कैसे बैकलेस ड्रेस के लिए बूब्स टेप यूज़ करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

तो फाइनली आपको वार्डरोब में पड़ी उस बैकलेस ड्रेस को पहनने का मौका मिल गया! लेकिन आपके पास स्ट्रेपलेस ब्रा नहीं है, तो अब ऐसी ड्रेस पहनने के लिए, ब्रा के बिना अपने ब्रेस्ट को लिफ्ट और सपोर्ट करने का टेंशन भी है। कोई बात नहीं, इस गाइड में आपको ऐसी कुछ DIY ट्रिक्स मिल जाएंगी, जिससे आपको अपनी ड्रेस के नीचे ठीक स्ट्रेपलेस ब्रा वाला लुक भी मिलेगा और ब्रेस्ट सपोर्ट भी। होल्ड के लिए बूब टेप (boob tape) यूज करके सारा समय आप स्टिक-ऑन या सैगिंग ब्रा के बारे में टेंशन किए बिना, फुल-कॉन्फ़िडेंस के साथ एंजॉय कर पाएँगी। साथ ही, बूब टेप के साथ आप खुद तय कर सकती हैं कि आपको ब्रेस्ट को कितना लिफ्ट और सपोर्ट देना है। तो आगे हम आपको अपने ब्रेस्ट को टेप करने और अपनी बैकलेस ब्रा में स्टनिंग दिखने के लिए ब्रेस्ट टेप यूज करने की स्टेप-बाई-स्टेप सभी जरूरी बातें बताएँगे। (How to Use Boob Tape: Step by Step Guide)

विधि 1
विधि 1 का 11:

गैफर टेप या मेडिकल टेप यूज करें (Use gaffer tape or medical tape)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 गैफर टेप और...
    गैफर टेप और मेडिकल टेप सबसे ज्यादा सपोर्ट देते हैं: “बूब टेप (Boob tape)” शब्द का मतलब डक्ट टेप से लेकर बूब एधेसिव (boob adhesives) या स्टिक-ऑन ब्रा तक कुछ भी हो सकता है। लेकिन यदि आप पूरे दिन चलने वाले आरामदायक सपोर्ट की तलाश कर रही हैं, तो गैफ़र टेप या मेडिकल टेप चुनें। गैफर टेप थोड़ा ज्यादा मजबूत है, लेकिन इसे हटाने में थोड़ा ज्यादा दर्द होता है। यदि आपकी त्वचा संवेदनशील (sensitive skin) है, तो मेडिकल टेप चुनें।
    • क्या आप Kim K के फेवरिट बूब टेप की तलाश कर रही हैं? अपनी ज़्यादातर आइकॉनिक लो-नेकलाइन ड्रेसेस में आमतौर पर वो गैफर टेप का इस्तेमाल करती हैं।
विधि 2
विधि 2 का 11:

बूब टेप का उपयोग करने से पहले पैच टेस्ट करें (Do a patch test before wearing boob tape)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 टेप पर चिपकने...
    टेप पर चिपकने वाला गोंद (adhesives) आपकी त्वचा को परेशान कर सकता है, इसलिए यूज करने से पहले पैच टेस्ट करें: अगर आपने पहले कभी ब्रेस्ट टेप यूज नहीं किया है, तो रोल में से एक छोटा सा पीस काटें और 24 घंटे के लिए उसे अपने सीने पर लगाकर रखें। अगर आपकी त्वचा लाल हो जाती है या खुजली शुरू हो जाती है, तो टेप को तुरंत हटा दें और फिर टेप की जगह यूज करने के लिए कुछ और की तलाश करें। हालांकि, पूरे एक दिन के बाद आपकी त्वचा में कोई तकलीफ नहीं समझ आती, तो फिर आप इसे यूज कर सकती हैं।[१]
    • अगर आपको मालूम है कि आपको एधेसिव से एलर्जी है, तो फिर ब्रेस्ट टेप या और किसी तरह के एधेसिव टेप का इस्तेमाल करने से बचें।
विधि 3
विधि 3 का 11:

अपनी त्वचा को साफ करें और सुखा लें (Clean and dry your skin)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ध्यान रखें कि...
    ध्यान रखें कि आपकी त्वचा बहुत चिकनी (slippery) नहीं है, ताकि टेप ठीक से चिपक जाए: शॉवर लें और अपनी त्वचा से धूल या तेल बगैरह को हटाने के लिए एक माइल्ड क्लींजर यूज करें। त्वचा को थपथपाकर सुखाएँ और इसके बाद लोशन या सनस्क्रीन न लगाएँ, क्योंकि इनकी वजह से टेप ज्यादा अच्छी तरह से नहीं चिपक पाएगा।
विधि 4
विधि 4 का 11:

अपने निपल्स को कॉटन पैड या पेस्टी से ढक लें (Cover your nipples with cotton pads or pasties)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 बाद में चिपके...
    बाद में चिपके टेप को हटाने से दर्द हो सकता है, इसलिए अपने निपल्स को पहले ही सुरक्षित कर लें: आप निपल कवर या पेस्टी यूज कर सकती हैं या फिर कॉटन पैड भी यूज कर सकती हैं। ये आपके निपल्स को सुरक्षित रखने में मदद करेगा और बाद में जब आप टेप हटाएंगी, तब होने वाले दर्द और जलन को रोकेगा।[२]
    • साथ में, अपने निपल्स को ढंकना, बाद में ड्रेस पहनने के बाद उन्हें थोड़ा छुपाकर रखेगा, जिससे उन पर ज्यादा ध्यान नहीं जाएगा। अगर आप अपने निपल्स को छुपाना चाहती हैं तो पेस्टी या कॉटन पैड का इस्तेमाल करें।
विधि 5
विधि 5 का 11:

टेप की 4 से 6 पट्टी काटें (Cut 4 to 6 strips of tape)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 टेप की करीब...
    टेप की करीब 12 इंच (30 cm) लंबी पट्टी काटने के लिए कैंची का इस्तेमाल करें: ये आपको टेप को बहुत तेजी से लगाने में मदद करेगा। सुनिश्चित करें कि इन पट्टी की लंबाई अपने ब्रेस्ट के निचले भाग से लेकर आपके कंधे के ठीक नीचे तक की लंबाई के बराबर है।[३]
    • ज़्यादातर ब्रेस्ट टेप पर पीछे एक चिपकने वाली बैकिंग रहती है, इसलिए जब तक आप उसे छीलकर नहीं निकाल लेती, तब तक ये चिपकेगा नहीं। अगर आपके टेप में ऐसी बैकिंग नहीं है, तो फिर यूज करने के पहले तक पट्टी की किनार को एक काउंटरटॉप या टेबल पर चिपका दें।
विधि 6
विधि 6 का 11:

एक हाथ से अपनी ब्रेस्ट को ऊपर उठाएँ (Lift your breast up with one hand)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 आप ड्रेस में...
    आप ड्रेस में अपने ब्रेस्ट को जितना ऊंचा रखना चाहती हैं, अभी उतना ही ऊंचा पकड़कर रखें: आईने के सामने खड़ी हो जाएँ, ताकि आप ठीक से देख सकें, फिर अपने ब्रेस्ट को एक हाथ से पकड़ें। इसे आराम से उठाएँ और टेप लगाते समय अपने ब्रेस्ट को जगह पर बनाए रखें।[४]
    • अगर आपको अपने ब्रेस्ट के लिए परफेक्ट पोजीशन पाने में मुश्किल हो रही है, तो फिर अपनी पसंद की एक ब्रा पहनें और देखें उससे आपको कितना लिफ्ट मिलता है। फिर, ब्रा हटा दें और अपने हाथ से उतना ही उभार बनाने की कोशिश करें।
विधि 7
विधि 7 का 11:

अपने ब्रेस्ट के आधार के ठीक ऊपर टेप लगाएँ (Apply the tape just above the base of your breast)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 नीचे से ऊपर...
    नीचे से ऊपर ले जाते हुए अपने ब्रेस्ट को सपोर्ट करें: टेप की बैकिंग को हटाएँ, फिर आराम से टेप के निचले भाग को अपनी ब्रेस्ट के बेस पर लगाएँ। टेप को अपनी त्वचा पर सिक्योर करने के लिए टेप के ऊपर थोड़ा सा दबाव डालें, अपनी कॉलरबोन तक पहुँचकर रुक जाएँ।[५]
    • टेप लगाते समय अपने ब्रेस्ट को लिफ्ट किया रखने की पुष्टि के लिए पूरे समय एक हाथ से पकड़कर रखें।
विधि 8
विधि 8 का 11:

टेप की सिकुड़न को हाथ से स्मूद करें (Smooth out wrinkles with your hands)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 टेप पर सिकुड़न...
    टेप पर सिकुड़न न रहने दें, ताकि जब आप ड्रेस पहनें तो यह दिखाई न दे: जब आप टेप लगाएँ, तब ऊपर की ओर बढ़ने के साथ अपने एक हाथ से उसे स्मूद करते जाएँ। बहुत हल्की सिकुड़न के बारे में टेंशन लें—केवल बड़े मुड़े हिस्से पर ध्यान दें, क्योंकि एक पतली ड्रेस में से ये सिकुड़न बहुत आसानी से नजर आ सकती हैं।[६]
    • जब आपका टेप का पहला टुकड़ा स्मूद और सिकुड़न-मुक्त हो जाए, फिर आप अपने दूसरे ब्रेस्ट पर टेप का दूसरा पीस लगाना शुरू कर सकती हैं।
विधि 9
विधि 9 का 11:

जरूरत के अनुसार और पट्टियाँ यूज करें (Add more strips as needed)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 आपकी ड्रेस और...
    आपकी ड्रेस और कप साइज के अनुसार, शायद आपको और ज्यादा टेप यूज करने की जरूरत पड़ेगी: अगर टेप के एक पीस से आपको आपकी पसंद के अनुसार सपोर्ट मिल रहा है, तो फिर आपको और कुछ करने की जरूरत नहीं! हालांकि, अगर आपको और सपोर्ट की जरूरत है, तो फिर अपने ब्रेस्ट के बेस से शुरू करके और ऊपर तक ले जाते हुए, टेप का दूसरा और तीसरा पीस भी एड करें। ये आपके ब्रेस्ट को पूरी रात संभालकर रखने के लिए और ज्यादा लिफ्ट और सपोर्ट देगा।
    • आप टेप को कहाँ पर लगाती हैं, ये आपके ड्रेस के स्ट्रेप्स पर डिपेंड करेगा। अगर आपकी ड्रेस पर एक डीप-नेकलाइन के साथ चौड़ी, मोटी स्ट्रेप्स हैं, तो फिर टेप को अपने ब्रेस्ट के बाहरी भाग (आपकी आर्मपिट्स के करीब) पर रखें।
    • अगर आपकी ड्रेस स्ट्रेपलेस है, फिर अपने ब्रेस्ट को सीधा लंबा टेप करने की बजाय, आड़ा टेप करें
विधि 10
विधि 10 का 11:

टेप को काट दें, ताकि आपकी ड्रेस के पीछे से ये दिखाई न दे (Trim the tape so it doesn’t show behind your dress)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपनी ड्रेस पहनें...
    अपनी ड्रेस पहनें और बहुत सावधानी से टेप को काटें, ताकि ये दिखाई न दे: एक बार जब आपके ब्रेस्ट सिक्योर हो जाएँ, फिर थोड़ा फिनिशिंग टच पर ध्यान दें! जब तक कि आपकी ड्रेस के स्ट्रेप्स के अंदर टेप पूरी तरह से छिप न जाए, तब तक एक कैंची की मदद से टेप को काटते जाएँ।[७]
    • ये अपने हाथ से करना थोड़ा मुश्किल होगा, इसलिए इस स्टेप को पूरा करने के लिए आप अपने किसी फ्रेंड से इसमें मदद ले सकती हैं।
विधि 11
विधि 11 का 11:

ब्रेस्ट टेप को हटाने के लिए ऑयल और गरम पानी का इस्तेमाल करें (Use oil and hot water to remove the boob tape)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 टेप निकालने का...
    टेप निकालने का समय होने पर, भाप या बेबी ऑयल टेप को हटाना आसान बनाने में मदद करेंगे: अपनी ड्रेस निकालें और 5 मिनट के लिए शॉवर में खड़ी रहें। शॉवर से बाहर निकलें और फिर ऊपर से शुरू करके और नीचे तक जाते हुए बहुत सावधानी से टेप को निकाल लें। टेप को खिसकाने के लिए टेप के नीचे अपनी त्वचा पर बेबी ऑयल या ऑलिव ऑयल लगाएँ।[८]
    • ब्रेस्ट टेप को आमतौर पर सिंगल यूज (single-use) किया जा सकता है, इसलिए निकालने के बाद आप इसे फिर से यूज करने के लिए नहीं रख सकती हैं।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Susan Kim
सहयोगी लेखक द्वारा:
प्रोफेशनल स्टाइलिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Susan Kim. सुसान किम, Sum+Style Co. की मालिक हैं, जो एक सिएटल-आधारित पर्सनल स्टाइलिंग कंपनी है और जो नए नए और जो सबकी पहुँच में हो इस तरह के फैशन पर केंद्रित है। उन्हें फैशन इंडस्ट्री में 5 वर्षों का अनुभव है, और उन्होंने फैशन इंस्टीट्यूट ऑफ़ डिज़ाइन एंड मर्चेंडाइजिंग से AA की डिग्री प्राप्त की है। यह आर्टिकल १,२९७ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: फ़ैशन
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,२९७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?