कैसे अपनी बाइक को पेंट करें (Paint a Bike)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आपकी बाइक का पेंट पुराना हो गया या पपड़ी बन के उखड़ने लगा है, तो उस पर फ्रेश पेंट की कोट करना, उसे एक ब्रांड न्यू, ग्लॉसी लुक देने का एक अच्छा तरीका होगा। अच्छी बात ये है कि आपको अपनी बाइक पर नया पेंट कराने के लिए उसे किसी प्रोफेशनल के पास लेकर जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। बस कुछ सही टूल्स यूज करके और थोड़ा टाइम देकर आप अपनी बाइक को पेंट करके उसे चमकती हुई बना सकते हैं और उसमें अपना पर्सनल टच भी एड कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

अपनी बाइक को खोलना और उसे पेंट के लिए तैयार करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 जब तक कि...
    जब तक कि आपके पास में केवल एक फ्रेम अकेला नहीं रह जाता, तब तक अपनी बाइक को खोलें: दोनों व्हील्स को, बाएँ और दाएँ क्रेंक्स, नीचे के ब्रैकेट्स, सामने और पीछे के डीरेलर्स (derailleurs) या गियर, चैन, ब्रेक्स, हैंडलबार, सीट और सामने के फोर्क्स को निकालें। अगर आपकी बाइक में कोई भी अटेचमेंट है जैसे कि पानी की बॉटल होल्डर, तो फिर स्क्रू खोलकर उन्हें भी निकाल लें।[१]
    • बाइक के छोटे-छोटे पार्ट्स और स्क्रू को एक छोटे से प्लास्टिक बैग में लेबल करके रखें, ताकि अपने लिए बाद में इन्हें दोबारा जोड़ना आसान हो जाए।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 बाइक के फ्रेम...
    बाइक के फ्रेम से भी किसी भी लेबल या डेकल को हटाएँ: अगर ये काफी पुराने हुए या फिर वहाँ पर काफी बुरी तरह से अटके हैं, तो आपके लिए उन्हें निकालने में बहुत मुश्किल जाने वाली है। अगर वो आराम से पील होकर या छीलने से नहीं निकल रहे हैं, तो एक ब्लो ड्रायर या हीट गन से उन्हें थोड़ा गरम कर लें। लेबल पर लगे एढेसिव गरम होने पर लूज हो जाएंगे, जिससे आपके लिए लेबल्स को फ्रेम से निकालना आसान हो जाएगा।[२]
    • अगर आपको लेबेल को अपनी उँगलियों से निकालने में मुश्किल हो रही है, तो एक पुट्टी नाइफ का इस्तेमाल करके लेबल की किनारों को फ्रेम से थोड़ा सा ऊपर उठाएँ।[३]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 बाइक के फ्रेम...
    बाइक के फ्रेम को सैंड करने या घिसने के पहले उसे साफ करें: अगर लेबल या डेकल के अवशेष लगे रह गए हैं, तो उस पर WD-40 जैसे एक प्रॉडक्ट से स्प्रे करें और फिर अवशेषों को एक कपड़े से साफ करें।[४]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 बाइक के फ्रेम...
    बाइक के फ्रेम को सैंड करें, ताकि पेंट की नई कोट उसके ऊपर चिपकी रह सके: अगर फ्रेम के ऊपर एक गाढ़ा या ग्लॉसी पेंट लगा है, तो एक लो-ग्रिट (रफ या खुरदुरे) सैंडपेपर से उसे घिसकर ऊपर जमे ज्यादा से ज्यादा पेंट को हटाएँ। अगर फ्रेम के ऊपर मैट फिनिश है, या फिर ये एकदम खाली है, तो एक हाइ-ग्रिट (फ़ाइन) सैंडपेपर का इस्तेमाल करें।[५]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 बाइक को अच्छे से पोंछें और उसे सूखने दें:
    साबुन के पानी के साथ एक कपड़े का इस्तेमाल करें।[६]
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 फ्रेम के उन...
    फ्रेम के उन एरिया पर पेंटर टेप लगाएँ, जिन्हें आप पेंट नहीं करना चाहते: फ्रेम में ऐसे कुछ पार्ट्स होते हैं, जिन्हें पेंट किए बिना ही रखा जाना चाहिए:[७]
    • ब्रेक्स के लिए पोस्ट्स।
    • कोई भी बियरिंग सर्फ़ेस।
    • बाइक पर मौजूद कोई भी धागा या थ्रेड्स, बाइक को दोबारा जोड़ने पर जिन्हें आपको स्क्रू करने की जरूरत होगी।
विधि 2
विधि 2 का 3:

फ्रेम को लटकाना या माउंट करना (Hanging or Mounting the Frame)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने पेंटिंग स्टेशन को बाहर रखें:
    अगर आप बाहर काम नहीं कर सकते, तो सुनिश्चित करें कि आप इसे एक अच्छी हवा वाली जगह, जैसे कि एक गैरेज में, गैरेज का डोर ओपन रखकर सेटअप कर रहे हैं। पेंट करते समय गिरने वाली बूंदों को रोकने के लिए एक टार्प या न्यूज़पेपर बिछाएँ। आपको सेफ़्टी गॉगल्स और डस्ट मास्क भी अपने पास में रखने होंगे।[८]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 बाइक के फ्रेम...
    बाइक के फ्रेम को एक लूपिंग वायर से या एक रस्सी से हैड ट्यूब से लटकाएँ: अगर आप बाहर पेंटिंग कर रहे हैं, तो फिर वायर या रस्सी को लटकाने के लिए पेड़ की एक शाखा या फिर बंद या ऊपर से ढंके पोर्च में एक हुक जैसी किसी चीज की तलाश करें। अगर आप अंदर काम कर रहे हैं, तो वायर को सीलिंग से लटकाएँ। आपको फ्रेम को एक ऐसी लोकेशन में लटकाना है, जहां से आप आसानी से उसके चारों ओर पहुँच सकें और उसके हर एक साइड को पेंट कर सकें।[९]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अगर आप फ्रेम...
    अगर आप फ्रेम को टाँग नहीं सकते, तो उसे एक टेबल के ऊपर रखें: एक झाड़ू या डोवेल को हैड ट्यूब में डालें और उसे टेबल पर इस तरह से दबाएँ कि फ्रेम का एक साइड टेबल पर रहे और दूसरे साइड से वो हवा में लटकता रहे।[१०]
    • अगर आपके पास टेबल नहीं है, तो आप फ्रेम को डेस्क पर, स्टैंड पर या फिर ऐसे ही किसी दूसरे स्ट्रक्चर पर लगा सकते हैं, जो बाइक को ग्राउंड से ऊपर उठाए रख सके।
विधि 3
विधि 3 का 3:

बाइक को पेंट करना और वापस जोड़ना (Painting and Reassembling the Bike)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 फ्रेम को पेंट...
    फ्रेम को पेंट करने के लिए एक हाइ-क्वालिटी स्प्रे पेंट का इस्तेमाल करें: ऑनलाइन या फिर अपने लोकल हार्डवेयर स्टोर पर खासतौर से मेटल के ऊपर इस्तेमाल किए जाने लायक एक पेंट की तलाश करें। ऐसे जेनेरिक ब्रांड्स को खरीदने से बचें, जो फ्रेम के ऊपर के कोट को अनईवन या असमान सा छोड़ देते हैं।[११]
    • स्प्रे पेंट की अलग-अलग ब्रांड्स को कभी भी एक-साथ कम्बाइन न करें। अलग-अलग पेंट शायद एक-दूसरे के साथ में बहुत ही बुरी तरह से रिएक्ट कर सकते हैं।[१२]
    • अगर आप अपने बाइक के फ्रेम पर ग्लॉसी की बजाय मैट फिनिश चाहते हैं, तो फिर एक ऐसे स्प्रे पेंट की तलाश करें, जिसके केन के ऊपर “मैट फिनिश (matte finish)” लिखा हो।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 बाइक के फ्रेम पर पेंट की पहली कोट स्प्रे करें:
    फ्रेम पर स्प्रे करते समय स्प्रे पेंट के केन को फ्रेम से करीब 1 फुट या 0.3 मीटर (30.48 cm) दूर रखें और इसे एक कोंस्टेंट मोशन में ही रखें। लगातार एक ही एरिया के ऊपर स्प्रे न करें, नहीं तो आपके फ्रेम के ऊपर ड्रिप मार्क्स बन जाएंगे। फ्रेम के ऊपर की पूरी सर्फ़ेस के पेंट से कवर होने तक धीरे-धीरे अपने हाथ को ऊपर बढ़ाते जाएँ।[१३]
    • अगर आपको पिछले कोट से थोड़ा सा भी पेंट दिख भी रहा है, तो घबराएँ नहीं। आपको एक मोटे कोट की बजाय, कई सारे पतले कोट्स स्प्रे करने हैं, ताकि पुराना पेंट बाद में और भी कोट्स लगाने पर ढँकते जाए।[१४]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 दूसरी कोट लगाने...
    दूसरी कोट लगाने के पहले, पहली कोट को 15 से 30 मिनट के लिए सूखने दें: जैसे ही पहली कोट पूरी सूख जाती है, फिर एक बार फिर से स्प्रे पेंटिंग प्रोसेस को रिपीट करें, बस इतना ध्यान रखें कि आप फ्रेम पर एक और पतली, एक-समान कोट ही स्प्रे कर रहे हैं।[१५]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 जब तक कि...
    जब तक कि पुराना फ्रेम पूरी तरह से कवर नहीं हो जाता, तब तक के लिए कोट्स लगाते रहना जारी रखें: कोट्स के बीच में हमेशा 15 से 30 मिनट इंतज़ार जरूर करें। आपको कितने कोट्स का इस्तेमाल करना है, ये मात्रा आपके द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे कवर पर और स्प्रे पेंट के टाइप पर डिपेंड करेगा। जब आपको फ्रेम के ऊपर का मेटल या पुराना पेंट दिखाई देना बंद हो जाए और नया पेंट एक-बराबर दिखने लगे, तब समझ जाएँ कि आपने पेंट के भरपूर कोट्स लगा लिए हैं।[१६]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपनी बाइक को...
    अपनी बाइक को जंग से बचाने और उसे एकदम नए जैसा बनाए रखने के लिए एक क्लियर कोट अप्लाई करें: स्प्रे पेंटिंग के बाद, क्लियर कोट अप्लाई करने के पहले बस कुछ घंटे तक इंतज़ार करें। जैसे ही फ्रेम पूरा सूख जाए, अपनी पूरी बाइक के ऊपर ठीक वैसे ही, जैसे आपने स्प्रे पेंट को लगाया था, उसी तरह से क्लियर कोट की एक बराबर लेयर लगाएँ।[१७]
    • बेस्ट रिजल्ट्स के लिए, क्लियर कोट्स के तीन कोट लगाएँ। अगला कोट लगाने के पहले हर एक कोट को 15 से 30 मिनट के लिए सूखने दें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 बाइक के फ्रेम...
    बाइक के फ्रेम को पूरे 24 घंटे के लिए हवा में सूखने दें: इस समय के दौरान बाइक को टच करने या हिलाने से बचें। अगर आपने बाहर पेंट किया है, तो मौसम के बारे में अंदाजा रखें और अगर बारिश आने वाली है, तो अपनी बाइक को अंदर ले आएँ। जैसे ही ये पूरी तरह से सूख जाए, तब आगे बढ़ें और शुरुआती दौर में आपने जहां भी पेंटर के टेप को लगाया था, उन्हें निकालें।[१८]
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 बाइक को फिर से असेंबल करें:
    आपने पहले जितने भी पार्ट्स को फ्रेम से निकाला था, जिनमें व्हील्स, बॉटम ब्रैकेट्स, चैन, लेफ्ट और राइट क्रेंक्स, फ्रंट और रियर डीरेलर्स, हैंडलबार, ब्रेक्स सीट और सामने के फोर्क्स शामिल हैं, उन सभी को वापस लगाएँ। अब आप अपनी ब्रांड-न्यू लुकिंग बाइक को बाहर लेकर जाने को तैयार हैं![१९]

सलाह

  • बेस्ट रिजल्ट्स के लिए प्रोफेशनल-ग्रेड स्प्रे पेंट का इस्तेमाल करें।[२०]
  • अगर आपको पेंट की पुरानी लेयर्स को सैंड करने में मुश्किल हो रही है, तो इस प्रोसेस को तेज करने के लिए एक पेंट निकालने वाले सलुशन का इस्तेमाल करें।[२१]

चेतावनी

  • स्प्रे पेंट के साथ में काम करते समय हमेशा सेफ़्टी गॉगल्स और एक मास्क जरूर पहनें।[२२]

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • बाइक
  • टूल किट
  • सैंडपेपर
  • साबुन
  • सफाई करने के लिए एक कपड़ा
  • पुट्टी नाइफ (ऑप्शनल)
  • हेयर ड्रायर या हीट गन (ऑप्शनल)
  • पेंटर टेप
  • स्प्रे पेंट
  • क्लियर कोट

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल ५,०९४ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: मोटरसाइकल्स
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५,०९४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?