कैसे किसी भी लड़के को आपके प्यार में डालें (Get Any Boy to Fall in Love With You)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

ऐसा कोई तरीका मौजूद नहीं है, जिसका इस्तेमाल करके, किसी के भी आपके प्यार में पड़ने की गारंटी दी जा सके, लेकिन ऐसी कुछ चीज़ें या बातें जरूर मौजूद हैं, जिनके जरिये आप लगभग हर एक लड़के को अपने प्यार में डाल सकती हैं। इसे करने का तरीका ये है, कि आप जैसे हैं, उसी में खुद को बेहतर बनाएँ और बाहर से लेकर अंदर तक आप अपने आप से प्यार करें। ये विकिहाउ लेख आपको किसी भी लड़के की दिलचस्पी हासिल करने और आपके रियल बने रहने के साथ भी उसकी आपमें दिलचस्पी बनाए रखने के लिए कुछ सलाह देगा।

विधि 1
विधि 1 का 4:

अपने आप में बेहतर होना (Being Your Best Self)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने लुक से प्यार करें:
    अगर आप किसी लड़के को अपने प्यार में डालना चाहती हैं, तो उसे आपके अंदर (स्वभाव) और बाहरी रूप से प्यार करना होगा, लेकिन शुरुआत करने के लिए आपका बाहरी रूप काफी मदद करेगा। आप अगर अपने लुक को लेकर खुश रहेंगी और खुद से प्यार करेंगी, साथ ही आपके अपीयरेंस को लेकर गर्व महसूस करेंगी, तो ऐसे में वो लड़का भी आपके इस कोन्फ़िडेंस को समझ लेगा, और वो आपके लुक से प्यार करने लगेगा। आप अगर अपने दिखावे को लेकर खुश ही नहीं हैं, तो फिर ऐसे में आपको किसी भी लड़के को आकर्षित करने से पहले, अपने लुक से प्यार करना सीखना होगा।
    • ऐसे कपड़े पहनें, जिन्हें पहनकर आप खूबसूसरत और कम्फ़र्टेबल फील करें। आप अगर टाइट कपड़े पहनकर अनकम्फ़र्टेबल या शर्मिंदगी महसूस करेंगी, और ये नजर भी आएगा।
    • भर-भर के मेकअप न करें! आप अगर ऐसा करेंगी, तो आपका सच्चा चाहने वाला इसे कभी भी सही नहीं मानेगा। वो आपकी नेचुरल ब्यूटी को ही देखना चाहेगा।
    • काफी अच्छी तरह से अपना ध्यान रखें। वर्कआउट करना, अच्छा खाना, आपके बाल और नाखूनों को हमेशा बनाकर रखना और एक खुशबूदार लोशन लगाने के लिए टाइम निकालने, जैसी अच्छी आदतें पुरुषों का ध्यान आपकी ओर आकर्षित करने के साथ-साथ आपको अपने आप में अच्छा फील कर सकने में मदद करेगी।[१]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक पॉज़िटिव फोर्स बनें:
    आप अगर आपकी लाइफ में मौजूद चीजों को लेकर हमेशा पॉज़िटिव फील करेंगी, तो इसे देखकर कोई भी लड़का आपके साथ प्यार कर बैठेगा। आप अगर ऐसा दिखा सकें, कि आप अपनी इच्छा और दिलचस्पी के अनुसार ही काम कर रही हैं, या उन्हें पूरा करने की कोशिश में जुटी हुई हैं, तो ऐसे में उसके अंदर खुद-ब-खुद आपको और ज्यादा जानने की इच्छा आने लगेगी।[२]
    • आप अगर कॉलेज में हैं, तो आपके टीचर्स या क्लास के बारे में कोई शिकायत न करें। इसकी जगह पर आपका सारा ध्यान उन बातों पर लगाएँ, जो आपको अच्छी लगती हैं और वो क्यों आपको खुशी देती हैं।
    • आपके द्वारा अलग से की जाने वाली एक्टिविटीज़ और रुचियों से प्यार करें। सॉकर प्रैक्टिस के बारे में शिकायत न करें; इसके बजाय फ्राइडे को आने वाले गेम को लेकर आपके उत्साह के बारे में बात करें। कौन ऐसे इंसान के साथ रहना चाहेगा, जो किसी भी चीज़ को पसंद ही नहीं करता और हर वक़्त बस शिकायत ही करता रहता है?
    • पॉज़िटिव बनें: जब कभी भी आप अपने वीकेंड के प्लान के बारे में बात करें, या फिर आपके दिन को लेकर बात करें, तब हर एक नेगेटिव बात के लिए पाँच पॉज़िटिव बात बोलें। ऐसा नहीं है, कि शिकायत करने में कोई बुराई है, लेकिन हर वक़्त बस किसी न किसी बात को लेकर शिकायत करते रहना, किसी को भी अच्छा नहीं लगता।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने आप से...
    अपने आप से प्यार करें: आप चाहते हैं, कि कोई आपसे प्यार करे, जो काम आप खुद ही नहीं करते, मतलब कि आप खुद से ही प्यार नहीं करेंगे, तो ऐसे में किसी का प्यार पाना आपके लिए नामुमकिन हो जाएगा। अगर आप किसी को अपने प्यार में डालना चाहते हैं, तो पहले आपको अपने आप से प्यार करना होगा और आप जो भी हैं, उस पर आपको गर्व होना चाहिए। अपने आप से प्यार करने के लिए, इन टेकनिक्स को फॉलो करें:[३]
    • आपकी स्ट्रेंथ को पहचानें: ऐसी कोई पाँच चीजों के बारे में सोचें, जो आपको सबसे अलग बनाती हैं-- अगर जरूरत लगे, तो उन्हें लिखकर रख लें। फिर इन्हें अपने लिए एक लाभ की तरह इस्तेमाल करें। आपके इन अच्छे गुणों को जितना ज्यादा हो सके, दिखाएँ। जैसे कि, अगर आपको मालूम है, कि आपके पास में अमेजिंग सेंस ऑफ ह्यूमर है, तो इसे ही उस लड़के के सामने दिखाने की कोशिश करें।
    • आपकी कमियों को भी पहचानें। अपने आप से प्यार करने का मतलब ये नहीं, कि आप में कुछ कमी ही न हो -- असल में, अगर आपको अपने अंदर मौजूद ऐसी कोई तीन क्वालिटी मालूम हैं, जिनमें सुधार की जरूरत है, तो आप आपकी कमियों में सुधार करते-करते, अपने आप से और ज्यादा प्यार करने लगेंगी।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 कोन्फ़िडेंस बनाएँ...
    कोन्फ़िडेंस बनाएँ: जैसे-जैसे आप आपके लुक से प्यार करने लगेंगी, आपके काम से प्यार करेंगी, और अपने आप से प्यार करने लगेंगी, आपका कोन्फ़िडेंस खुद-ब-खुद बढ़ने लगेगा। आप अगर अपने आपको लेकर कम्फ़र्टेबल और कॉन्फिडेंट हैं, तो आपका पसंदीदा लड़का भी आपको लेकर और कॉन्फिडेंट महसूस करने लगेगा।[४] आपका कोन्फ़िडेंस दिखाने के लिए, एकदम साफ और स्पष्ट बोलना सीखें, अपने लिए आवाज उठाएँ, और इतने कम्फ़र्टेबल हो जाएँ, कि जरूरत पड़ने पर आप अपने ऊपर भी हँस सकें।
    • एक बात हमेशा याद रखें, कि कॉन्फिडेंट होने में और घमंडी होने के बीच में बहुत अंतर होता है। आप अगर हमेशा ही बस अपनी ही तारीफ़ों के पुल बाँधते रहेंगी, तो इससे आपको ही नुकसान पहुँचेगा।
विधि 2
विधि 2 का 4:

उसका ध्यान पाना (Getting His Attention)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 मजेदार बनें:
    आप अगर किसी लड़के को आपसे प्यार करते पाना चाहती हैं, तो फिर आपको हमेशा एक ऐसे इंसान की तरह दिखना होगा, जिसके साथ रहकर किसी को भी मजा आ जाए। उसकी नजर जब भी आप पर पड़े, तब आपके चेहरे पर एक बड़ी सी मुस्कान लेकर आएँ, कुछ मजेदार करें, और फ्रेंड्स ग्रुप के साथ में हँसी-मज़ाक करें। अप अगर एक मजेदार इंसान हैं, तो आप खुद ही मैग्नेटिक बन जाएँगी, और ज्यादा से ज्यादा लोग बस इसीलिए आपके साथ रहना चाहेंगे, क्योंकि उन्हें मालूम है, कि आपके साथ रहकर उन्हें कितना मजा आने वाला है।[५]
    • एडवेंचरस बनें। मजेदार लोग अक्सर ही अच्छा वक़्त बिताने के लिए, उनके कंफ़र्ट ज़ोन से बाहर जाने तक को तैयार रहते हैं। क्या आप एक यूनीसाइकल को चलाने से घबरा रही हैं, रोलर-कोस्टर पर घूमने से कतराती हैं या फिर हाइकिंग करने से घबराती हैं? तो आपके इस डर को एक पॉज़िटिव एनर्जी में बदल लें, और देखिये आपको इससे कितना कुछ मिलेगा।
    • एकदम बेवकूफ या बुद्धू बनने से भी न घबराएँ। ऐसा नहीं है, कि लोगों के द्वारा पसंद किए जाने के लिए, आपको एकदम हटके और सबके लिए एक मॉडल की तरह ही बन जाना है। ऐसा दिखाएँ, कि आपको किसी एक बचकानी सी टी-शर्ट पहनने में कोई दिक्कत नहीं है, किसी थीम पार्टी के लिए ड्रेसअप होने में कोई परेशानी नहीं है और न ही आपको ऐसे जोक सुनाने में कोई तकलीफ है, जिससे लोगों की चीख निकल जाए।
    • किसी पार्टी में बस ऐसे नजर आएँ, कि आप बहुत अच्छा वक़्त बिता रहे हैं। थोड़ा सा दिखावा करके, अलग सा बर्ताव करके, और जब भी आपका कोई पुराना फ्रेंड दरवाजे पर पहुंचे, तो एकदम उत्साहित होकर, एक ऐसा इंसान बनने की कोशिश करें, जिसकी ओर पार्टी में मौजूद हर कोई खिंचा चला आए। आप अगर रूम में मौजूद सबसे ज्यादा मजेदार इंसान की तरह नजर आएंगे, तो इस बात की पूरी गारंटी है, कि वो भी आपको जरूर नोटिस करेगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 आपकी बॉडी लेंग्वेज पर ध्यान दें:
    आपके पसंदीदा लड़के का ध्यान आकर्षित कर पाने में आपकी बॉडी लेंग्वेज एक अहम भूमिका अदा करेगी। आपकी बॉडी, आपके एक शब्द भी बोलने से पहले ही उसकी दिलचस्पी आप में जगा सकती है, इसलिए इसका सही होना काफी जरूरी है और साथ ही ये भी जरूरी है, कि आप उसे कोई गलत मैसेज न दे रहे हों। यहाँ पर आपके पसंद के लड़के का ध्यान आपकी तरफ आकर्षित करने के लिए कुछ छोटे-छोटे संकेत दिये गए है:
    • उससे नजरें मिलाने से न घबराएँ। उस लड़के के साथ नजरें मिलाएँ, उसे समझ आने दें, कि आप उसे देख रही हैं, और फिर मुस्कुराएँ और कहीं और देखने लगें। उसे घूरें न -- बस उसका ध्यान आकर्षित करने लायक वक़्त तक उसकी तरफ देखें। आप अगर चाहें तो उसका ध्यान खींचने के लिए, आपकी आइब्रो को उठाकर कोई इशारा भी कर सकती हैं।[६]
    • आपकी चेस्ट के सामने बाँहों को न बाँधें। इन्हें अपने साइड में ही रहने दें या फिर एक जेस्चर की तरह इनका इस्तेमाल करें। ये आपको ओपन और अप्रोच करने लायक बनाने में मदद करेगा।
    • एकदम सीधे खड़ी रहें। आपका उचित पोस्चर, आपके कोन्फ़िडेंस को दर्शाएगा और इसके साथ ही ये भी दर्शाएगा कि आप अपने आपको लेकर कितने कम्फ़र्टेबल हैं।
    • आपके सिर को हल्का सा झुकाएँ। सिर झुकाने से, चल रही बातचीत में आपकी दिलचस्पी छलक़ती है और उसे ये भी पता चलता है, कि आप सुन रही हैं और आपका सारा ध्यान यहीं पर है।[७]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 क्यूट बनें:
    ब्लश करने से न घबराएँ। ब्लश करने की असली वजह, आपके गालों तक ब्लड पहुँचना और इसकी वजह से इनका कलर गुलाबी या लाल हो जाता है। ये काफी आकर्षक होता है, क्योंकि ये बॉडी की सेक्सुयल एक्टिविटी को दर्शाता है और ऐसा माना जाता है, कि ये अपोजिट सेक्स को आकर्षित करने का सबसे अनुकूल तरीका है। आप एक पिंक ब्लश और रेड लिपस्टिक के जरिये भी इस इफेक्ट को तैयार करने की कोशिश कर सकती हैं। मेकअप ऐसा करें, जिससे आप बनावटी न दिखें।[८]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 उसके साथ फ़्लर्ट...
    उसके साथ फ़्लर्ट करें: आप अगर उसे आपके प्यार में डालना चाहती हैं, तो फ़्लर्ट करके आपको भी ये दिखाना होगा, कि आप उसमें दिलचस्पी लेती हैं। आपको उसके साथ में मज़ाक कर सकने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत करने की कोई जरूरत नहीं है, बस उसे थोड़ा-बहुत परेशान करें और जब भी आप उससे बात करें, तब थोड़ा-सा मज़ाकिया व्यवहार करें।
    • हल्का-हल्का मज़ाक करते रहें। अगर वो कुछ कहता है, जो फनी भी है, तो बस हँसें नहीं -- आप भी एक उतने ही फनी और क्यूट कमेंट के साथ में जवाब दें। इसके बाद आप हँसकर उसे दिखाएँ, कि आपको इन बातों में कितना मजा आ रहा है।
    • उसे परेशान करें। अगर आप और वो लड़का, दोनों ही एक-दूसरे के साथ में कम्फ़र्टेबल हैं, तो फिर आप उसके किसी प्यार, जैसे कि डॉग्स या गिटार के प्रति उसका प्यार -- को लेकर, जरा हल्के भाव से उसे छेड़ सकती हैं -- या फिर किसी दिन उसके पहनावे के ऊपर भी थोड़ा सा छेड़ सकते हैं, हाँ लेकिन उसे ये भी दर्शाएँ, कि वो अच्छा लग रहा है।
    • आप अगर सच में उसके साथ फ़्लर्ट करना चाहती हैं, तो उसके करीब आने के लिए, समय-समय पर उसे उसके कंधे पर भी छूएँ। ज़्यादातर लड़कों को ऐसी प्यार भरी छुअन बहुत अच्छी लगती है।[९]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 उसे भी समझ...
    उसे भी समझ आने दें, कि आप में ऐसा क्या है, जो आपको क्या इतना स्पेशल बनाता है: कोई लड़का अगर आप से प्यार करता है, तो उसे भी ऐसा लगना चाहिए, कि आप कितनी स्पेशल हैं। नहीं तो, आखिर वो इतनी सारी लड़कियों के बीच में, सिर्फ आपको ही प्यार करने के लिए क्यों चुनेगा? उसे भी ये समझ आने दें, कि आप में ऐसा क्या है, जो आपको प्यार करने के योग्य बनाता है।[१०]
    • आप जैसी हैं, वैसी ही रहें। उसे भी समझ आने दें, कि आप असल में कैसी हैं, फिर चाहे आपको ऐसा ही क्यों न लगता हो, कि आप थोड़ी-सी मूर्ख हैं, कुछ शर्मीली हैं या फिर किसी भी लड़के के सामने ज्यादा खुलकर बात करने से घबराती हैं। वो अगर सच में आपको, आपके असली रूप में नहीं जानेगा, तो फिर वो आप से प्यार भी नहीं कर सकेगा।
    • जरा खुलकर रहें। उसे आपके सपनों के बारे में या फिर आपके मन में छिपे किसी तरह के डर के बारे में भी जानने दें। उसे बहुत अच्छी तरह से जान लेने के बाद ही आपको ऐसा करना चाहिए। आप अगर एक टीचर या फिर इवैंट प्लानर बनना चाहती थीं, तो उसे भी पता चलने दें।
    • आपकी रुचियों के बारे में बात करें। उसे बताएँ, कि ऐसा क्या है, जो आपको सुबह उठने को मजबूर करता है -- फिर चाहे ये आपका नई भाषा सीखने का जुनून हो, कोई सोशल वर्क करने का संकल्प या फिर बस आपको सुबह उठकर पार्क में टहलना ही क्यों न अच्छा लगता हो।
विधि 3
विधि 3 का 4:

उसे अपने से बाँधे रखना (Keeping Him Hooked)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अगर आप दोनों...
    अगर आप दोनों के बीच में अभी तक प्यार की बातें नहीं शुरू हो पायी हैं, तो उसके सामने दूसरे लड़कों के बारे में बातें करें: किसी भी लड़के को खुद से बाँधकर रखने का एक तरीका ये भी है, कि आप उसके सामने ये बताएँ, कि दूसरे लड़के आपको कितना आकर्षक मानते हैं। कहने का मतलब ये नहीं है, कि आपको उसे जलाने के लिए, उसी के सामने दूसरे लड़कों के साथ फ़्लर्ट करना शुरू कर देना है, लेकिन अगर उसने अभी तक आपके साथ किसी तरह प्यार वाला वादा वगैरह नहीं किया है, तो फिर आप दूसरे लड़कों के साथ बात जरूर कर सकती हैं।[११]
    • अगर वो आपके दूसरे लड़कों के साथ डेट करने को लेकर शिकायत करता है, तो उसे कहें कि वो अगर आपके साथ एक रिलेशनशिप में आना चाहे, तो आपको उसे डेट करने में बहुत खुशी मिलेगी। लेकिन जब तक आपको उसके, दूसरी लड़कियों को डेट न करने की खबर न लग जाए, तब तक आप दूसरे लड़कों को डेट करना बंद न करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 उसमें दिलचस्पी दिखाएँ:
    आप अगर उसे आपके प्यार में बाँधे रखना चाहती हैं, तो ऐसा नहीं है, कि सिर्फ वो ही हमेशा आपका गुणगान गाते रहे। आपको भी उसे दिखाना है, कि आपको भी उसकी बहुत फिक्र है। आखिर, वो आप ही हैं, जिसे प्यार चाहिए था, है न? यहाँ पर उसे ये दिखाने के लिए, कि आपको उसकी कितनी परवाह है, कुछ तरीके दिये गए हैं:
    • आप-दोनों जब एक-दूसरे को जानने लगें, तब उससे, उसकी पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ सवाल पूछें। उससे उसके बचपन के बारे में, उसकी फैमिली के बारे में, और उसके बैकग्राउंड के बारे में सवाल करें।
    • उसके काम या पढ़ाई में भी दिलचस्पी दिखाएँ। वो अगर सच में साइन्स या हिस्ट्री में काफी अच्छा है, तो उसे एकदम नजरंदाज करने की बजाय, इन्हीं सब्जेक्ट्स के बारे में बात करें।
    • उससे उसकी राय पूछें। वो किसी अलग सब्जेक्ट के बारे में क्या सोचता है, आपके नए ड्रेस से लेकर, दुनिया में चल रही हलचल तक के बारे में उसके विचारों को पूछें। उसे दिखाएँ, कि उसका ये नजरिया आपके लिए कितना मायने रखता है।
    • उसके मूड को समझें। अगर उसका कोई दिन बुरा गुजरता है, तो आप उसका जरा ज्यादा साथ देने को तैयार रहें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 उसकी तारीफ करें:
    ऐसा नहीं है, कि आपको उसे स्पेशल फील कराने के लिए, उसकी तारीफ़ों के पुल ही बाँध देना है, लेकिन आपको जरूरत पड़ने पर उसकी सच्ची तारीफ जरूर करनी है। आप उसे उसके सामने कोई तारीफ दे सकते हैं, टेक्स्ट मैसेज के जरिये दे सकते हैं, या फिर उसके डेस्क पर या उसके लॉकर में कोई नोट छोड़कर भी उसे तारीफ दे सकते हैं। इससे आप उसे ये दर्शा पाएँगे, कि आप उसकी अच्छाई के बारे में सोचती हैं।
    • उसे किसी ऐसी चीज़ पर तारीफ देने की कोशिश करें, जिसमें उसे महारथ हासिल हो। जैसे कि, आप कुछ ऐसा कह सकती हैं, कि "डिनर बहुत लजीज था! तुम कितने अच्छे कुक हो! " या, "मुझे कल तुम्हारा शो बहुत अच्छा लगा। तुम कितने टैलेंटेड म्यूजीशियन हो!"[१२]
    • उसकी तारीफ सिर्फ उसी वक़्त करें, जब आपको सच में लगे कि उसने तारीफ लायक काम किया है। ऐसा सोचकर कि वो आपको और ज्यादा पसंद करेगा, उसकी बस यूँ ही फालतू में तारीफ न करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 थोड़ा आकर्षक बनें:
    आप अगर उस लड़के को अपने आप से बाँधे रखना चाहती हैं, तो इसके लिए न सिर्फ आपको उसे ये बताना है, कि आप कितने यूनिक हैं, बल्कि आपको उसे आपके दिमाग से काम लेते हुए भी दिखाना होगा, और साथ ही ऐसा भी बनाना है, ताकि वो आपके साथ चाहे किसी भी टॉपिक पर बात कर सके। वो अगर आपसे सिर्फ फिजिकली आकर्षित होगा, या फिर आपको सिर्फ मजे का सामान समझता होगा, तो फिर वो आपके साथ में ज्यादा वक़्त तक प्यार में नहीं रह पाएगा।
    • एक साथ बैठकर बोर्ड गेम खेलें। लूडो और चेस (शतरंज) जैसे, कुछ मेंटल गेम और कुछ कोंप्टिशन वाले गेम्स भी आप में उसकी दिलचस्पी को और बढ़ाने में मदद करेगा।[१३]
    • मौजूदा आने वाले इवैंट को लेकर एकदम अप टू डेट रहें। ज़्यादातर लड़के स्पोर्ट्स देखना पसंद करते हैं और राजनीति में दिलचस्पी रखते हैं, तो आपको भी इन सबके बारे में जानकारी जुटाते रहना चाहिए, ताकि जरूरत पड़ने पर आपके पास में उससे बात करने को कुछ तो हो।
    • ज्यादा से ज्यादा पढ़ना शुरू करें। ज्यादा रीडिंग से आपका दिमाग और भी ज्यादा खुल जाएगा और साथ ही इससे आपको बात करने में भी मदद मिलेगी।
    • कभी भी बोर न करें। बोरिंग लोग ही अक्सर बोर करते हैं। अपनी लाइफ को लेकर और अपने आसपास की दुनिया को लेकर हमेशा एक्साइटेड रहें और देखिएगा, किस तरह वो सारा वक़्त सिर्फ आपके साथ बिताने की चाह रखेगा।
विधि 4
विधि 4 का 4:

प्यार में रहना (Staying in Love)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक-दूसरे को स्पेस दें:
    हालाँकि आप ऐसा सोच सकती हैं, कि वो अगर हर पल, आपको अपनी आँखों के सामने पाएगा, केवल तभी वो आपके प्यार में रह पाएगा, लेकिन असल में इसका उल्टा होता है। आपका प्यार तब कहीं ज्यादा आपके साथ प्यार में रहेगा, जब आप आपकी अपनी लाइफ पर भी ध्यान देंगी, जैसे कि आपके अपने कुछ फ्रेंड्स होना, और साथ आप कुछ वक़्त अकेले बिताने को भी तैयार रहें।[१४]
    • बिलकुल उसी के तरह शैड्यूल न बना लें। आपके अपने स्पोर्ट्स खेलें, फ्रेंड्स से मिलें और आपकी हॉबी पूरी करें। अगर आप सिर्फ उसके साथ रहने के लिए, आपकी सारी खुशियों को त्याग देंगे, तो उसे ऐसा लगेगा, कि आपको अपनी ही फिक्र नहीं है।
    • ऐसा नहीं है, कि आपके और उसके बस एक-जैसे फ्रेंड्स ही होना चाहिए। आप आपके "गर्ल टाइम" को साथ में लेकर चलें और उसे उसका "बॉय टाइम" दें -- आप-दोनों अगर अपना सोशल टाइम एक-साथ नहीं बिताएँगे, तो आपका रिलेशनशिप और भी हेल्दी बनेगा।
    • बिजी रहें। अगर उसे ऐसा लगेगा, कि आपके पास ज्यादा वक़्त नहीं रहता, और आपका शैड्यूल बहुत टाइट रहता है, इसलिए वो जब आपसे मिलना चाहे, तब नहीं मिल पाता, तो ऐसे में उसके मन में आपसे मिलने की ज्यादा चाह जागेगी।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 चीजों को फ्रेश रखें:
    आप अगर उसकी दिलचस्पी को बनाए रखना चाहती हैं, तो फिर आपको इसके लिए कुछ करना होगा। हर रोज एक ही तरह की बात न करें नहीं तो वो हर रोज एक ही तरह की बातें सुन-सुनकर बोर हो जाएगा। आपको हमेशा ही आपके रिश्ते में कुछ न कुछ नयापन लाने और इसे एक्साइटिंग बनाने की कोशिश करनी है, फिर ये कोई मायने नहीं रखता कि आप दोनों कितने वक़्त से एक-दूसरे के साथ हैं।
    • एक-साथ मिलकर एक नई हॉबी शुरू कर दें। एक नई हॉबी, फिर चाहे ये सबसे अच्छे कपकेक बनाना सीखना हो या फिर एक अच्छा गोल्फर बनना हो, ये जो भी हो आप दोनों इसे एक-साथ शुरू करें। आप अगर हर महीने एक-साथ मिलकर कुछ कुछ नया करते हैं, तो इससे आपके रिश्ते में हमेशा कुछ नया महसूस करने में मदद मिलेगी।[१५]
    • एक-साथ मिलकर कुछ नयी जगहों पर घूमकर आएँ। हर फ्राइडे को एक ही रेस्तरां में डिनर करने न पहुँच जाया करें। कुछ नई जगहों की तलाश करें और चीजों को मजेदार बनाए रखने की कोशिश करें।
    • एक-साथ आपके कंफ़र्ट ज़ोन से बाहर निकलें। आपको एक-साथ मिलकर कुछ ऐसी चीज़ें भी करनी चाहिए, जिसे करने में आप दोनों को ही डर लगता हो -- फिर चाहे ये सर्फिंग सीखना हो या फिर मकड़ियों से आपके डर का सामना।
    • आपके बॉयफ्रेंड को आपका प्यार जताने के नए-नए तरीके तलाशें। हर बार सिर्फ "आइ लव यू" बोलकर न फुर्सत हो जाएँ -- आप जब उसे आपकी फीलिंग्स के बारे में बताएं, तब कुछ क्रिएटिव करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 समझें, कि कब आपको इसे खत्म करने की जरूरत है:
    आप अगर प्यार में कामयाबी नहीं हासिल कर पा रही हैं, या शुरुआत करने लायक प्यार महसूस नहीं कर पा रही हैं, तो फिर आपके किसी ऐसी चीज़ को जबरदस्ती में पाने की कोशिश का सवाल नहीं उठता, जो वहाँ है ही नहीं। इससे आप-दोनों को सिर्फ दुख ही मिलेगा। ऐसे में इस रिश्ते को एक मजबूरी बनाकर, इसमें घुट-घुट के जीने से बेहतर है, कि इसमें आई दरार का पता चलते ही आप इसे उसी वक़्त पर खत्म कर दें।
    • सच्चे रहें। अगर आपको सच में ऐसा लगे, कि आपके रिश्ते में कुछ भी नहीं बचा है, तो एक-साथ बैठकर, इसे खत्म करने के बारे में बात करें।
    • इससे हतोत्साहित न हो जाएँ। बहुत से लोगों को जिंदगी में न जाने कितनी बार प्यार होता है, और किसी भी लड़के के साथ प्यार में पड़ने के लिए आपके सामने पूरी लाइफ पड़ी हुई है -- और देखना एक दिन, लड़के -- आपके पास खुद आएँगे। याद रखें, कि दुनिया में आपको ऐसे न जाने कितने लोग मिलने वाले हैं! अगर वो आपको पसंद नहीं कर्ता है, तो इसमें कोई बुराई नहीं। आप कभी भी मूव ऑन कर सकती हैं। लेकिन आप अभी उसे चाहना और अपनी कोशिशों को जारी रख सकती हैं।

सलाह

  • बस हमेशा खुश रहें। वो अगर आपको एक महीने के अंदर कोई जवाब नहीं देता है या कुछ नहीं कहता, तो परेशान न हों। असल में अगर वो नहीं कहता, तो ये और भी बेहतर बात है। क्योंकि इसका मतलब ही ये है, कि उसके मन में असल में कुछ है ही नहीं।
  • आप बस जैसी हैं, वैसी ही रहें और खुद से प्यार करती रहें, क्योंकि अगर वो आप से आपकी सच्चाई के साथ प्यार नहीं करता, तो फिर वो आपका प्यार पाने के काबिल भी नहीं है।
  • मजेदार बनें, उस लड़के को दिखा दें, कि आप कितनी मजेदार इंसान हैं और आपके पास में एक अच्छी लाइफ है और अच्छे फ्रेंड्स भी हैं। उसे ऐसा न दिखाएँ, कि आप हर वक़्त बस डिप्रेस्ड और दुखी रहती हैं।
  • आपकी तरफ से एकदम स्पष्ट इशारे करके, उसे बताएं, कि आप उसे पसंद करती हैं।
  • उसके साथ आइ कांटैक्ट करें या सिर्फ फ़्लर्ट करें। हर वक़्त आपकी आँखों में बस उसी की तलाश रहे, ताकि उसे भी ये बात समझ आए, कि आपके दिल में उसके लिए कुछ फीलिंग्स हैं।
  • इस सबको धीरे-धीरे आगे बढ्ने दें। आप अगर एकदम जल्दबाज़ी करके उससे अपने प्यार का इजहार कर देंगी, तो वो शायद कुछ घबरा जाएगा या उसे एकदम से झटका लगने के कारण, वो आपसे दूर भी भाग सकता है।

चेतावनी

  • बस इसलिए ताकि कोई आपसे प्यार करे, इस चाहत में अपने आपको पूरी तरह से न बदल डालें। ऐसा करने से आप अपनी ही पहचान को खो बैठेंगी और आपके प्लान के काम न करने की हालत में आप एकदम से टूटा हुआ सा महसूस करने लगेंगी।
  • उसके साथ में बहुत ज्यादा वक़्त भी न बिताएँ। उसे कुछ समय अपने लिए और अपने फ्रेंड्स के साथ भी बिताने के लिए छोड़ दें।
  • चीजों को एकदम जल्दी में न निकलने दें। आपके रिश्ते को अच्छी तरह से बढ़ने के लिए उसे भरपूर वक़्त दें।
  • एकदम सीधे-सीधे कोई बात न कहें, क्योंकि बहुत सारे लड़कों को इससे एकदम घबरा जाते हैं!
  • वो अगर आपकी तरफ से आने वाले इशारों को नहीं समझ रहा है, तो इसका मतलब कि वो आपको सच में नहीं चाहता। बेहतर होगा आप अगर मूव ऑन कर लें और किसी और लड़के की ओर अपना मन लगा लें।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Kelli Miller, LCSW, MSW
सहयोगी लेखक द्वारा:
साइकोथैरेपिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Kelli Miller, LCSW, MSW. केली मिलर लॉस एंजिल्स कैलिफोर्निया में मौजूद एक साइकोथैरेपिस्ट, लेखक और टीवी/रेडियो होस्ट हैं। केली अभी प्राइवेट प्रैक्टिस कर रही हैं और परिवार और कपल्स के रिश्तों, डिप्रेशन, चिंता, सेक्सुअलिटी, पेरेंटिंग आदि में विशेषज्ञ हैं। केली शराब और मादक पदार्थों की लत से जूझ रहे लोगों के लिए The Villa Treatment Center में ग्रुप इलाज की सुविधा भी देती हैं। केली ने "Professor Kelli's Guide to Finding a Husband" बुक लिखी है एवं उनको अपनी बुक "Thriving with ADHD: A Workbook for Kids" के लिए Next Generation Indie Book Award मिला है। केली LA टॉक रेडियो के "The Dr. Debra and Therapist Kelli Show" की मेजबान रह चुकी हैं। आप उनका काम Instagram @kellimillertherapy पर भी देख सकते हैं। उन्होंने पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय से एमएसडब्ल्यू (मास्टर्स ऑफ सोशल वर्क) और फ्लोरिडा विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र/हेल्थ में बीए किया है। यह आर्टिकल २५,९०६ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: युवा

मेडिकल डिस्क्लेमर

इस आर्टिकल में दिया गया कॉन्टेंट किसी भी तरह की प्रोफेशनल मेडिकल एडवाइस, एग्जामिनेशन, डॉयग्नोसिस या ट्रीटमेंट की तरह यूज़ करने के लिए नहीं है या उसकी जगह नहीं ले सकता। अपने किसी भी तरह के हेल्थ ट्रीटमेंट को शुरू करने, रोकने, या बदलने से पहले अपने डॉक्टर या किसी क्वालिफाइड हेल्थ केयर प्रोफेशनल से सलाह जरूर लें।

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २५,९०६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?