कैसे स्किन पर लगे फूड कलरिंग के दागों को साफ करें (Clean Food Coloring off Skin)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आपके बच्चे ने फूड कलरिंग से खुद को गंदा कर लिया है? या बेकिंग के दौरान आप से ही आप पर ये थोड़ा गिर गया है? कभी-कभी ऐसा हो जाता है, चाहे ये नॉर्मल वीकेंड है या फिर केक बनाते समय आप से ऐसा हो गया है। यहाँ पर इस कलरफुल गंदगी को साफ करने के कुछ तरीके दिए गए हैं।

विधि 1
विधि 1 का 4:

टूथपेस्ट यूज करना (Using Toothpaste)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 नॉन-जेल टूथपेस्ट (non-gel toothpaste) ले आएँ:
    अगर हो सके, तो एक ऐसा टूथपेस्ट ले आएँ, जिसमें बेकिंग सोडा मौजूद है। ये और भी ज्यादा प्रभावी होगा।[१]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 दागों को गुनगुने पानी और साबुन से धोएँ:
    अच्छा लेदर या झाग पाने के लिए उस एरिया को साबुन से घिसने का ध्यान रखें। कभी-कभी, यही है वो जिसकी आपको डाइ को हटाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरत होती है। त्वचा को गीला रखें और उसे अभी सूखने न दें।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to स्किन पर लगे फूड कलरिंग के दागों को साफ करें (Clean Food Coloring off Skin)
    दाग पर टूथपेस्ट की एक पतली लेयर लगाएँ। आराम से इसे सर्कुलर मोशन में घिसें। अगर आप से आपके हाथ पर फूड कलरिंग लग गया है, तो अपने हाथों को ठीक उसी तरह से घिसें, जैसे आप साबुन के लिए करते हैं। टूथपेस्ट दागों को स्क्रब करके हटाने में आपकी मदद करेगा।
    • आप चाहें तो टूथपेस्ट को वॉशक्लॉथ से भी लगा सकते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to स्किन पर लगे फूड कलरिंग के दागों को साफ करें (Clean Food Coloring off Skin)
    टूथपेस्ट को करीब दो मिनट के लिए अपनी त्वचा पर रगड़ें: अगर टूथपेस्ट सुखना शुरू हो जाता है, तो उस पर थोड़े पानी के छींटे डालें और उसे धोना जारी रखें। कुछ समय के बाद, डाइ फेड या हल्की होना शुरू कर देगी।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to स्किन पर लगे फूड कलरिंग के दागों को साफ करें (Clean Food Coloring off Skin)
    अगर आपकी स्किन टूथपेस्ट की वजह से चिपचिपी महसूस हो रही है, तो थोड़े साबुन और पानी की मदद से उसे धो लें। इसके बाद फूड कलरिंग अब शायद ही नजर आएगी।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अगर जरूरत हो, तो इस स्टेप को रिपीट करें:
    अगर दाग अभी भी वहाँ पर है, तो उसे एक बार फिर से थोड़े टूथपेस्ट और पानी से धोने की कोशिश करें। गहरे जमे निशान के लिए शायद कुछ और ट्रीटमेंट की जरूरत पड़ेगी। अगर इस समय पर त्वचा पर बहुत अधिक घर्षण महसूस होने लग जाए, तो एक ब्रेक लें और कुछ घंटे के बाद में एक बार फिर से ट्राई करें।
विधि 2
विधि 2 का 4:

रबिंग अल्कोहल का इस्तेमाल करना (Using Rubbing Alcohol)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 रबिंग अल्कोहल की तलाश करें:
    अगर आपके पास में ये नहीं है, तो एसीटोन (acetone) या नेलपॉलिश रिमूवर का इस्तेमाल करें। एक बात का ध्यान रखें कि एसीटोन और नेलपॉलिश रिमूवर कठोर और रूखे होते हैं। ये यंग बच्चों या सेंसिटिव स्किन वाले लोगों के लिए जरा भी सूटेबल नहीं होते हैं। अगर आप बच्चे के फूड कलरिंग के दागों को हटाना चाहते हैं, तो रबिंग अल्कोहल, नॉन-एसीटोन नेलपॉलिश रिमूवर या हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें।
    • अगर आप से फूड कलरिंग आपके चेहरे पर चली गई है, तो टूथपेस्ट यूज करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to स्किन पर लगे फूड कलरिंग के दागों को साफ करें (Clean Food Coloring off Skin)
    बड़े एरिया के लिए, एक फ़ोल्ड किए पेपर टॉवल या वॉशक्लॉथ का इस्तेमाल करें। अगर आप हैंड सैनिटाइजर इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप इस स्टेप को स्किप कर सकते हैं और उसे डाइरैक्टली अपनी स्किन पर लगा सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to स्किन पर लगे फूड कलरिंग के दागों को साफ करें (Clean Food Coloring off Skin)
    रबिंग अल्कोहल डाइ में पिग्मेंट को घोल देगी। बस कुछ ही स्ट्रोक्स में ज़्यादातर डाइ निकल के आ जाएगी।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to स्किन पर लगे फूड कलरिंग के दागों को साफ करें (Clean Food Coloring off Skin)
    डाइ के निकलने तक फ्रेश कॉटन बॉल और रबिंग अल्कोहल रिपीट करते जाएँ: पुराने कॉटन बॉल का इस्तेमाल न करें, नहीं तो आप वापस अपनी स्किन पर लगा लेंगे। दाग लगे कॉटन बॉल को फेंक दें और थोड़े और रबिंग अल्कोहल के साथ नए कॉटन बॉल को सोखें। जब तक कि दाग पूरा निकल नहीं जाता, तब तक ऐसा ही करते रहें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 दाग को थोड़े...
    दाग को थोड़े साबुन और पानी से धोएँ और एक टॉवल से थपथपाकर सुखाएँ: अगर आप अभी दाग के जरा से भी हिस्से को देख पा रहे हैं, तो आप उसे रबिंग अल्कोहल से इसे रगड़कर देख सकते हैं। सुनिश्चित करें कि आप बाद में इसे धोते और सुखाते जरूर हैं।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो हैंड लोशन लगाएँ:
    क्योंकि रबिंग अल्कोहल रूखी हो सकती है, इसलिए अच्छा होगा कि आप काम पूरा होने के बाद थोड़ा हैंड लोशन लगा लें। ये तब खासतौर से जरूरी होता है, जब आपने एसीटोन या नेल पॉलिश रिमूवर का इस्तेमाल किया हो।
विधि 3
विधि 3 का 4:

विनेगर और बेकिंग सोडा यूज करना (Using Vinegar and Baking Soda)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to स्किन पर लगे फूड कलरिंग के दागों को साफ करें (Clean Food Coloring off Skin)
    आप चाहें तो एक वॉशक्लॉथ को पानी से सोख सकते हैं और उसे भी अपनी स्किन पर से एक्सट्रा डाइ को घिसकर हटाने के लिए यूज कर सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to स्किन पर लगे फूड कलरिंग के दागों को साफ करें (Clean Food Coloring off Skin)
    सुनिश्चित करें कि आपके पास में और विनेगर भी है। आपको बाद में जाकर फिर से वॉशक्लॉथ को दोबारा सोखने की जरूरत पड़ेगी।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to स्किन पर लगे फूड कलरिंग के दागों को साफ करें (Clean Food Coloring off Skin)
    अगर विनेगर से चुभन या जलन होती है, तो एक भाग विनेगर और एक भाग पानी मिक्स करके देखें। ये विनेगर को थोड़ा पतला कर देगा और इससे चुभन भी कम हो जाती है।
    • अगर आप से आपके चेहरे पर फूड कलरिंग लग गई है, तो पहले विनेगर को पानी में घोलें। आप चाहें तो टूथपेस्ट भी यूज कर सकते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to स्किन पर लगे फूड कलरिंग के दागों को साफ करें (Clean Food Coloring off Skin)
    वॉशक्लॉथ को ठंडे पानी से धोएँ और उसे फिर से विनेगर से सोखें: जब आप काम करना जारी रखेंगे, तब वॉशक्लॉथ डाइ को एब्जोर्ब कर लेगा। जब ऐसा हो जाए, तब आपको इसे फ्रेश पानी से गीला करना होगा। अगर आप ऐसा नहीं करते, तो डाइ आपकी स्किन पर ट्रांसफर हो जाएगी। सुनिश्चित करें कि आप कपड़े को धोने के बाद उसे फिर से और विनेगर से गीला कर लेते हैं। जब तक कि दाग हल्का नहीं हो जाता, तब तक उसे घिसते रहना जारी रखें।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to स्किन पर लगे फूड कलरिंग के दागों को साफ करें (Clean Food Coloring off Skin)
    जिद्दी निशानों के लिए, बेकिंग सोडा और पानी से बने पेस्ट का इस्तेमाल करें: एक छोटी प्लेट में एक भाग बेकिंग सोडा और एक भाग पानी का एक पेस्ट बना लें। पेस्ट को दाग के ऊपर फैलाएँ। एक जेंटल, सर्कुलर मोशन में अपनी उंगली से उसे घिसें।[२]
    • कोशिश करें कि बहुत ज्यादा ज़ोर से न घिसें। बेकिंग सोडा अब्रेसिव होता है और ये आपकी स्किन को हर्ट कर सकता है।
  6. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to स्किन पर लगे फूड कलरिंग के दागों को साफ करें (Clean Food Coloring off Skin)
    बेकिंग सोडा कभी पूरी तरह से साफ नहीं होता है, इसलिए इस काम को करने में थोड़ा टाइम लग जाएगा। सुनिश्चित करें कि आप स्किन से सोडा के गायब होने तक इसी तरह से साबुन और पानी से धोना जारी रखते हैं।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 अगर जरूरत पड़े,...
    अगर जरूरत पड़े, तो विनेगर और बेकिंग सोडा ट्रीटमेंट को फिर से रिपीट करें: ज़्यादातर डाइ को अब निकल जाना चाहिए, लेकिन बहुत गहरे दागों के लिए आपको इस पूरी प्रोसेस को कुछ बार रिपीट करने की जरूरत पड़ेगी।
विधि 4
विधि 4 का 4:

दूसरे तरीके इस्तेमाल करना (Using Other Methods)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 नहाएँ या शॉवर लें:
    कभी-कभी, दाग को पूरा निकालने के लिए केवल गरम पानी और साबुन बस की जरूरत होती है। आपके नहाने या शॉवर लेने के बाद, दाग को लगभग ज़्यादातर निकल जाना चाहिए।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to स्किन पर लगे फूड कलरिंग के दागों को साफ करें (Clean Food Coloring off Skin)
    सिंक को गुनगुने पानी से भरें और उसमें स्टेन रिमूवर की जरा सी मात्रा एड करें। अपने हाथों को पानी में कुछ देर के लिए घुमाएँ। अगर आप से आपके शरीर के किसी दूसरे भाग पर दाग लग गया है, तो उस पार्ट पर छींटे डालें।
    • इसे अपने चेहरे पर न यूज करे। टूथपेस्ट यूज करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to स्किन पर लगे फूड कलरिंग के दागों को साफ करें (Clean Food Coloring off Skin)
    एक बाउल में एक से तीन चम्मच तक नमक मिलाएँ और उसमें पेस्ट बनाने के लायक विनेगर की बूंदें एड करें। अपने दाग को थोड़े पानी से गीला करें, फिर उसे नमक और विनेगर के पेस्ट से घिसें। पेस्ट को साबुन और पानी का इस्तेमाल करके धोएँ।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 दाग को फेस या बेबी वाइप्स से पोंछकर देखें:
    ऑयल शायद फूड कलरिंग को तोड़ने में मदद कर सकता है और उसे फेड या हल्का कर सकता है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 बेबी ऑयल या...
    बेबी ऑयल या थोड़े दूसरे फूड-ग्रेड ऑयल का इस्तेमाल करके देखें: कॉटन बॉल को थोड़े ऑयल में सोखें और उससे दाग के ऊपर पोंछें। कॉटन बॉल के गंदे होने के बाद उसे नई बॉल से बदल दें। दाग को साबुन और गुनगुने पानी से धोने का ध्यान रखें।
  6. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to स्किन पर लगे फूड कलरिंग के दागों को साफ करें (Clean Food Coloring off Skin)
    दाग को हटाने के लिए शेविंग क्रीम का इस्तेमाल करें: शेविंग क्रीम में पैरॉक्‍साइड होता है, जो डाइ को हटाने में मदद कर सकता है। शेविंग क्रीम को ठीक वैसे ही दाग पर लगाएँ, जैसे आप साबुन लगाते हैं। साबुन और पानी से इसे धोकर साफ कर दें।
  7. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to स्किन पर लगे फूड कलरिंग के दागों को साफ करें (Clean Food Coloring off Skin)
    डिश सोप, जरा सा नींबू का रस और चुटकीभर चीनी का इस्तेमाल करके एक स्क्रब बनाएँ: डाइ के निकलने तक स्क्रब को दाग के ऊपर घिसते रहना जारी रखें। अपनी स्किन को साबुन और गुनगुने पानी का इस्तेमाल करके धोने का ध्यान रखें।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 इसे थोड़ा टाइम दें:
    ज़्यादातर फूड कलरिंग लगभग एक दिन के बाद, चीजों को छूने पर, अपने हाथों को धोने से और नहाने या शॉवर लेने से अपने आप खुद ही फेड हो जाएंगी। डाइ के फेड होने में करीब 24 से 36 घंटे तक का टाइम लग जाएगा।

सलाह

  • फिंगरनेल के जैसे पहुँचने में मुश्किल एरिया तक जाने के लिए एक टूथब्रश या नेल ब्रश का इस्तेमाल करें।
  • दाग को धोने की कोशिश के पहले उस पर थोड़ा हैंड लोशन लगाएँ। लोशन में मौजूद ऑयल डाइ को लूज कर देगा और आपके लिए उसे निकाल पाना मुश्किल बना देगा।
  • तुरंत एक्ट करें। दाग को जितना हो सके, उतनी जल्दी निकालने की कोशिश करें। ये जितना ज्यादा देर के लिए आपकी स्किन के ऊपर लगा रहेगा, इसे साफ करना उतना ही मुश्किल होगा।
  • शेविंग क्रीम मेथड असल में बहुत अच्छी तरह से काम करती है। शेविंग क्रीम लगाने के पहले, सुनिश्चित करें कि आपके हाथ गीले हैं।
  • नेल पॉलिश रिमूवर नेल के नीचे से फूड कलरिंग को निकालने में मदद करता है।
  • किसी भी संभावित एलर्जी के लिए इंग्रेडिएंट्स को डबल चेक करना न भूलें।
  • हाइड्रोजन पैरॉक्‍साइड काफी अच्छी तरह से काम करता है, बस इसके बाद में लोशन इस्तेमाल करें।

चेतावनी

  • एसीटोन और नेल पॉलिश रिमूवर कठोर और रूखे होते हैं। इन्हें बच्चों पर या सेंसिटिव स्किन पर न यूज करें।
  • बेकिंग सोडा और विनेगर से चुभन हो सकती है। इन्हें सेंसिटिव स्किन के लिए रिकमेंड नहीं किया जाता है।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • टूथपेस्ट, रबिंग अल्कोहल या विनेगर/बेकिंग सोडा
  • पानी
  • कॉटन बॉल (ऑप्शनल)
  • वॉशक्लॉथ (ऑप्शनल)
  • हैंड लोशन (रिकमेंडेड)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Mohiba Tareen, MD
सहयोगी लेखक द्वारा:
FAAD बोर्ड सर्टिफाइड डर्मेटोलॉजिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Mohiba Tareen, MD. मोहिबा तारेन एक बोर्ड सर्टिफाइड डर्मेटोलॉजिस्ट हैं और रोजविले, मैपलवुड और फारिबॉल्ट, मिनेसोटा में स्थित Tareen Dermatology के फाउंडर हैं। डॉ. तारेन ने ऐन आर्बर, मिशिगन यूनिवर्सिटी से मेडिकल स्कूल पूरा किया, जहां उन्हें प्रतिष्ठित अल्फा ओमेगा अल्फा सम्मान सोसाइटी में शामिल किया गया। न्यूयॉर्क शहर के कोलंबिया यूनिवर्सिटी में एक डर्मेटोलॉजी रेजिडेंट रहते हुए उन्होंने न्यूयॉर्क डर्मेटोलॉजिक सोसाइटी का कॉनराड स्ट्रिट्ज़लर अवार्ड जीता और द न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ़ मेडिसिन में पब्लिश हुई। डॉ. तारेन ने तब एक प्रोसीजरल फैलोशिप पूरी की, जो डर्माटोलॉजिक सर्जरी, लेजर और कॉस्मेटिक डर्मेटोलॉजी पर केंद्रित थी। यह आर्टिकल १,३४० बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,३४० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?