कैसे किसी लड़की से गर्लफ्रेंड बनने का पूछें (Ask a Girl to Be Your Girlfriend)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

फिर चाहे आप केजुअल डेटिंग कर रहे हैं, फ़्लर्ट वाले मैसेजेस भेज रहे हैं या फिर सिर्फ फ्रेंड्स की तरह ही मिला करते हैं, किसी लड़की से आपकी गर्लफ्रेंड बनने का पूछना ही बहुत चिंता वाला काम हो सकता है। लेकिन इसे ऐसा होना तो नहीं चाहिए! आप कुछ स्ट्रेटजीस का यूज करके कॉन्फ़िडेंस के साथ उससे पूछ सकते हैं। अगर आप उसके साथ में अच्छी फ्रेंडशिप बना लेते हैं, तो उससे अपनी गर्लफ्रेंड बनने का पूछना काफी आसान बन जाएगा। आप उससे पूछने के पहले, उसके भी आप में इन्ट्रस्टेड होने का पता लगाने की कोशिश कर सकते हैं, ताकि आप बाद में पूरे कॉन्फ़िडेंस के साथ उसके सामने अपना प्रपोज़ल रख सकें। जब बात अपना सवाल सामने रखने की हो, तब एक सही सेटिंग चुनना, सही पल का इंतज़ार करना और अपनी फीलिंग्स को एकदम क्लियरली और डाइरैक्टली उस तक पहुंचाना आपके काम को कहीं ज्यादा आसान बना देगा।

विधि 1
विधि 1 का 3:

फ्रेंडशिप बनाना (Building a Friendship)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 आप जब भी...
    आप जब भी उसे देखें, तो उसे देखकर स्माइल करें और हैलो बोलें: किसी भी लड़की के साथ में रिलेशनशिप बनाना शुरू करने का आसान तरीका यही होता है, कि उसके नजर आने पर आप उसके साथ नरमी से और गर्मजोशी से पेश आएँ। उसकी आँखों में देखकर, गर्मजोशी के साथ मुस्कुराकर और हैलो बोलकर, उसे दिखा दें कि उसे देखकर आप कितना खुश हैं।[१]
    • उसे घूरें नहीं और 3 से 4 सेकंड से ज्यादा या फिर बहुत ज्यादा दूर से उसे देखकर मत मुस्कुराएँ, क्योंकि इससे वो शायद डर जाएगी। उसे ग्रीट करने के पहले, उसे आपके तकरीबन 10 फीट (3.0 m) से कम दूरी पर आ जाने दें।
    • अगर आप उसे मॉर्निंग में देखते हैं, तो “गुड मॉर्निंग” बोलें, लेकिन उसके एनर्जी लेवल की तरफ ध्यान दें, ताकि आपको भी समझ आ जाए कि आपको कितना एनर्जी लेवल दिखाना चाहिए। अगर वो थकी हुई दिखती है या लगता है, जैसे उसे कॉफी की जरूरत है, तो एक ओवर एक्साइटमेंट के साथ बोला हुआ “गुड मॉर्निंग!” शायद आपके लिए सही नहीं होगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 उससे उसके दिन के बारे में पूछें:
    आप जिस लड़की को पसंद करते हैं, उसको जानने का मतलब, उसके साथ में कम्फ़र्टेबल होना और उसके साथ में टाइम बिताना होता है। किसी छोटी सी बात में शामिल होना, बातचीत शुरू करने का एक अच्छा तरीका होता है। उससे उसके दिन के बारे में पूछना, आपको उसके साथ में बात करने की आदत डालने में मदद करेगा और साथ में इससे ऐसा भी नजर आएगा कि आप उसे सुनने में भी रुचि रखते हैं।[२]
    • अगर आप उसे आपकी गर्लफ्रेंड बनाना चाहते हैं, तो फिर ये जरूरी हो जाता है कि उसे भी आपके साथ में बात करने की आदत लग जाए!
    • अगर वो आप से उसकी प्रॉब्लम्स के बारे में बात करने में कम्फ़र्टेबल हो जाती है, तो ये उसके आपके ऊपर भरोसा करने का एक अच्छा संकेत हो सकता है। भरोसा किसी भी रोमांटिक रिलेशनशिप के लिए बहुत अहमियत रखता है।
    • उससे ऐसा कुछ पूछकर देखें, “हे, आप कैसे हैं?”
    • अगर वो किसी बात को लेकर उदास या दुखी नजर आए, तो बहुत ज्यादा जानकारी पाने के लिए दबाव न डालें, लेकिन उससे “अगर तुम किसी भी बात को अपने मन से बाहर निकालकर, अपना मन हल्का करना चाहती हो, तो मैं हूँ यहाँ, तुम्हें सुनने के लिए” ऐसा कुछ कहकर, उसे बताएँ कि आप उसे सुनना चाहते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 उससे उसके ऐसे...
    उससे उसके ऐसे इन्ट्रस्ट के बारे में पूछें, जिन्हें आप भी शेयर करते हैं: उसके मन में आपकी गर्लफ्रेंड बनने का ख्याल लाने के लिए, आपके पास में ऐसा कुछ होना चाहिए, जो आप में कॉमन हो। उसकी जिसमें भी दिलचस्पी है और उसे आपकी दिलचस्पी के बारे में बताना, आप दोनों को करीब लेकर आने में और आपके रिश्ते को बनाने में मदद कर सकता है।[३]
    • उससे उसके फेवरिट बैंड, फूड या मूवीज के बारे में पूछें। आपको भी शायद उनमें से कुछ पसंद हो सकता है।
    • आप जैसे हैं, बस वैसे ही और ईमानदार बने रहें। अगर आप केवल उसे इम्प्रेस करने के लिए, यूं ही किसी भी चीज में अपनी दिलचस्पी होने की बात कह देते हैं और अगर वो समझ जाती है कि आप सच नहीं कह रहे हैं, तो ये आपके उससे आपकी गर्लफ्रेंड बनने का पूछने के चांस को खराब कर सकता है।
    • कोई बात नहीं, अगर आपने उसके इन्ट्रस्ट्स के बारे में पहले कभी न सुना हो या आपको उनमें से कुछ कोई खास पसंद नहीं हैं, लेकिन अगर आपको उनमें मजा नहीं आता है, तो उसे नीचा मत दिखाएँ। अगर आप रिश्ता बनाने लायक इंसान बनना चाहते हैं, तो फिर आपको उसके इन्ट्रस्ट्स के बारे में जानने की कोशिश करना होगी।

    सलाह: जब भी उससे बात करें, तब उसे सुनें, ताकि उसे नजर आए कि आप उसकी केयर करते हैं। अगर आप उसे अपनी गर्लफ्रेंड बनाना चाहते हैं, तो उसे अपनी पूरी अटेन्शन दें।

  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 उसके सामने बहुत...
    उसके सामने बहुत मजाक करें, ताकि उसे नजर आ सके कि आप एक फनी इंसान हैं: ह्यूमर सच में, उस लड़की को आपके करीब लेकर आ सकता है, जिसे आप अपनी गर्लफ्रेंड बनाना चाहते हैं। अगर उसे लगता है कि आप फनी हैं, तो उसे आपके साथ में और भी कम्फ़र्टेबल महसूस होगा वो आपको अट्रेक्टिव पाएगी।[४]
    • इंसाइड जोक्स आपके और उसके बीच में एक बॉन्ड बना सकते हैं। अगर आप दोनों कॉमेडी मूवी जैसे कॉमन इन्ट्रस्ट शेयर करते हैं या फिर जब आप उसके साथ में हैं, तब कुछ फनी हो जाता है, तो फिर उसे ही इस्तेमाल करके, बाद में उसे कोई जोक सुनाएँ। उदाहरण के लिए, अगर आप दोनों को ही मूवी “भूल भुलैया” पसंद है, तो फिर आप उसी मूवी से कोई फनी बात कहकर, उसे हँसा सकते हैं।
    • उससे कुछ ऐसे सिली जोक्स करके, “एक पेड़ पर कितने आम उगते हैं? सारे ही!” उसे दिखाएँ कि आप खुद को ज्यादा सीरियसली नहीं लेते हैं। फिर भले उसे ऐसा लगे कि ये बहुत फालतू का जोक था, फिर भी वो उसे आपके मुँह से सुनकर ये बहुत अच्छा लगेगा।
    • ऐसे जोक्स न करें, जिनमें मतलबी हों, किसी की खिल्ली उड़ाते हों या फिर उसके या दूसरों के लिए सही न हों। अगर आप उसे आपकी गर्लफ्रेंड बनाना चाहते हैं, तो उसके और दूसरों के साथ में अच्छा बर्ताव करें, नहीं तो आप उसे खो देंगे।
  5. 5
    उसे अपनी सोशल मीडिया पर एड करें, ताकि आप आपकी लाइफ शेयर कर सकें: अगर आप उसे आपकी गर्लफ्रेंड बनाना चाहते हैं, तो फिर आपको आपकी लाइफ को उसके साथ में शेयर करना होगा। उसे एक फ्रेंड या कांटैक्ट की तरह सोशल मीडिया पर एड करना, उसे आपकी लाइफ, आपके इन्ट्रस्ट्स, हॉबी और यहाँ तक कि आपकी फैमिली तक को देखने का मौका दे देता है। इसके साथ ही, आप उसके पोस्ट्स को भी देख सकते हैं और उसे किस चीज में इन्ट्रस्ट है, भी जान सकते हैं।
    • सोशल मीडिया से फनी मीम्स या फिर आप दोनों के ही लिए खास मीम्स भेजकर देखें। उदाहरण के लिए, अगर वो किसी सुपरस्टार की बहुत बड़ी फैन है, तो आप उसे उन से मिलते-जुलते मीम्स (memes) भेज सकते हैं।
    • उसे आप दोनों की किसी भी पिक्चर पर टैग करें, ताकि वो देख सके कि आप दोनों एक फोटोग्राफ में कैसे दिखते हैं। ये उसे आपके साथ में गर्लफ्रेंड बनने के लिए और भी ज्यादा इच्छुक बना देगा।
  6. 6
    उसके फ्रेंड्स के साथ फ्रेंड्स बनें: अगर आप उसे आपकी गर्लफ्रेंड बनाना चाहते हैं, तो फिर आपको उसकी लाइफ का एक हिस्सा बनना होगा। उसके फ्रेंड्स उसकी लाइफ का एक बड़ा हिस्सा होते हैं, ठीक वैसे ही जैसे कि आपके फ्रेंड्स आपके लिए हैं। जब आप उसे आपकी गर्लफ्रेंड बनने का पूछने की उम्मीद लेकर उसे जानने की कोशिश कर रहे हों, तब आपको उसके फ्रेंड्स से बात करने और उन्हें जानने की कोशिश करना होगी।[५]
    • लोगों के फ्रेंड्स अक्सर, होने वाले गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड्स के बारे में कुछ राय और जानकारी दे सकते हैं, इसलिए अपनी तरफ से अच्छा इम्प्रेसन बनाने की कोशिश करें!
    • उन्हें भी आपकी सोशल मीडिया पर फ्रेंड्स की तरह एड कर लें।
    • आप उसके साथ में जैसा भी व्यवहार करते हैं, उसके फ्रेंड्स के साथ में थोड़ा सा अलग व्यवहार करें, ताकि उसे समझ आए कि वो आपके लिए स्पेशल है। जैसे कि, एक ग्रुप की तरह उनके साथ भी मिलें। उसके किसी एक फ्रेंड के साथ समय बिताने से उसे मिक्स्ड सिग्नल्स मिलेंगे और उसे ऐसा लगेगा, जैसे कि आप उसके फ्रेंड में इन्ट्रस्टेड हैं।
विधि 2
विधि 2 का 3:

उसके भी आप में इन्ट्रस्टेड होने का पता लगाना (Figuring Out If She’s Interested)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 उसके साथ में थोड़ी नॉर्मल से अलग टाइम बिताएँ:
    अगर वो आपकी पसंद की लड़की आपके साथ कॉलेज जाती है या आप उसके साथ काम करते हैं, तो फिर उसके साथ में इससे एक अलग माहौल में समय बिताकर देखें। माहौल में आया बदलाव आपके बीच में कन्वर्जेशन को खोल देता है और उसे भी आपको एक अलग दुनिया में देखने का मौका दे देता है। अगर वो आपको केवल एक कॉलेज फ्रेंड या फिर ऑफिस में साथ में काम करने वाले लड़के की तरह देखती गई, तो फिर वो शायद आपकी गर्लफ्रेंड बनने में इन्ट्रस्टेड नहीं होगी।[६]
    • उससे पूछें, अगर वो आपके साथ एक कप कॉफी या साथ में लंच लेने को आना चाहे, ताकि उसे एक डेट पर जाने जैसा महसूस न हो। आप उससे ऐसा कुछ पूछ सकते हैं, “हे, मुझे बहुत भूख लगी है। क्या तुम मेरे साथ पिज्जा खाना चाहोगी?”
    • बस इसलिए, क्योंकि वो आपके साथ समय बिताती है, इससे ये मतलब नहीं निकल जाता कि वो आपकी गर्लफ्रेंड बनना चाहती है, लेकिन ऐसा करने से आपको इस बात को समझने में मदद जरूर मिल सकती है, कि वो आपको पसंद करती है या नहीं।
    • किसी मूवी या कॉन्सर्ट में लोगों के ग्रुप को लेकर जाने की कोशिश करें, ताकि वहाँ पर केवल आप दोनों ही नहीं होंगे, और आप पर कम प्रैशर भी होगा।
  2. 2
    पता करें, अगर वो किसी और को पसंद करती हो: अगर वो किसी और में इन्ट्रस्टेड है, तो फिर आपको उससे आपकी गर्लफ्रेंड बनने का नहीं पूछना चाहिए। आप उससे आपकी गर्लफ्रेंड बनने का पूछने का प्लान करें, उसके पहले थोड़ी जांच-पड़ताल कर लें और पता लगाएँ कि कहीं उसे पहले ही किसी दूसरे लड़के में इन्ट्रस्ट तो नहीं।[७]
    • उसके फ्रेंड्स से पूछें, कि कहीं उसे किसी पर क्रश तो नहीं या फिर वो अभी किसी के साथ डेट कर रही है।
    • उसकी सोशल मीडिया को भी उसके बारे में जानकारी हासिल करने के लिए इस्तेमाल करें। अगर वो जाहिर तौर पर किसी के साथ समय बिता रही है और किसी दूसरे के साथ फ़्लर्ट कर रही है, तो फिर आपको उनके बीच नहीं आना चाहिए।
    • जब आप सोशल मीडिया पर उसकी एक्टिविटी देखें, तब एकदम तुरंत किसी निष्कर्ष पर मत पहुँच जाएँ। जैसे, बस इसलिए क्योंकि उसने किसी के पोस्ट को लाइक किया है या उस पर कोई पॉज़िटिव कमेन्ट किया है, इसका मतलब ये नहीं निकल आता कि वो उनमें दिलचस्पी रखती है।

    सलाह: वो अगर किसी और में इन्ट्रस्टेड हो, तो उसे लेकर जैलस या हर्ट फील मत करें। हो सकता है कि कुछ ऐसा हो जाए, जिसकी वजह से वो बाद में जाकर आपकी गर्लफ्रेंड बन जाए। लेकिन अगर आप नाराज या दुखी हो जाएंगे और उसे खुद से दूर करेंगे, तो फिर आप कुछ अच्छा होने की उम्मीद को बर्बाद कर देंगे।

  3. 3
    फ़्लर्ट करें और देखें अगर वो भी वापस आपके साथ में फ़्लर्ट करती है: अगर आपको उसके साथ में बहुत कम्फ़र्टेबल लगता है, तो बस थोड़ी सी मजे वाली फ़्लर्टिंग करके भी आपको उसके आपके साथ गर्लफ्रेंड बनने की इच्छा के बारे में बहुत कुछ पता चल सकता है। अगर वो ब्लश करे, स्माइल करे या फिर आपकी फ़्लर्टिंग का जवाब दे, तो ये आपके लिए एक अच्छा संकेत है![८]
    • जब आप उसे देखें, तब उसके अपीयरेंस के ऊपर कॉम्प्लिमेंट करें, लेकिन ऐसा कुछ खास चुनें, जिससे उसे लगे कि आप सच में उसे कॉम्प्लिमेंट दे रहे हैं। उदाहरण के लिए, “तुम अच्छी दिखती हो!” जैसा कुछ बहुत सिम्पल कहने की बजाय, ऐसा कुछ कहें, “जब तुम अपने बालों को ऐसा स्टाइल करती हो, तो ये बहुत खूबसूरत लगते हैं।”
    • उसके सेंस ऑफ ह्यूमर जैसी किसी केरेक्टर क्वालिटीज के बारे में कॉम्प्लिमेंट करें और उसके फिजिकल अपीयरेंस के बारे में सजेस्टिव या सेक्सुअलाइज्ड कॉम्प्लिमेंट्स मत करें।
    • अगर वो आपके फ़्लर्ट करते समय कोई जवाब नहीं देती है या फिर अपसेट नजर आती है, तो ये इस बात का संकेत हो सकता है कि वो अभी आपकी गर्लफ्रेंड बनने में इन्ट्रस्टेड नहीं है। लेकिन कोई बात नहीं! किसे पता, चीजें कब बदल जाएँ।
  4. 4
    उसके फ्रेंड्स से पूछें, कि वो आपकी गर्लफ्रेंड बनने में इन्ट्रस्टेड है या नहीं: उसके फ्रेंड्स उसे काफी अच्छी तरह से जानते हैं और वो आपको इस बारे में काफी कुछ जानकारी दे सकते हैं कि उस लड़की की आपकी गर्लफ्रेंड बनने में दिलचस्पी है या नहीं। उसके किसी ऐसे एक फ्रेंड से पूछें, जिसके साथ आपने काफी अच्छी फ्रेंडशिप कर ली है, कि आप जिस लड़की को चाहते हैं, क्या उसे भी आप रोमांटिकली अच्छे लगते हैं।[९]
    • इसके बारे में बहुत केजुअल रहने की कोशिश करें, ताकि आप उसके सामने बहुत ज्यादा एक्साइटेड टाइप के न दिखें। ऐसा कुछ पूछकर देखें, “हे, मुझे कुहु बहुत अच्छी लगती है और मैं तो उससे मेरी गर्लफ्रेंड बनने का पूछने वाला हूँ। तुम्हें क्या लगता है, ऐसा करना ठीक रहेगा क्या?”
    • क्योंकि उसके फ्रेंड्स जरूर जाकर उसे बता देंगे, कि आपने उन से क्या पूछा, इसलिए उसके फ्रेंड्स से पूछना भी उस तक ये सिग्नल पहुंचा सकता है, कि आप उसमें इन्ट्रस्टेड हैं।
    • अगर मुमकिन हो, तो उसके बेस्ट फ्रेंड से पूछने की कोशिश करें। वो आपको ईमानदारी से बता सकेंगे, जो आपको, उसके आप में कोई दिलचस्पी नहीं होने के मामले में होने वाली शर्म से बचा लेगा।
विधि 3
विधि 3 का 3:

अपना सवाल पूछना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    एक ऐसी जगह चुनें, जहां पर आप दोनों की ही यादें जुड़ी हुई हैं: बात जब उससे आपकी गर्लफ्रेंड बनने का पूछने की आए, तब एक सेटिंग एक बहुत बड़ा अंतर ला सकती है। एक ऐसी जगह चुनें, जहां से आप दोनों के बीच में शेयर होने वाली कोइस पॉज़िटिव याद जुड़ी है।[१०]
    • उदाहरण के लिए, अगर आपका कोई फेवरिट रैस्टौरेंट है या फिर आप दोनों को ही कोई खास कॉफी शॉप पसंद है, तो ये उसकी रोमांटिक फीलिंग को बढ़ा देगा और उसे आपके सवाल के लिए और भी ओपन बना देगा।
    • आपको उससे इस तरह से आपके साथ चलने का नहीं पूछना है, जिससे उसे डेट पर चलने का पूछने जैसा लगे। अगर आपका एक मजेदार और दोस्तों जैसा रिस्ता है, तो फिर इसे हल्का ही रखें, ताकि वो किसी बड़े सरप्राइज़ की उम्मीद न लगा ले। ऐसा कुछ पूछें, “हे, क्या तुम मुझ से आज हमारी पसंद की कॉफी शॉप पर मिलना चाहोगी?”
  2. 2
    आपने जिस बेसिक स्क्रिप्ट को फॉलो करने का प्लान किया है, उसकी रिहर्सल कर लें: आप उससे आपकी गर्लफ्रेंड बनने का पूछने के ठीक पहले नर्वस हो सकते हैं, जो आपके लिए आप जो कहना चाहते हैं, उसे याद कर पाना मुश्किल बना देगा। ऐसे कुछ जरूरी पॉइंट्स लिख लें, जिन्हें आप बोलना चाहते हैं और उन्हें याद करने के लिए, एक बार आईने के सामने खड़े होकर उसकी प्रैक्टिस कर लें।[११]
    • लिख लें, कि उसके साथ आपको कैसा महसूस होता है, आप उसे क्यों इतना पसंद करते हैं और आप क्यों उसे आपकी गर्लफ्रेंड बनाना चाहते हैं।
    • उन्हें ज़ोर से बोलें, ताकि आपको समझ आ सके कि वो किस तरह से साउंड कर रहे हैं।
    • असली सवाल को पहले से तैयार करके रखना, उसके साथ में बात करना शुरू करते समय, आपको पहुँचने के लायक एक लक्ष्य दे देगा। उदाहरण के लिए, अगर आपको मालूम होगा कि आप उससे “नेहा, मुझे तुम्हारे साथ समय बिताना बहुत अच्छा लगता है और मैं चाहता हूँ कि तुम मेरी गर्लफ्रेंड बनो,,” कहना चाहते हैं, तो ये आपको आपके कन्वर्जेशन को गाइड करने में आपकी मदद करेगा।

    सलाह: आपको हर एक शब्द को लिखकर रखने की कोई जरूरत नहीं है, लेकिन बस प्लान करने की कोशिश करें कि आप अपने कन्वर्जेशन को किस तरह से शुरू करना है, बीच में कहने लायक कुछ बातें और आप असली सवाल को किस तरह से सामने लेकर आने वाले हैं।

  3. 3
    परिस्थिति के सही होने की पुष्टि करने के लिए, उसे अच्छी तरह से समझें: अगर वो किसी बात को लेकर नाराज या उदास है, तो फिर ये आपका सवाल करने के लिए सही समय नहीं है। किसी को अपनी गर्लफ्रेंड बनने का पूछना बहुत बड़ा काम होता है, इसलिए उसका मन आपके पूछे हुए सवाल का जवाब देने के हिसाब से सही नहीं होगा, तो समय के सही होने तक का इंतज़ार करें।[१२]
    • अगर ये सही समय नहीं है, तो इसे लेकर ज्यादा परेशान न हों! आप अभी भी उसके साथ में समय बिताकर एंजॉय कर सकते हैं।
    • कभी-कभी, आपके काबू से बाहर चीजें टाइमिंग को प्रभावित कर सकती हैं। उदाहरण के लिए, अगर उसे आप से मिलने आते समय रास्ते में बहुत बड़ा ट्रेफिक मिला है, तो वो सच में उसे लेकर नाराज होगी, आपको सही समय का इंतज़ार करना चाहिए।
  4. 4
    जब आप सवाल करें, तब डाइरैक्ट और स्ट्रेटफॉरवर्ड रहें: जब उससे पूछने का समय आए, तब शर्माना न शुरू कर दें या न ही टॉपिक को अवॉइड करें। अपनी स्क्रिप्ट के साथ ही जुड़े रहें और सुनिश्चित करें कि वो भी आपकी ओर पूरा ध्यान दे रही है। जब आप आपके सवाल पूछने के लिए तय की हुई बातें पूरी कर लें, उसके बाद एक साँस लें और इस तरह का कुछ डाइरैक्ट बोलें, “अच्छा, मैं ये पूछना चाह रहा था कि क्या तुम मेरी गर्लफ्रेंड बनना चाहोगी।”[१३]
    • हो सकता है कि उसे आपकी बोली हुई बात और पूछे हुए सवाल के ऊपर विचार करने के लिए कुछ समय की जरूरत पड़े, इसलिए उसे प्रतिक्रिया देने के लिए कुछ समय दें।
    • कॉन्फिडेंट रहें और ये बात समझ लें कि चाहे जो भी हो, आपको आखिरकार उससे वो बात पूछने का मौका मिल ही गया, जो आप उससे पूछना चाहते थे।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अगर वो आपको...
    अगर वो आपको "न" बोल दे, तो खुद को ऐसी स्थिति के लिए भी तैयार रखें: इसमें अच्छा तो महसूस नहीं होगा और आप शायद थोड़ा सा अजीब भी महसूस करें, लेकिन आपको उसके आपकी गर्लफ्रेंड बनने का मना करने को लेकर भी तैयार होना चाहिए। जब वो उसका जवाब दे, तब उसे बहुत अच्छे से सुनें और वो जिस तरह से बोल रही है, उसके ऊपर भी ध्यान दें। उसके फैसले का सम्मान करना सीखें और उसके साथ बहस न करें और थोड़ा दुखी तो रहें, लेकिन फिर फिर उसके बाद आगे किसी दूसरी अच्छी चीज की तरफ अपने कदम बढ़ाएँ।[१४]
    • हो सकता है कि वो इससे माना करे और अभी इस समय पर अपने रिश्ते को कमिट न करे। दुखी होना आपके भविष्य में आने वाले मौके को बर्बाद कर सकता है।
    • हो सकता है कि अभी इस समय उसके लिए टाइमिंग सही न हो, लेकिन वो आप में इन्ट्रस्टेड हो।
    • अगर वो तुरंत आपको रिजेक्ट कर देती है, तो इससे आपकी दुनिया खत्म नहीं हो जाती! कम से कम अब आपको उसकी लाइफ में आपकी असली जगह तो पता चल गई होगी, और आप उससे आगे बढ़कर, गर्लफ्रेंड बनाने लायक दूसरी लड़कियों के बारे में सोच सकेंगे।
    • अगर वो आपकी गर्लफ्रेंड नहीं बनना चाहती है, तो आप दोनों अभी भी फ्रेंड्स बनकर तो रह ही सकते हैं। उससे ऐसा कुछ बोलें, “कोई बात नहीं, मैं सिर्फ तुम्हें अपनी फीलिंग्स बताना चाहता था। हम दोनों अभी भी फ्रेंड्स बनकर रह सकते हैं, ये शायद थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन मैं तुम्हारी फीलिंग्स की रिस्पेक्ट करता हूँ।”

विकीहाउ के बारे में

विकीहाउ एक "विकी" है जिसका मतलब होता है कि यहाँ एक आर्टिकल कई सहायक लेखकों द्वारा लिखा गया है। इस आर्टिकल को पूरा करने में और इसकी गुणवत्ता को सुधारने में समय समय पर, 16 लोगों ने और कुछ गुमनाम लोगों ने कार्य किया। यह आर्टिकल १४,९९८ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: युवा
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १४,९९८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?