कैसे लकड़ी पर से जलने के निशान हटायें (Remove Burn Marks on Wood)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

रोजाना यूज़ करने की वजह से आपके घर, शॉप, या गैराज में फर्नीचर, लकड़ी के पैनल्स, टेबलटॉप्स, या खिलौने अनजाने में जल सकते हैं। अगर लकड़ी का कोई पीस राख में परिवर्तित हो जाये तो उसे रिपेयर करना संभव नहीं है। लेकिन लकड़ी पर से मामूली जलने के निशानों को काफी आसानी से हटाया जा सकता है। अगर आप दृढ़ लकड़ी या हार्डवुड (hardwood), जैसे कि ऐश (ash), ओक (oak), या बीच (beech) के पेड़ों की लकड़ी से बनी फर्श पर से जलने के निशान को हटाना चाहते हैं तो आपको जली हुई लकड़ी को सैंडपेपर से रब करके या खुरचकर हटाना चाहिए और फिर वहां पर एपॉक्सी अप्लाई करना चाहिए।

विधि 1
विधि 1 का 3:

जलने के सतही निशानों को रिपेयर करें (Repairing Surface Burns)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 जले हुई सतह...
    जले हुई सतह को हटाने के लिए फाइन स्टील वुल (steel wool) खरीदें: स्टील वुल का तरीका छोटे, कम गहरे जलने के निशानों के लिए अच्छा है, जैसे कि सिगरेट की राख से होने वाला हल्का बर्न। आप लोकल हार्डवेयर स्टोर पर जाएँ और वहां पर जो सबसे फाइन स्टील वुल उपलब्ध हो उसे खरीदें। आदर्श रूप से इस काम के लिए 0000 (सबसे फाइन) की रैंकिंग वाला वुल यूज़ करना चाहिए। अगर आपको हार्डवेयर स्टोर में स्टील वुल न मिले तो आप उसे लोकल होम इम्प्रूवमेंट स्टोर से खरीदें।[१]
    • सैंडपेपर के विपरीत स्टील वूल का जितना कम नंबर (lower number) होता है वह उतना ज्यादा फाइन होता है। लेकिन "फाइन" स्टील वुल पर कई जीरो लिखे होते हैं। उदाहरण के तौर पर, 000 स्टील वुल "एक्स्ट्रा फाइन" और 00 "फाइन" होता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 फाइन स्टील वुल...
    फाइन स्टील वुल के पीस को मिनरल ऑइल से हल्का सा गीला करें: स्टील वुल को लकड़ी पर यूज़ करने से पहले आप उसके ऊपर 1/2 छोटा चम्मच (2.5 mL) मिनरल ऑइल डालें। ये स्टील वुल के तारों को चिकना कर देगा और उनसे लकड़ी पर स्क्रैचिस नहीं बनेंगे।[२]
    • आप किसी हार्डवेयर स्टोर या होम इम्प्रूवमेंट स्टोर से मिनरल ऑइल खरीदें। अगर आपके पास मिनरल ऑइल न हो तो आप कोई ऐसा तेल यूज़ करें जो सुखाता नहीं है (non-drying), जैसे कि लेमन ऑइल।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 हल्के से गीले...
    हल्के से गीले स्टील वुल को जलने के निशान पर आगे-पीछे मूव करके रब करें: आप स्टील वुल को अपने हाथ में पकड़ें और हार्डवुड पर जो जलने का निशान है उसके ऊपर एक ही दिशा में रब करें। लकड़ी की बनावट के अनुसार उसे रब करें, विपरीत दिशा में न करें (वरना लकड़ी और डैमेज हो सकती है)। इस तरह 10 से 12 बार रब करने के बाद आप देखेंगे कि जलने का निशान काफी हल्का हो गया है।[३]
    • उसे स्टील वुल से रब करते जाएँ जब तक जलने का निशान हट जाये।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 ऑयली जगह को...
    ऑयली जगह को एक साफ, हल्के से गीले कपड़े से थपथपाकर सुखाएं: जलने का निशान मिटाने के बाद आप एक साफ कॉटन के कपड़े का टुकड़ा लें और उसे नल के पानी से गीला करें। उसे केवल हल्का सा गीला होना चाहिए इसलिए उसे निचोड़कर फालतू पानी को हटायें। आप उसे लकड़ी पर आगे-पीछे करके रब न करें बल्कि उसे लकड़ी की ऑयली सतह पर हल्के से दबाएं और सतह पर स्टील वुल का जो तेल रह गया है उसे सोखें।[४]
    • कपड़े को ज्यादा गीला नहीं होना चाहिए नहीं तो लकड़ी पर पानी के दाग बन जायेंगे।
    • अगर आप मामूली जलने का निशान हटा रहे हैं तो आपको उस जगह पर किसी तरह की फर्नीचर की पॉलिश लगाने की ज़रूरत नहीं होगी। ज्यादातर तेल उस जगह को सील करने के लिए पर्याप्त होता है।
विधि 2
विधि 2 का 3:

ज्यादा गहरे जलने के निशानों को ठीक करें (Fixing Deeper Burns)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 गहरे जलने के...
    गहरे जलने के निशानों को एक यूटिलिटी नाइफ के ब्लेड से खुरचकर हटायें: लगभग 1/8” (0.32 cm) से ज्यादा गहरे जलने के निशानों को हटाने का एक ही तरीका है, वह ये है कि आप जली हुई लकड़ी को खुरचकर हटायें। आप एक छोटा तेज़ ब्लेड वाला चाकू या यूटिलिटी नाइफ लें। उसके ब्लेड के किनारे को जले हुए हिस्से पर जोर लगाकर मूव करें और जो लकड़ी डैमेज हो गयी है उसे हटायें। इस काम के लिए आप छोटे स्ट्रोक्स यूज़ करें और लकड़ी की बनावट के अनुसार सही दिशा में मूव करें। बनावट के विपरीत जाकर लकड़ी को न काटें।[५]
    • आप हार्डवेयर स्टोर से एक यूटिलिटी नाइफ (अगर आप चाहें तो एक्स्ट्रा ब्लेड्स) खरीदें। कुछ स्टेशनरी या ऑफिस की चीजें बेचने वाले स्टोर्स में भी ऐसे चाकू मिलते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 फाइन ग्रेन के...
    फाइन ग्रेन के सैंडपेपर से डैमेज वाली जगह को स्मूद करें: अगर जले हुए हिस्से के चारोंओर का हिस्सा डैमेज नहीं हुआ है तो जली हुई लकड़ी को हटाने के बाद आप उस जगह को सैंडपेपर से रब करके बराबर कर सकते हैं। आप सैंडपेपर को लकड़ी की बनावट के अनुसार सही दिशा में (विपरीत दिशा में नहीं) आगे-पीछे मूव करके रब करें जब तक वह खांचा (जहाँ पर जलने का निशान था) स्मूद हो जाये।[६]
    • लोकल हार्डवेयर स्टोर्स में सैंडपेपर बिकते हैं। आप 360 या 400 नंबर का फाइन सैंडपेपर चुनें (सैंडपेपर का जितना बड़ा नंबर होगा वह उतना ज्यादा फाइन ग्रेन का होगा)।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 एक हल्के से...
    एक हल्के से गीले, पुराने कपड़े से बची हुई लकड़ी की छीलन को हटायें: जलने के निशान को खुरचकर हटाने और लकड़ी की सतह को सैंडपेपर से रब करने के बाद वहां पर लकड़ी की छीलन का एक छोटा ढेर बन जायेगा। छीलन को हटाने के लिए आप एक पुराने कपड़े को गीला करें और लकड़ी की सतह पर रब करें।[७]
    • पुराने कपड़े को ज़रूर से हल्का सा गीला होना चाहिए नहीं तो, आप छीलन को केवल इधर-उधर धकेल देंगे।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 लकड़ी के रंग...
    लकड़ी के रंग को बहाल करने के लिए उसके ऊपर तुंग तेल (tung oil) का एक कोट अप्लाई करें: आप किसी पेंट की दुकान या होम इम्प्रूवमेंट स्टोर से तुंग तेल खरीद सकते हैं। एक साफ कपड़े के टुकड़े को तुंग तेल में डुबोएं और लकड़ी पर जहाँ जलने का निशान था वहां रब करें। इसके लिए आप 3” से 5” (7.6 cm से 12.7 cm) के स्ट्रोक्स यूज़ करें और तेल को लकड़ी की बनावट के अनुसार सही दिशा में मूव करके अप्लाई करें, उसके विपरीत नहीं।[८]
    • आप किस रंग की लकड़ी यूज़ कर रहे हैं उसके अनुसार आप अलसी का तेल (linseed oil) भी यूज़ करके देख सकते हैं। दोनों तेल एक जैसे होते हैं, केवल इतना अंतर है कि समय के साथ अलसी का तेल पीला हो जाता है।
    • लेकिन अगर आप जिस लकड़ी को रिपेयर कर रहे हैं वह हल्के से पीले रंग की है तो आपको उस तेल को यूज़ करने से फायदा होगा।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 लकड़ी को रात भर तेल को सोखने दें:
    तुंग तेल (और अलसी का तेल) नॉन-ड्राइंग या न सुखाने वाला होता है इसलिए उसे हार्डवुड में पूरी तरीके से अवशोषित होने और सख्त बनने में कई घंटे लगेंगे। आप तुंग तेल के पैकेज पर जो इंस्ट्रक्शन्स दिए गए हैं उनको फॉलो करें क्योंकि कुछ निर्माता तेल को लकड़ी में अवशोषित होने देने के बजाय पोंछकर हटाने की सलाह देते हैं।[९]
    • अगर आप हार्डवुड की फ्लोर पर काम कर रहे हैं तो बच्चों और पालतू जानवरों को ऑयली फ्लोर के पास न जाने दें जब तक वह सूख न जाये।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 खाली जगह में...
    खाली जगह में वुड एपॉक्सी (wood epoxy) भरकर उसे बाकी फ्लोर के बराबर बनायें: वुड एपॉक्सी में कई केमिकल घटक होते हैं जिनको आप निर्माता के इंस्ट्रक्शन्स के अनुसार साथ में मिलाएं। जब एपॉक्सी पुटी या पोटीन जैसा गाढ़ा हो जाये आप एक पुटी नाइफ या स्पैक्ल नाइफ (spackle knife) से उसे हार्डवुड के छेद में दबाएं, जहाँ पर पहले जलने का निशान था।[१०]
    • एपॉक्सी को रात भर या 6 से 8 घंटे तक सूखने दें। उस समय बच्चों या पालतू जानवरों को एपॉक्सी के आसपास न जाने दें।
    • आपको किसी भी हार्डवेयर स्टोर या होम इम्प्रूवमेंट स्टोर में आसानी से कई तरह के वुड एपॉक्सी मिल जायेंगे।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 एक मोटे सैंडपेपर...
    एक मोटे सैंडपेपर से एपॉक्सी को रब करके फ्लोर के साथ ब्लेंड करें: इस स्टेप के लिए 80-ग्रिट का सैंडपेपर अच्छा काम करेगा। आप सैंडपेपर को सूखे हुए एपॉक्सी पर आगे-पीछे मूव करके रब करें जब तक वह आसपास की फर्श के बराबर हो जाये। आप सावधानी से काम करें और हार्डवुड की बाकी फर्श को बहुत ज्यादा रब न करें ताकि वह गलती से घिस न जाये।[११]
    • 80-ग्रिट के सैंडपेपर से रब करने के बाद आप चाहें तो उसे 120-ग्रिट के सैंडपेपर से रब करके एपॉक्सी को सुनिश्चित रूप से स्मूद करें।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 जलने के निशान...
    जलने के निशान को भरने के बाद स्टेन (stain) या पेंट करें ताकि वह आपकी फर्श से मैच करे: आसपास की फर्श पेंट या स्टेन करी हुई है उसके अनुसार आपको पेंट या स्टेन यूज़ करना चाहिए (ज्यादातर हार्डवुड को स्टेन किया जाता है यानी कि अभिरंजक अप्लाई करा जाता है)। एक 3” (7.6 cm) के पेंट ब्रश को स्टेन (या पेंट) में डुबोएं और आपने जिस जगह को रिपेयर किया है वहां पर एक स्मूद कोट अप्लाई करें। स्टेन (या पेंट) को कम से कम 4 या 5 घंटे तक सूखने दें। अगर नया कोट बाकी फर्श से ज्यादा गहरे रंग का हो तो आप एक दूसरा कोट अप्लाई करें।[१२]
    • अगर आपको अपनी फर्श का एकदम सही रंग न पता हो तो आप पेंट या स्टेन के रंगों के सैंपल्स को अप्लाई करके चेक कर सकते हैं। उसे फर्श के किसी छोटे, छिपे हुए कोने में अप्लाई करके चेक करें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

डार्क वुड पर से जलने के निशान हटायें (Removing Burns on Dark Wood)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 बेकिंग सोडा और...
    बेकिंग सोडा और पानी मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बनायें: अगर आप एक गहरे रंग की लकड़ी या डार्क वुड (dark wood) की सतह पर से जलने का निशान हटा रहे हैं तो हो सकता है कि वह निशान सफेद रंग का हो। उस निशान को हटाने के लिए आप एक छोटे कटोरे में 1 छोटा चम्मच (0.3 g) बेकिंग सोडा और 1/8 छोटा चम्मच (0.62 mL) पानी लें। उन दोनों को अपनी उंगली (या चम्मच) से मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बनायें।[१३]
    • पेस्ट को थोड़ा सूखा होना चाहिए। अगर आप उसमें बहुत ज्यादा पानी डालेंगे तो लकड़ी की सतह पर पानी के दाग बन जायेंगे।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक साफ कपड़े...
    एक साफ कपड़े से पेस्ट को जले हुए हिस्से पर रब करें: एक साफ कॉटन के कपड़े के कोने से थोड़ा सा बेकिंग सोडा का गाढ़ा पेस्ट निकालें। पेस्ट को लकड़ी पर जो हल्के रंग का जलने का निशान है उसके ऊपर रब करें ताकि वह धीरे-धीरे गहरे रंग का हो जाये और अंत में लकड़ी पर से पूरी तरीके से हट जाये।[१४]
    • अगर एक बार में थोड़ा सा पेस्ट लगाने से जलने का निशान न हटे तो आप 2 या 3 बार पेस्ट की उतनी ही मात्रा लगा सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 लकड़ी की रिपेयर...
    लकड़ी की रिपेयर करी हुई सतह पर फर्नीचर पॉलिश अप्लाई करें: एक दूसरे साफ कपड़े के टुकड़े पर एक कमर्शियल वुड पॉलिश स्प्रे करें। फिर उसे लकड़ी की सतह पर रब करें ताकि पॉलिश लकड़ी के अंदर चली जाये। ऐसा करने से दानेदार बेकिंग सोडा का पेस्ट हट जायेगा और रिपेयर किया हुआ हिस्सा बाकी लकड़ी के समान हो जायेगा। लकड़ी की बनावट के अनुसार सही दिशा में मूव करें और लगभग 8” से 10” (20 cm से 25 cm) लम्बे, स्मूद स्ट्रोक्स यूज़ करके पॉलिश को अप्लाई करें।[१५]
    • अगर आपके पास पहले से फर्नीचर पॉलिश न हो तो आप उसे एक लोकल हार्डवेयर स्टोर से खरीदें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

जलने के सतही निशानों को रिपेयर करें

  • स्टेन रिमूवल पैड (Stain-removal pad)
  • मिनरल ऑइल (Mineral oil)
  • स्टील वुल (Steel wool)
  • साफ कपड़ा
  • पानी

हार्डवुड पर से ज्यादा गहरे जलने के निशानों को हटायें

  • यूटिलिटी नाइफ (Utility knife)
  • फाइन सैंडपेपर (Fine sandpaper)
  • हल्का सा गीला पुराना कपड़ा
  • साफ कपड़ा
  • तुंग तेल (Tung oil)
  • वुड एपॉक्सी (Wood epoxy)
  • स्पैक्ल नाइफ (Spackle knife)
  • 80-ग्रिट सैंडपेपर
  • 120-ग्रिट सैंडपेपर
  • पेंट या स्टेन (Paint or stain)
  • 3” (7.6 cm) का पेंट ब्रश

डार्क वुड पर से जलने के निशान हटायें

  • बेकिंग सोडा
  • पानी
  • बाउल
  • कॉटन का कपड़ा
  • चम्मच
  • फर्नीचर की पॉलिश (Furniture polish)

सलाह

  • उदाहरण के तौर पर, 3 और 4 की रेटिंग वाले स्टील वूल “मोटे” (coarse) और “एक्स्ट्रा मोटे” माने जाते हैं।[१६]

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Garrett Faust
सहयोगी लेखक द्वारा:
Garrett Faust
यह आर्टिकल हमारे सहायक लेखकों की टीम में से एक सहायक लेखक, Garrett Faust द्वारा लिखा गया है। विकीहाउ आर्टिकल्स लिखने वाले सहायक लेखक हमारी सम्पादकीय (editors) टीम के साथ मिलकर काम करते हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हमारी सामग्री यथासंभव सटीक और व्यापक है। यह आर्टिकल २,३४० बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,३४० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?