कैसे जीन्स से दाग हटाएँ (Remove a Stain from a Pair of Jeans)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

दाग की वजह से एक जीन्स पुराना और काफी इस्तेमाल किया दिख सकता है, फिर चाहे ये कितना भी नया या कितना भी महंगा क्यों न हो। लेकिन दाग से छुटकारा पाना असल में आप जितना सोचते हैं, उससे भी ज्यादा आसान होता है। आपके जीन्स पर पसीने या खून के दाग लग गए हैं? तो घबराएँ नहीं - इस गाइड में आपके काम की ही बात बताई गई है! अपने जीन्स पर मौजूद सबसे कॉमन और सबसे ज्यादा जिद्दी टाइप के दागों से छुटकारा पाने में मददगार सलाह और ट्रिक्स को जानने के लिए पढ़ते जाएँ।

विधि 1
विधि 1 का 7:

शुरुआत करना (Getting Started)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 दाग को तुरंत...
    दाग को तुरंत पानी से रगड़ने की अपनी इच्छा को रोकें: ये तब खासतौर से जरूरी हो जाता है, जब आपको लगता है कि जीन्स पर पड़े दाग शायद ऑयल-बेस्ड या ग्रीस के हैं। ऑयल पानी को स्वीकार नहीं करता है, जिसका मतलब कि ऑयल के दाग के ऊपर H20 डालने की वजह से दाग परमानेंटली उसमें सेट हो जाएगा, जो आगे जाकर आपके लिए उसे निकाल पाना लगभग नामुमकिन कर देगा।[१]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 दाग को ट्रीट...
    दाग को ट्रीट करने से पहले अपने जीन्स को धोएँ नहीं: ये एक ऐसी कॉमन मिस्टेक है, जिसे अवॉइड किया जाना चाहिए। जैसे ही आपके जीन्स का दाग पानी के संपर्क में आता है, तब अगर धोने के बाद भी ये दाग न निकला हो, तो उसके बाद में उसे निकाल पाना असल में बहुत मुश्किल बन जाता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने जीन्स को...
    अपने जीन्स को एक ऐसे एरिया पर बिछाएँ, जिसके ऊपर दाग लगने से आपको कोई फर्क न पड़ता हो: जरूरी है कि आप एक ऐसी सरफेस की तलाश करें, जिस पर आप आपके दाग वाले कपड़े को रखेंगे। सुनिश्चित कर लें कि अगर उस सरफेस पर दाग लग जाए या वो किसी भी तरह से गंदी हो जाए, तो आपको इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। कभी-कभी, दागों को हटाते समय, कपड़े का कलर फेड हो जाता है और ये उसके नीचे मौजूद चीज के ऊपर लग जाता है। बाथटब भी इस्तेमाल करने के लायक एक ऐसी जगह है, जिसके बारे में आप सोच सकते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 एक पुराना, लेकिन साफ कपड़ा या रैग ले आएँ:
    आपके दाग के अनुसार, आपको काफी ज्यादा ब्लोट करने की जरूरत पड़ेगी। पुराने मोजे, टी-शर्ट और/या किचन रैग्स भी ठीक काम करेंगे, बशर्ते इन्हें साफ और लाइट कलर के होना चाहिए। ऐसा भी हो सकता है कि रैग का कलर भी रिसकर आपके दाग वाले जीन्स पर लग जाए, जो आपके जीन्स के दाग हटाने के असली मकसद को बर्बाद कर सकता है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 एक मीडियम साइज का प्लास्टिक टब ले आएँ:
    आपको अपने कपड़े को धोने से पहले उसे सोखना होगा और एक मीडियम साइज का, प्लास्टिक टब (या बाउल) इस काम के लिए ठीक रहेगा।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपने जींस के...
    अपने जींस के दागों को बाद में की बजाय, जल्दी ट्रीट करें: आप दागों को जितना ज्यादा समय के लिए बिना ट्रीट किए छोड़ेंगे, आपके लिए उनसे छुटकारा पाना उतना ही मुश्किल हो जाएगा। भले आप शायद आपके जींस को डिनर के बीच में तो नहीं ट्रीट कर सकते हैं, लेकिन अपने घर पहुँचने के तुरंत बाद इन्हें ट्रीट करना, ठीक रहता है।[२]
विधि 2
विधि 2 का 7:

खून के दाग हटाना (Removing Blood Stains)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक छोटा चम्मच...
    एक छोटा चम्मच नमक को एक कप ठंडे पानी के साथ मिलाएँ: अगर दाग बहुत ताजा है, तो प्लेन, ठंडे पानी की बजाय, थोड़ा क्लब सोडा ले आएँ। मिक्स्चर को तब तक मिलाएँ, जब तक कि नमक पानी में लगभग मिक्स नहीं हो जाता।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने कपड़े/रैग को...
    अपने कपड़े/रैग को नमक के पानी के मिक्स्चर में डुबोएँ: सुनिश्चित करें कि कपड़े/रैग का अच्छा भाग नमक के पानी से सेचुरेटेड है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 आराम से दाग...
    आराम से दाग को तब तक ब्लोट और वाइप करें, जब तक कि वो गायब नहीं हो जाता: सबसे पहले उसे अकेले ब्लोट करने की कोशिश करें। अगर आपको कुछ भी फर्क नहीं नजर आता, तो दाग को वाइप करके देखें। जब तक कि दाग गायब नहीं हो जाता, तब तक ब्लोट करने और वाइप करने के बीच में बदलते रहें।
    • आप चाहें तो आपके कपड़े को उल्टा भी पलट सकते हैं और दाग को पीछे से कोल्ड क्लब सोडा और नमक से फ्लश कर सकते हैं।
    • अगर इससे भी आपके खून के दाग पर कोई असर नहीं पड़ता है, तो आगे बढ़ें और नीचे दिए अगले स्टेप को ट्राई करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 एक बाउल या कटोरे में थोड़ा ठंडा पानी भरें:
    एक चम्मच टेबल साल्ट या ठीक इतना ही अमोनिया एड करें। इंग्रेडिएंट्स को मिक्स करें। अगर खून का निशान सूखा है और अब फ्रेश नहीं रह गया है, तो पानी और नमक/अमोनिया के मिक्स्चर को एक प्लास्टिक टब में डालें और आपके जींस के दाग वाले भाग को उसमें करीब 30 मिनट से लेकर रातभर के समय के बीच सोखें। आप चाहें तो बीच-बीच में दाग को चेक करके उसकी प्रोग्रेस को चेक कर सकते हैं।[३]
    • गरम पानी न यूज करें, क्योंकि ये असल में दाग को निकालने की बजाय, उसे उसमें सेट कर देगा।
    • अगर इन स्टेप्स से आपका दाग नहीं निकलता है, तो फिर नीचे दिए किसी दूसरे तरीके को ट्राई करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 आपके जींस के...
    आपके जींस के दाग वाले भाग को एक मिनट या और टाइम के लिए ठंडे पानी में सोखने दें: ये तरीका थोड़े पुराने और सेट हो चुके निशानों को हटाने के लिए अच्छी तरह से काम करेगा। अपने जींस को ठंडे पानी में सोखने के बाद, उसे निचोड़ लें और उसे एक प्लास्टिक बैग में दो कप नींबू के रस और आधा कप टेबल साल्ट के साथ में रख दें। अपने कपड़े को करीब 10 मिनट के लिए सोखने दें, फिर आपके जींस को सूखने के लिए बाहर टांग दें। जैसे ही ये सूख जाए, फिर इसे अपने रेगुलर लौंड्री साइकिल में डाल दें।[४]
    • एक बात का ध्यान रखें कि नींबू का रस आपके कपड़े के कलर को हल्का कर सकता है। अच्छा होगा कि आप इस तरीके को लाइट या व्हाइट कलर के जींस के ऊपर यूज करें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 मीट टेंडराइजर से एक पेस्ट बनाएँ:
    मीट टेंडराइजर की प्रोटीन को तोड़ने की क्षमता की वजह से ये एक अच्छा ब्लड स्टेन रिमूवर होता है। बहुत जरा सा मीट टेंडराइजर यूज करें, और उसमें जरा सा ठंडा पानी एड करें और मिक्स करके एक पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को खून के दाग पर लगाएँ। इसे तकरीबन 15 मिनट के लिए लगा रहने दें, फिर अपने जींस को धो लें।[५]
    • मीट टेंडराइजर को आप किसी भी सुविधा स्टोर पर पा सकते हैं।
    • अगर ऊपर दिए किसी भी स्टेप से खून के निशान पर कोई फर्क नहीं पड़ा है, तो नीचे दिए अनुसार एक बार और कोशिश करें।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 एक हेयरस्प्रे ले आएँ:
    हेयरस्प्रे खून के निशानों के हटाने में असरदार प्रॉडक्ट होते हैं। दाग लगे भाग को हेयर प्रॉडक्ट से सेचुरेट करें और उसे करीब 5 मिनट के लिए लगा रहने दें। फिर, एक गीला कपड़ा लें और आराम से दाग को पोंछकर साफ कर दें।[६]
विधि 3
विधि 3 का 7:

ग्रीस को निकालना (Removing Grease)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 दाग को आराम से एक सूखे पेपर टॉवल से ब्लोट करें:
    खासतौर से, अगर दाग ताजा है, तो आपके मन में शायद उसे तुरंत पानी से पोंछने का ख्याल आ सकता है। लेकिन जैसे कि बताया गया है, क्योंकि ऑयल पानी को रिपेल (ग्रहण नहीं) करता है, इसलिए H20 केवल दाग को और अच्छी तरह से सेट ही करेगा। एक पेपर टॉवल शायद एक्सट्रा ऑयल को अच्छी तरह से सोख पाएगी।[७]
    • ये तरीका शायद बड़े या गहरे सेट हुए दागों के लिए सही नहीं रहेगा।
    • अगर पेपर टॉवल से आपका दाग ठीक तरह से नहीं सोखा है, तो नीचे दिए स्टेप्स को ट्राई करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 दाग को बेबी पाउडर या टेल्क से कवर करें:
    ये तरीका ताजे और पुराने ऑयल के दागों के लिए अच्छा होता है। पाउडर प्रभावी ढंग से ऑयल को सोख लेता है और ज़्यादातर ऑयल-बेस्ड दागों को हटा देता है। खासतौर से अगर आपका दाग केवल ऑयल का है। बस दाग को बेबी पाउडर या टेल्क से सेचुरेट करें और फिर पाउडर को जितना हो सके, उतना ज्यादा समय के लिए - लगभग पूरे दिन के लिए अपना कमाल दिखाने दें। फिर, आराम से (एक सूखे पेपर टॉवल या टूथब्रश से) पाउडर को साफ कर दें और उसे गारमेंट केयर इन्सट्रक्शन पर दिए अनुसार सबसे हॉट टेम्परेचर पर धो लें।[८]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 डिश डिटर्जेंट यूज करें:
    डिश डिटर्जेंट में सर्फ़ेक्टेंट्स के हाइ लेवल की वजह से, इससे ग्रीस और ऑयल के दागों को हटाने में खास सफलता मिलती है। एक या दो बूंद अपने दाग के ऊपर डालें और थोड़ा सा पानी एड करें। एक रैग/कपड़े से डिटर्जेंट और पानी को आराम से तब तक साफ करें, जब तक कि दाग चला नहीं जाता। फिर, अपने जींस को धोने डाल दें और नॉर्मली धोएँ।[९]
    • अगर आप जल्दी में है, तो फिर आपके लिए शायद अगला स्टेप यूज करना ज्यादा आसान रहेगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 आर्टिफ़िशियल स्वीटनर यूज करें:
    ये ऑयल और ग्रीस के निशानों को हटाने में अच्छा काम करते हैं। केवल जरा सा पाउडर दाग पर डालें और एक पेपर टॉवल से सुखा लें।
    • आर्टिफ़िशियल स्वीटनर खासतौर से तब अच्छा होते हैं, जब आप बाहर हैं और जल्दी में हैं।
    • अगर ऊपर दिए कोई भी स्टेप आपके काम नहीं आएँ हैं, तो आगे बढ़ें और इस एक आखिरी ऑप्शन को ट्राई करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 व्हाइट विनेगर लें:
    जरा से बिना घुले व्हाइट विनेगर को एक पेपर टॉवल पर डालें। दाग को ठीक, जींस को धोने के पहले ब्लोट करें। ये तरीका पुराने दागों पर ठीक काम करता है।[१०]
विधि 4
विधि 4 का 7:

मेकअप निकालना (Removing Makeup)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 पानी से दूर ही रहें:
    ज़्यादातर मेकअप, जैसे कि लिपस्टिक या मस्कारा, ऑयल-बेस्ड होते हैं, जिसका मतलब कि पानी इन्हें सेट करने में मदद करेगा और इन्हें निकालना आपके लिए और मुश्किल बना देगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 दाग को आराम से साफ करें:
    कुछ मेकअप लिकिड नहीं होते हैं, जिसका मतलब कि कभी-कभी एक लिपस्टिक या मस्कारा के दाग को फेब्रिक में अंदर तक पहुँचने के पहले ही आराम से साफ करना मुमकिन होता है। लेकिन काफी सावधानी रखें, क्योंकि आपको ऐसा करते समय दाग को जींस में अंदर गहराई पर नहीं लेकर जाना है।[११]
    • अगर ये काफी नहीं था, तो आगे बढ़ें और नीचे दिए अगले स्टेप को ट्राई करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 शेविंग क्रीम यूज करें:
    शेविंग क्रीम, खासतौर से फाउंडेशन के गिरने में मददगार होती हैं। बस जरा सी शेविंग क्रीम से दाग को कवर कर दें और अपने कपड़े को धोने के लिए डाल दें।
    • इस स्टेप के एक वैकल्पिक तरीके के रूप में, आप अगले स्टेप को यूज कर सकते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 एक्सट्रा हेयर स्प्रे ले आएँ:
    अगर आप लिपस्टिक के निशानों को साफ कर रहे हैं, तो हेयरस्प्रे स्पिल्स और स्मज को साफ करने में मदद कर सकते हैं। अपने जींस के दाग वाले पार्ट को करीब 15 मिनट के लिए हेयर प्रॉडक्ट में सेचुरेट करें। फिर एक गीले कपड़े या रैग से दाग के पूरे निकल जाने तक ब्लोट करें।[१२]
    • अगर हेयरस्प्रे से आपका काम नहीं हुआ या आप इसकी महक को नहीं सहन करना चाहते, तो नीचे दी दूसरी मेथड ट्राई करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 डिश डिटर्जेंट यूज करें:
    अगर आप स्प्रे टेन से या टिंटेड मॉइश्चराइजर के दाग को साफ कर रहे हैं, तो एक कप में गुनगुने पानी और जरा से डिश डिटर्जेंट का एक मिक्स्चर बना लें। एक स्पंज डुबोएँ और आराम से आपके जींस के दाग पर, पूरा गायब होने और कपड़े के साफ होने तक ब्लोट करें।
विधि 5
विधि 5 का 7:

पसीने और पीलेपन के दाग हटाना (Removing Sweat And Yellowing)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 विनेगर यूज करें:
    दो भाग व्हाइट विनेगर और एक भाग पानी (ठंडा या गरम) का एक मिक्स्चर तैयार करें। मिक्स्चर को दाग के ऊपर डालें और उसे रातभर के लिए सोखने दें। फिर, अपने कपड़े को हमेशा की तरह धो लें।[१३]
    • कुछ लोग विनेगर की महक को सहन नहीं कर पाते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा ही है, तो आगे बढ़ें और नीचे दिए दूसरे ऑप्शन को फॉलो करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 थोड़ा बेकिंग सोडा लें:
    बेकिंग सोडा और गुनगुने पानी के एक पेस्ट तैयार करें। बस इतना बेकिंग सोडा और पानी यूज करें कि उससे एक पेस्ट के जैसा टेक्सचर तैयार हो जाए। फिर, एक साफ टूथब्रश लें और आराम से पेस्ट को उस एरिया पर लगाएँ। आराम से पीछे और सामने स्क्रब करें, फिर इसे दाग पर कुछ घंटे के लिए लगा रहने दें। आखिर में दाग को धो लें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 तीन एस्पिरिन की गोलियां (Aspirin pills) कुचलें:
    इन्हें एक कप में रखें। फिर, उसमें तब तक एक या दो चम्मच पानी मिलाएँ, जब तक कि मिक्स्चर एक पेस्ट के जैसा नहीं बन जाता। इसे दाग के ऊपर लगाएँ और एक घंटे तक के लिए लगा रहने दें। कपड़े के दाग वाले भाग को धो लें।[१४]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 थोड़ा सा नींबू का रस लें:
    दाग के ऊपर हल्का सा नमक छिड़कें। फिर दाग पर तब तक जरा सा नींबू का रस डालें, जब तक कि वो पूरा सेचुरेट नहीं हो जाता। दाग को तब तक रगड़ें, जब तक कि वो पूरा गायब नहीं हो जाता और फिर अपने जींस को धो लें।
    • ये एक अच्छा प्रिवेंटिव मेजर भी है। आप चाहें तो इस मिक्स्चर को अपनी ऐसी शर्ट पर भी यूज कर सकते हैं, जिनमें आपके पसीने लगने की (जैसे कि जिम शर्ट) संभावना है।
    • एक बात का ध्यान रखें कि नींबू का रस आपके जींस के कलर को हल्का भी कर देगा।
विधि 6
विधि 6 का 7:

वाइन और खाने के दाग हटाना (Removing Wine And Food)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 व्हाइट वाइन ले आएँ:
    ये शायद आपको वही काम करने के जैसा लगेगा, जिससे आप बच रहे हैं, लेकिन व्हाइट वाइन असल में रेड वाइन के दागों के ऊपर अच्छी तरह (ये एक-दूसरे को न्यूट्रलाइज करते हैं) से काम करती है। कपड़े को धोने के पहले आराम से व्हाइट वाइन को रेड वाइन के स्पॉट पर डालें। फिर, अपने जींस को धोने में डालें और हमेशा की तरह धोएँ।
    • अगर इससे कुछ नहीं हुआ, तो नीचे दिए दूसरे स्टेप्स को ट्राई करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 टेबल साल्ट यूज करें:
    दाग के ऊपर जरा सा नमक डालें और इसे 5 मिनट के लिए लगा रहने दें। ठंडे पानी या क्लब सोडा से धोने के पहले, दाग को रैग या कपड़े से रगड़ें। दाग के पूरे गायब होने तक इसे रिपीट करें। फिर, अपने जींस को धोएँ।[१५]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अंडे यूज करें:
    अंडे की ज़र्दी खासतौर से कॉफी के दागों पर अच्छा काम करती है। एक अंडे की ज़र्दी को रबिंग अल्कोहल की कुछ बूंदों और गुनगुने पानी के साथ में मिक्स करें। एक स्पंज लें और मिक्सचर को कॉफी के दाग के ऊपर लगाएँ। उसे कुछ मिनट के लिए लगा रहने दें, फिर धो लें। अपने जींस को हमेशा की तरह धोएँ।[१६]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 क्लब सोडा यूज करें:
    एक कप में क्लब सोडा को एक चम्मच नमक के साथ में मिलाएँ, फिर उसे डाइरैक्टली दाग के ऊपर लगाएँ। बेस्ट रिजल्ट्स के लिए उसे रातभर के लिए सोखने दें।
    • जैसा कि पहले भी बताया गया है, सभी तरह के ग्रीसी निशानों के ऊपर पानी को यूज करने से बचें।
    • क्लब सोडा और नमक कॉफी के दागों पर खासतौर से अच्छी तरह से काम करते हैं।
विधि 7
विधि 7 का 7:

धूल के दाग हटाना (Removing Dirt Stains)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सादे धूल के...
    सादे धूल के दागों को हटाने के लिए बहुत सिम्पल तरीका अपनाएं: अपने जींस को उल्टा पलटें और पीछे से ठीक उसी स्पॉट को धोएँ। बस एक साफ कपड़े या रैग की मदद से दाग के ऊपर तब तक नल का पानी लगाएँ, जब तक कि दाग गायब नहीं हो जाता।[१७]
    • अगर ये तरीका आपके जींस के दागों को हटाने में सफल नहीं होता, तो नीचे दिए दूसरे किसी स्टेप को ट्राई करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 शैम्पू यूज करें:
    पुराने और गहरे सेट हुए दागों के लिए, अपने जींस को एक गुनगुने पानी से भरे प्लास्टिक के टब में डालें। एक स्पंज पर थोड़ा शैम्पू लें और इसके पानी में सोखे रहने के दौरान ही, दाग को लगातार स्क्रब करें। जब तक कि दाग चला नहीं जाता, तब तक इसे रिपीट करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने रेगुलर लौंड्री साइकिल में विनेगर एड करें:
    अपने लौंड्री साइकिल में एक कप व्हाइट विनेगर डालें और अपने वॉश को रन करें। अपने लौंड्री में व्हाइट विनेगर एड करना ठीक ब्लीच की तरह ही काम करता है, लेकिन ये जरा कम अग्रेसिव होता है।
    • नोट: ये तरीका केवल सफेद जींस के लिए ही है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 धूल के निशान को हल्का सा एक टूथब्रश से ब्रश करें:
    अगर दाग ताजा है और सबसे जरूरी बात, ये पूरी तरह से लिक्विड धूल नहीं है, तो आप शायद उस दाग को हल्का सा ब्रश करके अपने जींस के फेब्रिक से हटा सकेंगे। लेकिन बहुत सावधान रहें, क्योंकि रफ तरीके से ब्रश करने की वजह से धूल को आपके जींस में और भी अंदर तक पहुँचने में मदद मिल सकती है।

सलाह

  • जहां तक हो सके, ब्लीच का इस्तेमाल न करें।
  • कपड़े पर मौजूद दागों को हमेशा कपड़े को धोने से पहले ट्रीट करें।
  • अपने जींस से टूथपेस्ट के दागों को निकालने के लिए, दाग को गीला करें और एक टूथब्रश की मदद से दाग पर जरा सा लौंड्री डिटर्जेंट रगड़ें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • वॉशिंग मशीन
  • स्पंज
  • डिस्पोज़ेबल टूथब्रश
  • मीडियम साइज का प्लास्टिक का टब या कटोरा
  • पुराना, साफ कपड़ा या रैग
  • व्हाइट विनेगर
  • क्लब सोडा
  • नमक
  • अमोनिया
  • डिश डिटर्जेंट
  • नींबू का रस
  • अंडे

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Rani Gorgis
सहयोगी लेखक द्वारा:
लौंड्री एंड क्लीनिंग स्पेशलिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Rani Gorgis. रानी गोर्गिस एक लॉन्ड्री और क्लीनिंग स्पेशलिस्ट हैं और सैन डिएगो, कैलिफोर्निया में Park Blvd Laundry & Dry Cleaners की मालिक हैं। कपड़े धोने और सफाई उद्योग में कई वर्षों के अनुभव के साथ, रानी ड्राई क्लीनिंग, वॉश=एन-फोल्ड, शर्ट लॉन्ड्री और धुएं से क्षतिग्रस्त कपड़ों की सर्विसिंग में माहिर हैं। इनके पास अकाउंटिंग में बीएस और सीपीए सर्टिफिकेशन है। यह आर्टिकल ६,१३८ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: घर और उद्यान
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ६,१३८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?