कैसे ट्विटर पर एक सन्देश भेजें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आप ट्विटर पर किसी व्यक्ति को एक प्राइवेट मेसेज भेजना चाहते हैं, तो आप उसे डाइरैक्ट मेसेज भेज सकते हैं। ट्विटर आपको हर उस व्यक्ति को प्राइवेट मेसेज सेंड करने देता है, जो आपको फॉलो करते हैं, साथ में उन्हें भी, जिन्होंने "Allow message requests from everyone" फीचर को चालू कर रखा है। ये विकिहाउ आपको फोन, टेबलेट या कंप्यूटर का इस्तेमाल करके ट्विटर पर प्राइवेट मेसेज भेजना सिखाएगी।

विधि 1
विधि 1 का 3:

ट्विटर मोबाइल एप का इस्तेमाल करना (Using the Twitter Mobile App)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ट्विटर मोबाइल एप खोलें:
    ये आपकी होम स्क्रीन या आपके एप लिस्ट में मौजूद एक नीला पक्षी जैसा आइकॉन होता है।
    • अगर आप अपने फोन पर ट्विटर पर लॉगिन नहीं हैं, तो अपने अकाउंट को एक्सेस करने के लिए आपको पहले ऐसा करने की जरूरत होगी।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 निचले दाएँ कोने...
    निचले दाएँ कोने में मौजूद एक एनवेलोप आइकॉन को टेप करें: ये आपके इनबॉक्स को खोल देता है और आपके भेजे या पाए सभी मेसेज को डिस्प्ले कर देता है।
    • आप चाहें तो किसी के ट्विटर प्रोफ़ाइल पर ऊपर मौजूद एनवेलोप आइकॉन पर टेप करके भी उसे एक मेसेज सेंड कर सकते हैं।
    • अगर आप किसी मौजूदा मेसेज पर रिप्लाई करना चाहते हैं, तो उसे खोलने के लिए उस पर टेप करें। फिर आप आपके रिस्पोंस को टाइपिंग एरिया में सबसे नीचे लिख सकते हैं और फिर उसे भेजने के लिए Send बटन (पेपर एयरप्लेन) पर टेप कर सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 New Message आइकॉन पर टेप करें:
    ये निचले दाएँ कोने में मौजूद एक नीले और सफेद रंग का आइकॉन होता है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 एक रेसीपिएंट या मेसेज पाने वाले को चुनें:
    आप लिस्ट में सजेस्टेड रेसीपिएंट पर टेप कर सकते हैं या फिर सर्च बार में सबसे ऊपर किसी के नाम को टाइप करके किसी विशेष व्यक्ति के लिए सर्च कर सकते हैं।[१]
    • आप केवल उन्हीं लोगों को मेसेज सेंड कर सकते हैं, जो आपको फॉलो कर रहे हैं या जिन्होंने सभी यूजर्स को उन्हें मेसेज सेंड करने की अनुमति दी हुई है।
    • कई लोगों को मेसेज भेजने के लिए रेसीपिएंट के नाम को टेप करके उन्हें एड करते रहना जारी रखें। आप 49 तक लोगों को एड कर सकते हैं।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपने मेसेज को टाइप करें:
    टाइप करना शुरू करने के लिए कीबोर्ड को सामने लाने के लिए स्क्रीन के बॉटम में Start a message फील्ड को टेप करें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 एक इमेज, वीडियो या GIF अटेच करें (वैकल्पिक):
    अपने फोन या टेबलेट से एक फोटो या वीडियो अटेच करने के लिए, निचले बाएँ कोने में एक पिक्चर के आइकॉन को टेप करें। आपके सामने एक नई फोटो या वीडियो लेने का भी विकल्प होगा। अगर आप एक फनी या फिर किसी संबन्धित GIF को अटेच करने के लिए सर्च करना चाहते हैं, तो GIF टेप करें और भेजने के लिए किसी चीज की तलाश करें।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 Send आइकॉन को टेप करें:
    ये निचले दाएँ कोने में पेपर एयरप्लेन आइकॉन होता है। ये मेसेज को आपके चुने हुए रेसीपिएंट तक सेंड कर देता है।
विधि 2
विधि 2 का 3:

एक कंप्यूटर का इस्तेमाल करना (Using a Computer)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक वेब ब्राउज़र...
    एक वेब ब्राउज़र में https://www.twitter.com पर जाएँ: अगर आप पहले से आपके अकाउंट में साइन इन नहीं हैं, तो आप से अब ऐसा करने के लिए कहा जाएगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 Messages
    टैब क्लिक करें: ये बाएँ पैनल में मौजूद एनवेलोप आइकॉन होता है। अगर आपकी ब्राउज़र विंडो काफी बड़ी है, तो आपको एनवेलोप के सामने "Messages" लिखा हुआ नजर आएगा।
    • आप चाहें तो किसी को उसकी ट्विटर प्रोफ़ाइल पर सबसे ऊपर मौजूद एनवेलोप आइकॉन पर क्लिक करके भी किसी को मेसेज सेंड कर सकते हैं। अगर आपको एक एनवेलोप आइकॉन नहीं दिखाई देता है, तो ऐसा शायद इसलिए क्योंकि वो व्यक्ति आपको फॉलो नहीं कर रहा है। कुछ लोग सभी ट्विटर यूजर्स से DM (डाइरैक्ट मेसेज) को अनुमति देते हैं, लेकिन दूसरे लोग केवल उन्हीं लोगों से मेसेज को अनुमति देते हैं, जिन्हें वो फॉलो करते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 New message
    क्लिक करें: ये दाएँ पैनल में बीच में मौजूद एक ओवेल बटन होती है। ये आपके सबसे ज्यादा कांटैक्ट में रहने वाले लोगों के साथ में एक विंडो को खोल देता है।
    • अगर आप किसी मौजूदा मेसेज के लिए रिप्लाई करना चाहते हैं, तो फिर इसकी बजाय सेंटर पैनल में क्लिक करें। फिर आप सबसे नीचे मौजूद "Start a new message" फील्ड को टेप करके अपना रिप्लाई टाइप कर सकते हैं और उसे भेजने के लिए Enter या Return दबा सकते हैं।
    • अगर आपको New Message बटन नहीं दिखती है, तो मेसेज इनबॉक्स के ऊपर मौजूद एक प्लस साइन के साथ एनवेलोप पर क्लिक करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 आप जिस व्यक्ति...
    आप जिस व्यक्ति को मेसेज करना चाहते हैं, उसके नाम या यूजरनेम को लिखें: ये मैच करते सर्च रिजल्ट्स को डिस्प्ले करता है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 जिस व्यक्ति को...
    जिस व्यक्ति को आप मेसेज करना चाहते हैं, उसके नाम को क्लिक करें: ये उस व्यक्ति को विंडो के टॉप पर मौजूद रेसीपिएंट की लिस्ट में एड कर देता है।
    • अगर आप एक से ज्यादा व्यक्ति को मेसेज भेजना चाहते हैं, तो अतिरिक्त रेसीपिएंट के लिए सर्च करें और एड करें। आप मैक्सिमम 49 रेसीपिएंट तक एड कर सकते हैं।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 Next
    क्लिक करें: ये विंडो के ऊपरी दाएँ कोने में होता है।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 विंडो में सबसे...
    विंडो में सबसे नीचे मौजूद फील्ड में अपना मेसेज लिखें: एक स्टैंडर्ड टेक्स्ट लिखने के साथ, आप इमोजी एड करने के लिए स्माइली फेस आइकॉन को भी क्लिक कर सकते हैं।
    • मेसेज में फोटो या वीडियो अटेच करने के लिए, मेसेज में सबसे नीचे मौजूद फोटो आइकॉन को क्लिक करें और अपने कंप्यूटर से एक को सिलेक्ट करें। अगर आप GIF अटेच करना चाहते हैं, तो GIF क्लिक करें और सेंड करने के लिए एक की सर्च करें।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 मेसेज भेजने के लिए सेंड आइकॉन को क्लिक करें:
    ये निचले दाएँ कोने में मौजूद एक छोटा पेपर एयरप्लेन आइकॉन होता है। ये आपके चुने हुए रेसीपिएंट को आपका मेसेज भेज देता है।
विधि 3
विधि 3 का 3:

डाइरैक्ट मेसेज मेनेज करना (Managing Your Direct Messages)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 https://www.twitter.com...
    https://www.twitter.com पर जाएँ या ट्विटर मोबाइल एप खोलें: आप "Messages" टैब के अंदर से अपने मौजूदा मेसेज पर कई सारे काम कर सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एनवेलोप आइकॉन पर क्लिक या टेप करें:
    ये मोबाइल एप में सबसे नीचे होता है और Twitter.com पेज पर बाएँ तरफ होता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 गियर आइकॉन को क्लिक या टेप करें:
    ये मेसेज इनबॉक्स में सबसे ऊपर होता है। ये आपके मेसेजिंग प्रेफरेंस को खोल देता है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 चुनें आप कौन से मेसेज को पाना चाहते हैं:
    आप यहाँ पर दिए हुए मेसेजिंग प्रेफ्रेंस को मैनेज कर सकते हैं:
    • अगर आप ट्विटर पर किसी को भी फॉलो किए बिना भी उनसे मेसेज को पाना चाहते हैं, तो "Allow message requests from everyone" स्विच को ऑन पर टॉगल कर दें। अगर आप केवल आपके फॉलो करने वाले लोगों से ही रिक्वेस्ट पाना चाहते हैं, तो इसे ऑफ पर टॉगल कर दें।
    • कम स्पेम पाने के लिए, "Filter low-quality messages" को ऑन पोजीशन पर टॉगल कर दें।
    • अगर आप संभावित रूप से प्रथक या हटके सामग्री को नहीं पाना चाहते हैं, तो "Filter graphic media" को ऑन कर दें।
    • अगर आप मेसेज पाने वाले के द्वारा आपके मेसेज के पढे जाने पर "Read" स्टेटस देखना चाहते हैं, तो "Show read receipts" को ऑन कर दें।
    • मोबाइल एप में कोई भी बदलाव करने के बाद Done पर टेप करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 मेसेज लिस्ट पर वापिस जाएँ और एक मेसेज चुनें:
    अगर आपके पास में बिना पढे हुए मेसेज (unread messages) है, तो वो सभी आपके पढे हुए मेसेज से जरा से अलग कलर में दिखाई देंगे।
  6. Step 6 एक सर्कल में छोटे "i" पर क्लिक करें:
    ये मेसेज के ऊपरी दाएँ कोने में होता है। ये आपके विशेष कन्वर्जेशन के लिए एक मेनू को खोल देता है।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 कन्वर्जेशन के लिए अपने विकल्पों को बदलें:
    आपके पास में हर एक मेसेज के लिए कुछ अलग विकल्प रहेंगे:
    • Snooze notifications: अगर आप कन्वर्जेशन के किसी भी मेम्बर के द्वारा रिप्लाई किए जाने पर नोटिफिकेशन नहीं पाना चाहते हैं, तो स्विच को ऑफ पोजीशन पर टॉगल कर दें।
    • Leave conversation: अगर आप खुद को एक या और लोगों के साथ डाइरैक्ट कन्वर्जेशन से अलग रखना चाहते हैं, तो आप इस विकल्प को चुन सकते हैं। ये कन्वर्जेशन को इनबॉक्स से हटा देगा, लेकिन कन्वर्जेशन के दूसरे मेम्बर अभी भी इसे अपने पास में देख पाएंगे।
    • Block: अगर वो व्यक्ति, जिसने आपको मेसेज भेजा है, आपको परेशान कर रहा है, तो आप उसे और मेसेज भेजने से रोकने के लिए इस विकल्प को चुन सकते हैं।
    • Report: अगर आप किसी मेसेज को स्पेम या अब्यूसिव/हानिकारक रिपोर्ट करना चाहते हैं, तो इस विकल्प को चुनें।
    • अगर आप ग्रुप कन्वर्जेशन के लिए सेटिंग्स की तलाश में हैं, तो आपको Add members विकल्प भी दिखाई देगा, जो आपको चैट में और भी मेंबर्स को एड करने की अनुमति देता है।
    • मेसेज लिस्ट पर वापिस जाने के लिए बैक बटन पर टेप करें।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
How.com.vn हिन्द: यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: गूगल सेफसर्च (Google Safesearch) बंद करेंगूगल सेफसर्च (Google Safesearch) बंद करें
How.com.vn हिन्द: दो हाथ वाली इमोजी का मतलब क्या है (What Does the Two Hands Emoji Mean)दो हाथ वाली इमोजी का मतलब क्या है (What Does the Two Hands Emoji Mean)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: A.J. Aldana
सहयोगी लेखक द्वारा:
सोशल मीडिया विशेषज्ञ
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा A.J. Aldana. ए.जे. Aldana एक सोशल मीडिया विशेषज्ञ है जो 5 वर्षों से अधिक समय से Tik Tok, Instagram और YouTube जैसे प्लेटफॉर्म का उपयोग कर रहा है। ए.जे. विभिन्न सोशल मीडिया अभियानों के लिए हजारों इंटरैक्शन प्राप्त करने वाली सामग्री को क्यूरेट करने के लिए ब्रांडों के साथ काम किया है और विकीहाउ पर नवीन और ट्रेंडिंग लेखों में योगदान देने के लिए उत्साहित रहते है। उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से प्रोडक्ट डिजाइन में बीएस किया है। यह आर्टिकल ५,२६९ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५,२६९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?