कैसे टैटू आर्टिस्ट बनें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

टैटू बनाना एक कलात्मक कौशल होता है जिससे लोगों को उनकी बॉडी के प्रति बेहतर फील कराने और अपने अंदर के छिपे हुए कलाकार को बाहर लाने में मदद मिल सकती है | अगर आपको अच्छी ड्राइंग आती है और आप कलात्मक रूप से सोच सकते हैं तो टैटू आर्टिस्ट्री आपके लिए एक बेहतरीन कैरियर सिद्ध हो सकता है | टैटू आर्टिस्ट बनने के लिए, आपको हाई स्कूल पूरा करना होगा, टैटू बनाना सीखने की ट्रेनिंग पूरी करनी होगी और टैटू लाइसेंस हासिल करना होगा | टैटू लाइसेंस मिलने के साथ ही आप इस जॉब में अप्लाई करने के लिए तैयार हो जाते हैं और टैटू आर्टिस्ट के रूप जॉब पा सकते हैं |

विधि 1
विधि 1 का 4:

एजुकेशन पूरी करें और अपने आर्ट स्किल को सुधारें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 हाई स्कूल की पढ़ाई पूरी करें:
    अधिकतर टैटू लाइसेंस के लिए आवेदक को हाई स्कूल ग्रेजुएट होना और कम से कम 18 वर्ष की आयु का होना जरुरी होता है | हाई स्कूल करते समय ही कई तरह की आर्ट क्लासेज ज्वाइन करें जिनमे 2-डायमेंशनल ड्राइंग से लाकर ग्राफ़िक डिजाईन भी शामिल हों जिससे एक आर्टिस्ट के रूप में आपकी बहुमुखी प्रतिभा का विकास हो सके और आप टैटू करियर के लिए तैयारी कर सके |[१]
    • अगर आप कभी हाई स्कूल नहीं गये और न ही ग्रेजुएट हैं तो फिर General Equivalency Diploma (GED) हासिल करें |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 बेहतर जॉब के...
    बेहतर जॉब के अवसर पाने के लिए पोस्ट-सेकेंडरी आर्ट डिग्री हासिल करें: हालाँकि यह जरुरी नहीं होता लेकिन कुछ टैटू आर्टिस्ट आर्ट स्कूल या यूनिवर्सिटी से फिने आर्ट में डिग्री हासिल करते हैं | आर्ट डिग्री आपके ड्राइंग स्किल को सुधार सकती है और आपको बेहतरीन आर्टिस्ट बनाने में मदद कर सकती है जिससे आपको ज्यादा क्लाइंट मिले और आप अच्छी आमदनी वाली जॉब पा सकें |[२]
    • अगर आप डिग्री हासिल करने के इच्छुक नहीं हैं तो किसी कम्युनिटी कॉलेज से आर्ट क्लासेज भी ले सकते हैं |
    • किसी टैटू शॉप में काम करने की तैयारी करने और ज्यादा से ज्यादा क्लाइंट्स पाने के लिए इसे बिज़नस माइनर के साथ जोड़ें |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने आर्टिस्टिक स्किल...
    अपने आर्टिस्टिक स्किल को सुधारने के लिए ड्राइंग क्लासेज ज्वाइन करें: टैटू आर्टिस्ट बनने के लिए ड्राइंग का हुनर बहुत जरुरी होता है, विशेषरूप से लाइन आर्ट | कम्मुनिटी सेंटर्स, कॉलेज उया अपने एरिया के लोगों द्वारा आयोजित आर्ट क्लासेज खोजें और ऐसे टीचर से आर्ट कोर्स करें जिनका आर्ट स्टाइल आपको सबसे ज्यादा पसंद हो |[३]
    • आप लोकल टैटू आर्टिस्ट से सम्पर्क करके, उनसे भी आर्ट क्लासेज ले सकते हैं |
    • अगर शुरुआत में आप आर्ट में अच्छे न हों तो हार न मानें ! सभी हुनर की तरह आर्ट में परफेक्ट बनने के लिए भी सालों की कठिन मेहनत और प्रैक्टिस की जरूरत पड़ती है |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 खुद ही ड्राइंग प्रैक्टिस करें:
    विशेषरूप से अपना आर्ट स्किल सुधारने के लिए अपने साथ एक स्केचबुक रखें और अपने खाली समय में उनमे ड्राइंग करते रहें | इसमें आप सिंपल पैटर्न से लेकर पॉपुलर करैक्टर या सेलेब्रिटी की पोर्ट्रेट उसी तरह बना सकते हैं जैसे अलग-अलग डिजाईन में प्रोफेशनल के रूप में टैटू बनायेंगे |[४]
    • कई सारी ड्राइंग बुक्स रखने से नयी तकनीक और स्टाइल सीखने में मदद मिलती है |[५]
    • अपनी पर्सनल स्टाइल डेवलप करने के लिए स्केचबुक में खुद की बनायीं टैटू डिजाईन ड्रा करें |
    • ऑनलाइन किसी फेमस टैटू आर्टिस्ट को खोजें और प्रेरणा के लिए अपने फेवरेट डिजाईन देखें | पॉपुलर टैटू आर्टिस्ट में शामिल हैं- Mirko Sata, Chris Nunez, Miya Bailey, Gerhard Wiesbeck, Frank Carrilho, Rit Kit, और Stanisław Wilczynski |[६]
विधि 2
विधि 2 का 4:

लाइसेंस लें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 खुद अपना पोर्टफोलियो बनायें:
    आपका आर्ट पोर्टफोलियो आपको टैटू आर्टिस्ट्री की ट्रेनिंग और टैटू आर्टिस्ट की जॉब हासिल करने में मदद करेगा | ऐसी ड्राइंग बनायें जिस पर आपको गर्व हो या जो आपकी बहुमुखी प्रतिभा को दर्शाती हो और अपने कंप्यूटर पर उन्हें डिजिटली स्कैन करें | इन ड्राइंग को अपने कंप्यूटर एक फाइल बनाकर रखें या इन्हें अपने सभावित ग्राहक या नियोक्ता को ईमेल कर दें |[७]
    • एक आर्टिस्ट के रूप में अपने बहुमुखी प्रतिभा को दिखाने के लिए कई अलग-अलग तरह के माध्यमों या स्टाइल्स को अपनी कलाकारी में शामिल करें |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 किसी प्रतिष्ठित टैटू आर्टिस्ट से ट्रेनिंग लें:
    अपने एरिया में मौजूद लोकल टैटू शॉप्स पर सम्पर्क करें और शागिर्द या ट्रेनर की पोजीशन के लिए अप्लाई करें | जब आपको शागिर्दगी मिल जाए तो प्रोफेशनल बिज़नस स्किल्स, हाइजीनिक वर्क प्रैक्टिस और टैटू डिजाईन सीखने के लिए अपने सुपरवाइजर के साथ काम करें |[८]
    • ज्यादातर ट्रेनिंग 6 से 12 महीने की होती हैं |
    • शुरुआत में, आपको कई तरह की ड्राइंग करने के लिए कहा जायेगा | आर्टिस्ट देखेंगे कि आप शॉट की रफ्तार बनाये रख सकते हैं या नहीं और कस्टमर की इच्छा के अनुसार डिजाईन बना सकते हैं या नहीं | इस तरह से आपको खुद अपनी स्टाइल डेवलप करने में मदद मिलेगी |
    • आपका सुपरवाइजर भी आपको खुद अपनी बॉडी पर टैटू बनाने की प्रैक्टिस करने देंगे और जब आपको पर्याप्त अनुभव हो जायेगा तो क्लाइंट्स पर बनाने की अनुमति देंगे |
    • अधिकतर टैटू सिखाने की ट्रेनिंग कम से कम एक साल की होती हैं और आमतौर पर इनमे कोई सैलरी नहीं मिलती | अपना टैटू लाइसेंस हासिल करने तक आपको कोई साइड जॉब भी करनी पड़ सकती है |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने राज्य या...
    अपने राज्य या देश के अनुसार जरुरी टैटू लाइसेंस हासिल करें: लाइसेंस की जरूरत, आपके राज्य या देश के आधार पर अलग-अलग हो सकती हैं | आपको कुछ विशेष समयावधि की ट्रेनिंग पूरी करनी होगी, हेल्थ और सेफ्टी कोर्स करने होंगे, हाइजीनिक टैटू प्रैक्टिस की परीक्षा पास करनी होगी और इसके लिए फ़ीस भी देनी होगी |[९]
    • ज्यादातर राज्यों या देशों में, टैटू आर्टिस्ट के तौर पर काम करने से पहले आपको लाइसेंस लेना पड़ता है | अपने स्थानीय सरकारी व्यापार विभाग से सम्पर्क करके पता लगायें कि क्या आपको लाइसेंस की जरूरत पड़ेगी और अगर ऐसा है तो आपको कौन सी जरूरतें पूरी करनी होगीं |[१०]
    • जिन राज्यों में लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ती, वहां आपको संभवतः रक्तजनित कीटाणुओं से सम्बंधित क्लास पूरी करनी होगी जिसे रेड क्रॉस के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 लाइसेंस एप्लीकेशन को जमा करें:
    सभी जरूरतें पूरी करने के बाद, लाइसेंस एप्लीकेशन की कॉपी लेनी होती है | इसे जरुरी आइडेंटिफिकेशन (जैसे सोशल सिक्यूरिटी कार्ड या राज्य से मिली IDs) की कॉपी के साथ जमा करना होता है और निर्णय के लिए कम से कम 4 से 6 सप्ताह का इंतज़ार करना पड़ता है |[११]
    • आपको टैटू लाइसेंस एप्लीकेशन के साथ ही अपने स्थानीय सरकारी व्यापार विभाग की वेबसाइट पर फीस और जमा करने की प्रोसेस की जानकारी भी मिल जाएगी |
    • अगर आपकी एप्लीकेशन रिजेक्ट हो जाये तो राज्य या देश के बिज़नस डिपार्टमेंट से सम्पर्क करें | लाइसेंस पाने से पहले आपको कुछ अतिरिक्त जरूरतें पूरी करनी होंगी |
विधि 3
विधि 3 का 4:

जॉब खोजें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 टैटू बनाने का...
    टैटू बनाने का कैरियर शुरू करने के लिए आपको टैटू बनाने की इक्विपमेंट खरीदने होंगे: ज्यादातर टैटू शॉप्स में उनके कर्मचारियों को खुद अपनी चीज़े खरीदनी पड़ती हैं | खुद को टैटू आर्टिस्ट की जॉब के लिए तैयार करने के लिए ऑनलाइन या टैटू स्पेशलिटी स्टोर से नीचे दी दिए गये इक्विपमेंट खरीदें:[१२]
    • टैटू मशीन
    • नीडल्स
    • इंक सेट और ट्यूब्स
    • स्किन पेंस
    • हाइजीनिक सप्लाइज (ग्लव्स, अल्कोहल वाइप्स, एंटीसेप्टिक सलूशन, बैंडेज, क्लिंग व्रैप, प्लास्टिक कॉर्ड कवर आदि) |
  2. 2
    ऑनलाइन पोस्टिंग पर ध्यान दें: Craiglist जैसी क्लासिफाइड साईट को चेक करके देंखें की आपके एरिया में कोई जॉब उपलब्ध है या नहीं | आप टैटू फोरम में और स्पेसिफिक टैटू शॉप्स की वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं कि वहां कोई जॉब है या नहीं |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 जॉब ओपनिंग के लिए लोकल टैटू शॉप्स पर कॉल करें:
    अपने एरिया में निकले हुए विज्ञापन में से टैटू आर्टिस्ट की जॉब खोजने के लिए ऑनलाइन या न्यूज़पेपर में सर्च करें | ज्यादातर टैटू शॉप्स उनके स्किल और पर्सनल स्टाइल के आधार पर आर्टिस्ट चुनती हैं इसलिए लोकल टैटू शॉप्स पर सम्पर्क करने के साथ ही नए आर्टिस्ट खोजने वाले बिज़नस पर भी नजर रखें |
    • अगर आपका कोई दोस्त टैटू आर्टिस्ट है तो उससे पूछें कि क्या वो कोई ऐसी जगह जानता है जहाँ जॉब निकल रही हों |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 जॉब ओपनिंग के...
    जॉब ओपनिंग के लिए टैटू शॉप्स से अपना आर्ट पोर्टफोलियो लें: जॉब ऑफर करने वाली सभी टैटू शॉप्स की एक लिस्ट बनायें और उनसे पूछें की किस तरह से अप्लाई करना होगा | अधिकतर केसेस में, आपको शॉप पर अपने रिज्यूमे की एक फिजिकल कॉपी और आर्ट पोर्टफोलियो ले जाने होंगे |
    • अगर आपके ट्रेनिंग के दौरान खुद पर या दूसरो पर टैटू बनाये थे तो आवेदक के रूप में खड़े होने पर ड्राइंग और टैटू डिजाईन के साथ उन पिक्चर्स को भी शामिल करें |
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अच्छी जॉब और जॉब इंटरव्यू के लिए तैयारी करें:
    अगर आपको कोई जॉब इंटरव्यू का ऑफर मिल हो तो वहां प्रोफेशनल कपडे पहकर जाएँ और कम से कम 10 से 15 मिनट पहले पहुँच जाएं | अपने टैटू एक्सपीरियंस से सम्बंधित सवालों के जबाव जितना हो सके स्पष्टता के साथ दें और बाद में इंटरव्यू लेने वाले को धन्यवाद कहना न भूलें क्योंकि इससे एक आवेदनकर्ता के रूप में उन पर आपका अच्छा इम्प्रैशन पड़ता है |[१३]
    • इंटरव्यू में अपने साथ अपनी ID, टैटू लाइसेंस, अपने रिज्यूमे की कॉपी और अपना आर्ट पोर्टफोलियो ले जाएँ |
    • टैटू आर्टिस्ट की जॉब में पूछे जाने वाले सामान्य सवाल खोजें और खाली समय में उनकी प्रैक्टिस करें |
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 जॉब न मिलने...
    जॉब न मिलने तक लगातार टैटू आर्टिस्ट जॉब के लिए अप्लाई करना जारी रखें: अगर पहली बार अप्लाई करने पर जॉब न मिले तो निराश न हों | पहली जॉब पाने में समय लग सकता है इसलिए आपको कई तरह के बिज़नस के लिए अप्लाई करना होगा |
    • अगर आप छोटे शहर में रहते हैं तो टैटू आर्टिस्ट की ओपनिंग को खोजने में वक्त लग सकता है | ज्यादा बेहतर जॉब के अवसर पाने के लिए किसी बड़े शहर में जाएँ या अगर आपके शहर में कोई टैटू शॉप नहीं है तो खुद अपनी टैटू शॉप खोलें |
विधि 4
विधि 4 का 4:

प्रोफेशनल एक्सपीरियंस लें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 जरूरत होने पर...
    जरूरत होने पर अपना टैटू आर्टिस्ट लाइसेंस रिन्यू कराएं: अधिकतर राज्यों या देशों में, आपको प्रत्येक एक साल में या कुछ सालों में अपना लाइसेंस रिन्यू कराना पड़ेगा | अतिरिक्त शुल्क से बचने के लिए आप जैसे ही कमाने लगें, जरूरत के अनुसार टैटू लाइसेंस को रिन्यू कराते रहें |[१४]
    • अपने राज्य या देश के व्यापार विभाग से सम्पर्क करके पता लगायें कि आपको अपना लाइसेंस कब रिन्यू करना होगा |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने आर्ट स्किल...
    अपने आर्ट स्किल को सुधारने के लिए लगातार क्लासेज लेते रहें: अपने पर्सनल स्टाइल को तराशने और ज्यादा से ज्यादा क्लाइंट्स को आकर्षित करने के लिए लोकल रिक्रिएशन सेंटर्स या कम्युनिटी कॉलेज से क्लासेज लेते रहें | अगर आपने पहले से आर्ट डिग्री हासिल नहीं की है और आपको लगता है कि आपको अपनी ड्राइंग तकनीक को परफेक्ट बनाना है तो डिग्री हासिल कर लें |
    • एक सफल टैटू आर्टिस्ट बनने की पहली स्टेप है- खुद अपनी स्टाइल विकसित करना और दूसरे आर्टिस्ट से कुछ अलग हटकर काम करना |
    • आपकी लोकेशन के आधार पर, उचित सुरक्षित तकनीकें मेन्टेन करने के लिए आपको हर साल या कुछ सालों में अपने लोकल सरकारी संस्थानों से भी ट्रेनिंग क्लासेज लेनी पड़ेंगी |
    • आने वाले ट्रेंड्स पर महारत बनाये रखने के लिए नयी तकनीकों के प्रति अपडेट रहें |[१५]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने एरिया के...
    अपने एरिया के दूसरे टैटू आर्टिस्ट्स से भी सम्पर्क बनाये रखें: दूसरे टैटू आर्टिस्ट के बारे में जानने से आपको बिज़नस ट्रेंड्स में अपडेट रहने में मदद मिल सकती है और चर्चा होने पर ज्यादा क्लाइंट्स भी मिल सकते हैं | नजदीकी टैटू शॉप्स पर जाएँ, टैटू आर्टिस्ट से बातचीत करें और टैटू की फील्ड के दूसरे आर्टिस्ट्स से सम्पर्क अकरने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लें |
    • अगर आप टैटू शॉप में काम करते हैं तो अपने सहकर्मियों और उनके आर्ट पोर्टफोलियो के बारे में जानें | इस तरह से, आप उन क्लाइंट को एक-दूसरे के पास भेज सकते हैं जो किसी ख़ास तरह के टैटू स्टाइल बनवाना चाहते हैं |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 जब आपको 3...
    जब आपको 3 से 5 साल का अनुभव हो जाए तो खुद अपना टैटू बिज़नस स्टार्ट करें: अगर आप स्वतंत्र रूप से काम करना चाहते हैं और प्रति टैटू ज्यादा रकम कमाना चाहते हैं तो आप खुद अपना टैटू बिज़नस शुरू कर सकते हैं | अपने काम का सोशल मीडिया और पर्सनल वेबसाइट पर विज्ञापन करें जिससे नए कस्टमर्स मिल सकें और जीवनयापन के लिए क्लाइंट्स पोर्टफोलियो पर्याप्त रूप से बन पाए |[१६]
    • जब आप कई सालों तक किसी टैटू शॉप पर काम कर चुके हों तो खुद अपना बिज़नस शुरू करना ही बेहतर होता है | इस तरह से, आप खुद अपने क्लाइंट की लिस्ट बना सकते हैं और एक प्रोफेशनल के तौर पर अपनी विक्रेता-योग्यता को बढ़ा सकते हैं |

चेतावनी

  • याद रखें: टैटू परमानेंट होते हैं | किसी को टैटू बनांते समय हमेशा सावधानी बरतें, विशेषरूप से जब आप ट्रेनिंग पीरियड में हों या आपकी पहली टैटू आर्टिस्ट जॉब हो तो |
  • टैटू आर्टिस्ट लम्बे समय तक काम करते हैं जिनमे रातें और वीकेंड दोनों ही शामिल होते हैं और यह जॉब फिजिकली काफी डिमांडिंग होती है | अगर आप कम मेहनत वाली जॉब खोजना चाहते हैं तो कोई और कैरियर चुनें |[१७]

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Grant Lubbock
सहयोगी लेखक द्वारा:
टैटू आर्टिस्ट और Red Baron Ink के को-ऑनर
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Grant Lubbock. ग्रांट लुब्बोक एक टैटू आर्टिस्ट हैं और न्यूयॉर्क सिटी स्थित Red Baron Ink टैटू सलून के को-ऑनर हैं। ग्रांट का 10 वर्षों का टैटू करने का अनुभव है और वे नियो-ट्रेडीशनल, काले/ सिलेटी तथा रंगीन टैटू करने में सिद्धहस्त हैं। Red Baron Ink का मुख्य उद्देश्य यह है कि उनके यहाँ से निकला प्रत्येक टैटू अनूठा हो और वो सम्पूर्ण जीवन काल में सुंदर दिखाई पड़ता रहे। यह आर्टिकल १,७५२ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,७५२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?