कैसे सिर्फ शैम्पू और टूथपेस्ट से स्लाइम (Slime) बनाएँ

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

स्लाइम बनाना, खेलने का एक अच्छा तरीका होता है। यह नरम, चिपचिपा, लसभरा और लचीला है। इसकी सबसे कॉमन रेसिपी में ग्लू (glue) और बोरेक्स (borax) का इस्तेमाल होता है, लेकिन अगर ये दोनों ही न हों, तो इसे कैसे बनाया जाए? अच्छी बात ये है कि स्लाइम बनाने के और भी कई तरीके मौजूद हैं। उनमें से कुछ में आपको ग्लू की एक भी बूंद का इस्तेमाल नहीं करना होता है! इसकी सबसे ज्यादा सरप्राइजिंग रेसिपी में शैम्पू और टूथपेस्ट का इस्तेमाल होता है।

विधि 1
विधि 1 का 3:

बेसिक स्लाइम बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to सिर्फ शैम्पू और टूथपेस्ट से स्लाइम (Slime) बनाएँ
    एक छोटी सी डिश में गाढ़े शैम्पू की एक बड़ी बूंद निकाल लें: एक बहुत गाढ़ी कंसिस्टेंसी वाला शैम्पू चुनें। ऐसा कुछ जो एकदम सफेद या अपारदर्शी (Opaque) हो, ज्यादा अच्छी तरह से काम करेगा। एक छोटी डिश में लगभग 2 बड़ी चम्मच (30 मिलीलीटर) या 2 बार स्क़्वीज करके शैम्पू को निकाल लें।[१]
    • अगर शैम्पू सफेद है, तो उसमें फूड कलरिंग की 1 या 2 बूंदें मिलाने के बारे में सोचें।
    • शैम्पू की महक को भी ध्यान में लेकर चलें। टूथपेस्ट से इसमें हल्की, पुदीने जैसी महक आएगी, इसलिए इसमें फलों की महक की बजाय पुदीने की महक वाला ही कुछ ज्यादा अच्छे से काम करेगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to सिर्फ शैम्पू और टूथपेस्ट से स्लाइम (Slime) बनाएँ
    अपारदर्शी टूथपेस्ट (सफेद या पुदीने के रंग का) ज्यादा अच्छी तरह काम करेगा, लेकिन आप चाहें तो स्ट्रिप या लाइन वाले का इस्तेमाल करके भी देख सकते हैं। आपने शैम्पू की जितनी मात्रा का इस्तेमाल किया था, ठीक उसी तरह से टूथपेस्ट की एक चौथाई मात्रा का उपयोग करें। करीब 1 छोटी चम्मच या थोड़ी और ठीक रहेगी।[२]
    • कोलगेट टूथपेस्ट (Colgate toothpaste) बेस्ट काम करता है, लेकिन आप किसी और ब्रांड को भी खरीद सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to सिर्फ शैम्पू और टूथपेस्ट से स्लाइम (Slime) बनाएँ
    मिलाते समय, शैम्पू और टूथपेस्ट एक-साथ आ जाएंगे, जिससे एक चिपचिपा सब्स्टेंस बन जाएगा। इसमें करीब 1 या ज्यादा मिनट लगेगा।[३]
    • अगर आपके पास में टूथपिक नहीं है, तो फिर किसी दूसरी चीज का इस्तेमाल करें, जो छोटी हो, जैसे कि पोप्सिकल स्टिक या एक छोटी चम्मच।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to सिर्फ शैम्पू और टूथपेस्ट से स्लाइम (Slime) बनाएँ
    अगर जरूरत हो तो और शैम्पू या टूथपेस्ट मिलाएँ और उसे घुमाना जारी रखें: अगर स्लाइम बहुत हार्ड लग रही है, तो सुमेन थोड़ा और शैम्पू मिला लें। अगर स्लाइम ज्यादा सॉफ्ट है, तो उसमें थोड़ा और टूथपेस्ट मिला लें। स्लाइम को और एक या ज्यादा मिनट के लिए या फिर जब तक कि उसमें एक-सा कलर और टेक्सचर न आ जाए, तब तक अच्छे से मिलाते रहें।
    • इस स्लाइम को बनाने का कोई सही या गलत तरीका नहीं है। ये ज़्यादातर सीधे आपकी पसंद के ऊपर निर्भर करता है।
    • अगर स्लाइम अभी थोड़ी ज्यादा ढीली लगे, तो घबराएँ नहीं। आपको उसे फ्रीज़ करना होगा, जिससे उसे ठोस करने में मदद मिलेगी।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 स्लाइम को 10 से 60 मिनट के लिए फ्रीज़ करें:
    स्लाइम को 10 मिनट के बाद चेक करें। उसे थोड़ा कड़क, लेकिन बर्फ की तरह नहीं लगना चाहिए। अगर स्लाइम ज्यादा सॉफ्ट लग रही है, तो उसे और 50 मिनट के लिए फ्रीज़ करें।[४]
  6. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to सिर्फ शैम्पू और टूथपेस्ट से स्लाइम (Slime) बनाएँ
    स्लाइम को तब तक गूँधे, जब तक कि ये फिर से और सॉफ्ट नहीं हो जाती: स्लाइम को फ्रीजर से बाहर निकाल लें। उसे अपनी उँगलियों के बीच तक घुमाएँ, दबाएँ और मोड़ें, जब तक कि ये फिर से सॉफ्ट और मुलायम न बन जाए।[५]
    • स्लाइम अब फिर से उस टेक्सचर में नहीं आएगी, जैसी ये फ्रीजर में रखने के पहले थी।
  7. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to सिर्फ शैम्पू और टूथपेस्ट से स्लाइम (Slime) बनाएँ
    ये स्लाइम बहुत मोटी, लगभग पुट्टी (putty) की तरह होती है। आप उसे दबा और खींच सकते हैं। जब आप उससे खेल लें, फिर उसे एक लिड वाले छोटे प्लास्टिक के कंटेनर में रख दें।
    • आखिर में, स्लाइम सूख जाएगी, इसलिए जब ये हार्ड होने लगे, तब उसे फेंक दें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

मोंस्टर स्नॉट बनाना (Making Monster Snot)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to सिर्फ शैम्पू और टूथपेस्ट से स्लाइम (Slime) बनाएँ
    इस तरह का शैम्पू दूसरे के मुक़ाबले ज्यादा गाढ़ा और चिकना होता है, जो इसे मोंस्टर स्नॉट के लिए परफेक्ट बेस बनाता है। आपको शैम्पू के 1 से 2 स्क़्वीज की जरूरत होगी।[६]
    • सौव किड्स (Sauve Kids) इसके लिए काम आने वाली एक पॉपुलर ब्रांड है, लेकिन आप किसी दूसरी ब्रांड भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to सिर्फ शैम्पू और टूथपेस्ट से स्लाइम (Slime) बनाएँ
    थोड़े से ओपैक (opaque) या अपारदर्शी टूथपेस्ट को निकालें: टूथपेस्ट को शैम्पू के लिए इस्तेमाल की हुई मात्रा से आधी मात्रा में इस्तेमाल करें। अगर आप अपने मोंस्टर स्नॉट को थोड़ा और स्लाइमी बनाना चाहते हैं, तो इससे भी कम टूथपेस्ट का इस्तेमाल करें।[७]
    • आप आपकी पसंद के किसी भी टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन कोलगेट ब्रांड ज्यादा बेहतर तरीके से काम करता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to सिर्फ शैम्पू और टूथपेस्ट से स्लाइम (Slime) बनाएँ
    आप चाहें तो एक पोप्सिकल या एक छोटी चम्मच का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। शैम्पू और टूथपेस्ट के एक-साथ आकार एक स्नॉट जैसी, चिपचिपी स्लाइम बनने तक सब-कुछ को मिलाते जाएँ। इसमें एक या थोड़ा और मिनट का समय लगेगा।[८]
    • अक्सर डाइरैक्शन को बदलते रहें। कुछ बार के लिए एक डाइरैक्शन में घुमाएँ, फिर दूसरी तरफ घुमाएँ।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to सिर्फ शैम्पू और टूथपेस्ट से स्लाइम (Slime) बनाएँ
    अगर मोंस्टर स्नॉट आपके लिए बहुत ज्यादा चिपचिपी है, तो उसमें थोड़ा सा टूथपेस्ट और मिला लें। अगर स्नॉट ज्यादा चिपचिपी नहीं है, तो उसमें थोड़ा और शैम्पू मिला लें। आप उसमें जो भी मिलाने का तय करें, लेकिन उसे मिलाने के बाद सब-कुछ को—करीब 1 या और मिनट तक अच्छे से चलाना मत भूलें।
    • पहले टूथपेस्ट की एक मटर के दाने के बराबर मात्रा को लें और शैम्पू की अंगूर के बराबर मात्रा ले लें।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to सिर्फ शैम्पू और टूथपेस्ट से स्लाइम (Slime) बनाएँ
    ये स्लाइम इस प्रकार की होती है, जो एक साथ इकट्ठी होती है। ये मुलायम और चिपचिपी होती है और ये मोंस्टर स्नॉट के लिए जिसकी जरूरत है, वैसी ही होती है।[९] जब आप उससे खेल चुके हों, फिर उसे एक छोटे, टाइट-फिटिंग लिड वाले प्लास्टिक जार में रख दें।
    • आखिर में, स्लाइम ठोस हो जाएगी। जब ऐसा हो, तो उसे फेंक दें और फिर से नई स्लाइम बना लें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

नमक की स्लाइम बनाना (Making Salt Slime)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to सिर्फ शैम्पू और टूथपेस्ट से स्लाइम (Slime) बनाएँ
    अभी के लिए करीब 1 से 2 बार निकालना भी ठीक रहेगा। आप आपकी पसंद के किसी भी शैम्पू का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन गाढ़ा, व्हाइट शैम्पू ज़्यादातर लोगों के लिए अच्छी तरह से काम करता है।[१०]
    • अगर आप व्हाइट शैम्पू का इस्तेमाल कर रहे हैं और आप कलर वाली स्लाइम बनाना चाहते हैं, तो उसमें 1 या 2 चम्मच फूड कलरिंग मिला लें।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to सिर्फ शैम्पू और टूथपेस्ट से स्लाइम (Slime) बनाएँ
    टूथपेस्ट के लिए, शैम्पू की मात्रा से एक तिहाई मात्रा का इस्तेमाल करें। आप किसी भी तरह के टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। ओपैक टूथपेस्ट स्लाइम के लिए सबसे पॉपुलर होता है, लेकिन इस प्रोजेक्ट के लिए जेल वाला पेस्ट ज्यादा अच्छे से काम करेगा।[११]
    • अमाउंट को लेकर परेशान न हों। याद रखें कि आप अपनी मनचाही कंसिस्टेंसी पाने के लिए, जब चाहें तब और भी इंग्रेडिएंट्स मिला सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to सिर्फ शैम्पू और टूथपेस्ट से स्लाइम (Slime) बनाएँ
    आप एक टूथपिक, एक पोप्सिकल या एक छोटी चम्मच से ऐसा कर सकते हैं। कलर और टेक्सचर के एक-बराबर होने तक मिक्स करते रहें। अगर ये अभी तक स्लाइम जैसा न दिख रहा हो, तो इसे लेकर परेशान मत हों।[१२]
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to सिर्फ शैम्पू और टूथपेस्ट से स्लाइम (Slime) बनाएँ
    उसमें एक चुटकी नमक मिलाएँ और एक बार फिर से मिक्स करें: शैम्पू, टूथपेस्ट और नमक के एक-साथ मिलकर स्लाइम बनाने तक सब-कुछ को मिलाते रहें। इसमें एक या ज्यादा मिनट लगेगा। अब से आपका मिक्स्चर स्लाइम की तरह दिखना शुरू हो जाएगा।[१३]
    • नमक एक मैजिक इंग्रेडिएंट है, जो शैम्पू और टूथपेस्ट को स्लाइम में बदल देता है। अगर हो सके, तो प्लेन टेबल साल्ट का इस्तेमाल करें। इसमें टुकड़े वाला रॉक साल्ट अच्छे से नहीं मिलेगा।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to सिर्फ शैम्पू और टूथपेस्ट से स्लाइम (Slime) बनाएँ
    मिलाते रहते समय कंसिस्टेंसी को एडजस्ट करते रहें: स्लाइम को मिलाते समय, उसमें शैम्पू, टूथपेस्ट और नमक की थोड़ी सी मात्रा मिलाते रहें। जब ये कंटेनर की साइड से बाहर खिंचना शुरू हो जाए, तब ये रेडी हो चुकी है।[१४]
    • बात जब स्लाइम बनाने की हो, तब उसे करने का कोई सटीक तरीका नहीं होता और जब तक कि आपको आपका मनचाहा टेक्सचर न मिल जाए, तब तक इस प्रोसेस के दौरान इंग्रेडिएंट्स की मात्रा को बदलते रहना जरूरी होता है।
  6. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to सिर्फ शैम्पू और टूथपेस्ट से स्लाइम (Slime) बनाएँ
    ये स्लाइम मोटी और थोड़ी फ्लफी होती है। आप उसे दबा, गूँध और खींच पा रहे हैं। जब आप उससे और न खेलना चाहते हों, तब उसे एक लिड वाले छोटे, प्लास्टिक कंटेनर में रख लें।
    • ये स्लाइम आखिर में सूख जाएगी, इसलिए जब ऐसा होता है, तो उसे फेंक दें और नई स्लाइम बना लें।

सलाह

  • बहुत ज्यादा नमक मत मिलाएँ, ये आपकी स्लाइम को खराब कर देगा।
  • काफी सारे लोगों को कोलगेट टूथपेस्ट और डव (dove) शैम्पू का इस्तेमाल करके फायदे मिले हैं।
  • अगर आप नमक वाली स्लाइम बना रहे हैं, तो उसमें से बहुत बुरी बदबू आएगी। हैंड सैनिटाइजर एड करके देखें।
  • आप उसके साथ में जितना ज्यादा खेलेंगे, स्लाइम उतनी ही कम चिपचिपी होती जाएगी।
  • अगर ये आपके हाथों में चिपकती है, तो उसमें थोड़ा कंडीशनर या लोशन मिला लें।
  • अगर आपका टूथपेस्ट कलर वाला है, तो कलर को एडजस्ट करने के लिए व्हाइट या क्लियर शैम्पू का इस्तेमाल करें।
  • अगर आपकी स्लाइम गीली है, तो उसे 10 से 15 मिनट के लिए फ्रीजर में रखें।
  • उसे ज्यादा देर के लिए फ्रीजर में मत रखें।
  • अगर आपकी स्लाइम नहीं बन रही है, तो किसी दूसरे ब्रांड के शैम्पू और टूथपेस्ट का इस्तेमाल करके देखें।
  • एक्सपेरिमेंट करें! शैम्पू की जगह पर लोशन, लिक्विड सोप या कंडीशनर का इस्तेमाल करके देखें। नमक की जगह पर शुगर का इस्तेमाल करें। फिर देखें, क्या होता है।

चेतावनी

  • स्लाइम हमेशा के लिए नहीं बनी रहती है, फिर चाहे उसे एयर टाइट कंटेनर में ही क्यों न रखा हो। ये आखिर में सूख ही जाएगी।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

बेसिक स्लाइम

  • छोटी डिश (प्लेट)
  • गाढ़ा शैम्पू
  • टूथपेस्ट
  • टूथपिक
  • फ्रीजर
  • छोटा, लिड वाला कंटेनर

मोंस्टर स्नॉट

  • छोटी डिश
  • 2-इन-1 शैम्पू
  • टूथपेस्ट
  • टूथपिक
  • छोटा, लिड वाला कंटेनर

नमक की स्लाइम

  • छोटी डिश (प्लेट)
  • गाढ़ा शैम्पू
  • टूथपेस्ट
  • नमक
  • टूथपिक
  • छोटा, लिड वाला कंटेनर

वीडियो

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल १६,९५२ बार देखा गया है।
आर्टिकल समरी (Summary)X

सिर्फ शैम्पू और टूथपेस्ट की मदद से स्लाइम बनाना कोई बहुत बड़ा काम नहीं है और कभी-कभी ये रेगुलर स्लाइम के मुक़ाबले थोड़ी गाढ़ी भी बन जाती है, लेकिन फिर भी इसके साथ खेलना काफी मजेदार होता है! शुरुआत करने के लिए एक बाउल में करीब 2 चम्मच या 30 मिलीलीटर शैम्पू निकाल लें। अगर आपके पास में कोई गाढ़ा शैम्पू है, तो उसे ही इस्तेमाल करें। फिर, उसमें करीब 1 चम्मच या 5 मिलीलीटर टूथपेस्ट मिला लें। उसे मिलाने के बाद, एक चम्मच से सभी चीज़ों को आपस में अच्छे से मिला लें और स्लाइम को कम से कम 10 मिनट के लिए फ्रीजर में रख दें। जब ये छूने पर ठोस लगने लगे, फिर उसे वापस सॉफ्ट करने के लिए अपनी उँगलियों से गूँधें और बस आपका काम हो गया ! शैम्पू और टूथपेस्ट से दूसरी तरह की स्लाइम बनाना सीखने के लिए, पढ़ते रहें!

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १६,९५२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?