क्या कहें जब बॉस करे आपके काम की तारीफ? ये 11 प्रोफेशनल टिप्स आएंगे आपके काम

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

ऑफिस में मेहनत तो हर कोई करता है और बदले में अगर उसके काम को तारीफ मिल जाए, तो बात ही अलग होती है। और ऐसे में क्या हो जब ऑफिस में आप अपने काम के लिए जा रहे हैं और तभी आपका बॉस आपको रोककर आपके काम की तारीफ करने लग जाए? बेशक उसने आपकी तारीफ की है—लेकिन इस तारीफ के जवाब में आप क्या कहेंगे? वो आपके हार्ड वर्क को नोटिस कर रहे हैं और फिर किसी की तारीफ को सुनने और उसे स्वीकार करने में कोई बुराई भी नहीं है, खासकर यदि आप बीच में एक "धन्यवाद" शामिल करते हैं। जब आपका बॉस आपकी तारीफ करे तो क्या कहना या लिखना है, यह जानने के लिए प्रतिक्रियाओं की एक पूरी लिस्ट पाने के लिए आगे पढ़ते जाएँ।

ये गाइड हमारे एग्जिक्यूटिव, स्ट्रेटजिक और पर्सनल कोच, Reignite Coaching की संस्थापक Lauren Krasny के साथ हुए इंटरव्यू पर आधारित है।

विधि 1
विधि 1 का 11:

“धन्यवाद, मुझे यह सुनकर बहुत खुशी हुई!”

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने बॉस से...
    अपने बॉस से तारीफ स्वीकार करते समय ईमानदार रहें: उनकी तारीफ का जवाब देने का सबसे सही तरीका यही है कि आप जो भी कहें, वास्तविक होकर कहें। धन्यवाद कहें और अपने शब्दों में बताएं कि तारीफ आपके लिए कितनी मायने रखती है।
    • “शुक्रिया! मुझे यह जानकर खुशी हुई कि आप ऐसा सोचते हैं।”
    • “आपकी ओर से ये बात सुनना बहुत मायने रखता है।”
    • “मुझे बताने के लिए समय निकालने के लिए धन्यवाद।”
विधि 2
विधि 2 का 11:

“ऐसा कहने के लिए धन्यवाद (Thank you for saying that)”

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 प्रोफेशनल होने के...
    प्रोफेशनल होने के लिए अपनी प्रतिक्रिया में संक्षिप्त होना सुनिश्चित करें: यदि आप नहीं चाहते, तो आपको अपनी खुशी और आभार को बहुत ज्यादा बढ़-चढ़कर व्यक्त करने की जरूरत नहीं है। एक सिम्पल, लेकिन दिल से कहा "धन्यवाद" भी, फॉर्मल होने के साथ-साथ आपके बॉस की तारीफ के लिए आभार व्यक्त करने के लिए काफी है।[1]
    • “मुझे बहुत अच्छा लगा, जो आपने ऐसा कहा।”
    • “Thank you! आपका ऐसा सोचना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है।”
    • “मेरे प्रयासों पर ध्यान देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।”
विधि 3
विधि 3 का 11:

“मुझे इतने अवसर देने के लिए धन्यवाद।”

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने बॉस को बताएं कि आप किस बात के लिए आभारी हैं:
    सुनिश्चित करें कि आपका "धन्यवाद" बिल्कुल सच्चा और दिल से निकला है और स्थिति के लिए उपयुक्त है। आप शुरुआत में "इसके लिए धन्यवाद..." कहकर हमेशा सही रिस्पोंस दे सकते हैं।
    • “फीडबैक के लिए थैंक यू।”
    • “आपके इतने अच्छे शब्दों के लिए धन्यवाद।”
विधि 4
विधि 4 का 11:

“ये मैं अपनी अद्भुत टीम के बिना नहीं कर सकता था।”

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 इसमें शामिल सभी...
    इसमें शामिल सभी लोगों के प्रयासों को स्वीकार करते हुए नेतृत्व दिखाएं: यदि आपका बॉस एक टीम के रूप में किए गए अच्छे काम पर आपकी प्रशंसा करता है, तो इसमें योगदान देने वाले सभी लोगों के काम के महत्व पर ज़ोर दें। इस तरह, आप उन्हें दिखाएंगे कि आप एक टीम प्लेयर हैं और आप कंपनी के भीतर सहयोगी कार्य की सराहना भी करते हैं।[2]
    • “पूरी टीम की मदद के बिना मैं इसे पूरा नहीं कर सकता था।”
    • “हम सभी ने बहुत अच्छा काम किया!”
विधि 5
विधि 5 का 11:

“You’re welcome! मुझे खुशी है कि मैं मदद कर सका।”

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक गर्मजोशी भरी...
    एक गर्मजोशी भरी और उत्साहजनक प्रतिक्रिया दर्शाती है कि आप भरोसेमंद हैं: यदि आपका बॉस आपके द्वारा पूरे किए गए किसी प्रोजेक्ट या काम के लिए आपकी तारीफ करता है, तो प्रशंसा स्वीकार करें और उसे बताएं कि आप आगे भी कभी भी जरूरत पड़ने पर मदद करने को तैयार हैं। इस तरह, आप एक भरोसेमंद रवैया प्रदर्शित करेंगे जिसकी आपके बॉस निश्चित रूप से सराहना करेंगे।
    • “आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं हमेशा मदद के लिए तैयार हूं।”
    • “बेशक! इस प्रोजेक्ट पर काम कर पाना ही मेरे लिए सम्मान की बात है।”
    • “मुझे अपना काम करने में खुशी मिली।”
विधि 6
विधि 6 का 11:

“काम के लिए आरामदायक माहौल बनाने के लिए आपका धन्यवाद”

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने बॉस को...
    अपने बॉस को बताएं कि आप अपने काम के माहौल की कितनी सराहना करते हैं: काम पर सहज और स्वीकृत महसूस करना कोई छोटी उपलब्धि नहीं है, इसलिए अपने बॉस बताएं कि उन्होंने ऑफिस में जिस तरह का माहौल बना रखा है, उससे आपको इन चीजों को हासिल करने में मदद मिली है।
    • “ये सब आपके द्वारा बनाए इतने अच्छे ऑफिस एनवायरनमेंट की वजह से हो सका।”
    • “मैं ये सब केवल आपके द्वारा तैयार किए क्रिएटिव एनवायरनमेंट की वजह से कर पाया।”
विधि 7
विधि 7 का 11:

“जिस कंपनी से मैं इतना प्यार करता हूं, उसके लिए काम करना मेरे लिए सम्मान की बात है।”

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 विनम्र रवैये के साथ अपनी क्षमताओं को निखारें:
    एक एम्प्लोयी के रूप में अपने मूल्य पर जोर देने के साथ, अपने कौशल को याद करते हुए उनकी तारीफ स्वीकार करें। ये आपके बॉस को दिखाएगा कि आप अपनी ताकत जानते हैं और कंपनी को मजबूत बनाने के लिए समर्पित हैं।
    • “काम करने के लिए मैं इससे बेहतर टीम नहीं पा सकता था।”
    • “मैं शुक्रगुजार हूँ कि अपनी स्किल्स को एक उपयोगी तरीके से इस्तेमाल कर पाया।”
विधि 8
विधि 8 का 11:

“इस प्रोत्साहन के लिए आपका धन्यवाद!”

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने बॉस को...
    अपने बॉस को उनके मार्गदर्शन और समर्थन के लिए धन्यवाद करें: हो सकता है कि आप उनके बिना अपने करियर में इस मुकाम तक नहीं पहुंचे होते या वो आपके काम करने के जिस तरीके को महत्व देते हैं, वो उन्हीं के समर्थन का परिणाम है। उनके लिए तारीफ के रूप में अपना धन्यवाद तैयार करने में संकोच न करें—आखिरकार, उन्होंने भी तो सफल होने में आपकी मदद की है![3]
    • “आपके समर्थन और मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद।”
    • “आपका समर्थन मेरे लिए बहुत मायने रखता है।”
    • “इस तरह के पॉज़िटिव फीडबैक के लिए धन्यवाद, ये मेरे लिए बहुत मायने रखता है।”
विधि 9
विधि 9 का 11:

“मुझे यह अवसर देने के लिए आपका धन्यवाद।”

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 आप जिस नई...
    आप जिस नई पोजीशन पर अच्छा काम कर रहे हैं, उसके लिए अपना आभार व्यक्त करें: जब आपका बॉस नए जॉब रोल में आपके प्रदर्शन पर आपकी तारीफ करे, तब आपको वो पद देने के लिए उन्हें धन्यवाद दें। ये उनके लिए अपनी प्रशंसा को दिखाने और प्रशंसा स्वीकार करने का एक शानदार तरीका है।[4]
    • “मुझे मौका देने के लिए धन्यवाद। मुझे अपनी इस नई पोजीशन में काम करना बहुत पसंद आ रहा है।”
    • “मैं आभारी हूं कि मेरे कठिन काम को पहचाना गया और मुझे एक नया अवसर दिया गया।”
विधि 10
विधि 10 का 11:

“आपके धैर्य के लिए धन्यवाद देने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं।”

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 जवाब में अपने बॉस की सराहना करें:
    हो सकता है कि आपके बॉस ने आपकी सफलता की यात्रा के माध्यम से आपका समर्थन और मार्गदर्शन किया हो और अगर ऐसा नहीं भी हो, तो भी एक तारीफ कर देने से किसी का कोई नुकसान नहीं होगा। यदि उन्होने आपकी तारीफ करने के लिए समय लिया है, तो उनकी इस तारीफ का जवाब एक मुस्कान और ईमानदारी से प्रशंसा करते हुए दें।
    • “आपके साथ काम करना मेरे लिए एक इनाम जैसा है!”
    • “मुझे आप से अच्छा बॉस नहीं मिल सकता था!”
विधि 11
विधि 11 का 11:

“इसे पूरा करने में मैंने काफी मेहनत की है, इसलिए आपका धन्यवाद!”

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने बॉस की तारीफ का जवाब देते समय आश्वस्त रहें:
    यदि किसी काम या प्रोजेक्टक को पूरा करने में आपको बहुत मेहनत करनी पड़ी है, तो धन्यवाद कहते समय इसके बारे में व्यक्त करने से न डरें। ये उन्हें याद दिलाएगा कि आप मुश्किल काम भी कर सकते हैं और फिर भी विनम्र बने रह सकते हैं।
    • “इसे हासिल करने के लिए बहुत मेहनत की है, इसलिए मैं बधाई की सराहना करता हूं।”
    • “इसमें बहुत मेहनत लगी, इसलिए मैं वास्तव में तारीफ की सराहना करता हूं।”

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: एक महिला को सेक्स के लिए मनाएंएक महिला को सेक्स के लिए मनाएं
How.com.vn हिन्द: फ़ोन सेक्स करेंफ़ोन सेक्स करें
How.com.vn हिन्द: फ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनेंफ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनें
How.com.vn हिन्द: फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)
How.com.vn हिन्द: अपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करेंअपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करें
How.com.vn हिन्द: अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)
How.com.vn हिन्द: अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)
How.com.vn हिन्द: प्यार में लड़कियां कौन सी इमोजी यूज करती हैं (What Emojis Will a Girl Use if She Likes You)लड़की प्यार में हो तो करती है ये इमोजी यूज़
How.com.vn हिन्द: किसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थेकिसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थे
How.com.vn हिन्द: पता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता हैपता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता है
How.com.vn हिन्द: किसी लड़की को इम्प्रेस करेंकिसी लड़की को इम्प्रेस करें
How.com.vn हिन्द: अपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखेंअपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखें
How.com.vn हिन्द: किसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करेंकिसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करें
How.com.vn हिन्द: लड़की को प्रपोज करें (Ladki Ko Propose Kaise Kare)लड़की को प्रपोज करें (Ladki Ko Propose Kaise Kare)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Lauren Krasny
सहयोगी लेखक द्वारा:
एग्जीक्यूटिव, स्ट्रेटेजिक और पर्सनल कोच
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Lauren Krasny. लॉरेन कसेनी एक लीडरशिप और एग्जीक्यूटिव कोच और Reignite Coaching की फाउंडर हैं, जो सैन फ्रांसिस्को बे एरिया में स्थित उनकी प्रोफेशनल और पर्सनल कोचिंग सर्विस है। वह वर्तमान में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस में LEAD प्रोग्राम के लिए कोच हैं और ओमाडा हेल्थ एंड मॉडर्न हेल्थ के लिए पूर्व डिजिटल हेल्थ कोच हैं। लॉरेन ने कोच ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (CTI) से अपना प्रशिक्षण प्राप्त किया। वह मिशिगन विश्वविद्यालय से मनोविज्ञान में BA की डिग्री रखती है। यह आर्टिकल ६,९९७ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: रिश्ते
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ६,९९७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?