कैसे धोखा खाने से बचें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

क्या दूसरे लोगों ने आपका मज़ाक बनाया है क्योंकि आप बहुत भोले-भाले हैं? क्या आप किसी ईमेल घोटाले का शिकार हुए हैं या आपने किसी आपत्तिजनक सर्विस के लिए साइन-अप किया है क्योंकि आप ना नहीं कह सकते? क्या आप लोगों द्वारा कही जाने वाली हर बात का प्रत्यक्ष मतलब निकालने की प्रवत्ति से ग्रस्त हैं? अगर ऐसा है, तो आपको हर समय आसानी से धोखा ना खाने वाला बनने पर काम करने की जरूरत है। जहाँ एक विश्वास करने वाला व्यक्ति बनना अच्छा गुण है, पर आप नहीं चाहेंगे कि दूसरे लोगों में आपका विश्वास आपको कठिन परिस्थिति में डाल दे। अगर आप आसानी से धोखा खाने वाले नहीं बनने पर काम करना करना चाहते हैं, तो एक ज्यादा आलोचनात्मक विचारक (critical thinker) बनना और अपनी जानकारी के स्त्रोतों पर सवाल करना महत्वपूर्ण है।

विधि 1
विधि 1 का 3:

ज्यादा आलोचनात्मक विचारक (critical thinker) बनना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 बड़े निर्णय लेने में जल्दबाजी ना करें:
    आँखें बंद करके किसी बड़े निर्णय के लिए वचनबद्ध होना ऐसे परिणामों का कारण बन सकता है कि बाद में आपको इस पर अफ़सोस हो। यह एक ऐसी युक्ति भी है जिसका उपयोग कुछ लोग दूसरे लोगों को मामले की पूरी जटिलताएँ समझें बिना वचनबद्ध होने के लिए ललचाने में करते हैं, जैसे रियल एस्टेट एजेंट्स, संभावित या भावी नियोक्ता, या एक साझेदार। एक तुरंत लिया गया निर्णय प्रायः असंतोषजनक ढंग से विचार किया गया निर्णय ही होता है।
    • किसी एक व्यक्ति के मत के आधार पर कोई निर्णय सिर्फ इसलिए ना लें कि आपको डर है कि आप गलत निर्णय लेंगे। अगर आप अनिश्चय की स्थति में हैं, तो एक व्यक्ति जो आपसे कुछ पाना चाहता है वो इसे आपके खिलाफ मोड़ सकता है। वो आपको भरोसा दिलाएंगे कि यह सही है, आप इंतजार किस बात का कर रहे हो? लेकिन अगर एक व्यक्ति किसी दूसरे मत का इंतजार करने, या खोज करने, या दूसरे तरीकों से अपने विकल्पों का मूल्यांकन करने से डरता है या इन बातों को अनदेखा करता है...तो यह चेतावनी का एक चिन्ह है।
    • FOMO/Fear Of missing out (सुअवसर खोने के डर से बचें)। FOMO (सुअवसर खोने के डर से बचें) का अर्थ होता है कि आप इस बात से डरे हुए हैं कि अगर आपने अभी कार्यवाही नहीं की, तो यह मौका आपके सामने कभी भी नहीं आएगा। इस बात की सम्भावना ज्यादा है कि ऐसा होगा नहीं।
    • यह बात अपने दिमाग में रखें कि वे लोग जो आपको बिना शिक्षित विकल्प को चुने पर्याप्त समय दिए बिना जल्दी में कोई निर्णय करवाना चाहते हैं वो ज्यादातर ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि वो नहीं चाहते की आप बाहरी खोज करें; या आप उनके झाँसे को समझ पाएं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 ज्यादा संशयात्मक (skeptical) बनें:
    जहाँ आप पूरी तरह से संशयात्मक (skeptical) सिर्फ इसलिए नहीं बनना चाहते कि आप आसानी से धोखा खाने वाले ना बनें, अगर आप ज्यादा ही भोले-भाले हैं तो एक स्थिति पर पहुँचने पर आपको थोड़ा ज्यादा आलोचनात्मक (critical) होने पर काम करना चाहिए। चाहे आपका बड़ा भाई आपको आपके पड़ोसी या किसी टेलीमार्केटर जो आपके फ़ोन प्लान पर डिस्काउंट देने की बात कर रहा था की कहानी सुना रहा हो, तो आपको खुद को सुरक्षित करने और खुद से और जो व्यक्ति आपके साथ है उससे पूछना चाहिए कि क्या यह यह जानकारी संभवतः सच हो सकती है।
    • बेशक, इससे कुछ सामाजिक स्थितियां उसकी अपेक्षा अप्रिय बन जाएंगी जो तब होती जब आप सहमति जताते और वही करते जो एक व्यक्ति कह रहा होता, पर इससे आप आसानी से धोखा खाने से जरूर बच जाएंगे।
    • जब भी आपको कोई नई जानकारी दी जाए, खुद से पूछें कि आप स्त्रोत पर कितना भरोसा कर सकते हैं, इसके सच होने की संभावना कितनी है, और एक व्यक्ति इसके विपरीत क्या तर्क रख सकता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 लोगों को अपना विश्वास अर्जित करने दें:
    आपको पूरी तरह से अविश्वासी बनने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप कम भोले-भाले बनना चाहते हैं; फिर भी, अगर आप सचमुच आसानी से धोखा खाने वाले नहीं बनने पर काम करना चाहते हैं, तो आप अपने जीवन में साथ आने वाले हर व्यक्ति पर विश्वास नहीं कर सकते। पहले लोगों को जानें और उनसे रिश्ता स्थापित करें, चाहे आप किसी सहकर्मी से नजदीकियाँ बढ़ा रहे हों या किसी नए साथी के साथ डेट कर रहे हों। लोगों को प्रत्यक्ष मूल्य या सामने दिखने वाले गुणों पर आँकने की बजाय उन्हें अपने आप साबित करने देने देना मजबूत आलोचनात्मक सोच (critical thinking) का चिन्ह है।
    • चीजों को समझने के लिए उन्हें दूसरों के नजरिये से देखने की कोशिश करें। अपने आप से ये प्रश्न पूछें: वे कमिटमेंट के लिए इतनी जल्दी में क्यों हैं? उन्हें क्या हासिल करना है? मैं उन्हें कितनी अच्छी तरह जानता हूँ?
    • वो लोग जो आसानी से धोखा खाने वाले होते हैं वो ऐसे किसी भी व्यक्ति का विश्वास कर लेने की ओर प्रवत्त होते हैं जो उन्हें जानकारी देते हैं, विशेषतः जब वह उन्हें उम्रदराज़ और ज्यादा बुद्धिमान मानते हों। तो भी, किसी व्यक्ति की उम्र या प्रभुत्व को आपको किसी बात को सच मानने पर मजबूर करने की इजाजत ना दें। याद याद रखें कि किसी भी उम्र के व्यक्ति को पहले आपके सामने खुद को साबित करने की जरूरत है।
    • अगर आप सीधे सीधे विश्वास करते हैं, तो लोगों के आपका फायदा उठाने की और आपसे ऐसा कुछ करवाने लेने की संभावना बन जाती है जो आपके लिए अच्छा ना हो।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 बहुत जल्दबाजी में निष्कर्ष पर ना पहुँचे:
    अगर आप आसानी से धोखा खाने वाले बनना नहीं चाहते, तो तब तक किसी निष्कर्ष पर पहुँचने की जल्दबाजी ना करें जब तक आपके पास सभी तथ्यों की जानकारी ना हो। सिर्फ इसलिए कि आपके शिक्षक एक दिन स्कूल नहीं आए, तो इस बात पर कि उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया है सिर्फ इसलिए यकीन ना करें कि आपके सबसे अच्छे मित्र ने आपसे ऐसा कहा है। सिर्फ इस कारण से कि आपके बॉस ने इस हफ्ते आपसे कुछ ज्यादा ही अच्छा व्यवहार किया है, ऐसा मान के ना चलें कि आपको बहुत जल्दी प्रमोशन मिलने वाला है। किसी बिन सोची धारणा बनाने के पहले सुनिश्चित करें कि आपके पास अपनी जरूरत की जानकारी एकत्र करने का समय हो।
    • आसानी से धोखा खाने वाले लोग कई बार यह जानने का समय नहीं निकालना चाहते कि कोई बात झूठ है या सच। तब भी, किसी जाल या फंदे से बचने के लिए यही वह सही काम है जो आपको करना चाहिए।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 ऐसी किसी भी...
    ऐसी किसी भी चीज से बचें जो सही होने के लिए बहुत ही ज्यादा अच्छी लगती हो: मामले का तथ्य यह है कि अगर कोई चीज सच होने के लिए बहुत ज्यादा ही मुश्किल लगती है, तो संभवतः ऐसा ही है। चाहे कोई सपनों का राजकुमार जिससे आप हाल ही में मिली हैं आपको आपके रास्ते से भटकाने की कोशिश कर रहा हो या आपका मित्र आपको ऐसे किसी बिज़नेस में निवेश करने के लिए कह रहा हो जो आपको "गारंटी से" अमीर बना देगा, आपको ऐसी स्थिति में जाने में हमेशा संकोच करना चाहिए जिसमें ऐसा लगे कि इससे आपकी सारी समस्याएं हो जाएंगी। अगर आपको लगे कि आपका सामना दुनियां के सबसे बेहतरीन मौके से हुआ है, तो संभावनाएं हैं कि अब भी कोई धोखेबाज़ी हो सकती है।[१]
    • इस बयान के सच को याद रखें, "इस दुनियाँ में मुफ्त में कोई चीज नहीं मिलती (There’s no such thing as a free lunch)।" अगर आपके सामने किसी शानदार चीज देने का प्रस्ताव किया गया है तो संभवतः ऐसा कुछ भी होगा जो आपको इसके बदले में करना होगा। कोई भी आपको बदले में कुछ चाहे बिना पैसे, शानदार उपहार, या कोई संपत्ति देना नहीं चाहता।
    • खुद से पूछें, कि यह मौका दूसरे व्यक्ति को कैसे फायदा पहुँचाएगा? अगर कोई आपको एक गिफ्ट कार्ड देने का प्रस्ताव रख रहा है, तो उसका प्रलोभन क्या है? क्या वह व्यक्ति सचमुच अपने दिल की अच्छाई की वजह से ऐसा कर रहा है?
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 जानें कि आसानी...
    जानें कि आसानी से धोखा खाने की आदत में भी कुछ विकासपरक अच्छाई होती है: यद्यपि कम धोखा खाने वाला बनने का प्रयास प्रशंसनीय है, आपको यह जानना चाहिए कि आसानी से धोखा खाने वाला बनना पूरी तरह से बुरा नहीं होता। वास्तव में, आचारविज्ञानी रिचर्ड डॉकिन्स (Richard Dawkins) के अनुसार आसानी से धोखा कहने वाला बनना एक बच्चे के रूप में अपना अस्तित्व बनाए रखने में हमारी मदद करता है। यह वही आसानी से धोखा खाने की आदत होती है जिसकी वजह से आप अपने माता-पिता की इस बात पर यकीन करने देती हैं कि आपको अपने घर से इसलिए बाहर नहीं निकलना चाहिए क्योंकि बाहर डरावने लोग होते हैं, या आपको जंगल में राक्षसों की वजह से भटकना नहीं चाहिए। इस बिंदु तक—इस प्रकार की सोच आपको जीवंत रखती है।[२]
    • इसका मतलब ये नहीं है कि आपको लगातार आसानी से धोखा खाने वाला बने रहना चाहिए, पर आपको आसानी से धोखा खाने वाला होने की वजह से खुद से हताश भी नहीं होना चाहिए। संभव है कि आपकी आसानी से धोखा खाने की आदत ने आपकी जानकारी से ज्यादा आपकी मदद की हो।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 ऐसा ना सोचें...
    ऐसा ना सोचें कि कथात्मक साक्ष्य (anecdotal evidence) हमेशा सही साबित होते हैं: आसानी से धोखा खाने वाले लोगों में प्रवत्ति होती है कि वो किसी निश्चित घटना के बारे में सुनते हैं और फिर इसके और भी बड़ा सच साबित होने पर विश्वास करने लगते हैं। किसी कहानी को सुनने की वजह से बिन सोचेसमझे कोई सामान्यीकरण (generalization) ना बनाएं, और कोई निर्णय करने के पहले स्थति के बारें में अधिक से अधिक जान कर अपनी आलोचनात्मक सोच (critical thinking) के कौशल को और ज्यादा तीव्र बनाएं। यद्यपि कहानियाँ आपकी एक स्थिति को बेहतर ढंग से समझने, आंकड़ें देने और बड़े मुद्दों को ज्यादा बेहतर इंसानी दृष्टिकोण से समझने में मदद करती हैं, पर ये आपकी जानकारी का एक मात्र जरिया नहीं हो सकतीं।
    • उदाहरण के लिए, अगर आपका दोस्त कहता है, "वॉल्वो ((volvo) कार मत खरीदना। मेरी कजिन के पास वॉल्वो ((volvo) कार है और हमेशा ख़राब होती रहती है। उसकी जगह जेट्टा (Jetta) खरीदो," तो यह वॉल्वो (volvo) के बारे में एक व्यक्ति के अनुभव को बताना हुआ, पर इसका मतलब यह नहीं होता कि यह सारी वॉल्वोस (Volvos) के लिए सही बात है।
विधि 2
विधि 2 का 3:

ज्यादा जानकारियाँ प्राप्त करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 स्त्रोत की विश्वसनीयता का विचार करें:
    एक निश्चित स्थिति के बारे में जितनी संभव हो उतनी अधिक जानकारी हासिल करना आपके आसानी से धोखा खाने की सम्भावना को कम करता है। इसे करने का एक तरीका हैं उस स्त्रोत की विश्वसनीयता पर सोचना जिससे आप जानकारी हासिल कर रहे हैं। चाहे आप कोई मुख्य समाचार पढ़ रहे हों या किसी बदनाम गप में सम्मिलित हो रहे हों, खुद से पूछें कि क्या यह स्त्रोत आपके साथियों द्वारा जांचा-परखा या सम्मानित है, या इसी व्यक्ति ने पहले भी आपको भ्रमित किया है। आप हर उस बात पर यकीन नहीं कर सकते जो आप सुनते हैं या हर उस बात पर जो आप इंटरनेट पर पढ़ते हैं, अन्यथा आप उन लोगों में से एक बन जाएंगे जो फ़ालतू की बातों पर भरोसा कर लेते हैं।
    • अगर आप ऑनलाइन एक समाचार पढ़ रहें हैं, तो जाँचें कि ये कहाँ से आ रही है। उस जर्नल या मैगज़ीन के बारे में पढ़ें कि वह कितने समय से चल रही है, कौन लोग इसमें योगदान करते हैं, और क्या यह एक विद्वत्तापूर्ण या सुसम्मानित स्त्रोत है।
    • देखें कि क्या उस स्त्रोत का विषय पर अधिकार या ज्ञान है। अगर आपका कजिन इस बारे में बात कर रहा है कि कौन सी कार लेनी चाहिए पर उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी ना हो, तो इस संभावना पर सोचें कि हो सकता है कि उसे मालूम ही ना हो कि वह किस बारे में बार कर रही है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 सबूतों को खोजें:
    इससे पहले कि आप किसी चीज पर यकीन करें या कोई निर्णय लें, सुनिश्चित करें कि आपने इसे समर्थन पहुँचाने के लिए पर्याप्त खोजबीन की है। किसी चीज पर सिर्फ इसलिए भरोसा ना करें कि आपके दोस्त ने आपको बताया है कि यह सच है, पर इंटरनेट पर कुछ विश्वसनीय साधनों से इसकी खोज करने, अपनी स्थानीय लाइब्रेरी में जांच करने पर समय बिताने, या उस क्षेत्र के विशेषज्ञों से यह सुनिश्चित करने पर बात करने का समय निकालें कि यह सच हैं या नहीं। आसानी से धोखा खाने वाले लोग प्रायः आलसी होते हैं, क्योंकि वह विश्वास करते हैं कि उस बात पर सीधे और सरल रूप से विश्वास करना आसान काम है कि आप वो मान लें जो आपको बताया जाए बजाय इसके कि मामले की जाँच खुद की जाए।
    • अगर आप किसी विद्वत्तापूर्ण (scholarly) मामले पर सच की जांच कर रहें हैं, तो सुनिश्चित करें कि आप सहभागियों की समीक्षाओं के पढ़ें, ताकि आप जान सकें कि यह स्त्रोत विश्वसनीय होने के लिए स्वीकृत है। आप किसी के व्यक्तिगत ब्लॉग से विद्वत्तापूर्ण (scholarly) जानकारी लेना नहीं चाहेंगे, जब तक वह व्यक्ति एक सम्मानित अध्येता (scholar) ना हो।
    • आज के समय में लाइब्रेरी जानकारी का कम सम्मानित स्त्रोत है। अगर आप इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं और इस पर संकोच करते हों, तो बस अपने लाइब्रेरियन से इस पर बात करें कि आप जानकारी कैसे खोज सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 स्वीकार करें कि आप सब कुछ नहीं जानते:
    आसानी से धोखा ना खाने बनने वाले होने का दूसरा उपाय है इस बात को स्वीकार करना, कि धरती पर उपस्थित हर व्यक्ति की तरह, आपको अभी बहुत कुछ और सीखना है। अगर आप ऐसे पेश आते हैं कि आप सब जानते हैं और सरलता से खुद से कही गई या पढ़ी हुई हर बात को स्वीकार कर लेते हैं, तो आप निरंतर ऐसा जीवन जीते रहेंगे जहाँ आप अपनी मान्यताओं को चुनौती नहीं देंगे। इसकी बजाय, यह मान लेना कि आप राजनीति के बारे में सबकुछ नहीं जानते, उदाहरण के लिए, आपको यह समझने में सहायता कर सकता है कि आपके कजिन के द्वारा मोदी के बारे में कुछ ज्यादा ही सरल बनाया हुआ तर्क उतना भी ज्यादा विश्वासप्रद नहीं है, जितना लगता है।
    • यह स्वीकार करना विनयपूर्ण है कि आप वो सब कुछ नहीं जानते जो जाना जाने के लिए उपलब्ध है। यह ज्यादा आलोचनात्मक विचारक (critical thinker) बनने की ओर पहला कदम है और यह समझने का भी कि तर्क प्रायः उससे ज्यादा जटिल होते हैं जितने वो लगते हैं या उससे ज्यादा जटिल जितना आप उन्हें श्रेय देते हैं।
    • जहाँ आपको इस बात को खुद के सामने स्वीकार करना चाहिए कि आप सब कुछ नहीं जानते, आपको दूसरों को यह बताने की उत्सुकता नहीं रखनी चाहिए। उदाहरण के लिए, अगर आप एक कार खरीद रहें हैं, तो आपको सेल्स वाले को यह बताने की जरूरत नहीं है, मैं कारों के बारे में कुछ नहीं जानता…” अन्यथा आप इस बात की संभावना ही बढ़ाएंगे कि लोग आपका फायदा उठाएं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 ज्यादा पढ़ें:
    जानकारियों को तलाशने वाले लोग हमेशा ज्यादा पढ़ते और सीखते रहते हैं। वो अपनी जानकारी सिर्फ एक साधन से नहीं जुटाते, और ना ही, वो हमेशा उन्हीं तीन लेखकों की पुस्तकें नहीं पढ़ते रहते हैं। वो हमेशा नए ज्ञान की तलाश में रहते हैं, चाहे वो किसी लेखक का तत्कालीन उपन्यास पढ़ रहे हों या कोई नई वैज्ञानिक पुस्तक। वो कभी संतुष्ट नहीं होते, क्योंकि उन्हें मालूम होता है कि उनकी देखने और पढ़ पाने की क्षमता से ज्यादा ज्ञान उपलब्ध है, और वे हमेशा इस बात को लेकर दृणसंकल्पित होते हैं कि वो इसे खोज लेंगे।
    • हर रोज या कम से कम हर हफ्ते, कुछ पढ़ने का समय बहुत ईमानदारी से निकालें: आप इस बारे में सुनियोजित हो सकते हैं और इस बात के प्रति दृढ़ संकल्पी हो सकते हैं कि आप भूगर्भशास्त्र (geology) या समकालीन कविता के बारे में सबकुछ समझना चाहते हैं, या आप किसी एक हफ्ते ऐसा कुछ भी पढ़ सकते हैं जो आपकी रूचि को अपनी ओर खींचता हो। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप ज्ञान की प्यास अपने अंदर जगाएं और अपने आसपास की दुनियाँ के बारे में प्रश्न करते रहें।
    • अगर आप ऐसे लोगों को जानते हैं जो ज्ञानवान है और अच्छे से पढ़े लिखे हैं, तो उनके आपको मूर्ख बनाने की या किसी जाल में फँसाने की संभावना कम हो जाएगी।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 प्रश्न करने से डरें नहीं:
    अगर आप आसानी से धोखा खाने वाले नहीं बनना चाहते या इसे कम करना चाहते हैं, तो एक काम आप कर सकते हैं कि किसी स्थिति को लेकर उतने प्रश्न पूछें जितने आपके लिए स्थिति को पूरी तरह समझने के लिए जरूरी हों। चाहे आप कोई नई कार खरीदने की सोच रहे हों या एक घर, या आपका बड़ा भाई या बहन आपको अपने बालों को ब्लीच करने का सबसे अच्छी तरकीब सुझा रहा हो, किसी निर्णय को करने के या किसी निश्चित तरीके से एक चीज को देखने के लिए राजी होने से पहले उस चीज के बारे में जितनी संभव हो उतनी ज्यादा जानकारी जूटा लेना अत्यंत महत्वपूर्ण है। कई लोग प्रश्न पूछने से डरते हैं क्योंकि वह ये स्वीकार करना ही नहीं चाहते कि वो कोई बात नहीं जानते, पर यह आपको आसानी से धोखा खाने से बचने वाला बनाने का सबसे बेहतरीन उपाय है और किसी भी चीज को बहुत आसानी से खरीद लेने से बचाने का भी।
    • इसके अतिरिक्त, अगर आप ऐसे व्यक्ति हैं जो प्रश्न पूछने के लिए जाना जाता है, तो लोगों को आपको धोखा देने या मूर्ख बनाने की संभावना कम हो जाएंगी।
    • अगर आप एक क्लास में हैं, तो बहुत ज्यादा प्रश्न पूछना आपके शिक्षक को पटरी से थोड़ा उतार सकता है। उस समय सिर्फ उतना ही पूछें जो आपके लिए जानना सचमुच जरूरी हो और अगर आपके पास और ज्यादा प्रश्न हों तो क्लास के बाद अपने शिक्षक से बात करें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 एक दूसरी राय—और...
    एक दूसरी राय—और एक तीसरी राय लेने के लिए बात करें: अगर आप सचमुच आलोचनात्मक तरीके (critically) से सोचना चाहते हैं और पूरी तरीके से स्थिति की तहकीकात करना चाहते हैं, तो आपको एक स्त्रोत से अपनी सभी जानकारियाँ या राय प्राप्त करने से बचना चाहिए। निश्चित रूप से, आपके दोस्त या कजिन ने आपको सबसे बेहतर कीमत पर एप्पल पाई बैक करने या आपके लॉन की छँटाई करने का प्रस्ताव दिया हो, पर बेहतर होगा कि आप किसी दूसरे व्यक्ति से पूछें कि वो क्या सोचता है या आप इस मुद्दे को ऑनलाइन या किसी और तरीके से जाँचें। अगर आपने एक "तथ्य" को सिर्फ एक ही आदमी से सुना है, तो आपके मूर्ख बन जाने की संभावना उससे कहीं ज्यादा है अगर आप ज्यादा लोगों से पूछें कि उनकी राय क्या है।
    • यही बात आपके समाचारों को पढ़ने पर भी लागू होती है। कोशिश करें कि आपके सभी समाचारों की प्राप्ति एक ही स्त्रोत से ना हो अन्यथा आपकी सोच के पक्षपातपूर्ण होने की संभावना बन जाती है। कम से कम 2-3 समाचारों के स्त्रोतों को पढ़ें ताकि आप किसी जाल में ना फँसे या ऐसी किसी बात पर यकीन ना कर बैठें जो पूरी तरह सही ना हो।
विधि 3
विधि 3 का 3:

घोटालों या छलकपट से बचना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Step 1 ना कहें--"अच्छा" नहीं होना भी ठीक है:
    आसानी धोखा खाने वाले लोग ना कहने के लिए ज्यादा ही विनम्र और अच्छे होते हैं। लोगों को दूसरों की भावनाओं को ठेस ना पहुँचाना सिखाया जाता है, और दृढ़ता से "ना" कहने को एक तरीके से असभ्यता माना जाता है। लोगों को सामान्य रूप से विश्वास करना भी सिखाया जाता है, और यह भी कि "ना" कहना अविश्वास का चिन्ह है। तब भी, ऐसी किसी बात से इन्कार कर देना बिलकुल ठीक और विनम्र है जो आप नहीं चाहते, विशेषतः किसी सेल्स वाले से या ऐसे व्यक्ति से जिसे आप ना जानते हों।
    • लोग इस "अच्छे" दिखने की इच्छा का यह समझा कर उपयोग भी कर सकते हैं कि "ना" कहना असभ्यता या क्रूरता है। यह विशेषतः उन हिंसक या लुटेरे पुरुषों के लिए सच है जो किसी महिला को उनके साथ सबंधों में लिप्त करने के लिए मनाने का प्रयास करते हैं।
    • अगर कोई चीज आपको सही नहीं लगती, तो घोटाले का शिकार हो जाने से सावधान होना बेहतर है।
    • बेशक, आप इतने ऐसे पागल नहीं बनना चाहेंगे, कि जब भी कोई आपसे बात करता है, तो इस बात की प्रबल संभावना है कि वह आपके साथ घोटाला ही करेंगे। फिर भी, अगर आपको पहले आसानी से धोखा खाने वाला कहा गया है, तो दुखी होने से बेहतर है सावधान हो जाना।
    • अगर कोई आपको कोई चीज बेचने की कोशिश कर रहा है, तो आपको हाँ कहने में विशेष रूप से चौकन्ना रहना चाहिए। खुद से पूछिए कि क्या आप वास्तव में उस उत्पाद को चाहते हैं, और क्या यह सचमुच अच्छा सौदा लगता है, या आप ना कहने से सिर्फ इसलिए डर रहें हैं क्योंकि आप उस व्यक्ति के लिए दुखी महसूस कर रहे हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अफवाहों और गपशप को ना सुनें:
    अगर आप आसानी से धोखा खाने वाले नहीं बनना चाहते, तो आपको अफवाहों और गपबाजियों से बचना चाहिए, चाहे वो दीपिका पादुकोण के बारे में हों या आपके स्कूल के सबसे लोकप्रिय बच्चे के बारे में। जब तक ये आपको वास्तविक स्त्रोत से ना मिली हों, तो इस बात की संभावना है कि गप्प या अफवाह का कारण केवल जलने वाले, बोर हो चुके, या क्रूर और दुष्ट लोग हैं, और इनमें सामान्यतः कोई बात सच नहीं होती। किसी गॉसिप पर तुरंत भरोसा करने की बजाय उन सभी कारणों को सोचने की आदत डालें जिनकी वज़ह से एक गॉसिप संभवतः झूठ हो सकती है।
    • इसके बारे में सोचें। अगर किसी ने आपके बारे में कोई अफवाह फैलाई है, तो आप नहीं चाहेंगे कि हर कोई इस पर तुरंत यकीन कर ले, क्या आप ऐसा चाहेंगे? आसानी से धोखा ना खाने वाला बनने पर काम करें कि ज्यादातर गॉसिप सिर्फ गॉसिप होती हैं इससे ज्यादा कुछ भी नहीं।
    • अगर आपकी पहचान एक ऐसे व्यक्ति की हैं जो हर सुनी सुनाई बात पर यकीन कर लेता है, तो लोग आपको सिर्फ सताने के लिए पूरी तरह झूठी गॉसिप्स से मूर्ख बनाने की इच्छा कर सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 ऐसे किसी भी...
    ऐसे किसी भी व्यक्ति के प्रति संदेहवादी बनें जिसने आपको मूर्ख बनाया हो: चाहे आपका बड़ा भाई या बहन हो, या कोई नासमझ पड़ोसी जिसने आपको पहले भी मूर्ख बनाया हो तो आपको ऐसे व्यक्ति द्वारा कोई और "जानकारी" दिए जाने पर सावधानी से आगे बढ़ना चाहिए। चाहे भले उस व्यक्ति ने ऐसा गैर-नुकसानदेह मजाक में किया हो, फिर भी आपको इस तथ्य के प्रति चौकन्ना रहना चाहिए कि इस व्यक्ति के आपको भविष्य में भी परेशान करने की संभावना है। अगर यह व्यक्ति आपके साथ वास्तव में शरारत करना पसंद करता है, तो वह ऐसा कुछ दर्शकों के सामने कर सकते हैं, इसलिए आपको उस समय अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए जब आपके बड़े भाई के कुछ सबसे अच्छे दोस्त घर में हों और वह एक बड़ी सी कृत्रिम मुस्कुराहट अपने चेहरे पर लाकर आपको कुछ बताने की कोशिश कर रहा हो।
    • याद रखें कि विश्वास को दुबारा निर्मित करने में समय लगता है। अगर किसी व्यक्ति ने आपको पहले भी मूर्ख बनाया है, तो आपको तुरंत, उन पर फिर से यकीन नहीं करना चाहिए।
    • अगर कोई व्यक्ति साफ़ तौर पर आपको किसी बेतुकी बात पर विश्वास करवाने की कोशिश कर रहा हो, तो बस यह दिखाने के लिए कि आप दुबारा मूर्ख नहीं बनने वाले अपनी आँखें घुमाएं और कहें, "हा-हा, बहुत मजाकिया,"।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 ईमेल घोटालों से बचें:
    एक सामान्य तौर के नियम के अनुसार, कोई भी जो आपको ईमेल करके पैसे की माँग करता है, कहता है कि आप लंबे समय पहले उनके खोए हुए रिश्तेदार हैं, या कहता है कि आपको लाखों रूपए पाने के लिए किसी लिंक पर क्लिक करना होगा, वो सिर्फ इस उम्मीद में होता है कि आप इस जाल में आसानी से फँस सकते है और बड़ी आसानी से धोखा खाने वालों में से हैं। अगर आप अपने जंक मेल फोर्ल्डर में ऐसा कुछ देखते हैं, तो इस तुरंत डिलीट कर दें और मूर्ख ना बनें। कुछ लोग आपको अपनी दुख भरी कहानी सुना कर भी पैसा मांगने की कोशिश करते हैं, पर आप इतने भोले नहीं हो सकते ईमेल पर ऐसे जाल में फँस जाएं।
    • अगर आपको ऐसे किसी कॉन्टेस्ट में नगद इनाम जीतने के बारे में मेल मिलता है जिसमें आपने भाग लिया ही नहीं था, तो उन्हें सीधा ट्रैश में पहुँचा दें। हर कोई विश्वास करना चाहता है कि उनके नाम पर बहुत बड़ी बिना दावा की हुई धनराशि यूहीं पड़ी हुई है, पर हम बिरले ही इतने भाग्यशाली होते हैं।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 सेल्स के लोगों से अलग होना सीखें:
    आसानी से धोखा खाने वाले लोगों के मूर्ख बनने का एक और तरीका है क्योंकि वो किसी सेल्स वाले व्यक्ति से बात करते हुए अक्सर ठगे जाते हैं या उनकी बात मान जाते हैं, चाहे व्यक्ति ने उनके घर में कॉल किया हो या उनसे किसी मॉल में मुलाकात की हो। आपको विनम्र होने के साथ दृढ़ होना सीखना पड़ेगा, उस व्यक्ति को धन्यवाद कहते हुए भी यह कहना होगा कि आपको उसके प्रस्ताव में कोई रूचि नहीं है, और किसी भी ईमेल लिस्ट में साइन-अप करने से या अपनी व्यक्तिगत जानकारी देने से बचना होगा, जैसे आपका ईमेल एड्रेस और फ़ोन नंबर। ऐसे प्रकट करें कि आपको बहुत सी जगहों पर जाना है और आपके पास उन्हें सुनने का समय नहीं है, और आप एक ऐसे व्यक्ति हैं जिसे आसानी से मूर्ख नहीं बनाया जा सकता।
    • यद्यपि सेल्स के लोग अन्तर्निहित रूप से आपको मुर्ख बनाने या घोटालों का शिकार बनाने की कोशिश नहीं करते, पर आप अगर पूरी तरह उन्हें सुनने के लिए तैयार हैं तो आपके मूर्ख बन जाने की संभावना और भी ज्यादा है और तब भी जब आप लोगों को उन उत्पादों के बारे में बात करने देते हैं जिन्हे खरीदने में आपको कोई रूचि नहीं थी।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 व्यक्ति के हाव-भाव को पढ़ना सीखें:
    लोगों के हाव-भाव और बॉडी लैंग्वेज पर ध्यान देना आपको यह समझने में सहायता कर सकता है कि क्या वो आपको सिर्फ मूर्ख बनाने की कोशिश कर रहें हैं। अगर एक व्यक्ति चुपचाप मुस्कुरा रहा है, कहीं और देख रहा है, या आपको कुछ ज्यादा ही उत्सुकता से बता रहा है, तो शायद वो आपको मूर्ख बना रहा है। अगर व्यक्ति आपको गंभीर लग रहा है, पर जब वो कहीं और देख रहा है, तो आपको लगे कि वो खुद को हँसने से रोकने की कोशिश कर रहा है, तो संभवतः आपको मूर्ख बनाने की कोशिश की जा रही है।
    • यह बताने का कि क्या दूसरा व्यक्ति आपसे झूठ बोल रहा है एक और तरीका है कि सुना जाए कि उनकी आवाज में कितना आत्म-विश्वास झलक रहा है। यद्यपि कुछ ठग अपने शब्दों को अपनी जरूरत के अनुसार ढ़ाल लेने में माहिर होते हैं, पर कम अनुभव वाले लोग ऐसा कुछ कहने में लड़खड़ा सकते हैं, या कई बार कह सकते हैं "आंह" और "उम्" जब वो आपके सामने कुछ बिलकुल झूठ बात कहने की कोशिश कर रहे हों।
    • देखें कि जब आप प्रश्न करते हैं तो व्यक्ति कैसे प्रतिक्रिया करता है। अगर वो आपसे झूठ बोल रहें हैं, तो उनके भयभीत दिखने या पकड़े जाने पर बचने की मुद्रा में दिखने की सम्भावना बहुत अधिक होती है।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 पहली अप्रैल से चौकन्ने रहें:
    अरे, अप्रैल फूल्स डे। एक आसानी से धोखा खाने वाले के लिए दुनियां का सबसे बुरा दिन यही होता है। जब आप इस दिन सुबह जागते हैं, तो आपके लिए यह मान लेना सबसे बेहतर है कि हर कोई आपको मूर्ख बनाने को कोशिश करने वाला ही है या आपको किसी बेहूदा या बेतुकी बात पर यकीन दिलवाने के लिए। अपनी सोच के सजग रखते हुए आपके दोस्त, भाई-बहन या चाहे तो आपके शिक्षक आपसे क्या कह रहें है सुनें, और सुनिश्चित करें कि इस विशेष दिन आप जो कुछ भी सुनें उसे बिलकुल उसी रूप में स्वीकार ना कर लें। यद्यपि यह संभव है कि ज्यादातर लोग आपको मूर्ख बनाने नहीं बैठें है, पर आप नहीं चाहेंगे कि कोई चिल्लाए, "अप्रैल फूल्स!" और आप इतने मूर्खतापूर्ण जाल में फँसना भी नहीं चाहेंगे।
    • जब आप इस दिन समाचार पढ़ रहे हों तो विशेष रूप से ज्यादा सावधान रहें। कई समाचार पत्र इस दिन झूठी ख़बरें चलाना पसंद करते हैं, इसलिए ऐसे व्यक्ति ना बनें जो किसी गलत समाचार को अपनी फेसबुक पर पोस्ट कर देता है या अपने दोस्तों को ईमेल कर देता है यह समझे बिना कि वो मूर्ख बना दिए गए हैं।
    • इस दिन, उन लोगों की ओर जो आपको आसानी से धोखा खाने वाला कहते हैं उनके पाले में बॉल को डाल दें और खुद मूर्ख बनने की बजाय उन्हें ही मूर्ख बनाने का अभ्यास करें!

"जीवन के कुछ तथ्यों" को समझें

  1. भोला-भाला और निष्कपट होना आपको उन लोगों से नहीं बचाएगा जो आपका फायदा उठाना चाहते हैं: अगर आप उम्र में छोटे हैं और विशिष्ट रूप से किसी पर आश्रित हैं, तो किसी बड़े निर्णय को लेने के पहले किसी बुद्धिमान व्यक्ति के साथ मिलकर मामले को जांच लेना ही बेहतर है।
  2. "आसानी से मिलने वाले पैसे" जैसी कोई चीज होती ही नहीं है: कोई भी जो आपसे कहता है कि उनके पास आपके पैसे को बहुत जल्दी मिलने वाले लाभदायक फायदे में बदलने की एक योजना है, तो यह संभावना है कि वो आपको पूरा सच नहीं बता रहें। और बहुत हद तक संभव है, कि अगर चीजें गलत हो जाती हैं तो आपको आपका पैसा वापस नहीं मिलेगा। निवेश करने के अद्भुत फायदे हो सकते हैं, पर जितना जोखिम भरा आपका निवेश होगा, उतनी ही आपके नुक्सान की संभावना भी बढ़ेगी।
  3. इस बात के प्रति सावधान रहें कि आप अपना दिल किससे लगाते हैं: दुर्भाग्यवश, दुनियाँ में ऐसे लोग भी हैं जो आपका इस्तेमाल करेंगे, जो आपके साथ विश्वासघात करेंगे और आपसे बेईमानी करेंगे। हर लिंग (gender) के लोग भेद्य (vulnerable) होते हैं।

विकीहाउ के बारे में

विकीहाउ एक "विकी" है जिसका मतलब होता है कि यहाँ एक आर्टिकल कई सहायक लेखकों द्वारा लिखा गया है। इस आर्टिकल को पूरा करने में और इसकी गुणवत्ता को सुधारने में समय समय पर, 11 लोगों ने और कुछ गुमनाम लोगों ने कार्य किया। यह आर्टिकल ७,४१० बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: स्वास्थ्य
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७,४१० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?