कैसे एक रहस्यमयी लड़की बनें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आप लोगों के आकर्षण का केंद्र बनना चाहती हैं? क्या आप को लगता है, कि यदि आप लोगों के साथ कम खुलेंगी, तो उन्हें आप आकर्षक लगने लगेंगी? हर किसी के सामने अपनी सारी बातें उजागर करने का मन किस का नहीं होता -- लेकिन, इतना सब कुछ जानकर भी किसी को क्या लेना देना? लेकिन यदि आप सच में लोगों कि दिलचस्पी पाना चाहतीं हैं, तो, उन के सामने ज़रा रहस्यमयी ढंग से सामने आना एक मददगार योजना साबित हो सकती है। यदि आप लोगों के अन्दर अपने लिए "वह कैसी है, कुछ समझ नहीं आता ?" इस तरह के विचारों को उत्पन्न करना चाहतीं हैं, तो इस लेख को पढ़ें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

रहस्यमयी ढंग से सोचना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 आप जो हैं,...
    आप जो हैं, वही बने रहें: क्या आप कभी ऐसे व्यक्ति से मिली हैं, जो आप से बिलकुल हट के हो? इतना अलग कि वह सारी दुनिया को ही अलग नज़रिए से देखता हो, ...बेहद आकर्षक? ऐसे लोग व्यवहार से ही रहस्यमयी नहीं होते हैं, बल्कि ये सिर्फ आप के उन के बीच के अन्तर के कारण रहस्यमयी होते हैं। क्या आप हर किसी से अलग होने का रास्ता जानतीं हैं? वह है, अपने जैसा बने रहना।
    • सच में। इस बारे में सोच कर देखें। जब एक पुरुष और एक महिला आपस में बातचीत करते हैं, तो उन के अन्दर का रहस्य, उन दोनों के अपने विचारों और दुनिया को समझने के तरीकों से सामने आता है। हो सकता है, कि पुरुष को लगे कि महिला सिर्फ़ अपनी ही दुनिया में खोई रहती है, और जानती है, कि वह कभी भी उस की दुनिया का हिस्सा नहीं बन सकता, या फिर इस का उल्टा हो। ऐसा ही कुछ इस अनोखी दुनिया के साथ होता है, किसी भी रिश्ते या जेंडर की परवाह किए बिना।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 आत्मविश्वासी बनें...
    आत्मविश्वासी बनें: आज की दुनिया (जिस में सिर्फ सिर्फ दिखावा के अलावा कुछ नहीं है, इस में बस लोगों को हर एक बात का दिखावा करना अच्छा लगता है) में वास्तविक बने रहने के लिए, आप को आत्म-विश्वासी बने रहने की ज़रूरत है। जब दुनिया आप से तैरने का कहे, तो आप को तैरना ही है, या जब भी कोई आप को कोई भी काम सौपें, तो भी आप को उसे पोर करना ही है और यही आत्म-विश्वास दुनिया को आप की ओर आकर्षित करेगा। लोगों को आत्म-विश्वासी लोग बेहद पसंद होते हैं; इन में एक अलग ही ऊर्जा दिखाई देती है और ये लोग बेहद आकर्षक होते हैं।
    • आत्म-विश्वास की कमी को लेकर कोई भी ग़ूढ नहीं बन सकता। जब ये आप को परेशान करे, तो आप की हर एक पहल आप के इन विचारों से जुड़ी होगी, "क्या लोग मुझे स्वीकार करेंगे? " A) यह इतना भी कोई आकर्षक नहीं है, B) इस को जान सकना बेहद आसान है। आत्म-विश्वासी लोग अपने आप से बहुत खुश रहते हैं, ये अपनी धारणाओं के साथ ही आगे बढ़ते हैं, खुद को व्यक्त करना इन्हें अच्छे से आता है, अपने विश्वास को हमेशा सहयोग देते हैं, और लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। यह ऐसे लोग होते हैं, जिन पर लोगों का ध्यान खुद-ब-खुद जाता है और सोचते हैं कि "ये इतने अलग कैसे हैं?"
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 शांत एवं प्रसन्नचित...
    शांत एवं प्रसन्नचित रहेंँ: ऐसे लोग जो अपनी भावनाएँ हर किसी के सामने व्यक्त कर देते हैं, उन के बारे में ऐसा कुछ भी नहीं बचता, जिसे लोग सोच पाएँ। यदि आप भी इसी तरह का बर्ताव रखेंगी, तो कुछ ही समय में लोग आप की पसंद, नापसंद को जान जाएँगे। लेकिन यदि आप एक ऐसी इंसान हैं, जो हर समय खुद को शांत रखती है, तो कोई भी नहीं समझ पाएगा कि आप के मन में क्या चल रहा है। यह आप के लिए बेहद सहयोगी साबित होगा, इन्हें समझ पाना लोगों के बस के बस में नहीं रह जाएगा!
    • वह जो किसी भयानक परिस्थिति में भी शांत रहता है। यदि आप को अपनी भावनाएँ दर्शाना ही है, तो कुछ इस तरह से दर्शाएं, कि उस का उस परिस्थिति से संबंध ना समझ आएँ। जैसे कि बहार कितनी ठण्ड है, लेकिन कौन सा वहां बर्फ़बारी हो रही है? ये कैसी प्रकृति है, इसे क्या हो गया है! पता नहीं ऐसा क्यों हो रहा है?! ये भी कोई ठण्ड है। मैं तो यहाँ से जा रही हूँ।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 सभ्य बनें:
    रहस्यमयी होने को अक्सर "अस्पष्ट" और "अकेलेपन" से जोड़ा जाता है, तो आप को इन सारी नकारात्मकताओं को सभ्यता के साथ नाकाम करना होगा। रहस्यमयी होने का अर्थ यह नहीं है आप एकदम अशिष्ट बन जाएँ। इन दोनों के ही बीच में कंफ्यूज ना हो जाएँ! हर कोई आप से और हर किसी से अच्छा व्यवहार पाने का हक रखता है।
    • अपने चेहरे पर हल्की सी मुस्कान रखना, शुरुआत करने का अच्छा तरीका है। इस तरह से ना सिर्फ़ आकर्षक और अनुकूल लगेंगे, बल्कि लोगों को भी आश्चर्य होगा कि "आख़िर इस के मन में क्या चल रहा है?" यदि आप ने भी कभी किसी को इसी मुस्कान के साथ देखा होगा, तो फिर आप भी इस भावना को अच्छी तरह से समझते होंगे।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 बेतुके लगने से भी ना घबराएँ:
    जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती जाती है, हम लोगों की प्रतिक्रियाओं की कल्पना करना शुरू करने लगते हैं। आप एक च्युंगम चबा सकती हैं, और इसे चबाकर जमीन पर कहीं भी थूक सकती हैं, लेकिन आप ऐसा नहीं करती (शायद)। लेकिन इस उदाहरण से तो आप भी समझ गई होंगी, कि हो सकता है, आप जो करना चाह रही हों, वो इसी तरह से कुछ खतरनाक हो। कभी-कभी हम अपनी भावनाओं को सिर्फ़ इसलिए नही व्यक्त कर पाते क्योंकि हम ने लोगों की प्रतिक्रियाओं का पहले से अनुमान कर लिया होता है, लेकिन इस बात को गंभीरता से ना लें, और वही करें, जो आप करना चाहते हैं। जब कोई वेटर आप की टेबल पर आप से आर्डर लेने आए, और पूछे, कि आप क्या लेना चाहेंगी, तो आप ऐसा कुछ बोलें, कि मैं तुम्हें बता सकती हूँ, लेकिन इस के बाद मुझे तुम्हें मारना होगा। कह सकती हैं।
    • हालाँकि यह कोई बहुत जटिल नीति नहीं है। इस तरह से लोगों के अंदर आप को लेकर हमेशा सवाल चलते रहेंगे, कि आख़िर आप के मन में क्या चल रहा है। और यह आप को आनंद भी देगा! तो ब जब अगली बार आप किसी जगह पर इसी तरह से कोई आर्डर दे रही हों, तो जरा सी तैयारी रखें और फिर कुछ ऐसा ही बेतुका सा बोलें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

अन्य लोगों के साथ मेल-जोल रखना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 किसी भी चीज़ का विवरण ना देने लगें:
    जब कभी कोई इंसान हम से कोई सवाल करता है, तो अक्सर हमें पता होता है, कि वे क्या सुनना चाह रहे हैं। जब कोई कहता है कि "क्या आप किसी रिश्ते में हैं?" तो हम जानते हैं, कि उन का यह बोलने का क्या "मतलब" हैं, " क्या आप किसी रिश्ते में हैं?, यदि ऐसा है, तो किस तरह का रिश्ता है और किस के साथ?" सिर्फ़ "हाँ, मैं एक रिश्ते में हूँ, उस का नाम इशान है, कहने के बजाय बस हाँ बोलें, और यह उन लोगों के मन में और भी ज़्यादा जानने की खलबली मचा देगा।!
    • किसी भी कहानी को जितने कम शब्दों में उल्लेखित कर सकें, उतना ही करें और ज़बरदस्ती में बहुत ज़्यादा कुछ ना बोलें। इस के अंदर कोई कहानी न बना लें, जो सही है बस वही बोलें।
    • जैसे यदि आप का बॉयफ़्रेंड आप से आप के एक्स बॉयफ़्रेंड के बारे में पूछता है, तो उस के साथ अपने रिश्ते की शुरुआत से लेकर अंत तक की कहानी सुनाना ना शुरू कर दें। बल्कि कुछ ऐसा कहें कि "हमारा रिश्ता आगे नहीं बढ़ पाया। हम एक-दूसरे के लिए सही नहीं थे और अब मैने उस के बारे में सोचना बंद कर दिया है।" आप को भी मालूम है, कि ये आप से हर एक बात खोद-खोद कर पूछना चाहते हैं, लेकिन आप को इन्हें इतना ज्यादा कुछ बताना ही नहीं है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अस्पष्ट रहें:
    अधिकांश लोगों के साथ कुछ बिना बोले वाला मेल-जोल होता है। इस परिस्थिति में आप के अंदर ना जाने कितने ही विचार चल रहे होंगे, लेकिन आप को इन विचारों को स्पष्ट नही होने देना है। बल्कि इस परिस्थिति में भी जहाँ तक हो सके शांत रहें। क्या अप जानते हैं कि कोई चुटकुला सुनाते वक़्त कैसे गंभीर रहा जाता है? बिलकुल आप को वैसा ही करना है। तो जब आप अंदर से ख़ुश हों, तो बाहर से गम दिखाएँ। कहने का मतलब यह है, कि आप के अंदर क्या चल रहा है उसे कभी बाहर ना आने दें। और यदि आप ऐसा कर पाती है, तो रहस्यमयी बन सकने में कामयाब हो जाएंगी।
    • जब कभी आप किसी व्यक्ति का सामना कर रहे हों, तो अपनी शारीरिक मुद्रा पर ध्यान दें। इसे बदलते रहें और देखें दूसरे लोग किस तरह की प्रतिक्रिया देते हैं। अपनी आँखों के साथ कुछ प्रयोग करें। अपनी आवाज़ में बदलाव लाएँ और देखें लोग किस तरह से प्रतिक्रिया देते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 सब का ध्यान किसी और व्यक्ति के ऊपर लगाएँ:
    यह सच में बहुत आसान है। ऐसा करने के लिए किसी के साथ बातचीत करें और बस उन के साथ बातों को आगे बढाने के लिए उन से, उन के बारे में कोई सवाल करें और देखें किसी तरह से वे चर्चा को आगे बढ़ाते जाते हैं। चर्चा के ख़त्म हो जाने के बाद भी वे आप के बारे में कुछ भी नहीं जान पाएँगे। लोगों को अपनी बातें करना पसंद होता है, तो क्यों ना इस का फायदा उठाया जाए!
    • उन से कोई सवाल करें और जब आप को उन में कोई जिज्ञासा नज़र आए तो उन्हें बोलते रहने दें। ऐसे व्यवहार करें जैसे आप सच में उन की बातों में दिलचस्पी ले रहे हैं। आप एक अच्छे इंसान और और श्रोता भी लगेंगे। और आप को ऐसे मन से कुछ और सोचना और सामने कुछ और जाहिर करना बहुत मजेदार भी लगेगा। देखा? कितना आसान है न।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 हक़ीकत से जुड़ी हुई बातें करें:
    जब कभी भी चर्चा आप के इर्द-गिर्द घूमती नज़र आए, तो किसी सच्ची घटना के बारे में बात करना शुरू कर दें। किसी भी तरह के विचारों उद्देश्यों या भरोसों पर बातचीत ना करें। इस तरह से आप अपने बारे में कुछ भी ना बता कर भी चर्चा को चलने दे सकते हैं।
    • "मैनें इसे इंटरनेट पर पढ़ा था", ऐसा कहने के बजाय कुछ सच्ची बातें जो आप ने खुद महसूस की हैं, उस बारे में बात करें। ऐसा कर के, आप किसी ना किसी तरह चर्चा को अपने ऊपर ले ही आएँगे, इसलिए सिर्फ़ और सिर्फ़ सच्ची घटनाओं पर ही बात करें। जैसे कि कुछ अध्ययनों से सामने आया है, कि पानी की ज्यादा मात्रा हमारे शरीर से वजन कम करने में मदद करती है। बिलकुल यह सच है। आप इस तरह से अपने बारे में कुछ भी जाहिर किये बिना भी बातचीत को आगे बढ़ा पाने में कामयाब हो रही हैं।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 रहस्यमयी रूप से अनुपस्थित रहें:
    तो जब भी कोई आप को पार्टी के लिए आमंत्रित करता है, और उस समय आप इस पार्टी में जाने के लिए उत्सुकता दिखाते हैं, लेकिन आख़िर में, जब लोग आप को उस पार्टी में पाना चाह रहे हों, तो आप उस पार्टी में बिना किसी को कुछ भी बताए, ना जाएँ। लोगों को सोचने दें आप कहाँ हैं। देर से आएँ। बिना बताए, वहाँ से जल्दी चली जाएँ। उन्हें सोचते रहने दें।
    • इसे कभी-कभी ही करें। यदि आप हर समय ऐसे ही पार्टी में नहीं जाते है, तो फिर लोगों को यह आप का व्यवहार ही लगने लगता है और जो थोड़ा सा अज़ीब भी है। और इस तरह से आप को आमंत्रण मिलना भी बंद हो जाएगा। तो बस कभी-कभी ही इस तरकीब का इस्तेमाल करें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपने बीते हुए पलों को रहस्यमयी ही रहने दें:
    यदि आप सब के लिए एक नई शख्सियत हैं, और आप रहस्यमयी भी बनना चाहती हैं, तो फिर अपनी बीती बातों को छिपा कर रखें। यदि कोई आप से पूछता है, कि आप कहाँ से आई हैं, तो उन से कहें, कहाँ से आई हूँ, से क्या फ़र्क पड़ता है, कहाँ पर हूँ, वह मायने रखता है। और वो आप को पता है। यदि वे आप के घर-परिवार के संबंध में कुछ पूछते हैं, तो किसी भी तरह से उन की बातें टाल दें। इस तरह से आप की जरा अजीब सी और हट के छवि प्रस्तुत होगी।
    • यदि अपने अतीत को छिपा पाना आप के लिए बहुत कठिन काम हो गया है, तो फिर इसे एक मनगढ़ंत कहानी सुना दें। कैसे आप पटना के छोटे से गाँव में रहती थी, किस तरह आप की पढ़ाई हुई और कहाँ आप ने पहला काम किया, कुछ बताएँ। मेरे घर में कोई नही है, इस तरह से भी बोल सकती हैं, और अगली बार जब कोई आप से फिर आप के बारे में कुछ पूछे, तो जो आप ने अभी बोला है, उस से बिलकुल अलग कुछ और ही बता देना। इस तरह से लोग जब आपस में आप के बारे में बात करेंगे, तो आप को लेकर किसी भी तरह का निर्णय नहीं ले पाएँगे, कि आप हैं कौन, कहाँ से आई हैं, क्या करती हैं, किसी को भी कुछ भी नहीं मालूम!
विधि 3
विधि 3 का 3:

अपने रहस्यमयी व्यक्तित्व को विकसित करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 परफ़ेक्ट मुद्रा में रहें:
    झुक कर रहना, आप को रहस्यमयी दर्शाने के बजाय आप के अंदर विश्वास की कमी, आप को शर्मीला और अकेला सा दर्शाती है, जो शायद आप भी नहीं चाहती होंगी। परफ़ेक्ट मुद्रा में एकदम सीधे, कंधों को पीछे कर के, अपना पेट एकदम सीध में अंदर खीच कर खड़े होना शामिल है। आसन स्थिति में सुधार करें (Improve Posture), अच्छी मुद्रा आप को आकर्षक और आश्वस्त दर्शाती है, जिस से, चाहे लड़के हों या लड़कियां, सब आप की ओर ध्यान देने से खुद को रोक नहीं पाएंगे।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपनी एक अलग शैली का विकास करें:
    हमारे कपड़े लोगों को हमारे बारे में काफ़ी हद तक दर्शाते हैं। य्य्दी आप के कपड़े, आप के जूते, आप का चश्मा अदि आप के बारे में, आप के व्यक्तित्व के बारे में बहुत कुछ दर्शा रहे हैं, तो इन्हें बदलते रहें। और यदि आप अपने बारे में लोगों के मन में कोई भी ग़लत धारणाएँ नहीं बनने देना चाहते, तो किसी एक ही तरह की शैली को नहीं बल्कि अलग-अलग शैली को अपने अनुसार ही निर्धारित करें। क्या आप हमेशा ही जींस ट-शर्ट पहनती हैं? हाँ तो फिर कभी-कभी टॉप-स्कर्ट भी पहनना शुरू कर दें। यदि हमेशा अपने बालों को गूथ कर जाती हैं, तो कभी-कभी इन्हें खुला भी छोड़ना शुरू कर दें।
    • यदि आप को कुछ पसंद आता है, तो उसे अपना लें। किसी एक शैली में अपनी पसंद का तड़का लगाएँ। लेकिन कभी भी एक ही जैसा लुक ना अपनाएँ, हर दिन कुछ ना कुछ अलग ज़रूर करें। चाहें, तो मेकअप में बदलाव करें या फिर कपड़ों में, और नहीं तो कम से अपने बालों का स्टाइल ही बदलते रहें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने लिए कोई...
    अपने लिए कोई एक रूचि चुनें, जो आप को ज़्यादा उलझाएँ ना: यदि आप को हाई स्कूल की फुटबॉल प्रतियोगिता में एक अच्छे खिलाड़ी की तरह सब ने देखा है, तो लोगों के सामने आप की, "एक एथलीट की, वीकेंड्स पर पार्टी करने वाले व्यक्ति की" छवि उभर कर आएगी। या फिर यदि आप को हाई स्कूल की म्यूज़िक बैंड में देखा गया है, तो लोगों के सामने आप के, अंतर्मुखी होने की छवि सामने आएगी। हालाँकि यह सिर्फ़ दो तरह की बातें हैं, जो सच हों यह ज़रूरी नहीं। एक ऐसी लड़की बनें जो, लिपस्टिक लगाती है, स्कर्ट पहनती है, जींस भी पहनती है, और बेहद मजाकिया है। कभी-कभी हॉकी खेलें, तो कभी फुटबाल, बस जो भी करें, अलग-अलग करें, किसी एक ही चीज़ पर न टिकी रहें।
    • आप जितनी ज़्यादा प्रतिभाशाली और हर एक क्षेत्र में निपुण होंगी, लोगों का आप को समझ पाना उतना ही कठिन होगा। और एक बार लोगों ने आप को पहचान लिया, तो फिर आप कहाँ से रहस्यमयी रह जाएँगी। तो बाहर निकलें, और वो सब कुछ करें, जो आप ने पहले कभी नहीं किया। इस से ना सिर्फ़ आप रहस्यमयी नज़र आएँगी, बल्कि यह आप को इतना आनंद दिलाएगा, जिस की आप ने कभी कल्पना भी ना की हो।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपनी भावनाओं को कम ही बाहर लाएँ:
    जब कभी लोग आप की भावनाओं को महसूस करना सीख जाते हैं, उन्हें लगने लगता है, कि उन्होने आप को समझ लिया है। तो हर समय अपनी भावनाएँ साथ में लेकर चलने से बेहतर है, कि इन्हें उजागर ना होने दें। जब तक लोग आप के मन में चल रही बातों को नहीं जान सकते, तब तक उन्हें सच का पता नहीं चल पाएगा। जब भी आप उन के सामने आएँगी, तब भी उन्हीं इस बात का अंदाज़ा भी नहीं हो पाएगा, कि आप को क्या पसंद है, क्या नहीं। किस बात से आप को ख़ुशी मिलती है, किस से कष्ट होता है, ये कभी किसी के सामने स्पष्ट ना होने दें।
    • और अपनी आवाज़ को भी कम कर के बात करेंगी, तो आप के लिए अच्छा होगा। क्या आप ने कभी ध्यान दिया है, कि ऊँची आवाज़ में बात करने वाले लोग कभी रहस्यमयी भी होते हैं? तो चेहरे पर अस्पष्ट भाव रख कर अपने बाज़ू में बैठे हुए व्यक्ति से धीरे-धीरे बात करने से ना कतराएँ। हर किसी को लगेगा कि आप कितनी अजीब हैं, और यही तो आप भी चाहती हैं ना।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 ज़्यादातर
    ऑफलाइन रहें: क्या अपने कभी ऐसे लोगों पर गौर किया है, कि जो लोग हर आधे मिनिट में फ़ेसबुक अपडेट पोस्ट करते रहते हैं, उन के बारे में जान पाना कोई इतना कठिन काम भी नहीं होता। ये लोग अपने सुबह उठने से लेकर रात को सोने तक के बीच का हर एक पल अपने फ़ेसबुक प्रोफाइल पर पोस्ट करते हैं, तो लोगों को इन के बारे में जानने के लिए मेहनत करना नहीं पड़ती। लेकिन यदि आप रहस्यमयी बनना चाहती हैं, तो इन सब से ज़रा सी दूरी बना लें। कभी भी ऐसे स्टेटस ना पोस्ट करें, जो आप के हर पल से संबंधित हो, सेल्फी ना पोस्ट करें, ज़बरदस्ती में कुछ भी पोस्ट ना करें।
    • इस का ,मतलब यह है, कि हमें हर किसी के हर एक पल की जानकारी रखने की कोई ज़रूरत नहीं है। हम जितना भी कम जानते होंगे, उतना ही हमारे लिए अच्छा होगा। और जहाँ तक हो सके लोगों को भी अपनी जिंदगी से दूर रखने की कोशिश करें। कम से कम चीज़ें पोस्ट करें, या फिर यदि पोस्ट करना भी है, तो अपने आप से जुदा हुआ कुछ भी ना पोस्ट करें। ऐसे किसी भी टैग को हटा दें, जिस में आप अपने किसी खास के साथ मौजूद हैं। यदि आप रहस्यमयी बनना चाहती हैं, तो लोगों को अंदाज़ा लगाते रहने दें, कि आप कहाँ हैं। इस तरह के पोस्ट आप के जीवन में चल रही हर एक बात को आप के दोस्तों तक पहुँचा देते हैं, जो आप भी नहीं चाहती होंगी।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 कुछ सीमा भी बनाकर रखें:
    यदि आप सच में रहस्यमयी बनना चाहती हैं, तो इस के लिए ऐसे बहुत सारे तरीके मौजूद हैं। आप कुछ मजेदार चीज़ें भी कर सकती हैं, जैसे रात को एकदम कला चस्मा पहन कर घूमें। जानबूझ कर अपने कमरे को बच्चों के कमरे की तरह तैयार कर सकती हैं। आप चाहें तो कुछ भी बेढंगा पहन कर घूम सकती हैं। आप जो भी करना चाहें कर सकती हैं?
    • क्या अप इस में और मजे लेना चाहती हैं? तो किसी ऐसे इंसान की तरह व्यवहार करें, जो आप हैं ही नहीं! किसी पार्टी में जाएँ, और खुद को किसी और नाम से परिचित कराएँ, लोगों से उन के नंबर मांगें। हालाँकि यह आप जैसी हैं, उस के हिसाब से तो बहुत अलग होगा, लेकिन जो भी होगा बड़ा मजेदार होगा।

सलाह

  • रहस्यमयी बनने के अपने इस खेल में, हद से ज़्यादा लोगों को ना जोड़ें। नहीं तो आप ज़्यादा समय तक रहस्यमयी नहीं बनकर रह जाएँगी!
  • ऐसे शब्दों का उपयोग करें, जिस के बारे में लोग आप के जाते ही खोजना शुरू कर दें।
  • टेक्स्ट करते समय LOL ना लिखें। इस की जगह पर "That's funny" लिखें। यह भी आप को ज़रा रहस्यमयी दर्शाएगा और लोग इसे और भी गंभीरता से लेना शुरू कर देंगे।
  • रहस्यमयी होने के वही पुराने घिसे पिटे तरीकों का उपयोग ना करें। जैसा कि आप भी जानते हैं यदि आप बारे-बार एक ही तरकीब का इस्तेमाल करते रहेंगे, तो लोग आप की इस तरकीब को आसानी से पहचान जाएँगे और इस तरह से आप का रहस्य, बहुत दिनों तक रहस्य बन कर नहीं रह जाएगा।
  • कुछ अलग तरीकों का उपयोग करें। इस का मतलब लोग आप को आप की अलग पर्सनालिटी के कारण पहचानें, ना कि आप की बोल्ड पर्सनालिटी के हिसाब से।
  • पहले इस बात को जानने की कोशिश करें कि आखिर आप क्यों रहस्यमयी बनना चाहते हैं। क्या आप के लिए यह एक खेल है, जिसे खेलना आप को अच्छा लगता है।
  • बहुत बड़े-बड़े शब्दों का उपयोग करने से घबराएँ नहीं! ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करें जो लोगों को आश्चर्य में डाल कर रख दे और वो भी सोचने लगें कि आखिर आप ने बोला "क्या" बोल दिया? और यदि वो आप से पूछते हैं कि आप ने क्या बोला, तो बस अपने कंधों को व्यंग्यात्मक रूप से हिला दें। एक ऐसे रहस्यमयी इंसान को कोई भी नहीं हरा सकता, जिस के पास में ज्ञान भी हो।
  • hamartia और idiosyncrasy जैसे अलग-अलग शब्दों का उपयोग करें। इस तरह से लोग इस सोच में पड़ जाएँगे कि आखिर आप ने बोल क्या दिया।
  • जब आप रहस्यमयी बनने की कोशिश कर रहे हों, तो अपनी भावनाओं को बहुत ज़्यादा व्यक्त ना करें। बहुत ज्यादा बातें भी ना करें, लेकिन ज़रा शांत रहें। आप एक ऐसी शांत लडकी भी बन सकतीं हैं, जिसे कराटे और क्रिकेट पसंद है या फिर एक ऐसी लाउड लडकी बन सकती हैं, जो ज़रा सी शांत भी है! दो पर्सनालिटी को मिला कर एक पर्सनालिटी बना दें।
  • मुस्कुराएँ और ध्यान रखें कि आप ज़रा सा ही और व्यंग्यात्मक ढंग से मुस्कुरा रहे हैं।

चेतावनी

  • कुछ लोग आप को बेहद अज़ीब समझने लगेंगे। इसे गलत भाव में ना लें, इसे अपनी तारीफ के तौर पर लेने की कोशिश करें।
  • रहस्यमयी होने का मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है, कि आप के एक भी मित्र नहीं हो सकते। आप बहुत सारे दोस्त बनाकर भी रहस्यमयी बन सकते हैं। बस यह इस बात पर निर्भर करता है कि आखिर आप इसे कैसे किस प्रकार करते हैं (मतलब आप खुद को कैसे व्यक्त कर रहे हैं)।
  • बहुत ज़्यादा रहस्यमयी बनने से लोगों को -- विशेष तौर पर आप के पैरेंट्स को -- लगने लगेगा कि आप के साथ में कुछ सही नहीं है। इसे जितना कम रख सकें रखें और इसे हद से ज्यादा ना होने दें।
  • लोगों को ऐसा महसूस होने लगेगा, कि आप उन्हें अब ज़्यादा पसंद नहीं करते और ये लोग आप को परेशान करना बंद कर के आप से दूरी बनाना शुरू कर देंगे। यदि आप अपने दोस्तों को अपने साथ रखना चाहते हैं, तो फिर इसे बहुत ज़्यादा समय तक ना होने दें। फिर भले ही आप को इस में कितना ही मजा क्यों ना आ रहा हो, लेकिन फिर भी आप अकेला भी तो नहीं चाहते होंगे ना।
  • आप मूडी लोगों की श्रेणी में आ जाएँगी।

विकीहाउ के बारे में

विकीहाउ एक "विकी" है जिसका मतलब होता है कि यहाँ एक आर्टिकल कई सहायक लेखकों द्वारा लिखा गया है। इस आर्टिकल को पूरा करने में और इसकी गुणवत्ता को सुधारने में समय समय पर, 58 लोगों ने और कुछ गुमनाम लोगों ने कार्य किया। यह आर्टिकल ७,१४३ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: युवा
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७,१४३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?