Netflix पर स्क्रीनशॉट लेने के 5 आसान तरीके

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आपने कभी किसी Netflix मूवी या शो का स्क्रीनशॉट लेने की कोशिश की है और आपको एक "couldn't capture screenshot" एरर या ब्लैक इमेज दिखाई दी है? कंटेन्ट की चोरी को रोकने के लिए, नेटफ्लिक्स यूजर्स को कॉपीराइट कंटेन्ट (copyrighted content) का स्क्रीनशॉट लेने की अनुमति नहीं देता है। इसलिए इस वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस पर, सभी प्लेटफॉर्म पर नॉर्मल तरीके से स्क्रीन कैप्चर करने की सभी मेथड्स को विफल करने के लिए कई तरह की सावधानियां बरती गई हैं। और सीधे किसी स्क्रीन का स्क्रीनशॉट लेने पर आपको या तो ब्लैक इमेज मिलती है या फिर एक एरर मैसेज। लेकिन अगर आप फिर भी किसी मूवी, शो या सीरीज के अपने फेवरिट सीन को कैप्चर करना चाहते हैं, तो निराश न हों! कुछ आसान तरीकों की मदद से आप अपने Android, iPhone, iPad या Chromebook पर अपने फेवरिट नेटफ्लिक्स सीन का स्क्रीनशॉट ले सकते हैं। इस विकिहाउ गाइड में हम आपको सभी प्लेटफॉर्म पर नेटफ्लिक्स से स्क्रीनशॉट लेने के कुछ आसान तरीके बताएँगे।

विधि 1
विधि 1 का 5:

गूगल क्रोम (Windows)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने पीसी पर गूगल क्रोम ओपन करें:
    आप Windows में किसी भी नेटफ्लिक्स शो या मूवी का एक स्क्रीनशॉट कैप्चर करने के लिए क्रोम यूज कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए पहले आपको अपनी सेटिंग्स में कुछ क्विक चेंजेस करने की जरूरत पड़ेगी।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपनी क्रोम सेटिंग्स ओपन करें:
    ऐसा करने के लिए, क्रोम के ऊपरी दाएँ कोने में मौजूद तीन वर्टिकल डॉट ⋮ क्लिक करें, फिर मेनू पर Settings क्लिक करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 Advanced
    टैब क्लिक करें: इसे आप अपनी क्रोम सेटिंग्स के बाएँ पैनल में पाएंगे।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 System
    क्लिक करें: ये ऑप्शन बाएँ पैनल में "Advanced" के अंतर्गत दिखता है।
  5. Step 5 "Use hardware acceleration when available" स्विच क्लिक करें:
    ये आपके क्रोम में हार्डवेयर एक्सलरेशान (hardware acceleration) डिसेबल करता है, अपने ब्राउज़र को रिस्टार्ट करने के बाद जो आपको नेटफ्लिक्स पर रेगुलर स्क्रीनशॉट लेने की अनुमति देगा।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 क्रोम रिस्टार्ट करने के लिए Relaunch बटन क्लिक करें:
    क्रोम शट डाउन हो जाएगा और रिस्टार्ट होगा।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 आप जिस मूवी...
    आप जिस मूवी सीन का स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं, उस सीन पर जाएँ: अब आप एक स्क्रीनशॉट कैप्चर कर पाएंगे।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 Alt+⎙ PrtScr
    दबाएँ: Alt और Prt Sc बटन को एक-साथ दबाने पर एक्टिव विंडो (इस मामले में, Chrome) का एक स्क्रीनशॉट कैप्चर हो जाता है और ये आपके क्लिपबोर्ड पर सेव हो जाता है।
    • आपके कीबोर्ड के आधार पर, इस शॉर्टकट को यूज करने के लिए आपको शायद Fn बटन (key) को भी दबाकर रखना होगा।
    • Snipping Tool यूज करना, विंडो कैप्चर करने का एक और अच्छा तरीका है, जिसे आप Windows key + Shift + S को दबाकर एक्टिवेट कर सकते हैं।[१]
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 Window Snip
    टूल सिलेक्ट करें: अगर आप Windows 10 यूज कर रहे हैं, Mode मेनू क्लिक करें और Window Snip सिलेक्ट करें। Windows 11 पर, बाएँ तरफ से तीसरे आइकॉन (जिसके ऊपर अपने माउस के कर्सर को लेकर जाने पर "Window Snip" लिखा दिखता है) क्लिक करें।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 New
    (केवल विंडोज 10 के लिए) क्लिक करें: अगर आपको Snipping Tool के ऊपरी-बाएँ कोने में New नाम का एक ऑप्शन दिखता है, तो उसे सिलेक्ट करने के लिए क्लिक करें।
  11. How.com.vn हिन्द: Step 11 आपके नेटफ्लिक्स सीन...
    आपके नेटफ्लिक्स सीन वाली क्रोम विंडो पर क्लिक करें: स्क्रीनशॉट का एक प्रिव्यू सामने दिखाई देगा।
  12. How.com.vn हिन्द: Step 12 अपने स्क्रीनशॉट को एडिट और सेव करें:
    अगर आप अपने स्क्रीनशॉट से मेनू बार और ब्राउज़र टैब्स को हटाना चाहते हैं, तो आप अपने स्क्रीनशॉट को क्रॉप कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए:
    • Windows 10: Edit > Edit with Paint 3D क्लिक करें। Crop क्लिक करें, आप स्क्रीनशॉट के जिस भाग को रखना चाहते हैं, बॉक्स को उस पार्ट के ऊपर ड्रैग करें, फिर Done क्लिक करें। फिर, ऊपरी-बाएँ तरफ Menu क्लिक करें, Save As सिलेक्ट करें और उसे सेव करने के लिए लोकेशन चुनें।
    • Windows 11: स्क्रीनशॉट प्रिव्यू पर सबसे ऊपर Crop टूल को क्लिक करें, फिर स्क्रीनशॉट के केवल जिस पार्ट को आप रखना चाहते हैं, उसे घेरते हुए बॉक्स ड्रैग करें। क्रॉप के ऊपर मौजूद चेकमार्क को क्लिक करें, फिर सेव करने के लिए ऊपरी-दाएँ तरफ दिए डिस्क आइकॉन को क्लिक करें।
विधि 2
विधि 2 का 5:

गूगल क्रोम (Mac)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने कंप्यूटर पर गूगल क्रोम ओपन करें:
    नेटफ्लिक्स पर स्क्रीनशॉट लेते समय Safari आपको एक ब्लैक स्क्रीन रिजल्ट में देगा, Chrome यूज करके आप आसानी से रेगुलर स्क्रीनशॉट कैप्चर कर सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 आप जिस पार्ट...
    आप जिस पार्ट का स्क्रीनशॉट को लेना चाहते हैं, उस मूवी सीन पर जाएँ: Windows में जैसा होता है, उसके विपरीत, क्रोम में नेटफ्लिक्स स्क्रीनशॉट कैप्चर करने के लिए आपको किसी भी सेटिंग्स में बदलाव करने की जरूरत नहीं होगी।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 ⇧ Shift+⌘ Command+4
    दबाएँ: ये कीबोर्ड शॉर्टकट स्क्रीनशॉट लेने वाले टूल पर "Capture a portion of the screen" ओपन कर देता है।[२] ये आपको स्क्रीन के उस पार्ट के चारों तरफ एक बॉक्स ड्रॉ करने देता है, जिसे आप कैप्चर करना चाहते हैं—इस तरह से आपके डेस्कटॉप के बाकी के दूसरे पार्ट्स को कैप्चर करने से बच जाएंगे।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 जिस एरिया को...
    जिस एरिया को आप कैप्चर करना चाहते हैं, उस पर क्लिक और ड्रैग करें: आप जिस एरिया को कैप्चर करना चाहते हैं, उस एरिया के ऊपरी-बाएँ कोने में कर्सर (अब जैसे कि आपने स्क्रीनशॉट टूल को एक्टिवेट कर लिया है, तो ये एक क्रॉसहेयर के जैसा दिखता है) को मूव करें। फिर, जिस एरिया को आप कैप्चर करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें और चारों ओर एक बॉक्स ड्रैग करें। फिर अपनी उंगली को उठाने पर आपका स्क्रीनशॉट कैप्चर हो जाएगा।
    • स्क्रीनशॉट अब तुरंत आपके डेस्कटॉप पर सेव हो जाएगा। "Screenshot" के नाम से शुरू और डेट और टाइम के साथ खत्म होने वाली फ़ाइल के लिए तलाश करें।
विधि 3
विधि 3 का 5:

FireShot (Windows, Mac और Chromebook)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 Google Chrome के लिए FireShot प्लगइन इन्स्टॉल करें:
    FireShot नाम के एक फ्री क्रोम एक्सटैन्शन को इन्स्टॉल करना, नेटफ्लिक्स से स्क्रीनशॉट लेने के लिए गूगल क्रोम का इस्तेमाल करने का एक और अच्छा तरीका है। FireShot विंडोज, macOS, और ChromeOS पर काम करता है और इसे इन्स्टॉल करना बहुत आसान है:
    • FireShot पेज पर जाएँ या FireShot के नीले-और-सफेद "S" आइकॉन को पाने के लिए Chrome Web Store पर "Take Webpage Screenshots Entirely" के लिए सर्च करें।
    • Add to Chrome क्लिक करें।
    • Add Extension क्लिक करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 आप जिस नेटफ्लिक्स...
    आप जिस नेटफ्लिक्स सीन का स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं, उस सीन पर जाएँ: अब जैसे कि FireShot इन्स्टॉल हो चुका है, तो आप अपने शो या मूवी में आसानी से किसी भी सीन को कैप्चर कर सकते हैं।
    • एक स्क्रीनशॉट कैप्चर करने के लिए आपको केवल FireShot के एक फ्री वर्जन की जरूरत ही पड़ेगी, इसलिए इसे अपग्रेड करने के बारे में चिंता न करें।
  3. Step 3 FireShot आइकॉन "S" क्लिक करें:
    यदि अपने ब्राउज़र के ऊपरी-दाएँ कोने में आपको ये आइकॉन नहीं दिखता है, तो Extensions मेनू को ओपन करने के लिए पजल पीस आइकॉन को क्लिक करें, फिर एक्सटैन्शन को लॉन्च करने के लिए Take Website Screenshots Entirely क्लिक करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 Capture visible part
    क्लिक करें: ये आपके स्क्रीनशॉट को कैप्चर करता है और पेज का एक प्रिव्यू डिस्प्ले करता है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 Save as Image
    क्लिक करें: स्क्रीन के ऊपरी-दाएँ कोने में आपको ये ऑप्शन दिखाई देगा।
    • अगर प्रॉम्प्ट हो, तो Allow क्लिक करें, ताकि FireShot आपके कंप्यूटर पर इमेज को सेव कर सके।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपने स्क्रीनशॉट को सेव करें:
    सेव करने के लिए एक लोकेशन चुनें, जैसे कि आपका Pictures फोल्डर, और फिर अपने स्क्रीनशॉट को डाउनलोड करने के लिए Save क्लिक करें।
    • अगर आप Windows इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप Microsoft Paint के जरिए बहुत आसानी से स्क्रीनशॉट को क्रॉप कर सकते हैं।
    • Mac पर, आप डाउनलोड हुई फ़ाइल पर डबल-क्लिक करके इमेज को Preview में ओपन कर सकते हैं, फिर उसे अपनी पसंद के अनुसार साइज में क्रॉप करने के लिए Crop टूल का इस्तेमाल करें।
    • अगर आप एक Chromebook का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप Camera एप में स्क्रीनशॉट को क्रॉप कर सकते हैं। बस अपनी एप लिस्ट में Camera एप क्लिक करें, अपनी फोटो लिस्ट में स्क्रीनशॉट को सिलेक्ट करें, फिर Crop टूल को ओपन करने के लिए सबसे ऊपर मौजूद Crop & Rotate आइकॉन को क्लिक करें।[३]
विधि 4
विधि 4 का 5:

Rave App (iPhone और iPad)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने iPhone या iPad पर Rave Watch Party एप इन्स्टॉल करें:
    अगर आपके पास एक iPhone या iPad है, तो नेटफ्लिक्स पर स्क्रीनशॉट लेने पर हमेशा आपको केवल एक ब्लैक स्क्रीनशॉट ही मिलेगा। Rave एक एप है, जो आपको अपने फ्रेंड्स के साथ नेटफ्लिक्स देखने देता है। लेकिन इसे आप किसी भी नेटफ्लिक्स सीन का एक बिना ब्लैक स्क्रीन वाला स्क्रीनशॉट लेने के लिए भी यूज कर सकते हैं। आप App Store से Rave Watch Party डाउनलोड कर सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 Rave ओपन करें और एक अकाउंट क्रिएट करें:
    Rave पर आपको एक अकाउंट बनाना होगा, ताकि आप फ्रेंड्स के साथ में नेटफ्लिक्स स्ट्रीम कर सकें। फिर भले आप दूसरों के साथ में स्ट्रीम नहीं करना चाहें, लेकिन अपने स्क्रीनशॉट को कैप्चर करने के लिए भी आपको एक अकाउंट की जरूरत पड़ेगी।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 Rave में + टेप करें:
    आप इसे निचले-दाएँ कोने में पाएंगे।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 Netflix
    टेप करें और साइन इन करें: जब आप साइन इन कर लें, फिर आप शो और मूवीज के लिए सर्च कर सकेंगे।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 एक शो या मूवी सिलेक्ट करें और Play टेप करें:
    ये वीडियो को Rave में लोड कर देता है।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 आप जिस सीन को कैप्चर करना चाहते हैं, उस पर जाएँ:
    अब जैसे कि मूवी या शो Rave में दिख रहा है, तो जिस पार्ट को आप कैप्चर करना चाहते हैं, कंट्रोल्स की मदद से वहाँ तक जाएँ। आप निचले-दाएँ कोने में मौजूद स्क्वेर को टेप करके वीडियो को फुल-स्क्रीन बना सकते हैं।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 नॉर्मली अपना स्क्रीनशॉट लें:
    अब आप एक रेगुलर नेटफ्लिक्स स्क्रीनशॉट कैप्चर कर सकेंगे! जैसे ही आप स्क्रीनशॉट कैप्चर कर लेते हैं, फिर आप इसे Photos में Screenshots फोल्डर में पाएंगे, जहां से आप अपने मनचाहे आकार में (अगर आप चाहें, तो) इसे क्रॉप कर सकते हैं।[४]
    • Face ID वाले iPhones: Volume Up और राइट-साइड बटन को एक-साथ दबाएँ।
    • Touch ID वाले iPhones: टॉप या साइड बटन (आपके फोन पर जो भी हो) और Home बटन को एक-साथ दबाएँ।
    • बिना Home बटन वाले iPads: टॉप बटन और किसी भी वॉल्यूम बटन को एक-साथ दबाएँ।
    • Home बटन वाले iPads: टॉप बटन और Home बटन को एक-साथ दबाएँ।
विधि 5
विधि 5 का 5:

XRecorder एप (Android)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 Play Store icon से XRecorder इन्स्टॉल करें:
    वैसे तो भले आप बिना एक एरर मैसेज पाए Android के रेगुलर स्क्रीनशॉट लेने वाले टूल का इस्तेमाल करके नेटफ्लिक्स पर स्क्रीनशॉट नहीं ले सकते हैं, लेकिन इस काम को करने के लिए आप XRecorder नाम का एक फ्री एप डाउनलोड कर सकते हैं
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 XRecorder ओपन करें और सारी पर्मिशन ग्रांट करें:
    आप जब पहली बार XRecorder लॉन्च करते हैं, तब एप को अपनी मीडिया फाइल्स पर एक्सेस की पर्मिशन देने के लिए स्क्रीन पर आने वाले इन्सट्रक्शन फॉलो करें—ये इस टूल को आपकी गैलरी में स्क्रीनशॉट सेव करने की अनुमति देगा। इसके अलावा, आपको अभी भी प्रॉम्प्ट होने पर एप के लिए "draw over other apps" या "display over other apps" की अनुमति देना होगी।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 स्क्रीनशॉट फीचर एनेबल करें:
    इसे इस प्रकार करें:
    • स्क्रीन के दाएँ तरफ पर छोटे वीडियो कैमरा आइकॉन को टेप करें।
    • सामने आने वाले केरोजेल मेनू में गियर आइकॉन को टेप करें।
    • "Tools" के अंतर्गत Screenshot टेप करें। ये स्क्रीन के बाएँ तरफ में एक छोटा कैमरा आइकॉन एड कर देगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 नेटफ्लिक्स ओपन करें...
    नेटफ्लिक्स ओपन करें और आप जिस स्क्रीन को कैप्चर करना चाहते हैं, उस पर जाएँ: अब जैसे कि आपके पास में जरूरी टूल्स और सेटिंग्स हैं, आप XRecorder के साथ स्क्रीनशॉट लेने के लिए तैयार हैं।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपने स्क्रीनशॉट को...
    अपने स्क्रीनशॉट को कैप्चर करने के लिए स्क्रीन के बाएँ तरफ मौजूद कैमरा आइकॉन को टेप करें: जब आप आइकॉन को टेप करते हैं, आप से पूछा जाएगा कि क्या आप स्क्रीन कैप्चर करना चाहते हैं। स्क्रीन के कैप्चर होने के बाद, आप स्क्रीनशॉट को अपनी गैलरी में और साथ ही XRecorder एप में पाएंगे।
    • सेव होने के बाद, स्क्रीनशॉट को क्रॉप करने के लिए आप Google Photos या अपने पसंद के किसी और फोटो एडिटिंग एप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

चेतावनी

  • कॉपीराइट इमेज का इस्तेमाल कमर्शिययल पर्पज के लिए किया जाना गैर-कानूनी है। अगर आप नेटफ्लिक्स स्क्रीनशॉट कैप्चर करना चाहते हैं, तो ऐसा केवल अपने पर्सनल यूज के लिए ही करें।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Stan Kats
सहयोगी लेखक द्वारा:
प्रोफेशनल टेक्नॉलॉजिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Stan Kats. स्टेन कैट्स एक पेशेवर टेक्नोलॉजिस्ट और वेस्ट हॉलीवुड, कैलिफोर्निया में The STG IT Consulting Group के सीओओ और चीफ टेक्नोलॉजिस्ट हैं। स्टेन मैनेज्ड आईटी सर्विसेज के माध्यम से व्यवसायों को और अपने कंज़्यूमर बिजनेस Stan's Tech Garage के माध्यम से व्यक्तिगत व्यापक प्रौद्योगिकी समाधान प्रदान करते हैं। स्टेन ने दक्षिणी कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय से International Relations में बीए किया है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत Fortune 500 IT world में काम करते हुए की थी। स्टेन ने छोटे व्यवसायों और व्यक्तियों के लिए एंटरप्राइज़ लेवल की विशेषज्ञता प्रदान करने के लिए अपनी कंपनियों की स्थापना की। यह आर्टिकल १,४१९ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: कला और मनोरंजन
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,४१९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?