कार के सेफ्टी फीचर ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम को रिसेट करने के तरीके

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

शायद आपने आजकल आने वाली गाड़ियों में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (Traction Control System) नाम के सेफ़्टी फीचर (car safety feature) के बारे में सुना होगा, जिसे TCS भी कहा जाता है। ये कार टेक्नॉलॉजी खराब या स्लिपरी रोड कंडीशन में आप तक वॉर्निंग पहुंचाकर आपकी गाड़ी को फिसलने से रोकने में आपकी मदद करती है। इस सेफ़्टी फीचर की वॉर्निंग लाइट्स आपके गाड़ी के डैशबोर्ड पर दिखाई देती है। लेकिन कभी-कभी कुछ वजहों के चलते, ये लाइट्स लगातार ब्लिंक होती रहती है और बंद होने का नाम ही नहीं लेती हैं। हालांकि, इसके पीछे की वजह का पता लगाकर इन लाइट्स को बार-बार चालू होने से रोका जा सकता है। अगर आपकी गाड़ी की ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम या एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) वॉर्निंग लाइट्स लगातार चालू दिख रही हैं, तो उन्हें रीसेट करके आप इस लाइट को लगातार चमकने से रोक सकते हैं। इस गाइड में हम आपको इस प्रॉब्लम के पीछे की सभी वजहों के बारे में डिटेल में बताएँगे और साथ ही केवल कोई छोटी-मोटी कंप्यूटर एरर के चलते जलने वाली लाइट्स को रीसेट करने का तरीका भी बताएँगे।

बातें, जिन्हें जानने की आपको आवश्यकता होगी (Things You Should Know)

  • एक ऑन-बोर्ड डाइग्नोस्टिक (OBD2) स्कैन टूल को डाइग्नोस्टिक लिंक कनेक्टर (DLC) से कनेक्ट करके और कोड क्लियर करके, अपनी गाइड की TCS/ABS लाइट को रीसेट करें।
  • नई बैटरी को रिकनेक्ट करने और इन्स्टाल करने के बाद कुछ मिनट के लिए अपनी गाड़ी को चलाने से भी ये लाइट्स बंद हो सकती हैं।
  • अगर रीसेट करने के बाद भी TCS लाइट फिर से चालू हो जाती हैं, तो अपनी गाड़ी को मैकेनिक के पास ले जाएँ।
विधि 1
विधि 1 का 5:

गाड़ी में TCS सिस्टम कैसे काम करता है (How does the TCS system work?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम...
    ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम आपकी गाड़ी को स्लाइड होने यानि फिसलने से रोकता है: रोड पर आपकी गाड़ी के एक (या ज्यादा) पहिये के ग्रिप खोने के बारे में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS) बताता है। जब ऐसा होता है, तब गाड़ी पर वापिस काबू पाने में आपकी मदद के लिए ये रोड पर ग्रिप छूटे उस टायर पर ऑटोमेटिकली ब्रेक्स लगाने का इशारा देते हुए, TCS लाइट ब्लिंक होना शुरू कर देती हैं।[१]
    • ये सिस्टम आपके गाड़ी के एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) से जुड़ा है, जो आपके ब्रेक को कंट्रोल करता है और हाई-ब्रेकिंग स्थितियों में आपकी गाड़ी को स्टेबल रखने में मदद करता है। इसी वजह से TCS लाइट अक्सर ABS लाइट के साथ में आती है।
विधि 2
विधि 2 का 5:

ट्रैक्शन कंट्रोल लाइट्स के जलने के पीछे के संभावित कारण (Reasons the Traction Control Light Comes On)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम बंद है:
    हो सकता है कि शायद आपने इसे पहले ही चेक कर लिया हो, लेकिन ये भी संभव है कि आपको इसके बारे में जानकारी ही न हो, आप TCS सिस्टम को चालू और बंद कर सकते हैं। एक बार बस TCS बटन को क्लिक करके देखें अगर लाइट बंद हो जाए—हो सकता है कि आपने गलती से इस सिस्टम को ऑफ कर दिया हो।[२]
    • बशर्ते आपने खुद इसे बंद न किया हो, TCS सिस्टम हमेशा चालू रहता है।
    • TCS बटन पर आमतौर पर पहियों के नीचे से घुमावदार लाइंस निकलती हुई कार बनी होती है। ये “off” शब्द आपको बटन पर भी प्रिंटेड दिखाई देता है।
    • अपनी गाड़ी में TCS बटन को पाने के लिए गाड़ी के मैनुअल को चेक करें। ये नॉर्मली या तो आपके टर्न सिग्नल पर या फिर आपके डैशबोर्ड कंट्रोल्स के आधे निचले भाग पर होती है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 खराब रोड:
    अगर बर्फीली या बारिश वाली रोड पर ड्राइव करते समय आपकी गाड़ी की TCS या ABS लाइट जलना शुरू होती है, तो इसका मतलब आपकी गाड़ी आपको बताना चाहती है कि आपका TCS/ABS सिस्टम काम कर रहा है। अपनी गाड़ी पर बेहतर कंट्रोल को बनाए रखने के लिए स्पीड जरा कम कर दें और फिर देखें लाइट शायद बंद हो चुकी होगी।[३]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 वायरिंग डैमेज होना:
    आपकी गाड़ी के हर एक पहिये से लेकर आपके गाड़ी के मेन कंप्यूटर तक कुछ वायर्स जाते हैं। अगर इन वायर में जंग लग जाती या ये खराब हो जाते हैं, तो आपकी गाड़ी को ऐसा लग सकता है कि पहिये एक-समान स्पीड में नहीं घूम रहे हैं, जिसकी वजह से ट्रैक्शन कंट्रोल काम पर लग जाता है। इन वायर्स को बदलवाना इस प्रॉब्लम को सॉल्व कर देगा।[४]
    • अगर आपको गाड़ी का काम करने की समझ है, और आपके पास इसके लिए जरूरी सारे सेफ़्टी इक्विपमेंट्स हैं, तो अपनी कार को जैक्स पर रखें, पहिये को निकालें और गाड़ी के पहिये से लेकर सेंसर तक जाने वाली केबल को चेक करें। खुली हुई तार पर इलेक्ट्रिकल टेप लपेटकर देखें अगर इससे प्रॉब्लम सॉल्व हो जाए।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 गाड़ी के पहिये की स्पीड सेंसर में प्रॉब्लम:
    अगर वायर में कोई खराबी नहीं है, तो सेंसर भी इस समस्या का कारण हो सकते हैं। जब आप गाड़ी की स्पीड बढ़ाते या धीमी करते हैं, तब व्हील सेंसर गाड़ी की स्पीड के बदलने के बारे में बताने के लिए आपकी गाड़ी को सिग्नल भेजते हैं। अगर उनकी बताई गई स्पीड मेल नहीं खाती हैं, तो TCS काम पर लग जाता है। सेंसर को रिप्लेस कराने से इस प्रॉब्लम को सॉल्व किया जा सकता है।[५]
    • गाड़ी जितनी पुरानी होगी, इन समय के साथ इन सेंसर के खराब होने की संभावना भी उतनी ही ज्यादा होगी।
    • ये कोई DIY रिपेयर काम नहीं है, क्योंकि इसमें बहुत नाजुक सेंसर को केलिब्रेट करना और वायर करना शामिल होता है। इन सेंसर को रिप्लेस कराने के लिए अपनी गाड़ी को एक मैकेनिक के पास ले जाएँ।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम में गड़बड़ी:
    ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम आपकी गाड़ी को ऑटोमेटिकली स्टेबल रखने के लिए एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ में काम करता है। ये दोनों एक ही केबल और सेंसर से कंट्रोल होते हैं, इसलिए आपका ABS सिस्टम फेल हो जाता या अजीब तरीके से काम करना शुरू कर देता है, जिसकी वजह से आपका ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम भी गड़बड़ होना शुरू हो जाता है।[६]
    • अगर आपकी ABS और TCS लाइट्स चालू हैं, तो इसे एक मैकेनिक से चेक करा लें। एक नॉन-प्रोफेशनल के लिए ये पता लगा पाना मुश्किल हो सकता है कि यहाँ पर किस सिस्टम की गड़बड़ी है।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 स्टीयरिंग रैक में खराबी:
    अगर आपको ABS और TCS लाइट्स के साइड में और दूसरी वॉर्निंग लाइट्स भी जलती नजर आती हैं, तो इसका मतलब कि आपके स्टीयरिंग व्हील में कुछ प्रॉब्लम है या आपकी गाड़ी में ऐसा लग रहा है जैसे इसे जितना स्पीड पकड़ना चाहिए, उससे कम स्पीड में चल रही है, तो इसका मतलब कि संभावित रूप से आपका स्टीयरिंग रैक डैमेज हुआ है। अपनी गाड़ी को चेक कराने और अपने स्टीयरिंग रैक को रिपेयर कराने के लिए अपनी गाड़ी को मैकेनिक के पास लाए जाएँ।[७]
    • स्टीयरिंग नाजुक होते हैं, जो गाड़ी का बहुत जरूरी भाग है। इसलिए स्टीयरिंग रैक को रिप्लेस या रिपेयर कराने के लिए एक प्रोफेशनल की मदद लें।
    • अगर आपके स्टीयरिंग रैक में कोई डैमेज हुआ है, तो आपको चेक इंजन लाइट भी जलती दिखना चाहिए।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 नई बैटरी:
    अपनी गाड़ी की बैटरी के बदलने के बाद ट्रैक्शन कंट्रोल लाइट का दिखाई देना एक नॉर्मल बात है। कुछ मिनट के लिए अपनी गाड़ी को ड्राइव करते रहें। आपकी गाड़ी के कंप्यूटर के पूरी तरह से रीसेट हो जाने के बाद, लाइट को अपने आप से बंद हो जाना चाहिए।[८]
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 कंप्यूटर प्रोग्रामिंग एरर:
    इस प्रॉब्लम में अपने ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम को रीसेट करने से परेशानी को हल किया जा सकता है। एक सिस्टम एरर या ग्लिच आपके ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम सेटिंग्स को बिगाड़ सकता है और आपकी डैशबोर्ड पर वॉर्निंग लाइट्स को चालू रख सकता है।[९]
    • अपनी गाड़ी के कंप्यूटर को रीसेट करने के लिए, अपनी गाड़ी को बंद करें और फ्यूज बॉक्स की तलाश करें। “back up” और “ECU” नाम के फ्यूज को निकालें। फ्यूज को वापिस लगाने के पहले कुछ 10 मिनट के लिए बाहर ही रहने दें। कवर को वापिस लगा दें और जल्दी से एक क्विक टेस्ट ड्राइव के लिए निकल जाएँ।[१०]
विधि 3
विधि 3 का 5:

OBD2 की मदद से क्विक TCS लाइट रीसेट करना (Quick TCS Light Reset with an OBD2)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक ऑन-बोर्ड डाइग्नोस्टिक...
    एक ऑन-बोर्ड डाइग्नोस्टिक 2 (OBD2) स्कैनर खरीदें या किराए पर लें: अगर आप अपनी गाड़ी पर कोई छोटा सा रिपेयर का काम भी किया करते हैं, तो एक OBD2 स्कैनर आपके काम की चीज हो सकता है। इसे आप ऑनलाइन या फिर ऑटोमोटिव रिपेयर स्टोर से खरीद सकते हैं। या फिर, आप इसे किसी से या किसी सप्लाई स्टोर से किराए पर भी ले सकते हैं। एक OBD2 स्कैनर आपकी गाड़ी में जुड़ता है और एरर और फॉल्ट कोड्स के लिए आपके सिस्टम को स्कैन करता है और आप इसका इस्तेमाल अपनी TCS/ABS लाइट्स को रीसेट करने के लिए भी कर सकते हैं।[११]
    • एक अच्छा OBD2 स्कैनर कुछ 5 से 10 हजार रुपये के बीच में आता है, लेकिन अगर आप चाहें तो 2 से 4 हजार में एक सस्ता मॉडल भी खरीद सकते हैं।
    • अगर आपकी गाड़ी बहुत पुरानी है, तो आपको एक OBD2 की नहीं, बल्कि एक ओरिजिनल OBD डिवाइस की जरूरत पड़ेगी। OBD2 केवल 1996 के बाद बने नए मॉडल्स पर ही काम करेगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 इसे अपने डैशबोर्ड के Diagnostic Link Connector (DLC) से जोड़ें:
    अपने OBD2 डिवाइस के सही कनैक्शन पोर्ट की तलाश करने के लिए अपने गाड़ी के मैनुअल को चेक करें। लगभग हर एक गाड़ी में, ये स्टीयरिंग व्हील के नीचे दिया गया होता है। इस तक पहुँचने के लिए आपको पैनल को थोड़ा सा ऊपर उठाकर हटाने की जरूरत पड़ेगी, हालांकि कई कार में इस पर एक कवर लगा होता है। अपने OBD2 को सीधे DLC पोर्ट में जोड़ दें।[१२]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 एक OBD2 स्कैनर...
    एक OBD2 स्कैनर की मदद से अपने डैशबोर्ड की लाइट को इरेज़ और रीसेट करें: OBD2 को पॉवर ऑन करें। अपनी गाड़ी के ब्रांड और प्रॉडक्शन ईयर को एंटर करें। फिर, अपने गाड़ी के सिस्टम को सामने लाने के लिए “systems” या “control unit” सिलेक्ट करें। अपने TCS/ABS सिस्टम को पाएँ और वॉर्निंग लाइट को क्लियर करने और अपने TCS सिस्टम को रीसेट करने के लिए “erase codes” या “reset codes” सिलेक्ट करें।[१३]
    • आप चाहें तो अपनी गाड़ी के लिए ऑटोमेटिकली सर्च करने और समस्या की जड़ को सामने लाने के लिए “auto scan” यूज कर सकते हैं।
    • आपकी OBD2 डिवाइस के आधार पर, आपको शायद आपके मॉडल के साथ में आई की (key) के जरिए कोड्स रीड करने की जरूरत पड़ेगी।
विधि 4
विधि 4 का 5:

मेनुफ़ेक्चरर विशेष रीसेट मेथड (Manufacturer-Specific Reset Methods)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 टोयोटा (Toyota):
    Toyota में एक खास डेडिकेटेड ट्रैक्शन कंट्रोल लाइट नहीं होती है—इनकी गाड़ियों में ABS और TCS सिस्टम को एक सिंगल VCS (व्हिकल कंट्रोल स्टेबिलिटी) सिस्टम में कम्बाइन किया जाता है। अपनी गाड़ी को पार्किंग में रखें। VSC बटन को दबाएँ और 5 सेकंड के लिए दबाए रखें और फिर TRAC OFF और VSC OFF लाइट्स, दोनों को सामने आना चाहिए। VSC बटन को एक और बार दबाएँ और फिर आपका ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम रीसेट हो जाना चाहिए।[१४]
    • VCS बटन की लोकेशन को पाने के लिए अपने मैनुअल को देखें। ज़्यादातर मॉडल में, ये आपके गियर शिफ्ट के सामने होती है।
    • अगर लाइट बंद नहीं होती है, तो अपनी गाड़ी को एक मैकेनिक के पास ले जाएँ।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 GM:
    इंजन चालू किए बिना चाबी को ऑन पोजीशन में घुमाएँ। फिर, अपने गैस पेडल को जल्दी-जल्दी तीन बार टेप करें। अब अपने इंजन को स्टार्ट करें। ऐसा करने से आपकी गाड़ी का डाइग्नोस्टिक कंप्यूटर रीसेट हो जाएगा और TCS और ABS सिस्टम रीसेट हो जाएगा।[१५]
    • GM अपनी गाड़ियों GMC, Buick, Chevrolet, Chevy, या Cadillac ट्रैक्शन कंट्रोल लाइट्स को रीसेट करने का कोई "ऑफिशियल" तरीका नहीं ऑफर करती है और इनके मैनुअल में भी किसी भी छिपी हुई परेशानी का पता लगाने और उसे हल करने के लिए गाड़ी को मैकेनिक के पास लेकर जाने की सलाह दी जाती है।[१६]
    • अगर आपकी लाइट्स फिर से चालू हो जाती है, तो फिर इस प्रॉब्लम को फिक्स करने में मदद के लिए किसी प्रोफेशनल की तलाश करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 Ford/Lincoln:
    फॉर्ड अपने ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम को “AdvanceTrac” का नाम देता है। अगर आपकी AdvanceTrac लाइट चालू है, तो कार को चालू करें और हुड ओपन करें। नेगेटिब बैटरी टर्मिनल को अनलॉक करें। गाड़ी को 5 मिनट के लिए चालू रहने दें और फिर बैटरी को वापिस जोड़ें और अपनी गाड़ी को रिस्टार्ट करें।[१७]
    • अगर आपकी AdvanceTrac लाइट फिर से चालू हो जाती है, तो फिर अपनी गाड़ी को एक मैकेनिक के पास ले जाएँ।
    • अगर आपका ऑल्टरनेटर काम करता है, नेगेटिव टर्मिनल को हटाने से आपकी गाड़ी को कोई नुकसान नहीं होगा। हालांकि, अगर आपकी गाड़ी एकदम परफेक्ट शेप में नहीं है, तो इस बात की जरा सी संभावना है कि ये आपके गाड़ी के कंप्यूटर को नुकसान पहुंचा सकता है।[१८]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 Hyundai-Kia:
    इग्नीशन में चाबी डालें और गाड़ी को स्टार्ट किए बिना इसे ऑन पोजीशन में घुमाएँ। गैस पेडल को जल्दी-जल्दी 3 बार दबाएँ। फिर, इंजन को पूरा घुमाएँ और इसे कुछ एक मिनट के लिए चालू रहने दें। TCS और ABS लाइट्स को रीसेट हो जाना चाहिए और यदि आपके ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम के साथ में कोई दबी हुई समस्या नहीं है, तो लाइट्स को बंद हो जाना चाहिए।[१९]
    • कुछ Hyundai और Kia मॉडल्स में, TCS और ABS सिस्टम एक सिंगल ESC (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल) सिस्टम में कम्बाइन रहता है।
    • अगर ESC, TCS, या ABS लाइट फिर से चालू हो जाती है, तो फिर अपनी गाड़ी को एक मैकेनिक के पास ले जाएँ।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 Honda/Acura:
    स्टीयरिंग कॉलम के नीचे से पैनल को हटाएँ और OBD कनैक्टर की तलाश करें, जो एक 16 पिन वाला पोर्ट होता है। इग्नीशन में चाबी को “on” पोजीशन में घुमाएँ और इंज को ऑफ रखकर गैस पेडल को दबाएँ। एक पेपर क्लिप को खोलें और ऊपरी दाईं ओपनिंग में उसके एक सिरे को डाल दें और दूसरे सिरे को नीचे बाएँ से चौथे खुले भाग में डालें। ब्रेक पेडल को रिलीज करें और ABS/TCS लाइट्स को लगातार ब्लिंक होने दें।[२०]
    • एक मिनट के लिए लाइट को ब्लिंक होने देने के बाद, इग्नीशन को ऑफ पोजीशन में घुमाएँ और पेपर क्लिप हटा दें। अब अगली बार जब आप कार को स्टार्ट करेंगे, तब ABS/TCS लाइट को रीसेट हो जाना चाहिए।
    • OBD कनैक्टर में पेपरक्लिप का इस्तेमाल करना, शायद अजीब लग सकता है, लेकिन Hondas और Acuras में बैटरी का वोल्टेज कम होने पर TCS और ABS लाइट्स चालू होती हैं। पेपर क्लिप आपके कंप्यूटर में लो वोल्टेज के सिग्नल को क्लियर कर देती है और इसे व्हील सेंसर को सही तरह से रीड करने के लिए फोर्स करती है।
    • यदि TCS या ABS लाइट फिर से चालू हो जाती है, तो फिर अपनी गाड़ी को एक मैकेनिक के पास ले जाएँ।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 Volksagen/Audi:
    Volkswagen और Audi TCS और ABS सिस्टम को एक सिंगल EPC (इलेक्ट्रॉनिक पॉवर कंट्रोल) सिस्टम में कम्बाइन करते हैं। अगर आपकी EPC लाइट चालू हो जाती है, तो अपनी कार को नॉर्मली पार्किंग में स्टार्ट करके इसे रीसेट करने की कोशिश करें। गाड़ी को कुछ मिनट चालू रहने दें और फिर गाड़ी को बंद कर दें। फिर, कार को फिर से चालू करें, केवल इस बार इंजन के स्टार्ट होते समय गैस पेडल को 1 से 2 सेकंड के लिए नीचे दबाएँ।[२१]
    • यदि EPC लाइट फिर से चालू हो जाती है, तो फिर अपनी गाड़ी को एक मैकेनिक के पास ले जाएँ।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 Tesla:
    गाड़ी को चालू रखकर, स्टीयरिंग व्हील पर दोनों स्क्रॉल व्हील को तब तक दबाकर रखें, जब तक कि डिस्प्ले बंद न हो जाए। यूनिट के वापिस स्टार्ट होने का इंतज़ार करें, जिसमें 2 से 3 मिनट लगने चाहिए और आपके TCS वॉर्निंग सिग्नल को गायब हो जाना चाहिए। अगर ये गायब नहीं होता है, तो Controls मेनू में जाएँ, Safety & Security सिलेक्ट करें और फिर Power Off बटन को टेप करें। आपकी Tesla कार में एक फुल रीबूट परफ़ोर्म होगा और ये इसके सारे इलेक्ट्रिकल सिस्टम को वापिस चेक करेगा।[२२]
    • यदि वॉर्निंग सिग्नल फिर से चालू हो जाता है, तो अपनी Tesla को एक Tesla डीलरशिप तक ले जाएँ।
विधि 5
विधि 5 का 5:

बार-बार वापिस चालू होने वाली TCS Light को फिक्स करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अगर लाइट रीसेट...
    अगर लाइट रीसेट करने से कोई काम नहीं हो रहा है, तो प्रोफेशनल हेल्प की तलाश करें: बात जब रोड पर सुरक्षित रहने की आती है, तब ABS और TCS सिस्टम का परफेक्ट काम करना जरूरी हो जाता है—खासतौर से बारिश और बर्फवारी वाले मौसम में। अगर लाइट्स को रीसेट करके कोई फायदा नहीं हुआ है, तो इसके पीछे की छिपी हुई वजह का पता लगाने और इसे फिक्स करने के लिए अपनी गाड़ी को प्रोफेशनल के पास ले जाएँ।[२३]
    • आप अभी भी TCS लाइट चालू रखकर भी गाड़ी चला सकते हैं, लेकिन ऐसे में आपको नॉर्मल से जरा कम स्पीड पर और कठिन जगहों पर गाड़ी चलाने से बचना चाहिए।[२४]

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Matthew Rava
सहयोगी लेखक द्वारा:
ऑटो रिपेयर एक्सपर्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Matthew Rava. मैथ्यू रावा एक ऑटो रिपेयर एक्सपर्ट और Brakes to You के सह-संस्थापक और मार्केटिंग के प्रमुख हैं। ये ब्रेक्स से संबन्धित ऑटो मरम्मत में माहिर हैं। मैथ्यू ने पेंसिल्वेनिया के वेस्ट चेस्टर विश्वविद्यालय से बी.एस. अर्जित किया। यह आर्टिकल १,७७९ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,७७९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?