कैसे प्रोफेशनल बेबीसिटर (बच्चे सम्हालने वाले) बनें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आपने कभी पैरेंट्स के घर पर न होने पर, अपने से छोटे भाई-बहन का ध्यान रखा है? जरूर रखा होगा! बच्चों को संभालने के काम को बेबीसिटिंग (babysitting) के नाम से जाना जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बेबीसिटिंग को आप केरियर के तौर पर भी अपना सकते हैं। जी हाँ, कामकाजी पैरेंट्स ऑफिस टाइम में या शहर से बाहर जाने पर अपने बच्चों की देखभाल के लिए बेबीसिटर (babysitter) हायर करते हैं। ये प्रोफेशनल बेबी केयर टेकर, पैरेंट्स के बाहर होने के दौरान बच्चों का संभालने का काम करते हैं। तो इसका मतलब यदि बच्चों के साथ आपकी ट्यूनिंग सही बैठती है और आप ऐसे ही एक काम की तलाश में हैं, तो आप इसे अपने केरियर के तौर पर चुन सकते हैं और प्रोफेशनल बेबीसिटर बन सकते हैं। बिल्कुल! बस कुछ बातों का ख्याल रखकर, आप भी एक बेबी केयर टेकर बन सकते हैं। बेबीस्टिंग जॉब (Babysitting Job) के लिए काफी धैर्य और मेच्योरिटी की जरूरत होती है, लेकिन ये काम बहुत मजेदार भी होता है। अगर आपने अभी-अभी ये काम शुरू किया है या शुरू करना चाहते हैं, तो शायद आपके मन सवाल होंगे कि काम कैसे पाएँ, कितने पैसे की मांग करें और एक अच्छे बेबी सिटर कैसे बनें। टेंशन न लें—बस थोड़ी तैयारी और डेडिकेशन के साथ, बेबीसिटिंग आपके लिए एक मजेदार करियर बन सकता है, जिसमें आप मस्ती भी कर पाएंगे और साथ ही आप अपने लिए कुछ एक्सट्रा पैसे भी कमा सकेंगे!

विधि 1
विधि 1 का 5:

एक सक्सेसफुल बेबीसिटर बनना (Being a Successful Babysitter)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 बच्चों को जानने में थोड़ा समय दें:
    बेबीसिटिंग एक काम होने के साथ-साथ बच्चों के साथ अपना समय बिताने का एक अच्छा अवसर भी होता है। बच्चे अगर आपको पसंद करते होंगे, तो आपके लिए उन्हें आपकी बातें और नियमों को मनवाना ज्यादा आसान रहेगा और साथ ही यदि आप उनके साथ एक प्यारा रिश्ता बनाने की कोशिश करेंगे, तो वो आपको उतनी ही जल्दी ज्यादा पसंद करने लगेंगे। बच्चों के साथ अच्छा रिश्ता बनाने के लिए, उनसे बात करें, सवाल पूछें और मस्ती करें। बहुत छोटे बच्चे शायद बहुत देर तक बात नहीं करना चाहेंगे, लेकिन गेम या एक्टिविटीज के दौरान, उनके साथ घुलने-मिलने की कोशिश करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 डायपर चेंज करना सीखें:
    अगर आप 3 साल से छोटे बच्चे की देखभाल कर रहे हैं, तो फिर उम्मीद है कि वो अभी भी डायपर पहनता होगा। अगर आपने इसके पहले कभी बच्चे का डायपर चेंज नहीं किया है, तो अपने पैरेंट्स से पूछकर या फिर और किसी तरीके से इसे बदलने का तरीका सीखें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 बच्चे को खाना खिलाना सीखें:
    आपको बोतल से, चम्मच से खिलाना और किचन में बच्चों को सुरक्षित रखना सीखना होगा।
    • बच्चे को हेल्दी खाना खिलाएँ। बच्चे को वो जो चाहे वो खाने की इजाजत देना, अच्छी बेबीसिटिंग में नहीं आता है। उसे बताएं कि उसे चॉकलेट मिले, उसके पहले उसे फल का एक पीस खाना होगा। इनमें सेब, गाजर, अंगूर और संतरे शामिल हैं।
    • ध्यान रखें कि बच्चे को बहुत बार ऐसी कोई चीज न दें, जिसकी उन्हें अनुमति नहीं है (जैसे कि कुकीज़ या आइसक्रीम)।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 बच्चे के सोने के रूटीन के बारे में पता करें:
    बच्चों को सोने भेजने से पहले एक बार उन्हें चेतावनी दें। नॉर्मली बच्चों के पैरेंट्स उन्हें रात में जितनी देर के लिए जागने देते हैं, आप उन्हें उस समय से केवल 10 से 15 मिनट से ज्यादा देर न जागने दें—बस इतना ख्याल रखें कि उन्हें पता रहे कि एक्सट्रा टाइम जो मिल रहा है, वो उनके लिए स्पेशल ट्रीट है। बाकी के दिनों में, सोने के टाइम के साथ में कोई ढील न दें। बच्चों का थोड़ा रोना-चिढ़ना देखने के लिए भी तैयार रहें। बड़े बच्चों के लिए, आपको असली प्रॉब्लम और टालमटोल करने की ट्रिक्स के बीच के अंतर को समझना होगा। छोटे बेबी के लिए, आपको सुनिश्चित करना होगा कि सोने का माहौल उनके लिए सुरक्षित है।
    • दिन के आखिर का एक रूटीन बच्चों को थमने का और उनके शरीर को सोने का टाइम होने का सिग्नल देने में मदद करता है। पैरेंट्स से पूछें कि बच्चों को सोने भेजने के पहले नॉर्मली वो क्या करते हैं। हो सकता है कि उन्होने सोने से एक घंटे पहले टीवी या कंप्यूटर न देखने जैसा कोई नियम बनाकर रखा हो। अगर सोने से पहले आमतौर पर बच्चे पढ़ते, शांति से बात करके या फिर म्यूजिक सुना करते हैं, तो यही रूटीन फॉलो करें।[१]
    • बेसिक बातों पर ध्यान दें। सोने से पहले बच्चे को बाथरूम ले जाएँ (या फिर सोने के लिए डायपर पहना दें)। बच्चे को दांत ब्रश करने में मदद करें। पैरेंट्स से पता कर लें कि उनके बच्चे को सुलाने से पहले और क्या करना जरूरी होता है।[२]
    • बेबी (और छोटे बच्चों) को बेड में हमेशा उनके सोने के लिए तय जगह पर (जैसे कि बेड, क्रिब, झूला बगैरह) ही सुलाना चाहिए। ये विशेष रूप से बेबीज के लिए ज्यादा जरूरी होता है, जिन्हें किसी दूसरी तरह की जगह पर सोने की आदत न होने की वजह से चोट लगने का खतरा रह सकता है। अगर क्रिब पर पैडिंग, स्टफ़ टॉय, और इसी तरह की बाकी की दूसरी चीजें रखी हैं, तो पहले उन्हें हटा दें। बेबीज को सुलाते समय उन्हें पीठ के बल लिटाने का ध्यान रखें। ये दम घुटने के खतरे को कम करने में मदद करता है।
    • बच्चे को पेसिफायर, स्टफ़ एनिमल या ब्लैंकेट के जैसी कोई ऐसी आरामदायक चीज दें, जिसके साथ वो सोया करते हैं। छोटे बेबी को स्टफ़ एनिमल और इस तरह की दूसरी चीजें न दें।[३]
    • अगर बच्चा आपको पुकारता है या जाग जाता है, तो जाने से पहले कुछ देर इंतज़ार करें। वो खुद ही वापिस नींद में चला जाएगा। अगर बच्चा वापिस नहीं सो पा रहा है, तो उसके हाथ या पेट पर आराम से उसे थपकी दें। अगर बच्चा पेसिफायर यूज करता है, तो इससे भी मदद मिल सकती है। पता करें कि बच्चों को आराम देने के लिए उनके पैरेंट्स क्या तरीका आजमाते हैं।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 उनके खेलने के...
    उनके खेलने के समय की एक्टिविटीज़ में शामिल हो जाएँ: भले आपका काम बच्चे की निगरानी करना है, लेकिन आपको उनके साथ खेलकर, उनके साथ में ज्यादा से ज्यादा घुलने की कोशिश करना चाहिए। खेल उनकी उम्र के हिसाब से अलग हो सकते हैं; जैसे अगर आप नवजात बच्चे की देखभाल कर रहे हैं, तो आप उसके सामने अजीब-अजीब चेहरे बनाने और खिलौने पकड़ने के अलावा और ज्यादा कुछ नहीं कर सकते हैं। बच्चों की रुचि बनाए रखने और उन्हें किसी भी मुश्किल से दूर रखने के लिए उनके लिए खेलने के कुछ क्रिएटिव तरीकों की तलाश करें। रोल प्ले गेम्स में बहुत मजा नहीं आता है। आप चाहें तो बच्चों के साथ सिम्पल हाथ तक मिला सकते हैं।
    • एंटरटेनर (entertainer) बनें। पैरेंट्स को ऐसे बेबीसिटर अच्छे लगते हैं, जो नियम और अनुशासन को बनाए रखने के साथ बच्चों को मस्ती करने और सीखने में हेल्प करें। बच्चों से आपको उनका फेवरिट खिलौना दिखाने के लिए बोलें। पैरेंट्स और दूसरे बेबीसिटर से पूछें कि अलग-अलग उम्र के बच्चों को किस तरह के गेम खेलना अच्छा लगता है। अगर हो सके, तो बच्चों को घर से बाहर ले जाएँ।
    • खिलौने से खेलना, बोर्ड गेम्स खेलना और एक्टिविटी-बेस्ड गेम्स, ये सभी बड़ी उम्र के बच्चों के लिए अच्छे विकल्प होते हैं। पूछें कि उन्हें क्या करना सबसे ज्यादा अच्छा लगता है। आप चाहें तो उनकी उम्र में आपको जो गेम्स अच्छे लगते थे, जैसे Monopoly, Life, Candyland, Uno या दूसरे कार्ड गेम्स, अपने साथ उन कुछ फेवरिट गेम्स और खिलौने भी लेकर जा सकते हैं।
    • स्क्रीन से दूर रहें। पैरेंट्स आपको उनके बच्चों का ध्यान रखने के लिए काम दे रहे हैं, न कि सारा दिन टीवी के सामने बैठाकर रखने के लिए।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 स्टोरीज सुनाएँ:
    बच्चों को स्टोरीज पसंद होती हैं और ये सबसे बदतर कहानी सुनने वाले लोगों से भी इंप्रेस हो जाते हैं। कोई ऐसी परियों की कहानी को तैयार करके रखें, जो उन्होने कभी न सुनी हो, जैसे "The Shoemaker and the Elves" या "The Twelve Dancing Princesses!" आप चाहें तो रिवार्ड के रूप में भी स्टोरी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 मजेदार प्रोजेक्ट आइडिया तैयार रखें:
    अगर आप बच्चों पर ध्यान देने में बहुत सारा समय बिता रहे हैं, तो आप उनके साथ मिलकर ऐसे प्रोजेक्ट बना सकते हैं, जो सभी को पसंद आएँ। आर्ट्स और क्राफ्ट प्रोजेक्ट या फिर कोई नई रेसिपी (या कोई पुरानी फेवरिट रेसिपी) पकाने/बेक करने के बारे में सोचें। ब्राउनी, कुकीज़ और केक के मिक्स वाले बॉक्स बहुत टेस्टी लगते हैं।[४]
    • कुछ बनाना बहुत अच्छा लगता है, टाइम पास करता है और बच्चों को एक ऐसी चीज देता है, जिस पर उन्हें प्राउड फील हो।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 अगर पैरेंट्स इसके...
    अगर पैरेंट्स इसके लिए हाँ कहे, तो बच्चों को प्लेग्राउंड ले जाएँ: छुपा-छुपी जैसे सिम्पल गेम्स बच्चों को एक्टिव रखने और उन्हें फिट रखने में मदद करता है। उनके साथ डांस करना भी एक बहुत अच्छी एक्सरसाइज है!
    • अगर आप घर से बाहर नहीं निकल सकते, तो फिर बाहर गार्डन में ही खेल लें।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 बच्चों को बार-बार चेक करते रहें:
    बड़ों की तरह बच्चों को अपने समय का ध्यान रखने की ज्यादा समझ नहीं होती है और अक्सर ये अपने शरीर की बेसिक जरूरतों को पूरा करना भूल जाते हैं। हर एक घंटे में चेक करते रहें कि कहीं उन्हें बाथरूम तो नहीं जाना, पीने के लिए पानी तो नहीं चाहिए, बच्चे थके तो नहीं या फिर उन्हें भूख तो नहीं है। ज्यादातर समय, बच्चे अपने आप आकर आपको इसके बारे में नहीं बताएँगे, इसलिए अच्छा होगा कि आप खुद ही हमेशा उनसे ये पूछते जाएँ।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 शेड्यूल फॉलो करें:
    अगर पैरेंट्स ने आपको बच्चे की डेली एक्टिविटीज़ की एक बेसिक आउटलाइन दी है, तो आपको उनके बताए हुए शेड्यूल के अनुसार बच्चों का ध्यान रखना चाहिए। ध्यान रखें कि आप बच्चे को सही समय पर खाना खिला रहे हैं, टाइम से सुला रहे हैं, शेड्यूल पर उनका होमवर्क करा रहे हैं।[५]
  11. How.com.vn हिन्द: Step 11 अगर अनुमति हो, तो बच्चे के साथ मूवी देखें:
    अगर बच्चों के साथ मूवी देखने का टाइम सेट है, तो आप पैरेंट्स के आने से पहले, बच्चे को सेटल डाउन करने के लिए आखिर में मूवी दिखा सकते हैं। अगर आप 3 घंटे से कम समय के लिए बेबीसिटिंग कर रहे हैं, तो फिर बच्चे को मूवी दिखाना ठीक नहीं होगा, क्योंकि ऐसे में पैरेंट्स उनके बच्चे को आधे से ज्यादा समय के लिए टीवी के सामने बिठाए रखने को लेकर आप पर नाराज हो सकते हैं। बच्चों को दिखाने के लिए आप इस तरह की कोई मूवी सिलेक्ट कर सकते हैं:
    • Tarzan
    • Finding Nemo
    • Tangled
    • Wreck-It Ralph
विधि 2
विधि 2 का 5:

बेबीसिटिंग टिप्स (Babysitting Tips)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 बच्चे को संभालने...
    बच्चे को संभालने का काम लेने से पहले पैरेंट्स से कुछ सवाल करें: आपको, आपके सामने आने वाले हर एक बेबीसिटिंग जॉब को स्वीकार करने की जरूरत नहीं है। सबसे जरूरी बात है कि आपको कम्फ़र्टेबल फील होना चाहिए और आपका इस ज़िम्मेदारी को लेने के लिए तैयार होना। बेबीसिटिंग के काम को लेने के लिए आपके तैयार होने की पुष्टि करने के लिए, पहले बच्चे के पैरेंट्स से बात करें।[६] इस तरह के सवाल पूछें:
    • मैं कितने बच्चों को बेबीसिट करने वाला/वाली हूँ?
    • बच्चे की उम्र क्या है?
    • आप कितने बजे घर से निकलते और वापिस कब आते हैं?
    • बेबीसिटर से आप क्या उम्मीद करते हैं? क्या मुझे बच्चों को खाना भी खिलाना होगा? उन्हें सुलाना होगा?
    • क्या बच्चे को दांत ब्रश करने या रेस्टरूम यूज करने में मदद की जरूरत पड़ती है?
    • क्या बच्चे को किसी चीज से एलर्जी है?
    • अगर आग लग जाए, तो मुझे क्या करना चाहिए?
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 इमरजेंसी नंबर की लिस्ट तैयार करें:
    वैसे तो कुछ बुरा होने की संभावना बहुत कम होती है, लेकिन फिर भी पहले से तैयारी रखना ही बेहतर होता है। अपने फोन नंबर की लिस्ट पर, घर का पता और अगर घर पर लैंडलाइन है, तो वो टेलीफोन नंबर लिख लें। इस तरह से, इमरजेंसी होने की स्थिति में आप उन तक आसानी से जानकारी पहुंचा सकते हैं। सुनिश्चित करें कि आप इन दिए हुए नंबर को नोट करते हैं:[७]
    • बच्चे के पैरेंट्स के नंबर
    • पड़ोसी
    • उनके डॉक्टर
    • पॉइजन कंट्रोल
    • फायर और रेस्क्यू
    • पुलिस
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 आप जिन भी...
    आप जिन भी बच्चों को बेबीसिट कर रहे हैं, उन सभी के लिए एक चेकलिस्ट तैयार करें: एक चेकलिस्ट आपका काम कहीं ज्यादा आसान बना देगी। आपकी चेकलिस्ट में, बच्चे का शेड्यूल, घर के नियम और बच्चे किस तरह का खाना खा सकते हैं, लिखें। खाने के समय, हल्की नींद लेने (nap) का समय और सोने के समय जैसी जानकारी को भी इसमें शामिल करें। इसके अलावा, अगर पैरेंट्स ने आपको फ्रेंड्स को बुलाने की अनुमति दी है या उनके द्वारा अप्रूव किए गए फ्रेंड्स को नोट करें।[८]
    • हर बार जब भी आप बेबीसिट करें, तब चेकलिस्ट को साथ में रखें, ताकि आप अपनी ड्यूटी को ठीक से निभा सकें। इस तरह से, आप बच्चे के साथ ज्यादा से ज्यादा अच्छा समय बिताने पर ज्यादा ध्यान दे पाएंगे।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 जरूरी चीजों और...
    जरूरी चीजों और खिलौने के साथ एक "बेबीसिटिंग बैग" तैयार करें: अपने बैग को पहले से तैयार करना, आपके बेबीसिटिंग के काम के दौरान, आपका काफी समय बचाएगा। इसके अलावा, ये आपको वैसा एक बेबीसिटर बनने में मदद करेगा, जिसे हर बच्चा पसंद करता है, क्योंकि अपने पास में स्पेशल टॉय और गेम्स जो मौजूद होंगे। अपने बैग में, आप ये चीजें शामिल कर सकते हैं:[९]
    • आपकी बेबीसिटिंग चेकलिस्ट
    • बेबीसिटिंग के लिए टिप्स
    • उम्र के अनुसार उचित गेम्स
    • उम्र के अनुसार उचित खिलौने
    • आर्ट सप्लाई
    • बुक्स
    • पजल
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 कम्फ़र्टेबल कपड़े पहनें:
    बेबीसिटिंग का काम थोड़ा एडवेंचर वाला हो सकता है, खासतौर से अगर बच्चे कल्पनाशील हैं। हो सकता है कि आपको पीछा करने वाला पुलिस बनना पड़े या फिर आपका डांस कॉम्प्टिशन चालू हो जाए। ऐसे कपड़े चुनें, जिनमें आप आसानी से दौड़ लगा सकें।[१०]
    • आपके जूते शायद आपके आउटफिट का सबसे जरूरी हिस्सा होंगे। इसलिए ऐसे जूते पहनें, जिनमें आप गिरे या फिसले बिना आसानी से दौड़ पाएँ।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 पैरेंट्स के निकलने से पहले घर पहुँच जाएँ:
    टेक्निकली आपका काम पैरेंट्स के निकलने के कुछ मिनट पहले से शुरू होता है। उनके बाहर निकलने से पहले, सभी जरूरी इन्सट्रक्शन को एक बार फिर से उनसे चेक करा लें। इसके अलावा, अगर आप पहली बार उनके घर गए हैं, तो उनसे एक बार घर को दिखाने के लिए बोलें। इस तरह से आप बहुत प्रोफेशनल लगेंगे और आपका काम भी बहुत आसानी से शुरू होगा।[११]
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 अगर जरूरत पड़े, तो पैरेंट्स को कांटैक्ट करें:
    कभी-कभी, बेबीसिटिंग के दौरान कुछ चीजें गलत हो जाती हैं, इसलिए ऐसे में पैरेंट्स को कांटैक्ट करने से न घबराएँ। छोटे इशू के लिए, मदद मांगने के लिए तुरंत एक छोटा सा मैसेज भेजें। अगर आपको तुरंत मदद की जरूरत है, तो उन्हें कॉल करें और जो भी गड़बड़ हुई है, वो उन्हें बता दें।[१२]
    • आप उन्हें इस तरह का कोई मैसेज कर सकते हैं, “मुझे एक्सट्रा टॉयलेट पेपर नहीं मिल रहे हैं,” “बच्चे को कितनी बार खाना दिया जा सकता है?” या फिर “निशू के फेवरिट टॉय कहाँ पर रखे हैं?”
    • वहीं दूसरी ओर, बच्चे का बीमार होना या फिर बच्चे का रोना बंद न करना जैसा अगर कुछ बहुत गंभीर हो जाता है, तो बच्चे के पैरेंट्स को तुरंत कॉल करें।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 बच्चे के साथ खेलें:
    अगर आप खेलेंगे, तो इससे आप और बच्चे दोनों को बेहतर अनुभव होगा। बच्चे के साथ जब खेलने के बारे में बात की जाती है, तो आपके सामने ऑप्शन की कमी नहीं होती। आप चाहें तो खिलौने, गेम्स या पजल जैसा कुछ सिम्पल खेल सकते हैं। या फिर, क्रिएटिव बन सकते हैं और क्राफ्ट बना सकते हैं, कोई प्ले शुरू कर सकते हैं या फिर कोई रोल प्ले कर सकते हैं। बच्चे के साथ बस मस्ती करें![१३]
    • पहले बच्चे से जरूर पूछें कि वो क्या करना चाहता है। यदि आप उनके फेवरिट खिलौने से खेलेंगे या उनकी पसंद का कोई गेम खेलेंगे, तो आपके लिए टाइम निकालना ज्यादा आसान होगा।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 बच्चों के साथ...
    बच्चों के साथ हमेशा अच्छा व्यवहार करें, फिर भले वो आपके साथ गलत व्यवहार भी क्यों न करे: बच्चे का ठीक से पेश न आना, बेबीसिटिंग का सबसे मुश्किल भाग यही होता है। लेकिन अच्छी बात ये है कि ये बहुत ज्यादा बार नहीं होगा। इस तरह की परेशानी को संभालना सच में बहुत स्ट्रेसफुल हो सकता है, लेकिन फिर भी शांत रहने की कोशिश करें, क्योंकि बच्चे की भावना को बहुत जल्दी ठेस पहुँच सकती है। अगर आपके सामने गलत तरीके से व्यवहार करता एक बच्चा है, तो शांत रहें और बहुत आराम से उसे याद दिलाएँ कि उसे क्या करना चाहिए।[१४]
    • आप ऐसा बोल सकते हैं, "आपकी माँ ने कहा कि आप घर में बॉल से नहीं खेल सकते, याद है न? चलो कोई दूसरा गेम खेलते हैं।”
    • आप ऐसा भी कह सकते हैं, “मारना अच्छी बात नहीं है। आप सॉरी क्यों नहीं बोल देते, ताकि हम कुछ और गेम खेल सकें?”
    • अगर वो ऐसा ही बिहेव करते रहता है, तो आपको उसके पैरेंट्स को कॉल कर देना चाहिए।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 हर समय बच्चे पर अपनी नजर रखें:
    एक बेबीसिटर होने के नाते, बच्चे की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी लेना आपका काम है। बच्चे बहुत उत्सुक और ज्यादा ही चतुर होते हैं, इसलिए बस जरा सी भी देर के लिए उन पर से नजर हटने पर वो बड़ी आसानी से खुद को मुश्किल में डाल सकते हैं। जब तक वो आपके पास रहें, तब तक पूरे समय उन पर ध्यान रखें।[१५]
    • अगर आपने बच्चे को बेड पर सोने छोड़ा है, तो हर 15 मिनट में उसे देखते रहें।[१६] पक्का करें कि वो अभी भी बेड पर है और सुकून से सो रहे हैं।
  11. How.com.vn हिन्द: Step 11 अजनबियों के लिए दरवाजा न खोलें:
    जब तक आप बेबीसिटिंग करें, उस दौरान पूरे समय सामने के दरवाजे को बंद और लॉक रखें। केवल उन्हीं के लिए डोर खोलें, जिनके आने के बारे में आपको मालूम है। अगर कोई ऐसा आता है, जिसे आप नहीं जानते, तो उसे कह दें कि वो बाद में फिर से आ सकते हैं।[१७]
    • अजनबियों को न बताएं कि आप बेबीसिटर हैं। बस कह दें कि अभी सही समय नहीं है। आप ऐसा कह सकते हैं, "अभी हमारे लिए सही समय नहीं है। अगर कुछ बहुत जरूरी काम है, तो आप कल वापिस आ सकते हैं।"
  12. How.com.vn हिन्द: Step 12 हर मौके के लिए तैयार रहें:
    कभी-कभी पैरेंट्स ऑफिस से थोड़ा जल्दी वापिस आ सकते हैं या फिर उन्हें शायद वापिस आने में नॉर्मल से ज्यादा समय भी लग सकता है। जरूरत पड़ने पर थोड़ा ज्यादा देर के लिए रुकने को या फिर थोड़ा जल्दी जाने के लिए तैयार रहें। इसके अलावा, इस तरह से उन्हें समझ आएगा कि आप सच में बहुत जिम्मेदार, भरोसे योग्य बेबीसिटर हैं, जिससे वो शायद आगे जाकर आपको फिर से हायर करेंगे।[१८]
    • कभी-कभी आपका देर तक ठहरना मुमकिन नहीं होगा, जैसे कि घर पर जरूरी काम होने पर। इसलिए पैरेंट्स के घर से निकलने के पहले उन्हें ये बता दें, ताकि वो टाइम पर वापिस आ जाएँ।
विधि 3
विधि 3 का 5:

गलतियाँ करने से बचें (Avoiding Mistakes)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपनी निगरानी में बच्चे को कभी भी अकेला न छोड़ें:
    स्थिति चाहे कुछ भी हो, बेबीसिटर के रूप में आपका काम बच्चे के घर में उसकी देखरेख करना है और आपको उसे कभी भी अकेला नहीं छोड़ना चाहिए। ध्यान रखें कि आप बच्चे को कभी भी घर में अकेला नहीं छोड़ते हैं। घर के दूसरे कमरे में रहना भी चलेगा, लेकिन वो भी केवल तभी, जब आप एक बेबी का ख्याल नहीं रख रहे हैं, लेकिन चीजों को खरीदने के लिए बाहर भागकर दुकान तक जाना या बच्चों को लिए बिना टहलने जाना बिल्कुल ठीक नहीं है।
    • यह नियम बड़े बच्चों पर भी लागू होता है, जब तक कि माता-पिता यह स्पष्ट न कर दें कि बच्चे को थोड़े समय के लिए घर में अकेला छोड़ा जा सकता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 बच्चों की देखभाल...
    बच्चों की देखभाल करते समय अन्य लोगों को घर में न आने दें: आप जिस बच्चे का ख्याल रख रहे हैं, अगर पहले से घर पर उसके फ्रेंड्स आने का प्लान है, तब तक आपको उसे साथ रहते हुए कभी भी घर में किसी को भी आने नहीं देना चाहिए। जब तक आपको बच्चे के माता-पिता की सहमति नहीं मिल जाती, तब तक आपको बच्चे का ध्यान रखते समय, अपने परिचितों —परिवार या दोस्तों—को काम पर नहीं लाना चाहिए।
    • भले देर रात, जब बच्चे सो जाए, उस समय आपके मन में अपने फ्रेंड्स को बुलाने का ख्याल आ सकता है, लेकिन कोशिश करें कि अगर बच्चे के पैरेंट्स खुद आपको ऐसा करने की अनुमति न दें, तब तक आप ऐसा कुछ न करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का दुरुपयोग न करें:
    आज के समय में, मोबाइल फोन, टैबलेट और लैपटॉप का पहले से कहीं अधिक उपयोग होने के कारण, अपने फ्रेंड्स को टेक्स्ट भेजने या फेसबुक पर सर्फिंग करने की आदत में फंसना आसान हो गया है। हालाँकि, कई अन्य नौकरियों की तरह ही, इस काम में भी आपको अपने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को बंद करना होगा या केवल इमरजेंसी की स्थिति में उनका उपयोग करना होगा। आपको बच्चे का ध्यान रखने के पैसे दिए जा रहे हैं, न कि फ्रेंड्स से बात करने के।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 मूवी/टीवी को रिपीट मोड में न चलाएं:
    बच्चे अक्सर सिर्फ फिल्म या टीवी देखने के लिए कहते हैं, और भले ही कुछ समय के लिए उन्हें टीवी देखने दिया जा सकता है, लेकिन यदि कई घंटों तक देखने पर ये आलसी बन सकते हैं। अगर पैरेंट्स ने इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए मैक्सिमम लिमिट सेट नहीं की है, तो इसे दो घंटे या इससे और कम समय तक सीमित रखने की कोशिश करें। बच्चों को खेलने के लिए किसी का साथ पाकर खुशी मिलेगी, और पैरेंट्स को भी नहीं लगेगा कि आप आलसी हैं या फिर काम में कमी कर रहे हैं।[१९]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 माता-पिता के घर आने से पहले सफाई करें:
    कभी-कभी भले इस बात को भूल सकते हैं, लेकिन बच्चों की फैलाई चीजों को समेटना, बच्चों की देखभाल की जॉब का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। भले आपके सामने साफ करने के लिए बहुत कुछ न हो, लेकिन अगर आपने कुछ पकाने का काम किया है या फिर कोई प्रोजेक्ट किया है, तो ध्यान से सभी चीजों को वापिस उनकी सही जगह पर रख दें। पैरेंट्स को लौटकर एक साफ घर में आकर अच्छा लगेगा और साथी ही ये उनके द्वारा जरूरत पड़ने पर आपको फिर से हायर करने की संभावना भी बढ़ा देगा।
    • कुछ करने के बाद सफाई करना याद रखें। यदि आप और बच्चे खेलते समय गंदगी फैलाते हैं, तो माता-पिता के पहुँचने से पहले सब कुछ साफ कर दें।
    • बच्चों के साथ सफाई के खेल खेलें। कहें कि जो सबसे ज्यादा सफाई करेगा, वो जीतेगा या फिर कोई ऐसा गेम बना लें, जिसमें सफाई शामिल हो।
    • जब आप काम पर जाते हैं, अगर तब भी आपको कुछ बिखरा दिखता है, तो उसे हटा दें। हर किसी को अपना घर साफ देखना और बाहर से वापिस साफ घर में लौटना अच्छा लगता है।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 बच्चों को अपने आप ऐसा न करने दें:
    हो सकता है कि आप बच्चों को वो सब करने की अनुमति देकर एक "कूल" बेबीसिटर बनना चाहें, जो उनके पैरेंट्स उन्हें कभी नहीं करने देते। याद रखें कि आप उनके पैरेंट्स नहीं हैं, इसलिए आपको घर के नियमों को तोड़ने का कोई अधिकार नहीं है। आप हमेशा बच्चों के दोस्त बनकर नहीं रह सकते हैं।
    • जानें कि कब दृढ़ होकर न कहना है और कब छोटी-छोटी चीजों के साथ लचीला होना है, जैसे कि कभी-कभी बच्चों को सोते समय अतिरिक्त 5 मिनट तक रहने देना।
    • बच्चे आपको चुनौती देंगे। बच्चे (यहां तक ​​​​कि बहुत छोटे बच्चे भी) अक्सर यह जानने के लिए सीमाओं को पार करने की कोशिश करते हैं कि उन्हें क्या-क्या मिल सकता है और कब उन्हें क्या करना चाहिए। बच्चों के पैरेंट्स से घर के नियमों के बारे में पूछें और उन्हें फॉलो करें, फिर भले ही आप खुद उनसे सहमत न हों!
    • सबसे अच्छे बेबीसिटर्स हमेशा जिम्मेदारी को पहले रखते हैं, फिर मौज-मस्ती या पैसा कमाना। एक बच्चे द्वारा भरोसेमंद और प्यार किए जाने की भावना एक बहुत कीमती इनाम है जिसकी बराबरी बहुत कम लोग कर सकते हैं।
    • जरूरत महसूस होने पर बच्चे के माता-पिता को फोन करने से न डरें। सावधान रहना हमेशा बेहतर होता है, और अधिकांश माता-पिता आपकी चिंता की सराहना करते हैं।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 सुनिश्चित करें कि...
    सुनिश्चित करें कि आप जानते हैं कि आपात स्थिति में क्या करना है: बच्चे के पैरेंट्स के घर छोड़ने से पहले, पूछें कि आप इमरजेंसी में किसे फोन करेंगे, क्या करें और ऐसे में कहां जा सकते हैं। बच्चों की सुरक्षा पहले आनी चाहिए।[२०]
    • बच्चे के माता-पिता/गार्जियन के घर छोड़ने से पहले सभी जरूरी जानकारी रिकॉर्ड करें। इस जानकारी में आपातकालीन नंबर, लैंडलाइन स्टोरेज, घर की एक्सट्रा चाबी, और बहुत कुछ शामिल हो सकते हैं। कोशिश करें कि बहुत ज्यादा भी दखल देते हुए से दिखें और बड़ों को लगेगा कि आप सिर्फ मदद करने की कोशिश कर रहे हैं। इस तरह, आप जान सकते हैं कि आपात स्थिति में क्या करना चाहिए और बच्चे को खतरे से बाहर निकाल सकते हैं।[२१]
    • अगर आग जैसी आपात स्थिति आती है, तो सब कुछ छोड़ दें और बच्चे या बच्चों को और खुद को घर से बाहर निकाल दें। घर न लौटें, बच्चों को अकेला न छोड़ें और जितनी जल्दी हो सके अग्निशमन विभाग को फोन करें।
विधि 4
विधि 4 का 5:

जॉब के लिए तैयारी करना (Preparing for the Job)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 बच्चे के माता-पिता...
    बच्चे के माता-पिता और बच्चे के बारे में जानकारी प्राप्त करें: जब आप काम की जगह पर पहुंचें, तो आपको माता-पिता के जाने से पहले उनके बारे में सभी जरूरी जानकारी इकट्ठी करके रखना होगा। उनका पूरा नाम और फोन नंबर रिकॉर्ड करें, उन स्थानों के पते जहां वो जा रहे हैं और उनके घर वापिस आने का अनुमानित समय, और आपातकालीन संपर्क जानकारी। आपको बच्चे के बारे में कोई भी दूसरी जरूरी जानकारी जैसे एलर्जी (या अन्य स्वास्थ्य जानकारी) भी नोट कर लेना चाहिए। लंबे समय के लिए इस लिस्ट को बहुत बड़ा और बहुत डिटेल में तैयार करना होगा।[२२]
    • माता-पिता से पूछें कि प्राथमिक चिकित्सा किट (first aid supplies) और दवा कहाँ पर रखी हैं।
    • चोट या बीमारी (जैसे दर्द या सिरदर्द के लिए Tylenol) के मामले में प्रत्येक बच्चे को जिन दवाओं की आवश्यकता हो सकती है या ले सकते हैं, उनकी लिस्ट बनाकर रखें।
    • बच्चे के शेड्यूल को लिखकर रखें। अधिकांश परिवारों में एक सामान्य (कभी-कभी अधिक विशिष्ट) टाइमटेबल तैयार होता है जिसमें दिन के लिए बच्चे की दिनचर्या को रिकॉर्ड करता है। इसमें आमतौर पर बच्चे के खाने का टाइम, कोई जरूरी काम/होमवर्क और सोने का समय शामिल होता है। इन सभी चीजों को पहले से ही लिखकर तैयार रखने का मतलब कि बच्चा (अगर बड़ी उम्र का है) तो वो पैरेंट्स के जाने के बाद आपको ट्रिक नहीं कर सकेगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 पता करें कि...
    पता करें कि बच्चे को कौन सी एक्टिविटीज की अनुमति है: आप जिन घरों में काम करेंगे, उन सभी के नियम थोड़े अलग होंगे और जरूरी है कि आपको पता होना कि बच्चे को क्या करने की अनुमति है। उस समय के बारे में पूछें जब बच्चा टीवी देख सकता है/वीडियो गेम खेल सकता है/कंप्यूटर का उपयोग कर सकता है, पूछें कि वह कब और कहाँ खेलने के लिए बाहर जा सकता है, क्या उनके फ्रेंड्स को आने की अनुमति है और अगर घर का कोई ऐसा एरिया है जहां बच्चे को जाने की अनुमति नहीं है। ये नियम परिवार में प्रत्येक बच्चे के लिए उनकी उम्र के आधार पर अलग हो सकते हैं, इसलिए विशिष्ट रहें।
    • मान लें कि आपको बच्चे का फोटो या वीडियो लेने की अनुमति नहीं है। पूछ लें कि अगर आपके पास ऐसा करने का कोई ठोस कारण हो, तो क्या आप बच्चे का फोटो या वीडियो ले सकते और/या पोस्ट कर सकते हैं।
    • अगर संभव हो, तो पता करें कि बच्चे के सोने के दौरान आपको क्या करने की अनुमति है। उदाहरण के लिए, आप पूछ सकते हैं कि क्या आप सोशल मीडिया का उपयोग कर सकते हैं, टीवी देख सकते हैं या बहुत कभी दोस्तों को बुला सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 बेबीसिटिंग के समय के लिए एक मेनू बनाएं:
    आगे की योजना बनाना हमेशा बेहतर होता है। बेबीसिटिंग कितने समय तक चलती है, इस पर निर्भर करते हुए, आपको बच्चे को एक या दो बार खाना खिलाने की आवश्यकता हो सकती है। माता-पिता से पूछें कि वो आपको बच्चे के लिए क्या खाना बनाने की सलाह देना चाहेंगे और उन्हें स्नैक्स के लिए कौन सी चीज दी जानी चाहिए।
    • खाने की जिन चीजों को देने की अनुमति नहीं है, उनके बारे में स्पष्ट पूछ लें; आमतौर पर इनमें कैंडी और मिठाई जैसी चीजें शामिल होती हैं, जो बच्चा अपने पैरेंट्स के घर पर न होने के दौरान आप से मांग सकता है।
    • बच्चे, स्पेशली मीडियम एज के बच्चे, आपके द्वारा तय की गई एक्टिविटीज़ को खेलने से मना कर सकते हैं। ऐसी स्थिति के लिए निश्चित करें कि आपके पास एक बैकअप गेम तैयार होना चाहिए, और बशर्ते बच्चा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का बहुत अधिक उपयोग नहीं करता है, तो आपको आपकी तय एक्टिविटीज को पूरा करने की चिंता नहीं करना चाहिए।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 बच्चे के बुरा...
    बच्चे के बुरा व्यवहार करने पर इस्तेमाल की जाने वाली सजा के बारे में पता करें: संभावना है कि आप जिस बच्चे की देखभाल कर रहे हैं, वो आपके साथ बुरा व्यवहार करे। यह अनुमान लगाने के बजाय कि उसे सजा बहुत ज्यादा देना चाहिए या बहुत हल्की, माता-पिता से पूछें कि जब उनका बच्चा दुर्व्यवहार करता है तो वो आमतौर पर क्या करते हैं। सजा में अक्सर बच्चे से कुछ विशेषाधिकार वापस लेना या बच्चे को कोने में खड़े होने के लिए कहना शामिल होता है।[२३]
    • यह भी संभव है कि माता-पिता आपको बच्चे को सज़ा देने के लिए नहीं बल्कि बच्चे के व्यवहार के बारे में उन्हें रिपोर्ट करने के लिए कहें।
विधि 5
विधि 5 का 5:

बेबीसिटर बनें (Becoming a Babysitter)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 माँ की हेल्पर बनें:
    पेरेंट के सामने घर पर रहने से आपको बच्चे की देखभाल करने की स्किल्स को सीखने का मौका मिलेगा और साथ ही आप एक ऐसा मूल्यवान अनुभव प्राप्त करेंगे, जो बेबीसिटिंग का काम करने के आपके मौकों को बेहतर कर देगा। अपने खुद के छोटे भाई बहन का ख्याल रखना भी एक अच्छी प्रैक्टिस है। यदि आपका कोई छोटा भाई-बहन नहीं है, तो आप अपने किसी कज़िन या किसी करीबी दोस्त के बच्चे की देखभाल करने की कोशिश कर सकते हैं।
    • पैरेंट्स को ऐसा कोई काम करते हुए बहुत सावधानी से देखें, जो आपने पहले कभी नहीं किया या जिसे करने में आप कम्फ़र्टेबल नहीं। उन्हें ऐसे कौशल सिखाने के लिए कहें जो आपको मुश्किल लगते हैं, जैसे कि बच्चे को नहलाना। साथ ही, अपनी स्ट्रेंथ पर भी ध्यान दें, जैसे कि अपने बच्चे को होमवर्क में मदद करना। आप इन खूबियों को अपने रिज्यूमे में शामिल कर सकते हैं, जिसके बारे में विस्तार से बताया जाएगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 बेबीसिटिंग या चाइल्डकेयर क्लास अटेंड करें:
    कुछ जगहों पर, बेबीसिटिंग करने से पहले लाइसेन्स बनाना या इसमें सर्टिफाइड होना जरूरी होता है। फिर भी, जिम्मेदारियों और बुनियादी बेबीसिटिंग कौशल की स्पष्ट समझ होना मददगार है। अपनी पहली नौकरी के लिए पूरी तरह से तैयार करने और योग्यता प्राप्त करने के लिए अपने एरिया में चाइल्डकैअर, CPR और फर्स्ट-ऐड क्लास की तलाश करें। ऑनलाइन सर्च करके इनके बारे में ज्यादा बेहतर तरीके से जानकारी मिल सकती है।[२४]
    • बेबीसिटिंग के बारे में बुक्स पढ़ें। ये आपके नॉर्मल टाइम में और आपात स्थितियों में शिशुओं और छोटे बच्चों की देखभाल के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले कई सवालों के जवाब देंगे।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 एक शेड्यूल बनाएँ:
    एक बेबीसिटर होने के नाते, ये बात भी संभव है कि आप अपने खुद के लिए भी काम कर रहे होंगे। अगर आप बहुत ज्यादा बेबीसिटिंग करने का प्लान कर रहे हैं, तो आपको अपना खुद का शेड्यूल भी मेंटेन करना होगा। ये भले पुराने जमाने का लग सकता है, लेकिन अपने कैलेंडर को अपने फ्री टाइम और काम के टाइम से भर लें, ताकि जब पैरेंट्स बेबीसिटिंग के लिए आपको बोलें, तब आपको मालूम हो कि आप कब उपलब्ध हो सकते हैं और कब नहीं।
    • कलर-कोडिंग तैयार करना, कैलेंडर पर अपने "बिजी" दिनों को व्यवस्थित करने में मददगार हो सकता है।
    • अपने शेड्यूल को समय-समय पर अपडेट करते रहें, ताकि गलती से आप खुद को दो जगह के लिए बुक न कर दें।
    • अपनी अन्य एक्टिविटीज, जैसे स्पोर्ट्स आदि का नियमित शेड्यूल बनाना भी माता-पिता के लिए मददगार हो सकता है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 तय करें कि आप काम के लिए क्या वेतन लेंगे:
    कुछ माता-पिता ने बेबीसिटर्स के लिए खुद से वेतन निर्धारित करके रखे होंगे, लेकिन कई माता-पिता बेबीसिटर द्वारा प्रदान की जाने वाली दर पर घंटे के हिसाब से भुगतान करेंगे। वेतन तय करने के दो विकल्प हैं: प्रति घंटे के हिसाब से भुगतान करना या फिर प्रति बच्चे के हिसाब से पाना। पहला तब अधिक सुविधाजनक होता है जब आप कुछ बच्चों वाले परिवारों के साथ काम करते हैं, और दूसरा तब बेहतर होता है जब आप एक समय में दो से अधिक बच्चों की देखभाल करने की योजना बनाते हैं। आप चाहें तो वीकेंड्स या रात के बाद बेबीसिटिंग के लिए भी अतिरिक्त शुल्क ले सकते हैं।
    • प्रति घंटा चाइल्डकैअर दरें आमतौर पर 300 रूपये (फिक्स रेट नहीं है) प्रति घंटे के आसपास होती हैं, लेकिन यह काफी हद तक व्यक्तिगत घर और उस क्षेत्र पर निर्भर करती है जिसमें आप या आपका परिवार रहता है।[२५]
    • प्रति बच्चा दरें आमतौर पर लगभग 500 से 700 (ये भी फिक्स रेट नहीं है) रुपये प्रति बच्चा प्रति घंटा हो सकती हैं। हालांकि, प्रतिस्पर्धा के स्तर और विशिष्ट परिस्थितियों के अनुकूलन के बारे में अधिक जानने के लिए, आपको अपने एरिया में इतने बच्चों वाले परिवारों के लिए बेबीसिटर्स के पारिश्रमिक पर एक नज़र डालनी चाहिए।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 स्वास्थ्य/सुरक्षा संबंधी जानकारी...
    स्वास्थ्य/सुरक्षा संबंधी जानकारी की एक लिस्ट बनाएँ: आपको हर एक बच्चे की व्यक्तिगत जानकारी (जैसे एलर्जी की जानकारी) जानने की भी आवश्यकता है, लेकिन कॉल करने के लिए "सबसे खराब स्थिति आने पर कॉल कर सकने" वाले फ़ोन नंबरों की एक सामान्य लिस्ट रखना एक अच्छा विचार है। सभी जानकारी को अपनी नोटबुक में, अपने नोट लेने वाले ऐप पर, अपने फ़ाइल में रिकॉर्ड करें, ताकि यह हमेशा हाथ में रहे। नोट करने की जाने वाली जानकारी में शामिल हैं:
    • पॉइजन कंट्रोल
    • पुलिस स्टेशन
    • फायर डिपार्टमेन्ट
    • नर्स हॉटलाइन
    • छोटी-मोटी समस्याओं के लिए संपर्क कर सकें, इसके लिए जिस किसी के पास पहले से ही एक बच्चा है जिस पर आप भरोसा करते हैं (जैसे कि चाची या माता-पिता)
    • कोई दूसरा जरूरी नंबर
    • पैरेंट्स के द्वारा भरे जाने के लिए फॉर्म
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 खुद की मार्केटिंग करें:
    अगर आपने अभी-अभी बेबीसिटिंग का काम शुरू किया है, तो आपको लोगों को बताना होगा कि आप ये काम करते हैं। अपने काम के बारे में खुद बताना काम पाने का सबसे आसान तरीका है। अपने पड़ोसियो से बात करें, मंदिर में मिले लोगों को या जिन परिवारों में छोटे बच्चे हैं, उन्हें बताएं। बेबीसिटिंग का काम कर रहे अपने किसी फ्रेंड से पूछें अगर कहीं पर जरूरत हो, तो वो आपको बताए। अगर ये काम करने वाला आपका एक बड़ा भाई-बहन है, जो दूसरे काम पर जा रहा है, तो उसके क्लाइंट्स को कांटैक्ट करें।
    • अच्छा होगा कि आप उन लोगों के बच्चों की देखभाल करें, जिन्हें आप पहले से जानते हैं या फिर आपके दोस्तों ने बताया है। यदि आपने अभी-अभी बेबीसिटिंग का काम शुरू किया है, तो ऐसे में शायद आपको केवल उन लोगों की देखभाल करनी चाहिए जिन्हें आप जानते हैं।
    • अगर खुद बताने से कुछ काम मिलते नहीं दिख रहा है, तो आस-पड़ोस में विज्ञापन देने पर विचार करें। यदि आपके पड़ोस में रहने वालों की लिस्ट आपके पास है, तो आप अपने काम के विज्ञापन वाले फ्लायर्स या पेपर को घर-घर जाकर बाँट सकते हैं। यदि आप अपनी मार्केटिंग का फैसला कर रहे हैं, तो पहले अपने माता-पिता से परामर्श करें। जब आप व्यक्तिगत जानकारी पोस्ट करते हैं तो आपके माता-पिता को इसके बारे में मालूम होना चाहिए। आप पड़ोस के कम्युनिटी बोर्ड पर एक फ़्लायर चिपका सकते हैं।
    • अपने कौशल, अनुभव और आपके द्वारा पूरी की गई ट्रेनिंग की डिटेल शामिल करते हुए एक रिज्यूमे लिखें।
    • यदि आप कम उम्र के नहीं हैं, तो आप बेबीसिटिंग वेबसाइटों पर साइन अप कर सकते हैं। ध्यान दें कि कुछ साइटें अवयस्कों को स्वीकार नहीं करती हैं।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 माता-पिता के सवालों...
    माता-पिता के सवालों के जवाब देने के लिए तैयार रहें: बेबीसिटिंग की तलाश करने वाले पैरेंट्स को ढूंढना काफी कठिन है। अगला कदम, और शायद सबसे मुश्किल भी, उन्हें यकीन दिलाना कि वो आपको ये ज़िम्मेदारी दे सकते हैं। इंटरव्यू सेट करें, ताकि आप पैरेंट्स और बच्चे के बारे में अच्छी तरह से जान सकें।
    • ठीक जिस तरह आप इसकी एक अच्छी नौकरी होने की पुष्टि करना चाहते हैं, वैसे ही माता-पिता आपके बारे में जितना संभव हो उतना सीखना चाहेंगे। उन्हें अपने बारे में, अपने परिवार के बारे में, अपने स्कूल के बारे में बताएं और बताएं कि आप बच्चों की देखभाल क्यों करना चाहते हैं।
    • सवालों की लिस्ट के साथ में तैयार रहें, ताकि आपको मालूम हो कि आप से क्या-क्या पूछा जा सकता है। उन्हें लिख लें, ताकि आप कुछ भी पूछना भूल न जाएँ। इस तरह के सवालों के जवाब आपको ये तय करने में मदद करेंगे कि क्या यह आपके लिए सही कार्य है।
    • यदि आप पहले ही फैमिली को इंटरव्यू दे चुके हैं और बच्चों से मिल चुके हैं, लेकिन फिर भी उनके बारे में अधिक जानना चाहते हैं, तो बच्चों को जानने के लिए आपको अधिक समय देने के लिए उन्हें फिर से मिलने के लिए पूछें। लगभग हर माता-पिता आपको अपने काम के प्रति इतना समर्पित देखकर बहुत खुश होंगे।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 अपने कम्फर्ट जोन और सीमाओं को जानें:
    नौकरी लेने का निर्णय लेने से पहले, आपको यह जानना होगा कि आप क्या करने में कम्फ़र्टेबल हैं और क्या नहीं कर सकते। आपमें आत्मविश्वास की भावना होनी चाहिए। यदि आप किसी जॉब को लेकर बहुत अच्छा महसूस नहीं करते हैं, तो दूसरे अवसर की प्रतीक्षा करना सबसे अच्छा है। आपकी सुरक्षा उतनी ही महत्वपूर्ण है जितनी कि आप जिन बच्चों की देखभाल करते हैं उनकी सुरक्षा। यदि यह आपका पहली बार बेबीसिटिंग है, तो सुनिश्चित करें कि आप उस परिवार के साथ सहज महसूस करें जिनके लिए आप काम करने जा रहे हैं। अपने मन की आवाज को सुनें और यह न सोचें कि आपको तुरंत कोई भी काम लेना है।
    • उन्हें बताएं कि नौकरी लेने से पहले आपको अपने माता-पिता से अनुमति लेनी होगी। जब आप जानते हैं कि आप क्या चाहते हैं और आप किसका सामना करने जा रहे हैं, तो बेबीसिटिंग आपके और बच्चों दोनों के लिए बेहतर है।
    • यदि आपको नहीं लगता कि आप शिशुओं (newborn) की देखभाल करने के लिए पर्याप्त कुशल हैं, तो यह काम न करें।
    • यदि आपको किसी भी जानवर से एलर्जी है, तो आपको उस घर में काम करने से मना कर देना चाहिए जिसमें पालतू जानवर है।
    • पहले बच्चों के बारे में जानें, यह देखने के लिए कि क्या आप उनकी देखभाल कर सकते हैं। इससे बच्चों की नजरों में आपका कद भी बढ़ेगा और मां-बाप के घर से चले जाने के बाद बच्चे रोएंगे भी नहीं।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 कदम बढ़ाने का...
    कदम बढ़ाने का फैसला करने से पहले खुद से ये सवाल करें:
    • क्या आप बच्चों की देखभाल के लिए तैयार हैं?
    • क्या आप बच्चों का ध्यान रखने के लिए तैयार हैं?
    • क्या आप छोटे बच्चों की जरूरतों के बारे में जानकार हैं?
    • क्या आपने किसी बेबीसिटिंग कोर्स में भाग लिया है?
    • क्या आपके पास छोटे भाई-बहनों या दूसरे संबंधियों की देखभाल करने का अनुभव है?
    • आप बच्चों और उनके परिवार के लिए क्या कर सकते हैं?
    • क्या आप समय-समय पर बच्चों की देखभाल करना चाहते हैं या एक स्थिर नौकरी खोजना चाहते हैं?
    • यदि आप आय में रुचि रखते हैं, तो क्या घंटे और वेतन आपकी आवश्यकताओं को पूरा करेंगे?
    • आप कितने बच्चों की देखभाल करेंगे?
    • उनकी उम्र क्या है? अलग-अलग उम्र के बच्चों को अलग-अलग देखभाल के प्रयासों की आवश्यकता होगी।
    • क्या बच्चे की विशेष जरूरतें? या विशेष आहार हैं?
    • क्या परिवार के पास पालतू जानवर है? क्या वहां स्विमिंग पूल है?
    • आप कितने घंटे काम करने जा रहे हैं?
    • आपको उनके घर में क्या करने की अनुमति है (उदाहरण के लिए उनके कंप्यूटर का उपयोग कर सकते, खाने के लिए कुछ ले सकते हैं या अपना खुद का लाएँ)?
    • यदि आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस है, तो क्या आपको बच्चों को लेने जाना होगा?
    एक्सपर्ट टिप
    How.com.vn हिन्द: Julie Wright, MFT

    Julie Wright, MFT

    चाइल्डकेयर स्पेशिलिस्ट
    जूली राइट एक मैरिज और फैमिली थेरेपिस्ट और The Happy Sleeper की को-फाउंडर हैं, जो स्लीप कंसल्टिंग और ऑनलाइन बेबी स्लीप क्लासेस प्रदान करती है। जूली एक लाइसेंस्ड साइकोथेरेपिस्ट हैं जो शिशुओं, बच्चों और उनके पेरेंट्स सम्बन्धी टॉपिक्स में स्पेशलाइज्ड होने के साथ Penguin Random House द्वारा पब्लिश्ड दो सबसे अधिक बिकने वाली पेरेंटिंग बुक्स (The Happy Sleeper and Now Say This) की सह लेखक भी हैं। उसने लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया में लोकप्रिय Wright Mommy, Daddy and Me प्रोग्राम बनाया, जो नए माता-पिता के लिए सहायता और सीख प्रदान करता है। जूली के काम का उल्लेख The New York Times, The Washington Post और NPR में किया गया है। जूली ने सिडरस सिनाई अर्ली चाइल्डहुड सेंटर से अपनी ट्रेनिंग प्राप्त की है।
    How.com.vn हिन्द: Julie Wright, MFT
    Julie Wright, MFT
    चाइल्डकेयर स्पेशिलिस्ट

    हमारे एक्सपर्ट सहमत हैं: बच्चों की देखभाल के काम (babysitter) के लिए सबसे आवश्यक गुण ईमानदारी और जिम्मेदारी की उच्च भावना के अलावा निस्वार्थ प्रेम और छोटे बच्चों के साथ काम करने का अनुभव है। हालाँकि, प्रत्येक माता-पिता की अपनी अलग आवश्यकताएं होती हैं, जैसे कि कोई ऐसा, जो गाड़ी चला सके, दूसरी भाषा बोल सके या फिर किसी भी समय काम करने को तैयार रहे।

सलाह

  • अगर बच्चे का दम घुटता यानि चोक होता है, तो उसकी पीठ को जोर से थपथपाएं। यदि मुंह में फंसी चीज फिर भी न निकले तो बच्चे के मुंह में अपनी दो उँगलियाँ डालें और उस चीज को बाहर निकालने की कोशिश करें !
  • अगर आप बच्चे को नहला रहे हैं, तो एक भी पल के लिए उसे बाथरूम में अकेला न छोड़ें। बच्चे को बाथटब में बिठाने से पहले पक्का कर लें कि आपके पास नहाने के लिए सारी जरूरी चीजें तैयार रखी हैं।
  • यदि बच्चा बीमार या दर्द में दिखता है, तो कमरे में ही रहें और अगर लक्षण ठीक होते नजर न आएँ, तो पैरेंट्स को कॉल कर लें।
  • अगर बच्चा अच्छे से व्यवहार कर रहा है, तो इसके लिए उसे एक इनाम दें।
  • बच्चे के साथ कोई गेम या एक्टिविटी शुरू करते समय, आपको यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि बच्चा भाग लेने के लिए उत्साहित है। यदि बच्चों को एक खेल पसंद नहीं है, तो एक नया गेम शुरू कर दें। आपको यह सुनिश्चित करने की ज़रूरत है कि बच्चे अपने माता-पिता को बताएं कि आपके साथ उन्हें बहुत मजा आया।
  • आप जिस परिवार के लिए बेबीसिटिंग कर रहे हैं, उनके पास पालतू जानवर हैं, तो पैरेंट्स से पूछें कि क्या आपको उनकी भी देखभाल करनी होगी; यदि उनके हिसाब से ये भी आपके काम का हिस्सा है, जबकि आपने ऐसा करने का नहीं सोचा था, तो ये मतभेद का कारण बन सकता है।
  • बच्चों के साथ नरमी बरतें। क्या लगता है, बच्चे किससे ज्यादा प्यार करेंगे और किसकी बात मानेंगे? वो व्यक्ति जो सिर्फ सोफे पर बैठकर फेसबुक पर सर्फिंग करता है या वो व्यक्ति जो उनके साथ अच्छा व्यवहार करता है और उनके साथ खेलता है?
  • बेबी और बच्चे सोते समय, नींद में आवाज कर सकते हैं। सोते समय एकदम शांति होने की उम्मीद न करें।
  • बच्चों को घर में अकेला कभी न छोड़ें।
  • पहले कम बच्चों के साथ, बहुत कम समय के लिए बेबीसिट करके और जिन उम्र के बच्चों के साथ आपको कम्फ़र्टेबल लगे, उनके साथ काम शुरू करें।

चेतावनी

  • अपनी भाषा और व्यवहार पर ध्यान रखें। बच्चे बहुत जल्दी बातों को पकड़ लेते हैं और फिर वो अपने माता-पिता को बताएंगे कि आपने उन्हें ऐसा करना सिखाया है।
  • यदि आप एक नवजात बच्चे की देखभाल कर रहे हैं, तो आपको उन्हें मुट्ठी भर या उससे कम मात्रा में ही दूध पिलाना चाहिए।
  • बच्चे पर हाथ कभी न उठाएँ। बच्चे के माता-पिता के घर छोड़ने से पहले, उनसे पूछें कि अगर बच्चा उनकी बात नहीं मानता है और गलत व्यवहार करता है, तो क्या सजा दी जा सकती है।
  • बच्चों को कभी भी अजनबियों के साथ अकेला न छोड़ें, भले ही बच्चे उन्हें जानते भी क्यों न हों।
  • बच्चों के खेलने के लिए सुरक्षित स्थान रखें। सुनिश्चित करें कि सभी बिजली के आउटलेट (electrical outlets) यानि स्विचबोर्ड ढके हुए हैं और किसी भी नुकीली वस्तु से दूर हैं। बच्चों को सफाई वाले किसी भी लिक्विड के पास न जाने दें। सभी तरह की दवाओं को दूर रखें; बच्चे इसे कैंडी समझ सकते हैं और इसे निकाल कर खा सकते हैं। सभी खिड़कियाँ बंद करें। यदि आप एक ऐसे बच्चे की देखभाल कर रहे हैं, जो बहुत छोटा है, तो बेसमेंट और बाथरूम के सभी दरवाजे बंद कर दें।
  • बेबीसिटिंग के दौरान सोने की कोशिश न करें, बशर्ते आप रात भर की बेबीसिटिंग न कर रहे हों (या माता-पिता बहुत देर से घर आते हैं और वो आपके लिए झपकी लेने के लिए सहमत हों।) काम करते-करते सोना बिल्कुल भी अच्छा नहीं है, खासकर इसलिए क्योंकि बच्चे शरारत कर सकते हैं और परेशानी का कारण बन सकते हैं।
  • कभी भी ऐसी नौकरी स्वीकार न करें जिसे करने में आप कम्फ़र्टेबल नहीं हैं। फिर चाहे ये लोकेशन, उम्र या बच्चों की संख्या के बारे में हो।
  • बच्चे भी कभी-कभी बहुत चिड़चिड़े हो जाते हैं, आपको धैर्य रखने की जरूरत है।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Julie Wright, MFT
सहयोगी लेखक द्वारा:
चाइल्डकेयर स्पेशिलिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Julie Wright, MFT. जूली राइट एक मैरिज और फैमिली थेरेपिस्ट और The Happy Sleeper की को-फाउंडर हैं, जो स्लीप कंसल्टिंग और ऑनलाइन बेबी स्लीप क्लासेस प्रदान करती है। जूली एक लाइसेंस्ड साइकोथेरेपिस्ट हैं जो शिशुओं, बच्चों और उनके पेरेंट्स सम्बन्धी टॉपिक्स में स्पेशलाइज्ड होने के साथ Penguin Random House द्वारा पब्लिश्ड दो सबसे अधिक बिकने वाली पेरेंटिंग बुक्स (The Happy Sleeper and Now Say This) की सह लेखक भी हैं। उसने लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया में लोकप्रिय Wright Mommy, Daddy and Me प्रोग्राम बनाया, जो नए माता-पिता के लिए सहायता और सीख प्रदान करता है। जूली के काम का उल्लेख The New York Times, The Washington Post और NPR में किया गया है। जूली ने सिडरस सिनाई अर्ली चाइल्डहुड सेंटर से अपनी ट्रेनिंग प्राप्त की है। यह आर्टिकल २,१७९ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: कार्य की दुनिया
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,१७९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?