कैसे वर्ड में चेक बॉक्स इन्सर्ट करें (Insert a checkbox in Word)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकी आपको सिखाएगा कि माइक्रोसॉफ्ट वर्ड डॉक्यूमेंट (Microsoft word document) में चेक बॉक्स कैसे डालें।

  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में नई फाइल खोलें:
    ऐसा करने के लिए नीले रंग के W आकार के एप को खोलें। Then मेनू बार में File पर क्लिक करें जो कि स्क्रीन के टॉप पर है और फिर New Blank Document पर क्लिक करें |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 मेनू बार में...
    मेनू बार में File पर क्लिक करें और फिर मेनू में Options पर क्लिक करें |
    • मैक (Mac) में Word पर क्लिक करें और फिर मेनू में Preferences… पर क्लिक करें।
  3. पर क्लिक करें और फिर Main Tabs पर जो कि Customize the Ribbon" के ड्राप डाउन मेनू में होगा |[१]
    How.com.vn हिन्द: Step 3 Customize Ribbon
    • मैक (Mac) में Ribbon & Toolbar पर क्लिक करें जो कि डायलॉग बॉक्स के "Authoring and Proofing Tools" सेक्शन में होगा, और फिर Ribbon टैब पर क्लिक करें जो कि डायलॉग बॉक्स के टॉप पर है |
  4. Step 4 "Main Tabs" पैन में "Developer" पर चेक करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 Save
    पर क्लिक करें |
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 Developer
    पर क्लिक करें ये विंडो के उपरी दाहिने भाग में है |
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 जिस जगह पर...
    जिस जगह पर आप चेक बॉक्स इन्सर्ट करना चाहते हैं कर्सर को पोजीशन करें |
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 Check Box
    पर क्लिक करें: ये मेनू बार में विंडो के उपरी भाग में है |
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 अतिरिक्त चेक बॉक्स...
    अतिरिक्त चेक बॉक्स और टेक्स्ट ऐड करें जैसी आवश्यकता हो |
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 फॉर्म को लॉक करें:
    ऐसा करने के लिए पूरी लिस्ट को सेलेक्ट करें, Developer टैब में Controls पर क्लिक करें, और फिर Group and Group पर क्लिक करें।
    • Mac में Protect Form पर क्लिक करें जो कि Developer टैब टूलबार में है |

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
How.com.vn हिन्द: गूगल सेफसर्च (Google Safesearch) बंद करेंगूगल सेफसर्च (Google Safesearch) बंद करें
How.com.vn हिन्द: यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: दो हाथ वाली इमोजी का मतलब क्या है (What Does the Two Hands Emoji Mean)दो हाथ वाली इमोजी का मतलब क्या है (What Does the Two Hands Emoji Mean)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल ३,०२५ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,०२५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?