आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

एक्टर बनने पर आप खुद से अलग कई नए रोल्स और करैक्टर खोज सकते हैं | यह थोडा अन्तरंग होता है लेकिन याद रखें, हर फेमस एक्टर ने कहीं न कहीं से तो शुरात की ही थी | एक्टर बनने का उपाय यही है कि जितना हो सके, प्रैक्टिस करें और सीखते रहें, खुद की ब्रांडिंग करें और ऑडिशन दें | कठिन मेहनत और समर्पण से आप भी एक दिन बड़े परदे के स्टार बन जाएँगे!

विधि 1
विधि 1 का 4:

अपने कौशल में सुधार लायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपनी याददाश्त में...
    अपनी याददाश्त में सुधार लायें जिससे आप अपनी लाइन्स याद रख सकें: स्क्रिप्ट के छोटे सेक्शन से शुरुआत करें और उस एरिया पर काम करें जिसमे उनके लिए एक जैसे ही इमोशन देने हों | बार-बार दोहराकर अपनी लाइन्स को परफेक्ट करें और उस दृश्य को याद करें जो उन लाइन्स में प्रदर्शित हो रहा हो | जब तक आप पूरे सीन में परफेक्ट न हो जाएँ, लगातार लाइन्स को दोहराते हुए उन पर काम करते रहें |[१]
    • नियमित रूप से एक्सरसाइज करें और ओमेगा-3 से भरपूर डाइट लें जिससे आपकी याददाश्त तेज़ हो सके |
    • सीन के दौरान होने वाले किसी लम्हे से उन लाइन्स को मैच करें | इस तरह से आपको कुछ मानसिक संकेत मिल जाते हैं जो आपको गाइड करने में मदद करते हैं |
    • बार-बार ब्रेक लें | हर बार बैठते समय फिर से याद करना शुरू कर दें, प्रैक्टिस की गयी लाइन्स को वहां से रिपीट करना शुरू करें जहाँ से आपने उन्हें छोड़ा है |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपनी आवाज़ को पेश के तरीके पर काम करें:
    चूँकि ऑडियंस के सदस्य कुछ कतार की दूरी पर बैठे हो सकते हैं इसलिए अपने शब्दों को स्पष्ट और जोर से उच्चारण करने पर ध्यान दें | सिगरेट्स, अल्कोहल और वोकल कॉर्ड्स को डिहाइड्रेट करने वाली किसी भी तरह की चीज़ से दूर रहें अन्यथा आप ठीक से परफॉर्म नहीं कर पाएंगे |[२]
    • अगर आप फिल्म के लिए एक्टिंग कर रहे हैं तो सीन के मूड पर ध्यान दें | जब सभी दुखी हों तो आपको ऊंची आवाज़ और शोरगुल नहीं करना है |
    • अपनी आवाज़ को चिल्लाने की तरफ पेश न करें |
    • आवाज़ में सबसे ज्यादा गहराई और वॉल्यूम लाने के लिए अपने डायाफ्राम से सांस लें |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अलग-अलग तरह की बोलियों पर काम करें:
    अकोत्र के तौर पर खुद में विभिन्नताएं लाने के लिए अलग-अलग तरह की तेज़ आवाज़ और लहज़े में पढने की प्रैक्टिस करें | अगर हो सके तो आप जिस बोली या लहजे में बोलने की प्रैक्टिस करते हैं, उसी लहजे में बोलने वाले लोगों के वीडियज देखें जिससे आपका पता चल सकें कि वे शब्द बोलने में अपने मुंह को किस तरह से मूव करते हैं |[३]
    • अगर हो सके तो आप जिस भाषा या बोली की प्रैक्टिस कर रहे हैं, उसी बोली के देशी वक्ता से बात करें जिससे आप उन सभी छोट-छोटी डिटेल्स को नोटिस कर सकें जो आपने पहले नहीं की थीं |
    • हो सके तो शुरुआत करने के लिए एक डायलेक्ट कोच को हायर करें |
    एक्सपर्ट टिप
    How.com.vn हिन्द: Dan Klein

    Dan Klein

    थियेटर और परफॉरमेंस स्टडीज लेक्चरर
    डैन क्लेन एक इम्प्रोवाइज़ेशन विशेषज्ञ है जो स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट ऑफ़ थिएटर और परफॉरमेंस स्टडीज़ के साथ-साथ स्टैनफोर्ड के ग्रेजुएट स्कूल ऑफ़ बिजनेस में पढ़ाते हैं। डैन 20 वर्षों से दुनिया भर के छात्रों और संगठनों को इम्प्रोवाइज़ेशन, क्रिएटिविटी और स्टोरीटेलिंग सिखा रहे हैं। डैन ने 1991 में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से बीए किया है।
    How.com.vn हिन्द: Dan Klein
    Dan Klein
    थियेटर और परफॉरमेंस स्टडीज लेक्चरर

    जोर से बोलने की प्रैक्टिस करते रहें। डेन क्लेन जो एक कुशल और स्टोरी टेलिंग टीचर हैं, कहते हैं: "कुछ लोग आसानी से किसी भी उच्चारण को सीख जाते हैं जबकि कुछ लोगों को थोडा ज्यादा पड़ना पड़ता है । आप ऑनलाइन कई अलग-अलग बोलियों और लहजों में बोलने वाले लोगों के वीडियोज खोज सकते हैं और आप उन्हें कॉपी करने की कोशिश कर सकते हैं । आप डायलेक्ट या बोलियों और उनको बोलने के तरीको की स्टडी भी कर सकते हैं लेकिन फिर भी आपको तेज आवाज़ में इनकी प्रैक्टिस करनी होगी ।"

  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने रोल में इमोशन को ढालें:
    रोल के अनुसार इमोशन लायें | स्क्रिप्ट देखें और सीन के मुख्य इमोशन का अंदाजा लगाएं | आपका करैक्टर चाहे जो भी हो, ध्यान रहें कि आपकी परफॉरमेंस से उस लम्हे में वो महसूस किया जाए | उदाहरण के लिए, अगर आपका करैक्टर दुखी है तो बहुत ज्यादा उत्साहित करैक्टर की तुलना में बहुत ही कम हैण्ड जेस्चर का इस्तेमाल करें और थोडा ज्यादा मृदुभाषी रहें |[४]
    • सीन की इमोशन स्टेट आपको अपनी लाइन्स याद रखने में भी मदद करती है क्योंकि आप अपनी फीलिंग के साथ सीन से सम्बंधित डायलाग भी बोलते हैं |
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपनी स्टेज स्किल्स पर काम करें:
    अपने पूरे चेहरे से इमोशन दिखाएँ और जेस्चर का इस्तेमाल करें जिससे ऑडियंस समझ सके कि आपका करैक्टर क्या फील कर रहा है | अपने स्किल को सम्पूर्ण बनाने और ज्यादा बिक्री योग्य बनने के लिए दूसरी स्किल्स पर भी काम करें जैसे, डांस, सिंगिंग, और कोरियोग्राफी |
    • स्टेज का सामना करना सिखाने वाली क्लासेज में आप देख सकते हैं कि किस तरह चोट लगे बिना समझदारी से फाइट की जाती है | आप जान सकते हैं कि इससे कैसे कई सारे रोल्स पाए जा सकते हैं, चाहे वो प्ले या नाटक के हों या म्यूजिकल |
    • डांस क्लासेज ज्वाइन करें | आपके अंदर जितने ज्यादा स्किल्स होंगे, आप उतने ही ज्यादा वर्सटाइल बनेंगे और रोल पाने की संभावना बढ़ जाएगी |
    • कुछ अलग हट कर करें | जो स्किल्स अधिकतर परफ़ॉर्मर के पास होती हैं, वे लम्बे समय तक आपके काम नहीं आतीं इसलिए अपने शौक बनायें रखें |
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 किसी यूनिवर्सिटी या...
    किसी यूनिवर्सिटी या आर्ट अकादमी से एक्टिंग सीखें: हालाँकि अगर आप लॉस एंजेलिस, न्यू यॉर्क या मुंबई-दिल्ली जैसे शहर में नहीं रहते तो बिना किसी फॉर्मल एजुकेशन के भी एक्टिंग की जा सकती है लेकिन ये काफी अच्छे स्टैण्डर्ड ऑप्शन होते हैं | आप पेशेवर लोगों के मिलेंगे, नयी तकनीकों के बारे में सीखेंगे और स्टेज पर काम करने का चांस स्वतः ही पा लेंगे | इससे आपको अपना रिज्यूमे बनाने, एक्सपोज़र पाने और सहकर्मियों और कॉन्टेक्ट्स के नेटवर्क में सेटअप करने में भी मदद मिलेगी | आपके टीचर आपको लगातार बेहतर काम करते रहने के लिए प्रेरित करेंगे और प्रैक्टिकली आपके मोटिवेशनल पार्ट की देखभाल करते रहेंगे |[५]
    • एक्टिंग स्कूल में प्रोफेशनल एक्टर की जरूरत नहीं होती | जी-जैसे आप लगातार अपने हुनर को तराशते जायेंगे और प्रैक्टिस करते रहेंगे, अगले स्टार आप ही बनकर उभरेंगे |
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 अपने एरिया में...
    अपने एरिया में समर कैम्प, एक्टिंग वर्कशॉप या समर स्टॉक में शामिल हों: इनमे से कुछ बहुत ही गहन (intensive) हो सकते हैं जिनमे आप पूरे महीने के मटेरियल को दो या तीन सप्ताह में ही सीख लेंगे | आप कई तरह से शोज में मल्टीपल रोल कर सकते है और अपने काम का वेतन भी पा सकते हैं |[६]
    • अगर आप अपनी जॉब या स्कूल में फंसकर रह गये हैं और उनकी वजह से ये चीज़ें अटेंड नहीं कर पा रहे हैं तो अपनी कला को हमेशा निखारते और उसमे रिसर्च करते रहें | शोज में जाएँ, थ्योरी पढ़ें और नए आइडियाज और स्कूल की सोच के साथ खुद को एक्स्पोज करें |
    • लोकल थिएटर से सम्पर्क करें और पता लगाएं कि क्या उनमे कोई स्पेशल इवेंट्स या सेमीनार होने वाले हैं जिन्हें आप अटेंड कर सके हैं |
    • अगर आपको स्टेज थिएटर करने में रूचि है तो आपके लिए समर स्टॉक से शुरुआत करना बेहतर होगा और ये केवल गर्मियों के मौसम में ही होते हैं | प्ले, म्यूजिकल और ऑपेरा भी कई सपथ तक पूरे देश में आयोजित होते हैं और काफी अच्छा लाइफ एक्सपीरियंस देते हैं | स्कूल ख़त्म होने के बाद मौसम के अनुसार तैयार होने के लिए अपने आसपास होने वाले ऑडिशन तलाशें |
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 कम्युनिटी थिएटर में एक्टिंग की प्रैक्टिस करें:
    लोकल थिएटर जाएँ और पता लगाएं कि वे कौन से शोज आयोजित करते हैं | कम्युनिटी थिएटर प्रोडक्शन में रोल जीतने से आप ऐसे दूसरे लोगों से सम्पर्क बना सकेंगे जो आपकी ही तरह अपने हुनर को तराश रहे हैं और वे आपको और ज्यादा एक्सपीरियंस देंगे | इससे आपको बेहतर आईडिया मिल जायेगा कि आप जहाँ खड़े होते हैं, वहीँ से कम्पटीशन शुरू होता है |[७]
    • अगर वे जिन शोज में प्ले करते हैं, उनमे आपकी रूचि न हो तो बैकस्टेज रोल पर काम करने की कोशिश करें |
    • भले ही आप स्टेज पर काम न ढूंढ रहे हों या सिर्फ प्ले और म्यूजिकल हो करते हों, फिर भी ड्रामा की फील्ड में हासिल किया गया कोई भी एक्सपीरियंस आपके रिज्यूमे को बेहतर बना देता है और आपको ऐसी चीज़ें सिखाता है जो आप पहले नहीं जानते थे | और इसके साथ आपके नए दोस्त भी बनेंगे!
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 अपनी तकनीक में...
    अपनी तकनीक में मदद पाने के लिए एक एक्टिंग कोच हायर करें: कोई ऐसा कोच खोजें जिसे इंडस्ट्री और कनेक्शन में काफी सारा एक्सपीरियंस हो | आपका कोच आप पर व्यक्तिगत ध्यान देता है जिससे आप अपनी कमजोरियों को समझ पाए और साथ अपने काम को भी निखार सकें |[८]
    • हमेशा अपने कनेक्शन में से ही किसी से अपने लिए कोच खोजने के लिए कहें | आप जिस स्कूल या थिएटर में काम करते हों वहां फैकल्टी या स्टाफ से बात करें | कोई न कोई जरुर किसी ऐसे व्यक्ति को जानता होगा जिससे आप अपनी अपेक्षाओं के अनुरूप जुड़ सकें |
    • कई फील्ड में अनुभवी व्यक्ति ही खोजें जिससे आपको कुछ अलग-अलग एरिया में पॉइंट करने वाला मिल सकें और आपकी अच्छी ट्रेनिंग हो पाए |
विधि 2
विधि 2 का 4:

अपना पर्सनल ब्रांड बनायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सोशल मीडिया और...
    सोशल मीडिया और एक्टिंग वेबसाइट के जरिये वेब एक्सपोज़र बढ़ाएं: अपनी परफॉरमेंस की वीडियोज YouTube पर डालें या Facebook और Twitter पर पेज सेटअप करें जहाँ से आपके फैन आपके कंटेंट को लाइक और शेयर कर सकें, किसी रोल में आपके फोटो या आपके हेडशॉट्स को लिखे कर सकें | यह एक लम्बा शॉट है लेकिन आको भी नहीं मालूम है कि जाने कौन कब आपकी info पर सैर करता हुआ आ जाये और आपको हायर करने का निर्णय ले ले | सोशल मीडिया में उपस्थिति दायर होने के बाद इंडस्ट्री से कनेक्ट होने के लिए Actors Access जैसी एक्टिंग से सम्बंधित वेबसाइट पर पेज बनायें |[९]
    • खुद को एक व्यवसायी के रूप मे सोचें | आप एक आर्टिस्ट हैं लेकिन आप खुद अपना बिज़नस भी करते हैं | फोटोज में उचित हैशटैग्स का इस्तेमाल करें जिससे आपको ज्यादा से ज्यादा मात्रा में एक्सपोज़र मिल सके |
    • आसान से याद रहने वाले URL के साथ एक पर्सनल वेबसाइट बनायें | अगर आपके पहले ऐसी कोई वेबसाइट नहीं बनायीं है तो वेब एड्रेस के रूप में अपने नाम का इस्तेमाल करें |
    • समान विचारधारा वाले लोगों को खोजने के लिए LinkedIn पर एक्टिंग कम्युनिटीज से कनेक्ट हों |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक अच्छा हेडशॉट लें:
    किसी प्रोफेशनल से फोटो खिंचवायें जिससे आपको सबसे बेहतरीन हेडशॉट मिल सके | कम से कम मेकअप करें जिससे अगर आप पहले डायरेक्टर से मिल चुके हों तो वो आपके फोटो देखकर जान सके कि आप कैसे दिखाई देते हैं | फोटो खिंचवाते समय सीधे कैमरे की तरफ देखें |[१०]
    • किसी ऐसे उभरते हुए कुशल फोटोग्राफर से अपने लिए बात करें जो फ्री में या बहुत कम पैसों में आपका काम कर सके | हेडशॉट के बारे में बेहतरीन बात यह है कि इसके लिए किसी सेट की जरूरत नहीं होती और न इ कोई बहुत ज्यादा फैंसी चीज़ों की जरूरत पड़ती है |
    • हर दो से तीन साल में अपने हेडशॉट अपडेट करते रहें जिससे कास्टिंग डायरेक्टर को पता रहे कि आप वर्तमान में कैसे दिखते हैं |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 बड़े पैमाने पर नेटवर्क फैलाएं:
    लोगों की पहुँच में रहें और एक प्रोफेशनल के रूप में अपनी पहचान बनायें | दूसरों तक पहुँचने वाले पहले व्यक्ति बनें जिससे आप अपने नजदीक रहने वाले लोगों के प्रति अपनी वास्तविक रूचि दिखा सकें | जो लोग आपके नेटवर्क में होंगे, वे आपको उपलब्ध जॉब्स से कनेक्ट रखेंगे और वे आपके काम और बिज़नस के बारे में आपको मूल्यवान सूझबूझ भी दे सकते हैं |[११]
    • बदनामी होने से बचें | अगर आप पर सुस्त, मुश्किल से काम करने वाला या घमंडी होने की मुहर लग जाती है तो काम मिलना बहुत मुश्किल हो जाता है |
    • अपने एरिया और किसी फील्ड से कनेक्ट रहने के लिए LinkedIn जैसी वेबसाइट का इस्तेमाल करें |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 इंडस्ट्री की सारी जानकारी रखें:
    इंडस्ट्री के Variety, Backstage, Show Business Weekly जैसे पेपर्स और Bollywood Reporter.com जैसी वेबसाइट चेक करते रहें जिससे आप वर्तमान में बिज़नस में चल रहे ट्रेंड खोज सकें | लगातार शो पर जाते रहें और अपनी रचनात्मक ज्वाला को जलाए रखने के लिए अपने दोस्तों और जान-पहचान के लोगों के साथ साइड प्रोजेक्ट पर काम करते रहें |
    • उभरते हुए नाटककार और डायरेक्टर्स के बारे में अपडेट रहें, खुद को थ्योरी के साथ सुपरिचित रखें और खुडी अपनी जानकारी बढायें |"सीन" किस डायरेक्शन में जा रहा है, इस बात की जानकारी होने से आप उसके कर्व से आगे बने रहेंगे | हो सकता है कि आप अगले किसी बड़े प्रोजेक्ट की प्रेरणा बन जाएँ |
विधि 3
विधि 3 का 4:

रोल के लिए ऑडिशन दें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 मोनोलॉग्स को क्रम से बोलना सीखें:
    ऑनलाइन एक से दो मंत वाले मोनोलॉग्स खोजें या किसी फमौस शॉप से मोनो लॉग्स वाली एक्टिंग बुक खरीदें | इन्हें अपनी आवाज और एक्टिंग स्टाइल में बोलने की प्रैक्टिस करें | मोनोलॉग्स के इस्तेमाल से आपको नाटक, मूवीज और शो में काम करने का मौका मिल सकता है और इनसे कम समय के आपके टेलेंट को प्रदर्शित किया जा सकता है |[१२]
    • आप जिस तरह के एक्टर हों, उसी के अनुसार मोनोलॉग्स चुनें | उदाहरण के लिए, अगर आप नौजवान हैं तो किसी बूढी महिला के मोनोलॉग्स न पढ़ें |
    • आप कंट्रास्टिंग मोनोलॉग्स भी चुन सकते हैं | भले ही अगर आप हमेशा मसखरे आदमी का रोल प्ले करते हों, फिर भी लोगों की रिक्वेस्ट पर कुछ सीरियस टाइप के मोनोलॉग्स तैयार रखने से आप धूम मचा सकते हैं |
    • गायकों (सिंगर्स) को कुछ गानों के 16 से 32 बार्स तैयार करने चाहिए और उनमे महारत हासिल कर लेना चाहिए | कुछ ऑडिशन में कोई स्पेसिफिक शैली नहीं मिलेगी जबकि कुछ में आपको उनके द्वारा बनाये गये काम से मिलता-जुलता कुछ शो करना होगा |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपना रिज्यूमे तैयार करें:
    एक नोटबुक में अपनी एक्टिंग से सम्बंधित स्ट्रेंथ की लिस्ट बनायें और उसमे अपने सबसे जरुरी स्किल्स डालें | आपके द्वारा कैंप, वर्कशॉप, यूनिवर्सिटी और कम्युनिटी थिएटर के किये गये किसी भी तरह के प्रोडक्शन को उसमे शामिल करें | ध्यान रखें कि आपको केवल अपने सबसे रीसेंट प्रोडक्शन की ही लिस्ट बनानी है जिससे कास्टिंग डायरेक्टर आपके मोटे रिज्यूमे को देखकर घबरा न जाए |[१३]
    • अपने रिज्यूमे में अपनी दूसरी स्पेशल दक्षताओं को भी शामिल करें जैसे डांसिंग, सिंगिंग, डायलेक्ट, आदि | अपनी स्किल्स के बारे में झूठ न बताएं |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने प्रदर्शन की तैयारी करें:
    समय पर प्रदर्शन करें, अपने ऑडिशन मटेरियल की जानकारी रखें, जरूरत के सभी मटेरियल अपने साथ लायें (जिनमे पेन या पेंसिल शामिल हैं) और सबसे बेहतर दिखें | आप अंदाज़ा ही नहीं लगा सकते कि कौन सा डायरेक्टर आपको किस प्रोजेक्ट के लिए कास्ट करने के बारे में सोच रहा होगा लेकिन आप खुद को सबसे बेहतर प्रदर्शित करने से पीछे न रहें |[१४]
    • बातूनी बनें और अपनने टैलेंट के साथ कॉंफिडेंट बने रहें | आप नहीं जानते कि आप किससे मिलेंगे और कौन आपको कास्ट करेगा | हेडसेट के साथ कार्नर में छिपा हुआ व्यक्ति के पास भी संभवतः इतनी ज्यादा पॉवर हो सकती है, जिसका आपने अंदाजा भी न लगाया हो और ये भी हो सकता है कि उनका नंबर अभी न हो, बाद में ही | इसलिए अपने आसपास के लोगों से बात करते रहें और अपने पैर एक्टिंग सैंडबॉक्स में जमा लें |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 बार-बार ऑडिशन दें:
    शहर को देखने का सबसे अच्छा उपाय है कि ऑडिशन देते रहें | जब एक बार लोग आपको पहचानना शुरू कर देते हैं तो वे आपको रोल के लिए कंसीडर भी करने लगेंगे | अपने नाम को लोगों की जुबान पर लाने से आधी जंग जीती जा सकती है |[१५]
विधि 4
विधि 4 का 4:

अपने कैरियर को लगातार आगे बढायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अगर हो सके तो किसी बड़े शहर में चले जाएँ:
    लोकल फिल्म सीन या किसी एरिया से शुरुआत करें जहाँ आप आसानी से जा सकें | थोड़े पैसे बचाकर रखें जिससे आप किसी ऐसे बड़े शहर में जा सकें जहाँ ज्यादा रोल उपलब्ध हों और जहाँ बार-बार मूवीज बनायीं जाती हों |[१६]
    • अगर आप इंडिया में हैं तो मुंबई, बैंगलोर, दिल्ली जैसे शहरों में बस सकते हैं | अगर आप इंडिया से बाहर जाकर बसने और हॉलीवुड में कदम रखने के सपने देखते हैं तो लॉस एंजेलिस, न्यूयॉर्क, टोरंटो, लन्दन, या एटलांटा में बस सकते हैं |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 शुरुआत में कमर्शियल में रोल खोजें:
    लोकल कमर्शियल के लिए Backstage या Craigslist जैसी वेबसाइट पर कास्टिंग कॉल खोजें | ऑडिशन पर जाते समय आप जो रोल प्ले करने वाले हों, उसी के अनुरूप ड्रेस पहनें जिससे कास्टिंग डायरेक्टर आपको उस रोल में आसानी से इमेजिन कर सके |for[१७]
    • कमर्शियल एक्टिंग में बहुत छोटे रोल होते हैं लेकिन ये आपको बहुत बड़ी ऑडियंस के बीच एक्सपोज़र देंगे और आपका चेहरा पब्लिक के छा जायेग |[१८]
    • Craigslist की पोस्ट देखें जो वास्तविकता के कहीं ज्यादा अच्छी लगती हैं लेकिन इनके स्कैम होने की संभावना ज्यादा होती है | ऑफ-साईट ईमेल और जॉब्स पर नजर रखें जो बिना किसी एक्सपीरियंस के भी काफी अच्छा वेतन देते हैं |[१९]
  3. Step 3 बड़ी पिक्चर में "एक्स्ट्रा" एक्टर बनें:
    जब आप एक बार उस मुकाम पर पहुँच जाएँ जहाँ आपको होना चाहिए तो एक्स्ट्रा या बैकग्राउंड एक्टर के रूप में रोल लेने और कनेक्ट बने रहने की कोशिश करें | इनके लिए ओपन कास्टिंग कॉल्स को पूरे इन्टरनेट पर कहीं भी खोजा जा सकता है लेकिन शुरुआत के लिए कुछ जगह अच्छी होती हैं जैसे, Backstage, Hollywood Reporter और Variety.[२०]
    • हालाँकि ये मुख्य किरदार नहीं होते लेकिन फिर भी एक्स्ट्रा रोल को अपनी रिज्यूमे की लिस्ट में रखने से भी आपका अनुभव देखा जाता है |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 एक एजेंट की मदद लें:
    शुरुआत करने के लिए अपने आसपास के नेटवर्क के लोगों से पूछें कि किससे और कैसे मदद ली जाए | एजेंसीज को इन्क्वायरी लैटर भेजें या कोल्ड-कॉल्स करें जिससे आपको पता चल सके कि क्या वे रिप्रेजेंट करने के लिए कोई नया टैलेंट खोज रहे हैं | एजेंट आपको मिलने वाले रोल के लिए डील्स को निगोशिएट करने में मदद करेगा |[२१]
    • एजेंट्स को रकम तभी अदा करनी होगी जब आपको काम मिल जायेगा | किसी ऐसे एजेंट को न रखें जो आपका शिड्यूल काफी लम्बा रहने पर भी हद से ज्यादा पैसों की डिमांड करें |
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 परफ़ॉर्मर यूनियन ज्वाइन करें:
    ACTRA, AEA, AGMA या AGVA जैसी आर्गेनाइजेशन खोजें | जब आप इनमे कम से कम एक साल तक मेम्बर बने रहते हैं या यूनियन में काम करते रहते हैं तो आप SAG (the Screen Actor's Guild) के योग्य हो जाते हैं | ये यूनियन आपके काम करने पर आपको लाभ के साथ इंश्योरेंस भी देती हैं |[२२]
    • वार्षिक SAG फीस 201.96 डॉलर और एक साल में आपकी कमाई की 1.575% होती है |[२३] आपको जिस यूनियन में रूचि हो उसकी जानकारी उनकी वार्षिक फील के साथ इकट्ठी करें |
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अगर आप थिएटर...
    अगर आप थिएटर करना चाहते हैं इक्विटी कार्ड बनवाएं: हालाँकि इसके बिना भी सभी हुप्स पूरी तरह से चलायें जा सकते हैं और सफलता भी हासिल की जा सकती है लेकिन आप इक्विटी कार्ड से कई सारे ऑडिशन में शामिल हो सकते हैं जो इसके बिना आपको उपलब्ध नहीं होते | इसके लिए आपको या तो इक्विटी स्टैंडिंग के लिए जरुरी कॉन्ट्रैक्ट लेने पड़ सकते हैं, कई सारे सहयोगी ग्रुप्स (उदाहरण के लिए, जैसे SAG) का मेम्बर बनना पड़ेगा या फिर स्टैण्डर्ड पोजीशन के लिए पर्याप्त क्रेडिट जमा करने होंगे |[२४]
    • यह प्रोसेस स्वाभाविक रूप से थोड़ी कंफ्यूजिंग होती है इसलिए इसकी अधिक जानकारी के लिए अपने दोस्त या अपने एक्टर्स के सोशल नेटवर्क में से किसी से पूछें कि उन्हें कार्ड कैसे मिले |

सलाह

  • स्कीइंग, सर्फिंग और स्केटिंग जैसी स्किल्स को परफॉर्म करने की क्षमता को परफेक्ट बनायें | आप जितनी ज्यादा चीज़ें कर पाएंगे, एक्टर के तौर पर आप उतने ही ज्यादा बिकेंगे |
  • कई लोग कहते हैं कि वे एक्टर बनना चाहते हैं लेकिन उन्हने इस बात का बिलकुल अहसास नहीं होता कि वास्तव में एक्टिंग लाइफस्टाइल कैसी होती है | दूसरे एक्टर्स से बात करें और पता लगायें कि वे पूरे दिन में क्या-क्या करते हैं |
  • हर दिन किसी ऐसे व्यक्ति या ऐसी चीज़ की तरह एक्टिंग करें जिसकी आपने पहले प्रैक्टिस न की हो |
  • टैटूज न बनवाएं, विशेषरूप से संदिग्ध जगहों पर |
  • कम्पनीज की खोज जरी रखें और हार न मानें | यह देखने में संभव लग सकता है लेकिन अगर सच में आपका सपना एक्टर बनना है तो अपना जूनून दिखाएँ और फिर कोई न कोई आपको मौका जरुर देगा |

चेतावनी

  • एक्टिंग एक असाधारण कम्पटीटिव फील्ड है और हो सकता है कि आप उतने फेमस कभी न हो पायें जितना आप होना चाहते हैं | वास्तविक रहें और उसी समय खुद को महत्वकांक्षी भी बनाये रखें |
  • ऐसा भी समय आ सकता है जब आपको कोई जॉब न मिले और आपको अपनी एड़ी छोटी का जोर लगाना पड़े | इसलिए कोई दूसरी जॉब करें और उन्हें बताएं कि अगर आपको कोई रोल मिलता है तो आप एक एक्टर के रूप में भी काम कर सकते हैं |

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Dan Klein
सहयोगी लेखक द्वारा:
थियेटर और परफॉरमेंस स्टडीज लेक्चरर
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Dan Klein. डैन क्लेन एक इम्प्रोवाइज़ेशन विशेषज्ञ है जो स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट ऑफ़ थिएटर और परफॉरमेंस स्टडीज़ के साथ-साथ स्टैनफोर्ड के ग्रेजुएट स्कूल ऑफ़ बिजनेस में पढ़ाते हैं। डैन 20 वर्षों से दुनिया भर के छात्रों और संगठनों को इम्प्रोवाइज़ेशन, क्रिएटिविटी और स्टोरीटेलिंग सिखा रहे हैं। डैन ने 1991 में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से बीए किया है। यह आर्टिकल २,५७३ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,५७३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?