कैसे बिल्लियों को गार्डन से दूर रखें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

आपको आपका गार्डन बड़ा पसंद होगा, लेकिन हो सकता है कि यह आपके पड़ोस की बिल्लियों को भी बहुत पसंद हो। अगर आप देखें कि आपके गार्डन को बिल्लियां लिटर बॉक्स (litter box) यानी शौच करने की जगह की तरह इस्तेमाल कर रही हैं या आपके गार्डन के कुछ पौधों को खा रही हैं, तो आप भी कोशिश करेंगे कि किसी भी तरह इन शरारती जीवों से छुटकारा पाया जाए। आप किसी अवरोधक का इस्तेमाल करके गार्डन में बिल्लियों को आने से रोक सकते हैं या बिल्लियों को डराकर भगा सकते हैं। अगर यह सारी तरकीबें काम ना करें, तो आप बिल्लियों को इस्तेमाल के लिए एक सीमित इलाक़ा देकर उनके साथ समझौता करने की कोशिश करें।

विधि 1
विधि 1 का 4:

अवरोधक लगाएं

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 प्लास्टिक फॉक्स (plastic...
    प्लास्टिक फॉक्स (plastic forks) या लकड़ी की चॉपस्टिक्स (chopsticks) से बिल्ली के रास्ते में अवरोधक बनाएं:[१] अगर गार्डन में बिल्ली के लिए घूमने-फिरने, उठने-बैठने और खोदने के लिए पर्याप्त जगह नहीं होगी, तो वह लिटर बॉक्स के लिए कोई और जगह तलाश लेगी। आप वहां पर हर 8 इंच की दूरी पर 10 इंच लंबे फॉक्स (forks), चॉपस्टिक (chopstick), पेड़ों के कांटे या इनसे मिलती-जुलती कोई और चीज़ लगाकर बिल्लियों को वहां आने से रोक सकते हैं।
    • इस बात को सुनिश्चित करें कि यह कांटे जमीन में कुछ इंच दबे हुए हों, ताकि वह सीधे रह सकें।
    • इस बात का भी ख्याल रखें कि यह ज्यादा नुकीले ना हों, ताकि बिल्लियों को कोई घातक नुकसान ना पहुंचे। लेकिन इनकी नोक ऐसी जरूर होनी चाहिए कि बिल्ली के वहां पर आने को बाधित किया जा सके।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 चिकन वायर (chicken...
    चिकन वायर (chicken wire) यानी मुर्गा जाली को जमीन पर बिछाएं:[२] इससे पहले कि आप के पौधे अंकुरित होना शुरू हों, आप नजदीकी हार्डवेयर स्टोर से चिकन वायर लेकर इसको जमीन पर बिछाएं। पौधे जाली के छेदों में से अंकुरित हो जाएंगे, लेकिन बिल्लियां इस पर चलने को नापसंद करेंगी। चिकन वायर इतना नरम होना चाहिए कि बिल्लियों को किसी किस्म का नुकसान ना पहुंचे, लेकिन साथ में इतना मजबूत भी होना चाहिए कि बिल्लियों को गार्डन में खुदाई करने से रोक सके।
    • पौधा विकसित होने पर अगर जाली का छेद छोटा पड़ने लगे, तो आप वायर कटर की मदद से उस छेद को बड़ा कर सकते हैं।
    • चिकन वायर की जगह आप दूसरे विकल्प के तौर पर प्लास्टिक शीटिंग (plastic sheeting) का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिनको खासतौर पर गार्डन के लिए ही बनाया जाता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 जमीन पर लकड़ी की फेंसिंग बिछाएं:
    गार्डन में पौधे या बीज उगाने से पहले ही जमीन पर लकड़ी की फेंसिंग बिछा दी जाए। ऐसा करने से यह जगह वहां आ रही बिल्लियों के लिए अप्रयुक्त हो जाएगी।
    • फेंसिंग को हल्के हाथ से दबाया जाए ताकि यह थोड़ी बहुत मिट्टी में दब जाए।
    • बीजों को या फिर अंकुरित हुए पौधों को फेंसिंग के छेदों में से उगाया जाए। कुछ ही समय में पौधे बिना किसी बाधा के फेंसिंग के ऊपर फेल जाएंगे।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 ज़मीन को किसी असुखद चीज़ से ढकें:
    बिल्लियां खुरदुरी सतह पर खोदना और खेलना पसंद नहीं करतीं। आप आपके गार्डन की जमीन को किसी सुरक्षित पतली सतह वाली चीज से ढकें, जेसै:[३][४]
    • सूखी घास या भूसा (Rough-textured mulch)
    • प्रिकली पाइनकोंस (Prickly pinecones)
    • कंकर और पत्थर
  5. Step 5 जमीन को "स्केट मेट्स (scat mats)" से ढकें:
    स्केट मैट्स प्लास्टिक की चटाई होती है, जिस पर लचीले प्लास्टिक के कांटे होते हैं। यह आपको गार्डन सप्लाई स्टोर पर मिल जाएगी।[५][६] इस पर लगे हुए कांटे इतने नरम बनाए जाते हैं कि बिल्लियों को इनसे किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचता, पर इसकी सतह को बिल्लियां पसंद नहीं करतीं और इससे दूर ही रहती हैं।
    • एक पैक में 2 से 5 तक की संख्या में मेट्स निकलती हैं। आमतौर पर हर एक मेट चार टुकड़ों में कटी होती है, ताकि इसको जरूरत के हिसाब से गार्डन में बिछाया जा सके।
    • मेट्स को सीधा जमीन पर बिछाने की बजाय इनको हल्का सा मिट्टी में इस तरह दबा दिया जाए कि सिर्फ कांटे बाहर नज़र आएं, नहीं तो कोई चालाक बिल्ली मेट को हटा सकती है।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 बैरियर फेंस लगाएं:
    [७] बिल्लियां ज़िद्दी होती हैं और वह लगभग हर जगह पहुंच जाती हैं। लेकिन एक 6 फीट ऊंची फेंस जिसकी जाली के छेद 2 इंच के हों, बिल्लियों को रोकने के लिए उचित रहेगी। इसके साथ ही फेंस के ऊपर जाली का 2 फीट लंबा छज्जा निकालने से, यह बिल्लियों को रोकने में और भी कारगर रहेगा।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 लो-वोल्टेज वायर का इस्तेमाल करें:
    [८] आपके गार्डन के चारों ओर लगी इलेक्ट्रिक फेंस बिल्लियों को रोकने के लिए बहुत ही कारगर साबित हो सकती है। जब तक इसमें लो वोल्टेज का करंट होगा तब तक यह बिल्लियों को भगाने के अलावा इन्हें किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाएगा। फेंस को जमीन से 4 इंच ऊपर लगाकर भी बिल्लियों को रोका जा सकता है।
    • इलेक्ट्रिक फेंसिंग आपको बाजार में हार्डवेयर या फिर होम सप्लाई स्टोर पर मिल जाएगी। इसको लगाते समय सारे सुरक्षा निर्देशों और नियमों का ज़रूर पालन करें।
    • बच्चों को हमेशा इलेक्ट्रिक फेंसिंग से दूर रखें।
विधि 2
विधि 2 का 4:

खुशबू की मदद से बिल्लियों को भगाएं

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 तेज गंध वाले पौधे उगाएं:
    बिल्लियां कुछ पौधों को पसंद नहीं करती और उनसे दूर ही रहती हैं। इन पौधों को लगाकर उस जगह से बिल्लियों को दूर रखा जा सकता है। अपने गार्डन में ऐसे एक या फिर कई पौधे लगाएं और इनको गार्डन में दूसरे पौधों के बीच में और दूसरी जगहों पर भी उगा दिया जाए, जहां पर आप बिल्लियों को बिल्कुल आने देना नहीं चाहते:[९][१०][११]
    • लेवेंडर (Lavender)
    • रू (Rue)
    • जरेनियम (Geranium)
    • एबसिंथ (Absinthe)
    • लेमन थाइम (Lemon thyme)
    • कांटेदार गुलाब
    • कोलियस कनीना (Coleus canina), जिसको इंग्लिश में “Scaredy Cat Plant” यानी बिल्ली भगाओ पौधा भी कहते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 सूखी जड़ी बूटियां...
    सूखी जड़ी बूटियां या खुशबूदार तेलों का इस्तेमाल करें: अगर आप जड़ी बूटियां या फिर बिल्लियों को भगाने वाले दूसरे पौधे नहीं उगाना चाहते, तो आप इन्हीं पौधों से निकला हुआ एसेंशियल ऑयल (essential oil) का गार्डन में छिड़काव करें। यह ऑयल जड़ी बूटी और पौधे जितना ही कारगर साबित होगा।[१२]
    • सूखा रू (Rue) और लेवेंडर (Lavender) आपको ऑनलाइन या फिर गार्डन सप्लाई स्टोर पर मिल जाएगा। लेवेंडर, लेमनग्रास (Lemon Grass), सिट्रोनेला (Citronella), सिट्रस (Citrus) और यूकेलिप्टस (Eucalyptus) के एसेंशियल ऑयल आपको सुपर मार्केट या फिर हेल्थ और ब्यूटी प्रोडक्ट वाले स्टोर पर मिल जाएंगे।
    • आप आपके पौधों के गमलों पर भी एसेंशियल ऑयल लगा सकते हैं।
    • अगर आप को यह जड़ी बूटियां और तेल नहीं मिल रहा, तो आप जड़ी बूटियों की तरह ही लाल मिर्च को इस्तेमाल कर सकते हैं, जो जड़ी बूटियों की तरह ही कारगर हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 सिट्रस (Citrus) के छिलकों को गार्डन में बिखेरें:
    [१३][१४] ज्यादातर बिल्लियों को सिट्रस की गंध नापसंद होती है। इसलिए आसान और कारगर इलाज के लिए नींबू, संतरे, ग्रेपफ्रूट्स (Grapefruits) और दूसरे सिट्रस के फलों को गार्डन में बिखेर दें। इसकी गंध बिल्लियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाएगी पर वह इस गंध की वजह से वहां आना छोड़ देंगी।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 ग्राउंड कॉफी (Ground...
    ग्राउंड कॉफी (Ground Coffee) या फिर तंबाकू का इस्तेमाल करें:[१५] सिट्रस की तरह ही तंबाकू और कॉफी की गंध भी बिल्लियों को नापसंद होती है। इसलिए आप जमीन पर बची हुई कॉफी के अवशेष यानी कॉफी ग्राउंड्स (coffee grounds) या तंबाकू का छिड़काव कर सकते हैं। लेकिन इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि कॉफी ग्राउंड्स बिल्लियों और कुत्तों के लिए हानिकारक होता है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 बिल्लियों को भगाने...
    बिल्लियों को भगाने के लिए इनके शिकारियों के मूत्र का छिड़काव करें:[१६] बिल्लियों को भगाने के लिए इनके शिकारियों के मूत्र का स्प्रे करें, जो आपको गार्डन सप्लाई स्टोर पर मिल जाएगा। कोशिश करें कि प्राकृतिक स्प्रे ही खरीदा जाए, जिसके अंदर लोमड़ी या फिर दूसरे शिकारी जानवरों का मूत्र मौजूद हो।
    • स्प्रे के अंदर कई तरह की प्राकृतिक सामग्रियां भी मिली होती हैं, जिनसे दूसरे जानवर जैसे गिलहरियां और खरगोश भी भाग सकते हैं। इसलिए इसका इस्तेमाल नियमों के अनुसार बड़ी सावधानी से ही किया जाए।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपने बालों के गुच्छों को गार्डन में फैलाएं:
    [१७] ऐसा मानना है कि बहुत सी बिल्लियों को इंसान के बालों की गंध नापसंद होती है। गार्डन में आपके बालों के गुच्छों को फैला कर आप पड़ोस की बिल्लियों से छुटकारा पा सकते हैं।
    • हेयर-ब्रश (hairbrush) और कंघे में से अपने बाल निकालें या फिर नाई से बाल कटवाते वक्त अपने बाल जमा करें और फिर इन बालों को अपने गार्डन में फैला दें।
    • यह तरीका आपकी पालतू बिल्लियों पर कारगर साबित नहीं होगा, क्योंकि यह मनुष्य के बालों की गंध की आधी होती हैं।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 बिल्ली की गंध का खात्मा करें:
    अगर बिल्ली अपनी गंध से गार्डन में उसके इलाके को चिन्हित करती है, तो इससे पहले कि बिल्ली गार्डन में इधर-उधर जाए, आप उसकी गंध का खात्मा करें। बिल्ली की गंध से चिन्हित किए हुई जगह पर वाइट विनेगर (white vinegar) यानी सफेद सिरके का छिड़काव करके आप बिल्ली को वहां पर दोबारा आने से रोक सकते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 4:

बिल्लियों को डराएं

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 बिल्लियों पर पानी डालें:
    [१८] जब भी बिल्लियां आपके गार्डन में घुसने की कोशिश करें, तो आप उन पर पानी डाल कर उन्हें भगा सकते हैं। अगर आप यह काम बार-बार करेंगे, तो बिल्लियां समझ जाएंगी और आपके गार्डन में आना छोड़ देंगी।
    • बिल्ली पर पानी डालते समय गुस्से ना हों, बल्कि शांति बनाए रखें। बहुत सी बिल्लियां पानी को बिल्कुल पसंद नहीं करतीं, इसलिए हल्का सा पानी का छिड़काव ही इनको भगाने के लिए काफी है, बहुत ज्यादा पानी डालने या बिल्ली को पूरी तरह गीला करने की कोई जरूरत नहीं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 मोशन एक्टिवेटेड स्प्रिंकलर...
    मोशन एक्टिवेटेड स्प्रिंकलर (motion-activated sprinkler) का इस्तेमाल करें:[१९] मोशन एक्टिवेटेड स्प्रिंकलर (motion-activated sprinkler) आपको बाजार में होम सप्लाई स्टोर पर मिल जाएगा। जब भी बिल्ली वहां से गुजरेगी, तो यह ऑटोमेटिक काम करना शुरू कर देगा और बिल्ली पर पानी का छिड़काव कर देगा। ज्यादातर बिल्लियां गीला होना बिल्कुल पसंद नहीं करतीं, इसलिए बिल्लियों को भगाने के लिए यह तरीका काफी कारगर साबित होगा। आप गार्डन की बाउंड्री पर मोशन एक्टिवेटेड स्प्रिंकलर लगाकर बिल्लियों को वहां आने से रोक सकते हैं।
    • आप इन स्प्रिंकलर को अपनी जरूरत के हिसाब से अस्थाई या स्थाई तौर पर लगा सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 बिल्लियों को भगाने...
    बिल्लियों को भगाने के लिए अल्ट्रासोनिक डिवाइस (ultrasonic device) का इस्तेमाल करें: यह डिवाइस हाई फ्रीक्वेंसी (high-frequency) की ध्वनि उत्पन्न करता है, जिसको बिल्लियां तो सुन सकती हैं, पर इंसानों को यह ध्वनि सुनाई नहीं देती। यह डिवाइस भी मोशन एक्टिवेटेड (motion-activated) होता है, जैसे ही बिल्लियां इसके पास से गुजरती हैं, वैसे ही यह हाई फ्रीक्वेंसी (high-frequency) की ध्वनि उत्पन्न करना शुरु कर देता है, जिससे बिल्लियां वहां से भाग जाती हैं। आपको यह डिवाइस पेट सप्लाई स्टोर पर मिल जाएगा, जिसकी मदद से आप गार्डन के आसपास बिल्लियों को रोकने का अवरोधक बना सकते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 एक कुत्ता रखें:
    बिल्लियां उस जगह पर नहीं रुकतीं जहां पर वह असुरक्षित महसूस करती हैं। जब भी बिल्लियां गार्डन में आएंगी, तो कुत्ता उनको डरा कर भगा देगा, जिससे वह आपके गार्डन में आना से रुक जाएंगी।[२०]
विधि 4
विधि 4 का 4:

बिल्लियों के उपयोग के लिए दूसरी जगह बनाएं

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 कैट्स सैंडबॉक्स (cat sandbox) बनाएं:
    आप पुराने लिटर बॉक्स (litter box) से बिल्लियों के बाहर मल मूत्र करने के लिए सैंडबॉक्स बना सकते हैं। इसका आकार कम से कम घर में मौजूद लिटर बॉक्स के बराबर ही होना चाहिए। हार्डवेयर या होम सप्लाई स्टोर पर से बारीक और नरम रेत खरीदें, जो बिल्लियों को बहुत पसंद होती है। बिल्लियां आपके गार्डन में जाने की बजाय इस सैंडबॉक्स को उसी तरह इस्तेमाल करने लगेंगी जिस तरह वह घर पर लिटर बॉक्स को इस्तेमाल करती हैं।
    • सैंडबॉक्स को नियमित रूप से साफ करना ना भूलें, उसके भरने पर बिल्लियां वापस गार्डन में लौट सकती हैं।
    • बच्चों को बिल्ली के सैंडबॉक्स से दूर रखें और इस बात को सुनिश्चित करें कि बच्चे इसके अंदर ना खेलें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 बिल्लियों को कैट गार्डन की ओर आकर्षित करें:
    अगर आप बिल्लियों को आपके गार्डन से दूर रखना चाहते हैं, लेकिन उनके दूसरी जगह आने जाने से आपको कोई परेशानी नहीं है, तो आप बिल्लियों के लिए अनुकूल जगह बना सकते हैं। बिल्लियों खास क़िस्म के पौधों से ढकी हुई जगह की ओर खिंची चली आएंगी और आपके गार्डन की दूसरी जगह पर आना छोड़ देंगी। एक छोटी सी क्यारी बनाएं और उसके अंदर एक या एक से अधिक बताए हुए विष रहित पौधे उगाएं:[२१][२२][२३]
    • कैटनिप (Catnip) जिसका साइंटिफिक नाम Nepeta cataria है।
    • कैटमिंट (Catmint) जिसका साइंटिफिक नाम Nepeta mussinii है।
    • कैट थाइम (Cat thyme) जिसका साइंटिफिक नाम Teucrium marum है।
    • वैलेरियन (Valerian) जिसका साइंटिफिक नाम Valeriana officinalis है।
    • स्पाइडर प्लांट (Spider-plant) जिसका साइंटिफिक नाम Chlorophytum comosum है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 बर्ड फीडर की जगह बदलें:
    अगर आपके गार्डन के नजदीक बर्ड फीडर है, तो इसको गार्डन से दूर किसी और जगह पर लगाएं। बर्ड फीडर को किसी ऐसी ऊंची जगह पर लगाना उचित रहेगा, जो बिल्लियों की पहुंच से बाहर हो। ऐसा ना करने पर बर्ड फीडर से खाना खाने वाला पक्षी खतरे में पड़ सकता है।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Pippa Elliott, MRCVS
सहयोगी लेखक द्वारा:
पशु चिकित्सक, रॉयल कॉलेज ऑफ़ वेटेरिनरी सर्जन
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Pippa Elliott, MRCVS. डॉ. इलियट एक पशुचिकित्सक हैं जिनके पास तीस से अधिक वर्षों का अनुभव है। उन्होंने 1987 में ग्लासगो यूनिवर्सिटी से स्नातक की उपाधि प्राप्त की, और 7 साल तक एक पशुचिकित्सक सर्जन के रूप में काम किया। इसके बाद, डॉ. इलियट ने एक पशु चिकित्सालय में एक दशक तक पशु चिकित्सक के रूप में काम किया। यह आर्टिकल २,२८१ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: कैट्स
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,२८१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?