कैसे मशहूर, लोकप्रिय या पॉपुलर बनें (How to Be Popular in Hindi)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

सभी पॉपुलर लोगों में कॉमन क्या होता है? क्या वे सभी एक जैसे कपड़े पहनते हैं? क्या उन सभी के बाल एक जैसे होते हैं? क्या वे सब एक जैसी बात करते है? बिलकुल नहीं!! स्कूल, ऑफिस और जहाँ भी वो जाते हैं अपने सोशल स्टेटस का आनंद उठाते हैं और पूरी दुनियां में सभी जगहों पर ऐसे कई लोकप्रिय लोग हैं। ऐसा कोई जादुई गुण नहीं है जो आपको लोकप्रिय बना सके, पर यदि आप अपनी उपस्थिति दर्ज कराने, सामाजिक बनने और सम्मिलित होने पर काम करते हैं, तो आप लोगों का ध्यान आकर्षित करने और जहाँ भी आप जाएँ मुस्कराहट फैला पाने की अपनी सम्भावना को बढ़ा सकते हैं। यदि आप जानना चाहते हैं कि लोकप्रिय कैसे बने, तो नीचे दिए स्टेप्स फॉलो करें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

ध्यान आकर्षित करें (Getting Noticed to Be Popular)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 आत्मविश्वास बनाये रखें:
    कोई भी परफेक्ट नहीं है। इसीलिए, आपको पॉपुलर होने के लिए परफेक्ट होने की जरूरत नहीं है। अगर आपको ऐसा भी भी लगता है कि आप आइडियल होने से काफी दूर हैं तो भी खुद पर भरोसा रखिये क्योंकि आत्मविश्वास पाने की ओर पहला कदम है स्वयं में विश्वास रखना।
    • छुप के मत बैठिये। यदि मौका सही हो तो उठिए और सुर्ख़ियों में रहने का आनंद उठाइये। यदि आप हमेशा आप कैसे लग रहे हैं या लोग आपके बारे में क्या सोचेंगे जैसी बातों की चिंता करते रहेंगे तो बहुत दूर तक नहीं जा पाएंगे। इसके बजाय आप कौन हैं और क्या करते हैं इस बात से प्रेम करने पर काम कीजिये। यदि आप खुद से प्रेम करते हैं तो बाकी लोग भी आपके साथ आना चाहेंगे।
    • क्लास में भी, ध्यानाकर्षित करें, अपना हाथ उठायें, और समय पर अपना काम पूरा करें। लोग आपको बेहतर तरीके से समझेंगे, बोलने से कभी भी मत डरिये!
    • जब तक काम पूरा ना हो लगे रहें। यदि आप आत्मविश्वासी महसूस ना कर रहें हो तो भी, सिर्फ आत्मविश्वास का दिखावा करना अच्छा महसूस करने की ओर पहला कदम है।
    • आत्मविश्वास का आपके हावभाव से गहरा सम्बन्ध है। अपना सर उठा कर और छाती पर क्रॉस रखने की बजाय अपनी साइड्स में हाथ रख के चलिए। झुकिये नहीं।
    • अपनी पसंद की चीजों में श्रेष्ठता प्राप्त कीजिये या नयी रुचियों का विकास कीजिये। यदि आपको ऐसी कोई चीज मिल जाती है जिसकी आप सच में परवाह करते है, तो आपके खुद के बारें में अच्छा महसूस करने की संभावनाएं बढ़ जाएँगी।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 सामना कीजिये:
    सामान्यतः इसका अर्थ है कि आप अपने सुविधा क्षेत्र से बाहर आने के लिए तैयार हों। यदि आप लोकप्रिय नहीं है, तो इसका कारण है कि आप उन कामों को करने में सहजता महसूस नहीं करते जो लोकप्रिय लोग करते हैं, जैसे:
    • बात-चीत करना, चुटकुले सुनना, फ़्लर्ट करना, और सामान्य अवस्था में लोगों को "व्यस्त" करना। याद रखें कि लोकप्रिय बच्चे सिर्फ इसलिए लोकप्रिय होतें हैं कि वो दूसरों के द्वारा जाने जाते है (और ध्यान आकर्षित करते हैं)।
    • याद रखें, अगर काम नहीं हो रहा हो तो, किसी और के अपने पास आकर बात करने का इन्तजार ना करें, आप भी आगे जाकर किसी से बात कर सकते है चाहे आपने पहले ऐसा कभी ना किया हो।
    • आप आत्मविश्लेषी, शर्मीले, या शांत हो सकते हैं, पर अपनी मनचाही वास्तु पाने के लिए, आपको लोगों से बात-चीत और संपर्क करने का तरीका बदलना होगा।
    • शुरुवात में, आपको लग सकता है कि आप ओछे या नकली बन रहे हैं, पर याद रखें कि खुद बनना, मूलरूप से, यह जानना है कि आप सच में जीवन से क्या चाहते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपना स्टाइल खोजें:
    ध्यान आकर्षित करने के लिए, आपको अपने बालों को गुलाबी रंग लेने या चेहरे पर टैटू बनवाने की जरूरत नहीं है। पर आपको अपना खुद का वेश-भूशा और और स्टाइल खोजना होगा और फिर लोगों को देखने दीजिये की खुद बने रहने में सहज हैं।
    • अगर आप साधारण भूरे पैंट में होंगे, तो आप पर किसी का ध्यान नहीं जायेगा - कम से कम अच्छे तरीके से तो नहीं। इसीलिए एक ऐसी भेष-भूसा को खोजें जिसमे आप सहज रह सकते हों।
    • जो सब लोग पहन रहें हो वैसे ही सबसे नए फैशन के कपड़े खरीदने की जरूरत नहीं जब तक आपको यह ना लगे कि उनमें आप सचमुच अच्छे दिखेंगे और सहज रहेंगे। यदि आप स्कूल में सबके जैसे कपड़े खरीद रहें है जो आप पर अच्छे नहीं लगते, तो सभी का ध्यान उस पर जायेगा।
    • आप जो कुछ भी पहनें, उसमे विश्वास करें। खुद को आईने में ना जाँचे या रास्ते में जाते हुए सबसे ना पूछे की क्या आप ठीक लग रहें हैं, अन्यथा लोग समझ लेंगे कि आपको स्वयं पर संदेह है।
    • अपने लुक्स पर ध्यान देना बहुत अच्छी बात है, पर ऐसा दिखना कि आप लोकप्रिय होने का जरूरत से ज्यादा प्रयास कर रहें हैं तो आपको किसी की परवाह न होने से भी बुरा है। इसलिए अगर आप ज्यादा मेकअप पसंद नहीं करते तो अपने चेहरे को उसमें ना डुबोएं। अगर आप अपने कॉलर को उठाना पसंद नहीं करते तो सिर्फ इसलिए ऐसा न करें कि सब कर रहें हैं।
    • अगर आप नए फैशन के कपड़े लेना चाहते हैं, पर आपका बजट उतना नहीं है, तो सेल्स में सस्ते और अच्छे कपड़ों के स्टोर्स में खोजें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 जोखिम उठायें:
    लोकप्रिय होने के लिए, आपको सामाजिक स्तर पर कुछ ऐसे मौकों का सामना करना होगा जिनमें आप सामान्य अवस्था में असहज महसूस करते हैं। इसलिए साहसी बनने के लिए तैयार रहिये।
    • ऐसे किसी व्यक्ति से परिचय करके जिससे आप पहले मिले ना हों, निमंत्रप्राप्त पार्टी में जाके (भले ही आप ज्यादातर मेहमानों को ना जानते हों) या ऐसी कोई बात कह के जो भीड़ के मत से अलग हो, जोखिम उठायें।
    • अगर आप जोखिम लेने के अभ्यस्त हो गए (निस्सन्देह स्वयं को खतरे में डाले बिना) तो आप निश्चित तौर पर अधिक ध्यान आकर्षित कर पाएंगें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 ऐसा न लगने दें कि आपको कोई परवाह नहीं है:
    ये सच है कि आप स्कूल इस तरह जातें कि आप बेपरवाह है, तो आप लोगो का ध्यान आकर्षित कर सकते हैं, पर यह अच्छा तरीका नहीं है। यद्यपि आप शिक्षक के अतिप्रिय होना नहीं चाहेंगे जो हर सवाल का सही जवाब देता हो, पर शिक्षक के सवाल का जवाब देने में कंधे झाड़ना या जाहिलों की तरह व्यवहार करने के बजाय कक्षा में हिस्सा लेना और प्रयास करना आपकी ओर सकारात्मक ध्यान आकर्षित करेगा।
    • अधिक मुस्कुराना जीवन में हर स्थिति का सामना करने के लिए तैयार और उत्साहित दिखने का हिस्सा है। आपको पागलों की तरह मुस्कुराने की जरूरत नहीं है; फिर भी, लोग जब आपका अभिवादन करते हैं तो आपको मुस्कुराना चाहिए या आप चाहे तो आप भी पहले मुस्कुरा सकते हैं। इससे लोग आपको और ज्यादा जानना चाहेंगे।
    • यदि आप हाई स्कूल में हैं, तो आप जीवन के उस बिंदु पर हो सकते हैं जहाँ आपके आसपास के लोग सोचते हैं कि सम्पूर्ण रूप से उदासीन या बोर दिखना अच्छा है। तो भी आप इस मिजाज के विपरीत जेक अधिक ध्यान आकर्षित कर पायेंगें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

सामाजिक बनें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 दिलचस्पी लें, दिलचस्प ना बनें:
    लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए दिलचस्प दिखने की कोशिश ना करें; उनमें दिलचस्पी लें। उनसे पूछें की स्कूल या काम कैसा चल रहा है, उनका परिवार कैसा हैं, थोड़े समय पहले उन्होंने जिस स्थिति पर बात की थी उसका परिणाम क्या निकला, आदि। फिर "सम्बन्ध बनायें"। उनसे बात करें कि कैसे आप या आपके किसी जानने वाले के साथ भी ऐसी ही स्थति आई थी, और कैसे उन्होंने उसका सामना किया।
    • खुद के बारें में ना सोचना और उन्हें प्रभावित करने की सोच को बंद करें।उन सारें हुनरों में से जो लोकप्रिय लोगों में होते हैं, एक भी संवेदना के बिना नहीं हो सकता। आप खुद को दूसरों से कैसे सम्बद्ध करते हैं?
    • आप कैसे दिखते हैं, कैसे प्रतीत होते हैं या कैसे तुलना करते हैं इस पर ज्यादा चिंता करना बंद करें, और और इस पर सोचे की दूसरे कैसे कर रहें हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 दोस्ताना बनें:
    लोकप्रिय लोगों के सम्बन्ध ज्यादातर लोगों के साथ दोस्ताना होते हैं—सिर्फ उनके सहकर्मियों के साथ ही नहीं, पर उनके शिक्षकों, सुपरवाइजरों, ग्रोसरी स्टोर के क्लर्क, चौकीदार, माता-पिता, बच्चों और सामान्यतः हर किसी के साथ जो थोड़ा सा भी अच्छा है। वो सभी लोगों से ऐसे सबंध रखते है कि किसी भी जगह उपस्थित लोगों में से किसी से भी छोटा-मोटा दोस्ताना वार्तालाप कर सकें। आप ऐसा ना कर पाएं इसका कोई कारण नहीं है। दोस्ताना होने में बहुत प्रयास नहीं लगते, पर इसका प्रभाव सचमुच होता है।
    • अनौपचारिक रहें: छोटे वार्तालाप का अर्थ है "सुरक्षित" विषयों तक सीमित रहना। धर्म या राजनीति जैसी किसी भी विवादित चीज से दूर रहें। विवादित विषयों पर अपना मत व्यक्त करके, आप निश्चित रूप से उन लोगों में अलोकप्रिय हो जायेंगें जो आपसे सहमत नहीं हैं। विषयों को "हल्का" रखें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 जबरदस्ती बीच में ना पड़े:
    दोस्ताना होने और वहाँ जाने में फर्क है जहाँ आप इच्छित ना हों। लोगों की निजता का सम्मान करें; ताक-झांक न करें। लोगों के आव-भाव को पढ़ना सीखें ताकि आप देख सकें कि कब आपके सवालों ने दूसरों को असहज बनाना शुरू कर दिया है। ये कोई व्यक्ति आपका समर्थन न कर रहा हो या आपसे दूर की ओर झुक रहा हो, हर पांच मिनट में अपना मोबाइल चेक कर रहा हों या चुपचाप आपके उस तक पहुचने के पहले दूसरे मित्र से बात कर रहा हो, तो ये शायद उससे बात करने का सबसे अच्छा समय नहीं है।
    • खुद को कहीं निमंत्रित ना करें, पीछा ना करें, डींग न हांके, और रुकावट न पैदा करें। दूसरे शब्दों में खीज पैदा करने वाले ना बनें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 मदद के लिए हाथ बढ़ाएं:
    लोकप्रिय लोग सिर्फ हर किसी को "जानते" ही नहीं हैं—उनके सबसे "अच्छे सम्बन्ध" होते हैं। वो ये सम्बन्ध लोगो की मदद करके स्थापित करते हैं, और वो ऐसा विशेष रूप से ध्यान आकर्षित करने वाले तरीकों से नहीं करते। वो अपनी अच्छी छवि बनाने के लिए छोटी छोटी चीजें करते हैं (स्वयंसेवा जैसी कुछ बड़ी चीजों के अतिरिक्त)। वो किसी जरूरतमंद को पेंसिल देकर मदद करते हैं। वो जरूरत पर पड़ोसियों के काम आते हैं। वो पीछे से आने वाले व्यक्ति के दरवाजा पकड़ के रखते हैं। पर ज्यादातर, वो जब लोग बात कर रहे हों तो उनकी बात सुनते हैं, और वो किसी भी तरह मदद का प्रस्ताव करते है।
    • अगर आप सच में लोगो से सहानुभूति रखते हैं, तो आप चाहेंगें की उनके काम बन जाएँ। अगर आप किसी भी तरह उनकी मदद नहीं कर सकते, तो कम से कम, उन्हें यह बताइये कि आप उनका अच्छा चाहते है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 सच में—वो बने रहें जो आप हैं:
    यह सुनने में घिसा-पिटा लग सकता है, पर लोग जो सच में लोकप्रिय हैं वो इस बात की चिंता नहीं करते कि वो कहीं "फिट हो जाएँ", क्योंकि वो ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि वो जो हैं वो बने रहने में सहज होतें हैं। आप सोच सकते हैं कि लोकप्रिय होने के लिए, आपको आकर्षक और प्रतिभा संपन्न होने की आवश्यकता है, पर जहाँ ये सच है कि इन गुणों के होने पर आपके लोगों को प्रभावित करने की सम्भावना बढ़ जाती है, वहीँ ऐसे बहुत से अति लोकप्रिय लोग भी है जो बिलकुल साधारण हैं और ऐसे बहुत आकर्षक दिखने वाले लोग भी हैं जो और चाहे कुछ भी हों लोकप्रिय नहीं हैं।
    • याद रखें, जनसम्पर्क का कौशल एक मात्र वो गुण है जो लोकप्रिय होने के लिए जरूरी है। बाकी सब को आप जैसा चाहे बदल के उपयोग कर सकते हैं, इस बात की परवाह किये बिना कि कोई दूसरा क्या सोचता है।
    • जो आप हैं वही बने रहने का हिस्सा है खुद को इंतना जानना की आप खुद पर हँस सकें। लोगों को दिखाएँ कि आप अपनी कमियों को पहचानते हैं और खुद को जरूरत से ज्यादा गंभीरता से नहीं लेते और वो आपसे प्रभावित हो जायेंगे।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 बहुत ज्यादा प्रयास न करें:
    आश्चर्यजनक रूप से, कई "लोकप्रिय" लोग इसमें ज्यादा जागरूक प्रयास नहीं लगाते। वो सीधे सीधे वोही बने रहते हैं जो वो हैं। अगर आप लोकप्रिय होने के लिए ज्यादा व्यग्र है, यह आपके कामों में नजर आएगा, और लोग आपको दिखावा करने वाला, या और बुरा, एक सनकी समझेंगे। दोस्त बनाने का एक तरीका है कि आप ऐसे दोस्तों के समूह को खोजे जिनकी रुचियाँ आपके जैसी हों और जिन्हे आप आसानी से दोस्त बना सकें। फिर आप जैसे जैसे लोगों के साथ सहज होना सीखते जायेंगे, आप और नए लोगों को दोस्त बनाने की तरफ प्रयास कर सकते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 3:

शामिल होना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 टीम में शामिल हों:
    आपको अपने स्कूल की क्रिकेट टीम में शामिल होने के लिए सचिन तेंदुलकर होने की जरूरत नहीं है। किसी टीम में शामिल होना ना सिर्फ अभ्यास और खुद के बारे में अच्छा महसूस करने के लिए बहुत अच्छा है, पर यह अपने क्षितिज को बढ़ाने और दोस्त बनाने का शानदार तरीका है। अगर एथलीट होने की तरफ आपका झुकाव कम है, तब भी अपने स्कूल की किसी स्पोर्ट्स टीम में शामिल होना या पड़ोस की किसी ऐसी टीम में शामिल होना अति मूल्यवान है।
    • किसी टीम में शामिल होना आपको अधिक लोगों से मिलने का मौका देगा और अलग-अलग प्रकार के लोगों से आपको मिलना जुलना सीखने में मदद करेगा जिनका सामना अन्यथा आपको अपनी क्लास या दैनिक जीवन में करना पड़ सकता है।
    • किसी टीम में शामिल होना आपके सामाजिक जीवन को भी सुधारेगा। आपकी गेम के बाद क्या करना है इसकी योजना बनाने की सम्भावना बनेगी, या गेम के पहले के डिनर पर जाने या अपनी टीम के साथ कुछ अन्य काम करने की सम्भावना बढ़ेगी।
    • किसी टीम में शामिल होना आपको बाहर निकलने और लोगों को यह जानने देने का कि आप कौन हैं एक बहुत ही अच्छा तरीका है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक क्लब में शामिल हों:
    किसी क्लब में शामिल होना भी आपके क्षितिज को विस्तार देने और ज्यादा लोगों से मिलने का एक बेहतरीन तरीका है। आपको स्कूल और फुटबॉल टीम में अलग अलग तरह के लोग मिलेंगे, इसलिए यदि आपके पास समय और रूचि हो तो किसी क्लब में और टीम में शामिल होना एक बेहतरीन तरीका है।ऐसी कोई चीज खोजें जिसमे आपको रूचि है या सिर्फ जिसके बारे में आप जिज्ञासु हैं, और फिर क्लब में एक बार पर्याप्त अनुभव प्राप्त करने के बाद, खुद को नेतृत्व की भूमिका में रखने का प्रयास करें, जिससे आप नेतृत्व करने में अधिक सहज हों और ज्यादा लोगों को जान सकें।
    • क्लब के अपने लिए "बहुत गंभीर" होने की चिता ना करें। अपनी पसंद का कुछ करना और ज्यादा लोगों से मिलना आपको ज्यादा लोकप्रिय बनाएगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 क्लासरूम की गतिविधियों में शामिल हों:
    आपको अपने शिक्षक के पीछे ही नहीं पड़ जाना है या क्लास में सबसे अलग दिखने के लिए हमेशा अपना हाँथ ऊपर ही नहीं उठाये रखना है। बस पाने पास बैठने वालो के प्रति दोस्ताना रहें, अपने शिक्षक के प्रश्नों का बिना रौब के जवाब दें, सामान्य स्थति में यह दिखाएँ कि आपको बहुत ज्यादा तल्लीन न होते हुए भी अपने सामाजिक परिवेश की परवाह है।
    • अगर आप क्लास में ज्यादा सक्रिय हैं, तो ज्यादा लोग आपका नाम जानेंगे और किसी बात-चीत में आपके आगे आने पर आपको पहचानेंगे।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 कई प्रकार की रुचियाँ बनाये रखें:
    अपने स्कूल की एअरबुक से चिपके ना रहें। इसके बजाय प्रयास कर के कई रुचियों को विकसित करें। यद्यपि आपको ऐसा नहीं करना है कि आपके पास खुद के लिए ही समय ना बचे, बहुत सी गतिविधियों में अधिक सम्मिलित होके आप ज्यादा पहचाने जायेंगे, आपका नाम होगा, और आपको जीवन के भिन्न भिन्न क्षेत्रों के लोगो को जानने का अवसर मिलेगा।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपने समुदाय में शामिल हों:
    अपने समुदाय की गतिविधियों में शामिल होना ना सिर्फ आपको जरूरतमंदों के जीवन में सुधार लाने का मौका मिलेगा, पर इससे आपको अलग-अलग पृष्ठभूमी,उम्र, और आर्थिक स्थिति वाले ज्यादा से ज्यादा लोगों से बातचीत करना सीखने का मौका मिलेगा। आप जितने ज्यादा लोगों से मिलकर मेलजोल सीखते हैं, उतनी ही आपकी नए लोगों से मिलने और समय आने पर उन्हें अच्छा महसूस करवाने की क्षमता बढ़ती है।

सलाह

  • जिन्हे आप जानते हैं उनसे दोस्ताना रहें। मुस्कुराये, हेलो कहें, और अगर वो भी आपका अभिवादन करें, तो उनसे उनके हालचाल पूछें। आप कहीं भी जाएँ पहचान वाले और अजनबियों से एक जैसी बात करने की आदत बनायें, चाहे वह बात चीत कुछ ही मिनट्स की क्यों ना हो।
  • अगर आप कुछ अच्छा नहीं कह सकते, तो फिर कुछ भी मत कहिये। यह सुनने में कुछ ऐसा लगेगा जैसा आप अपनी दादी माँ से सुनते हो, पर यह एक अच्छी सलाह है। चाहे आपके आसपास के लोग किसी की निंदा कर रहे हों, आप ऐसी नकारात्मक गॉसिप में पड़ने से बचें। अगर आपको अपना मत देने पे मजबूर किया जाये तो कुछ निष्पक्ष ऐसा कहें "देखो, वो मेरे साथ हमेशा बहुत अच्छी रही है, इसलिए मैं कुछ नहीं कह सकता" या "संभव है उसे कोई निजी समस्या हो जिसके बारें में हम नहीं जानते। किसे पता?"
  • मिलनसार दिखें। खुशनुमा लोग साथ के लिए आनंददायक होतें हैं। हमेशा मुँह लटका के घूमने वाले ऐसे नहीं होते। लोगो को आपको उत्साहित करने का एक अवसर दें।
  • किसी खेल में शामिल हों! सामान्यतः सभी लोकप्रिय लोग एथलेटिक होतें हैं और कोई स्पोर्ट खेलते हैं! चीयरलीडिंग, डान्स, क्रिकेट, फुटबॉल इसके कुछ उदाहरण हैं। अगर आपकी इनमे रूचि नहीं है तो आप अन्य खेल जैसे तैराकी, बास्केटबॉल जैसा कोई विकल्प चुन सकते हैं। लगभग सभी स्पोर्ट्स टीम में लोकप्रिय लोग होते हैं।
  • जाने कि लोकप्रियता इस बात को परिभाषित नहीं करती कि आप कौन हैं, पर यह इस बात को प्रकाश में लाती है कि आप कौन हैं, इसलिए यह ना सोचें कि जब आप लोकप्रिय होंगे तो आप बिलकुल एक नए व्यक्ति होंगे।
  • यद्यपि, कुछ समुदायों में, आपको "अलोकप्रिय" होने की जरूरत हो सकती है। मिडिल और हाई स्कूल में यह सबसे आम है। अगर आप ऐसे समुदाय में रहते है, तो कोशिश करने के पहले "सावधानीपूर्वक" विचार कर लें क्योंकि आप स्थाई रूप से अपने किसी दोस्त को खो सकते हैं।
  • अपना फ़ोन चालू रखें। लोग जो पहुँच से बाहर होतें है उन्हें बहुत पसंद नहीं किया जाता।
  • यदि आपका फेसबुक अकाउंट है, तो आप अपने उन दोस्तों को ऐड कर सकतें हैं जिनके फेसबुक एकाउंट्स हों। उनसे हमेशा बात करें। पर ऐसे यह कहने से शुरू मत करें, "यार मैं तो बोर हो गया हूँ। तब वो भी प्रतिक्रिया देंगे, "मैं भी।" यह अधूरा सा लगेगा। इसलिए उनसे बात करना शुरू करने के पहले कहने के लिए आपके पास कुछ तैयार रखें।
  • आप चाहे जो भी करें पर एक निर्दयी लोकप्रिय लड़की ना बनें। सभी निर्दयी लड़कियों से चिढ़ते हैं और यदि आप सबके प्रति निर्दयी हैं तो आपको आपके स्कूल में कोई पसंद नहीं करेगा।

चेतावनी

  • जरूरत से ज्यादा ना सोचें। लोकप्रिय होना दूसरा कुछ होने जितनी ही एक मानसिक स्थिति हैं। अगर लोग आपको लोकप्रिय होने का जरूरत से ज्यादा प्रयास करते देखेंगे तो साधारणतः वो आपके प्रयासों को ठुकरा देंगे। अंत में, लोकप्रियता, अंशतः वो है जैसे लोग आपको देखते हैं। आपकी प्रसिद्धि समय के साथ कम हो सकती है या बदल सकती है, और आप सिर्फ इस बात को नियंत्रित कर सकते हैं कि आप दूसरों के साथ कैसा व्यवहार करते हैं।
  • जान लें कि लोकप्रियता के अपने चढ़ान और उतराव हैं, और यह आपके नए स्कूल या कार्यस्थल में शामिल होने पर तेजी से कम हो सकती है। हर स्थति अलग होती हैं और कुछ बार आपको फिर से शुरुवात करने की जरूरत पड़ती हैं।
  • इस बात को लेकर निराश ना हो कि आप स्कूल में सबसे लोकप्रिय नहीं है। कई बार यह बेहतर होता है कि आपके पास कुछ अच्छे दोस्त हों जिन्हे आपकी परवाह हो और जिनके साथ रहने में आपको मजा आये बजाये इसके की आप कूल लगें। क्योंकि अंत में आपको कुछ अच्छे दोस्तों की जरूरत पड़ती ही है।
  • अपनी निजता की सुरक्षा करें। जब सब लोग आपको जानते हों, तो इसका अर्थ है ज्यादा शोर और गॉसिप होने की सम्भावना बन जाना। सोचिये कैसे बड़े सेलिब्रिटीज के जीवन में हमेशा कोई न कोई ताक-झांक करता रहता है। आपको भी उन लोगों के लिए तैयार होना पड़ेगा जो आपसे रोजमर्रा का काम करते हुए या पार्क में बैठकर किसी किताब को पढ़ते हुए बात करना शुरू कर देंगे। ये एक पैकेज में आता है। इसे अच्छे से संभालें।
  • असफल होने पर निराश ना हों। लोकप्रियता किसी के लिए आसान और किसी के लिए यथार्थ में असंभव हो सकती है। कई ऐसे कारण हैं जो किसी व्यक्ति को अधिक बाहर निकलने या पसंद किये जाने से रोक सकते हैं, पर इसका यह अर्थ नहीं कि उस व्यक्ति का कोई मूल्य नहीं हैं।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: एक महिला को सेक्स के लिए मनाएंएक महिला को सेक्स के लिए मनाएं
How.com.vn हिन्द: फ़ोन सेक्स करेंफ़ोन सेक्स करें
How.com.vn हिन्द: फ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनेंफ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनें
How.com.vn हिन्द: फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)
How.com.vn हिन्द: अपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करेंअपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करें
How.com.vn हिन्द: अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)
How.com.vn हिन्द: अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)
How.com.vn हिन्द: प्यार में लड़कियां कौन सी इमोजी यूज करती हैं (What Emojis Will a Girl Use if She Likes You)लड़की प्यार में हो तो करती है ये इमोजी यूज़
How.com.vn हिन्द: किसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थेकिसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थे
How.com.vn हिन्द: पता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता हैपता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता है
How.com.vn हिन्द: किसी लड़की को इम्प्रेस करेंकिसी लड़की को इम्प्रेस करें
How.com.vn हिन्द: किसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करेंकिसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करें
How.com.vn हिन्द: अपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखेंअपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखें
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल २३,७४९ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: रिश्ते
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २३,७४९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?