कैसे नाक के स्टड को नाक के छेद में डालें और निकालें (Take Your Nose Stud in and out of Your Nose)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

एक नया नाक का स्टड पहनकर अपने लुक को बदलने में मज़ा आता है लेकिन उसे नाक के छेद में डालने और बाहर निकालने में कभी-कभी दर्द हो सकता है। आप चाहें किसी भी टाइप का स्टड यूज़ करें, उसे अंदर डालने और बाहर निकालने का सही तरीका जानना ज़रूरी है ताकि आप इस काम को आसानी से कर सकें और ज्यादा दर्द भी न हो। आपके पास किस तरह का स्टड है उसके अनुसार आप यहाँ पर बताये गए किसी भी तरीके को यूज़ करें।

विधि 1
विधि 1 का 4:

L-शेप के स्टड को नाक के छेद में डालें और निकालें (Inserting and Removing an L-Shaped Nose Stud)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने हाथ, नाक, और नाक के स्टड को धोएं:
    किसी भी छेदी हुई जगह पर काम करने से पहले अपने हाथों को धोएं। आप ये नहीं चाहेंगे कि छेद में बैक्टीरिया प्रवेश करें या इन्फेक्शन हो। चाहें नाक में स्टड हो या न हो आप अपनी नाक के स्टड के चारोंओर के क्षेत्र को धोएं।[1] इसके अलावा, नाक के स्टड को भी धोएं।
    • आप अपने शरीर में जो मेटल का पीस डालने जा रहे हैं उसे साफ करना बहुत ज़रूरी है। स्टड पर जो रोगाणु या जर्म्स हैं वे सीधे आपकी नाक पर ट्रांसफर हो सकते हैं। इसलिए पक्का करें कि स्टड साफ है।
    • क्षेत्र को अच्छे से साफ करने के लिए आप नमक का पानी (saline solution) या एक माइल्ड एंटीसेप्टिक सॉलूशन (mild antiseptic solution) यूज़ कर सकते हैं। लेकिन अगर आप हाइड्रोजन पेरॉक्साइड (hydrogen peroxide) या सादा साबुन यूज़ करें तो भी ठीक है। आप चाहें जो भी यूज़ करें, स्टड को नाक में डालने से पहले पक्का करें कि क्लीनर हट गया है और स्टड सूखा है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 L-शेप के नाक के स्टड को छेद में डालें:
    L-शेप का स्टड मेटल का एक पीस होता है जिसका एक एंड सजावटी होता है और दूसरा एंड 90 डिग्री का कोण या एंगल बनाते हुए मुड़ा होता है। उसे अंदर डालने के लिए आपको पहले नाक के छेद को खोजने की ज़रूरत होगी। आप स्टड के सादे एंड को छेद के अंदर धीरे से धक्का दें। ध्यान रखें कि स्टड छेद में सीधा मूव करके छेद की दूसरी साइड में जा रहा है। जब आपको पक्का पता हो जाये कि स्टड का एंड छेद की दूसरी साइड तक पहुँच गया है (आप अपनी नाक के अंदर छूकर देख सकते हैं कि वह पहुँच गया है) तो आप स्टड के बाकी हिस्से को धीरे से अंदर धक्का दें। स्टड के मुड़े हुए हिस्से को छेद के अंदर ले जाने के लिए स्टड को हल्का सा तिरछा करके धक्का दें।
    • इस काम को धीरे-धीरे करें और स्टड को एक बार में केवल थोड़ा सा अंदर धक्का दें।
    • जब L-शेप के स्टड का सजावटी हिस्सा नाक के बाहर के हिस्से पर ठीक से बैठ जाये तो आप समझ सकते हैं कि वह पूरा अंदर चला गया है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 चेक करें कि वह ठीक से अंदर चला गया है:
    अपने नथना या नॉस्ट्रिल (nostril) को थोड़ा सा ऊपर उठाकर मिरर में देखें और पक्का करें कि आपने नाक के स्टड को ठीक से अंदर डाला है। आपको मिरर में अपनी नाक के अंदर L-शेप के स्टड का अंतिम हिस्सा दिखाई देना चाहिए। उस हिस्से को, आपकी पसंद के अनुसार नाक के अंदर सीधे ऊपर या नीचे की ओर पॉइंट करना चाहिए और आपको चुभना नहीं चाहिए। अगर आपको उसकी उपस्थिति महसूस हो रही है या आराम नहीं मिल रहा है तो आप उसकी पोज़ीशन को एडजस्ट करें।
    • L-शेप के स्टड्स को अंदर डालना आसान होता है लेकिन वे आसानी से नाक के बाहर भी निकल जाते हैं। इस बात का ध्यान रखें और स्टड को अनजाने में बाहर न गिरने दें, नहीं तो छेद बंद हो जायेगा।[2]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 L-शेप के स्टड को छेद में से बाहर निकालें:
    अगर आप याद रखें कि L-शेप का स्टड आपकी नाक के अंदर 90 डिग्री के एंगल पर मुड़ा हुआ है तो आप उसे आसानी से बाहर निकाल सकते हैं। आप उसके सजावटी एंड को पकड़ें और स्टड को थोड़ा सा नीचे की ओर तिरछा करके बाहर की ओर खींचें ताकि मुड़ा हुआ हिस्सा छेद में से बाहर निकल आये। जब मुड़ा हुआ हिस्सा बाहर निकल आयेगा तो आप स्टड को हटा सकते हैं।
    • धीरे-धीरे काम करें क्योंकि नाक का छेद नाज़ुक होता है और उसके ऊपर ज्यादा जोर या दबाव नहीं डालना चाहिए।
    • नाक के स्टड को छूने से पहले एक बार फिर पक्का करें कि आपके हाथ और छेद के चारोंओर का क्षेत्र साफ है।
विधि 2
विधि 2 का 4:

कॉर्कस्क्रू स्टाइल के स्टड को नाक के छेद में डालें और निकालें (Inserting and Removing a Corkscrew-Style Nose Stud)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने हाथ, नाक, और नाक के स्टड को धोएं:
    किसी भी छेदी हुई जगह पर काम करने से पहले अपने हाथों को धोएं। आप ये नहीं चाहेंगे कि छेद में बैक्टीरिया प्रवेश करें या इन्फेक्शन हो। चाहें नाक में स्टड हो या न हो आप अपनी नाक के स्टड के चारोंओर के क्षेत्र को धोएं। इसके अलावा, नाक के स्टड को भी धोएं।
    • आप अपने शरीर में जो मेटल का पीस डालने जा रहे हैं उसे साफ करना बहुत ज़रूरी है। स्टड पर जो रोगाणु या जर्म्स हैं वे सीधे आपकी नाक पर ट्रांसफर हो सकते हैं। इसलिए पक्का करें कि स्टड साफ है।
    • क्षेत्र को अच्छे से साफ करने के लिए आप नमक का पानी या एक माइल्ड एंटीसेप्टिक सॉलूशन यूज़ कर सकते हैं। लेकिन अगर आप हाइड्रोजन पेरॉक्साइड या सादा साबुन यूज़ करें तो भी ठीक है। आप चाहें जो भी यूज़ करें, स्टड को नाक में डालने से पहले पक्का करें कि क्लीनर हट गया है और स्टड सूखा है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 कॉर्कस्क्रू स्टाइल के...
    कॉर्कस्क्रू स्टाइल के स्टड को नाक के छेद में डालें: दरअसल कॉर्कस्क्रू स्टाइल का स्टड वायर का एक साधारण पीस होता है जिसका एक सजावटी एंड होता है और दूसरा एंड घुमावदार होता है। इसे छेद के अंदर डालना बाकी टाइप के स्टड्स से थोड़ा ज्यादा मुश्किल हो सकता है क्योंकि वह एक अजीब से शेप में घूमा हुआ होता है।
    • इसे अंदर डालने के लिए पहले आपको नाक के छेद को खोजने की ज़रूरत होगी। फिर स्टड के सजावटी एंड के सामने जो दूसरा एंड है उसे छेद में धक्का दें। धीरे से काम करें और ध्यान रखें कि स्टड छेद की दूसरी साइड में सीधा जाये।
    • जब आपको पक्का मालूम हो जाये कि स्टड दूसरी साइड में पहुँच गया है (आप अपनी नाक के अंदर छूकर पक्का कर सकते हैं कि वह पहुँच गया है) तो आप स्टड के थोड़े से और हिस्से को अंदर धक्का दें। धक्का देते समय स्टड को घुमाते जाएँ ताकि वायर का घुमावदार हिस्सा छेद के अंदर चला जाये।
    • जब कॉर्कस्क्रू स्टाइल के स्टड का सजावटी हिस्सा नाक के बाहर के हिस्से पर ठीक से बैठ जाये तो आप समझ सकते हैं कि वह पूरा अंदर चला गया है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 चेक करें कि वह ठीक से अंदर चला गया है:
    अपनी नॉस्ट्रिल को थोड़ा सा ऊपर उठाकर मिरर में देखें और पक्का करें कि आपने स्टड को ठीक से छेद के अंदर डाला है। आपको मिरर में अपनी नाक के अंदर कॉर्कस्क्रू स्टड का अंतिम हिस्सा दिखाई देना चाहिए। उस हिस्से को अंदर ऐसी पोज़ीशन में होना चाहिए कि आपको उसकी उपस्थिति महसूस न हो। अगर वह नाक के अंदर चुभ रहा हो तो आप उसकी पोज़ीशन को एडजस्ट करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 कॉर्कस्क्रू स्टाइल के...
    कॉर्कस्क्रू स्टाइल के स्टड को नाक के छेद में से बाहर निकालें: अगर आप याद रखें कि आपकी नाक के अंदर स्टड घुमावदार शेप का है तो आप उसे आसानी से बाहर निकाल सकते हैं। आप उसके सजावटी एंड को पकड़कर उसे बाहर की ओर खींचें। बाहर निकलते समय स्टड को नेचुरल तरीके से घूमने दें। यदि आप सजावटी एंड को हल्के से पकड़ेंगे और स्टड को बाहर निकलते समय नेचुरल तरीके से मूव करने देंगे तो वह आसानी से निकल आयेगा। आप उसको जोर से खींचकर न निकालें, नहीं तो आपके दर्द होगा।
    • जैसा कि आपने स्टड को अंदर डालते समय किया था, नाक के स्टड को छूने से पहले पक्का करें कि आपके हाथ और छेद के चारोंओर का क्षेत्र साफ है।
विधि 3
विधि 3 का 4:

हूप स्टाइल के स्टड को नाक के छेद में डालें और निकालें (Inserting and Removing a Hoop Nose Stud)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने हाथ, नाक, और नाक के स्टड को धोएं:
    किसी भी छेदी हुई जगह पर काम करने से पहले अपने हाथों को धोएं। आप ये नहीं चाहेंगे कि छेद में बैक्टीरिया प्रवेश करें या इन्फेक्शन हो। चाहें नाक में स्टड हो या न हो आप अपनी नाक के स्टड के चारोंओर के क्षेत्र को धोएं। इसके अलावा, नाक के स्टड को भी धोएं।
    • आप अपने शरीर में जो मेटल का पीस डालने जा रहे हैं उसे साफ करना बहुत ज़रूरी है। स्टड पर जो रोगाणु या जर्म्स हैं वे सीधे आपकी नाक पर ट्रांसफर हो सकते हैं। इसलिए पक्का करें कि स्टड साफ है।
    • क्षेत्र को अच्छे से साफ करने के लिए आप नमक का पानी या एक माइल्ड एंटीसेप्टिक सॉलूशन यूज़ कर सकते हैं। लेकिन अगर आप हाइड्रोजन पेरॉक्साइड या सादा साबुन यूज़ करें तो भी ठीक है। आप चाहें जो भी यूज़ करें, स्टड को नाक में डालने से पहले पक्का करें कि क्लीनर हट गया है और स्टड सूखा है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 नाक के हूप...
    नाक के हूप स्टाइल के स्टड या रिंग को छेद में डालें: हूप स्टाइल का स्टड वायर का एक साधारण गोल शेप का पीस होता है जिसके दोनों एंड्स के बीच में छोटा सा खुला हुआ हिस्सा या गैप होता है। आप उस खुले हुए हिस्से को अपनी नॉस्ट्रिल पर स्लिप करेंगे और हूप के एक एंड को छेद के अंदर डालेंगे। आपकी नाक के अंदर वायर का जो एंड है उसे छेद में डालें और उसे अंदर से बाहर की ओर लायें। इसके लिए आपको रिंग को बार-बार छूकर देखने की ज़रूरत होगी। आप उसे छेद में से धीरे से धक्का दें और ध्यान रखें कि वह छेद के अंदर सीधा मूव करके उसकी दूसरी साइड में जा रही है। रिंग को छेद में धीरे से घुमाएं जब तक उसका खुला हुआ हिस्सा नाक के नीचे हो जाये।
    • हूप स्टड्स कई स्टाइल्स के होते हैं। कुछ हुप्स में गैप को मनके या बीड (bead) से बंद किया जाता है। कुछ हुप्स में गैप के एक एंड पर गोला होता है जो हूप को नाक में रोके रहता है। दोनों तरह के हुप्स को छेद में डालने और उसमें से निकालने का एक ही तरीका है।
    • अगर आपको स्टड में बीड लगानी है तो आप उसे इस समय रिंग के दोनों एंड्स के बीच में डालें। यदि आपका स्टड दूसरे स्टाइल का है तो आप हूप को घुमाते रहें जब तक उसके एंड पर जो गोला है वह आपकी नाक के अंदर के हिस्से पर बैठ जाये।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 चेक करें कि वह ठीक से अंदर चला गया है:
    नाक के हूप स्टाइल के स्टड को देखने से मालूम हो जायेगा कि वह ठीक से बैठ गया है या नहीं। अगर उसे पहनने में आराम मिले और आपको महसूस हो कि वह मजबूती से फिट हो गया है तो आप समझ सकते हैं कि आपने उसे ठीक से छेद में डाला है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 हूप स्टाइल के स्टड को छेद में से निकालें:
    इस स्टड को निकालना बहुत आसान है। आप रिंग को छेद में से मूव करते जाएँ जब तक हूप का एंड छेद में से बाहर निकल आये। फिर उसे नीचे की ओर स्लाइड करें और नाक से बाहर निकालें। स्टड को बाहर निकलते समय नेचुरल तरीके से मूव करने दें। उसे जोर से न खींचें, नहीं तो आपके दर्द होगा।
    • जैसा कि स्टड को अंदर डालते समय आपने किया था, नाक के स्टड को छूने से पहले पक्का करें कि आपके हाथ और छेद के चारोंओर का क्षेत्र साफ है।
    • हूप स्टाइल का स्टड खरीदते समय ध्यान रखें कि आप एक ऐसा हूप लें जिसका व्यास कम से कम आपके नाक के छेद और आपकी नॉस्ट्रिल के नीचे के हिस्से के बीच की दूरी के बराबर हो ताकि वह आपकी नॉस्ट्रिल के चारोंओर आसानी से फिट हो जाये।
विधि 4
विधि 4 का 4:

नोज़ बोन स्टाइल के स्टड को नाक के छेद में डालें और निकालें (Inserting and Removing a Nose Bone Type Nose Stud)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने हाथ, नाक, और नाक के स्टड को धोएं:
    किसी भी छेदी हुई जगह पर काम करने से पहले अपने हाथों को धोएं। आप ये नहीं चाहेंगे कि छेद में बैक्टीरिया प्रवेश करें या इन्फेक्शन हो। चाहें नाक में स्टड हो या न हो आप अपनी नाक के स्टड के चारोंओर के क्षेत्र को धोएं। इसके अलावा, नाक के स्टड को भी धोएं।
    • आप अपने शरीर में जो मेटल का पीस डालने जा रहे हैं उसे साफ करना बहुत ज़रूरी है। स्टड पर जो रोगाणु या जर्म्स हैं वे सीधे आपकी नाक पर ट्रांसफर हो सकते हैं। इसलिए पक्का करें कि स्टड साफ है।
    • क्षेत्र को अच्छे से साफ करने के लिए आप नमक का पानी या एक माइल्ड एंटीसेप्टिक सॉलूशन यूज़ कर सकते हैं। लेकिन अगर आप हाइड्रोजन पेरॉक्साइड या सादा साबुन यूज़ करें तो भी ठीक है। आप चाहें जो भी यूज़ करें, स्टड को नाक में डालने से पहले पक्का करें कि क्लीनर हट गया है और स्टड सूखा है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 नोज़ बोन स्टाइल के स्टड को छेद के अंदर डालें:
    नोज़ बोन स्टाइल का स्टड मेटल का एक सीधा पीस होता है जिसके एक एंड पर सजावटी पीस और दूसरे एंड पर मेटल का छोटा सा गोला होता है। उसे नाक में डालने के लिए आपको पहले नाक के छेद को खोजने की ज़रूरत होगी। स्टड के सजावटी एंड के सामने जो गोले वाला एंड है उसे छेद में धक्का दें। धीरे से काम करें और पक्का करें कि स्टड छेद में उसकी दूसरी साइड तक सीधा जा रहा है।
    • छोटे गोले को छेद के अंदर ले जाने के लिए आपको अपने दूसरे हाथ से अपनी नॉस्ट्रिल को कस के फैलाकर पकड़ने की ज़रूरत होगी। इसमें थोड़ी तकलीफ हो सकती है और बहुत से लोगों को ऐसा करने पर दर्द भी होता है।
    • इस काम को धीरे-धीरे करें और स्टड को एक बार में केवल थोड़ा सा अंदर धक्का दें। जब स्टड का सजावटी हिस्सा आपकी नाक के बाहर के हिस्से पर ठीक से बैठ जायेगा तो आप समझ सकते हैं कि स्टड का दूसरा एंड छेद की दूसरी साइड तक पहुँच गया है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 चेक करें कि वह ठीक से अंदर चला गया है:
    अपनी नॉस्ट्रिल को थोड़ा सा ऊपर उठाकर मिरर में देखें और पक्का करें कि आपने स्टड को ठीक से छेद के अंदर डाला है। आपको मिरर में अपनी नाक के अंदर स्टड का अंतिम हिस्सा दिखाई देना चाहिए। उसे थोड़ा सा घुमाकर सुनिश्चित करें कि वह अंदर ठीक से फिट हो गया है। अगर आपको उसकी उपस्थिति महसूस हो रही है या आराम नहीं मिल रहा है तो आप उसकी पोज़ीशन को एडजस्ट करें।
    • नोज़ बोन स्टाइल के स्टड्स को अंदर डालना आसान होता है लेकिन वे आसानी से नाक के बाहर भी निकल जाते हैं। इस बात का ध्यान रखें और स्टड को अनजाने में बाहर न गिरने दें, नहीं तो छेद बंद हो जायेगा।[3]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 नोज़ बोन स्टाइल के स्टड को छेद में से निकालें:
    इस स्टड को निकालना आसान है लेकिन उसे निकालते समय थोड़ी तकलीफ हो सकती है। आप स्टड के सजावटी एंड को एक हाथ से पकड़ें और दूसरे हाथ से अपनी नॉस्ट्रिल को कस के फैलाएं फिर स्टड को सीधे नाक से बाहर खींचें।
    • इस काम को बहुत धीरे से करें क्योंकि गोले को छेद में से ले जाने में तकलीफ हो सकती है। नाक का छेद नाज़ुक होता है इसलिए जल्दी में काम न करें और उसके ऊपर ज्यादा जोर या दबाव न डालें।
    • नाक के स्टड को छूने से पहले एक बार फिर पक्का करें कि आपके हाथ और छेद के चारोंओर का क्षेत्र साफ है।

सलाह

  • एक अच्छी क्वालिटी का नाक का स्टड खरीदें। अगर आप ज्यादा पैसे खर्च कर सकते हैं तो सस्ते नाक के स्टड्स खरीदने के बजाय कीमती मेटल्स के बने हुए स्टड्स खरीदें।
  • हर टाइप के नाक के स्टड्स का भिन्न व्यास और साइज़ होती है। शुरू में आपको छेद में काफी छोटे व्यास वाला मेटल (जिसे उसका गेज कहते हैं) डालना चाहिए। अगर आप छेद के गेज को बढ़ाना चाहते हैं तो उसे धीरे-धीरे बढ़ाएं।[4] अपने नाक के छेद के लिए सही तरीका जानने की खातिर किसी नाक छेदने वाले प्रोफेशनल से सलाह लेना अच्छा है।
  • नाक में छेद करना कोई नया फैशन नहीं है। इसका एक लम्बा इतिहास है, खासतौर से भारत में रहने वाली महिलाओं के लिए। ये बहुत सी भारतीय महिलाओं के लिए शादी के समारोह का एक आवश्यक हिस्सा है।[5]

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Stephanie Anders
सहयोगी लेखक द्वारा:
Royal Heritage Tattoo और Piercing की ऑनर
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Stephanie Anders. स्टेफ़नी एंडर्स रॉयल हेरिटेज टैटू की मालिक और इसकी हेड पियर्सर हैं, यह लॉस एंजलिस, केलिफोर्निया में स्थित एक टैटू एंड पियर्सिंग स्टूडियो है। स्टेफ़नी को 10 वर्षों से भी अधिक का पियर्सिंग एक्सपीरियंस है और इनके क्लाइंट्स में जाने-माने सितारे जैसे जेनिफर एनिस्टन, जेसिका अल्बा, कैमरोन डियाज़, निकोल रिची, ग्वेनेथ पाल्ट्रो और शेरोन ओस्बॉर्न शामिल हैं। यह आर्टिकल १,०५२ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,०५२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?