जनरल डायनामिक्स एफ-16 फ़ाइटिंग फ़ॉल्कन

जनरल डायनामिक एफ-१६ फाइटिंग फॉल्कन (अंग्रेज़ी: General Dynamics F-16 Fighting Falcon) एक अमेरिकी मल्टी रोल लडाकू विमान है। जिसे मूलतः अमेरिका की ही जनरल डायनामिक्स ने अमेरिकी वायु सेना के लिए बनाया था। शुरुवात में इसे दिन में इस्तेमाल हेतु प्रधान लड़ाकू विमान के उपयोग के लिए बनाया गया था पर बाद में निरंतर बदलाव और प्रौद्योगिकीय विकास की वजह से यह सभी मौसमों में उड़ने में संभव एक सफल मल्टी रोल लड़ाकू विमान के तौर पर उभरा। सन १९७६ से अब तक ४,५०० से भी अधिक एफ-१६ विभिन्न देशों के लिए बनाए जा चुके हैं व इनमें से अधिकतम आज भी कार्य सेवा में हैं। हालाकि अमेरिकी वायु सेना इसे अब नहीं खरीदती व अन्य विमान के जरिये पुराने एफ-१६ को बदलने के प्रयास में है, इसके विशेष तौर पे विदेशी सेनाओं के लिए बने उन्नत वर्जन अभी भी बेचे जाते हैं।

एफ-१६ फाइटिंग फॉल्कन
एक अमेरिकी वायुसेना का एफ-16 फाइटिंग फॉल्कन इराक पर उडान के दौरान
प्रकारविभिन् उपयोग लडाकू विमान
उत्पत्ति का देशअमेरिका
उत्पादकजनरल डायनामिक्स
लॉकहेड मार्टिन
प्रथम उड़ान२ फ़रवरी १९७४
परिचय१७ अगस्त १९७८
स्थितिसक्रिय
प्राथमिक उपयोक्ताअमेरिकी वायुसेना
निर्मित इकाई४,४५०+
इकाई लागतएफ-16ए/बी: US$14.6 मिलियन (1998 डॉलर्स)
F-16सी/डी: US$18.8 मिलियन (1998 डॉलर्स)
अंतरणजनरल डायनामिक्स एफ-16 विस्टा
के रूप में विकसित किया गयावॉट मॉडेल 1600
जनरल डायनामिक्स F-16एक्सएल
मित्सुबिशी F-2

सन्दर्भ संपादित करें