कैसे यूएस के (अमेरिकी) नागरिक बनें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

अमेरिकी नागरिक (यूएस सिटीजन) बनना कई लोगों का सपना होता है और ऐसा करने की कई सारी अलग-अलग मेथड्स भी हैं। ज़्यादातर लोग पहले एक लीगल पर्मानेंट रेसिडेंट बनने के लिए अप्लाई करते हैं और फिर एक नेचुरलाइज़्ड सिटीजन बन जाते हैं। हालांकि, आप चाहें तो शादी करके, अपने पैरेंट्स से या मिलिट्री सर्विस से भी सिटीजनशिप हासिल कर सकते हैं। अगर आपके मन में एक सिटीजन बनने को लेकर सवाल उठ रहे हैं, तो फिर आपको एक ऐसे इमिग्रेशन अटॉर्नी (लॉंयर) को कांटैक्ट करना होगा, जो यूएस माइग्रेशन लॉं में माहिर है।

विधि 1
विधि 1 का 4:

एक नेचुरलाइज़्ड सिटीजन बनना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक ग्रीन कार्ड...
    एक ग्रीन कार्ड पा लें: आपके एक नेचुरलाइज़्ड सिटीजन बन सकने से पहले, आपको एक लीगल पर्मानेंट रेसिडेंट बनना होगा। इसे ही अपना “ग्रीन कार्ड” पाना कहते हैं। आप इन तरीकों से एक ग्रीन कार्ड पा सकते हैं:[१]
    • अपनी फ़ैमिली के जरिए ग्रीन कार्ड पाना। यूनाइटेड स्टेट्स में रहने वाला कोई फ़ैमिली मेम्बर आपकी जवाबदारी ले सकता है। अगर आपका फ़ैमिली मेम्बर एक यूएस सिटीजन है, तो वो अपने पति/पत्नी, इक्कीस वर्ष से कम उम्र के अनमैरिड बच्चों और पैरेंट्स को स्पोंसर कर सकते हैं। साथ ही वो अपने सिब्लिंग्स (भाई-बहन), मैरिड बच्चे और इक्कीस वर्ष से ज्यादा उम्र अनमैरिड बच्चों को भी स्पोंसर कर सकते हैं।[२]
    • अपने जॉब के जरिए ग्रीन कार्ड पाना। अगर आपके पास में पर्मानेंट एम्प्लोयमेंट का कोई ऑफर है, तो फिर आप ग्रीन कार्ड पाने की पेटीशन (याचिका) करने के पात्र बन जाते हैं। एक्सेप्शनल एबिलिटी (असाधारण क्षमता) वाले अन्य लोग खुद की याचिका दे सकते हैं और उन्हें स्पोंसर करने के लिए किसी एम्पलॉयर की जरूरत नहीं होती है।[३]
    • एक रिफ़्यूजी या असायलम सीकर (शरण की तलाश में) की तरह ग्रीन कार्ड पाना। एक साल के लिए यूनाइटेड स्टेट्स में रहने वाले रिफ़्यूजीस और असायलम सीकर भी ग्रीन कार्ड के लिए पेटीशन दायर कर सकते हैं।[४]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 रेसिडेंसी रिक्वायर्मेंट्स (जरूरतों)...
    रेसिडेंसी रिक्वायर्मेंट्स (जरूरतों) को सेटीस्फ़ाय करें: नेचुरलाइजेशन के लिए अप्लाई करने से पहले, आपको एक खास समय के लिए यूनाइटेड स्टेट्स में रहना होता है। आपके द्वारा इन बातों को सेटीस्फ़ाय किए जाने के लिए चेक करें:[५]
    • आपको कानूनी रूप से यूएस में दाखिल होना चाहिए।
    • नेचुरलाइजेशन के लिए फ़ाइल करने से ठीक पहले आपको कम से कम पांच साल के लिए यू.एस. में कंटिन्यूअस रेसिडेंस (निरंतर निवास) प्रदर्शित करना चाहिए। उदाहरण के लिए, अगर आप जनवरी 2018 में अप्लाई करना चाहते हैं, तो आपको जनवरी 2013 से वहाँ पर रहते आते रहना होगा।
    • इन पाँच सालों के दौरान आपको कम से कम 30 महीनों के लिए फिजिकली यूएस में प्रेजेंट रहना चाहिए।
    • आपको आपके द्वारा अप्लाई की जाने वाली स्टेट या USCIS डिस्ट्रिक्ट को प्रूव करना होगा, कि आप कम से कम तीन महीनों के लिए यूएस में प्रेजेंट थे।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 पर्सनल रिक्वायर्मेंट्स को पूरा करें:
    आपको कुछ खास पर्सनल रिक्वायर्मेंट्स को भी पूरा करना होगा, जैसे कि:[६]
    • नेचुरलाइज़्ड बनने के लिए एप्लिकेशन फाइल करते वक़्त आपको कम से कम 18 साल बड़ा तो होना ही चाहिए।
    • आपको इंग्लिश बोलते, पढ़ते और लिखते हुए आना चाहिए। साथ ही लेंग्वेज में अपनी कुशलता को जताने के लिए आपको एक एक्जाम भी पास करना होगा।
    • आपको अच्छे मॉरल केरेक्टर वाला एक इंसान होना चाहिए। देखा जाए तो इसका सीधा सा मतलब ये है, कि आप सोसाइटी के एक ऐसे समझदार मेम्बर हैं, जो काम करता है, अपने टैक्स पे करता है, और कानून को नहीं तोड़ता है।[७]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने नेचुरलाइजेशन (naturalization)...
    अपने नेचुरलाइजेशन (naturalization) एप्लिकेशन को सब्मिट करें: नेचुरलाइजेशन के लिए एप्लिकेशन, फॉर्म N-400 (Form N-400) और किसी भी तरह की मांगी हुई इन्फोर्मेशन डाउनलोड कर लें या इसे एकदम ब्लैक इंक में प्रिंट कर लें। वक़्त से पहले डाउनलोड करने और इन्सट्रक्शन्स को अच्छी तरह से पढ़ने की पुष्टि कर लें।[८]
    • आपको अपने एप्लिकेशन के साथ सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट्स को भी सब्मिट करना होगा। सप्लाई करने लायक चीजों की तलाश करने के लिए इन्सट्रक्शन्स को पढ़ लें। उदाहरण के लिए, आपको पर्मानेंट रेसिडेंट कार्ड की कॉपी भी सप्लाई करना होगी।
    • जून 2017 तक, फाइलिंग फी $640 (Rs. 50,000) है। आपको $85 (Rs. 6000) तक की बायोमेट्रिक सर्विस फी भी देना होगी। अपने पैसे या चेक को “U.S. Department of Homeland Security” को देने लायक बनाएँ। दूसरे किसी भी इनिशियल्स का यूज मत करें।
    • किस जगह पर फ़ाइल करना है, जानने के लिए 1-800-375-5283 पर कॉल करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 बायोमेट्रिक्स दें:
    ज़्यादातर सभी एप्लीकेंट्स को उनके फिंगरप्रिंट्स, फोटोग्राफ और सिग्नेचर देना होता है। अगर आपको भी ऐसा करने की जरूरत है, तो USCIS आपको इसके बारे में नोटिफ़ाइ करेगी। वो आपकी अपोइंटमेंट के लिए डेट, टाइम और लोकेशन के साथ में नोटिस भेजेगी।[९]
    • अब बैकग्राउंड चेक के लिए आपके फिंगरप्रिंट्स को FBI तक भेज दिया जाएगा।
    • अपने आप को इंग्लिश और सिविक्स टेस्ट के लिए तैयार करने के लिए, अपनी स्टडी बुकलेट को साथ में लेकर चलने की पुष्टि कर लें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपने टेस्ट्स के लिए तैयारी करें:
    आप एक इंटरव्यू अटेंड करेंगे, जिसमें एक USCIS ऑफिसर आप से आपके बैकग्राउंड और एप्लिकेशन के बारे में सवाल करेगा। इंटरव्यू में आपका इंग्लिश और सिविक्स टेस्ट भी लिया जाएगा। साथ ही आपको टेस्ट के लिए बहुत सावधानी के साथ भी तैयारी करना होगी।
    • इंग्लिश या सिटीजनशिप प्रिपरेशन क्लास अटेंड करने के बारे में सोचें। अपने सबसे करीब की क्लास पाने के लिए: https://my.uscis.gov/findaclass वेबसाइट पर जाएँ।
    • आप एक सिविक्स टेस्ट्स प्रैक्टिस भी ले सकते हैं, जो आपको ऑनलाइन मिल जाएंगी।[१०]
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 अपना इंटरव्यू अटेंड करें:
    आपको आपके इंटरव्यू की डेट और टाइमिंग बताते हुए एक मेल आएगी। इंटरव्यू में, आपका इंग्लिश और सिटीजनशिप टेस्ट लिया जाएगा। अगर आप इंटरव्यू के दौरान सही ढ़ंग से इंग्लिश बोलते हैं, तो फिर आपको शायद इंग्लिश टेस्ट में नहीं बैठना पड़ेगा।[११]
    • जरूरी डॉक्यूमेंट्स को वक़्त से पहले ही इकट्ठा कर लें: आपको एक चेकलिस्ट (Form 477) भेजी जाएगी।[१२]
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 सौगंध लें:
    अब वफादारी की कसमें लेना, फ़ाइनल स्टेप होगा। आपको एक Form 455 मिलेगा, जिसमें आपको शपथ लेने की जगह और वक़्त के बताया गया बारे में होगा। आपको इस फॉर्म के पीछे मौजूद सवालों के जवाब देने होंगे और नेचुरलाइजेशन सेरेमनी अटेंड करते वक़्त एक ऑफिसर के साथ में इन्हें रिव्यू करना होगा।
    • सेरेमनी के आखिर में, आपको अपने नेचुरलाइजेशन का सर्टिफिकेट दे दिया जाएगा।[१३]
विधि 2
विधि 2 का 4:

शादी के जरिए सिटीजनशिप हासिल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने पति/पत्नि के जरिए ग्रीन कार्ड हासिल करें:
    आपके स्पाउज को Petition for Alien Relative to USCIS के लिए Form I-130 सब्मिट करना होगा। आपके स्पाउज को शादी के प्रूफ के लिए, मैरिज सर्टिफिकेट जैसे किसी प्रूफ को सब्मिट करना होगा।
    • अगर आप लीगली एंटर करने के बाद, पहले से ही यूएस में रह रहे हैं, तो आपको उसी वक़्त पर अपने स्टेट्स को एडजस्ट कर सकते हैं। Application to Register Permanent Residency या Adjust Status के Form I-485 को पूरा करें और सब्मिट करें। आपका स्पाउज अब Form I-130 के साथ में इस फॉर्म को सब्मिट कर सकता है।
    • अगर आप अभी यूएस के बाहर रह रहे हैं, तो आपको पहले अपने वीजा (visa) के अप्रूव होने का इंतज़ार करना होगा। आप आपके सबसे करीबी एम्बेसी या कांसुलेट (दूतावास) में एक इंटरव्यू अटेंड करेंगे।[१४] एक बार यूएस में दाखिल हो जाने के बाद, आप Form I-485 भरकर अपने स्टेट्स को एडजस्ट कर सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 इंटरव्यू में अपनी शादी के बारे में बात करें:
    यूएस गवर्नमेंट झूठी (दिखावटी) शादियों को लेकर बहुत चिंता में रहती है, इसलिए आप एक ऐसे इंटरव्यू को अटेंड करने की उम्मीद कर सकते हैं, जहां पर ऑफिस का कोई इंसान आप से पर्सनल क्वेश्चन करेगा। ये पूछे जाने वाले कॉमन क्वेश्चन्स हैं:[१५]
    • आप अपने स्पाउज से कहाँ पर मिले थे?
    • कितने लोगों ने आपकी शादी अटेंड की थी?
    • कुकिंग किसने की और बिल्स किसने पे किए?
    • आपने अपने स्पाउज के बर्थडे के लिए की किया?
    • आप किस तरह के बर्थ कंट्रोल का यूज करते हैं?
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 रेसिडेंसी की रिक्वायर्मेंट्स को पूरा करें:
    ग्रीन कार्ड मिलने के फौरन बाद आप नेचुरलाइजेशन के लिए अप्लाई नहीं कर सकते हैं। इसकी जगह पर, आपको इन रेसिडेंसी रिक्वायर्मेंट्स को पूरा करना होगा:[१६]
    • नेचुरलाइजेशन के लिए अप्लाई करने के ठीक पहले तीन सालों के लिए एक ग्रीन कार्ड होल्डर बनकर रहेंगे।
    • अप्लाई करने से ठीक पहले तीन साल तक आप एक कंटिन्युअस रेसिडेंट बनकर रहेंगे और आप कम से कम अठारह महीनों के लिए यूएस में फिजिकली प्रेजेंट रहेंगे।
    • तीन साल के दौरान आप अपने यूएस सिटीजन स्पाउज के साथ शादी में बंधकर रहना होगा। आपके स्पाउज को पूरे वक़्त के दौरान सिटीजन बनकर रह रहा होना चाहिए।
    • अपना एप्लिकेशन फाइल करने से पहले आपको कम से कम तीन महीनों के लिए स्टेट में या USCIS डिस्ट्रिक्ट में रहा होगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 दूसरी पर्सनल रिक्वायर्मेंट्स को पूरा करें:
    रेसिडेंसी के साथ, आपको अपनी काबिलियत को दिखाने के लिए दूसरी पर्सनल केरेक्टर्सिटिक्स को भी दर्शाना होगा। आपके द्वारा इन्हें पूरा कर रहे होने की जांच करें:[१७]
    • आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होना चाहिए।
    • आपको इंग्लिश लिखते, पढ़ते और बोलते आना चाहिए।
    • आपको अच्छे मॉरल केरेक्टर का इंसान होना चाहिए। आमतौर पर इसका सीधा मतलब ये है कि आपने किसी भी सीरियस कानून को नहीं तोड़ा है और आप आपके कानूनी दायित्वों को पूरा करते हैं, जैसे कि टैक्स और चाइल्ड सपोर्ट पे करते रहना।[१८]
    • आपको कंट्री में लीगली एंटर होना चाहिए। उदाहरण के लिए, आप यूनाइटेड स्टेट्स में गैर-कानूनी ढ़ंग से नहीं एंटर होने चाहिए और आपको सिर्फ सिटीजनशिप पाने के लिए किसी एक सिटीजन से शादी नहीं करना है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपने नेचुरलाइजेशन एप्लिकेशन को सब्मिट कर दें:
    एक बार जब आप रेसिडेंसी की रिक्वायर्मेंट्स को पूरा कर लें, फिर आप Form 400, Application for Naturalization को सब्मिट कर सकते हैं। एप्लिकेशन को पूरा करने से पहले, यहाँ: https://www.uscis.gov/n-400 दिए हुए इन्सट्रक्शन्स को डाउनलोड कर लें और पढ़ लें। जब आप फ़ाइल करने को रेडी हों, तब एड्रेस पाने के लिए 1-800-375-5283 पर कॉल करें।
    • अपने एप्लिकेशन के साथ में सब्मिट करने लायक डॉक्यूमेंट्स के बारे में जानने के लिए इन्सट्रक्शन को पढ़ लें।
    • “U.S. Department of Homeland Security” को पेमेंट करें। जून 2017 तक, ये फाइलिंग फी $640 (Rs. 50,000) और $85 (Rs. 6000) तक की बायोमेट्रिक फी है। आप मनी ऑर्डर या चेक के जरिए पेमेंट कर सकते हैं।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 फिंगरप्रिंट्स दें:
    USCIS आपको एक नोटिस देगा, जिसमें आपके फिंगरप्रिंट्स देने के वक़्त और जगह के बारे में जानकारी दी हुई होगी।[१९] USCIS को आपके फिंगरप्रिंट्स की जरूरत होगी, ताकि वो एक बैकग्राउंड चेक कर सकें।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 इंटरव्यू अटेंड करें:
    आपको अपने एप्लिकेशन के लिए इमिग्रेशन ऑफिशियल्स से मिलना होगा। USCIS आपके एप्लिकेशन के सही (वैध) होने की पुष्टि के लिए और आपके सब्मिट करने के बाद उसमें किसी भी तरह के बदलाव को न किए जाने की पुष्टि करने के लिए जांच करेगा। आपको इंटरव्यू में अपने साथ लेकर जाने के लिए एक चेकलिस्ट मिलेगी, इसलिए वक़्त से पहले ही सब-कुछ इकट्ठा कर लें।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 अपने टेस्ट्स लें:
    आपको सिविक्स और इंग्लिश एक्जाम्स को पास करना होगा। आप उन्हें अपने इंटरव्यू में लेकर जाएंगे और आपको जितना हो सके, उतना तैयारी करना होगी। उदाहरण के लिए, इनमें से किसी भी टेस्ट के लिए आपके पास में मौजूद प्रिपरेशन क्लास की तलाश करना। आप अपने सबसे करीब मौजूद क्लासेस को इस वेबसाइट: https://my.uscis.gov/findaclass से पा सकते हैं। ज़िप कोड एंटर करें।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 अपनी नेचुरलाइजेशन सेरेमनी अटेंड करें:
    अब वफादारी की कसमें लेना, फ़ाइनल स्टेप होगा। Form 455 से आपको मालूम होगा, कि सेरेमनी कब और कहाँ होने वाली है। सेरेमनी के आखिर में, आपको अपने नेचुरलाइजेशन का सर्टिफिकेट दे दिया जाएगा।[२०]
विधि 3
विधि 3 का 4:

अपने पैरेंट्स के जरिए सिटीजनशिप हासिल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 यूएस सिटीजन के घर में जन्म लें:
    फिर आप चाहे यूनाइटेड स्टेट्स के बाहर भी क्यों न जन्मे हों, आप ऑटोमेटिकली एक यूएस सिटीजन बन जाएंगे। अगर जन्म के दौरान आपके दोनों पैरेंट्स यूएस सिटीजन रहे हैं और दोनों ने एक-दूसरे के साथ शादी की है। बच्चे के जन्म से पहले कम से कम कोई एक पैरेंट यूएस में या किसी क्षेत्र में रहना चाहिए।[२१]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक पैरेंट यूएस सिटीजन की तरह हो:
    किसी बच्चे के अगर एक भी पैरेंट यूएस सिटीजन हैं, तो वो जन्म से ही यूएस सिटीजन बनने के लायक हो जाता है, बशर्ते दोनों पैरेंट्स एक-दूसरे से विवाहित हों। बच्चे के जन्म लेने से पहले इस पैरेंट को अपनी पूरी लाइफ में कम से कम पाँच सालों के लिए स्टेट या टेरिटरी में प्रेजेंट होना चाहिए।
    • इसके साथ ही पैरेंट्स के द्वारा उनकी 14 वर्ष की उम्र के बाद, अपनी उम्र के कम से कम दो सालों को स्टेट/टेरिटरी में ही बिताया हुआ होना चाहिए।[२२]
    • बच्चे का जन्म नवंबर 14, 1986 के बाद हुआ होना चाहिए।
    • ऐसी कुछ और भी चीज़ें हैं, जिनके बारे में आप USCIS वेबसाइट पर पढ़कर जान सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने पैरेंट्स के...
    अपने पैरेंट्स के मैरिड न होते हुए भी योग्यता के पात्र बनें: किसी बच्चे के पैरेंट्स अगर मैरिड नहीं हैं, तो वो जन्म के साथ ही ऑटोमेटिकली एक सिटीजन बन जाता है। इन सजेशन्स को फॉलो करने के बारे में सोचें:[२३]
    • बच्चे के जन्म के दौरान माँ एक यूएस सिटीजन है और माँ कम से कम एक साल के लिए फिजिकली यूएस में या फिर किसी आउटलाइन टेरिटरी में प्रेजेंट है।
    • जेनेटिक फादर जन्म के दौरान यूएस सिटीजन है। बच्चे की माँ बाहर से भी हो सकती है। हालांकि, आपको फादर के बच्चे के फादर होने को प्रूव करने के लिए स्पष्ट और भरोसे दिलाने लायक सबूत पेश करने होंगे और इसके साथ ही उन्हें इस बात के लिए लिखित में अग्री करना होगा, कि वो बच्चे को तब तक फायनेंशियल सपोर्ट देने के लिए तैयार हैं, जब तक कि वो 18 वर्ष का नहीं हो जाता। फादर को कुछ खास वक़्त तक के लिए यूनाइटेड स्टेट्स में रहते होना चाहिए।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 जन्म के बाद सिटीजनशिप हासिल करें:
    कोई भी बच्चा अगर वो फरवरी 27, 2001 के बाद जन्म है और इन रिक्वायर्मेंट्स को फॉलो करता है, तो वो ऑटोमेटिकली सिटीजनशिप के लिए क्वालिफ़ाय कर लेता है:[२४]
    • कम से कम एक पेरेंट को यूएस सिटीजन होना चाहिए।
    • बच्चे की उम्र 18 साल के अंदर होनी चाहिए।
    • बच्चे को यूनाइटेड स्टेट्स में ही रहना चाहिए।
    • वो पेरेंट, जो यूएस सिटीजन है, उसके पास में बच्चे की लीगल और फिजिकल कस्टडी होनी चाहिए।
    • अगर बच्चे का जन्म फरवरी 27, 2001 के बाद हुआ है, तो फिर कुछ अलग ही तरह की रिक्वायर्मेंट्स अप्लाई होंगी।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 एडोप्शन (गोद लेने) के जरिए सिटीजन बनें:
    एक ऐसा बच्चा, जो लीगली यूएस में अपने उन पैरेंट्स के साथ में रह रहा हो, जिनके पास में उसकी लीगल और फिजिकल कस्टडी है, वो उसके एडोप्शन के साथ ही एक सिटीजन बन जाता है। इनमें से कोई एक कंडीशन पूरी होनी ही चाहिए:[२५]
    • पैरेंट्स को बच्चे को उसके 16 साल से पहले एडोप्ट करना चाहिए और उन्हें कम से कम दो साल तक, बच्चे के साथ ही यूएस में रहते हुए होना चाहिए।
    • वैकल्पिक रूप से, बच्चे को एक orphan (IR-3) की तरह या Convention adoptee (IH-3) के तहत यूएस में दाखिल होना चाहिए और एडोप्शन को यूएस के बाहर पूरा किया गया होना चाहिए। बच्चे को उनके अठारहवे बर्थडे के पहले एडोप्ट किया गया होना चाहिए।
    • उस बच्चे को यूएस में orphan (IR-4) या Convention adoptee (IH-4) के तहत दाखिल होना चाहिए, जसे एडोप्ट किया जाना है। बच्चे को उनके अठारहवे बर्थडे के पहले एडोप्ट किया गया होना चाहिए।
विधि 4
विधि 4 का 4:

मिलिट्री सर्विस के जरिए सिटीजन बनना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अच्छे मॉरल केरेक्टर को निभाएँ:
    अच्छे मॉरल केरेक्टर का सीधा सा मतलब ये होता है, कि आप कानून नहीं तोड़ते हैं और टैक्स पे करने और चाइल्ड सपोर्ट पेमेंट करने के जैसे अपने सभी कानूनी दायित्वों को पूरा करते हैं। अगर आपने कभी कोई गैर-कानूनी काम किया है, तो फिर किसी एक इमिग्रेशन अटॉर्नी (वकील) से इसके बारे में बात कर लें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 इंग्लिश और यूएस सिविक्स (U.S.
    civics) के ऊपर नॉलेज दिखाएँ: मिलिट्री के मेंबर्स के लिए ये बताना जरूरी हो जाता है, कि उन्हें एनलिश लिखना, पढ़ना और बोलना आता है। इसके साथ ही वो यूएस गवर्नमेंट और हिस्ट्री के बारे में, जिसे सिविक्स भी कहते हैं, अपना नॉलेज दिखा सकते हैं।[२६]
    • आपको इंग्लिश और सिविक्स, दोनों ही में एक्जाम पास करने होंगे। एक्जाम्स के बारे में इन्फोर्मेशन को आप ऑनलाइन भी पा सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 पीसटाइम (peacetime)में भी सेवा दें:
    अगर आपने पीसटाइम में सेवा की है, और अगर आप इन रिक्वायर्मेंट्स को पूरा करते हैं, तो आप नेचुरलाइजेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं:[२७]
    • कम से कम एक साल के लिए ईमानदारी के साथ सेवा दी है।
    • ग्रीन कार्ड पा लें।
    • सर्विस में रहते हुए ही या अलग होने के छह महीने के बाद एक एप्लिकेशन फ़ाइल कर दें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 वारटाइम (युद्ध) के दौरान सेवा दें:
    अगर आप होस्टिलिटी (युद्ध) के दौरान सर्व करते हैं, तो रिक्वायर्मेंट्स अलग हो सकती हैं। यू.एस. प्रेजेंट में 2002 के बाद से ऐसे ही पीरियड में है, और यह तब तक चलेगा जब तक कि प्रेसिडेंट खुद इसके खत्म होने की घोषणा न कर दें। इस परिस्थिति में, मिलिट्री के सारे मेंबर्स फौरन नेचुरलाइजेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।[२८]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 सिटीजनशिप के लिए अप्लाई करें:
    हर इंस्टॉलेशन में संपर्क करने के लिए एक व्यक्ति होना चाहिए। ये आमतौर पर कर्मियों या जज एड्वोकेट जनरल्स ऑफिस में होंगे। आपको Form N-400 और Form N-426 को पूरा करना होगा।[२९] उन्हें कांटैक्ट करें और इन्फोर्मेशन के पैकेट को रिसीव करें। आपकी फाइलिंग फी माफ कर दी जाएगी।
    • USCIS के कस्टमर सर्विस स्पेशलिस्ट होते हैं, जो मिलिट्री मेंबर्स और उनकी फ़ैमिली के सवालों के जवाब दे सकते हैं। आप 1-877-247-4645 नंबर पर मंडे से फ्राइडे में 8:00 am से 4:00 pm तक कॉल कर सकते हैं।
    • आप चाहें तो [email protected] पर ईमेल भी कर सकते हैं।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 शपथ लें:
    आप एक सिटीजन बन सकें, इसके पहले आपको निष्ठा की शपथ लेकर, अमेरिकी संविधान के प्रति अपना लगाव दिखाना होगा।[३०]

चेतावनी

  • अगर आपने कोई गैर-कानूनी अपराध किया है, तो फिर एक इमिग्रेशन अटॉर्नी से बात करके पता करें, कि आप सिटीजन बनने के अधिकारी हैं भी या नहीं।
  1. https://my.uscis.gov/prep/test/civics
  2. http://blogs.findlaw.com/law_and_life/2013/03/how-to-become-a-us-citizen-by-marriage.html
  3. https://my.uscis.gov/citizenship/what_to_expect
  4. https://my.uscis.gov/citizenship/what_to_expect
  5. http://www.alllaw.com/articles/nolo/us-immigration/how-get-green-card-after-marriage-citizen.html
  6. http://www.alllaw.com/articles/nolo/us-immigration/what-happens-green-card-marriage-interview.html
  7. https://www.uscis.gov/us-citizenship/citizenship-through-naturalization/naturalization-spouses-us-citizens
  8. https://www.uscis.gov/us-citizenship/citizenship-through-naturalization/naturalization-spouses-us-citizens
  9. https://www.illinoislegalaid.org/legal-information/good-moral-character-and-immigration-status
  10. https://my.uscis.gov/citizenship/what_to_expect
  11. https://my.uscis.gov/citizenship/what_to_expect
  12. https://www.uscis.gov/us-citizenship/citizenship-through-parents
  13. https://www.uscis.gov/us-citizenship/citizenship-through-parents
  14. https://www.uscis.gov/us-citizenship/citizenship-through-parents
  15. https://www.uscis.gov/us-citizenship/citizenship-through-parents
  16. https://www.uscis.gov/us-citizenship/citizenship-through-parents
  17. https://www.uscis.gov/military/naturalization-through-military-service
  18. https://www.uscis.gov/military/naturalization-through-military-service
  19. https://www.uscis.gov/military/naturalization-through-military-service
  20. https://www.uscis.gov/military/naturalization-through-military-service
  21. http://www.alllaw.com/articles/nolo/us-immigration/how-get-citizenship-through-military-service.html

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Valery Cury
सहयोगी लेखक द्वारा:
इमिग्रेशन अटॉर्नी
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Valery Cury. वालेरी क्यूरी, सांता एना, कैलिफ़ोर्निया में स्थित एक इमिग्रेशन अटॉर्नी हैं। सात साल से अधिक के अनुभव के साथ, ये सकारात्मक मामलों में माहिर हैं। वालेरी ने ब्रुकलिन लॉ स्कूल से अपनी मास्टर डिग्री और Dominican Republic में Pontificia Universidad Catolica Madre y Maestra से कानून में बैचलर की डिग्री हासिल की। इन्हें State of Connecticut में अभ्यास करने के लिए लाइसेंस प्राप्त है। साथ ही ये American Immigration Lawyers Association (AILA) और Dominican Bar Association (DBA) की एक मेम्बर हैं। यह आर्टिकल २,७६४ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,७६४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?