कैसे फेसबुक पर अपने फोन नंबर को छिपाएँ (Hide Your Phone Number on Facebook)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकिहाउ गाइड आपको फेसबुक पर अपने फोन नंबर को बाकी के फेसबुक यूजर्स से छिपाना सिखाएगी। यह प्रोसैस पूरी तरह से एक फोन नंबर को हटाने से अलग है।

विधि 1
विधि 1 का 2:

फेसबुक ऐप का यूज करना (Using the Facebook App)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 फेसबुक ऐप को खोलें:
    यह एक नीले कलर की बैकग्राउंड आइकॉन पर सफेद "F" है। यदि आप लॉग इन हैं, तो ऐसा करने से आपका न्यूज़ फ़ीड खुल जाएगा।
    • यदि आप फेसबुक में पहले से लॉग इन नहीं हैं, तो अपने ईमेल एड्रैस (या फोन नंबर) और पासवर्ड टाइप करें और Log In पर टैप करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 ☰
    पर टैप करें: यह स्क्रीन (आइफोन) के लोअर-राइट कॉर्नर या स्क्रीन के टॉप-राइट कॉर्नर (एंड्रॉयड) में होता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपना नाम टैप करें:
    आपको इसे यहां मेनू के टॉप पर देखना चाहिए। ऐसा करने पर आप अपने प्रोफाइल पेज पर पहुंच जाएंगे।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 नीचे स्क्रॉल करें और About पर टैप करें:
    यह आपके प्रोफ़ाइल पिक्चर के नीचे दिखाई देने वाले इन्फॉर्मेशन सेक्शन के नीचे है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 Contact Info
    पर टैप करें: आपको यह ऑप्शन पेज के टॉप पर मौजूद प्रोफ़ाइल इन्फॉर्मेशन की लिस्ट के नीचे मिलेगी। इसके नीचे "Mobile Phone" दिया गया होना चाहिए।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 नीचे स्क्रॉल करें...
    नीचे स्क्रॉल करें और Edit हैडिंग के साइड में "Contact Info" पर टैप करें: आपके फेसबुक पेज पर आपके द्वारा दी गई इन्फॉर्मेशन के आधार पर इस सेक्शन का लोकेशन अलग-अलग होगा, लेकिन यह "Basic Info" बॉक्स के ऊपर होना चाहिए।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 अपने फ़ोन नंबर...
    अपने फ़ोन नंबर के दाएँ तरफ स्थित बॉक्स पर टैप करें: आप "Mobile Phones" हैडिंग के नीचे इस पेज के टॉप पर अपना फ़ोन नंबर देखेंगे।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 Only me
    पर टैप करें: यह ऑप्शन यहां पॉप-आउट मेनू के नीचे होता है। अपने फोन नंबर को Only me पर सेट करने से यह आपकी प्रोफ़ाइल पर रहता है, ताकि आप फेसबुक मैसेंजर का यूज करना जारी रख सकें, लेकिन केवल आप ही इसे देख पाएंगे।
    • आपको Only me ऑप्शन देखने के लिए More Options ... पर टैप करना पड़ सकता है।
विधि 2
विधि 2 का 2:

फेसबुक वेबसाइट का यूज करना (Using the Facebook Website)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 फेसबुक की वैबसाइट...
    फेसबुक की वैबसाइट (Facebook website) को खोलें: यदि आप फेसबुक में लॉग इन हैं, तो ऐसा करने से आपका न्यूज़ फीड खुल जाएगा।
    • यदि आप फेसबुक में लॉग इन नहीं हैं, तो स्क्रीन के टॉप-राइट कॉर्नर में अपना ईमेल एड्रैस (या फोन नंबर) डालें और Log In पर क्लिक करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने नाम पर क्लिक करें:
    यह फेसबुक पेज के अपर राइट-हैंड साइड में होना चाहिए।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 About
    पर क्लिक करें: यह आपके कवर फोटो के नीचे लोकेट होता है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 फ़ोन नंबर पर अपने कर्सर को घुमाएं:
    आपको यह ऑप्शन "About" पेज के अपर-राइट साइड पर मिलेगा।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 Edit your contact and basic info
    पर क्लिक करें: यह ऑप्शन तब दिखाई देता है, जब आप अपने कर्सर को फ़ोन नंबर पर घुमाते हैं।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपने फ़ोन नंबर के दायें तरफ Edit पर क्लिक करें:
    जब तक आप अपने माऊस कर्सर को "Mobile Phones" बॉक्स पर मूव करते है, तब तक Edit बटन दिखाई नहीं देगा।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 पैडलॉक आइकॉन पर क्लिक करें:
    यह सीधे आपके फोन नंबर के नीचे होता है।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 Only me
    पर क्लिक करें: यह ऑप्शन दिखाई देने वाले ड्रॉप-डाउन मेनू में होता है। ऐसा करने से आपका फ़ोन नंबर आपकी प्रोफ़ाइल पर रहेगा, जिससे आप फेसबुक मैसेंजर का यूज करना जारी रख सकते हैं, लेकिन केवल आप इसे देख पाएंगे।
    • Only me ऑप्शन को देखने के लिए सबसे पहले आपको, ड्रॉप-डाउन मेनू के नीचे में ▼ More Options पर क्लिक करना होगा।

सलाह

  • आपके द्वारा पहले सेट की गई सेटिंग अभी भी एक जैसी हैं या नहीं, ये जानने के लिए आपको रेगुलर चेक करते रहना चाहिए।

चेतावनी

  • जैसे ही फेसबुक अपडेट होता है, आपकी सेटिंग्स बदल सकती हैं।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब डाउनलोडर से फुल मूवी डाउनलोड करें (Download Full Movies from YouTube with YouTube Downloader)यूट्यूब डाउनलोडर से फुल मूवी डाउनलोड करें (Download Full Movies from YouTube with YouTube Downloader)
How.com.vn हिन्द: दो हाथ वाली इमोजी का मतलब क्या है (What Does the Two Hands Emoji Mean)दो हाथ वाली इमोजी का मतलब क्या है (What Does the Two Hands Emoji Mean)
How.com.vn हिन्द: ब्लैक हार्ट इमोजी का मतलब पता करें (What Does the Black Heart Emoji Mean)ब्लैक हार्ट इमोजी का क्या मतलब है (Black Heart Emoji Mean)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल १,१८७ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,१८७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?