कैसे पहली बार किसी से अपने प्यार का इजहार करें (Pyaar Ka Ijahar Kaise Karen)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

"आई लव यू" कहना रिश्ते में एक बड़ा कदम है। जिस व्यक्ति से आप प्यार करते हैं, उसे यह बताना रोमांचक है कि आप उनके बारे में कैसा महसूस करते हैं, लेकिन इस तरह से अपनी फीलिंग्स शेयर करना थोड़ा मुश्किल काम भी हो सकता है। (Express Your Feelings) अगर आप अपने प्यार का इजहार करने के लिए तैयार हैं, लेकिन पूरी तरह से श्योर नहीं हैं कि ये कैसे करना है, तो इस गाइड को इसमें आपकी मदद करने के लिए तैयार किया गया है। प्यार-करना-सीखें-(Kaise-Pyar-Kare) (Ready to Take the Next Step?, How to Tell Someone You Love Them for the First Time in Hindi)

विधि 1
विधि 1 का 8:

जब तक आप प्यार जताने को तैयार न हों तब तक प्रतीक्षा करें (Wait until you're ready, Love Confession)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 यह पल सबके लिए अलग होता है:
    तब तक इंतजार करना सबसे अच्छा होता है, जब तक आप वास्तव में अपनी भावनाओं को नहीं समझ लेते। उस व्यक्ति के साथ अक्सर समय बिताएं ताकि आप उन्हें बेहतर तरीके से जान सकें और एक गहरा बॉन्ड बना सकें, चेक करें कि आप उस व्यक्ति के बारे में कितनी बार सोचते हैं और इस बात से अवगत रहें कि जब आप एक साथ नहीं होते हैं तो आप कैसा महसूस करते हैं। समय के साथ अपनी भावनाओं को गहरा होने दें।[१]
    • यह भी एक अच्छा विचार है कि आप तब तक प्रतीक्षा करें जब तक आपको ये न महसूस हो जाए कि वो व्यक्ति भी शायद आप से प्यार करता है। स्पष्ट संकेतों की तरफ ध्यान दें, जैसे हमेशा एक-दूसरे के चुटकुलों पर हंसना या अपनी भावनाओं के बारे में खुलकर बात करना।[2]
    • यदि आप यह जानना चाहते हैं कि क्या आप दोनों के मन में एक दूसरे के लिए समान फीलिंग्स हैं, तो बातचीत शुरू करें जहां आप यह स्पष्ट करें कि आप केवल उसे डेट करना उसे और जानने का मौका पाना चाहते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 8:

सही समय देखकर अपनी बात कह दें (Say it spontaneously if the timing feels right)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 आप दोनों के...
    आप दोनों के अकेले होने का इंतज़ार करें, ताकि ये पल आपको अपना और खास लगे: यदि आपको लगता है कि आप अपनी फीलिंग्स को एक्स्प्रेस करना चाहते हैं और आपने इसके बारे में पहले से सब सोच लिया है, तो फिर अपने कदम आगे बढ़ाएँ। बस इतना पक्का कर लें कि जब आप ऐसा करें, तब आप दोनों के अलावा आसपास और कोई न रहे, ताकि आपका ये पल स्पेशल महसूस हो और आपके सामने और किसी तरह का भटकाव भी न हो।[3]
    • ऐसा कुछ कहें, "मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि तुम मेरे जीवन में हो। मैं तुमसे प्यार करता हूँ।" (propose kaise kare)
विधि 3
विधि 3 का 8:

एक स्पेशल डेट प्लान करें (Plan a special date)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 डिनर या रोमांटिक...
    डिनर या रोमांटिक डेट के दौरान अपनी फीलिंग्स शेयर करें: बस एक ऐसी जगह चुनें, जहां पर आपको थोड़ी प्राइवेसी मिल जाए, ताकि ये पल बहुत खास लगे। ऐसी डेट प्लान करें, जिसमें आपका पार्टनर कम्फ़र्टेबल और रिलैक्स फील करे।[4]
    • यदि आपका पार्टनर साधारण एक्टिविटीज़ पसंद करता हौ, तो फिर फ़ैन्सी या बहुत अधिक चीजों की बजाय केवल थोड़ा ही कुछ ऑर्डर करें। वैकल्पिक रूप से एक पिकनिक प्लान करें और पार्क में लंच के दौरान अपने दिल की बात उसे बता दें।
विधि 4
विधि 4 का 8:

अगर वो शहर में आप से दूर कहीं रहता है, तो कॉल या वीडियो चैट करें (Call or video chat if they live out of town)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 यदि आप दोनों...
    यदि आप दोनों काफी दूर रहते हैं, तो आप अभी भी उसे अपने दिल का हाल बता सकते हैं: मैसेज करके उससे पूछें कि क्या वो आप से फोन पर बात कर सकता है। अच्छा होगा कि आप बात करने का टाइम मांग लें, ताकि जब आप अपनी फीलिंग्स शेयर के लिए कॉल करें, आपका पार्टनर उस समय किसी और काम में बिजी न हो।
    • उसे ऐसा कोई मैसेज करें, "मुझे तुम्हारी आवाज सुनने का मन है। क्या तुम इस शाम फोन पर मुझसे बात कर सकते हो?"
    • एक वीडियो चैट डेट सेटअप करें, जैसे कि अपने-अपने घर में एक साथ बैठकर डिनर करना। फिर ऐसा कुछ कहें, "हम दोनों अभी मिल नहीं सकते, लेकिन मैं तुम्हारा चेहरा देखकर बहुत खुश हूँ। आई लव यू"[5]
    • रोमांटिक लगने (और कुछ हटके करने) के लिए आप चाहें तो उसे वॉइसमेल पर भी अपने दिल की बात बता सकते हैं
विधि 5
विधि 5 का 8:

उसे लव लेटर लिखें (Write them a love letter, Love Letter Kaise Likhen)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 इसे अपने पार्टनर...
    इसे अपने पार्टनर के लिए रोमांटिक, पर्सनल और यूनिक बनाएं: एक लव लेटर अपने शब्दों को प्लान करने और अपने पार्टनर के बारे में जो आपको पसंद है, उसे बताने का एक बहुत अच्छा अवसर प्रदान करता है। कुछ खास बातों के बारे में सोचें और फिर उन्हें लिख दें।[6]
    • जैसे, मान लीजिए कि आपका पार्टनर 15 मिनट के ब्रेक के दौरान लगातार आपको हैलो कहने के लिए कॉल करता है या जब आप एक साथ मूवी देखते हैं तो हमेशा आपको हंसाता है। इन चीजों को आप अपने लेटर में शामिल कर सकते हैं।
    • ऐसा कुछ लिखें, "जब भी मैं फोन पर आपकी आवाज सुनता हूं तो मुझे बहुत खुशी होती है। मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ।"
विधि 6
विधि 6 का 8:

हाथ से लिखे नोट के साथ उसे एक गिफ्ट दें (Give them a gift with a handwritten note)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ये अपने पार्टनर...
    ये अपने पार्टनर से अपनी फीलिंग्स शेयर करने का एक विचारशील तरीका है: आपका उपहार बहुत महंगा या ग्रांड होना भी जरूरी नहीं है। उसकी पसंदीदा किताब की हार्डकवर कॉपी खरीदें और उसके अंदर एक ऐसा इन्स्क्रिप्शन (inscription) लिखें, जो आपकी फीलिंग्स को उस तक पहुंचाता हो। फूलों का एक बुके खरीदें और उस पर "I love you" लिखा एक कार्ड चिपकाएँ। अपने गिफ्ट को अपने साथी के यूनिक इन्टरेस्ट के अनुसार तैयार करें ताकि वह जान सके कि आप उसकी परवाह करते हैं और उससे प्यार करते हैं।
    • अगर आपका पार्टनर कहीं और रहता है तो उसे गिफ्ट और मैसेज डाक से भेजकर सरप्राइज दें।
विधि 7
विधि 7 का 8:

जवाब की उम्मीद किए बिना अपने दिल की बात बोलें (Say it without expecting an answer)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 केवल अपने पार्टनर...
    केवल अपने पार्टनर का जवाब सुनने के लिए "आई लव यू" न बोलें: खुद को किसी के सामने लाना और अपनी फीलिंग्स को दिल से एक्स्प्रेस करना "आई लव यू" बोलने का एक अहम भाग है। यदि आप उससे अपनी बात कहते हैं और वो तुरंत "आई लव यू टू" बोलकर इसके लिए प्रतिक्रिया नहीं देते हैं, तो इसका मतलब ये नहीं हो जाता कि आपका रिश्ता बर्बाद हो गया है। धैर्य रखें और इसे थोड़ा समय दें।[7]
    • अलग-अलग लोग अलग-अलग गति से रोमांटिक रिश्ते अपनाते हैं। हो सकता है कि आपका पार्टनर अभी तैयार न हो।
    • उनकी प्रतिक्रिया चाहे जो भी हो, याद रखें कि किसी के लिए आपको परवाह है, अपनी इन भावनाओं को शेयर करना कभी गलत नहीं होता है।[8]
विधि 8
विधि 8 का 8:

जानिए कब आपको अपनी भावनाओं को व्यक्त नहीं करना चाहिए (Keep in mind when not to say it)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Step 1 सेक्स के दौरान या बाद में "आई लव यू" न बोलें:
    ये आपके पार्टनर के लिए इसके पीछे की असली वजह को समझ पाना मुश्किल बना देता है। साथ ही शराब के नशे में ही ये कहने से बचें। यदि आप या आपका पार्टनर मन की सही स्थिति में नहीं होगा, तो ये पल आप दोनों के लिए उतना खास नहीं बन पाएगा, जितना कि इसे होना चाहिए और वो ऐसा सोचने लग जाएंगे कि पता नहीं होश में आने के बाद भी आप उनके लिए ऐसा ही फील करेंगे या नहीं।[9]
    • किसी झगड़े के ठीक बाद पहली बार "आई लव यू" न कहें। इन फीलिंग्स को शेयर करना आपके रिश्ते में एक बहुत खास पल की तरह रहेगा। हतर होगा कि इसे अपने साथी को सुलह करने या नाराज होने से रोकने के साधन के रूप में उपयोग न करें।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: एक महिला को सेक्स के लिए मनाएंएक महिला को सेक्स के लिए मनाएं
How.com.vn हिन्द: फ़ोन सेक्स करेंफ़ोन सेक्स करें
How.com.vn हिन्द: फ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनेंफ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनें
How.com.vn हिन्द: फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)
How.com.vn हिन्द: अपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करेंअपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करें
How.com.vn हिन्द: अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)
How.com.vn हिन्द: अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)
How.com.vn हिन्द: प्यार में लड़कियां कौन सी इमोजी यूज करती हैं (What Emojis Will a Girl Use if She Likes You)लड़की प्यार में हो तो करती है ये इमोजी यूज़
How.com.vn हिन्द: किसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थेकिसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थे
How.com.vn हिन्द: पता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता हैपता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता है
How.com.vn हिन्द: किसी लड़की को इम्प्रेस करेंकिसी लड़की को इम्प्रेस करें
How.com.vn हिन्द: अपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखेंअपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखें
How.com.vn हिन्द: किसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करेंकिसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करें
How.com.vn हिन्द: लड़की को प्रपोज करें (Ladki Ko Propose Kaise Kare)लड़की को प्रपोज करें (Ladki Ko Propose Kaise Kare)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Connell Barrett
सहयोगी लेखक द्वारा:
डेटिंग कोच
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Connell Barrett. कोनल बैरेट एक रिलेशनशिप एक्सपर्ट और डेटिंग ट्रांसफॉरमेशन के फाउंडर और एग्जीक्यूटिव कोच हैं, यह न्यूयॉर्क सिटी के बाहर स्थित उनका अपना रिलेशनशिप कंसलटिंग बिजनेस है, जिसकी स्थापना 2017 में हुई थी। कोनल अपने A.C.E. (Authenticity, Clarity और Expressiveness) डेटिंग सिस्टम के आधार पर क्लाइंट्स को परामर्श दिया करते हैं। वह एक डेटिंग एप The League के डेटिंग कोच भी हैं। उनके द्वारा किये गए कार्य को Cosmopolitan, The Oprah Magazine और Today में दर्शाया जा चुका है। यह आर्टिकल २१,५०७ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: रिश्ते
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २१,५०७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?