कैसे सामाजिक कार्यकर्त्ता बनें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

सामाजिक कार्यकर्ता (एक्टिविस्ट्स) ऐसे इंसान होते हैं, जो दुनिया में परिवर्तन की जरूरत को देख पाते हैं और उसे पूरा करने में अपनी तरफ से समर्पित रहते हैं। और, एक सफल टीन एक्टिविस्ट्स होने के नाते, आप इस बात को साबित करते हैं, कि स्ट्रक्चरल, सोशल या इकोनोमिक बैरियर्स आपको आपके पैशन को पाने से और पॉज़िटिव बदलाव लाने से नहीं रोक सकते हैं।[१] अगर आप किसी ऐसी चीज़ में परिवर्तन लाने को तैयार हैं, जिसकी आपको परवाह है, तो आप खुद को उस समस्या के बारे में शिक्षित कर, खुद से ऑनलाइन उसमें शामिल होने के तरीकों की तलाश कर, और हो सके तो उस समस्या से संबंधित क्षेत्र में एक करियर बनाकर ऐसा कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 4:

बदलाव के लिए अपने जुनून को तलाशना और उसे सपोर्ट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने जुनून को पहचानना और उसे स्पष्ट करना:
    जब आप आपके चारों तरफ की दुनिया को देखते हैं, ऐसा क्या है, जो आपको एक्साइटेड करता है? आपके अंदर आशाएँ जगा देता है? आपको गुस्सा दिलाता है? फ्यूचर में आपको ध्यान रखने के लिए प्रेरित कर देता है? आपका जुनून किसी अच्छी चीज़ (जैसे कि, स्कूल में हैल्दी मेन्यू होना) के ऊपर सपोर्ट करना या फिर आप जिसे गलत समझते हैं (जैसे कि, टीन्स पर होने वाली ऑनलाइन बॉडी शेमिंग) को सामने लाना भी होस सकता है।[२]
    • ऐसी उन चीजों को लिखकर या टाइप करके रख लें, जिन्हें लेकर आप जुनून महसूस करते हैं और जहां तक हो सके, इनके ऊपर स्पेशिफिक रहने की कोशिश करें। हर एक के लिए, प्रॉब्लम को, उसके सोल्यूशन को और आप उसके लिए क्या कर सकते हैं, को पहचानें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक महत्वाकांक्षी लेकिन...
    एक महत्वाकांक्षी लेकिन वास्तविक लक्ष्य सेट करें: पूरे इतिहास में, ऐसे ही कार्यकर्ताओं ने कई साम्राज्यों को खत्म करने में मदद की है, उत्पीड़ितों को मुक्त किया है और नए विचारों के लिए एक राह खोली है। और आज के दौर में, टीन्स अपनी मेहनत के चलते, अपने लोकल एरिया में सुधार लाने में या अपने प्रयासों के जरिए सामाजिक समानता आंदोलनों का निर्माण करने में सक्षम हुए हैं।[३] अगर आप भी कुछ पाना चाहते हैं, तो ऐसे में जरूरी हो जाता है, कि आप जो होते हुए देखना चाहते हैं और उसे पूरा करने के लिए उठाए जाने वाले वास्तविक कदमों को लेकर एकदम स्पष्ट रहें।
    • जैसे कि, मानते हैं, कि मनुष्यों के द्वारा जलवायु में लाए जाने वाले बदलाव के ऊपर रोक लगाना एक अच्छा लक्ष्य है, लेकिन इसके ऊपर एकदम से काम कर पाना मुमकिन नहीं है। हालांकि, आप अपने एरिया में व्हीकल्स (वाहनों) और इंडस्ट्रीज (उद्योगों) से हो रहे उत्सर्जन के स्टैंडर्ड के ऊपर वकालत जरूर कर सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 एक ऐसे ऑर्गनाइज़ेशन...
    एक ऐसे ऑर्गनाइज़ेशन में शामिल हो जाएँ (या खुद ही शुरू कर लें), जो आपके मुद्दे को सपोर्ट करते हों: अगर आप और दूसरे एक्टिविस्ट्स के द्वारा सपोर्ट किए जा रहे काम को सपोर्ट करेंगे, तो आपको जॉइन करने के लिए ऐसे एक या कई ऑर्गनाइज़ेशन मिल जाएंगे। ये स्टूडेंट क्लब से लेकर नेशनल ऑर्गनाइज़ेशन (जैसे कि, नेशनल ऑर्गनाइज़ेशन अलायंस) जैसे कुछ भी हो सकते हैं।[४]
    • ज़्यादातर एक्टिविस्ट ऑर्गनाइज़ेशन्स अलग-अलग लेवल की इंवोल्वमेंट की सुविधा देते हैं, इसलिए फिर आप अपने हिसाब से जिसे भी कम्फ़र्टेबल समझते हैं, वही कर सकते हैं, फिर भले इसका मतलब मीटिंग्स और डेमन्स्ट्रेशन को अटेंड करना हो, अपने लोकल रेप्रेजेंटेटिव्स को कॉल करना हो या फिर आप से जब भी हो सके, तब कुछ पैसे डोनेट करना हो।
    • या, फिर आप अगर चाहें तो अपना खुद का एक एक्टिविस्ट ऑर्गनाइज़ेशन भी तैयार कर सकते हैं, फिर भले ये स्कूल में एक रिसाइकलिंग क्लब हो या फिर ऑनलाइन एक एंटी-रेसिज़्म ग्रुप हो। पहले छोटे से शुरुआत करने में कोई खराबी नहीं है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने टाइम को वॉलंटियर करें:
    अपने जुनून को सपोर्ट करने के लिए अपनी तरफ से वक़्त देना, परिवर्तन लाने का एक और अच्छा तरीका होता है। अपनी कम्यूनिटी के ऐसे ऑर्गनाइज़ेशन्स का पता लगाएँ, जो आपके मुद्दे के ऊपर काम करते हैं और उनकी मदद करने के तरीकों का पता लगाएँ।
    • उदाहरण के लिए, अगर आप जरूरतमन्द जानवरों की मदद करने में इन्टरेस्टेड हैं, तो अपने लोकल एनिमल शेल्टर (बेसहारा जानवरों के घर) या वाइल्डलाइफ रेस्क्यू को वॉलंटियर करने की कोशिश करें। एनिमल्स की केयर करने से लेकर, उनके लिए फंड इकट्ठा करने के इवैंट्स तक या फिर वेब कंटेन्ट लिखने तक, आपके द्वारा हेल्प करने के ऐसे ही न जाने कितने ही तरीके मौजूद हैं।[५]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 पैसे या कुछ चीज़ें (सप्लाई) डोनेट करें:
    ज़्यादातर एक्टिविस्ट या चेरिटेबल ऑर्गनाइज़ेशन्स को उनका काम करने के लिए रिसोर्सेज की जरूरत पड़ती है। अगर आप आपके इंटरेस्ट के लिए काम करने वाले ऑर्गनाइज़ेशन को पैसा डोनेट नहीं कर सकते हैं, तो ऐसे में हो सकता है, कि आप शायद ऐसी कुछ चीज़ें डोनेट कर सकें, जिनकी उन्हें जरूरत है, जैसे कि कपड़े या फिर केन्ड फूड।
    • इस बात से भी अवगत रहें, कि कुछ चेरिटीज, दूसरों की तुलना में कहीं ज्यादा रेप्युटेबल होती हैं। अगर आप उस मकसद को सपोर्ट करने के लिए पैसे या चीज़ें डोनेट करने का सोच रहे हैं, तो डोनेट करने के पहले कुछ रिसर्च करके देख लें। CharityWatch, Charity Navigator, या the BBB Wise Giving Alliance जैसे ऑर्गनाइज़ेशन्स के साथ चेरिटी रेटिंग्स का पता लगा लें।[६]
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 फ़ैमिली और फ्रेंड्स की मदद लें:
    अपनी फ़ैमिली और अपने फ्रेंड्स को अपने मकसद के बारे में बताएं और उन्हें भी शामिल होने के लिए कहें। अगर वो इन्टरेस्ट दिखाते हैं, तो फिर उनके साथ में अपने मकसद के लिटरेचर को शेयर करें या फिर आपने जो भी कुछ सीखा है, उसके बारे में बात करें। अगर आप वॉलंटियर वर्क करते हैं, तो अपने एक इन्टरेस्टेड फ्रेंड या फ़ैमिली मेम्बर को आपके साथ में वॉलंटियर करने को बुलाएँ।
    • अगर आपको नहीं समझ आ रहा, कि शुरुआत कहाँ से की जाए, तो पहले अपने ऐसे पाँच फ्रेंड्स या फ़ैमिली मेंबर्स की लिस्ट बनाकर स्टार्ट करें, जिनके साथ में आप आपके इस मकसद के ऊपर बात कर सकते हैं। विचार करें, कि आप किस तरह से उनको अप्रोच करते वक़्त कम्फ़र्टेबल फील करेंगे (जैसे कि, ईमेल के जरिए, फोन पर या सामने बैठकर), और फिर आपको जो तरीका सही लगे, उसी तरह से उन्हें अप्रोच करें।[७]
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 मिशालों के साथ आगे बढ़ें:
    एक्टिविज़्म के सबसे आसान और सबसे जरूरी रूपों में से एक ये है, कि आप जो भी विश्वास करते हैं, या “सचेत सक्रियता (conscious activism)” की प्रैक्टिस करते रहें। सचेत सक्रियता का अभ्यास करने का मतलब है, कि आपके द्वारा सपोर्ट किए जाने वाले मकसद को अपनी डेली लाइफ में भी अपनाते हुए चलना (जैसे कि, अपने कार्बन फुटप्रिंट को कम करना, सहन करने के हिसाब से बनाए हुए प्रोडक्ट्स का यूज करना और ऐसे ही कुछ करते रहना)।[८]
    • उदाहरण के लिए, अगर आप एनिमल्स पर हो रहे अत्याचारों को कम करने के ऊपर रुचि रखते हैं, तो आप एनिमल्स से (जैसे कि उनके पंख या लैदर) बने हुए प्रोडक्ट्स को यूज करना बंद करके और एनिमल्स को यूज करने वाले ऐसे बिजनेस (जैसे कि, सर्कस या सीवर्ल्ड) को अवॉइड करके शुरुआत कर सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 4:

ऑनलाइन एक्टिविज़्म में भाग लेना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने मुद्दे को सोशल मीडिया पर प्रमोट करें:
    अपने फ्रेंड्स और फॉलोवर्स के बीच आपके द्वारा सपोर्ट किए जाने वाले मुद्दे की जानकारी फैलाने के लिए आप सोशल मीडिया का यूज कर सकते हैं। जानकारी भरे आर्टिकल्स पोस्ट करें, उसमें बने रहने के लिए आप जो भी कुछ कर रहे हैं, उसके बारे में लिखें और इवैंट को अटेंड करने के लिए या फिर आपके मुद्दे को सपोर्ट करने के लिए फंड डोनेट करने के लिए अपने फ्रेंड्स को बुलाएँ। फेसबुक, ट्विटर, इन्स्टाग्राम -- ये सभी शुरुआत करने के लिए काफी अच्छे प्लेटफॉर्म हैं।[९]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने नजरिए को...
    अपने नजरिए को समझाएँ और उसके लिए सबूत भी पेश करें: आपका मकसद न्यूक्लियर को बढ़ावा देने से लेकर जेंडर आइडेंटिटी और बाथरूम चॉइसेस तक चाहे जो भी कुछ हो सकता है, कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन आप ऑनलाइन ऐसे न जाने कितने लोगों से मिलने वाले हैं, जो आपके नजरिए से एकदम अलग सोचते हैं। फिर चाहे आप कितने ही सबूत क्यों न पेश कर दें, उनमें से कुछ तो कभी भी आपका सपोर्ट नहीं करेंगे, लेकिन वहीं दूसरे लोग आपको सुनना चाहेंगे, आपके विचारों को समझना भी चाहेंगे।[१०]
    • दूसरों की भावनाओं को (“ये प्रोडक्ट हमारे बच्चों की हैल्थ के लिए खतरनाक है!”), जब सबूतों के साथ (“इस साइंटिफिक स्टडीज़ को देखें…”) पेश किया जाता है, तब ये और भी बेहतर ढंग से काम करता है।
    • इंटरनेट पर चारों तरफ काफी सारी “फेक न्यूज़” वेबसाइट भरी पड़ी हैं, तो इसलिए इन्हें शेयर करने से पहले, इनके ऊपर अच्छी तरह से रिसर्च कर लें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 ऑनलाइन पेटिशन (petitions) सर्क्युलेट कर दें:
    इंटरनेट की मेहरबानी से, अब पेन और क्लिपबोर्ड लेकर घर-घर जाकर पेटिशन शुरू करने की जरूरत नहीं होती है। ऐसी न जाने कितनी ही सारी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स हैं, जो पेटिशन बनाती हैं, जिनमें change.org जैसे नाम शामिल हैं। पेटिशन के ऊपर सपोर्ट को बढ़ाने के लिए:[११]
    • एक क्लियर, स्पेशिफिक, और रियलिस्टिक लक्ष्य बनाएँ — “बुजुर्गों के पार्क से जुड़े हुए जंगली एरिया को बिगड़ने से बचाए रखना।”
    • अपनी स्टोरी सुनाकर, उस मकसद को अपना बना लें — “इस एरिया में मौजूद बाकी दूसरे बच्चों की तरह ही, उन जंगलों के बीच से गुजरते हुए मेरे अंदर भी नेचर के प्रति एक लगाव बनना शुरू हुआ।”
    • ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रयासों को मिक्स कर लें। अपने फ्रेंड्स और कलीग्स को आपकी पेटिशन को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह से शेयर करने के लिए प्रेरित करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अगर हो सके, तो फाइनेंशियल सपोर्ट भी करें:
    वैसे तो आपके द्वारा पसंद किए जाने वाले मकसद को सपोर्ट करने वाले मौजूदा ऑर्गनाइज़ेशन्स को ऑनलाइन मनी डोनेट करना काफी आसान है, हालांकि ऐसा करने से पहले, एक बार आपको उनके द्वारा इन पैसों को खर्च करने के तरीकों के ऊपर रिसर्च जरूर कर लेना चाहिए। आप चाहें तो डाइरेक्ट डोनेशन को बढ़ावा देने के लिए indiegogo.com या firstgiving.com जैसी वेबसाइट यूज करके या सोशल मीडिया का यूज करते हुए क्राउड़फंडिंग ऑप्शन पर भी जा सकते हैं।[१२]
    • जैसे कि, अगर आप आपके लोकल एनिमल शेल्टर के लिए मनी रेज़ कर रहे हैं, तो सुनिश्चित कर लें, लो आपके पास में इस फंड को यूज करने के सारे प्लान्स तैयार हैं। ज़्यादातर लोग आपके द्वारा पैसे को इस्तेमाल करने तरीके को जाने बिना आपको ऐसे ही पैसे नहीं दे देंगे।
विधि 3
विधि 3 का 4:

एक जानकार एक्टिविस्ट बनना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने मकसद के बारे में पढ़ें:
    किसी भी मकसद के साथ शामिल होने से पहले, जरूरी है, कि आपको उसमें मौजूद परेशानियों के बारे में सब-कुछ मालूम होना चाहिए। अपने कॉलेज या पब्लिक लाइब्रेरी से, उस मुद्दे के ऊपर मौजूद बुक्स ले लें।[१३]
    • आपके मकसद से जुड़ी हुई काफी सारी चेरिटीज या और दूसरे एक्टिविस्ट ऑर्गनाइज़ेशन्स भी आपके लिए कुछ बुक्स रेकमेंड कर सकती हैं। पढ़ने के लिए मौजूद बुक्स की लिस्ट को पाने के लिए उनकी वेबसाइट को चेक करें।
    • आपके मुद्दे के बारे में जानकारी रखने वाले आपकी पहचान के टीचर्स या प्रोफेसर्स से आपके लिए कुछ बुक्स रेकमेंड करने का पूछें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने मकसद से जुड़ी हुई वेबसाइट पर जाएँ:
    आपके मकसद को सपोर्ट करने वाले एक्टिविस्ट या चेरिटेबल ऑर्गनाइज़ेशन्स की वेबसाइट पाने के लिए कुछ रिसर्च करें। मुद्दे के ऊपर मौजूद उनकी जानकारी को पढ़ें, उसे सपोर्ट करने के लिए वो क्या करते हैं, को पढ़ें और आपके शामिल होने के तरीके से जुड़ी हुई किसी भी मौजूद जानकारी के ऊपर ध्यान दें।
    • टॉपिक के बारे में ऐसे ही पढ़ते रहने के लिए इंटरनेट का यूज करें, लेकिन इस बात से भी हमेशा अवगत रहें, कि इनमें मौजूद जानकारी साफ तौर पर एक-तरफा भी हो सकती है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 न्यूज़ के ऊपर भी नजर रखें:
    आपके केस से जुड़े हुए डेवलपमेंट के बारे में जानकारी रखने के लिए, न्यूज़ देखें या न्यूज़पेपर्स, मैगजीन्स या ऑनलाइन न्यूज़ पब्लिकेशन्स को देखें।[१४] आप अगर आपके मकसद के ऊपर काम करने वाले किसी चेरिटेबल या एक्टिविस्ट ऑर्गनाइज़ेशन्स के मेम्बर हैं, तो वो भी आपको उस मकसद से जुड़ी हुई हाल ही की किसी स्टोरी का न्यूज़लेटर या राउंडअप रेगुलर भेजा करेंगी।
    • एक बात भी ध्यान में रखें, कि सारे सोर्स विश्वसनीय या भरोसे के लायक नहीं होते हैं। आपके द्वारा पढे जाने वाले किसी भी सोर्स का बहुत सावधानी से आंकलन करें, खासकर इंटरनेट पर और साथ ही औथर के द्वारा किए जाने वाले संभावित पक्षपात से भी अवगत रहें।[१५]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने मकसद से जुड़ी हुई क्लासेस लें:
    अगर आप हाइ स्कूल में या कॉलेज में हैं, तो फिर आप आपके मकसद को ज्यादा अच्छी तरह से समझने वाली क्लासेस में काफी आसानी से शामिल हो सकेंगे। उदाहरण के लिए, अगर आप एनवायरमेंट से जुड़े हुए मुद्दों के ऊपर ध्यान देते हैं, तो ऐसे में एक एनवायरनमेंटल साइंस क्लास शुरुआत करने के लिए काफी सही रहेगी।
    • क्लास कर लेने से न सिर्फ आपको अपने मुद्दे के ऊपर जानकारी जुटाने में मदद मिलेगी, बल्कि ये आपको ऐसे लोगों से भी जुडने का मौका देगी, जिन्हें भी आपके मुद्दे में दिलचस्पी है।
    • अपने आप को और भी ज्यादा शिक्षित या शामिल करने के तरीकों के बारे में जानने के लिए अपने टीचर या प्रोफेसर से क्लास के बाहर भी बात करें।
    • अगर आप स्कूल में नहीं हैं या फिर आपका स्कूल ऐसा कोई कोर्स ऑफर नहीं करता है, जो आपकी मदद कर सके, तो ऐसे में आप आपके मकसद से जुड़े हुए फ्री या आपके बजट में मौजूद, किए जा सकने लायक ऑनलाइन कोर्स पा सकते हैं। उदाहरण के लिए, कुछ कॉलेजेस ऐसे भी हैं, जो edX वेबसाइट के जरिए फ्री में आपके लिए ऑनलाइन एक्टिविज़्म कोर्स उपलब्ध कराते हैं।[१६]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 सबसे ज्यादा प्रभावित लोगों को सुनें:
    अगर आप किसी ऐसे मुद्दे में दिलचस्पी रखते हैं, जो दूसरों को प्रभावित करने वाला है, तो ऐसे में उनकी बातों को सुनना ही, उनकी मदद करने के तरीके को समझने का सबसे अच्छा तरीका होता है। अगर आप सीधे उन से नहीं मिल सकते हैं, तो फिर सोशल मीडिया के जरिए उस प्रभावित इंसान और कम्यूनिटी से मिलने की कोशिश करें या फिर बुक्स में या ऑनलाइन उनकी स्टोरीज़ पढ़ें।[१७]
    • उदाहरण के लिए, अगर आप LGBT+ के अधिकारों से जुड़े मुद्दे के ऊपर मदद करने में दिलचस्पी रखते हैं, तो पहले अपने लोकल LGBT+ कम्यूनिटी से बात करके, उनके लिए सबसे ज्यादा मायने रखने वाली बातों के बारे में और आप किस तरह से उनकी मदद कर सकते हैं, के बारे में उन से बात करें। अगर आपके केम्पस में एक गे-स्ट्रेट अलायन्स क्लब है, तो फिर ये शुरुआत करने की एक अच्छी जगह हो सकता है।[१८]
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 दूसरे एक्टिविस्ट्स से बात करें:
    अगर आप आपकी कम्यूनिटी में मौजूद कुछ ऐसे एक्टिविस्ट्स को जानते हैं, जो भी आपके मुद्दे पर आप ही की तरह दिलचस्पी रखते हैं, तो ऐसे में उन से बात करना, आपके एरिया में पहले से हुए कामों के बारे में जानने का आपके द्वारा उनकी मदद के लिए किए जाने वाले कामों को जानने का सबसे अच्छा तरीका है।[१९]
    • सोशल मीडिया के जरिए या आपके एरिया में होने वाली सोशल मीटिंग्स को अटेंड करके, अपने एरिया में मौजूद और दूसरे एक्टिविस्ट्स के साथ जुडने की कोशिश करें।
    • अगर आप स्कूल में हैं, तो फिर ऐसे दूसरे स्टूडेंट्स या टीचर्स से बात करके देखें, जो भी आप ही की तरह उस मुद्दे में दिलचस्पी रखते हैं। पता करके देखें, अगर आपके केम्पस पर, आपके मकसद से जुड़ा हुआ कोई स्टूडेंट ऑर्गनाइज़ेशन मौजूद हो।
विधि 4
विधि 4 का 4:

एक्टिविज़्म में अपना करियर बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक्टिविज़्म से जुड़े...
    एक्टिविज़्म से जुड़े हुए फील्ड के बारे में ज्यादा जानकारी पाएँ: अगर आप कॉलेज जाते हैं, या कॉलेज जाना शुरू करने वाले हैं, तो एक ऐसे फील्ड में ज्ञान पाने की कोशिश करें, जो आपके मकसद को सपोर्ट करता है। उदाहरण के लिए, आप चाहें तो ऑर्गनाइज़ेशनल लीडरशिप फील्ड में ज्ञान पा सकते हैं या फिर आप अगर चाहें तो आपके द्वारा सपोर्ट किए जाने वाले मकसद के लिए कुछ और ज्यादा स्पेशिफिक, जैसे कि एनवायरनमेंटल साइंस या वोमेंस स्टडीज़ के ऊपर भी फोकस कर सकते हैं।[२०]
    • इसके साथ ही, ऐसे दूसरे करियर पाथ के बारे में भी सोचें, जो आपको आपके मकसद को सपोर्ट करने की सुविधा देते हैं। जैसे कि, अगर आप पब्लिक हैल्थ में दिलचस्पी रखते हैं, तो आपको मेडिकल फील्ड में अपना करियर बनाने का सोचना चाहिए।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 इंटर्नशिप की तलाश करें:
    अगर आप इसके लिए अभी एकदम नए हैं, तो ऐसे में एक इंटर्नशिप करना, एक एक्टिविस्ट की तरह करियर बनाने का एक काफी अच्छा रास्ता हो सकता है। कॉलेज के दौरान या कॉलेज के सीधे बाद, अपने इंटरेस्ट से जुड़ी हुई इंटर्नशिप की तलाश करें। देखें अगर आपका फेवरिट ऑर्गनाइज़ेशन और नॉन-प्रॉफ़िट्स आपके लिए इंटर्नशिप ऑफर करते हों। अपने एक्टिविज़्म से जुड़ी हुई इंटर्नशिप पाने के लिए अपने कॉलेज एड्वाइजर से बात करके देखें। एक या दो पूरी इंटर्नशिप आपको एक एक्टिविस्ट बनने के करियर की तरफ एकदम सही दिशा में आगे बढ़ा सकती है।[२१]
    • कुछ डिग्री प्रोग्राम्स में ग्रेज्युएट होने के लिए आपको इंटर्नशिप पूरी करना जरूरी होता है। सुनिश्चित कर लें, कि आप आपकी ग्रेज्युएशन की जरूरतों को पूरा कर रहे हैं और अगर आपकी डिग्री के लिए इंटर्नशिप करना जरूरी है, तो आप उसे पूरा कर रहे हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 एक्टिविस्ट जॉब्स की तलाश करें:
    अगर आप काम करने के लिए तैयार हैं, तो ऐसी जॉब्स की तलाश करना शुरू कर दें, जो आपके इंटरेस्ट से संबंधित हों। देखें, अगर कोई चेरिटी और आपके हिसाब से भरोसेमंद ऑर्गनाइज़ेशन के पास में आपकी स्किल्स के हिसाब से कोई पोजीशन मौजूद हो। जैसे कि, अगर आपकी राइटिंग या एडिटिंग स्किल्स काफी स्ट्रॉंग हैं, तो देखें, अगर आप किसी ऑर्गनाइज़ेशन के लिए एक कॉपीरायटर की तरह काम कर सकें। अगर आपके पास में इवैंट्स प्लानिंग या कौर्डिनेटिंग स्किल्स हैं, तो ऐसे में एक कौर्डिनेटर की तरह वॉलंटियर करने के काम की तलाश करें।[२२]
    • बेसिकली, आपके पास में जो भी स्किल्स मौजूद हैं, वो आपके द्वारा सपोर्ट किए जाने वाले मकसद के लिए मौजूद किसी न किसी एक्टिविस्ट ऑर्गनाइज़ेशन के लिए जरूर काम आएंगे — उन्हें अकाउंटेंट्स, ड्राईवर्स, कुक्स, कार्पेंटर, डॉक्टर और ऐसे ही न जाने कितने लोगों की जरूरत होगी।

सलाह

  • क्रिएटिव बनें! सामाजिक काम करने के लिए किसी बड़े स्तर के इवैंट्स ऑर्गनाइज़ करने की जरूरत नहीं है। फिर चाहे आप अपने गैरेज में भी काम क्यों न कर रहे हों, आप वहाँ से भी एक अंतर खड़ा कर सकते हैं! ब्लॉगर्स अपनी राइटिंग के जरिए सामाजिक कार्य कर सकते हैं, टीचर्स अपने स्टूडेंट्स को उनकी अपनी सोच को चुनौती देना सिखा सकते हैं, आर्टिस्ट अपने आर्ट की मदद से भी समाज सुधार का काम कर सकते हैं, जिन्हें कंप्यूटर एरिया में काफी ज्ञान है, वो ई-जीन के द्वारा अपनी बात लोगों तक पहुंचा सकते हैं, और ऐसे ही हर कोई कुछ न कुछ करके, समाज-सुधार में अपना योगदान दे सकता है।
  • दूसरों के साथ काम करते वक़्त, ग्रुप की जरूरतों का भी खयाल रखें। उनकी बातों के साथ भी समझौता करने को तैयार रहें, लेकिन केवल तभी, जब इससे आपके अपने आदर्शों को कोई नुकसान न पहुंच रहा हो।

चेतावनी

  • दूसरों के विचारों के प्रति भी सम्मान दिखाएँ और ये भी पहचानना सीखें, कि कब आप आपके विचारों से भटक गए हैं। जब भी आपको ऐसा होता समझ आए, अपने एक्टिविस्ट बनने की तमन्ना को वहीं खत्म कर दें।
  • अगर आप किसी सिविल फ़रमान को नामंज़ूर करने का कदम उठाने का सोच रहे हैं, तो इसके परिणामों से भी अवगत रहें। अगर आपको आपके अरेस्ट होने के चांस नजर आ रहे हैं, तो अपने साथ में एक एडवोकेट का बिजनेस कार्ड लेकर चलें।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल ३४,३८७ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: शिक्षा और संचार
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३४,३८७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?