कैसे फ्रेंच किस करें (French Kiss)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

आपने इसे मूवीज में या फिर हो सकता है, कि पब्लिक में किसी को करते हुए देखा हो — फ्रेंच किस (French kiss), रोमांटिक अफेक्शन दिखाने का एक ऐसा टाइमलेस और पेशनेट जेस्चर होता है, जिसमें दोनों पार्टनर अपनी जीभ (tongues) का इस्तेमाल करते हैं। फिर चाहे आप दुनिया के किसी भी कोने में क्यों न रहते हों, आप भी बिना किसी झिझक के, बिल्कुल फ्रेंच की तरह किस करना सीख सकते हैं! अगर आप भी फ्रेंच किस करने के बारे में सीखना (French kiss kaise kare) चाहते हैं, तो पहले स्टेप से शुरुआत करें। (

विधि 1
विधि 1 का 3:

एक कदम आगे बढ़ाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपनी लिप्स (होंठों) को नरम रखें:
    एक सॉफ्ट, स्मूद और हल्का सा नमी वाला मुँह, किस करने के लिए बेहतर माना जाता है। आप अपनी तरफ से कोई कदम उठाएँ, इससे पहले जरूरी है, कि आप आपके होंठों के चिपचिपे या सूखे न होने की पुष्टि कर लें, नहीं तो इससे आपका पार्टनर डिसट्रेक्ट या आपके होंठों के चक्कर में रुक भी सकता है। अगर आप किस करने से पहले अपने होंठों को सॉफ्ट करना चाहते हैं, तो आपको दिये हुए इन कुछ फौरन किए जा सकने वाले तरीकों को करके देखना चाहिए:
    • चेपस्टिक (chapstick) यूज करें। इसे अपने होठों के ऊपर घुमाएँ और फिर उन्हें एक-साथ प्रैस कर लें। (अगर आप एक लड़की हैं और आपके पास में फ्लेवर वाली चेपस्टिक मौजूद है, तो और भी अच्छी बात है!) इसके लिए ध्यान देने वाली बात सिर्फ यही है, कि आपको लिप बाम या ग्लॉस को, किस करने के एक घंटे या और पहले लगाना चाहिए, ताकि आपके पार्टनर को किस के दौरान आपके होंठों पर एक नरमी मिले, न कि इनके ऊपर लगी हुई ग्लॉस की मोटी परत।
    • पानी पियें। सूखे होंठ डिहाइड्रेशन को दर्शाते हैं, तो इसलिए एक (या दो) बड़े ग्लास भरकर पानी पी जाएँ। आप भी नोटिस करेंगे, कि आपके होंठ 20 से 30 मिनट के अंदर स्मूद होने लग जाएंगे।
    • अपने लिप्स को लिक (Lick) करें। अगर आप बहुत जल्दी में हैं और आपके पास में कुछ भी करने का वक़्त नहीं है, तो फौरन अपने होंठों पर अपनी जीभ फेर लें और उन्हें एक-साथ ज़ोर से प्रैस करें। ऐसा करने से ये बिना बहुत ज्यादा चिपचिपे हुए, हल्के से नरम बन जाएंगे। आप अपने किसिंग पार्टनर की आँखों में देखते वक़्त भी जरा सा छिपाकर, अपने होंठों पर अपनी जीभ फेर सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपनी साँसों को...
    अपनी साँसों को ताजा करें: जब आप किसी को किस करने जा रहे हों, फिर चाहे वो फ्रेंच किस हो या न हो, लेकिन आपको ऐसा ही लगेगा, कि आपकी साँसों में किसी तरह की बदबू बगैरह नहीं होनी चाहिए। चूंकि, फ्रेंच किस में आपका मुँह खुलने वाला है, इसलिए इसमें ताज़ी साँसें खासतौर से जरूरी होती हैं। अच्छी डेंटल हाइजीन की प्रैक्टिस करें। अगर आपको मालूम हो, कि आप किसी को किस करने वाले हैं, तो बस जल्दी से अपने दांतों को ब्रश कर लें या फिर कम से कम अपने मुँह को पानी से गार्गल ही कर लें।
    • अगर आपको ऐसा लगता है, कि आप किसी को किस करने वाले हैं, तो घर से निकलते वक़्त अपने साथ साँसों के लिए मिंट्स (mints) या मिंट-फ्लेवर वाली गम लेकर निकलें। अगर आप इसे जताना नहीं चाहते हैं, तो आप जल्दी से एक ब्रेथ मिंट को खा सकते हैं या फिर बाथरूम में जाकर एक मिनट के लिए गम को भी चबा सकते हैं, इससे आप उसके सामने ऐसा दिखाने से भी बच जाएंगे, कि आप उसे किस करने को तैयार हैं।
    • ऐसे फूड्स को अवॉइड करें, जिन्हें खाने के बाद मुँह में अजीब सी बदबू रह जाती है, खासतौर पर, लहसुन, कॉफी, प्याज, दूध और कॉर्न। अगर आप किस से पहले डिनर डेट पर गए हैं, तो बहुत सोच-समझ कर ही खाने की कोशिश करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 सही पल की तलाश करें:
    एक अच्छा किस-खासतौर पर फर्स्ट किस या फर्स्ट फ्रेंच किस—काफी ज्यादा टेंशन और इंटिमेसी में आने वाली बढ़त का एक चरम बिन्दु होता है। इसलिए एक ऐसे सही पल को चुनें, जिसमें आप और आपके पार्टनर के, किस करने के माहौल में खुद को पूरी तरह से ढ़ाल देने की पुष्टि होती हो। आपकी अपनी प्राइवेसी होनी चाहिए और आप दोनों को ही स्ट्रेस या डिसट्रेक्शन फील करने के बजाय, रोमांटिक फील होना चाहिए। ये वक़्त कब सही होगा? ये पूरी तरह से दोनों की परिस्थितियों पर निर्भर करेगा, लेकिन यहाँ पर कुछ ऐसे साइन हैं, जिन्हें आपको ध्यान में रखना होगा:
    • आपके पास पूरी प्राइवेसी है। हो सकता है, कि आप आपकी बाल्कनी में अकेले हों या फिर पार्क में किसी एक खाली बेंच पर बैठे हों, आपको इस बात की कोई चिंता करने की जरूरत ही नहीं, कि कोई आपको बीच में रोक देगा।
    • सामने वाला इंसान हिंट पर हिंट दे रहा है, जैसे कि नजरों को पकड़ने की कोशिश करना और आपके होंठों की ओर देखना या फिर आपके बहुत करीब बैठना या खड़े होना। आपके पार्टनर के जेंडर के अनुसार, उनकी बॉडी लेंग्वेज भी आपको इस बात की काफी जानकारी दे देती है, कि ये वक़्त अपने कदम आगे बढ़ाने के लिए सही है या नहीं।
    • आप आपकी काफी अच्छी गुजरी डेट के आखिरी पड़ाव पर हैं। कार में या फिर पोर्च, ये दोनों ही एक गुडनाइट किस देने के लिए काफी अच्छी सेमी-प्राइवेट लोकेशन हो सकती हैं।
    • अगर सब कुछ ठीक लग रहा हो। अगर आपके मन में किसी को किस करने के लिए काफी ज्यादा इच्छा हो रही हो, तो बहुत ज्यादा न सोचें, बस इसे कर डालें। (अगर आपको ऐसा महसूस हो, कि आपके द्वारा किया हुआ काम, सामने वाले को सही नहीं लगा, तो खुद को ऐसी ही किसी अजीब या और भी बदतर परिस्थिति में डालने के लिए तैयार कर लें।)
    • पूछ लें। अगर आपको समझ नहीं आ रहा, कि सामने वाला भी इसे फील कर रहा है, या नहीं, तो खुद ही टॉपिक को छेड़ दें। अपने उस स्पेशल इंसान (किसी को बिना उसकी मर्जी के किस करना) को किस करने के चांस को मिस कर देने से बेहतर है, कि आप जरा सा अजीब बनकर पूछ उससे पूछ लें और कोन्फ़िडेंस से आगे बढ़ें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 आइ कांटैक्ट बनाएँ:
    सामने वाले की आँखों में गहराई से झाँकें। अगर आप आपके मकसद को और ज्यादा स्पष्ट करना चाहते हैं, तो धीरे से अपनी नजरों को उनकी होंठों तक ले आएँ, और वापस फिर से उनकी आँखों में देखने लग जाएँ। अगर आप चाहें तो एक इंटेन्स आइ कांटैक्ट बनाकर, उसे कुछ सेकंड के लिए तोड़ दें और फिर वापस उस की ओर देखें। ये सामने वाले को ऐसा दर्शाने का एक तरीका है, कि आप उसे किस करना चाहते हैं और आपको उन्हें देखकर एक सुकून मिल रहा है।
    • लड़कियाँ भी, चाहें तो जरा ज्यादा फ़्लर्टी बनने के लिए, लड़के की ओर देखें, नीचे देखें और फिर उनकी आँखों में देख सकती हैं।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 मुस्कुराएँ:
    अगर आप उसे किस करने के बारे में सोचकर भी एक्साइटेड हो रहे हैं, तो ये दिखाएँ! एक स्माइल किसी भी परिस्थिति को हल्का और मजेदार बना सकती है, साथ ही दोनों को सेफ और रिलेक्स फील करने में भी मदद करती है। आपकी स्माइल के सॉफ्ट और सच्चे होने की पुष्टि कर लें, और इसे एक जबरदस्ती की, बहुत बड़ी या बहुत ज्यादा इंटेन्स स्माइल न बनाएँ। हँसते हुए, धीरे-धीरे अपनी स्माइल में अपने होंठों को दिखाते जाएँ। अपने उस फ्यूचर पार्टनर को दिखाएँ, कि आपको उसके साथ कितना अच्छा लग रहा है। आप जैसे आइ कांटैक्ट रखते हैं, इसे वैसे ही बनाए रखना जारी रखें या इस तक वापस आने से पहले इसे कुछ वक़्त के लिए छोड़ दें।
    • आप चाहें तो हँसते वक़्त अपने दांतों को दिखाने के बजाय, अपने होंठों को बंद करके भी मुस्कुरा सकते हैं, जो कि रोमांटिक या आकर्षक लगने के बजाय, कहीं ज्यादा फ्रेंडली भी लग सकती है।
  6. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to फ्रेंच किस करें (French Kiss)
    जब आप आपके पसंद के उस इंसान के साथ में अकेले हों और आप मुस्कुरा रहे हों और उसके साथ में आइ कांटैक्ट भी बना रहे हों, फिर आप तय कर सकते हैं, कि आप बिना टच किए उसे किस करना चाहते हैं या फिर आप पहले टच बेरियर को तोड़ना चाहते हैं। ये उसके साथ पैरों को टच करके बैठना, उसके हाँथों को पकड़ना, अपने हाँथों को उसके घुटने के ऊपर रखना, उसके हाँथ पर दबाना या फिर बस उसे एक लगाव वाला कोई संकेत देने जैसा कुछ भी हो सकता है। अगर आपने उसे पहले लिप्स पर किस किया है, तो फिर टच बेरियर को तोड़ना आपके लिए कहीं ज्यादा नेचुरल फील होगा और आपको उसके होंठों को छूने की कोशिश करने से पहले, उसे छूने की कोशिश करना होगी, ताकि आप दोनों और भी कम्फ़र्टेबल फील कर सकें।
    • आप चाहें तो उसे किस करने की कोशिश की तरह भी टच बेरियर को तोड़ सकते हैं। अगर आप खड़े हुए हैं, तो आप किस करने की कोशिश करते हुए, उसके हाँथों को, उसकी गर्दन को या फिर उसके कंधों को छू सकते हैं। अगर आप बैठे हुए हैं, तो अपने हाँथों को उसकी पीठ पर रख लें।
  7. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to फ्रेंच किस करें (French Kiss)
    जब भी आपको सही पल बनता नजर आए, फिर अपनी तरफ से आगे बढ़ना शुरू करें। आमतौर पर आपको कुछ इतने धीरे आगे बढ़ने की कोशिश करना चाहिए, ताकि उसके पास आपको न कहने का वक़्त रहे, लेकिन इतना भी धीमे नहीं, कि उस पल से सारा जोश ही निकल जाए। जब आपको ऐसा फील होने लगे, कि आपका किसिंग पार्टनर भी अगले स्टेप के लिए तैयार है, तो फिर आपको बिल्कुल भी नहीं भटकना चाहिए। तब तक अपनी बॉडी को उसकी बॉडी की तरफ बढ़ाते रहें, जब तक कि आप दोनों के सिर बस कुछ ही इंचेस की दूरी पर न आ जाएँ। यही वो वक़्त है, जब आपको अपने सिर को किसिंग के लिए सही पोजीशन में एंगल करना चाहिए।
    • इसे धीमे-धीमे ही आगे बढ़ाएँ। स्लो अप्रोच, बीच में टेंशन और अपेक्षाएँ पैदा करती है। एक ऐसी स्पीड से आगे बढ़ें, जिसमें सामने वाले को भी अपने विचार रखने (या न रखने) का मौका मिले। जब वो आपको आते हुए देखेंगे, तो वो भी आप से मिलने के लिए आगे आएंगे, इसलिए ऐसे में धीमी गति से आगे बढ़ना ही सही रहेगा, ताकि आप दोनों के सिर आपस में टकराने से बचे रहें।
  8. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to फ्रेंच किस करें (French Kiss)
    सिर के मिलने की वजह से, आपकी नाक बीच में आ सकती हैं। इसकी बजाय, अपने सिर को बस जरा सा लेफ्ट या राइट तरफ झुका लें। अगर आप देखें, कि सामने वाला किसी एक डाइरेक्शन में आ रहा है, तो आप दूसरी तरफ हो जाएँ। अपने ऊपर इसे परफेक्ट तरीके से करने का दबाव न डालें। अगर आप और आपका पार्टनर एक-दूसरे के सिर के सामने आकर किस करने लगते हैं और आपकी नाक एक-दूसरे से टकराने लग जाए, तो आप खुद ही अपने सिर को एक कम्फ़र्टेबल पोजीशन में एडजस्ट कर लेंगे, जहाँ पर आपकी नाक इस तरह से नहीं टकराएगी।
    • आपने इसके बारे में मूवीज में चाहे जो भी देखे होगा, लेकिन ये यहाँ पर कुछ भी स्लो मोशन में नहीं होने वाला है। आप उसके करीब आते हुए अपने सिर को हल्का सा मोड़ेंगे, और ये कछुए की स्पीड में नहीं होगा, तो इसलिए आपको इसे परफेक्ट बनाने के बारे में सोचने का वक़्त भी नहीं मिलेगा।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 अपनी आँखों को बंद रखें:
    आप दोनों जब कांटैक्ट में आएँ, उसके ठीक पहले, अपनी आँखों को बंद कर लें। आँखें खोलकर किस करना, आमतौर पर बेईमानी और असंतोष से जुड़ा हुआ है, और साथ ही आँखों को बंद रखने से आपको, आपके होंठों पर जो भी हो रहा है, उसके ऊपर फोकस करने में और उसे एंजॉय करने में मदद भी करता है। साथ ही, भले ही आपके मन में आपके किसिंग पार्टनर को जोश में देखने के खयाल के चलते, अपनी आँखों को खोलने का खयाल ही क्यों न आ रहा हो, लेकिन ये आपको बीच में ही रोक सकता है और आपको किस करने के मूड को भी खत्म कर सकता है। आँखों को बंद करना, असल में आपके ध्यान को, आपके साथ हो रही हर एक चीज़ के ऊपर करीब से देखने के बजाय, आपके मुँह पर और उस पल को जीने के ऊपर लगा सकता है।
    • आप जब किस के बाद, एक दूसरे से दूर आएँ, तब आप धीरे-धीरे अपनी आँखों को खोल सकते हैं।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 अपने मुँह को किस करने की पोजीशन में रखें:
    ऐसे भी एकदम स्टिफ पकर (होंठों को एकदम ज़ोर से सामने की ओर निकालना) ना कर लें, कि जैसे आप आपकी दादी माँ को किस करने जा रहे हैं — ये न सिर्फ आपकी नॉन-रोमांटिक फीलिंग्स को दर्शाएगा, बल्कि ये आपके पार्टनर के लिए फ्रेंच किस शुरू करने में परेशानी भी खड़ी कर देगा। वहीं दूसरी ओर, अपने मुँह को एकदम लूज रखना भी ऐसा दर्शाता है, कि आपको इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है। यहाँ पर इसे सही ढंग से करने के कुछ तरीके दिये हुए हैं:
    • बहुत थोड़ा सा पकर (होंठो को आगे लाएँ) करें। अपने होंठों को हल्का सा आगे लेकर आएँ, ताकि आपको वहाँ की मसल्स में एक हल्की सी टेंशन महसूस हो।
    • अपने मुँह को हल्का सा खोलें। शुरू में ही पूरे मुँह को खोलकर एकदम जोशीला किस करने के बजाय, अपने होंठों को बस इतना ही दूरी पर रखें, ताकि आपकी जीभ उनके बीच से निकल सके।
विधि 2
विधि 2 का 3:

एक जानकार की तरह फ्रेंच किस करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to फ्रेंच किस करें (French Kiss)
    सामने वाले इंसान के होंठों पर हल्के से अपने होंठों को रगड़ लें: शुरू में बहुत हल्के से प्रैशर का इस्तेमाल करें, ताकि आपके लिप्स बहुत ही हल्के से आपके पार्टनर के लिप्स को छूकर गुजरें। ये आपको सीधे फ्रेंच किस पर ले जाने से पहले आपके बीच में और ज्यादा अपेक्षा और एक्साइटमेंट को एड करेगा। इसके साथ ही, इससे बिना ज्यादा कुछ जताए, आपके पार्टनर को ये भी समझ आएगा, कि आप और भी ज्यादा चाहते हैं।
    • अपने मूवमेंट्स को स्लो रखें। बहुत तेजी से होने वाले हल्के किस में, तनाव को मुश्किल से कंट्रोल करने के चक्कर में सेक्सिनेस का एक जैसा लेवल नहीं होता है। ऐसे एक्ट करें, जैसे कि आपके पास में बहुत सारा वक़्त है-आपका किस खुद-ब-खुद अपनी स्पीड को पकड़ लेगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to फ्रेंच किस करें (French Kiss)
    एक बार जब आप बिना टंग (जीभ) वाली किसिंग के चलते फ्रेंच किस के लिए एक मजबूत नींव बना लें, आप उसे कुछ छोटे-छोटे हिंट्स दे सकते हैं, कि अब आप और आगे बढ़ने को तैयार हैं। आमतौर पर, अगर आप अभी पहली बार उसे किस कर रहे हैं, तो आपको फ्रेंच किस की शुरुआत करने से पहले थोड़ा ज्यादा सावधानी बरतना होगी, क्योंकि ये एकदम से बहुत जल्दी, बहुत ज्यादा आगे बढ़ जाने लग सकता है। लेकिन इसके अलावा, यहाँ पर ऐसी कुछ और बातें मौजूद हैं, जिन्हें आपको, अपनी तरफ से टंग किसिंग के लिए तैयार होने का हिंट देने से पहले, माहौल को समझने के लिए इस्तेमाल करना चाहिए:
    • अपने मुँह को जरा और ज्यादा खोलें। बिना किसी रोक के उसे आने देने का ऑफर देने से, आप उसे खुद से ही टंग कांटैक्ट करने को तैयार कर लेंगे।
    • लिप्स को कुछ इस तरह से लॉक करें, ताकि सामने वाले इंसान का नीचे वाला होंठ आपके दोनों होठों के बीच में रहे। फिर, अपनी जीभ को बहुत हल्के से, नीचे वाले होंठ पर घुमाएँ। इसे बहुत स्मूद, स्विफ्ट मोशन में करें, ताकि ये कांटैक्ट कुछ एक सेकंड से कम तक के लिए बना रहे। वो अगर दिलचस्पी ले रहे होंगे, तो वो भी इसके लिए प्रतिक्रिया देंगे।
    • आपको ये भी मालूम होना चाहिए, कि आपको कब पीछे हटना है। अगर आपने ऊपर दी हुई दोनों ही टेकनिक्स को करके देख लिया है और आपके पार्टनर ने कोई रिस्पोंस नहीं दिया है, तो इसे अगली बार के लिए छोड़ दें और अपना सारा ध्यान सिंपल किसिंग पर लगाए रहें। इसे एक बहुत बड़ा मुद्दा न बना दें, या न ही उन्हें इसके लिए गिल्टी फील कराएँ।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to फ्रेंच किस करें (French Kiss)
    अगर सामने वाला इंसान भी दिलचस्पी लेते हुए नजर आए, तो आगे बढ़ें और फ्रेंच किसिंग शुरू करें। अपनी टंग को एक मोशन में और अपने टच को हल्का बनाकर रखना न भूलें। पहले अपनी जीभ को बहुत धीरे से अपने पार्टनर के मुँह में डालें। आप इसे या तो अपने पार्टनर के ऊपर या नीचे रखकर भी शुरुआत कर सकते हैं, या फिर अगर आप ज़रा ज्यादा बोल्ड फील कर रहे हैं, तो आप अपनी जीभ को चारों ओर भी घुमा सकते हैं। बस इतना सुनिश्चित कर लें, कि आपका पार्टनर भी आपके एक्शन के ऊपर रिस्पोंड कर रहा है, ताकि आप सिर्फ एक सीधी रखी जीभ को नहीं किस कर रहे हैं, नहीं तो आपके बीच का रोमांस बहुत जल्दी रुक जाएगा। यहाँ पर आपके लिए, फ्रेंच किस को एक्सप्लोर करते वक़्त ध्यान में रखने लायक बातें दी हुई हैं:
    • प्लेफुल रहें। अपनी जीभ से बहुत आराम से उसकी जीभ को "पकड़ लें" और फिर उन्हें अगले मूव करने के लिए इन्वाइट करें।
    • जीभ बहुत ज्यादा सेंसिटिव होती हैं, और सिर्फ अपने पार्टनर की जीभ को अपनी जीभ से छूना भी काफी आरामदायक और सुकून भरा हो सकता है।
    • बहुत ज्यादा डीप में भी न जाएँ — अपनी जीभ को उसके गले में फँसा लेना, बहुत बड़ा टर्न-ऑफ हो सकता है। शुरू में एकदम ऊपर-ऊपर ही रहें। देखें, कि आपका पार्टनर आपके साथ किस हद तक जाना चाहता है और फिर उसी हिसाब से आगे बढ़ें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 साँस लें:
    अगर आप बहुत लंबे वक़्त के लिए किस कर रहे हैं, तो ऐसे में साँस लेना भूलना काफी आसान है। इसे मानें या न मानें, लेकिन हाँफना और साँस लेने के लिए तड़पना, कहीं से भी रोमांटिक नहीं लगता। आप ऐसा सोच सकते हैं, कि एक जोश भरे किस में, बहुत सारे मिनट्स तक की नॉन-स्टॉप किस करना शामिल होता है, लेकिन अगर आप रोमांस फ़ैक्टर को और बढ़ाना चाहते हैं, तो आपको अलर्ट और सचेत रहना पड़ेगा। एक बार आप एक लय में पहुँच जाएँ, फिर आप किस को बीच में रोके बिना भी, साँस लेने के लिए, बीच में ही एक कम्फ़र्टेबल पैटर्न तलाश लेंगे। यहाँ पर आपको मालूम होने लायक जानकारी दी हुई है:
    • किस करते वक़्त आपकी नाक से हल्की-हल्की साँसें लेते रहें।
    • एक ब्रेक लेने में भी न हिचकिचाएँ। अगर आप इसे सही ढ़ंग से कर लेते हैं, तो ये अब भी एक इंटिमेट और सेक्सी मोमेंट बन सकता है। अपने आपको कुछ इस तरह से, हल्का सा पीछे खींच लें, ताकि आपके माथे एक-दूसरे को छू रहे हों, आइ कांटैक्ट बनाएँ और मुस्कुराएँ।
    • जब आप और आपके पार्टनर किस के साथ कम्फ़र्टेबल हो जाएँ, तब आप अपने मुँह से साँस लेने की कोशिश करना शुरू कर सकते हैं: साँसों को शेयर करना भी रोमांटिक हो सकता है (लेकिन ये हर किसी को पसंद नहीं आता।)
विधि 3
विधि 3 का 3:

एड्वान्स्ड टेक्निक्स में कुशलता हासिल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to फ्रेंच किस करें (French Kiss)
    किस अलग-अलग तरह की हुआ करती है: कोई दो, ठीक एक समान नहीं हुआ करती हैं। एक बार आप किसी को फ्रेंच किस करने के लिए, अपने आप में कम्फ़र्टेबल फील करने लग जाएँ, तो आपके मन में हर बार एक ही जैसी चीज़ें का खयाल आ सकता है, लेकिन अगर आप चीजों को और भी दिलचस्प बनाना चाहते हैं, तो आपको आपके मन में उठ रहे इन ख़यालों को रोकना होगा। दिलचस्पी बनाए रखने के लिए, आप धीरे-धीरे कुछ नई चीज़ें शामिल करते हुए एक अच्छी और कम्फ़र्टेबल रिदम बनाए रख सकते हैं। यहाँ पर आपके लिए बदलाव करते रहने के कुछ तरीके दिए हुए हैं:
    • स्पीड: अपने किस की स्पीड को बदलते रहना, आपके पार्टनर को संभावित रूप से डराए बिना कुछ अलग करने का एक अच्छा तरीका हो सकता है। जैसे ही आप स्लो किस करने में पक्के हो जाएँ, फिर कुछ सेकंड्स के लिए जरा सी स्पीड बढ़ाकर देखें — इसे आप दोनों को कुछ वक़्त के लिए ब्रेथलेस बना देना चाहिए!
    • डेप्थ (गहराई): एक बार आप किसी के साथ कम्फ़र्टेबल हो जाएँ, फिर जरा और ज्यादा गहराई से किस करने की कोशिश करें। इसे बढ़ाकर रखने का एक अच्छा तरीका, अपनी स्पीड को कंट्रोल में रखना है। या, अगर आप चीजों को जरा ज्यादा फ्लर्टी और प्लेफुल बनाना चाहते हैं, तो फिर से वापस ऊपरी किस पर आ जाएँ।
    • प्रैशर: एक डीप किस की तरह ही, एक हार्ड किस को भी ऐसी परिस्थितियों के लिए बचाकर रखना चाहिए, जिनमें आपको मालूम है, कि आप और आपका पार्टनर, दोनों ही कम्फ़र्टेबल हैं। अपनी जीभ के साथ जरा ज्यादा दबाव बनाएँ, लेकिन इसे मोशन में बनाए रखने की पुष्टि जरूर कर लें।
    • दाँत: आप चाहें तो अपनी जीभ से, आपके पार्टनर के दांतों के सामने वाले हिस्से या पीछे के हिस्से को भी रब करके देख सकते हैं। ये एक ऐसी फीलिंग पैदा करेगा, जो आपके किस को और भी ज्यादा बेहतर बना देगी। आप अगर चाहें तो अपने दांतों से अपने पार्टनर के नीचे वाले होंठ को भी हल्के से पकड़ सकते हैं। एक बात का भी ध्यान रखें, कि हर किसी को अपनी किस के बीच में दांतों का आना पसंद नहीं होता है — इसलिए अपने दांतों को दूर रखने के लिए भी तैयार रहें।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to फ्रेंच किस करें (French Kiss)
    हालाँकि आपको अपने हाँथों को हल्का रखना चाहिए, खासकर अपने पहले किस में, जरूरी नहीं है, कि आपको अपने हाँथों को अपने साइड में ही रखना है। अपने हाँथों का इस्तेमाल करना और अपने पार्टनर के शरीर को छूना (इसे रिस्पेक्टफुल रखते हुए) भी आपके किस की रोमांटिक फीलिंग को बढ़ा देगा और साथ ही ये आपको अपने पार्टनर को और भी ज्यादा कनेक्टेड बनाकर रखने में मदद करेगा। एक बार जब आप आपके पार्टनर की बॉडी के साथ कांटैक्ट बना लेते हैं, फिर आप बिना बहुत ज्यादा उत्तेजित हुए समय-समय पर अपने हाँथों को मूव करते रह सकते हैं। यहाँ पर फ्रेंच किस के दौरान अपने हाँथों को इस्तेमाल करने के बारे में जानने लायक कुछ बातें दी गई हैं:
    • एक आम नियम के अनुसार, पहले अपने हाँथों को अपने पार्टनर के हिप्स (कमर) पर रखते हुए शुरुआत करें, और फिर इन्हें धीरे-धीरे उनकी पीठ के ऊपर मूव करते रहें या उनके चेहरे से लेकर उनके बालों तक मूव करते रहें।
    • अपनी पहली किस में, अपने पार्टनर के कंधों पर प्यार दिखाना भी शामिल है। इससे ऐसा नजर आएगा, कि आप उनके साथ कितने कम्फ़र्टेबल हैं।
    • अपने हाँथों से पार्टनर के चेहरे को, गालों को और उसकी गर्दन को प्यार करें।
    • या फिर, एक पुराने तरीके के रूप में: सिंपल तरीके से बस अपने हाँथों को अपने पार्टनर के चारों तरफ लपेट लें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने पार्टनर की...
    अपने पार्टनर की बॉडी लेंग्वेज को पढ़ें: हर कोई कुछ अलग तरीके से किस किया करता है, और हर एक इंसान एक किस में अलग-अलग चीजों को एंजॉय करते हैं — किस करने का कोई "सही" तरीका नहीं होता। अच्छी किसिंग में गिव-और-टेक (आदान-प्रदान) शामिल होता है, तो इसलिए अपने पार्टनर की बॉडी लेंग्वेज पर ध्यान दें और ऐसे हर उस संकेत के ऊपर ध्यान दें, जिससे ये पता चले, कि आप जो कर रहे हैं, वो उसे पसंद आ रहा है। ध्यान में रखने लायक सबसे जरूरी बात ये है, कि आपके पार्टनर को आपकी किसिंग और आपके इस प्यार भरे जेस्चर में कम्फ़र्टेबल फील करना चाहिए।
    • हर किसी को एक ही तरह से किस करना या किस पाना नहीं पसंद होता है, तो इसलिए हो सकता है कि आपके किसी पुराने पार्टनर ने किस करने की किसी एक मेथड को पसंद किया हो, लेकिन आपका नया प्यार शायद उसे न पसंद करे। आपको असली सिग्नल्स को समझते आना चाहिए और एक ऐसी स्टाइल को पकड़ना चाहिए, जो कि आप दोनों के लिए ही कम्फ़र्टेबल हो।
    • अगर आपका पार्टनर कभी भी खुद को दूर कर लेता है या फिर अनकम्फ़र्टेबल नजर आता है, समझ लीजिये, कि अभी आपको इसे कुछ स्लो करने की जरूरत है।
    • आपके पार्टनर को भी आपको वापस किस करने दें और वो जो भी कर रहे हैं, जब तक आपको उसमें कोई तकलीफ न हो, तब तक उन्हें वही करने दें।
    • उन सारे क्लू (इशारों) को समझने की कोशिश करें, जो आपको बताते हैं, कि आपके पार्टनर ने आपके द्वारा किए हुए किसी खास काम को कितना पसंद किया। अगर आप किसी तरह की शर्म या हया को महसूस करते हैं, या फिर वो भी वापस आपको और ज्यादा इंटेंसिटी के साथ किस करते हैं, तो आप सही दिशा में जा रहे हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to फ्रेंच किस करें (French Kiss)
    अच्छी फ्रेंच किसिंग में किसी भी तरह की अच्छी किसिंग की तरह ही, प्रेक्टिस की जरूरत पड़ती है। आप इसे जितना ज्यादा करेंगे, आप और बेहतर बनते जाएंगे। इसके साथ ही, आप किसी एक इंसान के साथ में जितनी ज्यादा प्रेक्टिस करेंगे, उतना ज्यादा ही आप उन्हें किस करने में और दोनों के हिसाब से सही स्टाइल बनाने में कम्फ़र्टेबल भी फील करेंगे। बस इसलिए, क्योंकि आपने आपके फर्स्ट किस को उतने शिद्दत के साथ नहीं किया है, इसका मतलब ये नहीं निकलता कि आपके किसिंग पार्टनर का रोमांस बर्बाद हो चुका है; पेशेंस रखें और तब तक धीमे-धीमे और आराम से किस करते रहें, जब तक कि आपको एक ऐसी रिदम न मिल जाए, जो आप दोनों के लिए सही काम कर सके।
    • इसके साथ ही, न ही खुद को बहुत ज्यादा सीरियसली लें। अगर आपने कुछ करने की कोशिश की, जो कि पूरी तरह से फेल हो गई, तो इसके ऊपर हँसें, माफी माँगें और फिर से ट्राइ करें। अगर आप एक निराशाजनक किस के बाद एकदम हारे हुए इंसान की तरह बर्ताव करेंगे, तो इससे आप सिर्फ अपने पार्टनर के लिए चीजों को और भी बदतर बना रहे होंगे, और यहाँ पर ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है।
    • ज़्यादातर पहले किस, प्यार करने की ज़्यादातर पहली कोशिशों की तरह ही, ऐसी कोई चीज़ नहीं होती, जिनके बारे में आप दिन रात सोचते रहें। मजे की बात तो — कोशिश करते हुए, इसमें एक साथ बेहतर बनने में है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 कम्युनिकेट करें:
    अगर आपको सच में आपके पार्टनर के किस करने का तरीका पसंद आया है, तो उन्हें बता दें। अगर आपको इसमें कुछ नहीं पसंद आया, तो उसके बारे में भी आपके पार्टनर को बता दें, लेकिन इसे बहुत ही सावधानी के साथ बताएँ और साथ ही उनके द्वारा की हुई, आपकी पसंद की किसी चीज़ के लिए उनकी तारीफ भी करें। अगर आपका पार्टनर आपके साथ सच्चा है और आपके साथ कभी कुछ भी नहीं छिपाता है, तो कोशिश करें, कि आप इसके ऊपर ओवररिएक्ट न करें या न ही इससे हर्ट फील करें, नहीं तो इसकी वजह से आपका पार्टनर आगे से आपके साथ बात करने में हिचक महसूस करने लग जाएगा।
    • चाहे किस पूरी तरह से गलत ही क्यों न हुआ हो, अगर आप दोनों ही इसके ऊपर हँसने में कामयाब हो जाते हैं, तो ये अभी भी एक इंटिमेट अफेयर हो सकता है! जरूरी बात ये है, कि आप दोनों ही अपनी फीलिंग को लेकर ईमानदार हैं और इंप्रूव करने की कोशिश भी करना चाहते हैं।
    • आपको अपने पार्टनर को ये बताते हुए भी कम्युनिकेट करने की कोशिश करनी चाहिए, कि वो कितने आकर्षक लगते हैं और आप उन्हें कितना पसंद करते हैं। इस बात को एकदम स्पष्ट कर दें, कि आप उनके साथ में कितने खुश हैं और फ्रेंच किसिंग फिर और भी नेचुरली होना शुरू हो जाएगी।

सलाह

  • एक एक्टिव पार्टनर बनें। अगर कोई आपको फ्रेंच किस कर रहा है और आप उन्हें ये करते रहने देना चाहते हैं, तो बस सीधे बैठे न रहें, बल्कि आप भी किस में मग्न हो जाएँ। उनके एक्शन का जवाब दें और एक-एक करके अपनी जीभ और लिप्स के मूवमेंट्स की बागडोर अपने हाँथ में संभालें। अगर आप किस के किसी भी हिस्से में अनकम्फ़र्टेबल हैं, तो खुद को पीछे खींचने में या आराम से अपने होंठों को बंद करने में बिल्कुल भी न हिचकिचाएँ। इससे आपके पार्टनर को एक हिंट मिलेगी।
  • आप किसी किस को कितनी देर तक रोक सकते हैं, इसके लिए कोई नियम नहीं है। अगर आपको किसी भी वक़्त अनकम्फ़र्टेबल फील होता है, तो किस को वहीं पर रोक दें; नहीं तो फिर, इसे बस उस वक़्त तक एंजॉय करें, जब तक कि आप दोनों ही खुद को एक-दूसरे से, आमतौर पर एक-साथ दूर न कर लें। कुछ लोगों को आपके द्वारा दूर जाने के बाद, अपने पार्टनर के अपर और लोअर लिप्स को हल्के से चूसना भी काफी रोमांटिक लगता है। आप दोनों एक साँस लेने के फिर से एक-दूसरे को किस करते भी पा सकते हैं।
  • फ्रेंच किस के दौरान बहुत सारा सलाइवा (लार) बनता है और ये आपके रोमांटिक मोमेंट के बीच में रुकावट भी डाल सकता है। एक अंतराल के बाद, किस को रोके बिना इसे अंदर लेते जाएँ। अगर आपको ऐसा करने में कोई परेशानी हो रही है, तो एक पल के लिए खुद को बाहर खींचने में भी न कतराएँ। खुद को बाहर खींचते वक़्त मुसकुराना, आपके पार्टनर को ये जता सकता है, कि आप सिर्फ एक छोटा सा ब्रेक ले रहे हैं, न कि उनके प्यार को रिजेक्ट कर रहे हैं।

चेतावनी

  • ध्यान रखें कि फ्रेंच किस से हर्पीस (herpes) और मोनोन्यूक्लियोसिस (mononucleosis, जिसे मोनो के नाम से भी जाना जाता है) जैसी संक्रामक बीमारियां फैलने के खतरा रहता है।
  • अगर आप कभी भी अनकम्फ़र्टेबल फील करते हैं या फिर आपके पार्टनर के द्वारा किए जा रहे किसी भी मूव में आगे नहीं बढ़ने देना चाहते हैं, तो खुद को पीछे खींच लें और आपके पार्टनर को भी पता चलने दें, कि आप रुकना चाहते हैं। एकदम दृढ़ रहें। और न बोलने में कोई बुराई नहीं है।
  • अगर आप दोनों को ही या आप में से किसी एक को भी ब्रेसेस (braces) लगे हैं, तब भी आप दोनों किस कर सकते हैं, लेकिन आपको बस इतनी सावधानी रखनी होगी, कि आपके ब्रेसेस एक-दूसरे से न टकराएँ। साथ ही, ब्रेसेस को अपनी जीभ से टच करना भी अवॉइड करें (आप गलती से खुद को कट भी कर सकते हैं)। ब्रेसेस के साथ किस करने के लिए इससे जुड़ी जानकारियाँ जुटा लें।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: एक महिला को सेक्स के लिए मनाएंएक महिला को सेक्स के लिए मनाएं
How.com.vn हिन्द: फ़ोन सेक्स करेंफ़ोन सेक्स करें
How.com.vn हिन्द: फ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनेंफ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनें
How.com.vn हिन्द: फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)
How.com.vn हिन्द: अपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करेंअपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करें
How.com.vn हिन्द: अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)
How.com.vn हिन्द: अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)
How.com.vn हिन्द: प्यार में लड़कियां कौन सी इमोजी यूज करती हैं (What Emojis Will a Girl Use if She Likes You)लड़की प्यार में हो तो करती है ये इमोजी यूज़
How.com.vn हिन्द: किसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थेकिसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थे
How.com.vn हिन्द: पता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता हैपता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता है
How.com.vn हिन्द: किसी लड़की को इम्प्रेस करेंकिसी लड़की को इम्प्रेस करें
How.com.vn हिन्द: किसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करेंकिसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करें
How.com.vn हिन्द: अपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखेंअपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखें
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)

रेफरेन्स

  1. Videos provided by The Wing Girls

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Eddy Baller
सहयोगी लेखक द्वारा:
डेटिंग कोच
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Eddy Baller. एड्डी बॉलर वैंकूवर, ब्रिटिश कोलम्बिया, कनाडा में डेटिंग कोच हैं। 2011 से कोचिंग करने वाले, एड्डी की विशेषज्ञता कॉन्फ़िडेंस निर्माण, एडवांस्ड सोशल स्किल्स और रिलेशनशिप्स में है। वे Conquer and Win नाम की, अपनी डेटिंग-कंसल्टिंग तथा कोचिंग सर्विस चलाते हैं, जो कि वैंकूवर में BBB द्वारा मान्यता प्राप्त एकमात्र डेटिंग बिजनेस है। Conquer and Win पूरी दुनिया में पुरुषों को वह प्रेम पूर्ण जीवन प्राप्त करने में सहायता देता है, जिसके वे योग्य हैं। अन्य कार्यक्रमों के अतिरिक्त, उनके काम को द आर्ट ऑफ मैनलीनेस, लाइफ़हैक और POF में फीचर किया गया है। यह आर्टिकल ५६,८०७ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: रिश्ते
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५६,८०७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?