आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

सेल्फी लेना, दुनिया को अपना आत्मविश्वास, व्यक्तित्व और अपनी शैली को दर्शाने का एक आनंददायक ज़रिया है | प्रधानमंत्री से लेकर एकेडमी एवार्ड विनर तक हर कोई सेल्फी लेता है | लेकिन अपना कैमरा सीधे अपने चेहरे के ऊपर करके बिना किसी योजना के सेल्फी न लें, क्योंकि ये एक कला है जिसके द्वारा आकर्षक रूप से अपने दोस्तों का ध्यान आकर्षित करने के लिए सेल्फी ली जाती है और जिसे आपके दोस्त बार-बार देखना पसंद करते हैं |

विधि 1
विधि 1 का 3:

एक आकर्षक मुद्रा धारण करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक अच्छे कोण या एंगल पर कब्ज़ा करें:
    आमने-सामने से फ़ोटो लेने की बजाय अपने रूप को विभिन्न कोणों से दर्शायें | अगर आप अपने सिर को कुछ डिग्री दाहिने या बांयी ओर घुमाएंगे तो आपकी आकृति कम फ्लैट लगेगी | कैमरे को अपने सिर से थोडा ऊपर रखें जिससे ये आप पर नीचे की ओर पॉइंट करेगा और इससे आपकी आँखें बड़ी दिखेंगी, साथ ही “पिग नोज “दिखने से बचेंगे | एक अच्छा एंगल पाने के लिए यहाँ कुछ अन्य उपाय दिए गये हैं:
    • अपनी अच्छी साइड को जानें और अपने चेहरे की ओर से फोटो लें | आपके चेहरे की सही साइड वो है जहाँ से आपका चेहरा सबसे ज्यादा संतुलित और सममित लगता है |
    • ख़ुद से थोडा ऊपर की ओर कैमरे को एंगल करने पर और अपने चेहरे और छाती का एक स्नैपशॉट लेने पर ये आपके विवर दिखायेगा जो कि काफी अप्राकृतिक और अजीब लगता है | इससे आप स्वयं समझ जायेंगे कि इस तरह की सेल्फी हेयरकट या लेने पर कैमरे का फोकस किस ओर रखना चाहिए |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 कुछ नया दिखाएँ:
    अगर आप एक नयी हेयर कट या नयी एअररिंग्स को दिखाने के लिए एक सेल्फी लेने का निर्णय लेते हैं तो ध्यान रखें कि आप अपने फोटो को इस तरह फ्रेम करें कि आपका रूप उभरे और आप आकर्षक लगें |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 मुस्कुराने या थोड़ी...
    मुस्कुराने या थोड़ी ख़ुशी प्रकट करने की ओर ध्यान दें: एक उदास और गुस्से वाले चेहरे की सेल्फी अच्छी नहीं आती |
    • एक सेल्फी आपकी नयी हेयर स्टाइल को दिखाती है, उदाहरण के तौर आपको सबसे समतल कोण की ओर से अपनी हेयर स्टाइल को दर्शाना चाहिए | इसी तरह सेल्फी में मूछें भी उभर कर दिखती हैं इसलिए मूछें सामने से दिखाना चाहिए |
    • अपने खरीदे गये आइटम के साथ या किसी भोज्यपदार्थ के साथ जिसे आप खाने ही वाले हों, सेल्फी ले सकते है |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 किसी एक रूप पर फोकस करें:
    अगर आप अपने चेहरे का क्लोज़ अप लेने की योजना बना रहे हैं तो अन्य को तवज्जो न देकर केवल एक रूप या फीचर को सुन्दर दिखाएँ | जब आप अपने किसी एक रूप से खासतौर से खुश हों तब ऐसा करना अधिक कारगर साबित होता है |
    • उदाहरण के लिए अगर आपको अपनी आँखें पसंद हैं तो मस्कारा और पूरक आईशैडो प्रयोग करें जिससे आपका रंग निखर हुआ और होंठ काफी प्राकृतिक लगेंगे |
    • इसी तरह अगर आपकी मुस्कुराहट आपके चेहरे की जान हैं तो अपने चेहरे और आँखों को प्राकृतिक रखें और एक सुन्दर सी लिपस्टिक से अपने चेहरे की सुन्दरता में चार चाँद लगायें |
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 आकर्षक भाव रखें:
    अपनी मुस्कुराहट के साथ कभी आप बुरे नहीं लग सकते | हो सकता है कि कैमरे या कैमरे वाले फोन के सामने मुस्कुराना आपको थोडा बेवकूफ़ी भरा लगे लेकिन अपने फोन से लगातार अपनी फोटो लेना भी अपने आप में काफी बेवकूफ़ी वाला काम है | गंभीर भावों की बजाय शांत और प्रसन्नचित्त भाव ज्यादा अच्छे लगते हैं |
    • आप विभिन्न प्रकार की मुस्कुराहटों को आज़मा सकते हैं | आपकी मुँह बंद करके दी गयी हलकी सी स्माइल भी पर्याप्त हैं या फिर खिलखिलाहट भरी हंसी से लोगों को दीवाना बनायें | चाहे जैसी भी हो पर मुस्कुराहट एक सबसे ज्यादा प्रशंसनीय और मनभावन भाव है जिसे आप ग्रहण कर सकते हैं |
    • इस बात का ध्यान रखना बहुत कठिन है कि आपके भाव वास्तविक लगें | अपने फोटो में वास्तविकता दिखाने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप जब भावनात्मक हों तब फोटो लें |जब आप मूवी देख रहे हों तब सेल्फी लेने की कोशिश करें जिसमे आपको वास्तविक हंसी आये या तुरंत बाद कोई शोकिंग न्यूज़ मिले |
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 पूरी लम्बाई में फोटो लें:
    अगर आप अपने नये वस्त्र या डाइटिंग के बाद का अपना फिगर दिखाना चाहते हैं तो अपने शरीर को सिर से पैर तक दिखाने के लिए एक पूरी लम्बाई वाले आईने के सामने खड़े होने की ज़रूरत होगी |
    • एक बिना हलचल वाली जगह में फुल बॉडी शॉट लें | फोटो का फोकस पूरी तरह से आपके फिगर पर होना चाहिए, बैकग्राउंड की किसी और चीज़ पर नहीं |
    • अपने कैमरे को पकड़ने की साइड से अपने नितम्ब को थोडा सा बाहर निकालने से आप ज्यादा सुडौल लग सकते हैं | आपका विपरीत कंधा थोडा आगे होना चाहिए और आपके हाथ आपके पार्श्व में लटके हों या आपके नितम्ब पर रखे होना चाहिए | छाती प्राकृतिक रूप से थोड़ी आगे हो और पैर एड़ी पर से क्रॉस किये होना चाहिए |[१]
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 एक प्राकृतिक लुक अपनाएं:
    आप अपनी एक अच्छी फोटो दुनियां के बाहरी लोगों के लिए ले सकते हैं लेकिन बहुत कम मेकअप के साथ या ऐसे ही ली गयी अपनी स्नैपशॉट से आप सोशल मीडिया के फॉलोवर्स में यह भ्रम पैदा कर सकते हैं कि यही आपकी वास्तविक झलक हैं | ये दोनों ही तरीके मजेदार हैं |
    • आपका नींद से जागने के बाद का चेहरा एक अच्छे स्वप्न की बजाय एक डरावने सपने की तरह ज्यादा लगता है | हाँलाकि आप उसे थोडा सही कर सकते हैं बल्कि हल्का सा मेकअप आपके चेहरे को प्राकृतिक रूप देने में तब विशेष रूप से मदद कर सकता है, जब आप अपनी सेल्फी के लिए बहुत सारा मेकअप लगाते हों l
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 अपने जूतों का फोटो खींचें:
    एक अच्छे नये जूतों को खरीदने के बाद अगर आप अपने पंजों की सेल्फी लेने का निर्णय लेते हैं तो अपने कैमरे को ऐसा एंगल दें जिससे आपके पंजों को दिखाने वाले पैर सुडौल लगें |
    • कैमरे का लक्ष्य सीधे नीचे की ओर रखें | फ़्रेम के किनारे आपकी जांघ पर किसी जगह आनी चाहिए जो आपके नितम्ब के काफी पास हो | इस एंगल से आपके पैर यथासंभव लम्बे दिखेंगे |
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 जानें कौन सा पोज़ या मुद्रा पुराने ढंग की है:
    यहाँ ऐसे कई सेल्फी पोज़ हैं जो लोकप्रसिद्ध हुए और अब पुराने हो गये हैं | इनमे आप अपना उदाहरण भी जोड़ सकते हैं लेकिन इसे आत्म जागरूकता के साथ करें जिससे लोग समझ पायें कि आप मज़ाक कर रहे हैं | नोटेबल विकल्प में आते हैं एक अप्रसिद्ध “डक फेस”, मांसपेशियों को मोड़ना, खुद को सोया हुआ दिखाना या किसी और के द्वारा गार्ड से पकड़ा हुआ दर्शायें |
    • डक फेस सिकोड़े हुए होंठों और चौड़ी आँखों का कॉम्बिनेशन है जिसे प्रसिद्द स्नूकी और उनके दोस्तों द्वारा बनाया गया | ऐसी सेल्फी आप अपनी रिस्क पर ही लें |
    • एक सेल्फी लें और उसमे दर्शायें कि कोई इसे बहुत मुश्किल से बाहर खींच रहा है | आपके पोस्चर या काम में कोई सुराग मिलेगा जो आपको दूर जाने देगा और आपको आलोचना के लिए मौका देगा | अगर आप इसे थोड़ी स्माइल या एक झपकी के साथ लेंगे तो लोग समझ जायेंगे कि यह एक जानबूझकर किया गया सेटअप है |
विधि 2
विधि 2 का 3:

अधिक बेहतर सेल्फी लेने के लिए दृश्य की स्थापना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अच्छे प्रकाश के लिए ध्यान दें:
    किसी भी तरह के फोटोग्राफ या सेल्फी को लेने के लिए एक ठोस प्रकाश स्त्रोत का होना अनिवार्य है | अगर आप कम रोशनी वाले कमरे में या तेज़ फ्लोरोसेंट लाइट में सेल्फी लेने की कोशिश करेंगे तो आप जैसी सेल्फी चाहते हैं वैसी नहीं मिल पायेगी | प्राकृतिक रोशनी में सबसे अच्छे फोटो आते हैं इसलिए एक खिड़की या दरवाज़े के पास अपनी सेल्फी लेने की कोशिश करें | शूट करते समय इन कारकों को अपने दिमाग में रखें :
    • सबसे प्रशंसनीय शॉट लेने के लिए अपने सामने अपनी आँखों के लेवल से थोडा ऊपर सूर्य या अन्य कोई प्रकाश स्त्रोत रखें | प्रकाश आपके चेहरे पर कठोर छाया को ढालने के बजाय आपके रूप को कोमल और चमकता हुआ दिखायेगा | अगर प्रकाश आपके साइड में या पीछे है तो आपका रूप छायायुक्त और विकृत दिख सकता है |
    • एक अकेले प्रकाश स्त्रोत या सूरज की रोशनी को फ़ैलाने के लिए एक पतले परदे का प्रयोग करें | यह प्रकाश को कोमल और प्रशंसनीय बनाएगा | यह चेहरे की लाइन्स को अधिक चिकना और कोमल प्रभाव देगा जिससे आपकी मुस्कुराहट और भी ज्यादा आकर्षक लगेगी |
    • प्राकृतिक प्रकाश देने वाले रंग कृत्रिम प्रकाश से ज्यादा भरोसेमंद होते हैं लेकिन छाया को भरने के लिए आप कृत्रिम प्रकाश का उपयोग कर सकते हैं | अगर आपके पास बहुत अच्छी रोशनी नहीं है तो कोई बात नहीं, अधिकतर नये ज़माने के डिजिटल कैमरों में इसके मेकअप के लिए कुछ आटोमेटिक कलर करेक्शन होते हैं |
    • अगर जरूरत न हो तो फ़्लैश का प्रयोग न करें क्योंकि यह माथे को तेज़ चमक देगा और आपके रूप को विकृत कर देगा और आपकी सेल्फी को रेडआई इफ़ेक्ट देगा |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने फोन के पिछले केमरे का प्रयोग करें:
    कई सेलफोन्स में दो केमरे होते हैं: एक आगे और एक पीछे | सेल्फी लेने के लिए आगे के कैमरे की बजाय पीछे के कैमरे का उपयोग करें क्योंकि आगे के कैमरे की अपेक्षा पीछे का कैमरा हायर रेसोलुशन पिक्चर देता है जिससे धुंधली सेल्फी से मुक्ति मिलती है |अपना फ़ोन चारों और घुमाना होगा और फोटो लेने के लिए आपको अपना चेहरा भी नहीं दिखेगा, फिर भी पीछे के कैमरे का उपयोग करने से होने वाली परेशानी उठाकर भी आप अच्छी सेल्फी पाकर फ़ायदे में रहेंगे |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 जैसा शॉट आप...
    जैसा शॉट आप चाहते हैं उसे लिए पाने के लिए अगर कोई और उपाय हो तो आईने का प्रयोग न करें: आईने के प्रयोग से फोटो उल्टा आएगा, आपका कैमरा भी दिखेगा और एक असामान्य चकाचौंध दिखेगी | साथ ही, आपकी सेल्फी विकृत हो सकती है क्योंकि आईना हमेशा बिलकुल सही इमेज को प्रतिबिंबित नहीं करता | अपनी भुजाओं को तानें और अपनी कलाई का प्रयोग कर कैमरे को अपने चेहरे की ओर फोकस करके दूर से फोटो खींचें | कुछ अभ्यास के बाद सही फोटो आ सकते हैं लेकिन अंततः आप सही तरीके से जान जायेंगे कि अपने पूरे चेहरे की फोटो लेने के लिए कैमरे को किस स्थिति में रखना चाहिए (और आपका सिर भी उसमे कटा हुआ न आये) |
    • अपवाद तब हो सकता है जब आप फुल बॉडी की फोटो ले रहे हों क्योंकि बिना आईने का प्रयोग करे आपके सिर और कन्धों से ज्यादा का फोटो लेने में बहुत मुश्किल आती है |
    • अपने दांये और बांये दोनों हाथों से सेल्फी लेने का अभ्यास करें और देखें कि कौन से हाथ से आपका मनपसंद एंगल मिलता है |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने फोटो के बैकग्राउंड पर ध्यान दें:
    एक सर्वश्रेष्ठ सेल्फी सिर्फ एक चेहरे से ज्यादा होती है | बैकग्राउंड में भी कुछ दिलचस्प रूप डाले जा सकते हैं | आप अपनी सेल्फी अंदर या बाहर कहीं भी लें लेकिन अपने चारों ओर देख लें कि बैकग्राउंड में क्या चल रहा है | अपने आपको उस स्थिति में रखें जिससे आप उस बैकग्राउंड के सामने हों जिसे आप लोगों को दिखाना चाहते हैं |
    • प्रकृति हमेशा से एक सर्वोत्तम बैकग्राउंड रही है | अगर आपको एक आसान और तुरंत मिलने वाली पृष्ठभूमि की ज़रूरत है तो बरसात और गर्मी के मौसम में आप एक छोटे से लकड़ी वाले क्षेत्र में या एक खिले हुए फूलों की झाडी के पास पोज़ बना सकते हैं | पतझड़ में बैकग्राउंड में झडती हुई पत्तियों के रंगों को और सर्दियों में बर्फ की महिमा को अपने कैमरे में कैद करें |
    • अगर आप प्रकृति के फोटो नहीं लेना चाहते तो कमरे के अंदर रहकर सेल्फी लें | आप कुछ दिलचस्प डिस्प्ले अपने बैकग्राउंड में दाल सकते हैं बशर्ते वो ध्यान न भटकायें |I उदाहरण के लिए अगर आपको पढना पसंद है तो एक किताब या किताबों का ढेर एक अच्छी पृष्ठभूमि बना सकते हैं | परन्तु किसी मूवी का पोस्टर जिसमे बहुत से लोग हों, ध्यान भटकाने वाला हो सकता है |
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 फोटो-बोम्बेर्स या तस्वीर...
    फोटो-बोम्बेर्स या तस्वीर हमलावरों का ध्यान रखें: अपराधियों के मानकों में आपके भाई-बहन, रोते हुए बच्चे और घास के मैदान पर आपके पीछे पेशाब करता हुआ कुत्ता भी हो सकता है | अपनी सेल्फी लेने के पहले चारों ओर एक नज़र घुमाकर देखें और सुनिश्चित करें कि कोई न हो और छाया में छुपा हुआ भी ऐसा कोई न हो जो आपका एक अच्छा पल ख़राब करने का इंतज़ार कर रहा हो |
    • सच में, एक फोटो-बॉम्बर आपकी सेल्फी में छुपकर व्यवस्थित हो सकता है | आपको हमेशा घुसपैठ करने वाली पत्तियों के आने के बाद फिर से फोटो लेना चाहिए |
    • कभी-कभी सच में फोटो बोम्बेर्स सेल्फी में मिल जाते हैं | इसलिए किसी भी फोटो को डिस्काउंट न दें भले ही उसमे आपकी छोटी बहन ही क्यों न हो |
    • अगर आप अपनी सेल्फी का री टेक नहीं लेना चाहते तो आपको हमेशा ग्लिम्प में क्लोन टूल का उपयोग करना चाहिए या फिर इमेज मेनुपुलेशन प्रोग्राम के द्वारा फोटो बॉम्बर को हटा देना चाहिए या अपने स्मार्ट फोन के बिल्ड इन इमेज एडिटिंग फीचर के द्वारा अपनी इमेज़ को क्रॉप कर लेना चाहिए |
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 कुछ लोगों को फोटो में लाने के लिए इकठ्ठा करें:
    सेल्फी लेने की पहली ज़रूरत है कि आप उसमे हों लेकिन ऐसा कोई नियम नहीं है कि आप उसमे अकेले हों | कुछ दोस्तों, भाई-बहनों, अपने कुत्ते को, और अन्य लोगों को अपने साथ फोटो में लेने के लिए इकठ्ठा करें | फोटो नियंत्रित तो नहीं हो सकता लेकिन यह दूसरे लोगों द्वारा देखने और शेयर करने पर मनोरंजक और मस्ती से भरा ज़रूर लगेगा |[२]
    • अगर आप अपनी फोटो लेने में शर्माते हैं तो पब्लिक में सेल्फी लेने का यह सही तरीका है |
    • शेयर करने के लिए ज्यादा लोगों वाली फोटो अच्छी होती है क्योंकि सिर्फ एक या दो दोस्तों के बजाय आपके दोस्तों का ग्रुप हो तो फोटो ज्यादा लोगों को भेजी जाएगी और ज्यादा लोगों द्वारा पसंद की जाएगी |
विधि 3
विधि 3 का 3:

अपनी सेल्फी को अपलोड और व्यवस्थित करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 फिल्टर्स का प्रयोग करें:
    अधिकतर लोग जो सेल्फी लेते हैं उनके फोन में एक एप्लीकेशन होता है जिसकी मदद से कलर और लाइट फिल्टर्स का प्रयोग करके मनपसंद डायमेंशन डाले जा सकते हैं | प्रत्येक फ़िल्टर हर एक सेल्फी के लिए सही नहीं होता इसलिए किसी एक को सेटल करने से पहले विभिन्न विकल्पों पर भी नज़र डालें |
    • सबसे सामान्य फिल्टर्स हैं “ब्लैक और व्हाइट” और “सेपिया” | अगर आपके फोन में ये एप इनस्टॉल नहीं है तब भी शायद आपके पास ये फीचर्स हो सकते हैं |
    • अन्य लोकप्रसिद्ध फिल्टर्स के द्वारा फोटो को विन्टेज़, क्रीपी, रोमांटिक या अंधकारमय लुक दिए जाते हैं | इन सभी को टेस्ट करके अनुभव करके देखें कि इनमे से कौन सा फ़िल्टर आपके फोटो के लिए सबसे अच्छा है |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 फोटो को एडिट करें:
    अगर आपके पास फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है तो आप भी सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड करने से पहले किसी भी प्रकार की झाइयों को हटा सकते हैं या सेल्फी में कर सकते हैं | आप बैकग्राउंड के भागों को काट सकते हैं, फोटो को रीसाइज़ कर सकते हैं जिससे आपके चेहरे को एक अलग फ्रेम मिलता है, लाइट लुक्स को बदल सकते हैं और बहुत कुछ कर सकते हैं | बहुत से इनमे से एडिट्स बिना एप का उपयोग किये भी आपके फोन में बने हो सकते हैं लेकिन इस उद्देश्य के लिए अगर आप दर्जनभर उपलब्ध एप्स को देखना चाहें तो उन पर भी नज़र डाल सकते हैं |
    • इसलिए कहा जाता है कि फोटो एडिटिंग का काम फुर्सत से करना चाहिए क्योंकि अगर आप अपनी एडिट्स लुक को पूरी तरह से प्राकृतिक नहीं बना सकते और सावधानी रखते हुए भी गलती हो तो एक स्पष्ट रूप से नकली दिखने वाले फोटो को पोस्ट करने की बजाय आप उन परिवर्तनों को डिलीट कर सकते हैं |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपनी पसंद की सभी जगह अपनी सेल्फी अपलोड करें:
    अपनी सेल्फी फेसबुक, ट्विटर, स्नेपचैट और इन्स्टाग्राम पर अपने सभी दोस्तों को दिखाने के लिए शेयर करें | कई केसेस में आप एक कैप्शन से बता सकते है कि फोटो में क्या हो रहा है लेकिन इसे फोटो को खुद बयां करने देना चाहिए |
    • जब आप खुद से सेल्फी लेंते समय यह दर्शाने से कि आप फोटो तो किसी और चीज़ का ले रहे थे लेकिन आपका चेहरा आ गया, कोई बेवकूफ नही बन सकता इसलिए अपना प्यारा चेहरा गर्व से सबको दिखाएँ |
    • ध्यान रखें की कुछ लोगों की सेल्फी परेशान करने वाली हो सकती हैं और उनपर आप कुछ नकारात्मक कमेंट्स लिख सकते हैं | अगर आपकी ऑनलाइन एल्बम सेल्फी से भर गयी है तो आप उन्हें डाइवर्सिफायिंग कर सकते हैं |
    • अन्य लोगों की सेल्फी देखकर अपनी राय को लिखने से पहले अच्छी तरह सोच लें | जितने “लाइक्स” और शेयर आप दूसरों को देंगें उससे ज्यादा पाएंगे |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 प्रचलन के अनुसार चलें:
    वास्तव में सेल्फी पिछले कुछ सालों से ही प्रचलन में आई है और सेल्फी से सम्बंधित ट्रेंड्स में हिस्सा लेने में लोगों को आनंद आने लगा | जो सेल्फी ट्रेंड आपको पसंद हो उसे अपनाएं | खुद की कुछ फोटो अपलोड करने में भी न शर्मायें |यहाँ कुछ लोकप्रसिद्ध सेल्फी ट्रेंड्स दिए गये हैं |
    • Throwback Thursdays: हर गुरुवार को लोग अपनी पुरानी फोटो पोस्ट करते हैं | देखें अगर आपके पास पोस्ट करने के लिए अपने बचपन की कोई सेल्फी हो या कोई पिछले हफ्ते की फोटो हो तो पोस्ट करें |
    • मैं किस जगह खड़ा हूँ: यह हेश टेग उन लोगों द्वारा बनाया गया है जो अपने नज़रिए से पोइग nant शॉट्स को शेयर करना चाहते थे | आप जिस देश पहली बार घूमने जाएँ वहां खड़े होकर अपने पंजों की फोटो लें, चाहे वो समुद्र का किनारा हो, शहर की गलियां हों या कोई भी जगह जिसे आप शेयर करना चाहते हों |[३]
    • फेमिनिस्ट सेल्फी: इस हेशटेग का प्रचलन ट्विटर पर शुरू हुआ और फिर चलता रहा | इसका सम्बन्ध अपनी फोटो को पोस्ट करके गर्व करने से है, भले ही आप बहुत खूबसूरत न हो तब भी | खूबसूरती हर आकार और आकृति में होती है |
    • अपने बालों को मुस्कुराने दें: इससे आपके बालों की सुन्दरता उभरकर सामने आती है | अगर अपने बालों की सुन्दरता को ही दिखाना चाहते हैं तो अपनी मुस्कराहट की बजाय अपने बालों के सौन्दर्य को दर्शाने वाली सेल्फी लें |
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 पर्याप्त सेटिंग का ध्यान रखें:
    कुछ जगह ऐसी होती हैं जहाँ सेल्फी लेना निषिद्ध होता है जैसे शवयात्रा या एक हादसे की जगह | इस तरह की अधिकतर स्थितियों में अपने व्यवहारिक ज्ञान का उपयोग करना चाहिए, लेकिन सामान्य नियमानुसार ऐसी जगहों पर सेल्फी लेने से पहले खुद से पूछें कि क्या इस स्थिति को देखने वाले लोग परेशान या नाराज़ होंगे | अगर जबाब हाँ हो तो अपनी सेल्फी किसी और समय के लिए सुरक्षित रखें |[४]
    • शवयात्रा, शादी और अन्य बड़े अवसरों पर सेल्फी लेना मना है | ऐसी जगहों पर होने का मतलब है कि पूरा फोकस अन्य लोगों पर रहेगा इसलिए अपना स्मार्ट फोन अपनी ज़ेब में रखकर प्रसिद्धि से बाहर आ जाएँ |
    • इसी तरह, अगर आप किसी यादगार जगह पर हों तो फ़ोन को बंद करके अपनी ज़ेब में रखें | विशेष रूप से ऐसी किसी जगह की यादगार प्रतिमा की तस्वीर न लें जहाँ पहले कभी कोई दर्दनाक हादसा हो चुका हो |

सलाह

  • जितना हो सके नैसर्गिक रहें या बनावटी फोटो न लें |
  • अगर आप एक नितम्ब बाहर की ओर निकालें तो शरीर अधिक सुडौल लगता है | हांलाकि आपको अपने फिगर पर गर्व करना चाहिए क्योंकि शरीर के दिखावट से आपकी खूबियों को परिभाषित नहीं किया जा सकता है |
  • एब्स मसल्स के लिए साइड से सेल्फी लें | पुरुषों के लिए, शर्ट को खींचने के बजाय खुला छोड़ें |
  • विवर भी अच्छे दिख सकते हैं अगर आप खुद को कोहनियों के सहारे से बिस्तर पर या ज़मीन पर ऊपर की ओर करके रखें |
  • अगर आप अपने मांसल शरीर को दिखाना चाहते हैं तो अपनी भुजाओं को खींचें और फिर सेल्फी लें |
  • अगर आप ऊपर से परफेक्ट सेल्फी लेना चाहते हैं तो सेल्फी स्टिक से लें | इससे आपको अच्छी फोटो मिलती है और सिर्फ ऊपर की ही नहीं बल्कि आप जिस एंगल की फोटो लेना चाहें, ले सकते हैं |
  • ध्यान रखें कि अपनी सेल्फी लेते समय आपका फ़ोन हिले नहीं | इससे आपको साफ़ फोटो लेने में मदद मिलेगी |

चीज़ें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • स्मार्ट फ़ोन या अन्य कैमरा वाला फ़ोन


विकीहाउ के बारे में

विकीहाउ एक "विकी" है जिसका मतलब होता है कि यहाँ एक आर्टिकल कई सहायक लेखकों द्वारा लिखा गया है। इस आर्टिकल को पूरा करने में और इसकी गुणवत्ता को सुधारने में समय समय पर, 55 लोगों ने और कुछ गुमनाम लोगों ने कार्य किया। यह आर्टिकल १५,०७० बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: फोटोग्राफी
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १५,०७० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?