कैसे कम उम्र में अमीर बनें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आप इतने भाग्यवान नहीं हैं कि आपको अपने पूर्वजों की जमापूंजी मिली हो तो किसी भी उम्र में विशेषरूप से कम उम्र में अमीर बनने के लिए लोगों को कठिन मेहनत, प्लानिंग और सेविंग करने की जरूरत होती है | हालाँकि, ऐसा लग सकता है कि यंग और फेमस एंटरटेनर्स, एथलिट और बिज़नसमैन या बिज़नसवीमेन उन्हें मिले टैलेंट से, संयोग से या सरलता से अमीर बन गये हैं लेकिन उन्होंने जो कुछ भी पाया है वो उनकी कड़ी मेहनत और लगन का फल होता है | कई लोग सफलता के इस अलौकिक स्तर तक पहुँचने के काबिल नहीं होंगे लेकिन जो व्यक्ति अपने मन में दृढ़ निश्चय कर लेता है, वो कुछ ख़ास सिद्धांतों पर डंटकर और जरुरी समय और प्रयास लगाकर कुछ ही सालों में अमीर बन सकता है |

विधि 1
विधि 1 का 3:

बड़ी मात्रा में धन कमायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपना लक्ष्य तय करें और अपनी प्रेरणा खोजें:
    कोई भी कदम उठाने से पहले अच्छी तरह से समझ लें कि अपनी मंजिल तक पहुँचने का रास्ता आसान नहीं होता | आपको अपने लिए एक प्रेरणा खोजनी होगी जिससे आप मुश्किल दौर का बहादुरी से सामना कर सकें और जब सभी चीजें आपके कदम पीछे खींच रही हों तो आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती रहे | इसके लिए आपको सिर्फ अपने लक्ष्य के बारे में कल्पना करनी है या दूसरे शब्दों में कहें तो सोचना है कि आप कब तक अमीर बनना चाहते हैं, दस सालों में या बीस सालों में या फिर 40 की उम्र में |
    • हालाँकि खुद को अमीर बनाने के लिए ऐसा करना पूरी तरह से सही है लेकिन आप दूसरों के लिए किये गये कामों से भी खुद को मोटीवेट कर सकते हैं | उस बेहतरीन लाइफ की कल्पना करें जो आप अपने होने वाले बच्चों या जीवनसाथी को देना चाहेंगे |
    • बड़े सपने देखने में डरे नहीं | उदाहरण के लिए, अगर आप कुल 75500000 रुपए (1 मिलियन डॉलर) कमाने के लिए काम करते हैं तो आप खुद को सीमित कर सकते हैं | लेकिन फिर भी 20 मिलियन डॉलर या 100 मिलियन डॉलर का लक्ष्य बनाने में डरे नहीं |[१]
    • इस बात का भी ध्यान रखें कि आपके लिए पैसों के क्या मायने हैं | क्या आप एक साल में एक मिलियन डॉलर (या उससे ज्यादा) कमाना चाहते हैं, अपने एक मिलियन डॉलर को संपत्ति में लगाना चाहते हैं या कुल कीमत के रूप में एक मिलियन डॉलर चाहते हैं |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने लक्ष्य को छोटे-छोटे लक्ष्यों में बाँटें:
    बड़ी महत्वकांक्षा रखना बहुत जरुरी होता है लेकिन वास्तव में इसे आजमाने के लिए आपको अपनी लाइफ को कार्य योजना के लिए बनाये गये शॉर्ट टर्म लक्ष्यों के अनुसार व्यवस्थित करनी पड़ेगी | अगर शुरुआत में आप 100000 डॉलर नहीं कमा पाते तो आप कभी भी एक मिलियन डॉलर नहीं कमा पाएंगे | अगर आप ज्यादा पैसे कमाना और कमाए हुए पैसों की सेविंग करना शुरू नहीं करते तो आप अपने लक्ष्य तक नहीं पहुँच पायेंगे | हमेशा शॉर्ट-टर्म गोल्स चेक करते रहें और सफलता हासिल करने के उद्देश्य को बनाये रखने के लिए अपने अगले कदम पर ध्यान दें |[२]
    • शॉर्ट-टर्म के लक्ष्यों को ज्यादा कारगर बाने के लिए उन पर नंबर अटैच कर दे | उदाहरण के लिए, कल्पना करें कि आप सेल्स में जॉब करते हैं | "ज्यादा प्रोडक्ट बेचना" एक स्पष्ट शॉर्ट-टर्म लक्ष्य नहीं है | इसकी बजाय, पिछले महीने के मुकाबले इस महीने 20% ज्यादा प्रोडक्ट बेचने का लक्ष्य बनायें |" इससे आप अपनी प्रोग्रेस को ट्रैक कर पाएंगे और वास्तव में अपने लक्ष्य को हासिल करने पर कॉंफिडेंट रहेंगे |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 सफल लोगों की जिन्दगी पर स्टडी करें:
    जिन लोगों ने अपने जीवन में बेहतरीन उपलब्धियां हासिल की हैं, उसके पीछे भी कोई न कोई कारण रहा है | इस तरह के लोगों के जीवन के बारे में जानने या उनसे मिलने से आपको अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए जरुरी प्रेरणा मिल सकती है | आपको फेसबुक के फाउंडर मार्क ज़ुकरबर्ग या मार्क क्यूबन (जो एक सफल इन्वेस्टर हैं) जैसे लोगों पर रिसर्च करनी होगी जिससे आपको आईडिया मिल सके कि इन लोगों ने इतना सब कुछ कैसे हासिल किया |[३]
    • इसे अलावा, आपको उन सफल लोगों की सलाह भी लेनी चाहिए जिन्हें आप व्यक्तिगत तौर पर जानते हैं | हो सकता है कि ऐसा कोई व्यक्ति आपका फैमिली मेम्बर हो या आप किसी ऐसे कम्युनिटी मेम्बर को जानते हों जिसमे बिज़नस में काफी नाम कमाया हो | आमतौर पर, इस तरह के सफल लोग अपनी सफलता के बारे में खुले दिल से बताते हैं और अपने अनुभव साझा करने और दूसरों को सलाह देने में दिलचस्पी रखते हैं |उनसे कई सारे सवाल करें और उनके एक्शन को दोहराने की कोशिश करें |[४]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 एक बेहतरीन जॉब पाने की दिशा में काम करें:
    अगर आपके पास अभी तक कोई अच्छी जॉब नहीं है तो सबसे पहले जॉब ढूंढें | अमीर बनने के लिए सबसे ज्यादा जरुरी है कि आपके पास नियमित और बढती हुई इनकम हो | इसके लिए, आपको जॉब करनी होगी भले ही आपके बहुत काम आएगी | हालाँकि हर व्यक्ति के लिए सही जॉब के मायने अलग-अलग होते हैं और यह आपके अलग-अलग टैलेंट और एजुकेशनल बैकग्राउंड पर निर्भर करती है | लेकिन किसी भी केस में, ध्यान रखें कि आप जो भी करें पूरी लगन से करें अन्यथा आप कभी सफल नहीं हो पाएंगे |[५]
    • ऐसी बड़ी कंपनी में जॉब ढूँढने की कोशिश करें जो एडवांसमेंट के लिए काफी सारे ऑफर देती हो | इस तरह की जॉब न करें जो आपकी कठिन मेहनत होने पर भी सैलरी न बढ़ती हो या प्रमोशन न देती हो |
    • अपनी ड्रीम जॉब पाने की ज्यादा जानकारी के लिए ड्रीम कैरियर कैसे पाए वाला आर्टिकल पढ़ें |
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपने टैलेंट का इस्तेमाल करें:
    मुख्य जॉब और अपने व्यक्तिगत टैलेंट से अतिरिक्त कमाई के लिए की गयी प्लानिंग में कांट-छांट करें | जो लोग असाधारण सफलता हासिल करते हैं, वे सबसे ज्यादा एडवांटेज या पदोन्नति पाने के लिए अपने नेचुरल और सीखी हुई योग्यताओं के संयोजन का इस्तेमाल करते हैं | यही वो चीज़ है जिससे आप ऐसी जॉब में टिके नहीं रह पाते जो आपको चैलेंज नही करती हो या आपको अपनी दक्षता दिखाने का मौका नहीं देती | उदाहरण के लिए, अगर आपमें बेहतर लिखने की योग्यता है तो बेहतर होगा कि आप सेल्स जॉब छोड़कर फुल-टाइम राइटिंग पर फोकस करें |
    • यंग होने का सबसे बड़ा एडवांटेज खुद यूथ ही होता है | भले ही बिज़नस में ज्यादा उम्र के लोग आपमे अनुभव की कमी होने के कारण आपसे सवाल करें फिर भी आप लम्बे समय तक काम करने के काबिल होते हैं और दुनिया की परेशानियों के लिए एक फ्रेश माइंडसेट या व्यूपॉइंट लेकर आ सकते हैं | वर्तमान के साथ अनुकूलता और कनेक्शन आपको कम उम्र का व्यवसायी बनाने के लिए सबसे बड़ा हथियार साबित हो सकता है |[६]
    • अगर आपमें मार्केट के अनुरूप कोई योग्यता नहीं है तो सीखें | उदाहरण के लिए, आजकल की जॉब में सबसे ज्यादा उपयोगी और डिजायरेबल स्किल कंप्यूटर कोड लिखने के बारे में जानना है |[७] यह ऐसी स्किल है जिसे कोई भी सीख सकता है और इससे आपका पोटेंशियल बहुत बढ़ सकता है और आप अच्छी खासी कमाई भी कर सकते हैं | ऑनलाइन उपलब्ध फ्री कोडिंग क्लासेज सर्च करने की कोशिश करें |
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 हर व्यक्ति के साथ और हर किसी से जुड़े रहें:
    बड़े आइडियाज और सफल कंपनीज आमतौर पर केवल एक व्यक्ति से नहीं डेवलप नहीं होतीं | बल्कि, ये तो बुद्धिमान लोगों के आने पर बनने वाले ग्रुप के एकसाथ आने और फ्यूचर के बारे में डिस्कस करने के फलस्वरूप विकसित हो पाती हैं | एकसमान काम वाले यंग लोगों और सफल उम्रदराज़ दोनों तरह के लोगों से मिलकर और उनके साथ कनेक्शन बनाकर हर मौके का फायदा उठायें | जब जॉब्स या व्यावसायिक प्रोजेक्ट के मौके पास आयेंगे तो कार्यवाही करने के लिए आपके पास एक सही सपोर्ट नेटवर्क होगा |
    • ध्यान रखें कि आपको अपने प्रोफेशनल रिलेशनशिप को बढ़ावा और सपोर्ट देने के लिये व्यक्तिगत और सोशल नेटवर्किंग इंटरेक्शन दोनों का इस्तेमाल करना चाहिए | अपने उन सभी हाई स्कूल या कॉलेज के सहपाठियों के भी सम्पर्क में बने रहें जो सफल हैं या सफल होने की राह पर हैं |[८]
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 अपनी आमदानी बढायें:
    अपनी प्राइमरी इनकम बढाने (वर्तमान जॉब में सफलता की सीढियां चढ़कर या कोई नयी जॉब खोजकर) के अलावा आपको अतिरिक्त इनकम से सोर्सेज खोजकर अपनी कमाई को कई गुना करना होगा | ये सोर्सेज इन्वेस्टमेंट्स, पार्ट-टाइम जॉब्स या किसी प्रकार की इनफॉर्मल सेलिंग या कंसल्टेशन हो सकते हैं जिन्हें करने के लिए आपके पास समय हो | ओवरऑल देखें कि आप कहाँ से और कैसे अपनी इनकम बढ़ा सकते हैं और फिर उस प्रोसेस को समय-समय पर रिपीट करते रहें |[९] उदाहरण के लिए, अगर आपका अपना ऑनलाइन स्टोर है और वो सफल है तो एक और ओपन करें और उसके बाद एक और ओपन करे |
    • आमदानी को बढाने के लिए इन्टरनेट सोने की खान जैसा होता है | यहाँ आप कई सारे काम खोज सकते हैं या साइड इनकम के रूप में कमाने के लिए अपने काम को ऑनलाइन बना सकते हैं | ebook बेचने और लिखने के लिए आप ब्लॉग बनाकर हर महीने अतिरिक्त कमाई कर सकते हैं |[१०] और ज्यादा जानकारी के लिए ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें लेख पढ़ें |
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 कठिन परिश्रम करें:
    अपने सभी काम, नेटवर्किंग और साइड-इनकम प्रोजेक्ट के एक ही समय पर करने से आपको घबराहट होगी | लेकिन अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए आपको कठिन मेहनत करनी होगी और इसके बाद आपके आस-पास के सभी लोगों को करनी होगी | एडवांस के लिए किसी भी प्रभावशाली मौके को फॉलो करना करना होगा,, भले ही उनसे अंत में कोई लाभ न मिले | सफलता अपने लक्ष्य की ओर नियमित रोप से बढ़ते रहने और मुश्किल समय का दृढ़ता से सामना करने से ही मिलती है |
विधि 2
विधि 2 का 3:

ज्यादा कमाई वाली जॉब्स चुनें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 व्यवसायी बनें:
    सभी युवाओं का सपना होता है कि वे भी करोड़पति और अरबपति बनें | एक सफल बिज़नस का स्वामी बनना (owning) उसके बाद उसे बढ़ाना और माल बेचना निःसंदेह युवा उम्र में ही अमीर बनने का सबसे शानदार तरीका है | इसी तरह से दुनिया के सबसे अमीर युवाओं ने पैसे कमाए हैं (पैतृक सम्पत्ति के अलावा)|[११] लेकिन, वास्तव में व्यवसायी या उद्यमी बनने पर बड़ी मात्रा में रिस्क उठाते हुए बड़े पैमाने पर कमाई की संभावना को बैलेंस करने, बहुर सारी मेहनत करने और ऐसे चांस लेने की जरूरत होती है जिसमे आपके सब कुछ सही तरीके से करने के बावजूद भी आप असफल हो सकते हैं |
    • कम उम्र में व्यवसायी बनने से कुछ लाभ होते हैं जिनमे अनलिमिटेड कमाई करने की क्षमता, खुद अपना बॉस बनना और दुनिया को बदलने की क्षमता (सोचें कि जुकरबर्ग के द्वारा फेसबुक खोजने के बाद दुनिया कैसे बदल गयी है) शामिल है | साथ ही, युवा होने के नाते आप नयी सोच और बहुत सारी एनर्जी लेकर आते हैं जो आपको उम्रदराज़ प्रोफेशनल्स से अलग दिखाती है |[१२]
    • दूसरी तरफ, जब आप व्यवसायी बनते हैं तो आपको मालूम होता है कि 10 में से 9 बिजनेसमैन पांच साल के अंदर असफल हो जाते हैं | आप संभवतः बिज़नस चलाने से सम्बंधित बुककीपिंग और टैक्सेशन जैसी "छोटी-छोटी चीज़ों" की जानकारी रखने के लिए अभी आपकी उम्र काफी कम हो सकती है इसलिए आपको इन्हें जल्दी सीखना होगा अन्यथा आपका बिज़नस डूब जायेगा | और दूसरे कई रास्ते अपनाने से आपको अपनी कंपनी खोलने पर काफी कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी जिसमे दिशा का अभाव होने के साथ लम्बे समय तक काम करना होगा और शंका युक्त पेचेक (paychecks) होंगे |[१३]
    • अधिक जानकारी के लिए व्यवायी बने वाला लेख पढ़ें |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 इन्वेस्टमेंट बैंकर बनें:
    अगर आपके पास इकोनॉमिक्स, फाइनेंस, बिज़नस, मैथ्स या इससे सम्बंधित फील्ड में कोई कॉलेज डिग्री हैं या जल्दी ही मिलने वाली है और आप तुरंत ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाना चाहते हैं तो इन्वेस्टमेंट बैंकर बनकर काम करें | इन्वेस्टमेंट बैंकिंग की सैलरी की शुरुआत आमतौर पर प्रतिवर्ष लगभग 80,000 डॉलर से लेकर 120,000 डॉलर तक होती है जिसमे एवरेज वर्कर भी कॉलेज से निकलने के तुरंत बाद 112,000 डॉलर तक कम लेता है |[१४] इन्वेस्टमेंट बैंकिंग जॉब युवा लोगों के लिए सबसे ज्यादा आमदानी देने वाली जॉब्स की टॉप रैंकिंग में बनी रहती है |
    • अच्छी खासी सैलरी मिलने के अलावा इन्वेस्टमेंट बैंकर बनने का एक और सबसे बड़ा लाभ यह है कि इसमें एडवांसमेंट के लिए काफी सारे मौके होते हैं | इन्वेस्टमेंट बैंकर कंपनी के अंदर रहते हुए पदोन्नति से या फिर आउटसाइड प्राइवेट इक्विटी और वेंचर कैपिटल फर्म के जरिये जल्दी ही अपनी सैलरी को डबल या ट्रिपल कर सकते हैं |
    • इन्वेस्टमेंट बैंकिंग में भी बहुत लम्बी शिफ्ट के साथ ही सहकर्मियों में हाई कम्पटीशन होता है | अगर सारी रात और वीकेंड्स पर भी काम करने के साथ ही पदोन्नति के लिए हर दिन फाइट करने लिए तैयार न हों तो इस कैरियर को न आजमायें |[१५]
    • अधिक जानकारी के लिए इन्वेस्टमेंट बनकर कैसे बनें आर्टिकल पढ़ें |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 सॉफ्टवेयर डेवलपर बनें:
    अगर आपका ज्यादा काम कंप्यूटर पर ही होता है तो सॉफ्टवेयर डेवलपर जॉब्स से भी शुरूआत में ही ज्यादा कमाई की जा सकती है | इन्वेस्टमेंट बैंकिंग की तरह ही इस कैरियर में जाने के लिए आपको कॉलेज डिग्री की जरूरत होगी, विशेषरूप से कंप्यूटर साइंस, इंजीनियरिंग या मैथ्स में | एंट्री-लेवल के डेवलपर के तौर पर बिज़नस सॉफ्टवेर से लेकर वीडियो गेम्स डिजाईन करके आप प्रतिवर्ष लगभग 84000 डॉलर कमा सकते हैं |[१६]
    • सॉफ्टवेयर डेवलपर बनने के लिए कोडिंग और मैथ्स में कौशल की जरूरत होगी और लम्बे समय तक काम कने और उच्च अपेक्षाएं झेलने की भी जरूरत पड़ सकती है | आपको नए कंप्यूटर सिस्टम और कोडिंग सिस्टम को अपडेट करने के लिए रुकना भी पड़ेगा | लेकिन, अगर आपको इस काम में महारत हासिल है तो आमदानी भी बढती जाती है और गूगल और फेसबुक जैसी हायर-एंड कंपनीज तक पहुँच सकते हैं |[१७]
    • अधिक जानकारी के लिए कैसे सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनें और कैसे सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट जॉब पायें लेख पढ़ें |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 इंजीनियर बनें:
    इंजीनियरिंग का अर्थ यहाँ पर सभी तरह की इंजीनियरिंग से है जिसमे केमिकल से लेकर एयरोस्पेस तक शामिल हैं | लेकिन औसतन 72000 डॉलर की सैलरी पाने के लिए एक मान्यता प्राप्त कॉलेज से मिली इंजीनियरिंग की डिग्री हों जरुरी होता है |[१८] विशेषरूप से, पेट्रोलियम इंजीनियर औसतन 88700 डॉलर तक की सैलरी से ज्यादा कमाने की उम्मीद सकते हैं |[१९]
    • हालाँकि इंजीनियरिंग एक बहुत अच्चा और अच्छी कमाई वाला कैरियर हो सकता है लेकिन इसके लिए अंडरग्रेजुएट और ग्रेजुएट स्कूल में मिलने वाली कठिन ट्रेनिंग को पास करना काफी मुश्किल होता है | यह कैरियर केवल उन्हीं लोगों के लिए अच्छा है जो मैथ्स में स्ट्रोंग हों और जिनमे साइंस को समझने का कौशल हो |[२०]
    • अधिक जानकारी के लिए इंजीनियर कैसे बनें पर लिखा गया लेख पढ़ें |
विधि 3
विधि 3 का 3:

अपनी जमापूँजी की सेविंग और इन्वेस्टिंग करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपनी सारी जमापूंजी खर्च न करें:
    अगर आप अपनी कमाई का कम से कम 25% हिस्से की सेविंग नहीं करते हैं तो आज से शुरू कर दें | अपनी इनकम और खर्च देखें और पता लगायें कि आपको कहाँ से खर्च में कटौती करना शुरू कर सकते हैं, चाहें तो बेकार का सामान बेच सकते हैं, कम सामान खरीद सकते हैं या दूसरे तरीकों से खर्च कम कर सकते हैं | अगर आप एक साल में कम से कम 375000 रूपये कमाते हैं तो आपको एक साल में 82000 रूपये की सेविंग करनी होगी | अगर आप ऑटोमोबाइल्स पर ही बहुत सारे पैसे खर्च कर दिए हैं तो इसे बेच दें | कुछ ऊंची कमाई वाले लोग गरीबी अपनाना जरुरी समझते हैं क्योंकि वे बिना पैसों के भी अपने जीवन को मैनेज कर लेते हैं |
    • आजकल की युवा पीढ़ी बहुत ही कमर्शियलाइज्ड वर्ल्ड में पैदा हुई है जिसमे लगातार नए-नए गैजेट्स और कपडे उन्हें अपनी ओर लगातार आकर्षित करते हैं | धन कमाने और उसकी सेविंग के लिए आपको इस तरह की कम वैल्यू वाली चीज़ों को पाने की लालसा की अनदेखी करनी होगी, भले ही आपकी इनकम अच्छी हो | एक बात हमेशा ध्यान रखें: गरीब लोग अमीरों से चीज़ें खरीदते हैं और अमीर खुद को और अमीर बनाने के लिए इन्वेस्टमेंट करते हैं | आप किस साइड रहना चाहते हैं, ये आपको तय करना है |[२१]
    • खर्चे कम करने के और ज्यादा तरीकों के बारे में जानने के लिए पैसे कैसे बचाएं आर्टिकल पढ़ें |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपनी सेव इनकम को इन्वेस्ट करें:
    अपने घरेलू अकाउंट से इन्वेस्टमेंट अकाउंट में एक ऑटोमेटिक ड्राफ्ट (पेमेंट) का सेटअप बनायें | अमीर बनने के सबसे बड़े पार्ट्स में से एक पार्ट यह है कि अपने पैसों को अपने काम में लगायें | इसीलिए, जितना संभव हो ज्यादा से ज्यादा पैसे अपने ऐसे अकाउंट में डालें जिसे आप स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करने के लिए इस्तेमाल कर सकें | आप चाहें तो एक लोकल मनी मैनेजर के साथ अकाउंट सेटअप करें या फिर किसी एक ऑनलाइन ट्रेडिंग वेबसाइट के जरिये शुरुआत करें |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 इन्वेस्टिंग स्ट्रेटेजी और तकनीकों को पढ़ें:
    किसी भी इन्वेस्टमेंट के अपने पासी लगाने से पहले हर किसी को ये तीन किताबें जरुर पढनी चाहिए; ये बुक्स हैं,"Become Your Own Banker," "Rich Dad, Poor Dad" और "LEAP" और इन्हें इसी कर्म में पढ़ें | अगर आप पढने और खुद को एजुकेट रखने के लिए कोई मोटिवेशन नहीं लेंगे तो आप अमीर बनने के लिए भी मोटीवेट नहीं हो पाएंगे | ये बुक्स अमीर बनने और अपनी किस्मत को अपने काबू में करने की आधारशिला हैं |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 स्टॉक मार्किट में इन्वेस्ट करें:
    आप ऐसा दो तरह से कर सकते हैं; या तो इसके लिए एक एडवाइजर रखें या खुद ही इसे आजमायें | फाइनेंसियल मार्केट के कॉम्प्लीकेटेड नेचर के कारण प्रोफेशनल्स को इसमें इन्वेस्ट करने खास तौर पर रिस्की इन्वेस्टमेंट में इन्वेस्ट करने से बचना चाहिए | लेकिन, अगर आपके आप समय और योग्यता है तो इसे खद करके इन्वेस्टमेंट मेनेजर को दिए जाने वाले पैसे बचा सकते हैं | लेकिन इसके लिए फाइनेंसियल मार्केट गहरी समझ और उन्हें फॉलो करने के लिए पर्याप्त समय की जरूरत होगी |[२२]
    • कम्पनीज के शेयर और "स्माल कैप (small-cap)" स्टॉक्स (छोटी कम्पनीज के शेयर्स) के साथ शुरुआत करने की सबसे अच्छी जगह विदेशी मार्केट (फॉरेन मार्केट) है | इन मार्केट्स में रिस्क की मात्रा बहुत ज्यादा होती है और इसीलिए बड़े रिटर्न करने की क्षमता रखते हैं | हमेशा याद रखें कि बड़े रिटर्न की संभावना बड़ी हानि के चांसेस भी साथ लाती है | म्यूच्यूअल फंड्स इसकी रिस्क को कम करने में मदद कर सकते हैं |
    • स्टॉक्स में इन्वेस्ट करने के बारे में और अधिक जानने के लिए स्टॉक मार्केट के कैसे इन्वेस्ट करें पर लिखा गया लेख पढ़ें |
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 ज्यादा मूल्यवान संपत्ति में इन्वेस्ट करें:
    जब आप अपने स्टॉक मार्केट अकाउंट में पर्याप्त पैसे सेव कर लेते हैं तो आप प्रॉपर्टीज और छोटे बिज़नस जैसे बड़ी आमदानी देने वाली संपत्ति में इन्वेस्ट कर सकते हैं | हालाँकि ये रिस्की होते हैं लेकिन ये इन्वेस्टमेंट आपको ऐसी नियमित इनकम देते हैं जिससे अंत में आपके ओरिजिनल इन्वेस्टमेंट की रकम अदा हो सकती है और अतिरिक्त इनकम मिल सकती है | अंततः, इनकम के ये सोर्स आपकी प्राइमरी इनकम को रिप्लेस कर सकते हैं और आप कम डिमांडिंग जॉब छोड़ने या कम उम्र में रिटायर होने का साहस कर सकते हैं |[२३]
    • तय करें कि आप अपनी एनर्जी को कहाँ फोकस करना चाहते हैं | उदाहरण के लिए, रियल एस्टेट या रेंटल प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट करना एक स्लो प्रोसेस है लेकिन इसमें पैसों का सेफ रिटर्न मिलता है | आपका सिद्धांत रेंटर के द्वारा अदा की जाने वाली कीमत साल की संख्या के आधार पर होना चाहिए और अंत में पूरा प्रॉफिट मिलना होना चाहिए | कोई भी इन्वेस्टमेंट करने से पहले दूसरो की गलतियों से सबक लें और रिस्क के बारे में जान लें |

चेतावनी

  • "जल्दी अमीर बनाने" वाली स्कीम न आजमायें |
  • इस आर्टिकल में दी गयी कोई भी इन्वेस्टमेंट एडवाइस केवल मार्गदर्शन है और ये प्रोफेशनल इन्वेस्टमेंट एडवाइस न लेने की सलाह नहीं देता | किसी भी चीज़ को खरीदने से पहले उस इन्वेस्टमेंट की रिस्क जानने के लिए समय लगायें |

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Michael R. Lewis
सहयोगी लेखक द्वारा:
फायनेंसियल एडवाइजर और उद्यमी (Entrepreneur)
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Michael R. Lewis. माइकल R. लुईस टेक्सास में एक रिटायर्ड कॉर्पोरेट एग्जीक्यूटिव, उद्यमी और इन्वेस्टमेंट एडवाइजर हैं। उन्हें बिज़नेस और फाइनेंस में 40 से अधिक वर्षों का अनुभव है। यह आर्टिकल ९,६२० बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ९,६२० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?