कैसे छोटे कद वाले लोग मॉडल बनें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

मॉडल बनने के लिए आपको लम्बा, छरहरा और सुडौल होने की जरूरत नहीं हैं | 5 फीट 5 इंच या इससे कम लम्बाई के महिला और पुरुष भी अपनी सीमायें और खूबियों को जानते हुए एजेंसी साइन कर सकते हैं | लम्बी और छरहरी मॉडल्स हाई फैशन वर्ल्ड में अपनी धाक जमाती हैं लेकिन इससे बाहर भी कई सारे मौके उपलब्ध होते हैं |[१] अगर अपनी खूबियों को समझते हुए काम करते हैं तो आप भी काफी सफलता हासिल कर सकते हैं |

विधि 1
विधि 1 का 3:

खुद को सामने लायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 फोटोग्राफर से मिलें:
    एक मॉडल के रूप में उभरने से पहले आपको अपने एरिया में उपलब्ध फ़ोटोग्राफर पर रिसर्च करनी चाहिए | बेहतर होगा कि अप कोई ऐसा फोटोग्राफर खोजें जो बेहतरीन हेडशॉट लेता हो और मेकअप भी हैंडल कर सकता हो | आपको अपने हेडशॉट के लिए मेकअप की एक हल्की परत लगवानी पड़ सकती है |
    • इस क्राइटेरिया पर खरे उतरने वाले फोटोग्राफर की खोज ऑनलाइन करें |
    • आप जिस एजेंसी के सम्पर्क में हैं, उसके जरिये भी अच्छे फोटोग्राफर खोजने में अपनी किस्मत को आजमा सकते हैं |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 हेडशॉट के लिए पैसे खर्च करें:
    जी हाँ, अपना हेडशॉट करवाने के लिए आपको एक अच्छे फोटोग्राफर को कीमत अदा करनी होगी | यह इस प्रोसेस का एक जोखिमभरा हिस्सा है लेकिन मॉडल बनना भी एक जोखिम का ही काम है | आप जितने पैसे खर्च करेंगे, उतनी सबसे बेहतर क्वालिटी पा सकते हैं | बेहतर होगा कि आपका फोटोग्राफर या एजेंसी मेकअप भी कर सके |
    • एक अच्छा फोटोग्राफर बहुत सारे फोटो खींचेगा, कई बार तो इनकी संख्या सौ से भी ज्यादा हो सकती है | इसके बाद, वे आपसे पूछेंगे कि आप उनमे से किसका इस्तेमाल करना पसंद करेंगे |
    • कुछ हेडशॉट बाहर लिए जाते हैं और दूसरे शॉट्स स्टूडियो के अंदर ही लिए जाए हैं | अगर किसी सही फोटोग्राफर के द्वारा फोटो लिए जाएँ तो ये दोनों ही तरह के हेडशॉट्स फायदेमंद होते हैं |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 मॉडलिंग एजेंसीज पर रिसर्च करें:
    मॉडलिंग में कैरियर बना चुके अपने दोस्तों से पूछें कि क्या वे आपका सम्पर्क किसी मॉडलिंग एजेंसी से करा सकते हैं | अगर ऐसा न हो पाए तो ऑनलाइन ही नजदीकी मॉडलिंग एजेंसीज खोजें | किसी नजदीकी एरिया की एजेंसी चुनना ही बेहतर होता है जिससे आपका काम आसानी बन सकता है |
    • अगर सबसे नजदीकी एरिया की एजेंसी एक या दो घंटे की दूरी पर हो तो उसे ही चुनें | अगर आप सच में खुद को मॉडलिंग की दुनिया में लाना चाहते हैं तो आगे बढ़ें | दूरियां आपके सपनों को पूरा करने से रोक नहीं सकतीं |[२]
    • कई बार फोटोग्राफर के भी मॉडलिंग एजेंसीज से सम्पर्क होते हैं | कुछ एजेंसीज को अगर तुरंत किसी मॉडल की जरूरत होती हैं तो वे फोटोग्राफर के हेडशॉट पोर्टफोलियो की जरिये भी मॉडल खोज लेती हैं |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 मॉडलिंग एजेंसी से सम्पर्क करें:
    अगर संभव हो तो खुद ही किसी मॉडलिंग एजेंसी में जाएँ | मॉडलिंग एजेंसी के साथ फिजिकल कांटेक्ट बनाना बेहतर होता है | अपने हेडशॉट्स लेकर उनके ऑफिस जाएँ | कॉंफिडेंट रहें लेकिन वे जो भी सलाह दें, उसे ख़ुशी-ख़ुशी स्वीकार करें | कुछ मौके पाने के लिए एजेंसीज में ईमेल भी भेजें |
    • अलग-अलग तरह के बॉडी टाइप्स के लिए ज्यादा मौके देने वाली मॉडलिंग या दूसरी तरह की मॉडलिंग के लिए विख्यात एजेंसी खोजें |
    • एजेंसी से कांटेक्ट करते समय प्रोफेशनल रहें | अगर आप ईमेल बना रहे हैं तो उसमे अपना हेडशॉट अटेच करना न भूलें |
    • पुरानी जॉब्स या एक्टिंग/थिएटर से सम्बंधित जानकारी भी ईमेल में शामिल करें |
    • कई सारी एजेंसीज से कांटेक्ट करने में भी कोई बुराई नहीं होती |
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 ऑनलाइन मॉडल प्रोफाइल बनायें:
    ऐसी कई वेबसाइट हैं जो मॉडल्स के लिए डेटाबेस की तरह काम करते हैं और बिज़नस के लिए मॉडल्स खोजते हैं | आप इनमे से किसी एक वेबसाइट को चुन सकते हैं जो आमतौर पर फ्री होते हैं | आपको अपने मॉडलिंग के लक्ष्य और फिजिकल विवरण के बारे में कुछ बेसिक जानकारी देनी पड़ती है | अपनी प्रोफाइल बनाते समय अपनी हाइट और अनुपात के बारे में ईमानदार रहें |
    • आप अपनी हाइट से सम्बंधित जानकारी देने के बारे में सोचकर खुद को रोक सकते हैं लेकिन ये एजेंसीज आपकी ईमानदारी की प्रशंसा करेंगी | हर तरह की बॉडी टाइप्स के लोग मॉडलिंग में अपनी किस्मत आजमा सकते हैं |
    • अच्छे मौके और रिसोर्सेज की भरमार को चेक यहाँ चेक करें http://www.modelmanagement.com/ |
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 किसी बड़े शहर में जाएँ:
    हालाँकि यह सुविधाजनक नही होगा लेकिन बड़े शहर मॉडलिंग की दुनिया के मुख्य केंद्र होते हैं | अगर आप यहाँ रहते हैं तो अपना “बड़ा मौका” पा सकते हैं | आपको मॉडल बनने के लिए दिल्ली या मुंबई नहीं जाना है लेकिन ऐसा करने में कोई नुकसान भी नहीं है | अगर आप किसी छोटे शहर या गाँव में रहते हैं तो नजदीकी सिटी के बारे में रिसर्च करें |
    • उदाहरण के लिए, अगर आप मेरठ या अलीगढ में रहते हैं तो नॉएडा या दिल्ली शिफ्ट हो सकते हैं |
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 शुरुआत में कोई जॉब करें:
    चूँकि आप पहली बार शुरुआत करने जा रहे हैं इसलिए अपने पोर्टफोलियो में मॉडलिंग जॉब शामिल करना बहुत जरुरी होता है | अगर जॉब आपके जीवन के नैतिक दृष्टिकोण को अपमानित न करे तो आप जॉब कर सकते हैं | मॉडलिंग एक्सपीरियंस से भविष्य के कर्मचारियों को भी प्रदर्शित किया जाता है जिससे आपको पता चल सके कि मॉडल बनने का मतलब क्या होता है |
    • मॉडल के पार्ट्स के रूप में शुरुआत करना काफी आसान हो सकता है | पार्ट्स मॉडलिंग आपके हाथ जैसे शरीर के किसी एक हिस्से पर फोकस करते हैं |
    • अलग-अलग तरह की मॉडलिंग के लिए मौके पाने के लिए मॉडलिंग का एक और पॉपुलर रूप है कि कैटलॉग वर्क | कैटलॉग मॉडलिंग आजकल क्लोथिंग कैटलॉग के जरिये आम लोगों को जोरदार तरीके से रिप्रेजेंट करने के लिए कई तरह के बॉडी साइज़ को प्रदर्शित करने में काफी पॉपुलर को गयी है |
विधि 2
विधि 2 का 3:

पोर्टफोलियो बनायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 तय करें कि आप किस तरह की मॉडलिंग करना चाहते हैं:
    ऐसी कई अलग-अलग तरह की मॉडलिंग जॉब्स हैं जिनमे कम हाइट वाले लोगों को मौका दिया जाता है | हालाँकि हाई फैशन मॉडलिंग वर्ल्ड सभी लम्बे और छरहरे मॉडल्स के लिए रिज़र्व रहता है लेकिन फिर भी कई सारे दूसरे ऑप्शन्स मौजूद हैं | अपना पोर्टफोलियो बनवाते समय नीचे दिए गये कुछ ऑप्शन आजमायें:
    • एडिटोरियल प्रिंट
    • कमर्शियल प्रिंट
    • कैटेलॉग मॉडलिंग
    • प्लस साइज़ मॉडलिंग
    • ग्लैमर मॉडलिंग
    • बॉडी पार्ट्स मॉडलिंग
    • टीवी कमर्शियल
    • रियल लाइफ मॉडलिंग (टीवी/फिल्म एक्स्ट्रा)[३]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 फोटोज के ग्रुप को इकट्ठा करें:
    नौसीखिए मॉडल्स को अपने पोर्टफोलियो में 5 से 8 फोटोज शामिल करने चाहिए | एक सफल पोर्टफोलियो बनाने के लिए जरुरी है कि इसके द्वारा मॉडलिंग की वो रेंज प्रदर्शित होनी चाहिए जो आप कर सकते हैं | अगर आपके पास एक फोटोग्राफर के द्वारा खिंचवाए गये कुछ ही फोटो हैं तो फिर जाएँ और किसी दूसरे आर्टिस्ट के साथ भी काम करें | फोटोग्राफर की ख़ास बात यह होती हैं कि जब तक आप किसी ऐसी चीज़ के पास खड़े न हों जो नाप के स्केल को दिखाए तो वो आपकी हाइट पर ध्यान ही नहीं जाने देते |
    • अगर दूसरे लोग आपसे बहुत ज्यादा लम्बे हैं तो उनके साथ फोटोग्राफर से फोटो न खिंचवाये |
    • आपमें अलग-अलग तरह के चरित्र को प्रदर्शित करने की काबिलियत होनी चाहिए | इसका एक बेहतरीन तरीका यह है कि आप अलग-अलग तरह के वार्डरोब और मेकअप स्टाइल्स आजमायें |[४]
    • अगर आपका एक फोटो ब्लैक एंड वाइट हैं लेकिन आपको लगता है कि यह बांकी फोटोज से ज्यादा अच्छा है तो उसे अपने पोर्टफोलियो में शामिल करें |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 खुद को दूसरो से अलग दिखाने की कोशिश करें:
    मॉडलिंग पोर्टफोलियो के लिए कई उदाहरण आप ऑनलाइन खोज सकते हैं | ये उदाहरण न केवल आपको आपके प्रेजेंटेशन में गाइड करने में मदद करेंगे बल्कि इनसे ये भी प्रदर्शित होगा कि आपको अपनी पर्सनालिटी के किस हिस्से को निखारना है | अपने किसी शौक को पूरा करते हुए हाई क्वालिटी वाले फोटो खिंचवाये | उदाहरण के लिए, अगर आपको खाना पकाने का शौक है तो किचन में अपना एक बेहतरीन फोटो खिंचवायें |
    • आपको अपने पोर्टफोलियो में अपने फोटोज की पूरी श्रंखला शामिल करनी चाहिए और यह नहीं सोचना चहिये कि आप इसमें अपने पर्सनल फोटो नहीं डाल सकते |
    • अपनी ऐसी यूनिक विशेषता को शामिल करें जो आपके छोटे कद की कमी को छिपा सके | उदाहरण के लिए, आप अलग-अलग तरह के चेहरे बनाकर फोटो खिंचवा सकते हैं | इस तरह की विशेषता से आपका स्किल प्रदर्शित होगा और एजेंसीज को आपके छोटे कद की चिंता नहीं रहेगी |
    • कई बार एजेंसीज के लिए पर्सनलाइज्ड फोटोग्राफ्स ज्यादा असरदार साबित होते हैं |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपनी इनफार्मेशन को एक पैकेट में प्रदर्शित करें:
    अपने लिए उचित साइज़ में हाई डेफिनिशन में फोटोज प्रिंट कराएं | अधिकतर महानगरीय बाज़ार 8x10” या 8.5x11”के स्टैण्डर्ड साइज़ के फोटो स्वीकार करते हैं | कुछ जगह पर ज्यादा छोटे प्रिंट की जरूरत होती है जबकि दूसरी जगहों पर बड़े प्रिंट्स (9x12”) भी मांगे जाते हैं | पहले पेज पर अपनी कुछ इस तरह की जानकारी शामिल करें:
    • अपना नाम, स्थानीय पता और कांटेक्ट |
    • अपने काम और लक्ष्यों के बारे में संक्षिप्त ब्यौरा |
    • मातृभाषा के अतिरिक्त किसी दूसरी भाषा का ज्ञान, एक्टिंग, सिंगिंग आदि जैसे दूसरे कोई स्किल्स की जानकारी |
विधि 3
विधि 3 का 3:

खुद को सफल बनाने के चांसेस बढायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने शरीर की हेल्थ सुधारें:
    हेल्दी लाइफस्टाइल और डाइट पर ध्यान दें | छोटे कद वाले लोगों के लिए भी मॉडलिंग वर्ल्ड में काफी जगह है लेकिन उचित कार्यनीति के बिना कोई मॉडल सफल नहीं हो सकता | कार्यनीति और दृढ़संकल्प का लेवल बढाने के लिए आपको अच्छे स्वास्थ्य की जरूरत होगी | पूरे दिन में खूब सारा पानी पियें |
    • सप्ताह में कम से कम दो बार एक्सरसाइज करें |
    • अल्कोहल और ड्रग्स का सेवन सीमित कर दें |
    • जितना हो सके, ज्यादा से ज्यादा सब्जियां, अनाज और ऑर्गनिक चीज़ें खाएं |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 चेहरे की भावभंगिमाओं की रेंज बढायें:
    अपनी आँखों पर फोकस करें और बांकि चेहरे को हिलाए बिना अलग-अलग तरह के इमोशन प्रोजेक्ट करना सीखें | सोशल मीडिया पर दूसरे मॉडल्स को फॉलो करें और उनके द्वारा बनाये जाने वाले चेहरे के एक्सप्रेशन ध्यान से देखें | थोडा समय मिरर के सामने बिताएं और अलग-अलग तरह के लुक्स और बॉडी पोज़ की प्रैक्टिस करें |
    • अगर फोटोग्राफर किसी जगह पर आपको कहें तो आप अलग-अलग इमोशन प्रदर्शित करने में माहिर होना चाहिए | ख़ुशी, दुःख, परेशान, कन्फ्यूज़ या विस्मय-भय जैसे सबसे अच्छे इमोशन वाले चेहरे बनाने पर काम करें |
    • मॉडल के रूप में अपनी रेंज बढाने के लिए हर इमोशन के सुंदर और अतिशयोक्तिपूर्ण वर्शन डेवलप करें |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 मॉडलिंग सम्मेलन में शामिल हों:
    किसी मॉडलिंग स्कूल में जाने और वहां पैसे खर्च करने की बजाय एजेंट्स और टैलेंट स्काउट्स की भरमार वाले सम्मेलन में शामिल हों | अपने किसी नजदीकी एरिया में होने वाले सम्मेलन को जल्दी से खोजें और वहां जाने की तैयारी करें | सम्मेलन में जाने से पहले अपने पोर्टफोलियो और हेडशॉट दोनों की कई कॉपी अपने साथ ले जाएँ |[५]
    • अच्छे सम्मेलन के रूप में आप ‘’Faces West’’ को चुन सकते हैं | यह बिना किसी एजेंट के मॉडलिंग करने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए बेहतरीन सम्मेलन है |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 एक छोटे कद...
    एक छोटे कद वाली मॉडल के रूप में खुद को स्थापित करें: अगर आपनी मार्केटिंग सही तरीके से करते हैं तो आपको ऐसी जॉब्स मिल सकती हैं जिनमे छोटे कद वाली खूबसूरत मॉडल्स की मांग होती है | कुछ कम्पनियां आपकी हाइट और अनुपात के कारण एक किशोर मॉडल के रूप में हायर करेंगी, भले ही आपकी उम्र 25 साल हो | कुछ दूसरी जॉब्स के रूप में आप बॉडी पार्ट्स मॉडलिंग और फेस/ब्यूटी मॉडलिंग चुन सकते हैं |
    • आंकलन करें कि आपकी बॉडी का कौन सा हिस्सा सबसे ज्यादा आकर्षक है | उदाहरण के लिए, अगर आपको लगता है कि आपकी हाइट औसत लम्बाई से ज्यादा है तो उसकी मार्केटिंग करें |
    • अगर आपको लगातार अपने सुंदर आँखों और चेहरे की सुन्दरता के लिए प्रशंसा मिलती रहती है तो मेकअप मॉडलिंग के प्लेटफार्म के रूप में अपने चेहरे की मार्केटिंग करें |[६]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपने व्यवसाय में सहज रहें:
    कठिन मेहनत करने के वाबजूद कई बाद सच में आपका छोटा कद आपके ऑप्शन सीमित कर देगा | इसलिए सफलता के लिए अंधी दौड़ में शामिल होने की बजाय आपको वास्तविक जॉब्स खोजना पड़ेंगी | 5'6 जैसी छोटे कद के लिए यह रनवे बहुत अच्छे रिजल्ट देने वाला नहीं होता | लेकिन फिट भी यहाँ कमर्शियल, कैटलॉग और प्रिंट बेस्ड मॉडलिंग के जरिये कई सारे दूसरे मौके पाए जा सकते हैं |
    • एक मॉडल के रूप में अपने लक्ष्य बनायें लेकिन अगर किसी ख़ास दिशा में सफलता न मिल पाए तो कोई और ज्यादा आसानी से हासिल हो सकने वाली जॉब्स खोजें |

सलाह

  • अगर आप सहज बने रहेंगे और अपनी मार्केटिंग सही तरीके से करेंगे तो सफल होने की सम्भावना बढ़ जाएगी | अगर आप 5ft3 के हैं तो निकट भविष्य में आयोजित होने वाले न्यू यॉर्क फैशन वीक या लक्मे फैशन वीक के शो के साथ शुरुआत करने की संभावना बहुत कम ही रहेगी इसलिए इस तरह की जॉब्स पाने की कोशिश में बहुत ज्यादा न लगे रहें |


विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल १,८८८ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,८८८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?