ही वास्तविक "delete account" फंक्शन का लिंक दे देता है |
  8. Step 8 "Delete your account page" लिंक को टैप करें:
    ये पहले चरण के बगल में "To permanently delete your account:" हैडिंग के ठीक नीचे होना चाहिए |
    • आप कम समय के लिए इसका हल निकालने के लिए "Temporarily disable your account" लिंक को भी टैप कर सकते हैं | अकाउंट को डिसेबल करने से अकाउंट सर्च रिजल्ट्स से चला जायेगा, लेकिन आप उसे वापस से बाद में कभी भी इनेबल कर सकते हैं |
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 अपने अकाउंट का यूजरनेम और पासवर्ड डालें:
    ये उस अकाउंट की पुष्टि करता है जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं |
    • "Delete Your Account" पेज पर जाने के लिए "Login" को टैप करें |
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 पेज के ठीक नीचे मौजूद बार को टैप करें:
    ये "Why are you deleting your account?" टेक्स्ट के नीचे होगा, और इसे टैप करके वो आपसे अकाउंट डिलीट करने की वजह चुनने के लिए कहेगा |
  11. Step 11 डिलीट करने की वजह चुनें और फिर "Done" टैप करें:
    इसके बाद अकाउंट डिलीशन विकल्प का बाकि हिस्सा पेश हो जायेगा |
  12. How.com.vn हिन्द: Step 12 अपना अकाउंट पासवर्ड फिर डालें:
    ये पेज में नीचे To continue...enter your password" टेक्स्ट के भी नीचे होगा |
  13. Step 13 "Permanently delete my account" टैप करें:
    ऐसा करने से इंस्टाग्राम अकाउंट और उसके साथ जुड़ा सारा कंटेंट भी इरेज़ हो जायेगा!
विधि 2
विधि 2 का 2:

इंस्टाग्राम ऐप को डिलीट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 होम बटन को टैप करें:
    इससे आप इंस्टाग्राम ऍप से बाहर आ जायेंगे |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 फ़ोन में इंस्टाग्राम के स्थान पर जाएं:
    आपके फ़ोन में मौजूद ऍप्स की संख्या पर निर्भर, आपको अपने होम स्क्रीन के राइट में कई बार स्वाइप करना पड़ सकता है |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 इंस्टाग्राम के ऍप आइकॉन को टैप करके होल्ड करें:
    ये ऍप को डिलीशन के लिए तैयार करेगा, वो हिलने लगेगी और आइकॉन के टॉप लेफ्ट कॉर्नर में एक "X" दिखने लगेगा |
  4. Step 4 "X" को टैप करें:
    ये इस बात को ज़ाहिर करेगा की आप अपने आईफोन से इंस्टाग्राम को डिलीट करना चाहते हैं |
  5. Step 5 जब प्रॉम्प्ट किया  जाए तो "Delete" टैप करें:
    ऐसा करने से इंस्टाग्राम ऍप और उसका सारा डाटा डिलीट हो जायेगा!

सलाह

  • अगर आपको अपने फ़ोन पर इंस्टाग्राम नहीं चाहे, तो अकाउंट सेव कर के सिर्फ ऍप को डिलीट कर दें, क्योंकि एक बार डिलीट होने के बाद आप अपने अकाउंट का कोई भी हिस्सा फिर से वापस नहीं पा पाएंगे |

चेतावनी

  • एक बार आपने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया, आपके फोटोज, वीडियोज़, कमैंट्स और फॉलोवर्स हमेशा के लिए हट जायेंगे |
  • एक बार आपने इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया आप उन्हें फिर से एक्टिवेट नहीं कर पाएंगे |

संबंधित लेखों

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल १,५४५ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,५४५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?