कैसे सीटी बजायें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

सीटी बजाना, ठीक 1-2-3 कहने जितना आसान है, लेकिन इससे एक सही साउंड मिलना शुरू करने के पहले, कई बार प्रैक्टिस करने की जरूरत पड़ेगी। सही टेक्निक और बस जरा सी प्रैक्टिस के साथ, आप बस कुछ ही समय में सीटी बजाना सीख जाएंगे।

विधि 1
विधि 1 का 3:

अपने होंठों से सीटी बजाना (Whistling With Your Lips)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने होंठों को सिकोड़ लें:
    ऐसा सोचें जैसे कि आप बस एक किस देने जा रहे हैं और अपने होंठों से किस वाला, होंठ को सिकोड़ा हुआ शेप (puckered shape) बना लें। आपके होंठों की ओपनिंग को छोटा और गोलाकार होना चाहिए।[१] इस ओपनिंग से जाने वाली आपके साँसें नोट्स की एक रेंज प्रोड्यूस करेंगी।
    • "टू (two)" बोलना, अपने होंठों को सही पोजीशन में लेकर आने का और तरीका है।
    • आपके होंठों को आपके दांतों के ठीक ऊपर, सामने नहीं रहना चाहिए। इसकी बजाय, उन्हें थोड़ा आगे बढ़ाया जाना चाहिए।
    • अगर आपके होंठ थोड़े सूखे हैं, तो सीटी बजाने से पहले, उन्हें जीभ फेरकर गीला कर लें। ये आपके द्वारा प्रोड्यूस हो रहे साउंड को बेहतर बनाने में मदद करेगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपनी जीभ को थोड़ा सा घुमा लें:
    अपनी जीभ की किनारों को हल्का सा ऊपर की ओर घुमा लें। जब आप सीटी बजाना शुरू करते हैं, तब आप अलग-अलग साउंड्स बनाने के लिए, अपनी जीभ के शेप को बदलेंगे।[२]
    • बिगिनर्स के लिए, अपने जीभ को अपने दांतों के निचले हिस्से पर रखें। आखिर में, धीरे-धीरे आप खुद ही अलग-अलग टोन्स के लिए अपनी जीभ के शेप को बदलना सीख लेंगे।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपनी जीभ के...
    अपनी जीभ के ऊपर से और अपने होंठों में से हवा मारना शुरू करें: आराम से हवा मारें, जब तक कि आप एक क्लियर नोट नहीं प्रोड्यूस कर देते, तब तक बीच-बीच में अपने होंठों के और अपनी जीभ के घुमाव शेप को बदलते रहें। इसे करने के लिए कुछ मिनट की प्रैक्टिस की जरूरत पड़ेगी, इसलिए एकदम जल्दी से हार न मान लें। इसमें थोड़ा समय लग सकता है।[३]
    • बहुत ज़ोर से हवा न मारें, बस शुरुआत में बहुत आराम से करें। जैसे ही आपको आपके होंठों का और जीभ का एक सही फॉर्म मिल जाएगा, फिर आप और तेज सीटी बजा सकेंगे।
    • अगर प्रैक्टिस करते हुए आपके होंठ सूख जाते हैं, तो उन्हें फिर से गीला कर लें।
    • नोट की तलाश करते समय, अपने मुंह के शेप के ऊपर ध्यान दें। आपके होंठ और जीभ किस पोजीशन में हैं? जैसे ही आपको नोट मिल जाए, प्रैक्टिस करते रहें। नोट को बनाए रखने के लिए अभी थोड़ा ज़ोर से हवा मारें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 दूसरे नोट्स प्रोड्यूस...
    दूसरे नोट्स प्रोड्यूस करने के लिए, अपनी जीभ की पोजीशन के साथ एक्सपरिमेंट करें: हाइ नोट प्रोड्यूस करने के लिए, उसे थोड़ा सा ऊपर की ओर धकेलकर देखें और लोअर नोट्स के लिए इसे अपने मुंह के नीचे हिस्से तक ले जाएँ। अब जब तक कि आप ऊपर और नीचे की स्केल पर सीटी बजाना नहीं सीख जाते, तब तक प्रैक्टिस जारी रखें।[४]
    • लोअर टोन्स प्रोड्यूस करने के लिए, आप आपके जबड़े को भी नीचे जाता हुआ महसूस करेंगे। लोअर टोन्स प्रोड्यूस करने के लिए एक बड़े मुंह के एरिया की जरूरत पड़ती है। लो नोट्स पर सीटी बजाते समय आप शायद आपकी ठुड्डी को भी नीचे की ओर पॉइंट कर सकते हैं।
    • ऊंचे नोट्स प्रोड्यूस करते समय आपके होंठ भी हल्के से टाइट हो जाएंगे। हाइ नोट्स पर सीटी बजाने के लिए, आप आपके सिर को भी ऊंचा कर सकते हैं।
    • अगर आप सीटी बजाने की बजाय केवल हिस्स (hissing) साउंड निकाल रहे हैं, तो आपकी जीभ आपके मुंह के ऊपरी हिस्से के सामने हो सकती है।
विधि 2
विधि 2 का 3:

अपनी जीभ से सीटी बजाना (Whistling With Your Tongue)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने होंठ को पीछे खींच लें:
    आपके अपर लिप को आपके अपर टीथ, जो थोड़ा सा नजर भी आ सकता है, के सामने टाइट रहना चाहिए। आपके लोअर लिप को आपके लोअर टीथ, जो पूरा ढंका होना चाहिए, के सामने टाइट रहना चाहिए। आपका मुंह ऐसा दिखना चाहिए, जैसे आप बिना दांतों के मुस्कुरा रहे हैं। ये पोजीशन एक जोरदार, ध्यान खींचने वाली सीटी देगी, जिसे आप आपके हाथों के पूरे भरे होने के दौरान, कैब या टैक्सी रोकने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।[५]
    • एक सही पोजीशन मिलने तक अपनी उंगलियों को अपने होंठ को सेट करने के लिए यूज करें।[६]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपनी जीभ को पीछे खींच लें:
    इसे ऐसे पोजीशन करें, ताकि ये चौड़ी और फ्लेट रहे और आपके निचले दांतों के ठीक पीछे घूम रही हो। आपकी जीभ और निचले दांतों के बीच में हल्की सी स्पेस रहना चाहिए, लेकिन उन्हें टच मत होने दें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपनी जीभ के...
    अपनी जीभ के ऊपर से और अपने निचले दांतों और होंठ के ऊपर से हवा मारें: अपनी साँस को अपने लोअर टीथ की तरफ, नीचे की ओर भेजें। आपको आपकी जीभ पर हवा का नीचे वाला फोर्स महसूस होना चाहिए। हवा आपकी जीभ और आपके ऊपरी दांतों के ऊपरी हिस्से के द्वारा बनाए हुए एक नुकीले एंगल पर से, नीचे की तरफ आपके निचले दांतों और होंठ पर से गुज़रेगी। ये एक यूनिक लाउड टोन प्रोड्यूस करेगी।[७]
    • इस सीटी के लिए कुछ प्रैक्टिस और एक्सरसाइज की जरूरत पड़ेगी। जब आप इस सीटी को बजाएँगे, तब आपका जबड़ा, जीभ और मुंह हल्के से खिंचे हुए रहेंगे।
    • जब तक कि आप एक लाउड, क्लियर टोन नहीं प्रोड्यूस कर लेते, तब तक अपनी जीभ के टिप को चौड़ा और फ्लेट करते रहें।
    • याद रखें कि आपकी जीभ को आपके मुंह में आपके दांतों की निचली वाली लाइन से थोड़े ज्यादा या कम लेवल पर घूमना चाहिए।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 और साउंड्स प्रोड्यूस...
    और साउंड्स प्रोड्यूस करने के लिए, एक्सपरिमेंट करें:[८] अपने दांतों, गालों की मसल्स और जबड़े की पोजीशन बदलने पर कई तरह के साउंड प्रोड्यूस होंगे।
विधि 3
विधि 3 का 3:

अपनी उँगलियों से सीटी बजाना (Whistling With Your Fingers)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 तय करें कि कौन सी उँगलियों का इस्तेमाल करना है:
    जब आप अपनी उँगलियों से सीटी बजाते हैं, तब आप उन्हें अपने होंठों को उनकी जगह पर बनाए रखने के लिए यूज करते हैं, ताकि आपके लिए एक सबसे क्लियर नोट को प्रोड्यूस करना मुमकिन हो जाए। हर एक इंसान को तय करना चाहिए, कि उन्हें सबसे अच्छी सीटी बजाने के लिए कौन सी उँगलियों का इस्तेमाल करना है। आपके अनुसार इनकी पोजीशन को आपकी उँगलियों और मुंह के साइज के हिसाब से निर्धारित किया जाएगा। इन संभावनाओं के बारे में सोचकर देखें:[९]
    • दोनों दाईं और बाईं इंडेक्स फिंगर का इस्तेमाल करना।
    • दोनों दाईं और बाईं मिडिल फिंगर का इस्तेमाल करना।
    • आपकी दाईं और बाईं पिंकी फिंगर (सबसे छोटी उंगली) का इस्तेमाल करना।
    • आपके एक हाथ के अंगूठे और मिडिल या इंडेक्स फिंगर का इस्तेमाल करना।
  2. Step 2 अपनी उँगलियों से एक इनवर्टेड "v" शेप बना लें:
    आप जिन भी उँगलियों का यूज कर रहे हैं, उन्हें एक-साथ रखकर, एक उल्टा "v" शेप बना लें। इस "v" के निचले हिस्से को आपके मुंह से जुड़ा होना चाहिए।[१०]
    • अपनी उँगलियों को अपने मुंह में डालने से पहले, अपने हाथों को धोना न भूलें।
  3. Step 3 "v" शेप की टिप को अपनी जीभ के नीचे रखें:
    दोनों उँगलियों को आपकी जीभ के ठीक नीचे, आपके दांतों के पीछे मिलना चाहिए।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने होंठों को अपनी उँगलियों के ऊपर बंद कर लें:
    आपकी उँगलियों के ठीक बीच में एक छोटा सा छेद रहना चाहिए।[११]
    • अपने मुंह को अपनी उँगलियों के ऊपर ज़ोर से बंद करें, ताकि एक बेहतर साउंड को पाने के लिए, हवा के केवल आपकी उँगलियों के बीच के दोनों छेद में से जाने की पुष्टि हो जाए।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 छेद में से हवा मारें:
    इस टेक्निक से एक लाउड, श्रिल (shrill) साउंड बनेगा, जो आपके डॉग को वापस घर बुलाने या आपके फ्रेंड का ध्यान खींचने के लिए परफेक्ट है। अब जब तक कि आपकी उँगलियाँ, आपकी जीभ और होंठ एक स्ट्रॉंग साउंड प्रोड्यूस करने के लिए, सही पोजीशन में नहीं आना शुरू हो जाते, तब तक इसे प्रैक्टिस करते रहें।[१२]
    • शुरू-शुरू में बहुत तेज हवा मत मारें। जब तक कि आप एक सही साउंड नहीं पा लेते, तब तक धीरे-धीरे आपके द्वारा ब्लो की जा रही हवा की स्ट्रेंथ को बढ़ाते जाएँ।
    • अलग-अलग उँगलियों के कोंबिनेशन को ट्राय करके देखें। हो सकता है कि आप किसी खास उँगली के साथ सीटी नहीं बजा पा रहे हैं लेकिन हो सकता है कि बाकी की दूसरी उँगलियां आपके लिए साउंड प्रोड्यूस करने के ठीक लायक हों।

सलाह

  • अपने होंठों को एक छोटे मोशन में मूव करने से पिच में बढ़त आएगी। इस तरह से अपनी रेंज का पता करना सबसे सही रहता है।
  • ज़्यादातर लोगों के लिए, होंठ अगर नम होते हैं, तो सीटी बजाना आसान होता है। इसलिए अपने होंठ पर जीभ फेर लें और शायद चाहें तो पानी की एक घूंट भी ले सकते हैं।
  • जब आप हवा छोड़ें, तब अपने डायफ्राम को उठाने की कोशिश करें, ताकि आपकी हवा हल्की सी उठी हुई डाइरैक्शन में बाहर निकले।
  • खासतौर पर, प्रैक्टिस करते समय बहुत ज़ोर से हवा मत मारें। इससे आपको प्रैक्टिस करने के लिए ज्यादा हवा मिल जाएगी और वॉल्यूम के लिए प्रैक्टिस करना शुरू करने से पहले, साउंड और शेप के लिए प्रैक्टिस करना ज्यादा अच्छा रहता है। हर एक कोशिश के बीच में ब्रेक्स लें, नहीं तो आप थक जाएंगे और आपको सिरदर्द होने लग जाएगा।
  • जब अपनी उँगलियों के साथ सीटी ब्जन, तब हवा को नीचे की तरफ डालने का लक्ष्य करना और हवा को केवल बीच के छेद में से डालने की कोशिश करना सबसे अच्छा होता है।
  • हर एक सीटी का एक "स्वीट स्पॉट" होता है, जहां पर एक लंबी, क्लियर टोन के लिए शेप एकदम ठीक रहता है। जब तक कि आपको आपका स्वीट स्पॉट नहीं मिल जाता, तब तक ऊपर दी हुई सीटियों के साथ में प्रैक्टिस करते रहें।

वीडियो

विकीहाउ के बारे में

विकीहाउ एक "विकी" है जिसका मतलब होता है कि यहाँ एक आर्टिकल कई सहायक लेखकों द्वारा लिखा गया है। इस आर्टिकल को पूरा करने में और इसकी गुणवत्ता को सुधारने में समय समय पर, 135 लोगों ने और कुछ गुमनाम लोगों ने कार्य किया। यह आर्टिकल ९,२५३ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: कला और मनोरंजन
आर्टिकल समरी (Summary)X

सीटी बजाने के लिए, "टू" बोलकर और अपने होंठों को उसी पोजीशन में बनाकर स्टार्ट करें। फिर, अपनी जीभ को अपने नीचे वाले दाँतों के पीछे रखें। हवा मारने पर आपको एक साउंड सुनाई देना चाहिए! इसे सही ढंग से कर पाने के लिए कई बार कोशिश करना पड़ सकती है, इसलिए अगर आप से पहली बार में कोई आवाज नहीं निकल रही है, तो परेशान न हों! जब तक कि आपको कुछ सुनाई देना शुरू न हो जाए, तब तक आराम से अपनी जीभ और होंठों के शेप को बदलकर देखें। आप अपने होंठों को गीला करके भी देख सकते हैं, इससे भी कभी-कभी मदद मिलती है। फिर, जैसे ही आपको एक नोट मिल जाए, फिर एक अलग नोट बनाने के लिए, अपनी जीभ की पोजीशन बदल दें।

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ९,२५३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?