कैसे टाइल्स के दाग हटाएँ (remove stains from tiles)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

आमतौर पर टाइल्स में दाग-धब्बे नहीं लगते हैं, लेकिन फिर भी ब्लड, गोंद, ग्रीस, स्याही और नैल पॉलिश जैसी चीज़ें गिरने से टाइल्स पर स्थायी दाग लग सकते हैं | वैसे तो इस तरह के दाग-धब्बों को निकालने के लिए क्लब सोडा से लेकर हाइड्रोजन परॉक्साइड तक बहुत सारी चीजें उपलब्ध हैं, लेकिन हम आपके लिए यहाँ कुछ खास मेथड लाएँ हैं, जो कि टाइल्स के दागों को हटाने में बहुत ज्यादा लाभदायक सिद्ध होंगी | आप इनमें से जो भी मेथड अपनाएं बस यह ध्यान रखें कि उसे उपयोग में लाने के पहले किसी कोने वाले छुपे हुये टाइल्स पर आजमाकर देख लें कि रासायनिक घोल से उस टाइल्स पर उल्टा असर तो नहीं हो रहा |

विधि 1
विधि 1 का 3:

घरेलू क्लीनर्स के उपयोग से

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 तीन प्रतिशत क्षमता...
    तीन प्रतिशत क्षमता वाली हाइड्रोजन परॉक्साइड (hydrogen peroxide) दाग पर डालें: हाइड्रोजन परॉक्साइड पानी मिलने के बाद भी बहुत तेज क्लीनिंग केमिकल होता है, इसलिए दाग हटाने के लिए बस थोड़ा-सा ही घोल उपयोग करें | यह थोड़ा कठोर होता है और ज्यादा डालने पर टाइल्स को नुकसान पहुंचा सकता है इसलिए जैसे ही दाग छूट जाए सरफेस को अच्छी तरह पानी से धो दें |
    • यदि फिर भी दाग नहीं निकल रहे, तो आप एक पुराने कपड़े पर थोड़ा-सा हाइड्रोजन परॉक्साइड डालें और उसे दाग वाली जगह पर एक-दो घंटे के लिए डालकर छोड़ दें | फिर कपड़ा हटाकर दाग को रगड़कर हटाएँ | इस तरीके का उपयोग करने के पहले आप किसी कोने वाले ऐसे टाइल्स पर इसे आज़माकर देख लें, ताकि पूरे कमरे के टाइल्स खराब न हो पाएँ |
    • सिरेमिक के टाइल्स पर लगने वाले, कॉफी, ब्लड, नैल पॉलिश के दागों को हटाने में हाइड्रोजन परॉक्साइड बहुत ज्यादा असरदार होता है |
    • हाइड्रोजन परॉक्साइड एक ब्लीच के समान ही केमिकल होता है, इसलिए आप जब भी इस तरह के किसी क्लीनिंग स्प्रे या घोल का उपयोग किचिन के टाइल्स साफ करने में करें, तो उसके बाद टाइल्स पर लगे घोल को पानी से अच्छी तरह पोंछकर साफ कर दें |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 गहरे और कार्बनिक...
    गहरे और कार्बनिक दागों को हटाने के लिए ब्लीच का घोल और ठंडा पानी मिलाएँ: एक कप ब्लीच को 1 गैलन (3.8 ली) ठंडे पानी में मिला लें | फिर एक सफ़ेद कपड़े को ब्लीच के पानी में डुबाकर दागों पर रगड़ें | यदि इससे भी दाग नहीं निकलते तो एक कप ब्लीच और मिला लें और दोबारा कपड़े को दागो पर रगड़ें, पर इसमें थोड़ा ध्यान रखने की जरूरत है क्योंकि ब्लीच दागों के लिए तो अच्छा है पर किसी और चीज पर लग जाए तो बहुत नुकसानदायक होगा |
    • स्याही, कॉफी, जूस और खून के जैसे जिद्दी और कठोर दागों को हटाने के लिए ब्लीच बेहतर होता है क्योंकि ये दाग किसी और चीज से आसानी से नहीं हटते और ब्लीच से बड़ी आसानी से साफ हो जाते हैं |[१]
    • दूसरे क्लीनिंग सॉल्यूशन, खासकर अमोनिया के साथ मिलकर ब्लीच प्रतिक्रिया करता है | इसलिए आप ये सुनिश्चित कर लें कि ब्लीच अच्छे से धुल गया है और टाइल्स को कुछ देर सूखने के बाद कुछ घंटे रुककर ही अन्य क्लीनिंग उत्पाद से साफ करें |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 स्काउरिंग पाउडर (Scouring...
    स्काउरिंग पाउडर (Scouring powder) में लिक्विड मिलाकर दागों पर रगड़ें: टाइल्स पर लगे दागों को गीला कर लें, फिर टाइल्स पर स्काउरिंग पाउडर छिड़ककर दागों को पूरी तरह से ढँक दें | थोड़ी देर मिक्स को ऐसे ही लगा रहने के बाद वह प्रतिक्रिया करने लगता है | तब आप दागों को एक गूँजे से या रद्दी कपड़े से रगड़कर पोंछ दें |
    • ग्रीस के दाग, खाने पीने की चीजों के दाग और पानी के दागों को निकालने के लिए स्काउरिंग पाउडर से फ्लोर के टाइल की सफाई करें |
    • यदि इसके बाद आप दाग छुड़ाने वाली किसी दूसरी क्लीनिंग मेथड को ट्राय कर रहे हैं तो पहले उस जगह को अच्छी तरह से सूख जाने दें, क्योंकि दूसरे क्लीनर्स के साथ मिलने पर इस पाउडर के केमिकल्स टाइल्स को क्षति पहुंचा सकते हैं |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 टाइल्स के दाग...
    टाइल्स के दाग हटाने के लिए बोरेक्स को पानी में मिलाएँ: वैसे तो बोरेक्स कपड़ों की सफाई के लिए जाना जाता है, पर यह किचिन के टाइल्स साफ करने के लिए भी काफी उपयोग होता है | एक कप (400 ग्राम) बोरेक्स को 1/4 कप (59 मिली) पानी में मिलाएँ और एक गूँजे की सहायता से उसे टाइल्स पर लगे दागों पर तब तक रगड़ें जब तक की दाग निकल नहीं जाते | जिद्दी दागों को हटाने के लिए यहाँ आपको थोड़ा अधिक परिश्रम करना पड़ेगा |[२]
    • सिरेमिक, पोर्सलेन (porcelain) या मार्बल जैसे फिनिश्ड टाइल्स को साफ करने में ही बोरेक्स का उपयोग करें |
    • 2 चम्मच (50 ग्राम) बोरेक्स में 1 गैलन (3.8 ली) पानी मिलाकर एक घोल बनायेँ, डेली पोंछा लगाने के लिए यह बेहतर क्लीनर होता है जो कि दागों से आपके फ्लोर की सुरक्षा करता है |[३]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 यदि अन्य मेथड...
    यदि अन्य मेथड से टाइल्स साफ नहीं हो रहे, तो मार्बल पुल्टिस खरीद लाएँ: पुल्टिस पेस्ट को दागों के ऊपर 1/4 इंच (0.64 सेमी) तक की एक मोटी परत में फैला दें और उसे एक से दो दिनों तक के लिए प्लास्टिक से ढका रहने दें | दो दिन बाद पेस्ट को साफ कर दें, आप देखेंगे कि दाग निकल गए |[४]
    • मार्बल टाइल्स की बनावट और प्रकृति दूसरे टाइल्स से जरा भिन्न होती है और ये ब्लीच और हाइड्रोजन पराक्साइड से तो साफ हो ही जाते हैं, लेकिन मार्बल पुल्टिस को खासकर इन्हें ही साफ करने के लिए बनाया गया है |
    • यदि फिर भी दाग नहीं निकलें, तो पुल्टिस को दोबारा एक दिन के लिए पुनः लगा दें |
विधि 2
विधि 2 का 3:

नेचुरल घोल का उपयोग करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 क्लब सोडा को...
    क्लब सोडा को चिपचिपे, जिद्दी और चिकनाई वाले दागों पर डालें: इसके लिए आप बिना फ्लेवर वाला, शुगर फ्री क्लब सोडा लें – इसे पानी के साथ मिलाने से जो कार्बोनेशन होता है उससे दाग अच्छे से निकल जाते हैं | दागों के ऊपर पर्याप्त मात्रा में सोडा का घोल उड़ेल दें और कुछ देर रुक जाएँ | सोडा और पानी में कार्बोनेट की क्रिया होने से दाग अच्छी तरह से निकल जायेंगे, उसके बाद आप वहाँ पोछ दें और गूँजे से रगड़कर बचे हुये धब्बे भी हटा दें |
    • ग्रीस और तैलीय दागों को क्लब सोडा काफी प्रभावशाली ढंग से साफ करता है, पर आप देखेंगे कि ये मीठे, चिपचिपे और अन्य जिद्दी दागों के लिए और फैले हुये सोडा को भी काफी बेहतर तरीके से साफ करता है |[५]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 व्हाइट विनेगर से...
    व्हाइट विनेगर से टाइल्स के ग्राउट की गंदगी को साफ करें: व्हाइट विनेगर को एक सख्त गूँजे की सहायता ग्राउट की लाइनों पर रगड़ें और पोंछकर गंदगी और कालेपन को साफ कर दें | विनेगर और बेकिंग सोडा को मिक्स न करें और इसे दूसरे क्लीनर्स के साथ भी मिलाकर उपयोग न करें, ऐसा करने से कोई भी क्लीनर्स अपना काम नहीं कर पाएगा |[६] यदि गंदगी अच्छे से साफ नहीं हुई है, तो अन्य क्लीनिंग मेथड को अपनाने के पहले विनेगर को पानी से साफ कर दें |
    • व्हाइट विनेगर टाइल्स और ग्राउट्स की सफाई के लिए तो उपयोगी होता ही है, इससे अन्य घरेलू चीजें जैसे कि सिरेमिक, बाथटब, टॉयलेट्स और सिंक की भी बेहतर तरीके से सफाई हो जाती है | इसके अलावा पानी के कठोर दागों को हटाने के लिए यह बहुत उपयोग होता है |
    • आप पूरी क्षमता वाला विनेगर उपयोग करेंगे तो आपको सफाई भी उतनी ही अच्छी और बेहतर मिलेगी | इसलिए क्लीनिंग सेक्शन से आप पूरी क्षमता वाला विनेगर ही लें, कुकिंग विनेगर इतना तेज नई होता है |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 नॉन-सिरेमिक टाइल्स के...
    नॉन-सिरेमिक टाइल्स के लिए बेकिंग सोडा को पानी के साथ मिलाकर सफाई करें: सिरेमिक और मार्बल के जैसे ही अन्य चिकने टाइल्स ऊपर दी हुई मेथड से आसानी से साफ हो जाते हैं, लेकिन स्लेट और अन्य थोड़े खुरदुरे से टाइल्स को साफ करने के लिए आपको बेकिंग सोडा और पानी को मिलाकर क्लीनिंग करना होगी | इसके लिए एक बर्तन में बेकिंग सोडा के तीन भाग में एक भाग पानी मिलाकर इसका पेस्ट बना लें, इसके बाद टूथब्रश की सहायता से पेस्ट को दागों पर रगड़कर साफ कर लें |[७]
    • बेकिंग सोडा और पानी से साफ करने पर स्लेट और सिरेमिक और अन्य खुरदुरे टाइल्स आसानी से साफ हो जाते हैं, इन पर कोई दाग-धब्बे नहीं रहते, जो कि किसी दूसरे क्लीनर से साफ करने पर रह जाते हैं |
    • छोटे, और चिपचिपे दागों के लिए बेकिंग सोडा अच्छा क्लीनर होता है, लेकिन इससे सख्त और जिद्दी दाग भी पूरी तरह साफ हो जाते हैं |
    • बेकिंग सोडा से टाइल्स को साफ करने के बाद थोड़े बहुत सफ़ेद निशान सरफेस पर रह ही जाते हैं | इसके लिए उस जगह को अच्छी तरह धोएँ और साफ कपड़े से दो तीन बार पोंछ लें |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 पानी की सख्त...
    पानी की सख्त परतों के दागों को साफ के लिए नींबू का रस उपयोग करें: नींबू का रस बहुत ज्यादा अम्लीय होता है जो चिकने टाइल्स पर लगे सख्त दागों को आसानी से निकाल देता है | नींबू के रस को दागों पर छिड़क दें या एक स्पंज को रस में डुबाकर दागों पर तब तक रगड़ें जब तक कि वे साफ नहीं हो जाएँ |
    • नींबू के रस को केवल फिनिशड टाइल्स जैसे कि सिरेमिक और पोर्सलेन पर ही इस्तेमाल करें एवं इसे स्टोन और स्लेट टाइल्स पर बिल्कुल भी उपयोग न करें | क्योंकि इससे नींबू की अम्लीयता इस प्रकार के टाइल्स पर स्थायी दाग छोड़ देगी |[८]
विधि 3
विधि 3 का 3:

जिद्दी दागों पर बर्फ का इस्तेमाल करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 प्लास्टिक के एक...
    प्लास्टिक के एक बैग में बर्फ के टुकड़े भरें और वेक्स, गोंद और डामर के दागों पर रख दें: दागों के बराबर साइज की आइस क्यूब लेकर प्लास्टिक के बैग में डालें और उसे सील कर दें -- ज्यादा छोटे दागों के लिए सेंडविच साइज का बैग लेना होगा, लेकिन ज्यादा बड़े दागों के लिए फ्रीजर में रखा जाने वाला बैग उपयोग करें, जिससे दाग पूरे ढक जाएँ | इसलिए आप बर्फ को पहले ही जमने रख दें और जब दाग निकालने हों तब क्यूब्स को बैग में भरकर अपने टाइल्स की सफाई करें |[९]
    • यह मेथड केवल डामर, गोंद और वेक्स जैसे चिपचिपे दागों के लिए काम करती है, क्योंकि इस प्रकार की चीजों का मटेरियल बर्फ से कडक हो जाता है और आसानी से उखड़ कर निकल जाता है | इस मेथड को लिक्विड के दागों पर इस्तेमाल न करें, क्योंकि यह उनपर असर नहीं दिखाएगी और आप निराश हो जाएंगे |
    • लिक्विड नाइट्रोजन भी इस प्रकार के चिपचिपे दागों को हटा सकती है, लेकिन इसे कंट्रोल करना काफी मुश्किल होता है यह बहुत तेज रहती है और आपके टाइल्स को भी खराब कर सकती है |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 दाग ठंडे होने...
    दाग ठंडे होने से जाम जाएँ तो एक लकड़ी की चम्मच से उन्हें खुरचें: आइस बैग को दागों पर लगभग आधे या एक घंटे रखने के बाद उठा लें और देखें कि दाग जमकर सख्त हो गए हैं | यदि दाग कडक हो गए हैं तो उन्हें एक लकड़ी से खुरचकर उखाड़ लें |[१०] यदि दाग एक बार में न निकलें तो परेशान न हों, एक बार में जीतने दाग निकल जाएँ उतना ठीक है |
    • टाइल्स पर मेटल या सिरेमिक की डंडी खुरचने से वे खुरदुरे हो जाते हैं और बुरे दिखने लगते हैं – यह बिल्कुल ऐसा है जैसा कि मेटल के बर्तन में लकड़ी की चम्मच का उपयोग करना सही होता है |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 दाग के अवशेषों को पेंट के थिनर से साफ करें:
    पेंट थिनर को बाकी के बचे दाग-धब्बों पर डालें और कपड़े से रगड़कर साफ कर लें |[११] इन अवशेषों को घिसने के लिए एक अपघर्षक स्पंज का उपयोग करना ज्यादा अच्छा होगा, लेकिन ध्यान रखे कि टाइल्स को साफ करने वाला स्पंज ही लें स्टील के तारों वाले गूँजे का उपयोग बिल्कुल न करें |
    • किसी भी हॉबी स्टोर या हार्डवेयर स्टोर पर आपको पेंट थिनर आसानी से मिल जाएगा |
    • यदि फिर भी दाग न निकलें, तो आप दोबारा एक घंटे के लिए बर्फ का बैग दागों पर रखें, क्योंकि गोंद, वेक्स और डामर के दाग गरम होकर फिर से चिपक जाते हैं |

सलाह

  • कुछ खास तरह की दाग छुड़ाने वाली मेथड अन्य मेथड की अपेक्षा ज्यादा असरदार होती हैं, इसलिए यदि एक मेथड से काम न बनें तो आप परेशान न हों | जब तक क्लीनिंग पाउडर या घोल से आपके दाग पूरी तरह से साफ न हो जाएँ तब तक प्रयास करें |

चेतावनी

  • यदि आप गलती से केमिकल्स से जल जाएँ या आपकी आँख, नाक में केमिकल्स चला जाए तो आप तुरंत उस जगह को पानी से 10 मिनिट तक धोयेँ और किसी विष नियंत्रक को दिखाएँ |
  • जब हाइड्रोजन पराक्साइड और ब्लीच को मिलाएँ तब आप ग्लव्ज पहनना न भूलें, ये आपके हाथों को खराब होने से बचाएंगे | घुला हुआ हाइड्रोजन पराक्साइड आपके नाखूनों में भरकर सूख जायेगा, यदि आप गलती से भी नाखून को मुंह में डाल लेंगे तो केमिकल का जहर आपको हानिकारक होगा |

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

घरेलू क्लीनर्स के उपयोग से

  • 3 प्रतिशत क्षमता वाली हाइड्रोजन पराक्साइड
  • स्काउरिंग पाउडर (जैसे कि Comet, Ajax Powder)
  • ब्लीच
  • 1 गेलन (3.8 ली) तक ठंडा पानी
  • नल का पानी
  • सफेद कपड़ा या टॉवल

नेचुरल घोल का उपयोग

  • बिना स्वाद और बिना शक्कर वाला क्लब सोडा
  • विनेगर
  • बेकिंग सोडा
  • मिलाने के लिए बाउल
  • कपड़ा
  • अपघर्षक स्पंज (वैकल्पिक)

जिद्दी दागों पर बर्फ का इस्तेमाल करें

  • बर्फ
  • सील वाले प्लास्टिक बैग
  • लकड़ी की चम्मच
  • पेंट थिनर
  • कपड़ा या टॉवल

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Michelle Driscoll, MPH
सहयोगी लेखक द्वारा:
Mulberry Maids की फाउंडर
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Michelle Driscoll, MPH. मिशेल ड्रिस्कॉल कोलोराडो में Mulberry Maids की मालिक है। ड्रिस्कॉल ने 2016 में कोलोराडो स्कूल ऑफ़ पब्लिक हेल्थ से पब्लिक हेल्थ में मास्टर्स डिग्री प्राप्त की और एक स्वच्छ वातावरण के हेल्थ बेनिफिट्स को समझते हैं। यह आर्टिकल १९,०२५ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: घर और उद्यान
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १९,०२५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?