वॉटर इमोजी का क्या मतलब है (What Does the Water Emoji Mean)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

एक 💦 (पसीने की बूंद वाली इमोजी), जिसे वॉटर इमोजी (water emoji) के नाम से जाना जाता है, यदि मैसेज में इसे देखकर आपको लगता है कि कोई पसीना-पसीना हो रहा है या फिर वो पानी में भीग रहा है, तो ऐसा नहीं है! क्योंकि इस सिंबल का मतलब पूरी तरह से हॉट या फिर केवल फ्रेंडली भी हो सकता है, इसलिए इस गाइड में आपको वॉटर इमोजी के मतलब का पता लगाने के तरीके बताए जाएंगे। इसके साथ ही इस गाइड में दूसरी पानी से संबन्धित इमोजी, जैसे कि 🌊 (पानी की लहर) के बारे में भी बात करेंगे। आगे पढ़ें और आगे जब भी आप इस वॉटर इमोजी को देखेंगे, तो आप आसानी से उसके असली मतलब को समझ पाएंगे। (What Does the 💦 Water Emoji Mean?)

विधि 1
विधि 1 का 5:

💦 (पसीने की बूंद) इमोजी का मतलब

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 काफी मामलों में,...
    काफी मामलों में, 💦 (पसीने की बूंद) इमोजी का सेक्सुअल मीनिंग हो सकता है: लोग इस सिंबल को बहुत तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं—वो पहले हल्की शुरू कर सकते हैं और किसी के लुक की तारीफ कर सकते हैं या फिर वो एक बड़ा स्टेटमेंट दे सकते हैं और असली सेक्सुअल एक्ट के बारे में बात कर सकते हैं। 💦 (पसीने की बूंद) इमोजी कितनी स्पाइसी है, ये पता करने के लिए देखें कि 💦 (पसीने की बूंद) इमोजी को किस के साथ में एड किया गया है, साथ ही उसमें मौजूद कोई ऐसा वाक्य, जिस पर ध्यान जाता हो।
    • एक 💦 (पसीने की बूंद) इमोजी का मतलब यह हो सकता है कि कोई "आपको चाहता" है, या आपकी ओर आकर्षित है।
      “ओह! वो सेल्फी तो बहुत अमेजिंग है। 😍 मेरी इच्छा बहुत सच्ची है। 💦”
    • यदि एक 💦 (पसीने की बूंद) इमोजी एक 🍑 (पीच) इमोजी के साथ में है, तो किसी को लगता है कि आपके बट (butt) बहुत अच्छे हैं।
      “वाह आपका बिकनी शॉट को लाजवाब है! 🍑 💦"
    • एक 💦 (पसीने की बूंद) इमोजी के सामने एक 🍒 (चेरी) इमोजी का मतलब शायद आपके सीने के लिए एक तारीफ हो सकता है।
      "कोर्सेट अट्रेक्टिव है! 🍒 💦"[१]
    • जब 💦 (पसीने की बूंद) इमोजी केवल एक अकेली इमोजी हो, तो ये किसी के द्वारा उनके उत्तेजित (aroused) होने की बात कहने का एक तरीका हो सकता है।
      “लड़के मुझे ग्रे स्वेटपेंट में अच्छे लगते हैं। 💦”
    • 💦 (पसीने की बूंद) इमोजी किसी भी तरह के ओर्गेज़्म (orgasm) को भी दर्शा सकता है।
      “मैंने अभी एक नया टॉय खरीदा है! 💦”
      [२]
    • यदि एक 💦 (पसीने की बूंद) इमोजी एक 🍆 (बैगन) इमोजी के बाद में आती है, तो ये इजैक्यूलेशन (ejaculation) को दर्शाती है।
      “उसके साथ मैं हमेशा 🍆 💦 होता हूँ।”
    • हालांकि, 🍆 (बैगन) इमोजी के जैसी किसी सब्जी वाली इमोजी के साथ एक 💦 (पसीने की बूंद) इमोजी, भोजन को भी दर्शा सकती है।
      “ये सलाद काफी फ्रेश है! 🍆 🥒🥕 💦”
    • 👄 (मुंह) या 👅 (जीभ) की इमोजी के साथ एक 💦 (पसीने की बूंद) इमोजी ओरल सेक्स को दर्शाती है।
      “काम के बाद में तुम्हें अच्छा इनाम देने वाला हूँ। 👄 💦”[३]
    • हालांकि, सावधान रहें, 👅 (जीभ) की इमोजी के साइड में एक 💦 (पसीने की बूंद) इमोजी का मतलब केवल मुंह में पानी आना भी हो सकता है।
      “👅 💦 वो वैडिंग केक बहुत टेस्टी दिख रहा है।”
    • 👀 (आँखों) इमोजी के साइड में एक 💦 (पसीने की बूंद) इमोजी का मतलब उनका उत्तेजित होने का एक फ़्लर्टी संकेत हो सकता है।
      “मेरे 👀 में ये बहुत 💦 है। तुम बहुत हॉट हो।”
    • हालांकि, 👀 (आँखों) इमोजी के साथ में एक 💦 (पसीने की बूंद) इमोजी का मतलब केवल किसी के रोने से भी हो सकता है।
      “ओह! मेरी 👀 में 💦 हैं। बर्थडे कार्ड बहुत अच्छा था!”[४]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 💦 (पसीने की...
    💦 (पसीने की बूंद) इमोजी मौसम या पानी को भी व्यक्त कर सकती है: चाहे कोई बारिश के बारे में बात कर रहा है या फिर कैसे उनका मूड चेंज हुआ, बता रहा है, 💦 (पसीने की बूंद) इमोजी को पूरी तरह से प्लेटोनिक तरीके से भी यूज किया जा सकता है। कितनी गर्मी है या बारिश जैसी डिटेल्स को देखें। साथ में, यह भी देखें कि क्या व्यक्ति को अधिक पानी की आवश्यकता है या वह पूल में जाने वाला है। आखिर में, देखें कि क्या वो अपने रवैये के बारे में बात कर रहा है—शायद वो कह रहे हैं कि वो इस समय बहुत परेशान हैं।
    • ☀️ इमोजी के साथ एक 💦 (पसीने की बूंद) इमोजी का मतलब ये हो सकता है कि मौसम बहुत गरम है कि उसे पसीना आ रहा है।
      “मुझे एरिज़ोना पसंद है, लेकिन ये बहुत गरम है! ☀️ 💦”
    • यदि किसी को स्विमिंग पसंद है, तो 💦 (पसीने की बूंद) इमोजी का मतलब हो सकता है कि वो स्विमिंग के लिए जा रहे हैं।
      “मैं बहुत खुश हूँ कि मेरे पास अब एक पूल है! 🩱 💦”
    • 💦 (पसीने की बूंद) इमोजी का मतलब मूसलधार बारिश भी हो सकता है।
      “मैं इस शहर क्यों आया?! क्योंकि यहाँ बहुत बारिश होती है! 💦”
    • एक 💦 (पसीने की बूंद) इमोजी का मतलब ये भी हो सकता है कि कोई सच में डिहाइड्रेड (dehydrated) है।
      “क्या तुम जाकर मेरी पानी की बॉटल ला सकते हो? मैं बहुत प्यासा हूँ। 💦”
    • यदि 💦 (पसीने की बूंद) इमोजी एक 😟 (परेशान चेहरे) जैसी किसी इमोजी के साथ में है, तो इसका मतलब कि शायद वो नर्वस है।
      “मुझे कई सारे एक्जाम के लिए तैयारी करना है। 😵 💦”
विधि 2
विधि 2 का 5:

💦 (पसीने की बूंद) इमोजी के लिए सेक्सी इस्तेमाल

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 💦 (पसीने की...
    💦 (पसीने की बूंद) इमोजी के साथ किसी पर अपने क्रश होने की बात स्वीकार करें: उनकी पिक्चर पर कमेन्ट करें या कहें कि आपने उन्हें नोटिस किया और अपने मन से उन्हें नहीं निकाल पा रहे हैं। ध्यान दें कि वो कितने अट्रेक्टिव हैं और उन्हें देखकर आपको कितनी एक्साइटमेंट फील होती है। ये अपने बीच की कैमिस्ट्री को बढ़ाने का एक हल्का और मजेदार तरीका है।
    • “ये पोस्ट करके तुमने अच्छा नहीं किया! 😭 अब मेरे लिए खुद पर कंट्रोल करना मुश्किल हो रहा है। 💦”
    • “कोई मुझे एक ग्लास पानी दो…तुम्हारी बिकनी पिक्चर मुझे प्यास महसूस करा रही है! 💦”
    • “🥵 मोटरसाइकिल पर तुम बहुत अच्छे लगते हो। टोटल हीरो टाइप। 💦”
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 💦 (पसीने की...
    💦 (पसीने की बूंद) इमोजी के साथ अपने पार्टनर की हॉट बॉडी की तारीफ करें: यदि आप पहले से उसे बेहतर जानते हैं और उसके साथ आप कुछ स्पाइसी बातें कर चुके हैं, तो उसे मुस्कुराने की एक वजह दें। उसे याद दिलाएँ कि वो अभी भी आपको वैसा ही हॉट फील करा रहे हैं और एक तारीफ के साथ उन्हें खुश करें।
    • “तुम कितने खूबसूरत हो, बेब। 🍑 💦 मैं कितना लकी हूँ!”
    • “🍒💦 वो ड्रेस…और आपके पास मौजूद बाकी सभी ड्रेस…आप पर बहुत जमती हैं। 😍”
    • “😈 तुम मुझे और कहीं जाने ही नहीं देते। 🍑 💦”
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 💦 (पसीने की...
    💦 (पसीने की बूंद) इमोजी के साथ "ओरल (सेक्सी) सर्विस" की बात करें: अगर आप अपने बॉयफ्रेंड या पार्टनर से बात कर रही हैं, तो फिर हिंट्स न दें और सीधे स्पष्ट बात कहें। बोल्ड हो जाएँ और उसे बताएं कि आज के सेशन में "ओरल" भी शामिल है।
    • “तुम जानते हो आज रात मैं अपने घुटनों पर क्यों आने वाली हूँ। 👄 💦”
    • “आज मैं ओरल सैटिस्फेक्शन देने वाली हूँ। 👅 💦”
    • “मुझे तुम्हारे साथ ओरल पसंद है। 🍭 👄 💦”
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 💦 (पसीने की...
    💦 (पसीने की बूंद) इमोजी के साथ अपने लवर की स्किल्स की तारीफ करें: उनके ईगो को बूस्ट करें और बेडरूम में उनकी स्किल्स की तारीफ करें। इस बात को मानें कि आपकी रात बहुत रोमांचक थी और आपको इतना अच्छा समय देने के लिए उन्हें थैंक्स कहें।
    • “OMG! लास्ट नाइट की बात कुछ और थी? 💥 💦 तुम अमेजिंग हो। 💖”
    • ”तुम जो करते हो, उसमें बहुत अच्छे हो। 🍆 💦”
    • “मैंने सोचा नहीं था कि मैं इतनी बार तक कर सकता हूँ! 💦 💦 💦”
विधि 3
विधि 3 का 5:

💦 (पसीने की बूंद) इमोजी के रोज़मर्रा के उपयोग

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 💦 (पसीने की...
    💦 (पसीने की बूंद) इमोजी के साथ मौसम के बारे में एक फ्रेंडली चैट करें: शेयर करें कि बाहर का मौसम धूप वाला है या फिर बारिश वाला —हो सकता है कि आपको पसीने आ रहे हैं या फिर आप बारिश के मजे ले रहे हैं। बात करें कि स्थिति के बारे में आपको कैसा महसूस होता है और क्या इसमें मजा आ रहा है या फिर आपको दिक्कत हो रही है।
    • “झूठ नहीं बोलूँगा…लेकिन मुझे पसीना आ रहा है। ☀️ 💦 लेकिन ये जगह बहुत खूबसूरत है!”
    • “जब से मैं लंदन में उतरा हूँ, बारिश होते जा रही है! 💦 मुझे मौसम का ये मिजाज बहुत पसंद है! 😍”
    • “यहाँ का मौसम मुझे सूट नहीं करता! हर दिन डिहाइड्रेशन जैसा महसूस होता है। 💦”
    • “सेमेस्टर खत्म हुआ! तो तुम सबको इसका मतलब मालूम होगा! छुट्टियाँ शुरू! 👙👙👙 💦”
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने मूड के...
    अपने मूड के बारे में बात करने के लिए 💦 (पसीने की बूंद) इमोजी का इस्तेमाल करें: क्या आप नर्वस हैं और इसका वर्णन करने के लिए कोई शब्द नहीं मिल रहा है? सबसे पहले आपकी फीलिंग को बेहतर तरीके से व्यक्त करने वाली एक इमोजी भेजें, फिर आप जिससे भी बात कर रहे हैं, उससे एक्सट्रा सपोर्ट की मांग करने के लिए, साथ में एक 💦 (पसीने की बूंद) इमोजी एड करें।
    • “मैं गैलरी ओपनिंग के बारे में बहुत नर्वस हूँ। 😬💦 क्या हो, अगर किसी को भी मेरा आर्टवर्क पसंद न आए?”
    • “फैमिली रीयूनियन पर जाने के मूड में नहीं हूँ। 😮‍💨💦 मैं प्लान कैंसल करना चाहता हूँ।”
    • “कल रात मुझे भरपूर नींद नहीं मिली। 😵‍💫💦 उम्मीद है कि आज मैं ठीक से काम कर पाऊँ।”
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 💦 (पसीने की...
    💦 (पसीने की बूंद) इमोजी के साथ टेस्टी खाने की तारीफ करें: अपनी पसंद की कुछ डिश या फिर जिन्हें आप आजमाना चाहते हैं, उनके बारे में चैट करना शुरू करें। जब आप 💦 (पसीने की बूंद) इमोजी के साथ में 👅 (जीभ) इमोजी इस्तेमाल करते हैं, तब अपने टेक्स्ट को फ़्लर्ट भरे मैसेज में बदलने से बचाने के लिए केवल खाने से संबन्धित रखने पर विशेष ध्यान दें!
    • “ये सबसे अच्छा चाइनीज रेस्तरां है। 🥡 👅💦 वहाँ के नूडल्स बेस्ट हैं 🤯”
    • “उस रेस्तरां से बेक्ड आइटम बहुत अच्छे मिलते हैं! 🧁 कपकेक्स की तो बात ही और है! 👅💦”
    • “मैं अभी आइसक्रीम लेने नहीं जा सकता हूँ। 🍣 👅💦 क्या तुम मेरे लिए ले आओगे?”
विधि 4
विधि 4 का 5:

🌊 (वॉटर वेव) इमोजी का मतलब और उपयोग

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 समुद्र या समुद्र...
    समुद्र या समुद्र तट के बारे में बात करने के लिए 🌊 (लहर) इमोजी का इस्तेमाल करें: यह हो सकता है कि आप एक क्रूज पर हैं या कि केवल आपको समुद्र की खूबसूरती पसंद आई। 🌊 (लहर) इमोजी पानी के बड़े स्त्रोत पर अपने विचार शेयर करने का एक शानदार तरीका है।
    • “भले ही मैं अब एक शहर की लड़की हूं, मैं समुद्र तट पर रहने का सपना देखती हूँ! 🌊☀️”
    • “यूनान के लिए एक नौका पर सवार!🛥️ 🌊 हाहा! मजाक कर रहे हैं। लेकिन शायद एक दिन ऐसा कर भी पाएँ।”
    • “मुझे समुद्र बहुत अच्छा लगता है। 🥰 🌊 ये दुनिया की एक जगह है, जो मेरे लिए है।”
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 🌊 (लहर) इमोजी...
    🌊 (लहर) इमोजी का उपयोग करके समुद्री खेल और समुद्र तट गतिविधियों के बारे में चैट करें: हो सकता है कि आपको व्हेल देखना या स्कूबा डाइविंग पसंद हो। हो सकता है कि आपका शौक सर्फिंग या बीच वॉलीबॉल हो। किसी भी तरह से, 🌊 (वॉटर वेव) इमोजी इनमें से काफी सारे क्षेत्रों को कवर कर देती है।
    • “मेरे हनीमून के लिए स्कूबा डाइविंग! वहाँ कुछ नए फ्रेंड्स बनाने की उम्मीद है। 🌊 🐢🐠”
    • “वाह, मेरे सबसे अच्छे फ्रेंड के साथ पतंगबाजी! कितनी मजेदार बात है। 😁 🌊”
    • “रेत का घर बनाने के कॉम्प्टिशन में शामिल हो रहा हूँ! उम्मीद है कि लहरें इसे बहाकर न ले जाएँ! 🌊”
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 🌊 (वॉटर वेव)...
    🌊 (वॉटर वेव) इमोजी के साथ किसी भी सिंबोलिक लहर को दर्शाएँ: 🌊 वॉटर वेव इमोजी की पॉवरफुल इमेजरी जीवन के तनावों की एक लहर में डूबने की स्थिति का वर्णन कर सकती है। यह किसी भी भावना को भी व्यक्त करता है जैसे खुशी या सरप्राइज़, जो आप पर से गुजरती है।
    • “कसम से, कभी-कभी लगातार एक के बाद एक काम आते रहते है। 🌊 क्या मुझे ब्रेक मिल सकता है?”
    • “ये स्टूडेंट लोन। 🌊 📑 इनसे गुजरने के लिए कितना पेपर वर्क करना पड़ता है।”
    • “मैंने कहा 'हाँ'! 💍 💓 🌊 मैं प्यार और खुशी की लहर में हूँ!”
विधि 5
विधि 5 का 5:

अन्य पानी से संबन्धित इमोजी (Other Water-Related Emojis)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 💧 (पानी की बूंद):
    यह इमोजी पानी की एक बूंद या पसीने की एक बूंद का प्रतिनिधित्व कर सकती है। ये दुख को व्यक्त करने के लिए आँसू का भी उल्लेख कर सकती है। कुछ मामलों में, ये "ड्रिप" के लिए इस्तेमाल होने वाला एक आम शब्द है, जिसका मतलब कि किसी की स्टाइल बेहद ग्लैमरस है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 ☔ (बारिश की बूंदों के साथ छाता):
    इस प्रतीक का आमतौर पर मतलब है कि भारी बारिश हो रही है और इसलिए लोगों को छाता लेकर घर से निकलना चाहिए।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 🌧️ (बारिश के साथ बादल):
    ये इमोजी या तो बरसात के दिन का या उदास मनोदशा का प्रतिनिधित्व कर सकती है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 ⛈️ (बिजली और बारिश के साथ बादल):
    इस प्रतीक का उपयोग एक भयंकर तूफान या एक अशांत दिन को इंगित करने के लिए किया जा सकता है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 🌦️ (बारिश के बादल के पीछे सूरज):
    यह इमोजी आपको बता सकती है कि थोड़ी धूप के साथ बारिश हो रही है। यह ऐसा भी संकेत दे सकती है कि किसी का समय थोड़ा कठिन चल रहा है, लेकिन मुस्कुराने के लिए भी कई कारण मौजूद हैं।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 🏊 (तैरते हुए व्यक्ति):
    ये इमोजी आमतौर पर स्विमिंग को दर्शाती है, लेकिन इसका उपयोग रूपक के रूप में भी किया जा सकता है, जैसे कि कोई व्यक्ति कागज के ढेर के माध्यम से काम करता है।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 🤽🏾 (वॉटर पोलो खेलने वाला व्यक्ति):
    इसका आमतौर पर कोई छिपा हुआ अर्थ नहीं होता है। ज्यादातर समय, इसका मतलब सिर्फ यह होता है कि कोई वॉटर पोलो के खेल का आनंद ले रहा है।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: गूगल सेफसर्च (Google Safesearch) बंद करेंगूगल सेफसर्च (Google Safesearch) बंद करें
How.com.vn हिन्द: बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)
How.com.vn हिन्द: दो हाथ वाली इमोजी का मतलब क्या है (What Does the Two Hands Emoji Mean)दो हाथ वाली इमोजी का मतलब क्या है (What Does the Two Hands Emoji Mean)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल ५,१४५ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५,१४५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?