कैसे एक पेशेवर मुक्केबाज बनें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

कुछ लोगों का जीवन मुक्केबाजी (boxing) के इर्द गिर्द घूमता है और वे मानते हैं कि एक पेशेवर मुक्केबाज बनने के लिए बहुत कुछ खोना पड़ता है। अगर आप इनमें से एक है या मुक्केबाजी के क्षेत्र में कदम रखने के इच्छुक है तो यह एक बेहतर समय हैं। (Become a Professional Boxer)

विधि 1
विधि 1 का 4:

मुक्केबाजी क्लब में दाखिला

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 किसी अच्छे मुक्केबाजी क्लब (boxing club) से जुड़ें:
    विशेषकर ऐसे संस्थान से जो कि राष्ट्रीय मुक्केबाजी संगठन से मान्यता प्राप्त हो और जिसने अंतर्राष्ट्रीय स्तर के अच्छे मुक्केबाज तैयार किए हों। यदि आप अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित है तो किसी आम हेल्थ क्लब में न जाएँ जहाँ मुक्केबाजी भी सिखाई जाती है। आपको एक ऐसे जिम की आवश्यकता है जिसमें मूलतः मुक्केबाजी (या अन्य मार्शल आर्ट्स) का प्रशिक्षण दिया जाता है।
    • यदि आप थोड़ी और खोजबीन करने के लिए तैयार है तो ऐसी जगह खोजें जो आपके क्षेत्र के आसपास सबसे बेहतरीन है। इस प्रयास को तब तक ना छोड़ें जब तक आप को सबसे अच्छा विकल्प नहीं मिल जाता।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 प्रशिक्षक (ट्रेनर) से जानकारी लें:
    जिम में दाखिला लेने से पहले, ट्रेनर से मिलें। मुक्केबाजी क्लब के ट्रेनर आपको वहां की फीस, कोचिंग के समय और प्रशिक्षण प्रणाली के बारे में जानकारी देंगे। आप उनसे उनके कोच के रूप में अनुभव भी पूछ सकते हैं। यह भी जानकारी लें कि उन्हें मुक्केबाजी का कितना अनुभव है। हो सके तो संस्था के स्टाफ से भी बातचीत करें और देखें क्या आप सहज महसूस करते हैं। अगर यह जगह आपके अन्दर उत्साह और उर्जा का प्रवाह कर देती है, तो मान ले कि आप सही जगह पहुँच गये हैं।
    • सवाल पूछें। पता करे कि आप के लिए सबसे पहले किसकी ट्रेनिंग करना सही होगा, आपका टाइम टेबल क्या रहेगा, आपका ट्रेनर कौन होगा, आप और लोगों से कैसे संपर्क बढ़ा सकेंगे आदि। किसी भी जगह से जुड़ने से पहले पूरी जानकारी इकट्ठी कर लें और सोच समझ कर ही फैसला करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 मुक्केबाजी क्लब के...
    मुक्केबाजी क्लब के सदस्यों के बारे में भी जानकारी लें: एक अच्छे मुक्केबाजी क्लब में हर स्तर के छोटे-बड़े खिलाडी जुड़े होते है, क्योंकि जब आपका प्रशिक्षण शुरू होगा तो आपको इनमें से कुछ से मुकाबला करना होगा। एक ऐसी संस्था जिससे नए प्रशिक्षक और पुराने और अनुभवी मुक्केबाज जुड़े हुए होते है, वे आपको सीखने का और आगे बढ़ने के बेहतर मौके प्रदान करेंगे।
    • मान ले यदि आप किसी रेस्तरां में जाते हैं: अगर वहां कोई भी नहीं है, तो आप वहां खाना पसंद नहीं करेंगे। वही यदि वहां सभी लोग नीली टोपी लगाकर बैठे है तो भी आपका मन वहाँ खाने का नही होगा। अगर वहां सब दुखी नज़र आ रहें हैं, तो भी शायद आप वहां खाना पसंद नहीं करेंगे। इसलिए सोच समझकर ही फैसला कीजिये; क्या मुक्केबाजी क्लब के सदस्य अ) फिट और सक्षम हैं और ब) अपनी ट्रेनिंग से खुश हैं?
    • यदि संभव है तो ऐसा व्यक्ति खोजे जो कि आपको संस्था के बारे में निष्पक्ष जानकारी दे सके; ऐसे लोगों से बचें जो उनसे मिले हुए होते हैं और झूठी बातों से लोगों को गुमराह करते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 ट्रेनिंग शुरू करने...
    ट्रेनिंग शुरू करने से पहले मुक्केबाजी के बारे में बुनियादी जानकारी समझ लें: अपने आप को मुक्केबाजी के बारे में 101 बातें और मुक्केबाजी शब्दावली से अवगत कराएं। आपको इसमें विशेषज्ञ बनने की ज़रुरत नहीं है। बस आपको इतना ज़रूर पता होना चाहिए कि आप अपने साथी मुक्केबाजों की बात समझ सकें। शुरुआत करने के लिए यह एक अच्छी निर्देशिका है जहाँ से आपको मदद मिल सकती है:[१]
    • जैब (jab): यह मुक्केबाजी की सबसे फुर्तीली पंच है। इस साधारण पंच को अपने “सामने वाले हाथ” (आगे वाले पैर के साथ उठा हाथ) के साथ अपने प्रतिद्वंद्वी की ठोड़ी में मारा जाता है।
    • क्रॉस (cross): इसे आपके मुख्य हाथ से मारा जाता है। यह एक शक्तिशाली मुक्का है। इसमें अपने शरीर को हल्के हाथ से घुमाया जाता है, जिससे क्षैतिज गति उत्पन्न होती है।
    • अपर कट (upper cut): यह पंच प्रतिद्वंदी की ठोड़ी या सोलर प्लेक्सस (solar plexux) पर किया जाता है। यह प्रहार नजदीक से किया जाता है और कई बार ये आसान जीत भी दिला देता हैं।
    • हुक (hook): यह एक चुस्त एकतरफा मुक्का है जिसमें कोहनी को हुक के आकार में मोड़ा जाता है।
    • साऊथपॉ (southpaw): इस शब्द का इस्तेमाल बाएं हाथ के योद्धाओं (स्वाभाविक या परिवर्तित) के लिए किया जाता है। क्योंकि दोनों लड़ाकों की मुद्रा अलग होतो है, यह लड़ाई अलग किस्म की होती है।
    • बाह्य (outside)” और “अंदरुनी लड़ाका (inside fighter)”: आउटसाइड फाइटर मुकाबले के वक्त दूरी बनाये रखता है। वह केवल ज़ेब (jab) पंच मारने के लिए पास आता है। जबकि इनसाइड फाइटर नजदीक से ही वार करता है, इसमें विशेषकर अपर कट पंच का प्रयोग किया जाता हैं।
विधि 2
विधि 2 का 4:

प्रशिक्षण की शुरुआत

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 प्रशिक्षक के साथ मिलकर कार्य करें:
    आपका प्रशिक्षक ही आपको मुक्केबाजी के बुनियादी चालों की व्यावहारिक जानकारी प्रदान करेंगे जैसे जेब (jab), अपरकट (upper cut), हुक (hook) इत्यादि। जो कि केवल मुक्केबाजी शब्दावली जानने से कहीं अधिक होगा क्योंकि आप धीरे धीरे इन चीज़ों में महारत हासिल कर लेंगे। आपको सही तरह से पैरो के इस्तेमाल, जगह चुनने और बचाव चालों की भी जानकारी भी दी जायेगी।
    • एक अच्छा ट्रेनर आपके समग्र कौशल विस्तार पर ध्यान देता है। वह चुस्ती व सहनशीलता जैसे भावात्मक गुणों के विकास पर भी ध्यान देता है। यदि वह आपको कुश्ती मैदान के चक्कर लगाने के लिए कहता है, तो इसका मतलब यह नहीं है कि वह आपका दुश्मन है। यह सब आपकी भलाई के लिए है। सब्र रखें। आपका प्रशिक्षक ही आपको बताएगा कि आप मैदान में उतरने के लिए तैयार है अथवा नहीं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने शारीरिक प्रशिक्षण का पूरा ध्यान रखें:
    एक मुक्केबाज को शरीर को फिट रखना सबसे ज़रूरी है और इसके अनगिनत रास्ते भी हैं। एक अच्छे फिटनेस प्रोग्राम में भारी बैग मुक्केबाजी (heavy bag punching), गतिमान बैग मुक्केबाजी (speed bag punching), सर्किट प्रशिक्षण (circuit training), रस्सी कूद इत्यादि शामिल होते है। सप्ताह में कम से कम एक बार रिंग के बाहर प्रशिक्षण जरूर करें।
    • आपको नियमित रूप से कार्डियो व्यायाम और वजन प्रशिक्षण करते रहना चाहिए। इसके अलावा आप नृत्य, योग, समयान्तर प्रशिक्षण व कोर (core) व्यायाम से सेहत को पूरी तरह फिट बना सकते हैं। हाँ, और हफ्ते में एक दिन आप आराम अवश्य रूप से करें। आप नहीं चाहेंगे कि आपका शरीर असली मकाबले से पहले ही थककर चूर हो जाये।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 कुछ कठोर वर्कआउट करने का अभ्यास करें:
    ये वर्कआउट कम से कम नब्बे मिनट प्रति दिन सप्ताह में तीन से चार बार करें। एक आदर्श मुक्केबाजी वर्कआउट वह है जिसमें: बीस मिनट सिट-अप (sit up) व पुश-अप (push up), बीस मिनट साईकिल चलाना और तीस मिनट जॉगिंग शामिल होना चाहिए। वर्कआउट के अंत में दस मिनट रस्सी कूद और दस मिनट पंचिंग बैग (संभव हो तो किसी अन्य ख़िलाड़ी के साथ) के साथ मुक्केबाजी का अभ्यास करें।
    • कम से कम तीन मील दौड़ें और यह आपके लिए मुश्किल नहीं होना चाहिए। इसके साथ रस्सी कूद, जंपिंग जैक (jumping jack), सिट-अप (sit up), पुश-अप (push up) व बैग वर्कआउट करें। तब तक व्यायाम करे जब तक कि आप ट्रेनिंग करते हुए थक के चूर न हो जाएँ।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 स्ट्रेचिंग (streaching) अवश्य करें:
    वर्कआउट या मुकाबले से पहले बीस से तीस मिनट डायनामिक स्ट्रेचिंग (dynamic streaching) जिसमें जोड़ों को घुमाना, विशेषकर सख्त जोड़ों का वर्कआउट, किसी भी स्ट्रेच को अधिक न खीचें यह अवश्य करें। वर्कआउट के बाद स्टेटिक स्ट्रेच (static streach) जिसमें स्ट्रेच शामिल होते है जो लम्बे समय तक किये जाते हैं अवश्य करें। यह चोटों को रोकने और मांसपेशियों की जकड़न को कम करने में मदद करता है।
    • आपको यह बात हास्यास्पद लग सकती है, लेकिन योग करने के अपने फायदे हैं। योग आपकी मांसपेशियों को टोन करता है और लचीला बनाता है। जिससे आपका पूरा शरीर खिल जाता है और अन्दर से शक्तिशाली बन जाता है, और सबसे बड़ा फायदा मन की शांति और एकाग्रता का भाव जो आपके अन्दर जन्म लेता है।[२]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 खेलो के अनुरूप आहार लें:
    सभी पेशेवर मुक्केबाज किसी डाइट या पोषण संबंधी प्रोग्राम का सहारा लेते है। वर्क-आउट का फायदा तभी मिलेगा जब आप एक सुनियोजित आहार लेंगे। यदि आप पोषक आहार नहीं लेते तो इसका असर आपके प्रदर्शन पर असर पड़ेगा। ध्यान रहे ऐसे समय में आपका शरीर ही आपकी आजीविका है।
    • एक मुक्केबाज का आहार क्या हैं? उच्च प्रोटीन आहार लें जैसे चिकन, मछली (सैल्मन (salmon), टूना (tuna) आदि, अंडे, मूंगफली, मक्खन और फल सब्जियां। इसमें कुछ गुणकारी वसा के स्रोत जैसे जैतून का तेल, अवोकेडो (avocado) और मेवे भी शामिल करें।[३] ध्यान रहे, आपके शरीर को संतुलित आहार चाहिए ताकि वह कठोर प्रशिक्षण को झेल सके।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपने शरीर की सहनशक्ति बढ़ाएं:
    शायद आप समझ रहे होंगे कि इसका मतलब कार्डियो-वैस्क्युलर (cardio vascular) सहनशक्ति से है। लेकिन दो अन्य तरह के धैर्य भी हैं जिन पर आपको ध्यान देने की जरूरत हैं:[४]
    • पैरो की सहनशक्ति। एक शानदार मुक्केबाज बनने के लिए आपको अपने पैरों को हमेशा मजबूत बनाते रहना होगा। जब आप मुक्केबाजी के कई चरण कर चुके होते है, तो आपके पैर पत्थर की तरह भारी हो जाते हैं। अपने पैरो की सहनशक्ति को बढ़ाने के लिए रस्सी कूद जैसे खेलों में भाग लें।
    • ”कंधो की सहनशक्ति। जब आपके कंधे थके होते हैं, तो आत्मरक्षा तो दूर, आप अपने पंच भी ठीक से नहीं मार पाते। कंधो के थके होने की स्थिति में आप बचाव के लिए अपने हाथों से खुद का चेहरा भी ढक नहीं पाएंगे। इसलिए स्पीड बैग का अभ्यास करें और हाथो की मांसपेशियों को मजबूत बनायें।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 मानसिक प्रशिक्षण भी करें:
    मुक्केबाजी में महारत हासिल करने के लिए केवल मुक्केबाजी ही काफी नहीं है। आपको भविष्य के लिए तैयार होने के लिए अन्य कौशल भी दुरस्त करने होंगे। मित्र, ये मजाक नहीं है, इन सलाहों के बारे में विचार करें:[५]
    • डांस कक्षा से जुड़ें। कई खिलाड़ी जिसमें मुक्केबाज भी शामिल हैं, डांस कक्षा से जुड़ते हैं। नृत्य शरीर को चुस्त, संतुलित और लचीला बनाता है। ये तीनों गुण हर खेल के लिए बहुत जरुरी हैं।
    • अभिनय कक्षा से जुड़ें। एक मुक्केबाज के रूप में आपको प्रमोशनल (promotional) गतिविधियों में हिस्सा लेना होता है, क्योंकि आपको स्पोंसरशिप की भी जरूरत पड़ेगी। वहां आप एक बेवकूफ नहीं दिखना चाहेंगे। अभिनय कक्षाएं आपको अपना जलवा बिखेरने में मदद करेगी।
    • व्यवसाय या खेल प्रबंधन पढ़ें: इसके दो कारण हैं अ) आप नहीं चाहेंगे कि आप किसी माइक टायसन जैसे बड़े बॉक्सर को हरा कर रातो रात अमीर बन जाएँ और फिर सारा पैसा उड़ाकर सड़क पर आ जायें और लोग बोलें “बेचारे को मदद की जरूरत है”। ब) आपको एक सुनिश्चित भविष्य चाहिए। आपका शरीर हमेशा आपका साथ नहीं देता रहेगा। आज नहीं तो कल आप बूढ़े हो जायेंगे और आपको मुक्केबाजी से सन्यास लेना पड़ेगा। इसलिए जरूरी है आप प्रायोगिक सोच रखें। एक पढाई की डिग्री आपको मुक्केबाजी से सन्यास लेने के बाद कोच या प्रमोशन का काम दिलाने में मदद करेगी।
विधि 3
विधि 3 का 4:

एक शौकिया मुक्केबाज बनना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने स्थानीय शौकिया...
    अपने स्थानीय शौकिया मुक्केबाजी संस्था से संपर्क करें: इसका पता आप इन्टरनेट से कर सकते हैं। आप अपने मुक्केबाजी क्लब से भी इसके बारे में जानकारी ले सकते हैं। जब आप जैर पेशेवर मुक्केबाज बनने के काबिल हो जायेंगे, तो आपका कोच आपको बता देगा, अथवा आपको खुद भी इसका अंदाजा हो जायेगा।
    • इस चरण में आप सबसे अधिक कागजी कार्यवाही करेंगे। यदि आप भारत में रह रहे है तो http://www.indiaboxing.in/history.php वेबसाइट में जाएँ। यहाँ आपको हर प्रान्त में चलने वाली गतिविधिओं के बारे में जानकारी मिल पायेगी, जिनमें आप हिस्सा ले सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने आप को...
    अपने आप को एक शौकिया मुक्केबाज के रूप में रजिस्टर करें: इसके लिए आपको आवेदन पत्र भरना होता है और किसी अधिकृत डॉक्टर से मेडिकल जांच करानी होगी। भारत में प्रांतीय स्तर पर राज्य मुक्केबाजी संघ कार्य करते हैं।[६]
    • मुक्केबाजी के कार्यक्रमों में शरीक होने के लिए आपको सही लोगों से संपर्क करना होगा जो कि आपको मुक्केबाजी लाइसेंस दिलाने में मदद करें ताकि आप प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा ले सकें। इसके लिए आपके राज्य के अनुसार एक न्यूनतम शुल्क लिया जाता है, और कुछ फॉर्म भरने होते हैं और एक मेडिकल टेस्ट से गुजरना पड़ता है।[७]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अनाधिकारिक मुक्केबाजी प्रतिस्पर्धाओं...
    अनाधिकारिक मुक्केबाजी प्रतिस्पर्धाओं में भी हिस्सा लें: इन मुकाबलों के जरिये ही एक नौसिखिये मुक्केबाज को शुरुआती अनुभव मिलता है। ये मुकाबले आपके रिकॉर्ड का हिस्सा नहीं बनते, लेकिन ये अनुभव लेने का सबसे सुरक्षित और व्यावहारिक तरीका है। आगामी मुकाबलों की जानकारी आपको अपने जान-पहचान के लोगों से व अपनी संस्था की वेबसाइट से मिल सकती हैं।
    • आपका वर्गीकरण आपके उम्र, वजन, और रिकॉर्ड के मुताबिक किया जाता है। भारत में एक ग्यारह साल का बच्चा भी एक गैर पेशेवर मुक्केबाज बन सकता है।[८]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने गैर पेशेवर...
    अपने गैर पेशेवर मुक्केबाजी यात्रा की शुरुआत करें: गैर पेशेवर और पेशेवर मुक्केबाजी में बड़ा फर्क यह है कि आप गैर पेशेवर मुक्केबाजी में पहहने वाले सुरक्षात्मक साधनों का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपके मुक्केबाजी जीवन के शुरूआती दौर में जरूरी है ताकि आप मुक्केबाजी के दांवपेंच सीखते हुए अपने आपको गंभीर व प्राणघातक चोटों से बचा सकें।
    • एक बार फिर आपके उम्र, वजन, और रिकॉर्ड के मुताबिक आपका वर्गीकरण किया जायेगा। यदि आप 17 वर्ष या उससे ज्यादा के हैं तो इस श्रेणी में सबसे पहला स्तर ‘नवीन (novice)’ है। आप अपने स्थानीय व क्षेत्रीय टूर्नामेंट में यह सोच कर हिस्सा ले कि आगे जाकर आप को भारतीय शौकिया प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेना है और अंततः भारतीय मुक्केबाजी टीम में अपना स्थान बनाना है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 आवेदन पत्र में...
    आवेदन पत्र में अपने वजन वर्ग की जानकारी सोच समझकर भरें: कुछ प्रशिक्षक आपसे आधी-अधूरी जानकारी भरवाते हैं। वे आपको उस भार वर्ग में आवेदन करने को कहेंगे जिसमे आप जल्दी आगे बढ़ सकेंगे ताकि वह आपके जरिये जल्दी पैसा कमा सकें। ऐसा ना करें क्योंकि यह आपकी सेहत के लिए नुकसानदेह है, और इससे आपका शरीर मैदान में ज्यादा जख्मी भी हो सकता हैं।[९] मुकाबला तभी करे जब आप उसके लिए पूर्ण रूप से तैयार हो जाये, ना कि प्रशिक्षक के कहने के अनुसार अपने फैसले लें।
    • अपने औसत वजन का अनुमान लगायें (यह तभी संभव है जब आपका वजन ज्यादा घटता बढ़ता नहीं है, और आप स्वस्थ हैं) आप अपने वजन से लगभग पांच पौंड अधिक की श्रेणी तक जा सकते हैं, लेकिन इससे अधिक वजन की श्रेणी में हिस्सा लेना आपके शरीर और स्वास्थ्य दोनों के लिए हानिकारक है।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपने शरीर को तंदुरस्त रखें:
    आपको मैदान में एक से एक धुरंधर मिलेंगे। आपको लगता होगा कि आप एकदम फिट हैं लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा की आप अपनी सहनशीलता को किस हद तक ले जा सकते हैं। शुरुआती दौर में आप बहुत कुछ कर सकते हैं:[१०]
    • दौड़ का अभ्यास 5-8 किलोमीटर बिना बहुत ज्यादा थके
    • 30 मिनट लगातार रस्सी कूद
    • भारी बैग पर 15 मिनट लगातार मुक्केबाजी का अभ्यास
    • जिम के किसी भी गैर पेशेवर मुक्केबाज से लड़ने की क्षमता (इसमें प्रो-स्तर के बॉक्सर शामिल नहीं हैं जिन्होंने सौ से ज्यादा फाइट की है)
    • मुक्केबाजी की लड़ाई का दोगुना अभ्यास करें (कम से कम तीन राउंड नए मुक्केबाज के लिए)
विधि 4
विधि 4 का 4:

पेशेवर मुक्केबाज बनें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 आपको चार चीजों पर विशेष ध्यान देना होगा:
    बचाव, गति, शक्ति और डिफेन्स, स्पीड, पॉवर और स्वयं पर काबू। आइये इन चारों विषयों पर अलग अलग ध्यान देते हैं:
    • बचाव। कम से कम 60-150 मुक्के प्रति राउंड लगायें। यह इतना महत्वपूर्ण नहीं है कि हर पंच बहुत शक्तिशाली हो, लेकिन आपके कंधे इतने मजबूत तो अवश्य ही होने चाहिए कि आप अपनी हर बार अपनी आत्मरक्षा बिना चुके कर सकें।
    • गति। गति अति महत्वपूर्ण है, क्योंकि आप उन प्रतिद्वंदियों के साथ लड़ेंगे जो कि आपसे बहुत तेज होंगे। आप कितने भी शक्तिशाली क्यों ना हों, अगर आप ठीक से मुक्का नहीं लगा पाते क्योंकि आप धीमे है तो सब व्यर्थ हो जायेगा।
    • शक्ति। यह सही तकनीक से आती है। यह बात सही है कि अँधाधुंध मुक्के बरसाकर आप अपने प्रतिद्वंदी को काबू कर सकते हैं लेकिन जल्द ही आप थक के चूर हो जायेंगे। आप को अपनी शक्ति बचा के रखनी है और इसका सोच समझकर इस्तेमाल करना है। यदि आपने इसे व्यर्थ गवांया तो आप खेल से हाथ धो बैठेंगे।
    • स्वयं पर काबू। इतने अनुभव के बाद आपमें वो क्षमता आ जानी चाहिए कि आप स्वतः ही खुद की शैली से लड़ सकें। मैदान में इतना समय नहीं होता कि आप सोचें आपको बायाँ अपरकट (uppercut) लगाना है या डक (duck) करने का समय आ गया है। सबकुछ सहज और स्वतः होना चाहिए।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 प्रबंधक नियुक्त करें:
    आपके प्रबंधक का मुक्केबाजी के क्षेत्र में खेलों के आयोजको के साथ घनिष्ट सम्बन्ध होने चाहिए ताकि वे आपको अच्छा काम दिला सके। ध्यान रहे आपकी कमाई का लगभग 20% हिस्सा मेनेजर और आयोजकों को देने में खर्च हो जाता हैं। फिर भी यह जायज है क्योंकि ये लोग ही आपको व्ययवसाय उपलब्ध करवाते है और पेशे में आपका नाम बनाते हैं।
    • इस समय तक, आप शायद मुक्केबाजी समुदाय में पूरी तरह घुलमिल चुके होंगे। आपको अपने क्षेत्र के प्रबंधकों के बारे में भी अच्छी खासी जानकारी होगी, और यह भी पता होगा कि कौन कितने पानी में है। अगर आपमें हुनर है तो वे लोग भी आपसे जुड़ना चाहेंगे। बस इस बात का ख्याल रखे कि उसी के साथ जुड़ें जिसके साथ आपकी अच्छी बनती है और जो विश्वास करने योग्य है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपनी नौकरी अभी ना छोड़ें:
    मुक्केबाजी के दिग्गज जो सफलता के चरम को छू चुके है, महँगी शानदार गाड़ियों में घुमते है, अरबों में पैसा कमाते हैं, और साल में एक-दो फाइट ही लड़ते हैं। मध्यम दर्जे के बॉक्सर टी.वी. के जरिये काफी पैसा कमाते हैं। बाकी सब का नंबर उनके बाद आता है। आप रातोंरात सफल नहीं हो जायेंगे इसलिए अपनी नौकरी छोड़ने का फैसला जल्दबाजी में ना लें।[११]
    • यह क्षेत्र भी फिल्म जगत के समान ही है। इस क्षेत्र में ना जाने कितने लोग अपनी किस्मत आजमाने की कोशिश करते है, और उनमें से कोई बिरला ही प्रसिद्धि को पाते है। इस बात का हमेशा ध्यान रहे कि आपकी लगभग आधी कमाई प्रमोटर और प्रबंधक को देने में खर्च होगी, इसलिए समझदारी इसी में है कि मुक्केबाजी के साथ ही साथ आप कोई अन्य व्ययवसाय करते रहें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 लाइसेंस प्राप्त करें:
    आपको किसी पेशेवर मुक्केबाजी संघ से जुड़ना होगा (जैसे आई.बी.एफ, डब्लू.बी.सी, डब्लू.बी.ओ या डब्लू.बी.ए) और लाइसेंस के लिए जिस मुक्केबाजी कमीशन के साथ आप जुड़े हुए हैं, उसमें आवेदन करना होगा। इस प्रक्रिया को ‘अल्फाबेट सूप (alphabet soup)’ भी कहा जाता है। ऐसा इसलिए कहा जाता है क्योंकि मुक्केबाजी संस्थाएं इतनी तेजी से बढ़ रही है जैसे जंगल की आग। यदि आपको कोई एक पसंद नहीं आया तो कोई बात नहीं आप के पास बहुत सारे विकल्प अभी भी उपलब्ध हैं।
    • भारत में लाइसेंस के लिए आवेदन राज्य स्तर पर किया जाता है। प्रत्येक राज्य में विषयानुसार अलग अलग मानदंड हैं जैसे कि आपके पास गैर पेशेवर मुक्केबाजी का कितना अनुभव होना चाहिए, या किसे प्रबंधक रखना चाहिए। इसके लिए आपको अपना जन्म प्रमाण पत्र और आधार कार्ड/मतदाता पहचान पत्र तैयार रखने होंगे। इसके लिए आपको काफी सारी कागजी कार्यवाही से गुजरना होगा।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपनी श्रेणी (रैंकिंग) बढ़ाएं:
    आपका लक्ष्य होगा एक चैंपियनशिप बेल्ट का ख़िताब जीतना। अगर आप चार में से तीन मुक्केबाजी संध में चैंपियनशिप बेल्ट ख़िताब जीत जाते हैं, तो आप ‘सुपर चैंपियन’ बन जायेंगे। अगर आप चारों बेल्ट जीत जाते हैं तो आप मुक्केबाजी के बेताज़ बादशाह बन जायेंगे।"
    • मुक्केबाजी में महारत हासिल करना आसान काम बिल्कुल नहीं हैं। इसके के लिए लम्बे समय तक कड़ी मेहनत और लगन के साथ अभ्यास करना पड़ता है,जिसमें आपको हार व गंभीर चोट का सामना भी करना पड़ सकता है। इसलिए आपको अन्दर से बेहत मजबूत बनना पड़ेगा। मुक्केबाजी के क्षेत्र में कमजोर शरीर व कमजोर मन के लोग टिक नहीं पाते हैं।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 प्रो लड़ाकों को अपना आदर्श मान कर चलें:
    मीडिया कुछ ख़ास खिलाड़ियों को तवज्जो देती है। सबसे मशहूर बॉक्सर करिश्माई व्यक्तित्व वाले होते हैं जैसे जैक डैम्पसे या विजेंद्र सिंह जिन्हें मीडिया से घुलना-मिलना बेहद पसंद है। लेकिन यदि आप जरा गौर से देखें तो आपको लगेगा कि किसी भी मुक्केबाज की पूर्ण नकल नहीं की जा सकती हैं, क्योंकि हर खिलाडी की अपनी एक अलग शैली होती है, और जो मशहूर नहीं हो पाते इसका मतलब यह नहीं कि वे दुसरो से कमतर हैं।
    • प्रतिभा और उपलब्धि का मतलब यह नहीं कि आपको शौहरत भी मिल गई हैं। जीन टने ने जैक डैम्पसे को दो बार हराया लेकिन क्योंकि वे शांतचित और लोगो की नजरो से दूर रहते है, वे अपने प्रतिद्वंदी के उलट शोहरत की चकाचौंध से दूर रहे। सभी बॉक्सर नाम और शोहरत के पीछे नहीं भागते हैं।[१२] उन सभी मुक्केबाजो से कुछ ना कुछ प्रेरणा ले जो आपको मिलते हैं।
    • क्या आपको प्रेरणा की जरूरत है? आप केल्विन ब्रोक से सीख सकते हैं जिनको ‘मुक्केबाजी के बैंकर (boxing banker)’ के रूप में भी जाना जाता है। प्रो बॉक्सर बनने से पहले वह एक पढ़े लिखे व्यक्ति थे जो की एक सफल बैंकर की नौकरी कर रहे थे।[१३] यदि आप लम्बी दौड़ में सफल होना चाहते हैं तो अपनी पढाई जरूर पूरी करें। साथ साथ मुक्केबाजी को भी चलने दें। तभी यह संभव है।
    • वहीं दूसरी ओर, मुक्केबाजी का खेल किसी भी उम्र मैं शुरू किया जा सकता है। जुआन डायज जिनको ‘बेबी बुल (baby bull)’ के नाम से भी जाना जाता है, इन्होंने प्रो मुक्केबाजी की शुरुआत सोलह वर्ष की उम्र में की थी।[१४] यह सच है कि वह अधिक समय तक नहीं चल पाए। आगे जाकर उन्होंने वकालत की शिक्षा हासिल की और उसे अपना पेशा बनाया। इस क्षेत्र में भी उन्होंने सफलता हासिल की है। अगर आप समझदारी से चलेंगे तो कोई भी रास्ता बुरा नहीं है।

सलाह

  • अपने साथी मुक्केबाजों का हमेशा सम्मान करें। अगर आप दुसरो की इज्ज़त करेंगे तो आपका सम्मान और भी बढेगा।
  • बड़ी कद काठी के मुक्केबाजो से लड़ने के लिए: आप अपनी गति पर विशेष ध्यान दें क्योंकि, आपमें काफी बल है। छोटे कद के मुक्केबाज अपने पेट पर विशेष ध्यान दें। उन्हें शक्ति बढ़ाने का भी प्रयास करते रहना चाहिए।
  • यदि आपको लगता है कि आप पेशेवर मुक्केबाजी के लिए नहीं बने हैं, तो आप खेल सम्बन्धी कोई अन्य काम कर सकते हैं जो आपको रुचिकर हो।
  • इस बात की उम्मीद ना करे कि आप हर मैच जीतेंगे। कभी न कभी आपको हार का सामना करना ही पड़ेगा। धैर्य न खोएं, महानतम खिलाड़ी भी कई बार मात खा जाते हैं।

चेतावनी

  • एक पेशेवर मुक्केबाज बनने के बाद रिंग के बाहर किसी से भी ना लड़े। अगर आपने किसी से मार-पीट की और पुलिस आपको गिरफ्तार कर लेती है तो आपके करियर में दाग लग जायेगा क्योंकि अदालत यह मान लेगी कि आपने अपने प्रोफेशनल ज्ञान का गलत इस्तेमाल किया है।
  • मुक्केबाजी के खेल में कभी भी गंभीर चोट आ सकती हैं, जिसके कारण व्यक्ति विकलांग बन सकता है या उसकी मृत्यु भी हो सकती है।
  • मुक्केबाजी को करियर के रूप में इसलिए ही ना चुने क्योंकि इसमें काफी पैसा है। कुछ ही ऐसे बॉक्सर होते हैं जो कि सफलता के शिखर तक पहुँच पाते हैं। बाकी सब के लिए मुक्केबाजी आय का केवल एक अतिरिक्त साधन है।

विकीहाउ के बारे में

विकीहाउ एक "विकी" है जिसका मतलब होता है कि यहाँ एक आर्टिकल कई सहायक लेखकों द्वारा लिखा गया है। इस आर्टिकल को पूरा करने में और इसकी गुणवत्ता को सुधारने में समय समय पर, 60 लोगों ने और कुछ गुमनाम लोगों ने कार्य किया। यह आर्टिकल ४१,९९६ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: खेल और दुरुस्ती
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४१,९९६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?