आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

सेक्सी होने का मतलब प्रत्येक व्यक्ति के लिए कुछ अलग ही होता है, इसीलिए सेक्सी होने का कोई एक ही तरीका नहीं हो सकता है। मगर, कोई एक चीज़ जो किसी को भी सेक्सी दिखा सकती है, वह है कॉन्फ़िडेंस! कॉन्फिडेंट दिखाई पड़ने में सारा खेल बॉडी लैंगवेज, स्वयं को सही तरह से स्टाइल करने, और अपनी पर्सनैलिटी को प्रदर्शित करने का होता है। ख़ुद को लोगों के सामने ला कर और ईमानदारी से खुद ही बने रह कर, आप सबसे सेक्सी हो सकती हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

बॉडी लैंगवेज का इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपनी कलाइयों को...
    अपनी कलाइयों को खुला छोड़ दीजिये क्योंकि वे फ़ेरोमोन्स छोड़ती हैं: आपकी कलाइयों में ऐसी ग्लैण्ड्स होती हैं जिनसे फ़ेरोमोन्स निकलते है, जो एक ऐसा केमिकल पदार्थ होता है जिसे आपका शरीर ही बनाता है। फ़ेरोमोन्स दूसरे लोगों को आपकी ओर आकृष्ट करते हैं, इसलिए उनके कारण लोग आपमें दिलचस्पी लेंगे। जब आप अधिक सेक्सी दिखना चाहें, तब स्लीव्स या ऐसे आभूषण मत पहनिए जिनसे आपकी कलाइयाँ ढक जाएँ।[१]
    • जैसे कि, आप ¾ लंबाई की स्लीव्स वाली जैकेट या कार्डिगन पहन सकती हैं ताकि आपकी कलाइयाँ खुली रहें।
    • अगर आप अपनी कलाइयों पर परफ़्यूम लगाएँगी, तब वह सेंट (scent) कुछ अलग ही लगेगा क्योंकि आपकी कलाइयाँ पल्स पॉइंट्स होती हैं। मगर, वह महक आपके नैचुरल फ़ेरोमोन्स को ढक लेगी।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 धीमी हो जाइए...
    धीमी हो जाइए और अपने बॉडी मूवमेंट्स को एक्सेञ्चुएट (accentuate) करिए: जब आप धीमे चलती हैं, तब निगाहें आपकी ओर आकृष्ट होती हैं और आप और भी अधिक आकर्षक लगती हैं। अपनी चाल, हाथों के मूवमेंट्स, और जेश्चर्स, सभी को धीमा कर लीजिये। ऐसे एक्ट करिए जैसे कि आपके पास समय की कोई कमी नहीं है और आप बस ख़ुद ही बनी रहने का आनंद ले रही हैं।[२]
    • उदाहरण के लिए, धीमे चलिये और इसके कारण आप अपने हर कदम में लचक या स्वागर (swagger) भी शामिल कर सकती हैं।
    • ऐसे भी समय आएंगे, जबकि आपको जल्दी होगी और आपको हड़बड़ी करने की आवश्यकता होगी, तब के लिए, वह भी ठीक है। ऐसा मत सोचिए कि आपको हमेशा आकर्षक लगना ही है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 आई कॉन्टेक्ट बनाइये ताकि आप कॉन्फिडेंट लगें:
    आई कॉन्टेक्ट से लोगों को यह मालूम पड़ता है कि आप कॉन्फिडेंट हैं, चाहे आपको हमेशा वैसा नहीं भी लगता हो। जब आप लोगों को देखती हैं, तब उनकी उपस्थिति को एक्नौलेज करने के लिए उनकी आँखों में आँखें डाल कर देखिये। इसी तरह से जब आप किसी से बात कर रही हों, तब उनके साथ लगातार आई कॉन्टेक्ट बनाए रखिए।[३]
    • सामान्यतया आई कॉन्टेक्ट बहुत क्षणिक होता है, आँखें किसी से मिलती हैं और फिर दूसरी तरफ़ देखने लगती हैं। अगर आप दूसरों की आँखों में बहुत देर तक टकटकी लगा कर देखती रहेंगी, तब यह घूरना बन जाएगा।
    • अगर आपको लगता हो कि आपके लिए आई कॉन्टेक्ट करना कठिन है, तब इसकी प्रैक्टिस करिए ताकि यह आसान हो जाये। शुरुआत में स्वयं से आईने में आई कॉन्टेक्ट करिए, उसके बाद किसी ऐसे व्यक्ति के साथ करिए जिसकी आप बहुत परवाह करती हैं। कुछ समय बाद आप आई कॉन्टेक्ट करने में बेहतर हो जाएंगी।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 लोगों के साथ...
    लोगों के साथ कनेक्शन बनाने के लिए उन्हें हल्के से छूइए: जब आप किसी से बात कर रही हों, तब यह दिखाने के लिए कि आप उन पर फ़ोकस कर रही हैं, उनकी बांह या शोल्डर ब्लेड पर उन्हें हल्के से छूइए। इसकी जगह पर, आप उनको हल्के से सहला भी सकती हैं। इससे उनको लगता है कि आप वास्तव में उनमें इंटरेस्टेड हैं, जिसके कारण आप और भी अधिक अपीलिंग हो जाती हैं।[४]
    • मगर, केवल तभी छूइएगा जब आप कॉन्फिडेंट हों कि दूसरा व्यक्ति छुआ जाना पसंद करता है। जैसे कि, किसी दोस्त को या डेट को हल्के से छूना ठीक है। मगर, किसी साथ में काम करने वाले को छूना, कोई अच्छी बात नहीं होगी।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 लोगों को अपनी ओर आकृष्ट करने के लिए मुस्कुराइए:
    जब आप मुस्कुराती हैं, तब आपके चेहरे पर चमक आ जाती है, और आप अधिक मित्रवत और अप्रोचेबल लगने लगती हैं। इसके साथ ही, आप स्वयं को और भी अधिक आकर्षक प्रदर्शित करने के लिए, अलग-अलग तरह की मुस्कुराहटों का इस्तेमाल कर सकती हैं। जैसे कि, एक गोपनीय या लॉपसाइडेड मुस्कुराहट आपको रहस्यमय बना सकती है, एक-तरफा मुस्कुराहट आपको फ़्लर्टी दिखा सकती है, खुले मुंह वाली मुस्कुराहट आपकी खुशी को प्रदर्शित करती है, और होठों को काटने वाली मुस्कुराहट सजेस्टिव (suggestive) मानी जा सकती है।[५]
    • अपनी मुस्कुराहट बेहतर बनाने के लिए आईने के सामने उसकी प्रैक्टिस करने की कोशिश करिए। उसके बाद, आप जिन लोगों से मिलती हैं, उनके सामने अपनी मुस्कुराहट की चमक बिखेर सकती हैं।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 थोड़ा फ़्लर्टी होने...
    थोड़ा फ़्लर्टी होने के लिए लोगों की ओर विंक करिए: लोगों की ओर एक क्विक विंक करने से उनका ध्यान आपकी ओर आकृष्ट होता है और आप बोल्ड तथा कॉन्फिडेंट लगने लगती हैं। इसके साथ ही, बिना लोगों से वास्तव में बात किए फ़्लर्टी दिखाई पड़ने का भी यह एक आसान तरीका है। कभी कभार लोगों को विंक करिए ताकि उनकी नज़रों में आप सेक्सी तथा रहस्यमयी लगें।[६]
    • जैसे कि, उसके निकट से निकलते समय, आप अपने क्रश को विंक कर सकती हैं।
विधि 2
विधि 2 का 3:

अपनी पर्सनैलिटी को प्रदर्शित करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 आप मज़ेदार लगें...
    आप मज़ेदार लगें इसलिए अपनी ज़िंदगी को उन चीज़ों से भर लीजिये जिन्हें आप एंजॉय करती हैं: मज़ेदार होने से लोग आपकी ओर आकृष्ट होते हैं, जिसके कारण आप और भी अपीलिंग हो जाती हैं। मज़ेदार होने का सबसे बढ़िया तरीका यह है कि आप ख़ुद भी मज़ा लें, इसलिए अपने जीवन में और भी एंजॉय करने योग्य चीज़ें शामिल कर लीजिये। मज़ेदार एटिट्यूड विकसित करने के लिए, कम से कम 1 मज़ेदार चीज़ तो प्रतिदिन करिए।[७]
    • उदाहरण के लिए, अपने दोस्तों को बॉलिंग के लिए इन्वाइट करिए, गेम नाइट को होस्ट करिए, मैनीक्यूर कराइए, किसी दोस्त से कॉफी के लिए मिलिये, या किसी आर्ट क्लास में भर्ती हो जाइए।
    • अकेले और दूसरे लोगों के साथ, दोनों ही तरीकों से मज़े लेने की कोशिश करिए।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 कुछ नई चीज़ें...
    कुछ नई चीज़ें करने की कोशिश करिए क्योंकि उनसे आप रहस्यमयी लगने लगती हैं: अपने कमफ़र्ट ज़ोन से बाहर कदम निकालने में हिचकिचाइएगा नहीं क्योंकि बहादुरी सेक्सी होती है। स्वयं को नई चीज़ें करने की चुनौती दीजिये, जैसे कि किसी नए रैस्टौरेंट में जाने की या रॉक क्लाइंबिंग करने की। इससे लोग आपको अधिक कॉन्फिडेंट और एक्साइटिंग समझेंगे, जो कि एक सेक्सी गुण होता है।[८]
    • प्रत्येक वर्ष की शुरुआत में, उन सभी नई चीज़ों की लिस्ट बनाइये जिनकी आप कोशिश करना चाहती हैं। उसके बाद प्रति माह उनमें से 1 या 2 चीज़ों को चेक ऑफ करती जाइए।
    • जब कोई किसी नई चीज़ का सुझाव दे, तब उसे ट्राई करने वाली पहली वोलंटियर बनिए।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 काइंड बनी रहिए,...
    काइंड बनी रहिए, क्योंकि उसके कारण लोग आपकी ओर आकृष्ट होते हैं: बात बिलकुल सीधी है, हमेशा याद रखिए कि लोगों के साथ शिष्ट होने से बहुत फ़ायदा होता है। इसके कारण लोग आपको अपीलिंग व्यक्ति के रूप में देखने लगते हैं, जिसका अर्थ सेक्सीपन हो सकता है। जब भी आपके पास कहने के लिए कुछ अच्छा हो, तब हमेशा लोगों को अच्छी तरह ट्रीट करिए और उन्हें कॉम्प्लिमेंट्स दीजिये।[९]
    • कोशिश करिए कि आप दिन में कम से कम एक कॉम्प्लिमेंट अवश्य दें। आप कह सकती हैं, “यह रंग तुम पर बहुत अच्छा लग रहा है,” या “तुम्हारा प्रेज़ेंटेशन तो शानदार था।”
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपनी चतुराई दिखाइए:
    हालांकि आपको लग सकता है कि सेक्सीपन का मतलब केवल इससे होता है कि आप दिखती कैसी हैं, मगर ज्ञानी और इंटेलिजेंट होना, दोनों ही सेक्सी माना जाता है। नई चीज़ें सीख कर अपने दिमाग़ को लगातार विकसित करती रहिए। उसके बाद अपने मन पसंद टॉपिक पर बातें करके तथा दूसरों के साथ अपनी स्किल्स को शेयर करके अपने ज्ञान का प्रदर्शन करिए।[१०]
    • आप पढ़ाई कर, ताज़े समाचारों की जानकारी रख कर, डॉक्युमेंट्रीज़ देख कर, और केवल मज़े के लिए क्लासेज़ ले कर, और भी अधिक सीख सकते हैं।
    • जब आपके पास बहुत ज्ञान होता है, तब बातें करते रहना आसान होता है क्योंकि आपके पास कहने के लिए बहुत कुछ होता है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपने सेंस ऑफ ह्यूमर को डेवलप करिए:
    ह्यूमर को समझने और उसको शेयर कर सकने से आप दूसरों के लिए और भी अधिक अपीलिंग हो जाती हैं। अपने सेंस ऑफ ह्यूमर को सुधारने के लिए कॉमेडीज़ देखिये और यह देखने के लिए स्टैंड अप देखिये कि आपके जोक्स कैसे काम करते हैं। उसके बाद, अपने निकटतम दोस्तों या संबंधियों को फ़नी जोक्स तथा कहानियाँ सुनाने की प्रैक्टिस करिए।[११]
    • जब लोग जोक्स सुनाएँ, तब उनको यह दिखाने के लिए कि आपका सेंस ऑफ ह्यूमर बढ़िया है, उनके साथ में हँसिये।
    • कॉमेडी लेखन या इम्प्रोव क्लासेज़ में भर्ती होने से आप अपने दैनिक जीवन में कहीं अधिक फ़नी हो सकती हैं।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 पॉज़िटिव एटीट्यूड अपनाइए...
    पॉज़िटिव एटीट्यूड अपनाइए ताकि आप अच्छी वाइब्स दें: पॉज़िटिव होने से आप दूसरे लोगों के लिए और अधिक अपीलिंग हो जाती हैं। खुद को और अधिक अपीलिंग होने में मदद करने के लिए, एक आभार जर्नल बनाइये, ताकि आप अपने जीवन में आने वाली अच्छी चीज़ों को पहचान सकें। इसके अलावा ख़ुद को अपबीट बनाए रखने के लिए, “आज का दिन बहुत अच्छा है,”और “मैं आज बहुत ठीक हूँ” जैसे पॉज़िटिव एफर्मेशन्स का इस्तेमाल करिए।[१२]
    • अपने आभार जर्नल की शुरुआत उन 3-5 चीज़ों को लिख कर करिए जिनके लिए आप आज आभारी हैं। आप लिख सकती हैं, “अपने परिवार के साथ डिनर,” “मेरी नौकरी,” और “जाड़ों की चमकीली धूप।” उसके बाद, अपनी लिस्ट में प्रतिदिन 3-5 चीज़ें जोड़िए। जब आपको लग रहा हो कि आपके साथ सब ठीक नहीं हो रहा है, तब अपने आभार जर्नल को पढ़ कर देखिये।
    • परेशानियों वाला समय सभी का आता ही है, इसलिए ऐसा मत सोचिए कि आपको हमेशा ख़ुश ही रहना चाहिए।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 अपने आसपास ऐसे...
    अपने आसपास ऐसे दोस्तों को रखिए जो अधिक अपीलिंग लगते हों: किसी ग्रुप का भाग होने से आप लोकप्रिय लगेंगी, जिसके कारण आपका आकर्षण बढ़ जाता है। जब आप कहीं बाहर गई हों, तब दोस्तों और परिवार के सदस्यों को साथ आने के लिए निमंत्रित करिए। अगर आप अकेली जा रही हों, तब जिन लोगों से आपकी मुलाक़ात होती है, उनके साथ बातचीत करिए या किसी ग्रुप के निकट खड़ी हो जाइए जिससे लगे कि आप उसी ग्रुप का हिस्सा हैं।[१३]
    • आप जिन लोगों से मिलती हैं, उनके साथ गपशप करने की कोशिश करिए। आप पूछ सकती हैं, “क्या आप यहाँ पहली बार आए हैं?” “आप मेन्यू में किन चीज़ों को रिकमेंड करेंगे?” या “क्या आप पूल या डार्ट्स का एक गेम खेलेंगे?”
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 ऐसे सोशल मीडिया...
    ऐसे सोशल मीडिया अकाउंट्स को अनफॉलो कर दीजिये जिनसे आपको बुरा लगता हो: चूंकि सेक्सी होने में सारी महत्ता कॉन्फ़िडेंस की है, इसलिए ऐसी किसी भी चीज़ को अवॉइड करना ही बेहतर है जिससे आपके सेल्फ़-एस्टीम को खतरा हो। ऐसे सोशल मीडिया अकाउंट्स से, जिनमें परफेक्ट शरीर तथा ऐसे स्टैंडर्ड्स दिये होते हैं जो पाये नहीं जा सकते हैं, शायद आपको अपने बारे में बुरा लग सकता है। इससे बचने के लिए, ऐसे अकाउंट्स जिनके कारण आपमें हीन भावना आती हो, उनको अनफॉलो करने के लिए क्लिक कर दीजिये। उसकी जगह, ऐसे पेजेज़ को फॉलो करिए जो आपको अपलिफ़्ट करते हों और प्रेरित करते हों।[१४]
    • अगर आप ख़ुद में ऐसी कुछ चीज़ोंकों बदलना चाहती हों, जिन्हें आप नापसंद करती हैं, तब कोई बात नहीं। आप इसी तरह व्यक्ति के रूप में विकसित होती हैं। मगर, बदलने के लिए आपका इन्स्पिरेशन पॉज़िटिव होना चाहिए, न कि सेल्फ़ डाउट के आधार पर जन्मा हुआ।
विधि 3
विधि 3 का 3:

स्वयं को स्टाइल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने लिए एक...
    अपने लिए एक ऐसी वॉर्डरोब बनाइये जिससे आपको शानदार महसूस हो: आपको अद्भुत दिखाई पड़ने के लिए सबसे महंगे कपड़ों की ज़रूरत नहीं होती है। आपके क्लोज़ेट में जो कुछ भी हो, उसको ट्राई करिए और ऐसी सभी चीज़ों से छुटकारा पाइए जिनसे आपको शानदार महसूस होने में मदद नहीं मिलती। बस यह सुनिश्चित करिए कि प्रत्येक आइटम जो आप रखती हैं, उससे आपके कॉन्फ़िडेंस को बढ़ावा मिलता हो। जब आप नए कपड़े ख़रीदें, तब केवल ऐसी ही चीज़ों को ख़रीदिए जो आपको आकर्षक महसूस करवाती हैं।[१५]
    • क्या “सेक्सी” है, इसकी चिंता मत करिए। आप कितनी सेक्सी दिखाई पड़ती हैं, यह निर्भर करता है कि आपमें कितना कॉन्फ़िडेंस है, और ऐसे कपड़े पहनने से, जिनमें आप अच्छी लगती हैं, और जो आपके कॉन्फ़िडेंस को कनवे (convey) करने में मदद करते हों।
    • अगर आप चश्मा लगाती हैं, तब ऐसे फ़्रेम्स चुनिये जो आपके वॉर्डरोब के साथ मैच करते हों और उनसे अपका चेहरा अच्छा लगता हो। अपने चुनाव में बोल्ड रहिए, क्योंकि इससे आप और भी अधिक कॉन्फिडेंट लगेंगी।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने सर्वश्रेष्ठ फ़ीचर्स कॉ सामने लाइये:
    हो सकता है कि आपको लगता हो कि आपकी बॉडी परफेक्ट नहीं है, क्योंकि वह तो किसी की भी नहीं होती है। इसका यह मतलब नहीं कि आप सेक्सी नहीं हैं! अपनी सेक्स अपील बनाने के लिए पहले तय कि आपके अनुसार, आपका सर्वश्रेष्ठ फ़ीचर कौन सा है। उसके बाद जिससे उसका प्रदर्शन हो सके, वैसे ही सही कपड़े और मेकअप को चुन कर उसको बढ़ावा दीजिये।[१६]
    • उदाहरण के लिए मान लीजिये कि आपके सबसे बढ़िया फ़ीचर आपकी आँखें और आपकी टांगें हैं। तब अपनी आँखों की सुंदरता को बढ़ाने के लिए शायद आप मस्कारा और आईशैडो लगाना पसंद करेंगी और पैरों के लिए, उचित कपड़े पहनना पसंद करेंगी।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 प्रतिदिन नहा कर अच्छी हाइजीन बनाए रखिए:
    अगर आप साफ़ सुथरी होंगी और आपमें से अच्छी महक आ रही होगी, तब लोग आपको और भी अधिक अपीलिंग समझेंगे। प्रतिदिन शावर ले कर या स्नान करके, अपने आप को साफ़ और संवरा हुआ बनाए रखिए। अच्छी महक के लिए साबुन तथा ड्योडोरेंट जैसी कोई पर्सनल केयर प्रोडक्ट इस्तेमाल करिए।[१७]
    • सप्ताह में 2-4 बार अपने बाल धोइए और उनको कंडीशन करिए। अगर आपके बाल सचमुच गंदे हो जाएँ, तब धोने के बीच में ड्राई शैंपू का भी इस्तेमाल करिए।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपनी त्वचा और नाखूनों का ख़्याल रखिए:
    अपनी स्किन को पोषण देने के लिए प्रत्येक सुबह और रात में अपने चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगाइए और प्रतिदिन बॉडी लोशन तथा क्रीम का इस्तेमाल करिए ताकि आपकी बॉडी कोमल और लचीली बनी रहे। इसके अलावा अपने हाथों और पैरों के नाखूनों को सही शेप में बनाए रखने के लिए, हफ्ते में एक या दो बार उनको ट्रिम तथा फ़ाइल करिए।[१८]
    • आप अपने चेहरे या शरीर के बालों को शेव करना चाहें, तो यह आपकी मर्ज़ी है। आप अपने पैरों और आर्म्स के नीचे के बालों को शेव कर सकती हैं, या आप उनको बढ़ने दे सकती हैं। इसी तरह लड़के चाहें तो दाढ़ी बढ़ा सकते हैं, ट्रिम कर सकते हैं या शेव कर सकते हैं। जब आप अपने साथ ईमानदार हो कर ख़ुद ही बनी रहती हैं, तभी आप सबसे सेक्सी होती हैं!
    • नेल पॉलिश वास्तव में सेक्सी हो सकती है, मगर वह आवश्यक नहीं है। आप चाहें तो उसे लगा सकती हैं, और चाहें तो उसे नहीं भी लगा सकती हैं।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 ऐसा हेयर स्टाइल...
    ऐसा हेयर स्टाइल चुनिये जिससे आपका चेहरा अच्छा लगे और उससे आपके स्टाइल की झलक मिल सके: आप अपने बालों को ले कर कैसा महसूस करती हैं, यह महत्वपूर्ण है, न कि यह कि आप किस तरह का हेयरकट चुनती हैं। बाल ऐसे रखने की कोशिश करिए जिनसे आप कॉन्फिडेंट महसूस करें। ऐसा स्टाइल चुनिये जिससे आपका चेहरा अच्छी तरह फ़्रेम हो सके, और उससे आपके सेंस ऑफ स्टाइल का प्रदर्शन हो।[१९]
    • कोई भी हेयरस्टाइल सेक्सी हो सकता है, इसलिए ऐसा मत सोचिए कि आपको कोई खास हेयरस्टाइल चुनने की ही ज़रूरत है। जैसे कि किसी भी जेंडर के लिए एक सफ़ाचट सिर भी सेक्सी हो सकता है बशर्ते कि आप कॉन्फ़िडेंस के साथ वैसा करें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अगर आप परफ्यूम...
    अगर आप परफ्यूम लगाती हैं, तब कोई सिग्नेचर सेंट चुनिये: आपको सेक्सी होने के लिए परफ्यूम लगाने की ज़रूरत नहीं है, मगर अपने मनपसंद सेंट की खुशबू से महकने से लोगों की मेमोरीज़ में इम्प्रेशन बन सकता है। इससे आप मेमोरेबल हो जाती हैं, जिससे आपको अधिक सेक्सी दिखाई पड़ने में मदद मिलेगी। ऐसा सेंट चुनिये जो आपको अपील करता हो, और आपकी पर्सनैलिटी के साथ फ़िट होता हो। उसके बाद, उसे प्रतिदिन लगाइए, ताकि लोग आपको उसके साथ आसोशिएट करने लगें।[२०]
    • परफ़्यूम को अपने गले या कलाइयों पर लगाइए, जो कि आपके पल्स पॉइंट्स होते हैं।
    • अपने ऊपर बस 1-2 स्प्रे करके थोड़ा परफ़्यूम छिड़क लीजिये। अगर आप बहुत अधिक परफ़्यूम लगा लेंगी, तब उससे कुछ लोगों को चिढ़ भी हो सकती है।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 लोगों का ध्यान...
    लोगों का ध्यान ख़ुद पर आकृष्ट कराने के लिए कुछ लाल रंग का पहनिए: लाल रंग अनकॉन्शस तरीके से लोगों की नज़रों में आपको आकर्षक बना देता है, इसलिए यह अधिक सेक्सी दिखाई पड़ने का एक आसान तरीका है। सभी की नज़रें अपनी ओर खींचने के लिए, लाल ड्रेस, शर्ट, स्कर्ट, या पैंट पहनिए। कुछ नहीं तो, उसकी जगह पर स्कार्फ़ या टाई का इस्तेमाल करके लाल रंग का छींटा तो डाला ही जा सकता है।[२१]
    • लाल का इस्तेमाल तब करिए जब आप लोगों को इम्प्रेस करना चाहती हों। जैसे कि, आप अपने स्कूल के रीयूनियन में लाल ड्रेस या ब्लेज़र पहन कर जा सकती हैं।


विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल १०,१३१ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १०,१३१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?