कैसे पता लगाएं कि सोना असली है या नकली।

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

गोल्ड या सोना एक बहुत कीमती धातु है, इसलिए अक्सर नकली ज्वेलरी के लिए इसमें धातु या मेटल की मिलावट की जा सकती है। इन्टरनेशनल स्टैंडर्ड्स के मुताबिक, 24 कैरट से कम के सोने को नकली माना जाता है। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आपके पास में मौजूद सोना असली है या नहीं, तो फिर उसे एक सर्टिफाइड ज्वेलर के पास लेकर जाना और चेक करा लेना ही सबसे भरोसेमंद तरीका होता है। अगर आप अभी ऐसा करने को तैयार नहीं हैं, तो आप गोल्ड को देखकर और उसके बेसिक गुणों को जाँचकर भी अपने मन की शंका का हल निकाल सकते हैं। आप चाहें तो ज्यादा सही रिजल्ट्स के लिए एक डेंसिटी टेस्ट (density test) या नाइट्रिक एसिड (nitric acid) टेस्ट भी करके देख सकते हैं। कुछ टेस्ट करें और अगर आपका सोना उन सभी पर खरा उतरता है, तो फिर आप इस बात को लेकर आश्वस्त हो सकते हैं कि आपके पास में कोई नकली चीज नहीं है।

विधि 1
विधि 1 का 4:

देखकर पता लगाना (Doing a Visual Inspection)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सोने पर मार्क...
    सोने पर मार्क किए हुए एक ऑफिशियल नंबर की तलाश करें: ये मार्किंग या हॉलमार्क (hallmark) आपको बताता है कि किसी चीज में कितने प्रतिशत सोना होता है। हॉलमार्क अक्सर ज्वेलरी के हुक्स या फिर अंगूठी के अंदर वाले बैंड पर प्रिंट किया होता है। ये आमतौर पर सिक्कों और बुलियन (सोने) की सतह पर नजर आता है। ये स्टैम्प 1 से 999 तक 0K से 24K तक के बीच में कोई भी नंबर होता है, जो कि उसके लिए इस्तेमाल किए गए ग्रेडिंग सिस्टम के ऊपर निर्भर करता है।[१]
    • हॉलमार्क को पहचानने में मदद के लिए एक मैग्निफाइंग ग्लास का इस्तेमाल करें। उसे, खासतौर पर रिंग जैसे गोल्ड के छोटे पीस पर सीधे आँखों से देख पाना मुश्किल हो सकता है।
    • ज्वेलरी के पुराने पीस पर शायद हॉलमार्क नजर नहीं आएगा। कभी-कभी, समय के साथ में हॉलमार्क खुद भी निकल जाता है, वहीं कुछ मामलों में उसे ज्वेलरी के ऊपर स्टैम्प ही नहीं किया गया होता है। वैसे तो 1950s में ही कुछ एरिया में हॉलमार्किंग कॉमन हो चुकी थी, लेकिन जैसे कि भारत में, इसे 2000 के बाद ही जरूरी माना गया।[२]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 आपकी ज्वेलरी में...
    आपकी ज्वेलरी में मौजूद सोने की मात्रा का पता लगाने के लिए नंबर मार्किंग का इस्तेमाल करें: ज़्यादातर सिक्के और ज्वेलरी में शुद्ध सोना नहीं होता है, इसलिए उनमें दूसरी धातु भी मिलाई जाती है। हॉलमार्क के जरिए इसे दर्शाने के 2 अलग-अलग माप इस्तेमाल किए जाते हैं। यूरोप में इस्तेमाल होने वाला नंबर रेटिंग सिस्टम 1 से 999 तक जाता है, जिसमें 999 का मतलब शुद्ध सोना होता है। भारत में 0 से 24k का एक माप इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें 24K का मतलब शुद्ध सोना होता है।[३]
    • नंबर रेटिंग सिस्टम को पढ़ पाना, कैरट रेटिंग सिस्टम से ज्यादा आसान होता है। उदाहरण के लिए, 375 की रेटिंग का मतलब कि आपकी ज्वेलरी में 37.5% सोना शामिल है।
    • नंबर का मतलब क्या होगा, ये इस बात पर निर्भर करेगा कि आप किस देश में हैं। जैसे कि भारत में 9k और इससे कम की किसी चीज को सोना नहीं माना जाता है, यहाँ तक कि 9k ब्रेसलेट में भी 37.5% सोना होता है, मतलब कि उसमें 9 भाग शुद्ध सोना और 15 भाग कोई भी दूसरे मेटल का रहेगा।
    • नकली पीस को भी असली दिखाने के लिए उन पर मार्किंग की गई हो सकती है, इसलिए जब तक कि आप पूरी तरह से आश्वस्त नहीं हो जाते कि आपके पास में सोना ही है, तब तक पूरी तरह से हॉलमार्क के ऊपर अकेले भरोसा न करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 गोल्ड के शुद्ध...
    गोल्ड के शुद्ध नहीं होने का संकेत देने वाली मार्किंग को चेक करें: देखने के लायक कुछ कॉमन लैटर्स में GP, GF और GEP शामिल हैं। ये लैटर्स आपकी गोल्ड ज्वेलरी के प्लेटेड या पानी चढ़े होने की ओर इशारा करते हैं, जिसका मतलब कि उसे बनाने वाले ने कॉपर या सिल्वर के जैसे किसी दूसरे मेटल के ऊपर सोने की एक पतली परत चढ़ाई है। आपकी ज्वेलरी में थोड़ा सा सोना होगा, लेकिन उसे शुद्ध सोना नहीं माना जाएगा।[४]
    • GP का मतलब गोल्ड प्लेटेड, GF का मतलब गोल्ड फिल्ड या सोना भरा होना और GEP का मतलब गोल्ड इलेक्ट्रोप्लेट होता है।
    • ये मार्किंग बहुत थोड़ी अलग हो सकती हैं, जो इस बात पर निर्भर करता है कि सोना कहाँ का है। उदाहरण के लिए, भारत के सोने में एक छोटा सा ट्राएंगल सिंबल बना होता है, जो रेटिंग सिस्टम के लिए गवर्नमेंट काउंसिल के जिम्मेदार होने को दर्शाता है। उसमें एक नंबर रेटिंग और एक लैटर कोड होता है, जैसे कि K रहेगा ज्वेलर के लिए।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 गोल्ड के घिसने...
    गोल्ड के घिसने पर उसमें आए रंग के बदलाव की तलाश करें: सोना काफी नरम धातु है, इसलिए प्लेटेड गोल्ड या पानी चढ़ा सोना अक्सर समय के साथ में रगड़कर निकल जाता है। ज्वेलरी और सिक्कों की किनारें, इसकी जांच करने की सबसे सही जगह होती हैं। ये जगहें अक्सर दिनभर के दौरान आपकी त्वचा और कपड़ों पर रगड़ जाती हैं। अगर आपको गोल्ड के नीचे एक अलग मेटल दिखाई देती है, तो आप समझ जाएँ कि वो पानी चढ़ा सोना है और उसे असली सोना नहीं माना जाएगा।[५]
    • उदाहरण के लिए, सिल्वर कलर शायद सिल्वर या टाइटेनियम का होना दर्शा सकता है। लाल कलर का मतलब कॉपर या ब्रास (ताँबा बगैरह) हो सकता है।
    एक्सपर्ट टिप
    How.com.vn हिन्द: Jerry Ehrenwald

    Jerry Ehrenwald

    इंटरनेशनल जेमोलोजिकल इंस्टिट्यूट & ग्रेजुएट जेमोलॉजिस्ट में प्रेजिडेंट
    IGI के प्रेजिडेंट जेरी एहरनवाल्ड, GG, ASA, न्यूयॉर्क सिटी में एक जेमोलॉजिस्ट ग्रेजुएट हैं जिनका सारा जीवन इसी इंडस्ट्री में गुजरा है। वह U.S. -पेटेंटेड Laserscribe℠ के आविष्कारक हैं, जो कि एक हीरे का एक अनूठा संकेत है, जैसे कि DIN (Diamond Identification Number) होता है। एह्रेनवाल्ड IGI की ट्रेड लेबोरेटरी और इसकी अप्राईज़ल डिवीज़न को सम्हालते हैं। उन्हें अमेरिकन सोसाइटी ऑफ अप्राईजर्स (ASA) द्वारा वरिष्ठ सदस्य होने के विशिष्ट सम्मान द्वारा नवाजा गया है और वह न्यूयॉर्क शहर के Twenty-Four Karat Club के मेंबर भी हैं, जिसमें वह ज्वेलरी बिज़नेस के 200 सबसे खास व्यक्तियों में से एक है।
    How.com.vn हिन्द: Jerry Ehrenwald
    Jerry Ehrenwald
    इंटरनेशनल जेमोलोजिकल इंस्टिट्यूट & ग्रेजुएट जेमोलॉजिस्ट में प्रेजिडेंट

    हमारे एक्सपर्ट सहमति जताते हैं: अजीब से मार्क्स और ज्वेलरी की किनार पर रंग बदलना अक्सर सोने के नकली होने के संकेत होते हैं। हालांकि, अगर वो ज्वेलरी 24k गोल्ड, जिसे प्योर गोल्ड माना जाता है, से नहीं बनी है, तो क्योंकि बेस मेटल के ऑक्सीज़न के संपर्क में आने पर समय के साथ ये धूमिल होने लग सकता है

  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 सोने को पहनने...
    सोने को पहनने या पकड़ने की वजह से आपकी त्वचा पर होने वाले किसी भी तरह के डिस्कलरेशन पर ध्यान दें: प्योर गोल्ड आपकी त्वचा के पसीने या ऑइल के साथ में रिएक्ट नहीं करता है, इसलिए अगर आपको काले या हरे निशान नजर आते हैं, तो ये अक्सर दूसरे मेटल की वजह से होते हैं। चाँदी अक्सर अपने पीछे काले निशान छोड़ देती है और कॉपर की वजह से हरे निशान रह जाते हैं। अगर आपको आपकी त्वचा पर इस तरह के काफी सारे निशान नजर आते हैं, तो आपका सोना शायद आपकी उम्मीद से कम शुद्ध है।[६]
    • एक बात का ख्याल रखें कि ज़्यादातर सोने की चीजें सोने और दूसरी धातु का मिश्रण होती हैं। फिर एक 14K, 58.3% सोने से बनी ज्वेलरी भी इस तरह के निशान छोड़ सकती है। सोने के शुद्ध होने की जांच के लिए दूसरे टेस्ट भी करें।
विधि 2
विधि 2 का 4:

चुंबकत्व और अन्य बुनियादी गुणों का परीक्षण

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सोने को पानी...
    सोने को पानी से भरे एक जग में डालकर उसके डूबने की जांच करें: एक इतना बड़ा बर्तन ले आएँ, जिसमें पानी भी समा जाए और आप जिस ज्वेलरी को टेस्ट करना चाहते हैं, वो भी समा जाए। पानी का टेम्परेचर असल में ज्यादा मायने नहीं रखता है, थोड़ा गुनगुना पानी भी ठीक रहेगा। असली सोना काफी घनत्व वाली धातु होता है, इसलिए ये सीधे जाकर जग में नीचे बैठ जाएगा। नकली सोना अक्सर बहुत हल्का होता है और तैरते रहता है।[७]
    • असली सोना गीले होने पर गंदा या धूमिल भी नहीं होता है, इसलिए अगर गीले होने के बाद में आपको उड़ा हुआ रंग नजर आए, तो शायद आपके पास में प्लेटेड गोल्ड है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक स्ट्रॉंग मेग्नेट...
    एक स्ट्रॉंग मेग्नेट (चुंबक) को पकड़कर देखें, अगर सोना उसमें चिपकता हो: इस टेस्ट के लिए, आपको ऐसी चुंबक की जरूरत होगी, जो मेटल ब्लेंड्स को खींच सके। चुंबक को सोने के ऊपर ले जाएँ और देखें कि वो कैसे रिएक्ट करता है। सोना चुम्बकीय नहीं होता है, इसलिए चिपकने वाली किसी भी चीज को लेकर बुद्धू न बनें। अगर चुंबक सोने को उसकी ओर खींच लेती है, तो या तो आपकी ज्वेलरी अशुद्ध है या फिर नकली।[८]
    • रेगुलर किचन मेग्नेट काम नहीं आएगा। इस काम के लिए एक स्ट्रॉंग नीयोडिमियम (neodymium) मेग्नेट खरीद लें।
    • क्योंकि नकली सोने को स्टेनलेस स्टील जैसी गैर-चुम्बकीय धातु से भी बनाया जा सकता है, इसलिए मेग्नेट टेस्ट फुल प्रूफ नहीं होता है। साथ ही, कुछ असली गोल्ड आइटम्स आयरन जैसे चुम्बकीय मेटल के साथ भी मिलकर बने हो सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 सोने को किसी...
    सोने को किसी बिना लाइन वाले सिरेमिक पर रगड़कर देखें, अगर उससे लाइन छूटती हो: इस टेस्ट के लिए बिना लाइन या धारी वाले सिरेमिक का इस्तेमाल करने की पुष्टि कर लें, क्योंकि धारी वाली कोई भी चीज टेस्ट के रिजल्ट्स को प्रभावित कर सकती है। आपकी ज्वेलरी को तब तक प्लेट पर खींचें, जब तक कि आपको सोने का थोड़ा सा अंश उतरते न दिख जाए। अगर आपको काली धारी दिखाई देती है, तो इसका मतलब कि आपका सोना असली नहीं है। एक सुनहरी धारी आमतौर पर असली सोने की ओर इशारा करती है।[९]
    • एक बिना धारी वाली सिरेमिक टाइल या फिर एक प्लेट को ऑनलाइन या फिर आपकी लोकल होम इम्प्रूवमेंट स्टोर से खरीद लें।
    • इस टेस्ट से गोल्ड के ऊपर थोड़ा सा स्क्रेच आएगा, लेकिन इसकी वजह से उसके ऊपर ज्यादा कोई डैमेज नहीं नजर आएगा। ये स्क्रेच या एसिड वाले बाकी के दूसरे टेस्ट से तो कहीं ज्यादा आसान होता है।
    • अपनी त्वचा पर थोड़ा सा कॉस्मेटिक फाउंडेशन फैलाना और फिर उसके सूखने के बाद उसके ऊपर से सोने को खींचना, इसे करने का एक और दूसरा तरीका होता है। नकली सोना आमतौर पर फाउंडेशन के साथ रिएक्ट करता है, जिसकी वजह से उसके ऊपर हरी या काली धारियाँ छूट जाती हैं।
विधि 3
विधि 3 का 4:

डेंसिटी या घनत्व की जांच करना (Performing a Density Test)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 आपकी ज्वेलरी को तौलें:
    अगर आपके पास किचन में एक तराजू है, तो आपकी ज्वेलरी को उस पर रख दें। नहीं तो, ज्वेलर्स भी एकदम मुफ्त में आपके लिए इस काम को कर देते हैं। अपने आसपास की ज्वेलरी या अप्रेजर स्टोर्स पर कॉल करके देखें कि कहाँ पर आप इसे करा सकते हैं। वजन को किलोग्राम में नहीं, बल्कि ग्राम में कराने की पुष्टि कर लें।[१०]
    • आपको बाद में कैलकुलेशन के लिए ग्राम में वजन की जरूरत पड़ेगी। अगर वजन किलोग्राम में लिया जा रहा है, तो आपको सही वजन निकालने में थोड़ी मुश्किल जाएगी।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक ग्रेजुएटेड सिलिन्डर को आधा पानी से भर लें:
    एक ऐसे सिलिन्डर को चुनें, जिसमें आपकी सोने की ज्वेलरी अच्छे से बन जाए। उसमें मिलीमीटर (ml) या क्यूबिक सेंटीमीटर (cc) में मेजरमेंट मार्किंग रहना चाहिए। अगर आपके पास में रेगुलर ग्रेजुएटेड सिलिन्डर नहीं है, तो आप आपके किचन के मेजरिंग कप का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।[११]
    • टेस्ट के दौरान ज्यादा सटीक माप पाने के लिए साइड पर लगातार मिलीमीटर के निशान वाली शीशियां काफी उपयोगी होती हैं।
    • आपके द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले पानी की मात्रा असल में कोई मायने नहीं रखती है, बशर्ते उसमें आपकी गोल्ड ज्वेलरी के लिए भरपूर जगह रहना चाहिए। अगर आप शीशी को ऊपर तक भर लेते हैं, तो उसमें सोना डालने के बाद पानी के छींटे पड़ सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 सिलिन्डर के शुरुआती वॉटर लेवल को रीड करें:
    सिलिन्डर की मार्किंग को देखें, फिर वॉटर लेवल रिकॉर्ड कर लें। ये मेजरमेंट टेस्ट के लिए जरूरी होता है, इसलिए इसे लिखकर रख लें। ज्यादा से ज्यादा सही माप पाने के लिए आपकी शीशी को एक फ्लेट, एक बराबर लेवल की सर्फ़ेस पर रखने की पुष्टि कर लें।[१२]
    • एक बात का ध्यान रखें कि आपकी शीशी पर मिलीमीटर या क्यूबिक सेंटीमीटर में से कोई भी मार्किंग चलेगी। ये एक ही मेजरमेंट हैं, इसलिए इनमें से किसी को भी टेस्ट के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 सोने को शीशी...
    सोने को शीशी में डाल दें और फिर पानी के नए लेवल को रिकॉर्ड करें: सोने को आराम से सिलिन्डर में डाल दें, ताकि पानी थोड़ा सा भी कम न हो। पानी के छींटे पड़ने या आपकी उँगलियों को गीला होने से बचाने के लिए, उसे ठीक पानी के ऊपर छोड़ दें। फिर, दूसरा मेजरमेंट पाने के लिए एक बार फिर से मार्किंग को रीड करें।[१३]
    • एक पेपर पर दूसरे मेजरमेंट को लिख लें। ध्यान रखें कि ये दूसरा मेजरमेंट है, न कि पहला।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 पानी के लेवल...
    पानी के लेवल के अंतर को निकालने के लिए मेजरमेंट्स को एक-दूसरे से घटा लें: गोल्ड ने कितने पानी को घेर लिया है, उसे पाने के लिए सिम्पल कैलकुलेशन करें। शुरुआती मेजरमेंट, छोटे नंबर को आखिरी मेजरमेंट में से घटा लें। इससे आपको मिलीमीटर या क्यूबिक सेंटीमीटर में आन्सर मिलेगा, जो कि शीशी पर मौजूद मेजरमेंट्स के ऊपर निर्भर करेगा।[१४]
    • उदाहरण के लिए, अगर आपने 17 ml पानी के साथ शुरू किया था, जो बढ़कर 18 ml हो जाता है, जिससे एक 1 ml का अंतर रह जाता है।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 गोल्ड के वजन...
    गोल्ड के वजन को पानी के लेवल के अंतर से डिवाइड कर लें: सोने का घनत्व उसके आयतन को उसकी मात्रा से विभाजित करता है। डेंसिटी कैलकुलेट करने के बाद, रिजल्ट को स्टैंडर्ड डेंसिटी 19.3 g/ml के साथ में कंपेयर करें। अगर आपके नंबर अलग आते हैं, तो इसका मतलब कि आपका सोना असली नहीं है। हालांकि एक बात का ध्यान रखें कि कि नकली सोने में इस्तेमाल होने वाली कुछ धातुओं की डेंसिटी भी असली सोने के बराबर ही हो सकती है।[१५]
    • उदाहरण के लिए, आपके पास में मौजूद सोने की ज्वेलरी का वजन 38 g और पानी में आया अंतर 2 ml है। तो 38 को 2 से डिवाइड करके 19 g/ml मिल जाएगा, जो कि सोने की डेंसिटी के लगभग बराबर ही है।
    • स्टैंडर्ड डेंसिटी थोड़ी अलग भी हो सकती है, जो कि आपके पास में मौजूद सोने के टाइप के ऊपर निर्भर करती है। 14k पीले सोने के लिए, ये तकरीबन 12.9 से 13.6 g/ml होती है। 14k व्हाइट गोल्ड के लिए, ये करीब 14 g/ml होगी।
    • 18k पीले सोने की औसतन डेंसिटी 15.2 से 15.9 g/ml के बीच में होती है। 18K व्हाइट गोल्ड की डेंसिटी 14.7 से 16.9 g/ml होती है।
    • गोल्ड के किसी भी 22K पीस की डेंसिटी करीब 17.7 से 17.8 g/ml होती है।
विधि 4
विधि 4 का 4:

एक नाइट्रिक एसिड टेस्ट इस्तेमाल करना (Using a Nitric Acid Test)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 टेस्ट के लिए...
    टेस्ट के लिए जरूरी एसिड पाने के लिए एक गोल्ड-टेस्टिंग किट खरीद लें: टेस्टिंग किट में अलग-अलग तरह के गोल्ड के लिए, नाइट्रिक एसिड की कई बॉटल रहती हैं। कुछ टेस्ट में टचस्टोन (touchstone) नाम का एक फ्लेट स्टोन भी रहता है, जिसे आप आपकी ज्वेलरी पर स्क्रेच करके कुछ गोल्ड निकालने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको आपकी ज्वेलरी की तुलना में इस्तेमाल करने के लिए पीले और सफेद सोने के नमूनों के साथ सुई भी मिल सकती है।[१६]
    • टेस्टिंग किट ऑनलाइन भी मिल जाती है। साथ में, आप आपकी लोकल ज्वेलरी स्टोर्स में भी इसकी तलाश कर सकते हैं। ज्यादातर ज्वेलर्स शुद्धता के लिए इसी का इस्तेमाल करते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक तेज धार...
    एक तेज धार के टूल की मदद से सोने के ऊपर छोटा सा स्क्रेच करें: ज्वेलरी पर हुक्स के नीचे या फिर अंदर के बैंड जैसी एक छिपी हुई जगह को चुनें और वहीं पर स्क्रेच करें। फिर, ज्वेलरी एंग्रेवर (jewelry engraver) के जैसे किसी तेज धार वाले टूल की मदद से गोल्ड में कुरेदें। जब तक कि आप सोने की ऊपरी परत के अंदर नहीं चले जाते, तब तक स्क्रेच करें। सोने के अंदर मौजूद सोने या दूसरे मेटल की नई परत को सामने ले आएँ।[१७]
    • नाइट्रिक एसिड टेस्ट के लिए आपको आपके गोल्ड के पीस को स्क्रेच करने की जरूरत होती है। अगर उस ज्वेलरी के आपके लिए कोई और ही मायने हैं या फिर आप उसे आपके पास में रखना चाहते हैं, तो फिर खुद से जाँचने की बजाय उसे किसी प्रोफेशनल ज्वेलर के पास ले जाएँ।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 स्क्रेच के ऊपर नाइट्रिक एसिड की एक बूंद डाल दें:
    लेटेक्स ग्लव्स पहन लें और खतरनाक एसिड के साथ में किसी भी परेशानी से बचने के लिए एक अच्छे हवादार कमरे में काम करें। जब आप तैयार हों, 18K गोल्ड लिखी हुई एसिड की बॉटल की तलाश करें। सोने को स्टेनलेस स्टील के बर्तन में रखने के बाद, एसिड की बूंद को सीधे आपके द्वारा बनाए हुए स्क्रेच के ऊपर डाल दें, फिर देखें अगर उसका कलर हल्के से हरे शेड में बदले। अगर उसका कलर हरा हो जाता है, तो आपको मालूम है कि आपका सोना असली नहीं।[१८]
    • रेगुलर गोल्ड एसिड पर रिएक्ट नहीं करता है, इसलिए वो शायद गोल्ड प्लेटेड या मेटल का एक कम शुद्धता वाला मिश्रण हो सकता है।
    • दूधिया रंग की रिएक्शन से आमतौर पर चाँदी के ऊपर सोने की परत चढ़े होने का संकेत मिलता है। अगर एसिड गोल्ड हो जाता है, तो आपके पास में सोने का पानी चढ़ा ताँबा है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 सोने की शुद्धता...
    सोने की शुद्धता की जांच करने के लिए उसे टचस्टोन पर स्क्रेच करें: अगर आपको लगता है कि आपके पास में शायद असली सोना है, तो उसे टचस्टोन पर रगड़कर सोने की लकीरें बना लें। अलग-अलग लकीरों के ऊपर 12K, 14K, 18K और 22K नाइट्रिक एसिड की बूंदें डालें। 20 से 40 सेकंड के बाद फिर से चेक करें। आपकी ज्वेलरी की सही रेटिंग का पता लगाने के लिए, उस स्पॉट का पता लगाएँ जहां पर एसिड ने गोल्ड को घोला नहीं है।[१९]
    • सभी एसिड्स स्ट्रेंथ में बढ़ते जाते हैं, इसलिए 22k के लिए इस्तेमाल होने वाला एसिड 12K वाले से ज्यादा स्ट्रॉंग होगा। अगर 18K एसिड गोल्ड को घोल लेता है, लेकिन 14K वाला नहीं, तो आपको मालूम है कि वो ज्वेलरी शायद 14K के करीब की है।
    एक्सपर्ट टिप

    मन की शांति के लिए, आपकी गोल्ड ज्वेलरी को किसी भरोसेमंद प्रोफेशनल के पास ले जाकर उसकी शुद्धता की जाँच करा लें।

    How.com.vn हिन्द: Jerry Ehrenwald

    Jerry Ehrenwald

    इंटरनेशनल जेमोलोजिकल इंस्टिट्यूट & ग्रेजुएट जेमोलॉजिस्ट में प्रेजिडेंट
    IGI के प्रेजिडेंट जेरी एहरनवाल्ड, GG, ASA, न्यूयॉर्क सिटी में एक जेमोलॉजिस्ट ग्रेजुएट हैं जिनका सारा जीवन इसी इंडस्ट्री में गुजरा है। वह U.S. -पेटेंटेड Laserscribe℠ के आविष्कारक हैं, जो कि एक हीरे का एक अनूठा संकेत है, जैसे कि DIN (Diamond Identification Number) होता है। एह्रेनवाल्ड IGI की ट्रेड लेबोरेटरी और इसकी अप्राईज़ल डिवीज़न को सम्हालते हैं। उन्हें अमेरिकन सोसाइटी ऑफ अप्राईजर्स (ASA) द्वारा वरिष्ठ सदस्य होने के विशिष्ट सम्मान द्वारा नवाजा गया है और वह न्यूयॉर्क शहर के Twenty-Four Karat Club के मेंबर भी हैं, जिसमें वह ज्वेलरी बिज़नेस के 200 सबसे खास व्यक्तियों में से एक है।
    How.com.vn हिन्द: Jerry Ehrenwald
    Jerry Ehrenwald
    इंटरनेशनल जेमोलोजिकल इंस्टिट्यूट & ग्रेजुएट जेमोलॉजिस्ट में प्रेजिडेंट

सलाह

  • ज़्यादातर गोल्ड के टेस्ट परफेक्ट नहीं होते हैं, इसलिए आपको आपकी ज्वेलरी की शुद्धता का फैसला करने के लिए उसके कई सारे टेस्ट करने की जरूरत पड़ेगी।
  • शायद आपने सोने को दांतों से काटकर जाँच करने के बारे में सुना होगा, जिसमें सोने के ऊपर आपके दांतों के निशान छूट जाते हैं। क्योंकि ज़्यादातर सोने की ज्वेलरी में कुछ ठोस धातुओं का मिश्रण शामिल होता है, इसलिए अपने दांतों को बचाने के लिए सोने को काटकर जाँच करने से बचें।
  • जब ज्वेलरी पर लिखा रहता है कि सोना 24K है, तब उनका मतलब होता है कि सोना दूसरे मेटल्स की बहुत कम मात्रा के साथ 99.9% शुद्ध है। 22K गोल्ड पीस में 22 भाग सोना और 2 भाग दूसरे मेटल होते हैं।[२०]
  • 24k क्वालिटी से कम के आइटम में दूसरे आइटम गोल्ड को सख्ती और कलर देते हैं। सोना खुद में ही काफी नरम होता है, इसलिए सोने के आइटम को ज्यादा मजबूत बनाने के लिए उसमें चाँदी और कॉपर के जैसे मेटल्स को मिलाया जाता है।
  • सफेद सोने, पीले सोने, लाल सोने और रोज गोल्ड से बनी हुई ज्वेलरी सोना और दूसरी धातुओं का मिश्रण होता है।
  • अगर आपको कभी भी आपके पास मौजूद सोने की शुद्धता की जांच कराने की जरूरत पड़े, तो उस ज्वेलरी को किसी प्रोफेशनल ज्वेलर या अप्रेजर के पास ले जाएँ।

चेतावनी

  • नाइट्रिक एसिड स्ट्रॉंग होता है और आपकी त्वचा को जला सकता है, साथ ही ये आपकी गोल्ड ज्वेलरी को भी डैमेज कर सकता है। अगर आपको इसकी चिंता है, तो फिर प्रोफेशनल ज्वेलर या अप्रेजर को इस टेस्ट को हैंडल करने दें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

देखकर जाँचना

  • सोना
  • मैग्निफ़ाइंग ग्लास

चुम्बकत्व और दूसरे गुणों को जाँचना

  • सोना
  • जग
  • पानी
  • नियोडिमियम मेग्नेट
  • बिना धारी वाला सिरेमिक प्लेट या टाइल

डेंसिटी टेस्ट करना

  • सोना
  • स्केल या तराजू
  • ग्रेजुएटेड सिलिन्डर या मेजरिंग कप
  • कैलकुलेटर

नाइट्रिक एसिड टेस्ट करना

  • सोना
  • गोल्ड-टेस्टिंग किट
  • नाइट्रिक एसिड
  • स्टेनलेस स्टील कंटेनर
  • टचस्टोन
  • लेटेक्स ग्लव्स

विकीहाउ के बारे में

विकीहाउ एक "विकी" है जिसका मतलब होता है कि यहाँ एक आर्टिकल कई सहायक लेखकों द्वारा लिखा गया है। इस आर्टिकल को पूरा करने में और इसकी गुणवत्ता को सुधारने में समय समय पर, 98 लोगों ने और कुछ गुमनाम लोगों ने कार्य किया। यह आर्टिकल १,६४,५६५ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,६४,५६५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?