कैसे स्कूल में कूल बनें (how to be cool at school)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

हो सकता है आपने पहले से ही पढ़ रखा हो कि कैसे कूल बनें, लेकिन आप इसे अपनी स्कूल लाइफ में कैसे अपनाएँ, आपको इस बारे में कोई जानकारी न हो | आपको लगता है कि स्कूल का माहौल बहुत ज्यादा दबाब वाला होता है, लेकिन आप पहले यह जानें कि ऐसी कौन-सी खास बातें हैं, जिनको अपनाने से स्कूल का दबाब कम हो और जो किसी को भी "कूल" (सज्जन) बना पायें | स्कूल में कूल (cool) बनने के लिए, आप सिर्फ अपने अपीयरेंस (लुक) में सुधार करें, इसके लिए आप मिलनसार बनें और खुले विचारों वाले बनें, अपनी रूचियों को विस्तार दें, और अपने शानदार व्यक्तित्व को बनाये रखें | यदि आप यह सब करते हैं, तो जैसा आपने सोचा था वैसी कूलनेस आपके अंदर भी आ सकती है | यह सभी उपाय अपनाकर आप भी अपने स्कूल में कूल बन सकते हैं |

विधि 1
विधि 1 का 3:

अच्छा प्रभाव बनायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 साफ सुथरे रहें:
    तरोताजा रहकर आप पूरे दिन महकते रहें, इससे आप बड़ी सरलता से स्कूल में अपने रुतबे को लोकप्रिय बना सकते हैं | स्कूल में बच्चे बाहरी रूप और साफ-सफाई को देखकर अंदाजा लगा लेते हैं कि आप अंदर से कैसे हैं, और यदि बुरी महक आती है तो सभी आपको नजर अंदाज करेंगे | इसलिए आप रोज नहाएँ, दांत ब्रश करें, फ्लॉस करें, और डियोडरेंट लगाएँ | इन सभी बातों का ध्यान रखकर आप आकर्षक दिखें (पुरुष) या एक आकर्षक महिला बनें |
    • अपने चेहरे को डेली धोना भी साफ-स्वच्छ रहने का अच्छा तरीका है | किशोरावस्था के पहले और किशोरावस्था में एक्ने और ब्लैक हैड्स हो जाते हैं, और चेहरा बार-बार धोने से यह कम हो सकते हैं |
    • आप मौसम की गर्मी या जिम क्लास के कारण आने वाले पसीने से परेशान हैं, तो अपने बैग या जिम के लॉकर में डियोडरेंट, टेलकम पाउडर, या अच्छी खुशबू वाले स्प्रे रखें | एंटीसेप्टिक डियोडरेंट ज्यादा सही रहता है |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने बालों को संवारें:
    आपकी उम्र चाहे जितनी भी हो, लेकिन यदि आप गंदे-से बने रहने के साथ ही अपने बालों को भी बिखरे-बिखरे बनाये रखेंगे, जैसे कि बिस्तर से उठ कर आ गए हों, तो आपके दोस्त आपसे दूर ही भागेंगे | इसलिए अपने बालों को थोड़ा-सा समय दें और सुबह ही अपने बालों की अच्छी तरह कंघी करें | आपके थोड़े से प्रयासों से ही आप दिनभर अच्छे दिख सकते हैं, बस आप अपने बालों में थोड़ा-सा जैल लगा लें या थोड़ा फ्लैट आइरन करें या ब्लो ड्रायर कर लें |
    • यदि आपको अपने बाल पसंद नहीं हैं तो उन्हें कटवा लें | यदि आपको पता नहीं है कि कैसे बाल आप पर अच्छे लगेंगे? तो अपने हेयरस्टायलिस्ट से पूछ लें, वे आपको बता देंगे कि आपके फेस पर कैसी कटिंग सबसे ज्यादा जँचेगी | आप बालों को हाइलाइट करवा सकते हैं और उनमें उनका कलर भी बदल सकते हैं |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने कपड़ों पर भी ध्यान दें:
    हर स्कूल का माहौल अलग-अलग होता है, और ऐसा कुछ निश्चित भी नहीं है कि आप किसी एक तरह के कपड़े पहनने से कूल लगेंगे | कुछ स्कूलों में जो विद्रोही, बागी बच्चे हैं वे "कूल" लगते हैं, जबकि कुछ स्कूलों में "एथलीट" लुक कूल लगता है | आप तो बस एक बात को ध्यान रखें कि आपके कपड़े अच्छे होना चाहिए और जब भी घर से बाहर जायें तो आपका लुक आपको खुद पसंद आना चाहिए | आप तैयार होकर खुद से ही पूछें कि क्या आपके कपड़े साफ हैं? वे सही मैच हो रहे हैं? आप उन्हें पहनकर संतुष्ट हैं? यह सब कूल होने के लिए बहुत जरूरी होता है |
    • यदि आपको लगता है कि आप अच्छे दिख रहे हैं, तो आप पूरे आत्मविश्वास के साथ चलें और अपने आप में संतुष्ट रहें, आप खुद पूर्ण विश्वास से भरे रहेंगे तो दूसरों को भी आप वैसे ही दिखेंगे | इसलिए अपने व्यक्तित्व में ढेर सारा आत्मविश्वास जगाएँ | इसके लिए आपको बहुत ज्यादा सुंदर होने की, या बहुत स्मार्ट बनने की, या बहुत हंसमुख होने की जरूरत नहीं है; आप बस अपने आप में आत्मविश्वासी बनें और इससे आप पूरी दुनिया को जीत सकते हैं |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने लुक के द्वारा अपने व्यक्तित्व को झलकाएँ:
    अपने कपड़ों और एसेसरीज के द्वारा अपने व्यक्तित्व को उभरने दें, इससे बचें नहीं अपना खुद का एक स्टाइल पाएँ (Have Your Own Style) | इसके लिए आप अपनी पसंद के कपड़े चुनें, अपनी पसंद के ब्राण्ड्स और अपनी पसंद की एसेसरीज पहनें, और अपना खुद का एक स्टाइल बनाएँ | यह पहनावा अपने स्कूल में पहनें और सबसे अलग दिखें | क्या पता? आप कल को एक ट्रैंड शुरू कर दें |
    • कूल बनने का मतलब है मार्गदर्शक बनना और अपनी पसंद से रहना, न कि किसी दूसरे की नकल करना | जो लोग आपके पहनावे से आपके बारे में राय बनाते हैं ऐसे लोगों पर ध्यान न दें, क्योंकि ये वही लोग हैं जो खुद किसी न किसी की नकल करते रहते हैं | आप अपना खुद का स्टाइल बनाएँगे तो आपसे वे लोग आकर्षित होंगे जिनका अपना अलग स्टाइल है |
विधि 2
विधि 2 का 3:

बहुत सारे दोस्त बनायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने स्कूल में...
    अपने स्कूल में होने वाले कुछ आर्गनाइजेशन्स जॉइन करें: कूल होने का अर्थ यह नहीं है कि आप पापुलर हो गए, बल्कि इसका अर्थ यह भी है कि लोग आपको ज्यादा जानें | लोग आपके चेहरे और नाम से आपको पहचानने लगें इसका सबसे आसान उपाय है कि आप अपने स्कूल में चलने वाले क्लब और ग्रुप्स में जाएँ | आप अलग-अलग टाइम वाले ग्रुप्स को जॉइन करें; जिससे आप ज्यादा से ज्यादा लोगों से मिल पाएंगे और अपनी रूचियों को भी विस्तार दे पाएंगे |
    • आपके लिए हर तरह की एक्टिविटी में से एक-एक प्रकार की एक्टिविटी को जॉइन करना भी सही ठीक रहेगा: एक एथलेटिक में, एक अकादमिक में और एक आर्टिस्टिक में से चुन सकते हैं | जैसे कि आप बास्केटबॉल टीम में हो सकते हैं, स्कूल न्यूज़पेपर में, और गायकदल में शामिल हो सकते हैं |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 समीक्षा करें:
    अपने स्कूल में पता लगाएँ कि कौन किस जगह पर है, यानि उसका "सामाजिक स्थान" कहाँ है | यह इतनी बड़ी बात नहीं है (कूल होने का मतलब है कि सब आपको पसंद करें, और यह पापुलर होने से अलग होता है), पर यह आपकी मदद करेगा, लोगों को जानने में | कूल बच्चे कैसे होते हैं? क्या वे एथलीट होते हैं, क्या वे स्मार्ट होते हैं, क्या वे उग्र होते हैं? या फिर जो सामान्य बच्चे हैं वे किसे चुनते हैं? वे इनमें से अपनी मर्जी से किसी का अनुसरण करते हैं या फिर अपनी पहचान खुद बनाते हैं? और जो बच्चे सबसे नीचे की सीढ़ी पर होते हैं वे किसका अनुसरण करते हैं? अब आप इनमें से किस ग्रुप में और किन लोगों से दोस्ती रखना चाहते हैं? आप सभी लेबल के लोगों से दोस्ती रखें, यही सही विकल्प रहेगा; क्योंकि आपको नहीं पता बाद में क्या होगा |
    • यदि आप पापुलर होना चाहते हैं, तो आपके लिए किसी अच्छे नेचर वाले पापुलर बच्चे से दोस्ती करना सही रहेगा; उसके द्वारा आप उस पापुलर बच्चों वाले "ग्रुप" में शामिल हो जाएंगे | पर यह ध्यान रखें कि इस नए ग्रुप में आपके पुराने दोस्तों की कोई बुराई न करे | कभी-कभी दोस्ती भले ही ज्यादा न चल पाये, पर यदि आपको नए ग्रुप से निकाल दिया गया, तो आपको दोस्तों की जरूरत पड़ने पर आप बाद में कहाँ जाएंगे |[१]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 सबके साथ मित्रवत व्यवहार रखें:
    कूल होने का अर्थ पापुलर होना नहीं है | बहुत-से ऐसे "पापुलर" बच्चे भी हैं जो बड़े मतलबी होते हैं और लोग उन्हें असल में पसंद भी नहीं करते हैं | आप भी इनमें से एक बनने की बजाय, यह उद्देश्य बनाएँ कि पापुलर और कूल होने के साथ-साथ लोग आपको सच्चे मन से पसंद करें | और यह करने के लिए बस आप सभी के साथ मित्रतापूर्ण व्यवहार करें, और सबसे अच्छे से मिलें | आप ऐसा क्यों नहीं करना चाहेंगे, है ना?
    • आपको अच्छी तरह मालूम है कि आपको कैसे मित्रतापूर्ण बर्ताव रखना है | हाँ एक बात हमेशा ध्यान में रखें कि आप जिन्हें कूल नहीं समझते हैं, ऐसे लोगों से भी घुले-मिले रहें | जब आपको लगे कि उन्हें मदद की जरूरत है, तब उनकी मदद करें | उन्हें स्कूल के कॉरीडोर में देखकर नजरंदाज न करें बल्कि अभिवादन करें; क्या पता कुछ समय के बाद वे भी कूल बच्चे बन जायें |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने पुराने दोस्तों को न छोड़ें:
    आप जब कूल बनने की कोशिश में लगे हैं, तो आपको अपने पुराने दोस्तों को नहीं छोड़ना चाहिए | यदि आप उन्हें छोड़ देते हैं, तो जिन लोगों में आप शामिल होने जा रहे हैं--उन्हें इस बात का पता चलने पर वे भी आपसे दोस्ती नहीं रखना चाहेंगे | इसलिए नए दोस्त बनाएँ पर पुराने दोस्तों से भी साथ बनाए रहें |
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 आपका यह सब करने का तरीका नेचुरल लगे:
    आपको भले ही अपना मेकअप या बाल सँवारने में बहुत समय लग जाये, पर आप यही कहें कि बस मैंने तो फटाफट "एक कंघी की और हो गए तैयार" | इससे सभी आपकी तारीफ करेंगे, क्योंकि इससे वे सोचेंगे कि आप जो 5 या 10 मिनिट में करते हैं, उन्हें यह सब करने में घंटों लग जाएंगे | इसलिए वे आपको पसंद करने लगेंगे, पर आप इसका दिखावा न करें, यह सब उन्हें नेचुरल ही लगना चाहिए |
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 बहुत ज्यादा प्रयास न करें:
    आप किसी भी वयस्क से पूछेंगे तो वे आपसे यही कहेंगे कि कूल बनने के लिए मेहनत न करें, जब आप बड़े हो जायेंगे, तब अपने आप ही कूल बन जायेंगे, इसलिए आप इसके लिए बहुत ज्यादा कठिन प्रयास न करते रहें | हालाँकि यह कहना आसान होता है, पर आप थोड़ा धैर्य रखें | यदि आप कूल बनने के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं, तो इससे सफलता नहीं मिलती है और लोग आपको आत्मविश्वासी नहीं समझते हैं, और फिर यह सब आपको भी पसंद नहीं आयेगा और जब आपको खुद ही पसंद नहीं, तो फिर लोग आपको क्यों पसंद करेंगे?
    • यहाँ एक उदाहरण देखें: आप जिसे नहीं जानते हैं और अगर वो आपसे एक दिन अपने साथ बिताने के लिए कहता है, तो आप मना कर देंगे | फिर वह आपको प्रेमपत्र भेजना शुरू कर दे, आप फिर भी मना करें | और फिर वह आपको फूल भेजे और आप तब भी नहीं मानते हैं | उसके बाद क्या होगा वह रात को आपके दरवाजे पर खड़ा होगा या होगी | उसने बहुत ज्यादा प्रयास किए आपको मनाने के लिए, पर उसे सफलता नहीं मिली न? बल्कि इससे और ज्यादा विपरीत प्रभाव पड़ा | आप सोचने लगेंगे कि काश! इसमें थोड़ा-सा स्वाभिमान होता तो वह यहाँ से खुद ही चला जाता |
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 किसी और की अपेक्षा अपने विचारों को महत्व दें:
    अन्य लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं, इसकी परवाह किए बिना आप वही करें जो आपके लिए सबसे अच्छा हो | अपने हिसाब से सभी चीजें करें, क्यों? क्योंकि जरूरी नहीं सभी आपको पसंद करें | ऐसा कोई भी नहीं है जिसे सभी लोग पसंद करते हों, क्योंकि सबमें कुछ न कुछ कमियाँ तो होती ही हैं, और सबका अपना अलग-अलग व्यक्तित्व होता है | फिर भी यदि आपको कभी ऐसा लगता है कि कोई आपको देख रहा है, आपके बारे में कुछ राय बना रहा है, तो आप उससे बोल सकते हैं, फिर ऐसे अभिनय करें कि आपको किसी की बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है | आप इसी प्रकार से सोचने की आदत बना लें और खुद से अपेक्षाएँ रखने से, अपने अनुसार चलने से आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा | आपके स्कूल में सब यही सोचेंगे कि आपमें इतना आत्मविश्वास कैसे आ गया |
    • यहाँ पर आपकी स्टाइल काम आएगी | स्केटर्स की अपनी स्टाइल होती है, मतलबी, घमंडी लोगों की अपनी स्टाइल होती है, पढ़ाकू और उबाऊ लोगों की अपनी स्टाइल होती है | यहाँ सभी की अपनी-अपनी स्टाइल है, और कोई किसी से बेहतर हो ऐसा नहीं है | यदि आपको कोई परख रहा है तो यह उसकी संकीर्ण बुद्धि के कारण है | वह ऐसे विचार लेकर अपने जीवन में कुछ भी नहीं कर सकता, इसलिए ऐसे लोगों से दोस्ती न बनाएँ, इससे आपको कुछ भी हासिल नहीं होगा |
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 गुंडे न बनें:
    खुद को कूल दिखाने के लिए, स्कूल में दूसरे लोगों के प्रति मतलबी न बनें | क्योंकि ऐसे गुंडे बदमाश बच्चों के सामने बाकी बच्चे डरते हैं और पीठ पीछे उनसे नफरत ही करते हैं |[२] समय के साथ ऐसे बदमाशों का रुतबा कम हो जाता है और आखिर में पछताने के अलावा कोई चारा नहीं बचता | आपको शुरू में यह सब आकर्षक लग सकता है, लेकिन कुछ समय के बाद आपको इससे नुकसान ही होगा |
    • चुगलियाँ न करें और अफवाहें न फैलाएँ |
    • नकारात्मक बातें न करें | यदि आप किसी को पसंद नहीं करते हैं, या उन्होंने कुछ ऐसा किया है जो आपको पसंद नहीं, तो इसका मतलब यह नहीं है कि आप उन्हें कुछ भी बोलने लगें |
    • दूसरों को उपेक्षित न करें | जबकि आप यह आर्टिकल इसलिए ही पढ़ रहे हैं कि लोग आपको पसंद करें, तो दूसरों की उपेक्षा न करें |
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 बदमाश लोगों से बच के रहें:
    यह कहना बहुत आसान है, और करना कठिन है, लेकिन स्कूल में आपके बुद्धि-विवेक और आपका सभी के साथ अच्छा सामाजिक व्यवहार ही आपको बदमाश बच्चों से बचाए रखेगा | क्योंकि जब आप दोस्तों के साथ होंगे, तो कोई आपको छू भी नहीं पाएगा | यदि कभी ऐसी स्थिति आ ही जाए, कि वे आपको परेशान करें तो आप किसी बड़े और विश्वसनीय व्यक्ति से कहें, वे आपकी मदद करेंगे |
विधि 3
विधि 3 का 3:

मित्रवत, आत्मविश्वासी और आकर्षक बनें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 खुले विचारों वाले बनें:
    जैसा कि आपको पहले बताया गया कि कूल बनने के लिए आपको बहुत सारे लोगों की पसंद बनना होगा | तो सभी तरह के लोग जो आपको पसंद करें, आपको भी उनको पसंद करना होगा | अपने विचारों को खुला रखें और देखें कि जो कूल बच्चे हैं सिर्फ उनका ही महत्व नहीं होता, सभी का अपना बराबर महत्व है | इसलिए आप सबसे मित्रतापूर्ण व्यवहार करेंगे, अधिक लोकप्रिय बनेंगे और खुशमिजाज़ व्यक्ति बनेंगे; तो ऐसे व्यक्ति को सभी पसंद करेंगे और उससे दोस्ती करना चाहेंगे |
    • टेलर स्विट, सेलेना गोमेज, जैक एफ्रोन, क्रिस्टेन स्टीवर्ट, लेडी गागा जैसी सभी हस्तियाँ उन कूल लोगों में आते हैं जो अपने स्कूल में कूल नहीं थे (ऐसा वे कहते हैं) |[३] इससे यह साबित होता है कि यदि आप अपने विचार खुले नहीं रखेंगे, तो आप ऐसे आकर्षक और शानदार लोगों से नहीं मिल पाएंगे |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 लोगों का सम्मान करें:
    आप दूसरों का आदर करते हैं, यहाँ तक की जो आपके दोस्त नहीं हैं उन्हें भी आप सम्मान देते हैं, तो इससे यह लगेगा कि आप किसी के साथ भेदभाव नहीं कर रहे और जो आपके दोस्त नहीं हैं फिर भी आप उनसे अच्छा व्यवहार कर रहे हैं | आप हमेशा उदार बनकर, समझदार बनकर और सबसे मित्रता रखकर सभी की नजरों में अपनी सकारात्मक प्रतिष्ठा को विकसित कर पाएंगे, क्योंकि वे सभी आप पर भरोसा करते हैं और आप उन्हें परखेंगे नहीं | यह सभी निश्चित ही कूल होने के गुण हैं |
    • सभी लोगों से दोस्ती करने का अच्छा तरीका है कि आप उन्हें हँसाएँ और अपना दोस्त बनायें | यदि आप किसी पर हँस रहे हैं, तो यह पक्का कर लें कि वह भी उसको मज़ाक ही समझे और आपकी बात का बुरा न माने | अपने टीचर्स का मजाक उड़ाने की कोशिश भी न करें, वरना यह आपको भारी पड़ सकता है |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 सकारात्मक बनें:
    आपने उस बच्चे को देखा है जो काले कपड़े पहने हुये और हमेशा नाराज-सा, त्योंरियाँ चढ़ाये, एक कोने में चुपचाप बैठा रहता है? क्या वह खुश दिखता है? क्या आप भी अपने चारों ओर ऐसी ही नकारात्मकता फैलाना चाहते हैं? शायद नहीं | यदि आप चाहते हैं कि आपको सब पसंद करें और आपकी तरफ खिंचे चले आयें, तो सकारात्मक बनें | अपना सिर ऊँचा रखें, और अपने आप में हमेशा खुश रहें, और अपनी सकारात्मकता और शानदार प्रभाव चारों ओर बिखेर दें | अंततः सब लोग आपके आस-पास ही बनें रहेंगे और इससे उनपर आपका प्रभाव बढ़ेगा |
    • क्या अपने दूसरों को प्रभावित किया? शायद | कुछ शोध कहते हैं कि यदि हम खुशमिजाज़ लोगों के साथ रहते हैं तो हम ज्यादा खुश रहते हैं; और यदि हमारे चारों ओर दुखी लोग हैं, तो हम भी उदास बने रहते हैं | तो क्या आप भी अपने दोस्तों के लिए उजाले की किरण बन सकते हैं? क्यों नहीं बिल्कुल बन सकते हैं |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 मुस्कुराना सीखें (Smile)...
    मुस्कुराना सीखें (Smile): मानव स्वभाव बहुत ही सीधा-सरल होता है | हम जानते हैं कि हमें क्या पसंद है और क्या नहीं, और हम यह तो जानते ही हैं कि किसी के भी फेस पर मुस्कुराहट सबसे अच्छी चीज होती है | इससे न केवल आप खुश दिखते हैं बल्कि आप वाकई में खुश रहते भी हैं (आप यह मानने लगते हैं कि मुस्कुराने से खुश होते हैं), और यह आपको और भी ज्यादा आकर्षित बनाता है |[४] इसलिए अपने फेस पर हमेशा स्माइल बनाये रहें और देखें कि आपको कितना अच्छा लगेगा | धीरे-धीरे यह आपकी आदत बन जाएगी |
    • आप अपनी मुस्कान नकली न बनाएँ | नेचुरल स्माइल करें | कई लोग नकली स्माइल को पकड़ सकते हैं | यदि आप सकारात्मक रहेंगे, तो आपकी असली स्माइल आसानी से आ जाएगी |
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 स्वाभाविक रहें:
    आपसे यह मुहावरा बार-बार कहा जा रहा है कि "आप जैसे हैं वैसे रहें" इसका मतलब यह नहीं है कि आपके लिए यह सलाह उपयोगी नहीं है | बल्कि आपको यह अच्छे से समझ जाना चाहिए कि "आपको बहुत ज्यादा प्रयास भी नहीं करना है" और "अपनी खुद की स्टाइल बनाये रखना है" जिनसे आप स्वाभाविक ही कूल रहेंगे, और अगर आप खुद में कूल नहीं हैं, तो फिर आपको कूल बनने के लिए बदलना होगा | यदि आप कूल हैं तो क्यों हैं? क्योंकि आप स्वाभाविक रहते हैं, जो आपको कूल बनाता है | स्वाभाविक होने से आप अपने आप में सहज रहते हैं और इससे ज्यादा आत्मविश्वासी बनते हैं | जब आप किसी के जैसा बनने का प्रयास करते हैं, तो यह आपको एकदम नकली और धोखेबाज बनाता है, और इससे आप कूल तो बिल्कुल भी नहीं बन सकते |
    • इस तरह से सोचें: आप अपने जैसे हो सकते हैं: किसी और के जैसे नहीं | आप अनोखे बनें और आपकी अपनी ढेरों विशेषताएँ और खूबियाँ हैं, जो किसी में भी नहीं हैं | आप दुनियाँ को अपना एक अलग उदाहरण प्रस्तुत कर सकते हैं | इसलिए किसी दूसरे की नकल क्यों करना? आप किसी दूसरे से भी ज्यादा कूल हैं |
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 समझें कि यह (कूल बनना) आपकी पूरी ज़िंदगी नहीं है:
    हाल ही के शोधों में ऐसा देखा गया है कि जो बच्चे अपने मिडिल स्कूल के समय में कूल थे, वे आमतौर पर अपने जीवन में इतने ज्यादा भी सफल नहीं हुये, जितने कि जो कम कूल बच्चे थे वे सफल हुये |[५] इसलिए यदि आप भी कूल बनने और प्रसिद्ध होने के लिए ज्यादा मेहनत कर रहे हैं, तो देखें कि जो बच्चे आपको अभी कूल लग रहे हैं, वे अभी अपने जीवन की चरम सीमा पर हैं | अब आगे जाकर वे जीवन के ढलान पर होंगे और यदि आप अभी कूल नहीं हैं तो आप अपने जीवन के चरम पर पहुँच जाएंगे | आपको यह अभी नहीं लगेगा पर यह आपकी जीत है |
    • संक्षेप में, कूल होना अस्थायी होता है | अंततः हम जैसे-जैसे बड़े होते हैं, हमें समझ में आ जाता है कि "कूल" होना असल में कुछ नहीं होता | हम अपने जीवन में आगे बढ़ते हैं और अपने कामों में व्यस्त हो जाते हैं, क्योंकि हमें वही सब करने से खुशी मिलती है | इसलिए यदि आपको कूल बनने में परेशानी हो रही है, तो थोड़ा इंतजार करें, समय के साथ आप स्वयम ही कूल बन जाएंगे |
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 मार्गदर्शक बनें:
    कूल व्यक्ति अनुयायी नहीं बन सकते, क्योंकि वे अपनी पहचान खुद बनाते हैं | जब कोई प्लान बनायें, आप उसका नेतृत्व करें | अलग-अलग तरह का म्यूजिक सुनें, और अपने दोस्तों को उससे अवगत करायें | नए खेल शुरू करें, नयी स्टाइल के कपड़े पहनें | जरूरी नहीं कि जो भी आप करें वह ट्रैंड बन जाएगा, लेकिन किसी की नकल करना आपकी प्रसिद्धि के लिए अच्छा नहीं होगा | जब आप किसी काम का नेतृत्व करें तो ध्यान रखें, अपनी-अपनी ही न चलायें क्योंकि जो लोग पापुलर नहीं हैं उनसे आपकी बात बिगड़ जाएगी |

सलाह

  • लोगों के साथ अनुकूल रहें और अच्छा व्यवहार करें | जब लोग आपको देखते हैं और उनकी आप से मिलने की इक्छा है, तब उनका अभिवादन करें और अपने टीचर्स के साथ भी अनुकूल रहें |
  • कूल होने का अर्थ है की आप हंसमुख हैं | इसलिए लोगों को हंसाने के लिए चुटकुले सुनाते रहें |
  • नए फैशन और गतिविधियों को जानें, लेकिन इसका अर्थ यह नहीं कि आप एक साथ सभी स्टाइल अपना लें | बहुत सारे फैशन को एक बार में ही नहीं आजमायें | इससे आप बड़े खतरनाक दिखेंगे और आपका स्टाइल भी अनूठा नहीं लगेगा |
  • आपको बहुत सारे दोस्त बनाने की जरूरत नहीं है | दो-तीन ऐसे दोस्त बनायें जो जरूरत पड़ने पर आपके लिए हमेशा तैयार खड़े हों |
  • परेशानी में पड़े लोगों की मदद करें |
  • दूसरों की रैगिंग न लें उनसे अच्छा व्यवहार करें | ताकि अन्य बच्चे आपकी दयालुता से प्रभावित हों |
  • अपना जीवन अपने हिसाब से जीयें, दूसरों के निर्देशों पर नहीं | कुछ लोग खुद को सबसे अच्छा साबित करवाने के लिए आपको नीचा दिखाने की कोशिश में लगे रहेंगे |
  • जब आप चुटकुले सुना रहे हैं या मज़ाक कर रहे हैं, तब जरा ध्यान रखें कि किसी को गलती से भी बुरा न लग जाये | इससे आप ज्यादा मिलनसार लगेंगे |
  • आप जो भी काम करें, कोशिश करें कि उसे बड़ी दिलचस्पी से करें |
  • सकारात्मक बने रहें और अपने आस-पास भी इसे फैलायें, क्योंकि लोग सकारात्मक लोगों को पसंद करते हैं | आपकी सकारात्मकता का प्रभाव आपके टीचर्स पर भी पड़ेगा और वे आपको पसंद करेंगे |
  • ज्यादा बदलाव के लिए अपने स्कूल के "पापुलर" बच्चों से सीखें | यह तरीका पहले बताये तरीकों (कि किसी की नकल न करें, और स्वाभाविक रहें) के विपरीत है, बस यह ध्यान रखें कि आप जिन पापुलर बच्चों से सीखेंगे, पहले उनके बारे में जान लें वे वाकई में सज्जन हैं, कहीं बिल्कुल ही बेकार बच्चे तो नहीं हैं |
  • आप खुद ही आगे बढ़कर लोगों से बात करें | अगर आप कोने में बैठे रहेंगे तो लोग खुद अपना परिचय कभी-कभी नहीं देते हैं | इसलिए आप स्वयम उनसे बात करेंगे तो इससे आप ज्यादा सरल स्वभाव वाले और मिलनसार लगेंगे |
  • यदि आपका कोई दोस्त दुखी, परेशान है, तो उसकी मदद करने जायें | यदि वह आपसे कहे कि उसे अकेला छोड़ दो, तो आप उसे अपनी तरफ से मदद का आश्वासन देकर वहाँ से चले जायें | आपके दोस्त को अच्छा लगेगा कि आपने उसकी बात रख ली और जरूरत पड़ने पर उसकी सहायता करने के लिए भी तैयार हैं |
  • अपने अच्छे व्यक्तित्व का दिखावा करें और सबको अपनी सज्जनता से आकर्षित करें | जो लोग आपके जैसे पापुलर नहीं हैं उन्हें परेशान न करें | सबके साथ अच्छा बर्ताव रखें |
  • जो कपड़े आपको आरामदायक नहीं लगते, कूल बनने के लिए उन्हें न पहनें | अगर आप जबर्दस्ती ऐसे कपड़े पहन लेंगे तो ऐसा लगेगा कि आप उनमें सहज नहीं हैं | इसलिए आप ट्रैण्ड्स के अनुसार कपड़े पहनें, पर वे आपको सहज और अच्छा भी दिखाएँ |

चेतावनी

  • सुनिश्चित कर लें कि आपके स्कूल में ड्रेस पहनने के जो नियम हैं उन्हें जान लें | यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको स्कूल के टीचर्स या प्रिंसिपल की तरफ से कठोर सजा भी मिल सकती है |
  • कूल दिखने के लिए किसी भी प्रकार के जोखिम भरे कदम न उठायें (जैसे ड्रग्ज, एल्कोहल या लड़ाई करना) | कूल बनने के लिए अपनी बुद्धि और आत्मविश्वास का उपयोग करें | ऐसे जोखिमों से आपको खुद तो नुकसान होगा ही, अंत में लोग भी समझ जाएंगे की आपकी कोई औकात ही नहीं है |
  • आपसे फिर दोहराएँ कि कूल बनने के लिए तनाव न लें | अधिकतर हाइ स्कूलों के "मानदंड" बहुत कठोर होते हैं | दोस्तों के दबाव में आकर कूल बनने के लिए आप ड्रग्ज और एल्कोहल से अपनी ज़िंदगी बर्बाद कर सकते हैं | कूल बनने का अर्थ आप जो जानते हैं वे गलत चीजें करना नहीं होता है, इसलिए ऐसा नहीं करें |

विकीहाउ के बारे में

विकीहाउ एक "विकी" है जिसका मतलब होता है कि यहाँ एक आर्टिकल कई सहायक लेखकों द्वारा लिखा गया है। इस आर्टिकल को पूरा करने में और इसकी गुणवत्ता को सुधारने में समय समय पर, 396 लोगों ने और कुछ गुमनाम लोगों ने कार्य किया। यह आर्टिकल ३,४१३ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,४१३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?