कैसे शर्ट को अंदर दबाएँ या टक इन करें (Tuck in a Shirt)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

अपनी शर्ट को अंदर दबाकर या टक इन करके पहनने और उसे बिना दबाए पहनने के बीच का फर्क काफी अलग होता है। वो भी अपने वार्डरोब में कोई चेंज किए बिना बस अपने शर्ट को टक इन करके भी ज्यादा क्लासी दिखा जा सकता है। हालांकि, एक स्लोपी टक आपको एक पफ़ी या भरा हुआ दिखने वाला मिडसेक्शन दे सकता है। अपने लिए बस यूं ही कुछ भी न चुन लें, बल्कि सबसे अच्छे लुक को चुनें — आज अच्छा दिखने के लिए अपनी शर्ट को टक करने का तरीका (और सही समय के बारे में जानना) सीखें!

विधि 1
विधि 1 का 4:

बेसिक टक करना (Doing a Basic Tuck)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपनी शर्ट को जितना हो सके, उतना दूर खींचें:
    शुरुआत करने के लिए, अपनी शर्ट पहनें और उसके बटन लगा लें। शर्ट के सिरों को पकड़ें और उन्हें फर्श की ओर नीचे खींचें। ऐसा करने से शर्ट के बॉटम में एक्सट्रा मटेरियल इकट्ठा हो जाता है और एक प्रोफेशनल लुक के लिए मटेरियल आपकी चेस्ट के सामने टाइट कर देता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to शर्ट को अंदर दबाएँ या टक इन करें (Tuck in a Shirt)
    अगर आपने पहले से अपना पेंट नहीं पहना है, तो अब ऐसा कर लें। इन्हें ऊपर अपनी कमर तक खींचें और अपनी शर्ट के बॉटम को उसके अंदर दबाएँ। ज़िपर को खींचें और बटन टाइट कर लें। आपकी शर्ट के बॉटम को आपके पेंट के वेस्ट या कमर के अंदर कम्फ़र्टेबली सेट होना चाहिए।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to शर्ट को अंदर दबाएँ या टक इन करें (Tuck in a Shirt)
    जब आप एक टक इन शर्ट पहनते हैं, तब आपको हमेशा इसे एक बेल्ट के साथ में पेयर करना चाहिए, फिर चाहे आपको अपने ट्राउजर को पहने रहने के लिए इसकी जरूरत न भी पड़े। आप जब बेल्ट को लगाएँ, तब बकल को साथ में लाइन अप करें, ताकि ये आपकी कमर के सेंटर पर, ठीक आपकी ज़िपर के ऊपर आ जाए।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to शर्ट को अंदर दबाएँ या टक इन करें (Tuck in a Shirt)
    अपनी शर्ट के साइड्स की बॉटम एज या किनार को पकड़ें और उसे हल्का सा खींचकर शर्ट को थोड़ा ढीला कर लें। बहुत ज्यादा भी मत खींचें — केवल एक या दो इंच मटेरियल का ही लक्ष्य रखें। ऐसा करने से आपकी शर्ट को थोड़ा ढीलापन मिलेगा, जिससे अगर आप टर्न होते या मुड़ते हैं, तब आप आपकी शर्टटेल या शर्ट के सिरे को आपके पेंट के बाहर न निकाल दें।
    • इस पार्ट को आईने के सामने खड़े रहकर करने में मदद मिल सकती है। अगर आप गलती से पेंट से बाहर थोड़ा ज्यादा मटेरियल को खींच लेते हैं, आपके पास में आपकी शर्ट के बॉटम पर फेब्रिक का एक्सट्रा "पूफी या भरा हुआ" सेक्शन बचा रह जाएगा, जो कभी कभी थोड़ा सा अजीब सा लग सकता है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपने शर्ट के...
    अपने शर्ट के बटन को अपने पेंट के साथ में लाइन अप करें: फाइनली, एक बार जल्दी से खुद को अच्छी तरह से चेक करें। एक अच्छे टक के लिए, आपकी शर्ट की बटन अप एज के साथ में बनने वाली लाइन को आपके पेंट के फ्लाई के साथ में मैच अप होना चाहिए। इसे "गिग लाइन (gig line)" बोला जाता है और और भले ही ये एक ऐसी चीज नहीं कि जिसे परफेक्ट करने के लिए आप टाइम और अपनी मेहनत बर्बाद करें, ज्यादा से ज्यादा प्रोफेशनल लुक के लिए, ये बहुत जरूरी होता है।[१]
    • क्योंकि आपके बेल्ट बकल को आपके शरीर के बीच में होना चाहिए, आपकी गिग लाइन को इसे इंटर्सेक्ट करना चाहिए या फिर इसे इसके थोड़ा करीब रहना चाहिए।
विधि 2
विधि 2 का 4:

एक मिलिट्री स्टाइल टक करना (Doing a Military-Style Tuck)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to शर्ट को अंदर दबाएँ या टक इन करें (Tuck in a Shirt)
    अपनी शर्ट को एक नॉर्मल टक करें और अपने पेंट को अनबटन करें: सबसे नॉर्मल और सेमी फॉर्मल ओकेशन के लिए, एक स्टैंडर्ड टक परफेक्टली वेल काम करेगा। हालांकि, अगर आपको आपकी शर्ट के "पूफी" पार्ट को हटाने में मुश्किल हो रही है, तो परेशान न हों — ये टक इन जादुई तौर पर काम करेगी। शुरुआत करने के लिए, अपनी शर्ट को हमेशा की तरह टक करें। फिर, अपने पेंट को अनबटन करें। आप फेब्रिक को वापस उसी पर फ़ोल्ड करेंगे, इसलिए आपको काम करने के लिए जगह पाने के लिए पेंट में थोड़े ढीलेपन की जरूरत पड़ेगी।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to शर्ट को अंदर दबाएँ या टक इन करें (Tuck in a Shirt)
    अपने फेब्रिक को अपने हाथ में अपनी शर्ट के साइड्स में इकट्ठा करें: अपने हाथों को अपने साइड्स में नीचे रखें और शर्ट के उस मटेरियल को पकड़ें, जो आप से सबसे नजदीक हो। इसे अपने दोनों हाथों की अपनी इंडेक्स फिंगर और अंगूठे के बीच में दबाएँ। मटेरियल को अपने शरीर से तब तक थोड़ा सा दूर खींचें, जब तक कि ये आपकी चेस्ट पर टाइट नहीं हो जाता।
    • इतना भी ज्यादा ज़ोर से न खींचें कि आप आपकी शर्टटेल को अपने पेंट से बाहर खींच लें। इस पूरी प्रोसेस के दौरान आपकी शर्ट को आपके पेंट में ही टक इन रहना चाहिए।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to शर्ट को अंदर दबाएँ या टक इन करें (Tuck in a Shirt)
    अब, शर्ट के साइड्स को अपने अंगूठे और अपने हाथ के मांसल भाग के बीच में दबाए रखकर, अपने अंगूठे से सामने की तरफ धकेलें। शर्ट मटेरियल को मटेरियल का एक नया "फ्लैप" बनाते हुए, अपने ऊपर ही डबल हो जाना चाहिए। फ्लैप को वापस आपकी शर्ट के साइड्स के ऊपर फ़ोल्ड करें। मटेरियल को अब पूरे में टाइट और फिट हो जाना चाहिए।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to शर्ट को अंदर दबाएँ या टक इन करें (Tuck in a Shirt)
    फाइनली, अपनी शर्ट को टाइट रखकर, अपने पेंट को दोबारा बटन करें। अगर ठीक तरीके से किया जाए, आपकी शर्ट को अब पूरे मिडसेक्शन पर, बिना एक्सट्रा "पूफी" मटेरियल के साथ में टाइट, स्लीक हो जाना चाहिए। नोट करें कि इस तरह के टक की अपने आप खुद से खुलने की आदत होती है, इसलिए आपको मिलिट्री टक बनाने के लिए थंब मोशन की प्रैक्टिस करना होगी, ताकि आप चीजों को नाइस और टाइट बनाए रख सकें!
    • कुछ लोग मिलिट्री टक करते समय अपने पेंट को बकल लगाकर रखना पसंद करते हैं। अगर आप ऐसा करते हैं, तो आपके पास में काम करने की ज्यादा जगह नहीं रहेगी, लेकिन आपको अपने पेंट के साथ में काम करते समय, अपनी शर्ट को टाइट रखने की मशक्कत भी झेलनी होगी।
विधि 3
विधि 3 का 4:

जानें, कब टक करना सही होगा (Knowing When to Tuck)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 आमतौर पर, बटन अप ड्रेस को टक इन करें:
    भले ही बात जब फ़ैशन में रहने की आए, तब इसके लिए कोई सीधा सादा नियम नहीं होता है, ऐसे कई तरह के ड्रेस शर्ट हैं, जिन्हें टक इन करके पहनने के लिए डिजाइन किया गया हो। इसकी वजह से, अगर आप ज्यादा से ज्यादा अच्छा दिखना चाहते हैं, तो आपको अपनी ड्रेस शर्ट को ऊपर बताई किसी एक मेथड के जरिए टक इन करना होगा। भले ऐसी कई केजुअल सिचुएशन हैं, जहां पर नीचे टी के साथ अनबटन, अनटक एसशर्ट को पहना जाना ठीक होता है, लेकिन इस अप्रोच के साथ में अपनी शर्ट को सीधे टक इन करके पहनने में बेहतर दिखना मुश्किल होता है।
    • आपके हिप्स के आगे जाने वाली ड्रेस शर्ट को हमेशा टक इन करके पहनें। इन मामले में, एक्सट्रा मटेरियल आपकी शर्ट को एक फ्लोइंग नाइटगाउन या शायद एक ड्रेस की तरह दिखा सकता है, जो शायद वो इम्प्रेसन तो नहीं है, जिसे आप पाना चाहते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 आमतौर पर, पोलो और टी को बिना टक किए रखें:
    ठीक वैसे ही जैसे ज़्यादातर ड्रेस शर्ट को टक करके पहनने के लिए बनाया जाता है, ज़्यादातर पोलो और टी शर्ट अन-टक ही पहनने के लिए बनाया जाता है। जब ठीक से फिट हो जाए, इस तरह के शर्ट को आपके बेल्ट के ठीक सामने या पेंट की कमर के सामने लटके रहना चाहिए। आप चाहें तो इसे पोलो या टी के बॉटम को ड्रेस शर्ट के बॉटम से अलग दिखने के तरीके के अनुसार पता कर सकते हैं — ज़्यादातर में सामने और पीछे लंबी शर्टटेल के बजाय फ्लेट बॉटम एज या किनार होगी।
    • यहाँ पर एक एक्सेप्शन ये है कि आप एक काफी लंबी टी या पोलो को पहनते हैं। इन मामले में, एक्सट्रा मटेरियल को टक करना आमतौर पर आपको बेहतर दिखाता है। आप नॉर्मल लेंथ पोलो और टी को भी टक इन कर सकते हैं, लेकिन ऐसा करने से कभी कभी इन्हें एक बहुत ही ज्यादा टाइट अपीयरेंस मिलता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपनी शर्ट को फॉर्मल ओकेशन पर हमेशा टक इन करें:
    आप जब एक ड्रेस शर्ट पहनें, तब ऐसे कुछ मामले आते हैं, जब आपके लिए हमेशा अपनी शर्ट को टक इन करने की सलाह दी जाती है। जैसे कि ज़्यादातर फॉर्मल इवेंट्स या सेलिब्रेशन में अपनी शर्ट को टक इन करके रखना सीमाओं का उल्लंघन करने जैसा या डिसरिस्पेक्ट जैसा लग सकता है। नीचे ऐसी कुछ दूसरी स्थितियाँ दी गई हैं, जहां भी आपको हमेशा अपनी शर्ट को टक इन करके रखना चाहिए:
    • शादी
    • ग्रेजुएशन
    • धार्मिक मौके
    • अंतिम यात्रा
    • कोर्ट अपीयरेंस
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 ज़्यादातर बिजनेस ओकेशन...
    ज़्यादातर बिजनेस ओकेशन के लिए अपनी शर्ट को टक इन करें: बिजनेस जगत में, कुछ मामले में लगभग हमेशा ही शर्ट को टक इन करने की जरूरत होती है। इनमें से कुछ सिचुएशन कुछ ऐसे जॉब के लिए होती हैं, जिनमें हमेशा फॉर्मल बिहेवियर की डिमांड की जाती है, जैसे कि जॉब इंटरव्यू ये सभी ऐसी चीजें हैं, जिनका सामना लगभग हर किसी को कभी न कभी हो जाएगा। नीचे ऐसे कुछ उदाहरण दिए हैं, जब आपको अपनी शर्ट को अंदर टक करने की जरूरत पड़ सकती है:
    • जॉब इंटरव्यू
    • नए या जरूरी क्लाईंट से मिलना
    • अजनबियों के साथ में मिलना
    • सीरियस वर्क इवैंट (लेऑफ, नई हाइरिंग, बगैरह)
    • नोट करें कि कई जॉन, नॉर्मल वर्किंग डे में टक इन शर्ट या शायद सूट भी पहनने की जरूरत होती है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 ऐसे इवैंट के...
    ऐसे इवैंट के लिए अपनी शर्ट को टक इन करें, जिनमें क्लास की जरूरत हो: ऐसा भी हो सकता है कि कुछ ऐसे इवैंट, जो फॉर्मल न हों और वर्क से जुड़े न हों, उन्हें अभी भी शर्ट को टक इन करके पहनने की जरूरत पड़ सकती है। इन मामले में, एक अन टक शर्ट को डिसरिस्पेक्टफुल की तरह नहीं देखा जा सकता है, लेकिन फिर ये एक बुरा आइडिया होगा। इन मामलों में, आपको खुद को अट्रेक्टिव दिखने के लिए या फिर खुद को चीजों को सीरियसली लेते दिखाने के लिए जितना हो सके, उतना खुद को अच्छा दिखाना है। यहाँ पर कुछ ऐसे आइडिया दिए गए हैं, जब आपको अपनी शर्ट को टक इन करके रखा जाना चाहिए:
    • फ़ैन्सी नाइटक्लब या रेस्तरां जाना
    • फर्स्ट डेट
    • सीरियस पार्टी, खासतौर से जब आप पार्टी में शामिल होने वाले लोगों को न जानते हों
    • आर्ट एक्सिबिशन और सिट डाउन कॉन्सर्ट
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 केजुअल फेयर के लिए अपनी शर्ट को अनटक रखें:
    जरूरी है कि आप इस बात को याद रखें कि जरूरी नहीं कि आपको हमेशा अपनी शर्ट को टक इन करना पड़े। जैसे, अगर आप रात के लिए रुक रहे हैं, क्लोज फ्रेंड के घर जा रहे हैं या फिर एक केजुअल रेस्तरां में डिनर कर रहे हैं, तो अपनी शर्ट को टक इन (या अच्छा होगा, कि आप ड्रेस शर्ट ही पहनें) करने की कोई जरूरत नहीं। केजुअल हैंगआउट और दूसरे इवैंट, जहां आपको आपके लुक के लिए जज नहीं किया जाने वाला है, वहाँ अपनी शर्ट को टक इन करने की जरूरत नहीं होती, इसलिए अगर आप पूरे 24/7 अच्छा दिखने की उम्मीद नहीं करते हैं, तो आप इन्हें स्किप कर सकते हैं।
विधि 4
विधि 4 का 4:

टक इन करने की गड़बड़ी से बचना (Avoiding Tucking Mishaps)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपनी शर्ट को अपने अंडरवियर में न टक करें:
    ये एक ऐसी मासूम गलती है, जिसकी वजह से आपके अंडरवियर के टॉप पार्ट के आपके पेंट की वेस्ट के ऊपर से दिखने की शर्मिंदा करने वाली सिचुएशन आपको ला खड़ा कर देती है! जब आपकी शर्ट अंडरवियर में टक में रहती है, ऐसा कोई भी मोशन, जिससे नॉर्मली थोड़ा शर्टटेल मटेरियल आपके पेंट से बाहर निकल आता है (जैसे कि मुड़ना या घूमना) की वजह से अंडरवियर ऊपर आ जाते है। अगर ये काफी ऊपर आ जाता है, तो इसके परिणाम काफी गंभीर हो सकते हैं।
    • हालांकि, कुछ लोग अपनी शर्ट को अंडरवियर के अंदर टक इन करना इसलिए पसंद करते हैं, क्योंकि ये उनकी असली ड्रेस शर्ट को आसानी से अन टक होने से रोके रखता है। इसके लिए राय अलग अलग हैं — दूसरों के लिए, इसे अजीब फ़ैशन के रूप में देखा जाता है।[2]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपनी शर्ट को बेल्ट के बिना अंदर टक न करें:
    जब भी आप अपनी शर्ट को टक इन करते हैं, तब हमेशा बेल्ट जरूर पहनें, फिर चाहे आपको अपने पेंट को ऊपर रखने के लिए इसे पहनने की जरूरत न भी पड़े। ड्रेस शर्ट को आमतौर पर बेल्ट के साथ में पहना जाता है और ये बेल्ट के साथ में पेयर करने पर सबसे ज्यादा प्रोफेशनल दिखता है। बेल्ट को नहीं पहनने की वजह से वेस्टलाइन थोड़ी अधूरी सी या शायद एक्सपोज सी नजर आ सकती है, खासतौर से आप जब ऐसी एक शर्ट पहन रहे हों, को पेंट के कलर के साथ में काफी कंट्रास्ट हो।
    • अगर आपको बेल्ट को पहनना पसंद नहीं है, तो इसके लिए भी दूसरे तरीके मौजूद हैं। जैसे, सस्पेंडर्स और साइड टैब्स से भी आपके पेंट को ऊपर रखने का ही काम किया जाता है।[3]
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to शर्ट को अंदर दबाएँ या टक इन करें (Tuck in a Shirt)
    जैसे ही आप अपनी शर्ट को टक इन करने का फैसला कर लें, फिर उसे बदले नहीं! अपनी शर्ट को टक इन करने की वजह से उसके बॉटम में मौजूद मटेरियल आपके ट्राउजर में दबाए जाने की वजह से घूम जाता है। अगर आप शर्ट को टक इन करके पहन रहे हैं, तो आपके ट्राउजर की वजह से आप इसे नहीं देख पाएंगे। हालांकि, जैसे ही आप आपकी शर्ट को अनटक करते हैं, ये सिकुड़न सामने दिखना शुरू हो जाती है। ये देखने में ठीक नहीं लगती, खासतौर से लाइट कलर की शर्ट पर तो जरा भी नहीं, इसलिए अपनी शर्ट को टक इन किया ही रखें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 हाफ टक करने से बचें:
    अगर आप अपनी शर्ट को टक करने जा रहे हैं, तो उसे पूरा अंदर करें। आधे में टक करके रुक न जाएँ! अपनी शर्ट को पीछे पूरा अंदर टक करना, लेकिन सामने से किसी एक शर्टटेल को जानबूझकर खुला छोड़ना आमतौर पर आपको ऐसा नहीं दिखाएगा जैसे आप ट्रेंड सेट कर रहे हैं। बल्कि, ये आपको ऐसा दिखाएगा जैसे कि आप अपनी शर्ट को ठीक तरीके से टक करना भूल गए हैं या फिर आप अटेन्शन पाने की कोशिश कर रहे हैं। बशर्ते अगर आप ऐसे एक टीन नहीं हैं, जो पार्क की ओर जल्दी में जाना चाह रहा है या फिर ठीक से तैयार हुए बिना भी सबसे हटके दिखना चाहता है, तो फिर आप हाफ टक करने से बचकर ही रहें।
    • इस गाइड में दिए स्टेटमेंट को ही मान के न चलें — कई एडल्ट फ़ैशन रिसोर्स भी ऐसी ही सलाह देते हैं। हालांकि, कुछ इस फ़ैशन चॉइस को किसी केजुअल सिचुएशन में इस्तेमाल करने की सलाह भी देंगे।[4]

सलाह

  • बेस्ट लुक के लिए, सुनिश्चित करें कि आप आपकी शर्ट की बटन, आपके ट्राउजर की बटन (और साथ ही बेल्ट का बकल) और आपके ट्राउजर की ज़िप ये सभी लगभग एक स्ट्रेट लाइन में हैं, यानि कि ये लगभग कोलिनियर हैं।
  • शर्ट स्टे यूज़ करने का प्रयास करें, जो आपकी शर्ट के नीचे से जुड़ा होता है और फिर आपके घुटने के ऊपर एक बैंड से जुड़ा होता है, ताकि आपकी शर्ट अंदर की ओर सेट रहे।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • शर्ट
  • बेल्ट (ऑप्शनल)
  • ट्राउजर

विकीहाउ के बारे में

विकीहाउ एक "विकी" है जिसका मतलब होता है कि यहाँ एक आर्टिकल कई सहायक लेखकों द्वारा लिखा गया है। इस आर्टिकल को पूरा करने में और इसकी गुणवत्ता को सुधारने में समय समय पर, 16 लोगों ने और कुछ गुमनाम लोगों ने कार्य किया। यह आर्टिकल ७,१७७ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७,१७७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?