कैसे हॉट गर्ल बनें (Be a Hot Girl)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

जबकि हॉट गर्ल बनना एक हाथ न आने वाला लक्ष्य लग सकता है, यह निश्चित रूप से ऐसा है जिसे आप प्राप्त कर सकते हैं! “हॉट” (hot) क्या है, इस बारे में सबकी अपनी परिभाषा है, इसलिए हॉटी बनने का कोई एक तरीक़ा नहीं है। अगर आप हॉट गर्ल बनना चाहती हैं, तो इस तरह का लुक बनाएँ जो आपके सर्वोत्तम फ़ीचर्स दिखाए और सामाजिक अवसरों पर अपने व्यक्तित्व को दिखाने का प्रयास करें। इसके अतिरिक्त, अपना आत्मविश्वास बनाएँ क्योंकि हॉट बनने की यह कुंजी है और अपना अच्छी तरह से ध्यान रखें जिससे आपमें अंदर से ग्लो आए।

विधि 1
विधि 1 का 4:

अपने लुक को हॉट बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक वार्डरोब बनाएँ जो आपको हॉट महसूस करवाए:
    जब आप हॉट महसूस करती हैं, आपका आत्मविश्वास दिखाएगा, जिससे आप लोगों को आकर्षक लगेंगी। अपने कमरे में जाएँ और अपने सभी कपड़े पहन कर देखें। उन्हीं कपड़ों को रखें जो आपको शानदार महसूस करवाते हैं। जब आप शॉपिंग पर जाएँ, तो वही चीज़ें खरीदें जो आपको सर्वोत्तम महसूस करवाती हैं।[१]
    • आपको हॉट होने के लिए महंगे या रिवीलिंग कपड़े पहनने की आवश्यकता नहीं है। महत्वपूर्ण यह है कि आप आकर्षक महसूस करती हैं क्योंकि लोग उसी चीज़ को उठाएंगे।

    सलाह: लाल पहनने से सभी आंखेँ आपकी ओर आकृष्ट होंगी और लोग आपको सेक्सी समझ सकते हैं। अन्य विकल्प के रूप में, अधिक ध्यान आकृष्ट करने के लिए ब्राइट रंग पहनें।

  2. 2
    थोड़ा शो-ऑफ करें, लेकिन कुछ कल्पना के लिए छोड़ दें: रिवीलिंग कपड़े निश्चित रूप से सेक्सी होते हैं, उसी तरह नीची नेकलाइन, क्रोप्ड टॉप, या छोटा स्कर्ट हॉट लुक देने के लिए पर्याप्त हैं। हालांकि, बहुत अधिक शो-ऑफ करना लोगों को आपके बारे में नकारात्मक बोध करा सकता है। अपना लुक हॉट बनाने के लिए, जो आप पहनती हैं हर एक ड्रेस में कोई एक चीज़ थोड़ी रिवीलिंग चुनें।[२]
    • उदाहरण के लिए, एक डीप नैक टॉप के साथ एक घुटने तक लंबाई वाली स्कर्ट पहनें, एक क्रॉप टॉप एक मैक्सी स्कर्ट या स्किन से चिपकी हुई जींस के साथ पहनें या फिर मिनी स्कर्ट को किसी ऐसे टॉप के साथ पहनें, जो आपकी क्लीविज और आपके पेट दोनों को कवर करता है।
  3. 3
    सेक्सी दिखने के लिए हील्स पहनें: आपको हमेशा हील्स पहनने की आवश्यकता नहीं होती है, लेकिन हील्स पहनकर आप एकदम से अपनी सेक्स अपील को बूस्ट कर सकते हैं। हील्स से आपकी रीढ़ (spine) का कर्वेचर बदल जाता है, जिससे नैचुरली आपका फिगर सेक्सी हो जाता है। आपके फिगर को सेक्सी बनाने के साथ हील्स आपके सेल्फ-कॉन्फिडेंस को बड़ाती हैं और आपको एक सेक्सी लुक देती हैं।[३]
    • ऐसी हील्स पहनना जो आपके स्किन टोन के कलर की हो उससे आपके पैरों को लंबा दिखने में मदद मिलेगी।
    • अगर आपको हील्स में चलने में परेशानी है, तो घर पर प्रैक्टिस करें ताकि आप अच्छी तरह चल सकें।
  4. 4
    अपने फ़ीचर्स को हाइलाइट करें ताकि लोग उन पर फ़ोकस करें: जबकि आप ऐसा सोच सकती हैं कि आपके चारों ओर हॉट लोग परफ़ेक्ट दिखते हैं, यह यथार्थ में सच नहीं है क्योंकि कोई भी परफ़ेक्ट नहीं होता। हालांकि, “हॉट” (hot) लोग विशेष रूप से अपने बेस्ट फ़ीचर्स को पहचानने में बेहतर होते हैं। एक शीशे के सामने खड़ी हो जाएँ और अंदाज़ा लगाएँ कि आपको अपने में सबसे अधिक क्या पसंद है। इन फ़ीचर्स का आनंद लीजिए बजाए उन चीज़ों के लिए परेशान होने के जो आपको नापसंद हैं।
    • उदाहरण के लिए, आप सोच सकती हैं कि आँखें आपके चेहरे का सर्वोत्तम फ़ीचर हैं, तो आप लोगों को अपने तरफ खींचने के लिए बोल्ड आई मेकअप कर सकती हैं। इसी तरह से, आप सोच सकती हैं कि आपके पैर और टोंड बाहें आपके सर्वाधिक आकर्षक शरीर के अंग हैं, तो आप ऐसी ड्रेसेज का चयन कर सकती हैं जिनमें वे अंग दिखते रहें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपने बेस्ट फीचर्स...
    अपने बेस्ट फीचर्स को निखारने के लिए अट्रेक्टिव मेकअप करें: हालाँकि, आपको हॉट दिखने के लिए मेकअप की आवश्यकता नहीं होती है, लेकिन अगर आपको यह पसंद है तो यह आपके प्राकृतिक सौंदर्य को बढ़ा सकता है। अपनी मेकअप तकनीक को विकसित करने के लिए ऑनलाइन शिक्षण की मदद लीजिये। फिर, मेकअप को अपने फ़ीचर्स को सुधारने के लिए प्रयोग करें।[४]
    • उदाहरण के लिए, कोशिश करें स्मोकी आई मेकअप करें। रेड लिप्स्टिक लगाएँ या अपने चेहरे को कॉउंटोर करें
    • यदि आप अपनी आँखों का मेकअप कर रही हैं, तो एक हल्के लिप शेड पर जाएँ। इसी तरह से यदि आप अपने लिप को बोल्ड कर रही हैं तो अपनी आँखों के मेकअप को हल्का रखें।
    • यदि आपको मेकअप करने की अनुमति नहीं है या आपको मेकअप करना पसंद नहीं है, तो ऐसा मत सोचें कि आपको हॉट दिखने के लिए इसकी जरूरत है। आपकी नेचुरल ब्यूटी भी आपको “हॉट” (hot) गर्ल बना सकती है!
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 हेयरस्टाइल...
    हेयरस्टाइल ऐसा चुनें जो आपके चेहरे को अच्छा बनाए: अच्छे दिखने वाले बाल आपकी सर्वोत्तम दिखने में मदद करते हैं और अच्छे हेयरस्टाइल की कुंजी हैं ऐसा कट लें जो आप पर खूब फबे। एक स्टाइल चुनें जो आपके चेहरे के आकार और हेयर टेक्स्चर के लिए उपयुक्त हो। प्रेरणा के लिए ऑनलाइन देखें या सलाह के लिए अपने हेयरस्टाइलिस्ट से कहें।[५]
    • जब आपका हेयरस्टाइल बन जाए, तो अपने स्टाइलिस्ट से पूछें कि इसकी कैसे देखभाल की जाए और कैसे इसका स्टाइल बनाया जाए। फिर, उनकी सलाह को मानें ताकि हर दिन आपके बाल अच्छे लगें।

    सलाह: इसपर व्यर्थ कोशिश करने के बजाए अपने प्राकृतिक हेयर टेक्सचर को अपनाएं। यह देखभाल करने और अपने बालों का स्टाइल बनाने में अधिक आसान होगा।

  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 अच्छी मुद्रा रखें...
    अच्छी मुद्रा रखें इस तरह आपकी बॉडी सर्वोत्तम दिखेगी: अच्छी मुद्रा का प्रयोग आपको अधिक आश्वस्त बनाता है और आपकी बॉडी को अपना सर्वोत्तम दिखाता है। बेहतर मुद्रा के लिए, सीधी खड़ी हो जाएँ और अपने कंधों को पीछे रोल करें। इसके अतिरिक्त, अपनी चिन को ऊपर टिल्ट करें और अपनी निगाह को सीधा रखें।[६]
    • जब आप टहलती हैं तो कंधे उभाड़ने या आगे झुकने से बचें।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 मुस्कुराएँ और लोगों...
    मुस्कुराएँ और लोगों को आकृष्ट करने के लिए खूब हँसे: जब आप हँसती या मुस्कुराती हैं, लोग आपकी ओर खिंचते हैं। इसके अतिरिक्त, यह आपके चेहरे को चमकाता है और आपको अधिक आकृष्ट बनाता है। मुस्कुराने और हंसने का अभ्यास कीजिये ताकि यह आपके पास प्राकृतिक रूप से आए।[७]
    • अपनी अभिव्यक्तियों के अभ्यास के लिए शीशे के सामने स्वयं पर मुस्कुराएँ।
    • जब आप हँसती हैं, लोग सोचते हैं कि आप आनंददायक हैं, तो वे आपके चारों ओर अधिक रहना चाहते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 4:

अपने व्यक्तित्व का प्रदर्शन करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 आई कांटैक्ट करें जब आकस्मिक रूप से लोग मिलें:
    लोगों की आँख में देखने से उनसे तुरंत संबंध बनता है और लोगों को आपकी ओर आकृष्ट करता है। जब आप चारों ओर लोगों के बीच में हों, तो उनके साथ अल्पकालीन आई कांटैक्ट करें। सहजता से उनकी आँखों में देखें और फिर दूर देखें। जब आप किसी से बात कर रही हों, तो आई कांटैक्ट बनाए रखें जिससे उनको लगे कि आप वास्तव में उनको सुन रही हैं।[८]
    • लोगों को एकटक न देखें क्योंकि इससे वे असहज हो सकते हैं।
    • अगर आप आई कांटैक्ट करने से असहज हैं, तो इसका अभ्यास आप शीशे में स्वयं को देख के करें या किसी ऐसे से कांटैक्ट करके जिसे आप प्यार करती हों।
  2. 2
    एक पॉज़िटिव एटिट्यूड अपनाएं ताकि लोग आपके चारों ओर होना पसंद करें: जब आप सकारात्मक होती हैं, तो लोग आपको आकर्षक और मज़ेदार समझते हैं। पोजिटिव्ज़ को देखने की आदत बनाएँ और उन्हें दूसरों को भी बताएं। इसके अलावा जब चीज़ें गलत जा रही हों तो ग्लास को आधा भरा देखने की कोशिश करें। यह आरंभ में कठिन हो सकता है, लेकिन यह अभ्यास से आसान हो जाएगा।[९]
    • उदाहरण के लिए, मान लीजिये कि बाहर पानी बरस रहा है और काम पर जाते समय आप भीग जाती हैं। बजाए यह महसूस करने के कि आपका दिन बुरा शुरू हुआ, आप उन पोजिटिव्ज़ के बारे में भी सोच सकती हैं जो वर्षा लाती है, जैसे तापमान गिर जाता है और पौधों का जीवन स्वस्थ हो जाता है।
    • सभी के बुरे दिन आते हैं, तो इसलिए अगर आप उदास महसूस कर रही हैं तो यह न सोचें कि आप पॉज़िटिव होने में असफल हो गईं। बस अपनी तरफ़ से वापस पॉज़िटिव माइंडसेट बनाने का उत्तम प्रयास करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 सामाजिक स्थितियों में लोगों से बातचीत करें:
    सामाजिक बटरफ़्लाइ होने से लोग आपको विश्वस्त, आकर्षक व्यक्ति के रूप में देखते हैं। आरंभ में, यह आपको करने में कठिन लग सकता है। लोगों से बातचीत करके और जो कुछ घटित हो रहा है उसमें भागीदारी करके चीज़ों को आसान बनाएँ।[१०]
    • कुछ समय बाद, आप समाज में बातचीत में बेहतर हो जाएंगी। यदि आपको पहले तकलीफ़देह लगता है तो भी छोड़ें नहीं।
    • टहलते हुए किसी के पास जाएँ और कुछ इस तरह से कहें, “क्या आप यहाँ पहली बार आए हैं?” या “आप मैट को किस तरह जानते हैं?”

    सलाह: कुछ लोगों से बात करना और कमरे में चारों ओर घूमना आपको अधिक लोकप्रिय दिखाएगा। इससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता यदि लोग आपके मित्र हैं। आपको सर्वाधिक वांछित के रूप में वहाँ दिखाने के लिए सिर्फ़ उनसे बात करना पर्याप्त है।

  4. 4
    अपने पैशन को और लोगों के साथ शेयर करें: किसी चीज़ के लिए पैशनट होना आपको अधिक गतिशील व्यक्ति बनाता है, तो लोग आपको “हॉट” (hot) देखना अधिक पसंद करेंगे।कुछ ऐसी चीज़ ढूंढें जिसके लिए आप पैशनेट है, जैसे संगीत, लेखन, स्पोर्ट्स, या दूसरों की मदद करना। फिर, अपने पैशन के बारे में बात करें और आप किस तरह उसमें लगी हुई हैं।[११]
    • आप कह सकती हैं “संगीत ऐसी चीज़ है जो मुझे ऊर्जा देती है। अभी, मैं अपनी गिटार स्किल्स पर काम कर रही हूँ ताकि मुझे स्थानीय काफ़ी शॉप में बुकिंग मिल सके।” (Music is the thing that keeps me going. Right now, I’m working on my guitar skills so I can get a gig in the local coffee shop.)
  5. 5
    थोड़ी रहस्यमय बनें अपने बारे में हर चीज़ शेयर करने के बजाए: जब आप रहस्यमय लगती हैं, तो लोग प्राकृतिक रूप से आपकी ओर खिंचने लगते हैं क्योंकि वे आपके बारे में और अधिक जानना चाहते हैं। लोगों को अपने बारे में बस इतनी सूचना दें कि आप उनको दिलचस्प लगें। हालांकि, कुछ निजी विवरण अपने पास रखें।[१२]
    • उदाहरण के लिए, मान लीजिये आप अपनी कविताएं ऑनलाइन पोस्ट करती रही हैं। आप इस बारे में उन्मुक्त हो सकती हैं कि लेखन आपके लिए कितना महत्वपूर्ण है और किस तरह आपका जीवन आपकी कविताओं को प्रेरित करता है। हालांकि, आप इस तरह प्रतिक्रिया दे सकती हैं “वह बहुत निजी है” (That’s too personal) या “मैं बहुत अधिक निजी विवरण शेयर करना पसंद नहीं करती” (I don't like sharing too many private details) जब लोग पूछते हैं उन्हें किसने प्रेरित किया।
  6. 6
    अपने स्मार्ट होने का प्रदर्शन करें: बुद्धिमान होना और अपना मत रखना आपको अधिक दिलचस्प बनाता है, जिससे लोग आपकी ओर आकृष्ट होते हैं। उन विषयों के बारे में ज्ञान प्राप्त करें जो आपकी अभिरुचि के हैं समाचारों को देख के, पढ़ के, और डाक्युमेन्टरीज़ देख के। फिर, और लोगों से बातचीत के दौरान अपने ज्ञान को शेयर करें।[१३]
    • उदाहरण के लिए, वर्तमान घटनाओं के बारे में आपका क्या नज़रिया है या मार्स प्रोग्राम के मिशन के बारे में अपने ज्ञान का प्रदर्शन करें।
विधि 3
विधि 3 का 4:

अपनी अच्छी तरह देखभाल करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 पौष्टिक आहार लें...
    पौष्टिक आहार लें स्वस्थ त्वचा और अधिक ऊर्जा के लिए: अपने वज़न और शरीर के आकार के लिए चिंतित न हों क्योंकि कोई भी हॉट लग सकता है। इसके बजाए, मज़बूत शरीर, ग्लो करती त्वचा, और यथेष्ट ऊर्जा के लिए गुणकारी भोजन पर फ़ोकस करें। अपनी प्लेट को ताज़ी चीजों, कम प्रोटीन, और मिश्रित कार्बोहाइड्रेट्स से भरें। हालांकि, प्रासेस्ड खानों और अतिरिक्त शक्कर से बचें।[१४]
    • अपनी कैलरीज़ को बहुत अधिक सीमित न करें क्योंकि स्वस्थ दिखने और महसूस करने के लिए आपको उचित पोषण की आवश्यकता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 व्यायाम करें अच्छे...
    व्यायाम करें अच्छे स्वास्थ्य के लिए एक दिन में तीस मिनट: ऐक्टिव रहने से आपको मदद मिलती है स्वस्थ शरीर को बनाए रखने में, स्ट्रेस को दूर करने में, और एनर्जी को बूस्ट करने में। उत्तम परिणामों के लिए, एक सप्ताह में कम से कम 5-7 दिन कम से कम 30 मिनट मध्यम व्यायाम करें। ऐसे व्यायाम का चयन करें जो आपको पसंद हो उसे करना आपके लिए सहज होगा। उदाहरण के लिए, नीचे दी गई को करने का प्रयास करें:[१५]
    • मनोरंजन के लिए एक स्पोर्ट खेलें।
    • एक डांस क्लास लें।
    • सैर पर जाएँ या ब्लॉक के चारों ओर टहलें।
    • तैराक़ी करें।
    • एक मित्र या अपने कुत्ते के साथ जॉग करें।
  3. 3
    रात में 7-9 घंटे सोएँ ताकि आपको काफ़ी आराम मिल सके: अच्छी तरह से सोने से आपकी त्वचा को ब्राइट और स्वस्थ दिखने में मदद मिलती है, और इससे आपको अधिक ऊर्जावान महसूस करने में भी मदद मिलती है। बेहतर नींद के लिए, अपने बेडरूम को आरामदायक रखें और सोने के लिए केवल अपने बेड का प्रयोग करें। इसके अलावा, बेड पर जाने से एक से दो घंटे पहले स्क्रीन्स ऑफ़ कर दें और आरामदेह ऐक्टिविटी करें, जैसे पढ़ना या नहाना।[१६]
    • हर दिन एक ही समय पर जगने और बेड पर जाने की कोशिश करें ताकि आपका नियमित स्लीप शिड्यूल बन सके। यह सोने और जगने को आसान बनाता है।

    क्या आपको मालूम था? यदि आप एक टीनेजर हैं, आपको उचित रूप से आराम के लिए हर रात 8-10 घंटों की नींद की आवश्यकता है।

  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपनी त्वचा की...
    अपनी त्वचा की देखभाल करें इससे यह स्वस्थ दिखेगी: अच्छी त्वचा हॉट दिखने को आसान बनाती है, इसलिए स्किन केयर रूटीन को अपनाएं। हल्के क्लींज़र से अपने चेहरे को एक दिन में दो बार धोएँ।, फिर एक मॉइस्चराइज़र लगाएँ। इसी तरह से, अपनी त्वचा को मुलायम और सुनम्य बनाने के लिए अपने शरीर को रोज़ मॉइस्चराइज़ करें।[१७]
    • अगर आपको पसंद हो, तो अपनी बाहों और पैरों के नीचे बालों को हटाने के लिए नियमित रूप से शेव करें। हालांकि, ऐसा न सोचें कि आपको यह हॉट दिखने के लिए करना है।
  5. 5
    अपने नाखून मैनिक्योर्ड रखें और टोनेल्स पेडीक्योर्ड: अपने नाखूनों की देखभाल करने से आपके हाथों और पैरों को आकर्षक दिखने में मदद मिलती है। ऐसा करने के लिए, हर एक या दो हफ़्ते में अपने नाखूनों को ट्रिम और चिकना करें ताकि वे सुंदर दिखें। अगर आप चाहें, तो आप अपने नाखूनों को पेंट भी कर सकती हैं।[१८]
    • हॉट होने के लिए आपको पेंट किए हुए नाखूनों की आवश्यकता नहीं है। हालांकि, साफ़ नाखून अधिक आकर्षक लगेंगे, इसलिए यह एक अच्छा विचार है कि उन्हें ट्रिम और चिकना किया जाए।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपने दांतों की अच्छी देखभाल करें:
    अच्छी ओरल हाइजीन आपकी हॉट गर्ल के लुक के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। अपने दांतों को सुबह और शाम ब्रश करें और हर दिन फ्लॉस करें। इसके अतिरिक्त, वार्षिक चेक-अप्स के लिए अपने डेन्टिस्ट से मिलें ताकि आपके दाँत अच्छे शेप में रहें।[१९]
    • अगर आपके दांतों का रंग उतर गया है, उसके ऊपर काउंटर वाइटिनिंग स्ट्रिप्स और टूथपेस्ट काम कर सकता है। हालांकि, वाइटिनिंग उत्पादों को प्रयोग करने से पहले अपने डेन्टिस्ट से चेक कर लें, क्योंकि वह सभी के लिए सही नहीं होते। इसके अतिरिक्त, यदि आप व्यावसायिक टीथ वाइटिनिंग प्रोसीजर में रुचि रखती हैं तो अपने डेन्टिस्ट से बात कर लें।
    • यदि आपके दाँत टेढ़े मेढ़े हैं, ब्रैसिज़ या न दिखनेवाले टीथ स्ट्रेटनर्स मदद कर सकते हैं। हालांकि, ऐसा न सोचें कि यदि आप इन प्रोसीजर्स को नहीं सह सकतीं हैं तो आप हॉट नहीं हो सकतीं। दोषयुक्त दाँत एक विशेषता हो सकती है जो आपको भिन्न दिखाती है।
विधि 4
विधि 4 का 4:

अधिक आत्मविश्वासपूर्ण होना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 यह सोचना बंद...
    यह सोचना बंद कर दें लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं: सिर्फ़ एक व्यक्ति की राय मायने रखती है और वह स्वयं आपकी है। इस बात का निर्णय और लोगों को न करने दें आप कैसे रहती हैं या आप अपने बारे में कैसा महसूस करती हैं। आप उस तरह का जीवन निर्मित करने पर फ़ोकस करें जिसे आप चाहती हैं और चीज़ें आपके लिए स्वतः अपनी जगह पर आ जाएंगी।[२०]
    • दूसरों से अपनी तुलना करने की कोशिश न करें क्योंकि आप हमेशा छोटी पड़ जाएंगी। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि अपने वास्तविक जीवन को हर किसी अन्य की हाइलाइट रील से तुलना करना आपके लिए अनुचित है। इसके बजाए, आप अपने अतीत से अपनी तुलना करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने लक्ष्य पर...
    अपने लक्ष्य पर लगी रहें और रुचियों में ताकि आपको सम्पूर्ण जीवन मिले: पूर्ण विकसित व्यक्ति होना जबकि बहुत अधिक आपके जीवन में घट रहा हो यह आपको अधिक दिलचस्प और आकर्षक बनाता है। समझें आपको क्या प्रसन्न करता है और आप अपने जीवन में सबसे अधिक क्या चाहती हैं, तब एक योजना बनाएँ ताकि वैसा संभव हो सके। आप जिनसे मिलें उन लोगों को स्पष्ट बता दें कि आप गोल के प्रति समर्पित हैं और जो चाहती हैं उसे पाने के लिए कृतसंकल्प हैं।[२१]
    • उदाहरण के लिए, आपका लक्ष्य एक नर्स बनना है और आप कुत्तों को भी पसंद करती हैं। इन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए आप एक स्थानीय हॉस्पिटल में वालंटियर कर सकती हैं और स्थानीय एनिमल शेल्टर के लिए धन संचय करने में मदद कर सकती हैं।
  3. 3
    अपनी स्ट्रेन्थ्स पर फ़ोकस करें अपनी कमज़ोरियों के बजाए: सभी में कमज़ोरियाँ हैं, तो अपनी कमजोरियों से आप उदास न हों। इसके बजाए, समझें कि आपकी शक्तियाँ क्या हैं ताकि आप उनको दिखा सकें। एक बार जब आप अपनी शक्तियों को जान जाएंगी, तो उनको आगे बढ़ाने की कोशिश करें ताकि आप अधिक पारंगत बन सकें। यह आपकी आत्मविश्वास में मदद कर सकता है जिससे लोग आपको हॉट के रूप में देखेंगे।[२२]
    • उदाहरण के लिए, आपके पास लुक स्मार्ट हो सकते हैं, दूसरों की मदद करने में अच्छी बनें, और एक प्रतिभाशाली लेखिका बनें। इन शक्तियों का जश्न मनाइए और उनका प्रदर्शन करने में भयभीत न हों।
  4. 4
    लोग आपका अनुसरण करें इसके बजाए कि आप उनके पीछे जाएँ: जब आप कोशिश करती हैं कि कोई आपको पसंद करे, यह आपको कम विश्वस्त और आकर्षक बनाता है। हालांकि, किसी का आपको अनुसरण करना आपको अधिक अभीष्ट बनाता है। अगर आप किसी को पसंद करती हैं, तो उनसे फ़्लर्ट करें ताकि उनको पता चले कि आप आकृष्ट हैं। हालांकि, आप उनसे आधे रास्ते तक मिलें इससे पहले कि आप उनके साथ आगे जाने का निर्णय करें।[२३]
    • उदाहरण के लिए, मान लीजिये एक आदमी है जिसे आप पसंद करती हैं। आप उससे फ़्लर्ट कर सकती हैं और अपना नंबर दे सकती हैं, लेकिन उससे संपर्क करने से पूर्व उसके टेक्स्ट करने की प्रतीक्षा करें।

सलाह

  • बजाए अवगुणों के अपने और दूसरों के उत्तम गुणों पर फ़ोकस करें ।
  • अगर आप महसूस करती हैं कि एक विशेष लुक आपके लिए ठीक से काम नहीं कर रहा है, तो एक भिन्न लुक पर प्रयास करें!

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल २०,९२४ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २०,९२४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?