कैसे स्नैपचैट पर वीडियो सेंड करें (Send Videos on Snapchat)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

स्नैपचैट (Snapchat) एक पॉपुलर फोटो-शेयरिंग सोशल नेटवर्क है, लेकिन इसका इस्तेमाल क्विक वीडियो सेंड करने के लिए भी किया जा सकता है। आप अपने किसी भी स्नैपचैट फ्रेंड को 10 सेकंड तक का वीडियो सेंड कर सकते हैं और वे स्नैपचैट की पिक्चर्स की तरह ही बिहेव करते हैं। इसका मतलब है कि वे देखे जाने के बाद गायब हो जाते हैं और आप उनके लिए फ़िल्टर (filters), स्टिकर (stickers) और दूसरे इफैक्ट को एड कर सकते हैं। आप स्नैपचैट का इस्तेमाल अपने फ़्रेंड्स के साथ टू-वे वीडियो चैट करने के लिए भी कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

एक वीडियो स्नैप सेंड करना (Sending a Video Snap)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 स्नैपचैट कैमरा स्क्रीन को ओपन करें:
    यह वह स्क्रीन है, जो पहली बार स्नैपचैट लॉन्च करते समय दिखाई देती है और जब आप इसे ओपन करते हैं, तो आपको अपने डिवाइस के कैमरे से इमेज दिखाई देगी।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 जिस कैमरे का...
    जिस कैमरे का आप इस्तेमाल कर रहे हैं, उसे चेंज करने के लिए स्विच कैमरा बटन पर टैप करें: आपको यह बटन अपर-लेफ्ट कॉर्नर में दिखाई देगा। इसे टैप करने से आपके डिवाइस पर फ्रंट-फेसिंग और रियर-फेसिंग कैमरों के बीच स्विच हो जाएगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 रिकॉर्डिंग स्टार्ट करने...
    रिकॉर्डिंग स्टार्ट करने के लिए स्क्रीन के नीचे मौजूद राउंड शटर बटन को दबाकर रखें: एक बार में 10 सेकंड की लेंथ तक, जब तक आप बटन को दबाए रखते हैं, तब तक आप वीडियो रिकॉर्ड करेंगे। यह स्नैपचैट वीडियो की मैक्सिमम लिमिट होती है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 रिकॉर्डिंग बंद करने...
    रिकॉर्डिंग बंद करने के लिए शटर बटन को रिलीज़ करें: रिकॉर्डिंग 10 सेकंड के बाद अपने आप बंद हो जाएगी। रिकॉर्डिंग खत्म होने के बाद, आप अपने रिकॉर्ड किए गए वीडियो लूप को वापस देखेंगे।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपने वीडियो के...
    अपने वीडियो के लिए ऑडियो टॉगल करने के लिए स्पीकर बटन पर टैप करें: यदि आप ऑडियो बंद कर देते हैं, तो पाने वाले को कुछ भी सुनाई नहीं देगा। यदि ऑडियो एनेबल है, जो कि डिफ़ॉल्ट रूप से है, तो पाने वाले आपके वीडियो के ऑडियो को सुन सकेगा।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपने स्नैप में...
    अपने स्नैप में फ़िल्टर को एड करने के लिए बाएं और दाएं स्वाइप करें: यहां अलग-अलग प्रकार के फ़िल्टर होते हैं, जिन्हें आप बाएं और दाएं स्वाइप करके चुन सकते हैं। आपके मौजूदा लोकेशन के आधार पर कुछ फ़िल्टर चेंज हो जाएंगे। स्नैपचैट के वीडियो फिल्टर का सबसे अधिक लाभ उठाने के बारे में ज्यादा डिटेल्स इकट्ठी कर लें।
    • स्लो मोशन के फिल्टर का इस्तेमाल करके, आप इफैक्टिवली अपने वीडियो की लंबाई को डबल कर सकते हैं। यह वीडियो स्नैप सेंड करने का केवल एक तरीका है, जो 10 सेकंड से ज्यादा लंबा होता है।[१]
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 वीडियो पर ड्रॉ...
    वीडियो पर ड्रॉ करने के लिए पेंसिल बटन पर टैप करें: यह ड्राइंग मोड को एनेबल करेगा और आप अपनी उंगली का इस्तेमाल वीडियो स्नैप पर ड्रॉ करने के लिए कर सकते हैं। आप अपर-राइट कॉर्नर में पैलेट का इस्तेमाल करके कलर को चेंज कर सकते हैं। ड्राइंग फीचर का इस्तेमाल करने के टिप्स के लिए देखें।[२]
  8. Step 8 कैप्शन को एड करने के लिए "T" बटन पर टैप करें:
    यह एक कैप्शन बार को एड कर देगा और आपके कीबोर्ड को ओपन कर देगा। आप स्क्रीन के चारों ओर कैप्शन बार को ट्रान्सफर कर सकते हैं और इसे दो उंगलियों से रोटेट कर सकते हैं। "T" को फिर से टैप करने से फ़ॉन्ट बड़ा हो जाएगा।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 स्टिकर को एड करने के लिए स्टिकर बटन पर टैप करें:
    यह बहुत सारे स्टिकर और इमोजी ऑप्शन के साथ एक मेनू को ओपन करेगा। आप अलग-अलग केटेगरी को देखने के लिए मेनू में बाएं और दाएं स्वाइप कर सकते हैं। स्नैप में एड करने के लिए एक स्टिकर पर टैप करें। फिर आप इसे मूव करने करने के लिए स्टिकर को टैप और ड्रैग कर सकते हैं।
    • वीडियो को रोकने के लिए एक मूमेंट के लिए स्टिकर को दबाएं और होल्ड करें। यह आपको वीडियो में किसी ऑब्जेक्ट पर स्टिकर को "पिन (pin)" करने देगा और यह पूरे वीडियो में उस ऑब्जेक्ट को ट्रैक करेगा। इसे करने के लिए डिटेल्ड इन्सट्रक्शन निकाल लें।[३]
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 अपने तैयार हुए...
    अपने तैयार हुए वीडियो स्नैप को सेंड करने के लिए सेंड बटन पर टैप करें: इससे आपकी फ़्रेंड्स लिस्ट ओपन हो जाएगी और आप उन लोगों को सिलैक्ट कर सकते हैं, जिन्हें आप इसे सेंड करना चाहते हैं। आप जितने लोगों को वीडियो भेजना चाहते हैं, आप उतने लोगो को सिलैक्ट कर सकते हैं। आप अपनी स्टोरी के लिए वीडियो भी सेंड कर सकते हैं, जहां यह आपके फॉलोअर्स के लिए 24 घंटे देखने के लिए उपलब्ध होगा।
विधि 2
विधि 2 का 3:

वीडियो चैटिंग (Video Chatting)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सुनिश्चित करें कि...
    सुनिश्चित करें कि आप स्नैपचैट के लेटेस्ट वर्जन को रन कर रहे हैं: स्नैपचैट ने मार्च 2016 में रिलीज किए गए वर्जन 9.27.0.0 में अपडेट वीडियो चैट फीचर को इंट्रोड्यूस किया। वीडियो कॉल सेंड करने और पाने के लिए आपको इस वर्जन या बाद में स्नैपचैट ऐप का इस्तेमाल करना होगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपना स्नैपचैट इनबॉक्स ओपन करें:
    आप स्नैपचैट कैमरा स्क्रीन के लोअर-लेफ्ट कॉर्नर में बटन पर टैप कर सकते हैं या आप बाएं से दाएं स्वाइप कर सकते हैं। यह आपकी मौजूदा कंवर्जेशन को डिस्प्ले करेगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 स्नैपचैट में उस...
    स्नैपचैट में उस व्यक्ति के साथ कंवर्जेशन को ओपन करें, जिसे आप कॉल करना चाहते हैं: आप उन्हें ओपन करने के लिए अपने किसी भी मौजूदा कंवर्जेशन को बाएं से दाएं स्वाइप कर सकते हैं या आप स्क्रीन के टॉप पर मौजूद न्यू बटन पर टैप कर सकते हैं और उस व्यक्ति को सिलैक्ट कर सकते हैं, जिसके साथ आप वीडियो चैट करना चाहते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 चैट के नीचे वीडियो कैमरा बटन पर टैप करें:
    यह दूसरे व्यक्ति को कॉल करना शुरू कर देगा। अपनी नोटिफ़िकेशन सेटिंग्स के आधार पर, उन्हें यह देखने के लिए स्नैपचैट ऐप का इस्तेमाल करने की जरूरत हो सकती है ताकि वे वीडियो कॉल रिसीव कर सकें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 सामने वाले व्यक्ति...
    सामने वाले व्यक्ति के कॉल पिक करने के लिए इंतज़ार करें: यदि दूसरा व्यक्ति नोटिफ़िकेशन को देखता है कि उन्हें वीडियो कॉल रिसीव हो रही है, तो वे आपकी कॉल में शामिल होने को चुन सकते हैं या केवल देख सकते हैं। यदि वे सिर्फ वॉच करने को चुनते हैं, तो आपको नोटिफ़ाई किया जाएगा कि उन्होंने पिक किया है, लेकिन आप उन्हें नहीं देख पाएंगे। यदि वे "Join" को सिलैक्ट करते हैं, तो आप उनका वीडियो देखेंगे और वे आपके वीडियो को देखेंगे।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 कॉल के दौरान...
    कॉल के दौरान कैमरों को स्विच करने के लिए स्क्रीन पर डबल-टैप करें: यह आपको फ्रंट और रियर-फेसिंग कैमरों के बीच जल्दी से स्विच करने देगा।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 चैट में इमोजी...
    चैट में इमोजी को एड करने के लिए स्टिकर बटन पर टैप करें: आप और पाने वाले दोनों ही आपके द्वारा एड किए गए इमोजी को देख पाएंगे।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 वीडियो कैमरा बटन...
    वीडियो कैमरा बटन को फिर से हैंग करने के लिए दबाएँ: इससे कॉल खत्म नहीं होगी, लेकिन आप वीडियो को ब्रॉडकास्ट करना बंद कर देंगे। कॉल से पूरी तरह से बाहर निकलने के लिए, कंवर्जेशन को बंद करें या किसी दूसरे ऐप पर स्विच करें।[४]
विधि 3
विधि 3 का 3:

वीडियो नोट सेंड करना (Sending a Video Note)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 जिस व्यक्ति के...
    जिस व्यक्ति के लिए आप एक नोट छोड़ना चाहते हैं, उसके साथ कंवर्जेशन ओपन करें: आप किसी को क्विक वीडियो नोट सेंड कर सकते हैं, जो वीडियो स्नैप से भी ज्यादा आसान होता है। ऐसा करने के लिए, आपको उस व्यक्ति के साथ एक चैट कंवर्जेशन को ओपन करना होगा, जिसे आप इसे सेंड करना चाहते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 वीडियो कैमरा बटन को दबाकर रखें:
    आपको इसमें अपने वीडियो के साथ एक स्मॉल बबल दिखाई देगा। वीडियो नोट्स हमेशा आपके फ़ॉरवर्ड-फेसिंग कैमरे का इस्तेमाल करेंगे।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 रिकॉर्डिंग कैन्सल करने...
    रिकॉर्डिंग कैन्सल करने के लिए अपनी उंगली को "X" पर ड्रैग करें: यदि आप बटन को रिलीज करते हैं या पूरे 10 सेकंड का इस्तेमाल करते हैं, तो रिकॉर्डिंग ऑटोमेटिकली सेंड की जाएगी। यदि आपको कैन्सल करने की जरूरत है, तो अपनी उंगली को स्क्रीन पर "X" पर ड्रैग करें और फिर रिलीज़ करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपनी उंगली रिलीज...
    अपनी उंगली रिलीज करें या पूरे समय का इस्तेमाल करके इसे ऑटोमेटिकली सेंड करें: जब आप अपनी उंगली रिलीज करते हैं या 10 सेकंड के लिए रिकॉर्ड करने के बाद आपका वीडियो नोट ऑटोमेटिकली सेंड किया जाएगा। सेंड किए जाने के बाद, आप इसे अनडू नहीं कर सकते हैं।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब डाउनलोडर से फुल मूवी डाउनलोड करें (Download Full Movies from YouTube with YouTube Downloader)यूट्यूब डाउनलोडर से फुल मूवी डाउनलोड करें (Download Full Movies from YouTube with YouTube Downloader)
How.com.vn हिन्द: जानें, एंजेल इमोजी का क्या मतलब है (What Does the Angel Emoji Mean)जानें, एंजेल इमोजी का क्या मतलब है (What Does the Angel Emoji Mean)
How.com.vn हिन्द: ब्लैक हार्ट इमोजी का मतलब पता करें (What Does the Black Heart Emoji Mean)ब्लैक हार्ट इमोजी का क्या मतलब है (Black Heart Emoji Mean)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल १,८४२ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,८४२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?