कैसे गुलाब को ड्रॉ करें (रेखाचित्र बनाएँ)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

गुलाब को हम अक्सर रोमांस और प्यार का प्रतीक मानते हैं। वे बहुत खूबसूरत होते हैं और उन्हे देखने पर हम अपना होश गवां बैठते हैं। अगर आप प्रकृति के प्रेमी नहीं भी हैं तो भी आप एक गुलाब को कागज पर बना सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

पूरा खिला हुआ गुलाब

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 WH.performance.clearMarks('image1_rendered'); WH.performance.mark('image1_rendered');...
    पेज के मध्य में, गुलाब के मध्य के लिए, एक छोटा सा, मुक्त हाथ (free hand) से, गोला बनाएँ।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 पहली पंखुड़ी बनाने...
    पहली पंखुड़ी बनाने के लिए, उपरोक्त गोले के डाइगोनल बेस (diagonal base) पर एक अनियमतित (irregular) अंडाकार शेप (oval shape) जोड़ें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 छोटे गोले से...
    छोटे गोले से अंडाकार शेप तक, दूसरी पंखुड़ी के लिए, एक घुमावदार (curved) लाइन जोड़ें:
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 मध्य के चारों...
    मध्य के चारों ओर पंखुड़ियों का पहला सेट बनाने के लिए, एक और घुमावदार लाइन को इससे जोड़ें:
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 पंखुड़ियों की दूसरी...
    पंखुड़ियों की दूसरी पंक्ति (row) बनाने के लिए, पहले बनायी गई पंखुड़ियों के चारों ओर पहले स्पाइरल (spiral) को बनाना (ड्रॉ करना) शुरू करें:
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 पहले की पंखुड़ियों...
    पहले की पंखुड़ियों को एक बड़ी, बाहरी, अनियमित घुमावदार लाइन से बनी, पंखुड़ियों की तीसरी पंक्ति के अंदर लें (engulf):
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 गुलाब की बाकी...
    गुलाब की बाकी बाहरी पंखुड़ियों को जोड़ने के लिए, लहरदार लाइन से उचित स्थानों पर जोड़ें:
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 गुलाब की एकदम बाहरी पंखुड़ी को ड्रॉ करें:
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 पंखुड़ियाँ और पत्तियाँ...
    पंखुड़ियाँ और पत्तियाँ जोड़ कर गुलाब को और विकसित करें:
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 हरी पत्तियों के...
    हरी पत्तियों के साथ, गुलाब को लाल रंग से रंगें और उपयुक्त शेडिंग (shading) करें:
विधि 2
विधि 2 का 3:

विधि दो: गुलाब का मोटिफ (motif)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 उन लोगों के...
    उन लोगों के लिए जो पहली बार में एक खूबसूरत गुलाब नहीं बना पाये (मुझे शामिल कर के), विकल्प में यह प्रयास करें! पेज के मध्य में एक छोटा स्पाइरल बनाएँ।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 स्पाइरल के एक तरफ एक पंखुड़ी बनाएँ:
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 स्पाइरल के दूसरी तरफ एक और पंखुड़ी जोड़ें:
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 स्पाइरल के नीचे,...
    स्पाइरल के नीचे, उपरोक्त पंखुड़ियों की शेप को जोड़ती हुई, तीसरी पंखुड़ी ड्रॉ करें:
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 गुलाब के स्पाइरल...
    गुलाब के स्पाइरल के बीच में थोड़ा डीटेल (detail) जोड़ें:
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 फूल के दोनों...
    फूल के दोनों तरफ एक एक पत्ती बनाएँ जिसमे हर में एक छोटी सी बीच की नस (midrib) बनी हो:
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 गुलाब को लाल...
    गुलाब को लाल रंग के विभिन्न प्रकारों (variations) से रंगे और पत्तियों को हरे रंग से:
विधि 3
विधि 3 का 3:

विधि तीन:डंठल (stem) के साथ एक गुलाब

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 गुलाब के डंठल...
    गुलाब के डंठल बनाने के लिए, गाइड रूप में, पेज के बीच में एक वर्टिकल कर्व (vertical curve) बनाएँ:
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 उपरोक्त घुमावदार लाइन...
    उपरोक्त घुमावदार लाइन के बाईं तरफ काँटों को बनाएँ:
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 घुमावदार लाइन के दाहिने तरफ भी कांटे बनाएँ:
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 कांटेयुक्त घुमावदार लाइन...
    कांटेयुक्त घुमावदार लाइन के ऊपरी बाईं तरफ एक पत्ती बनाएँ:
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 कांटेयुक्त डंठल के...
    कांटेयुक्त डंठल के दोनों तरफ कुछ और पत्तियाँ बनाएँ:
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 पत्तियों को बीच...
    पत्तियों को बीच वाली नस तथा अन्य नसों को बनाकर विकसित करें:
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 फूल को नीचे...
    फूल को नीचे से, सेपल्स (sepals – बाहरी पंखुड़ियाँ) बनाकर, बनाना प्रारम्भ करें:
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 फूल की पंखुड़ियों...
    फूल की पंखुड़ियों को बीच से बनाना जारी रखें और दाहिनी तरफ एक पंखुड़ी जोड़ें:
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 ऊपर की तरफ,...
    ऊपर की तरफ, बीच में बढ़ते हुए, गुलाब की और पंखुड़ियाँ जोड़ें:
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 गुलाब की पंखुड़ियों के केंद्र को विकसित करें:
  11. How.com.vn हिन्द: Step 11 पत्तियों को कटावदार...
    पत्तियों को कटावदार बाहरी हिस्से के साथ विकसित करें:
  12. How.com.vn हिन्द: Step 12 सभी अनावस्यक गाइड्स...
    सभी अनावस्यक गाइड्स (रेखाओं) को मिटाएँ और गुलाब तथा पत्तियों को रंगें:
  13. How.com.vn हिन्द: Step 13 पेंटिंग को खूबसूरत...
    पेंटिंग को खूबसूरत बनाने के लिए, उचित शेड्स लगाएँ तथा परछाईं (shadow) बनाएँ:


टिप्स

  • लाइन को अंदर की तरफ स्मज करना (smudging the line inwards) एक शेडिंग की तकनीक है जो आपके गुलाब में गहराई और असलीपन जोड़ देगी।
  • जब तक आपमे में आत्मविश्वास न आ जाए, तब तक अपनी पेंसिल की लाइनों को हल्का रखिए। स्मजेस (smudges) को अक्सर वापस पूरी ड्राइंग में लिया जा सकता है, लेकिन यह आसान (और कम तनावपूर्ण भी!) होता है कि शुरू से ही सावधान रहा जाये।
  • अगर आपके पास केवल एक पेंसिल या पेन है, तब भी आप, विभिन्न मात्रा में प्रेसर लगाकर, या कई पेन अथवा पेंसिल का इस्तेमाल करके, कन्ट्रास्ट (contrast) पैदा कर सकते हैं।
  • गुलाब को देशी रूप देने के लिए, उसे लाल रंग से रंगें, फिर उसपर हल्के भूरे रंग के हल्के प्रयोग से, उसे विकसित करें।
  • इसके पहले कि आप उसे वास्तव में ड्रॉ करना शुरू करें, यह सुनिश्चित करें की आपको इसका आभास है कि आप उसको कैसा दिखना देना चाहते हैं, बजाय इसके की बनाते हुए जैसा बन जाये।
  • गुलाब को अधिक वास्तविक बनाने के लिए, अपने रंगों को अच्छे से मिलाएँ (blend करें)।
  • थोड़ा देशी रूप दिखाने के लिए, शेडेड हिस्सों और गाढ़ी लाइनों को, हल्के से स्मज (smudge) करें।
  • गुलाब को एंटीक (पुरातन) लुक देने के लिए, पेपर पर शिकन (crinkle) डालें और किनारों को फाड़ें।
  • अपनी ड्राइंग को देशी रूप देने के लिए, मोटी नोक वाली (ब्लंट) पेंसिल का इस्तेमाल करें।
  • जिस हिस्से का उपयोग आप पिक्चर बनाने के लिए कर रहे हैं उसे पेंसिल से, हल्के से ब्रश करें, ताकि आप उसे हाइलाइट कर सकें।
  • पेपर पर शिकन (crinkle) डालने की कोशिश करें जिससे गुलाब ज्यादा असली जैसा दिखे।
  • पूरा करने के बाद, मार्केर्स से रूपरेखा (outline) बनाएँ फिर रंगीन पेंसिलों या क्रेयोंस से उनके अंदर रंग भरें।
  • उसको पुराना जैसा दिखाने के लिए, रंगने की बजाय, आप पेंसिल शेडिंग से उसको एक रंग का बना सकते हैं।
  • हल्के हाथों से गुलाब को पहले बनाएँ जिससे अगर गलती हो जाये तो उसे मिटाना आसान हो।
  • अगर आप गलती कर देते हैं तो पेंसिल से लिखना आसान होता है।
  • अगर आप उसमे रंग नहीं भरना चाहते हैं, तो उसे असली जैसा दिखाने के लिए, आप उसे पेंसिल से केवल शेड कर सकते हैं।
  • एक गुलाब के विवरण को समझने के लिए उसका अध्यन करें।

चीज़ें जिनकी आपको जरूरत होगी

  • पेपर
  • पेंसिल
  • रंगीन पेंसिलें/मार्केर्स/क्रेयोंस


विकीहाउ के बारे में

विकीहाउ एक "विकी" है जिसका मतलब होता है कि यहाँ एक आर्टिकल कई सहायक लेखकों द्वारा लिखा गया है। इस आर्टिकल को पूरा करने में और इसकी गुणवत्ता को सुधारने में समय समय पर, 145 लोगों ने और कुछ गुमनाम लोगों ने कार्य किया। यह आर्टिकल ३,०२७ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,०२७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?