कैसे ऐसे पुराने ट्विटर अकाउंट को डिलीट करें जिसे आप एक्सेस नहीं कर सकते (Delete an Old Twitter Account You Cannot Access)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आप अपने एक पुराने ट्विटर अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं? अगर आपको उसका पासवर्ड याद नहीं है, तो आप ईमेल या फोन नंबर के जरिए उसे रिकवर कर सकते हैं और फिर अकाउंट को डिलीट करने के लिए सेट कर सकते हैं। और अगर आपके पास उस पुराने ईमेल या फोन नंबर पर भी एक्सेस नहीं है, तो चिंता न करें—अगर आप एक सही फॉर्म को भरते हैं, तो आप अभी भी अपने पुराने अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं। अपने लिए, अपनी कंपनी या फिर अपने किसी गुजरे हुए करीबी के लिए एक ऐसे ही, एक्सेस न हो सकने वाले ट्विटर अकाउंट को स्थायी रूप से डिलीट करने का तरीका जानने के लिए आगे पढ़ें!

विधि 1
विधि 1 का 2:

अपने ट्विटर अकाउंट पर एक्सेस वापिस प्राप्त करें (Regain Access to Your Twitter Account)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक वेब ब्राउज़र...
    एक वेब ब्राउज़र में https://twitter.com/account/begin_password_reset पर जाएँ: अगर आप अपने उस ट्विटर अकाउंट पर अब साइन इन नहीं कर सकते, जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं, तो पहले आपको उस अकाउंट पर वापिस एक्सेस हासिल करने की आवश्यकता होगी।[१]
    • फिर चाहे आपको उस अकाउंट से जुड़े हुए ईमेल एड्रेस या फोन नंबर पर भी अब एक्सेस न हो, वापिस इसे प्राप्त करने में हम आपकी मदद करेंगे।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने अकाउंट के...
    अपने अकाउंट के साथ में जुड़े यूजरनेम, ईमेल एड्रेस या फोन नंबर के लिए सर्च करें: अपने अकाउंट को रिकवर करने के लिए आप इनमें से किसी भी इन्फोर्मेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 एक रिकवरी मेथड सिलेक्ट करें:
    अगर आपने आपके अकाउंट से एक फोन नंबर और एक ईमेल एड्रेस को जोड़ा है, तो आपके पास में इनमें से किसी भी एक ऑप्शन पर एक रिकवरी कोड भेजने का विकल्प रहेगा।
    • अगर आपके पास उस ईमेल एड्रेस या फोन नंबर पर एक्सेस है दोनों आंशिक रूप से छिपे रहेंगे), तो कन्फ़र्मेशन कोड पाने के लिए ट्विटर से आने वाले ईमेल या टेक्स्ट मैसेज को ओपन करें। फिर आप अपना पासवर्ड रीसेट करने के लिए दिए गए फ़ील्ड में कोड एंटर कर सकते हैं। यदि यह आपके लिए काम करता है, तो अपना पासवर्ड रीसेट करें और अपने अकाउंट को डिलीट करने के साथ आगे बढ़ें
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 यदि आप अपने...
    यदि आप अपने ईमेल एड्रेस या फोन नंबर तक नहीं पहुंच सकते हैं, तो Don't have access to these? क्लिक करें: ये आपको एक फॉर्म पर ले जाएगा, जिसे आप अपना पासवर्ड रिकवर करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 I'd like to deactivate or close my account
    सिलेक्ट करें: पहले दो ड्रॉप-डाउन मेनू में से इस ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 सेकंड ड्रॉप-डाउन मेनू में से एक वजह चुनें।
    • यदि ये अकाउंट आपका है, लेकिन आपके पास पासवर्ड को रिकवर करने के लिए जरूरी ईमेल एड्रेस या फोन नंबर पर एक्सेस नहीं है, तो I don't have access to the email address or mobile phone number सिलेक्ट करें।
    • अगर ये अकाउंट किसी ऐसे व्यक्ति का है, जो अब इस दुनिया में नहीं है या फिर जो अब शारीरिक रूप से ट्विटर का इस्तेमाल नहीं कर सकता है, तो I need help deactivating an account owned by a person who is incapacitated or deceased चुनें। ट्विटर अतिरिक्त डिटेल्स की मांग करेगा, जिसमें आपकी आईडी की एक कॉपी, डैथ सर्टिफिकेट/पॉवर ऑफ अटॉर्नी/या ऐसा अन्य सबूत, जिसका इस्तेमाल अकाउंट को बंद करने के लिए किया जा सकता है, शामिल है।[२]
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 डिलीशन रिक्वेस्ट फॉर्म को भरें:
    अगर आप अपने ईमेल एड्रेस या फोन नंबर पर एक्सेस नहीं कर सकते हैं, तो आप ट्विटर को सारी मांगी हुई डिटेल्स दे सकते हैं, जो अकाउंट पर दोबारा एक्सेस पाने में आपकी मदद करेगा।
    • चुनें कि आप अपने पर्सनल अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं या फिर अपनी कंपनी के लिए।
    • अपना ऐसा एक ईमेल एड्रेस एंटर करें, जिसे आप एक्सेस कर सकते हैं।
    • "Describe" फील्ड में, अपनी स्थिति के बारे में डिटेल्स लिखें। ट्विटर को पता चलने दें कि अब आप क्यों अपने ईमेल एड्रेस या फोन नंबर पर एक्सेस नहीं कर सकते हैं।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 फॉर्म सबमिट करने के लिए Submit क्लिक करें:
    अगर ट्विटर को अतिरिक्त जानकारी की जरूरत होगी, जैसे कि आपकी आईडी की एक कॉपी, तो वो ईमेल के जरिए आप से उसकी मांग करेंगे। जैसे ही आप ट्विटर को साबित कर देते हैं कि अकाउंट के ऑनर आप ही हैं या फिर और किसी के अकाउंट को डीएक्टिवेट करने का अधिकार रखते हैं, फिर ट्विटर आपको, इस प्रोसेस को कंप्लीट करने के लिए जरूरी बाकी के अतिरिक्त स्टेप्स के बारे में जानकारी देगा।
विधि 2
विधि 2 का 2:

अपने अकाउंट को डिलीट करें (Delete Your Account)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ट्विटर एप ओपन...
    ट्विटर एप ओपन करें या https://www.twitter.com पर लॉगिन करें: जब आपको अपने ट्विटर अकाउंट पर फिर से एक्सेस प्राप्त हो जाता है, फिर उसे डिलीट करना आसान है। अपने कंप्यूटर, Android, iPhone, या iPad पर ट्विटर ओपन करके शुरुआत करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 नेविगेशन मेनू को क्लिक या टेप करें:
    आपके प्लेटफॉर्म के आधार पर, आपको स्क्रीन के बाएँ तरफ या तो तीन हॉरिजॉन्टल डॉट, तीन हॉरिजॉन्टल लाइन या फिर केवल प्रोफ़ाइल फोटो दिखेगी। इस आइकॉन को सिलेक्ट करने से एक मेनू खुल जाता है।[३]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 मेनू पर Settings and privacy क्लिक या टेप करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 Account
    या Your Account सिलेक्ट करें: आपके कंप्यूटर, फोन या टेबलेट के आधार पर आपको इन दोनों में से कोई एक ऑप्शन दिखेगा।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 Deactivate your account
    क्लिक या टेप करें: जब आप इस ऑप्शन को सिलेक्ट कर लें, फिर आपको सामने कुछ डीएक्टिवेशन इन्फोर्मेशन दिखाई देगी।
    • अगर आप डीएक्टिवेशन के 30 दिन के बाद वापिस साइन इन करने की कोशिश करते हैं, तो आपका अकाउंट वापिस एक्टिव हो जाएगा। अगर आप वापिस साइन इन करने की कोशिश नहीं करते हैं, तो डीएक्टिवेशन के 30 दिन के बाद आपका अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 पेज में सबसे नीचे से Yes, deactivate या Deactivate सिलेक्ट करें:
    आपके पासवर्ड को कन्फ़र्म करने के लिए आपको वापिस एक पेज पर ले जाया जाएगा।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 आपका पासवर्ड कन्फ़र्म...
    आपका पासवर्ड कन्फ़र्म करें और Deactivate सिलेक्ट करें: सिलेक्ट करने के बाद, आपको आपके अकाउंट पर से साइन आउट कर दिया जाएगा। अगर आप अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट करना चाहते हैं, तो वापिस उस पर साइन इन न करें, नहीं तो वो फिर से एक्टिवेट हो जाएगा। 30 दिन के बाद, आपके अकाउंट को ट्विटर के सर्वर पर से हमेशा के लिए हटा दिया जाएगा।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब डाउनलोडर से फुल मूवी डाउनलोड करें (Download Full Movies from YouTube with YouTube Downloader)यूट्यूब डाउनलोडर से फुल मूवी डाउनलोड करें (Download Full Movies from YouTube with YouTube Downloader)
How.com.vn हिन्द: ब्लैक हार्ट इमोजी का मतलब पता करें (What Does the Black Heart Emoji Mean)ब्लैक हार्ट इमोजी का क्या मतलब है (Black Heart Emoji Mean)
How.com.vn हिन्द: जानें, एंजेल इमोजी का क्या मतलब है (What Does the Angel Emoji Mean)जानें, एंजेल इमोजी का क्या मतलब है (What Does the Angel Emoji Mean)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Luigi Oppido
सहयोगी लेखक द्वारा:
Pleasure Point Computers के मालिक और कंप्यूटर रिपेयर टेक्नीशियन
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Luigi Oppido. लुइगी ओपिडो, सांताक्रूज, केलिफॉर्निआ में Pleasure Point Computers के मालिक और ऑपरेटर हैं। उनके पास सामान्य कंप्यूटर रिपेयर, डेटा रिकवरी, वायरस हटाने और अपग्रेड में 25 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उन्हे अपनी कस्टमर सर्विस और ट्रांसपेरेंट प्राइसिंग पर गर्व है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४३० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?